कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने ली मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता

कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने ली मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता
तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल 2024
 सागर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा मंडल में बुधवार को मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा की रीतिनीति तथा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास से प्रभावित होकर बैठक के दौरान 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाद्य  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है लोकसभा चुनाव में आप सबकी मेहनत से हम जीत का नया इतिहास रचेंगे। भाजपा ने सबको मान सम्मान दिया है। । बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत  और  पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे ने  संबोधित किया। 


इन  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

बैठक के दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अंसार खान, पूर्व मंडी सदस्य भगौनी पटैल, नगर अध्यक्ष लखन पटैल, मंडलम अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ठाकुर, मंडलम अध्यक्ष सुमन सिंह राजपूत, मंडलम अध्यक्ष गोकुल अहिरवार, सेक्टर अध्यक्ष नन्हेभाई लोधी, सेक्टर अध्यक्ष पूरन पटैल, सेक्टर अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, जिला मंत्री रमेश अहिरवार, हैदर खान, सेख सबीर खान, नईम खाम, साबिर खान, सम्मू खान, हनीफ खान, हल्ले खान, लोकेश मिश्रा, राजू पटैल, बद्री लोधी, नीतेश लोधी, सुखलाल अहिरवार, रतिराम अहिरवार, राहुल अहिरवार, लक्ष्मी जोशी, दामोदर रैकवार, शिवचरण चढ़ार, बल्लू रावत, कल्लू अहिरवार, सुब्बे पंडा, शंकर अहिरवार, बोरे रावत, खंजू अहिरवार, जमना अहिरवार, प्रकाश अहिरवार, राहुल सिंह ठाकुर, रामराज लोधी, निखिल रजक, अमर सिंह अहिरवार, रमेश कुंदन अरिहवार, मुन्नालाल अहिरवार, शिवराम लोधी, डॉ. अरविंद ठाकुर, गुड्डा दुबे सहित इनके सैकड़ों शामिल है।  बैठक में मंडल अध्यक्ष संतोष पटैल, अवध किशोर, साहब सिंह, लखन चौबे, रमेश चढ़ार, मूरत सिंह राजपूत, अनिल पीपरा, अरविंद पटैल, राघव कुसुमगढ़ सहित सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR NEWS : निजी स्कूलों की किताबे और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दबाव बनाने वालो की सूचना देने कलेक्टर ने किया व्हाट्सएप नंबर जारी

SAGAR NEWS : निजी स्कूलों की किताबे और  यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दबाव बनाने वालो की सूचना देने कलेक्टर ने किया व्हाट्सएप नंबर जारी




तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2024
सागर : 
 निजी स्कूलों द्वारा किताबे और ड्रेस आदि  तय दुकानों से खरीदने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
निजी स्कूल पाठ्य पुस्तक, यूनिफॉर्म या अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिए पालकों पर अनुचित दबाव नहीं बना सकते।  इसकी जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों द्वारा पाठ पुस्तकों यूनिफॉर्म एवं अन्य शैक्षणिक  सामग्री की क्रय हेतु पालको पर अनुचित दबाव बनाए जाने की सूचना हेतु मोबाइल नंबर जारी किया गया है।
  विभिन्न माध्यमों से शासन के संज्ञान में आया है कि कतिपय स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य द्वारा एनसीईआरटी / एससीईआरटी सें सबंधित पुस्तकों के साथ अन्य प्रकाशकों की अधिक मूल्य की पुस्तकें एवं अन्य सामग्री कय करने हेतु पालकों पर अनुचित दबाव बनाया जाकर विषयवार एनसीईआरटी / सीबीएसई / एससीईआरटी मुद्रित व
 निर्धारित पाठ्यक्रम की पाठ्य पुस्तकों के स्थान पर अन्य प्रकाशकों की पाठ्य पुस्तकों को चयन कर अभिभावक को दुकान विशेष/निर्धारित स्थान से पाठ्य पुस्तकों व अन्य शैक्षिक सामग्री अथवा यूनिफार्म करने हेतु अप्रत्यक्ष रूप से बाध्य किया जा रहा हैं।




