Sagar : कलेक्टर,एसपी ने किया अंतर जिला चेक पोस्टों का निरीक्षण

Sagar : कलेक्टर,एसपी ने किया अंतर जिला चेक पोस्टों का निरीक्षण


Sagar loksbha Elecation 2024
तीनबत्ती न्यूज :  04 अप्रैल 2024 

सागर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ सागर जिले से दमोह जिले के बीच को जोड़ने वाली अंतर जिला सीमा रोन पहुंचकर एस एस टी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए ।
इस अवसर पर एसडीएम श्री गोविंद दुबे, एसडीओपी श्री प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार श्री ऋषि गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने चेक पोस्ट पर निर्देश दिए कि सभी वाहनों का शालीनता एवं उचित व्यवहार करते हुए गाड़ियों की चेकिंग करें। उन्होंने कहा कि चेक पोस्टों पर 24 घंटे 8-8 घंटे के हिसाब से ड्यूटी लगाई एवं चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिससे कि उनकी रिकॉर्डिंग भी की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी वाहनों का सूक्ष्मता  के साथ चेक करें।
यह भी पढ़े : केंद्र में BJP सरकार से युवा, किसान और आमजन त्रस्त : गुड्डू राजा बुंदेला, कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी▪️कुरवाई में किया जनसंपर्क



पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने निर्देशित किया कि चेक पोस्ट पर पुलिस बल भी तैनात 24 घंटे रहे एवं संबंधित थाने से समन्वय के साथ कार्य करें । पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने निर्देशित किया कि चेक पोस्ट की दोनों तरफ आवश्यक बैरिकेडिंग की जावे जिससे कि वहां की गति धीमी  और आसानी से रुके। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी चेक करने वाले वाहनों का रजिस्टर पर नंबर नोट करें।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

केंद्र में BJP सरकार से युवा, किसान और आमजन त्रस्त : गुड्डू राजा बुंदेला, कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी▪️कुरवाई में किया जनसंपर्क

केंद्र में BJP सरकार से युवा, किसान और आमजन त्रस्त : गुड्डू राजा बुंदेला, कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी▪️कुरवाई में किया जनसंपर्क



तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल,2024
सागर: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गुद्दुराजा बुंदेला ने कहा है कि 10 साल की केंद्र में BJP सरकार से आज युवा, किसान और आमजन त्रस्त है। सागर लोकसभा की जनता इस  सरकार को उखाड़ने के लिए तैयार है। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। 
कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला पिछले दो दिनों से सागर लोकसभा के विदिशा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा क्षेत्र शमशाबाद, कुरवाई और सिरोंज क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे है। शमसाबाद और कुरवाई में कार्यालय भी खोला। कल शुक्रवार को सिरोंज क्षेत्र में जनसंपर्क होगा ।
गुड्डू राजा बुंदेला ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि बीजेपी विकास के सिर्फ आंकड़ों को बताती है। जमीन पर कुछ नही है। जनता लगातार मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज भी परेशान है। 




कुरवाई प्रत्याशी के साथ किया जनसंपर्क
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने कुरवाई विधानसभा क्षेत्र की पार्टी प्रत्याशी रानी अहिरवार और जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में वोट मांगने गए।
 उन्होंने  पला धार के अंबा नगर चौराहा, गांव रोजरू, मसीदपुर, रडरु, विसनपुर में जनसंपर्क किया। कुरवाई विधानसभा ग्राम विसनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन और नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। 

 (भौरांसा माता मंदिर में दर्शन किए गुड्डू राजा ने) 
ये रहे मोजूद

सभी कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी ,  कांग्रेस प्रत्याशी रानी अहिरवार,प्रभारी  अमित शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मोहर सिंह दादा, जिला पंचायत सदस्य सीमा अहिरवार, जनपद सदस्य मनोज अहिरवार एवं जनपद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दांगी  एवं अनेक सैकड़ो कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता नुक्कड़ सभा में मौजूद थे।
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

SAGAR NEWS : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति को हत्या : अंधे कत्ल का खुलासा

SAGAR NEWS  : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति को हत्या : अंधे कत्ल का खुलासा




तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल ,2024
सागर: सागर में कैंट थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। इसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर  पति की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

केंट थाना क्षेत्र के ग्यागंज इलाके में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पति दोनों के प्रेम में बाधा बन रहा था। जिस कारण आरोपियों ने योजना बनाकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद वारदात को छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को जानकारी लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
1 अप्रैल को हुई थी मौत
पुलिस के अनुसार 1 अप्रैल को सूचना मिली थी कि ग्यागंज में छलबल पिता धनीराम यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम रानीपुरा हाल निवास ग्यागंज की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण गला घोंटने के कारण दम घुटने से होना आया। जिस पर पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले में पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों के बयान लिए।
रस्सी से गला घोंटा 
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक छलबल यादव की पत्नी प्रेमबाई यादव और अर्जुन यादव के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी मृतक छलबल यादव को हो गई थी। वह दोनों के मिलने में आपत्ति करता था। शराब पीकर अक्सर पत्नी प्रेमबाई के साथ मारपीट करता था। इसी कारण से प्रेमबाई ने प्रेमी अर्जुन यादव के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 1 अप्रैल की दरम्यानी रात पत्नी प्रेमबाई और अर्जुन यादव ने सोते समय मृतक छलबल यादव के गले में रस्सी डालकर खींचकर हत्या कर दी।
जांच में साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमबाई यादव और अर्जुन यादव को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई, लेकिन वह पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते रहे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गए और वारदात की कहानी सुनाई।
मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन यादव पिता किशनलाल यादव उम्र 32 साल निवासी रानीपुरा और मृतक की पत्नी प्रेमबाई पति छलबल यादव उम्र 40 साल निवासी ग्यागंज को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने सोते समय रस्सी से गला घोंटकर छलबल यादव की हत्या करना स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।
इनका कार्य सराहनीय
निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी केंट, उपनिरी संजय बामनिया, सउनि दीपचरण उइके, सउनि हरिहर सेंगर, प्रआर दिनेश, प्रआर मणिशंकर, प्रआर भवानीशंकर व्यास, प्रआर  अजय सेन, प्रआर  दीपक व्यास, आर  लखन आर. रोहित पाठक, आर. योगेश, आर. अमन, आर. अभिषेक, आर.  श्रीकांत, आर. धर्मेन्द्र यादव प्रधान आरक्षक  श्याम मिश्रा  द्वारा  सराहनीय कार्य रहा। कत्ल का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुषकृत किया जाएगा।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

SAGAR : चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 47 मतदान दल अधिकारी कर्मचारियो को नोटिस जारी

SAGAR : चुनाव  प्रशिक्षण में गैरहाजिर 47 मतदान दल अधिकारी कर्मचारियो को नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज :  04 अप्रैल 2024
सागर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत शुरू हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए 47 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। जिन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।संयुक्त कलेक्टर एवं मतदान प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी  श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि निर्वाचन के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण में भविष्य में जो लोग अनुपस्थित पाए जाएंगे उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व में ही सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है बगैर किसी ठोस कारण की अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसे प्राथमिकता और अनिवार्यतः लिया जाना चाहिए। ऐसे व्यक्ति जो प्रशिक्षण में बिना किसी ठोस  कारण के अनुपस्थित पाए जा रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 श्रीमती यादव ने बताया कि आने वाली शेष दिनों में सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने मतदान प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर पूरे मानों योग से प्रशिक्षण लेने और निर्वाचन संपन्न कराने में अपनी सहभागिता निभाएं। श्रीमती यादव ने बताया कि जिन 47 मतदान अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं । 