इन धाराओं के तहत होगी कार्यवाई
 इस सबंध में म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य सबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम, 2017 की धारा 6 एव 9 तथा म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य सबंधित विषयों का विनिमय) नियम 2020 के नियम 6 एव 9 को संज्ञान में लिया जाये। म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य सबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2020 के नियम 6(1) (घ) में स्पष्ट उल्लेख है कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र या अभिभावक को पुस्तकें, यूनिफार्म, टाई, जूते, कापी आदि केवल चयनित विक्रेताओं से कय करने के लिए औपचारिक अथवा अनोपचारिक किसी भी रूप में बाध्य नहीं किया जायेगा छात्र या अभिभावक इन सामग्रीयों को खुले बाजार से कय करने के लिए स्वंतत्र होंगे।

MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा डाक्टर : घटना CCTV में कैद
व्हाट्सएप पर दे जानकारी
 पालक की शिकायत हेतु मान्यता कक्ष प्रभारी लिपिक श्री किशोर कुमार खटीक के मोबाईल नंबर 9754538961 पर वाट्सएप या दूरभाष बात करके सूचना दी जा सकती है। शिकायतें प्राप्त होने पर की स्थिति में नियम 2020 के नियम 9 में वर्णित प्रक्रिया का पालन करते हुये सबंधित विद्यालय के विरूद्ध आवश्यक शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की जावेगी।
Share:

कांग्रेस इंडी गठबंधन देश तोड़ने वाला और परिवारवाद भ्रष्टाचार को बड़ावा देने वाला: सतीश उपाध्याय, बीजेपी प्रदेश सहप्रभारी, लोकसभा चुनाव

कांग्रेस इंडी गठबंधन देश तोड़ने वाला और परिवारवाद भ्रष्टाचार को बड़ावा देने वाला:  सतीश उपाध्याय, बीजेपी प्रदेश सहप्रभारी, लोकसभा चुनाव

तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2024
सागर : बीजेपी के मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव के  सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि  केन्द्र सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब कल्याण के क्षेत्र में व्यापक काम किए हैं। देश के किसान, युवा, महिलाओं को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिये जो कदम उठाए गए हैं, उनके बारे में जनता ने अपना मत 2023 के विधानसभा चुनाव में बता दिया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को जो दो तिहाई बहुमत मिला है, उससे यह स्पष्ट दिखाई देने लगा है कि देश का जनमानस भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और कामों को स्वीकार करता है।
इंडी गठबंधन देश तोड़ने वालो का
कांग्रेस के इंडी गठबंधन में शामिल दल देश को तोड़ने,  सनातन धर्म को नीचा दिखाने की नीयत से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले और परिवारवाद, जातिवाद के साथ तुष्टिकरण के लिये कांग्रेस के साथ में आए हैं। ऐसी मानसिकता के लोगों को जनता चुनाव में करारा जबाव देगी। उन्होंने कहा कि देश विकसित भारत बने, फिर से मोदी सरकार बने, इसके लिये देश का जनमानस भाजपा के साथ में है और एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की जीत तय है। 