इनको मिले नोटिस 

गैरहाजिर अधिकारियों में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमोन बंडा से सीमा नेमा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिरारी प्रतिमा दुबे, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया केसली पंकज कुमार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसानाक सागर किरण कोरी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक केसली रंजन तिवारी, सहायक संचालक
मृतसयोउद्योग  सागर सुहिता उपाध्याय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 बीना ज्योति पंथी, शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 बीना अनीता जैन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक बीना शशि हवेलियां, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलपतपुर सुनीता आठिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ललिता शास्त्री खुरई कविता श्रीवास्तव, यूको बैंक बीना नेहा साहू, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना रीमा शर्मा, अधीक्षक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी  सेवा सागर सुदीप प्रजापति, जनपद पंचायत बीना हसमत बी, उत्तर वन मंडल सागर संध्या रानी अहिरवार, शा. बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर रामेश्वर प्रसाद नामदेव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरायठा सपना जैन, जनपद पंचायत देवरी राजेश कुमार दुबे, जनपद पंचायत रहली संतोष अग्निहोत्री, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक केसली आकांक्षा चौकसे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सागर कमलेश यादव, मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय राजीव रंजन, मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय भुकया समैया, मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय संचित असती, कार्यपालन अभियंता अति उच्च दाब निर्माण संभाग सागर केदारनाथ पाठक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी चरण लता एक्का, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेना नीति श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड मनोरमा अहिरवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा शबनम आरा, वरिष्ठ भूजल संभागीय भूजल सर्वेक्षण इकाई अजय सिंह पटेल, केंद्रीय विद्यालय बीना प्रतिभा राजपूत, शासकीय हाई स्कूल पिडरूआ संगीता अहिरवार, अनुविभागीय कृषि अधिकारी खुरई नूह अहमद, कृषि उपज मंडी समिति बंडा झरना ठाकुर, शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय क्रमांक एक शिखा जैन, कृषि उपज मंडी समिति राहतगढ़ कोशिका मार्को, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा भारती श्रीवास्तव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा रजनी लोधी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सागर वीर सिंह यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 बीना ममता पाठक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी बामोरा बृजेश दांगी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक मंडी बामोरा रेवती गौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मदास अहिरवार, नगर पालिका परिषद देवरी सौरभ तिवारी, केनरा बैंक खुरई शुभम जैन एवं केनरा बैंक ज्योति नगर मकरोनिया अवनीत कौर सलुजा शामिल है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

इंदौर में एकतरफा प्यार में छात्र ने लड़की और उसके भाई की गोली मारकर हत्या की▪️खुद को भी गोली मारकर की सुसाइड

इंदौर में एकतरफा प्यार में छात्र ने लड़की और उसके भाई की गोली मारकर हत्या की
▪️खुद को भी गोली मारकर की सुसाइड 


Indore News | Crime News
तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल ,2024
इंदौर :  मध्यप्रदेश के इंदौर  में एकतरफा प्यार में एक छात्र ने लड़की और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी इसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली। दिन दहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फेल गई। 
स्वामीनारायण मंदिर परिसर की घटना
पुलिस के मुताबिक घटना  भवरकुआ था क्षेत्र के स्वामी नारायण मंदिर कैम्पस की है। लड़की स्नेहा जाट निवासी जूनी इंदौर और मोसेर भाई दीपक जाट स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन करने आए थे। एक अन्य लड़का अभिषेक यादव निवासी सीहोर (रेहटी) भी मौजूद था, जो स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था।।

अभिषेक लड़की स्नेहा और उसके भाई दीपक से मंदिर में बैठकर करीब आधे घंटे तक बातें करता रहा। इस दौरान उसकी दोनों से कई बार विवाद की स्थिति बनी। इसके बाद अभिषेक ने पिस्टल निकाली और दोनों पर कैम्पस में ही फायर कर दिया। इससे स्नेहा और दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।


फिर यहां से सामने भाग गया। वह घबराते हुए मंदिर के सामने ही अरिहंत कॉलेज के कैम्पस में पहुंचा। सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। उसे लगा कि दो लोगों को गोली मारने के बाद खुद भी नहीं बच पाएगा। इसी कारण से उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया।
एक तरफा प्यार था
पुलिस के मुताबिक अभिषेक स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था लेकिन स्नेहा ने उसे मना कर दिया था। इसके चलते अभिषेक ने पूर्व में भी मारने की धमकी दी थी। इसी मुद्दे पर बातचीत के लिए तीनों मंदिर आए थे।



ओरिएंटल कॉलेज का स्टूडेंट था दीपक

स्नेहा इंदौर में रह रही थी। उसका भाई दीपक भी यहां ओरिएंटल कॉलेज में छात्र था। जबकि आरोपी मूल रूप से सीहोर के रेहटी गांव का रहने वाला था। वह यहां किस कॉलेज में पढ़ रहा है, इसकी जानकारी पुलिस निकाल रही है।
लोकसभा चुनाव के कारण पुलिस सभी लाइसेंसी हथियार जमा करा रही है। ऐसे में पुलिस यह भी पता कर रही है कि अभिषेक यादव के पास पिस्टल कहां से आई। पुलिस यह भी पता कर रही है कि पिस्टल अवैध तो नहीं है।


Share:

सबसे अच्छा दिन होगा जिस दिन हम अपने दल की सरकार की आलोचना शुरू करेंगे: रघु ठाकुर▪️"लोहिया के सपनों का भारत- भारतीय समाजवाद की रूपरेखा" पुस्तक का विमोचन

सबसे अच्छा दिन होगा जिस दिन हम अपने दल की सरकार की आलोचना शुरू करेंगे: रघु ठाकुर
▪️"लोहिया के सपनों का भारत- भारतीय समाजवाद की रूपरेखा" पुस्तक का विमोचन

तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल,2024
नई दिल्ली : नई दिल्ली के  इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में- "लोहिया के सपनों का भारत- भारतीय समाजवाद की रूपरेखा" पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  गांधीवादी समाजवादी रघु ठाकुर ने की। कार्यक्रम को मुचकुंद दुबे-पूर्व विदेश सचिव, राम बहादुर राय  अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली, प्रोफेसर के एल शर्मा संपादक सामाजिक विमर्श एवं पूर्व कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने आज के कार्यक्रम के अतिथियों का परिचय कराया। लोहिया के सपनों का भारत पुस्तक के लेखक  अशोक पंकज ने कार्यक्रम की शुरुआत में बताया कि जब भी लोहिया का  साहित्य काफी विस्तृत है और कोई भी नया पाठक जो लोहिया को जानना चाहता है,उसके लिए इतनी पुस्तकें पढ़ना शुरुआत में संभव नहीं है। मेरे मन में आया की लोहिया जी के बारे में जो भी साहित्य है उपलब्ध है उसका अध्ययन कर उनके  विचारों को एक संक्षिप्त रूप में पुस्तक के रूप में लिखा जाना चाहिए। 