2014 के बाद बदला देश
 
सतीश उपाध्याय ने कहा कि  2014 के पहले का भारत और 2024 के भारत में स्पष्ट अंतर दिखाई देता है। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी और आज 2024 में देश की अर्थव्यवस्था 5 वें नंबर पर है। आगे देश की अर्थव्यवस्था को तीसरी  अर्थव्यवस्था बनाने के लिए भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ लोगों को निशुल्क अन्न दिया जा रहा है, तो वहीं देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी देश को पूर्ण विकसित भारत बनाने एवं देश को स्वर्णिमकाल की दिशा में ले जाने के लिये कार्य कर रहे हैं। 
एमपी सरकार की तारीफ की
उन्होंने मोहन यादव सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने घिचना पत्र में जो भी वायदे किए उनको बुलेट ट्रेन की गति की तरह सरकार पूरा कर रही है। सरकार ने अपने 90 दिन में  संकल्प पत्र में शामिल लगभग 543 संकल्पों में से 30 संकल्पों को पूर्ण कर दिया है और लगभग 104 संकल्पों पर तेजगति से कार्य किया जा रहा है।
कमलनाथ पर साधा निशाना
उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि एक पूर्व सीएम के पास कई हेलीकाप्टर परिवार की सुख सुविधाओं के लिए है। दूसरी तरफ एमपी की सरकार न पीएम श्री हेलीकॉप्टर योजना शुरू की  अब किसी भी रोगी व्यक्ति को निशुल्क हैलीकॉप्टर से दूसरे बड़े शहरों में ले जाने की सुविधा प्रदान की गई है। अस्पताल में मरीज के निधन पर उसका शव बिल के चक्कर में कोई अस्पताल नहीं रोक सकेगा। ऐसे मृत रोगी का भुगतान म.प्र. सरकार वहन करेगी और मृतक के शव को म.प्र. सरकार निशुल्क अपनी ऐंबुलेंस से मृतक के घर तक ले जाने का कार्य करेगी। यह म.प्र. की भाजपा सरकार की सेवा और समर्पण  और स्वेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है। आज म.प्र. की सरकार संवेदनशील होकर समाज के सभी वर्गो के लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। 
पत्रकार वार्ता में लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास किया है, मैं पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से जनमानस की भावनाओं के अनुरूप सेवा कर खरे उतरने का प्रयास करूंगी। 
ये रहे मोजूद 
 इस मौके पर केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ,पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद राजबहादूर सिंह जिला प्रभारी, श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया , लोकसभा संयोजक  प्रभुदयाल पटैल, विधायक  शैलेंद्र जैन , प्रदीप लारिया, हरिसिंह सप्,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार जिला महामंत्री  श्याम तिवारी, अमित कछवाहा जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केसरवानी उपस्थित रहेंउपस्थित रहें।
पत्रकार वार्ता का संचालन प्रदेश पैनेसलिट प्रदीप राजौरिया एवं आभार जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने व्यक्त किया।

सागर में कोर कमेटी और विधायक दल आदि की बैठक ली

लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने सागर लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी बैठक, विधायक दल और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया ।
श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने हमें बूथ पर 370 वोट बढ़ाने और भाजपा गठबंधन को 370 से अधिक लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने का लक्ष्य दिया है। हमें क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर घर-घर पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की राम-राम’ पहुंचानी है। आप सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस पर हर बूथ पर 6 घंटे प्रवास कर प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ मजबूत करना है। बूथ पर लाभार्थी संपर्क अभियान के साथ साथ हर घर भाजपा का झंडा लगाकर बूथ विजय का संकल्प भी दिलाया जाए।

श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को कार्यकर्ताओं की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उपाध्याय ने लोकसभा क्षेत्र के विस्तारक, विधानसभा प्रभारी, संयोजकों को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए। 
इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह सागर लोकसभा के प्रभारी जयप्रकाश चतुर्वेदी सागर भाजपा के जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा लोकसभा संयोजक प्रभु दयाल पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सागर विधायक शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया शिवकुमार मीणा हरि शंकर सप्रे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत सांसद राज बहादुर सिंह एवं भाजपा से सागर लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती डॉक्टर लता वानखेड़े महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी श्याम तिवारी अमित कछुवाहा सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

जबलपुर में 18 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू : कापी किताबे और यूनिफार्म आदि खरीदने के दबाव पर मिली शिकायते

जबलपुर में 18 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू : कापी किताबे और यूनिफार्म आदि खरीदने के दबाव पर मिली शिकायते



     कलेक्टर दीपक सक्सेना
 
तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2024
जबलपुर।  निजी स्कूलों की मनमानी के छोटे पेरेंट्स परेशान है। राज्य शासन के निर्देशों के बाद प्रशासन सख्त हुआ है। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शिकायत मिलने पर 18 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू करने के निर्देश दिए है। इस कार्यवाई से स्कूल संचालकों  में हड़कंप मचा है। 
अभिभावकों को खास दुकानों से कॉपी-किताब, यूनिफार्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री क्रय करने के लिये बाध्य करने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