समाजवादी नेता एवं विचारक रघु ठाकुर जी ने मुझे पुस्तक लिखने के लिए प्रोत्साहित किया।पुस्तक की भूमिका भी रघु ठाकुर जी ने ही लिखी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि -"आज लोहिया पर पूरी दुनिया में चर्चा शुरू हुई है। विचार कभी मरता नहीं है।अलग-अलग कालखंड में उसकी चर्चा कम या ज्यादा हो सकती है। लोहिया कहा करते थे कि एटम और गांधी में यदि जीत की चर्चा होगी तो आखिर में गांधीजी जीतेंगे। ब्रेल्स फोर्ड यूरोप के बड़े पत्रकार ने अपनी टिप्पणी मे कहा  एटम और गांधी में नहीं बल्कि एटम, गांधी और मार्क्स/लेनिन में है और 15 साल बाद उन्ही ब्रेल्स फोर्ड ने लिखा कि लोहिया ठीक थे क्योंकि आज मार्क्स /लेनिन फुसफुसाहट सिद्ध हो चुके हैं। आज लड़ाई  एटम और गांधी के बीच ही है। उन्होंने लोहिया को दूरदर्शी माना।हालाकि में आज के मीडिया को ऐटम से भी बड़ी चुनौती मानता हूं।इंसान की आजादी को राज्य के हमले से कैसे बचाया जाए?? यह आज एक बड़ा प्रश्न है। यह कल भी था और आज तो और भी बड़ा हो गया है। राज्य के हमले से इंसान की आजादी को अगर बचाना है तो संस्थाओं के भरोसे नहीं बैठा जा सकता। उसके लिए हम हमें सूत्र खोजने होंगे, गांधी और लोहिया में। *
डॉ लोहिया कहा करते थे कि मैं एक ऐसा इंसान गढ़ना चाहता हूं जो स्वभाव से सत्याग्रही हो। यह दलों के स्तर पर नहीं हो सकता। जिस दिन हर इंसान सत्याग्रही हो जाएगा, लड़ने को तैयार हो जाएगा, वह दिन सबसे अच्छा दिन होगा। उस दिन सत्ता की ताकत, सत्ता की शक्ति कमजोर पड़ जाएगी।  आज राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है। आज कोई भी दल ऐसा नहीं है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र हो। यह स्थिति लोकतंत्र की समाप्ति और तानाशाही को लाने वाली होती है। लोहिया कहते थे कि आज हम ऐसा समाज बन गए हैं, जहां हम दूसरों की तो आलोचना करते हैं लेकिन आत्मचिंतन नहीं करते। डॉ लोहिया ने लिखा है कि अगर कांग्रेस सरकार गोली चलाए तो हम उसकी आलोचना करते हैं और हमारी सरकार गोली चलाए तो हम उसका बचाव करते हैं। कम्युनिस्ट सरकार गोली चलाये तो कांग्रेस वाले आलोचना करते हैं और कांग्रेस सरकार गोली चलाए तो कम्युनिस्ट आलोचना करते हैं। सबसे अच्छा दिन होगा जिस दिन हम अपने दल की सरकार की आलोचना शुरू करेंगे। लोहिया कहते थे कि गांधी ने हमको सबसे बड़ा हथियार दिया है  कि कितनी ही बड़ी सत्ता या निरंकुश सत्ता क्यों ना हो, अगर एक व्यक्ति भी प्रतिकार करना चाहे तो कर सकता है। यह ही सबसे बड़ी शक्ति है। इंसान के मन में प्रतिकार करने की शक्ति है- यह लोहिया का दर्शन है जिस पर चर्चा होनी चाहिए। महत्वकांक्षाएं और उनके झगड़े हर दल और हर समय में रहे हैं। ऐसा कोई संगठन, कोई देश या कोई संगठन नहीं जहां महत्वाकांक्षाओं के झगड़ा ना हों। हर विचारधारा में हैं। लेकिन यह अच्छी बात भी है क्योंकि इससे नई चीज सामने आती है। कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। इसी अंतर के कारण समाज में दिक्कत पैदा होती है। आज सभी दल भयभीत हैं कि हमारी सरकार आएगी या नहीं!! टिकटार्थी इस चीज से चिंतित हैं कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं मिलेगा!!जिस दिन हम तय कर लेंगे कि-  हम जहां भी हैं,जहाँ भी रहें, वहां निर्भीक रहेंगे। सत्ता रहे ना रहे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उस दिन सच्चा समाजवाद आएगा। एक बार रामविलास शर्मा जी से किसी ने प्रश्न किया की समाजवाद क्या है?तो रामविलास जी ने अपना कुर्ता उठाकर पेट दिखाया और कहा कि पेट पर यह जो चर्बी दिखाई दे रही है, यह नहीं होनी चाहिए। इस चर्बी का हटना ही समाजवाद है। असहमति का हमारा अधिकार होना चाहिए। लेकिन हम अपनी जिम्मेदारी न मानें, यह भी सही नहीं है। दोनों  साथ-साथ होनी चाहिएं।असहमति का अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी। 1974में  युवजन सभा के एक सम्मेलन में जयप्रकाश जी से पूछा गया की उनकी संपूर्ण क्रांति क्या है?तो जयप्रकाश जी ने उत्तर दिया कि लोहिया की सप्त-क्रांति ही मेरी संपूर्ण क्रांति है। लोहिया जी कहा करते थे कि राजनीति अल्पकालिक धर्म है और धर्म अल्पकालिक राजनीति। दोनों को अलग-अलग करके नहीं देखना चाहिए। दोनों को एक साथ देखना चाहिए। धर्म में भी परिवर्तन की संभावनाएं होनी चाहिए।"

  मुचकुंद दुबे  ने कहा कि -"मैं बचपन से ही समाजवादी रहा हूं और आज भी हूं। मुझे यह कहने में कतई संकोच नहीं की जयप्रकाश मेरे हीरो रहे हैं और विद्यार्थी जीवन में डॉक्टर लोहिया मेरे हीरो रहे। मैं अपने विद्यार्थी जीवन में युवजन सभा में बहुत सक्रिय रहा। किसी एक विचारधारा को पसंद करना और दूसरी को नापसंद करना, उस समय, हमारी समझ में नहीं आता था।  समाजवाद मार्क्सवाद कांग्रेस वाद और भाजपावाद- ये चारों विचारधाराए भारत में ही जन्मी और यहीं पोषित हुई। सिविल नाफरमानी गांधी जी का देश को दिया गया सबसे बड़ा हथियार है। इसी विचार ने हमें आजादी दिलाई बाकी सभी हथियार असफल साबित हुए हैं। डॉ लोहिया ने गहराई से अध्ययन कर देश को विचार दिए "
 राम बहादुर राय  ने अपने संबोधन में कहा कि-" लोहिया का साहित्य बिखरा हुआ है और इसको संजोकर पंकज जी ने एक अच्छा काम किया है। डॉ लोहिया आंदोलनकारीही नहीं थे परंतु यदि लोग आवाज उठा रहे होते थे तो लोहिया उसमें भी आवाज मिला ते थे। यह आज की है पुस्तक डॉ लोहिया को एक महापुरुष के रूप में प्रस्तुत करती है डॉक्टर लोहिया असहमति की आवाज थे। असहमति का स्वर लोकतंत्र में होना चाहिए और जितना प्रबल हो उतना ही अच्छा है। डॉक्टर लोहिया एक महापुरुष हैं, थे नहीं, बल्कि हैं। जिनके विचारों का महत्व होता है, वही महापुरुष होता है। यदि कोई बड़ा समूह किसी व्यक्ति के बारे में श्रद्धा रखता है तो वह व्यक्ति महापुरुष है। डॉक्टर लोहिया को लाखों लोग श्रद्धा से याद करते हैं, । लोहिया के रास्ते पर चलकर राष्ट्र निर्माण में लंबी रेखा खींची जा सकती है। रघु ठाकुर आज इसके उदाहरण हैं। वे डॉक्टर लोहिया के सच्चे उत्तराधिकारी हैं।"
 प्रोफेसर के एल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ लोहिया का जीवन बहुत छोटा रहा।उनकी राजनीतिक सक्रियता 1952 से 1967 यानि 15 साल की रही। इसमें उन्होंने बहुत कुछ कह दिया तथा देश को बहुत कुछ दिया भी। जवाहरलाल नेहरू जिनको बहुत लंबा समय मिला वे लोहिया से पीछे रहे। जागरूकता लाने के लिए डॉक्टर लोहिया ने गांधी जी से सिविल नाफरमानी लिया। मानववाद पर डॉ लोहिया ने बहुत जोर दिया। डॉ लोहिया ने थोड़ा-थोड़ा सब जगह से लिया।  डॉक्टर लोहिया संपत्ति तथा जमीन के समान वितरण के पक्षधर थे।  गरीबी और गैर-बराबरी को मिटाने के लिए संपत्ति का वितरण समान होना चाहिए ।पेट और मन दोनों का सामंजस्य ही समाजवाद है। डॉक्टर लोहिया संपत्ति  के विरोधी नहीं थे परंतु संपत्ति कुछ ही लोगों के पास केंद्रित हो जाए, इसके विरोधी थे।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए हरिवंश जी ने कहा कि -" इस पुस्तक का संकलन बड़े ही सुंदर तरीके से किया गया है । लोहिया जी को समझने का एक अच्छा सूत्र मुझे मिला- उनके चाचा और डॉ लोहिया के वार्तालाप से। डॉक्टर लोहिया के चाचा ने लोहिया से पूछा कि तुमको भविष्य में क्या करना है ।तुमको भी ऐसे ही घूमना है जैसे तुम्हारे पिता। भविष्य में तुमको नौकरी करना है या व्यवसाय या कुछ और। तो लोहिया जी ने उत्तर दिया की पूंजीवाद को खत्म करना ही मेरा उद्देश्य है। गांधी के बाद लोहिया की आवाज दूर-दराज के गांव तक भी पहुंचती थी जबकि उस समय बातों को पहुंचाने के साधन बहुत ही सीमित थे। दूर गांव समाज का आदमी चर्चा करता था कि कोई हमारे जैसा ही धोती कुर्ते वाला हमारी बात कहने वाला, हमारे बारे में सोचने वाला है भी है। जयप्रकाश जी का जब राजनीति से मोह भंग हो गया तो उन्होंने चेन्नई में जाकर बसने का सोचा। राम वृक्ष बेनीपुरी जी ने उनसे कहा कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं तो जे पी ने बेनीपुरी जी को मुंबई में अपने एक मित्र के घर मिलने के लिए कहा। जेपी के मित्र का घर समुद्र के किनारे था। बेनीपुर जी और जयप्रकाश जी शाम के समय घर के बाहर बैठे हुए थे। तो जयप्रकाश जी ने समुद्र की ओर देखते हुए कहा की देखो कितना सुंदर दृश्य है- सूर्य अस्त होने जा रहा है, लालिमा फैलाए हैं, और सामने से आ रहा समुद्री जहाज कितना सुंदर दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे अंधेरा बढ़ गया समुद्री जहाज की रोशनी जल गई तब जेपी ने कहा कि देखो अब जहाज और भी सुंदर लग रहा है। तब बेनीपुरी जी ने कहा कि यदि यह जहाज डूब जाए तो कैसा दृश्य लगेगा। जयप्रकाश जी हक्के-बक्के रह गए!तब बेनीपुरी जी ने कहा की उस जहाज के कप्तान आप हैं और कप्तान जहाज से कूद गया और अपने आपको तो बचा लिया लेकिन हम जैसे सैकड़ो कार्यकर्ताओं को समुद्र में मरने के लिए छोड़ दिया।जे पी बोले-क्या ऐसा है?? ऐसा कहकर  जेपी रोने लगे और बोले कि इसमें क्या सारी गलती मेरी है?? जेपी बड़े भावुक व्यक्ति थे। गांधी जी ने एक बार कांग्रेस की मीटिंग में कहा कि समाजवादी जो इतनी लंबी-लंबी बातें करते हैं  इन समाजवादियों को एक प्रदेश को सौंप देना चाहिए । उसमें यह काम करके दिखाएं। लेकिन सरदार पटेल और दूसरे कई कांग्रेसी नेता इसके लिए तैयार नहीं हुए। यदि ऐसा हो जाता तो शायद कांग्रेस और देश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव हो सकता था। डॉक्टर लोहिया मैं अद्भुत प्रतिभा थी। 
 कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत मुकेश चंद्रा ने पुष्प गुचछ देकर किया तथा संचालन अरुण प्रताप सिंह ने किया।
ये रहे मोजूद
 इस अवसर पर दिल्ली के साथ-साथ देश के अनेक प्रदेशों के विद्वजन तथा समाजवादी साथी  जिनमें मुख्य रूप राजनाथ शर्मा  अमिताभ आधार,विजय खैरा,  बहार यू बरकी, डी एस चौधरी,  राजेंद्र राजन, श्यामसुंदर यादव भिंड मदनलाल हिंद पत्रिका राजकुमार सिंह अरविंद कुमार सिंह  फैजान  मंजू मोहन, एस एस नेहरा, अभय सिन्हा-  पाटेश्वरी प्रसाद, बृजेश शर्मा,  श्याम सुंदर यादव विन्देश्वरी पटेल जयंत तोमर   रमेश शर्मा,  एच एन शर्मा, प्रोफेसर ब्रजवीर सिंह,  निरंजन सिंह, डॉ सारिका वर्मा,  नीरज सिंह, एडवोकेट गुप्ता,  जेड ए फैजान,  दयाशंकर शर्मा  अमन खान विपिन गुप्ता सूर्यकांत पाठक,कर्नल ओपी मलिक,प्रवीन मान देवेन्द्र, रईस अन्सारी उपस्थित रहे।काफी साथियों को बैठने के लिए जगह न मिल सकने के लिए आयोजकों ने खेद व्यक्त किया।
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष केसली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित कई भाजपा में शामिल

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष केसली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित कई  भाजपा में शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल,2024
सागर। केसली के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व केसली अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. अनिरुद्ध सिंह ने अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ  पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष बामोरा स्थित कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेने वालों में केसली से एड. यशपाल सिंह दांगी, रोहित राजपूत, देवेन्द्र सिंह सोलंकी, मनोहर सिंह समनापुर, अनिल राजपूत जरुआ, मुकेश राजपूत जरुआ, कुलदीप सिंह झरिया, जंगबहादुर सिंह सोलंकी,अरुण सिंह शामिल रहे। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने भाजपा का गमछा पहना कर सभी नवागत सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के विजय संकल्प अभियान में जुट जाने का संदेश दिया।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

SAGAR : चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 35 मतदान दल अधिकारी कर्मचारी को नोटिस जारी

SAGAR : चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 35 मतदान दल अधिकारी कर्मचारी को नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल,2024
सागर
: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत शुरू हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए 35 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। जिन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
संयुक्त कलेक्टर एवं मतदान प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी  श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि निर्वाचन के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण में भविष्य में जो लोग अनुपस्थित पाए जाएंगे उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व में ही सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है बगैर किसी ठोस कारण की अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसे प्राथमिकता और अनिवार्यतः लिया जाना चाहिए। ऐसे व्यक्ति जो प्रशिक्षण में बिना किसी ठोस  कारण के अनुपस्थित पाए जा रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। श्रीमती यादव ने बताया कि आने वाली शेष दिनों में सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने मतदान प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर पूरे मानों योग से प्रशिक्षण लेने और निर्वाचन संपन्न कराने में अपनी सहभागिता निभाएं।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive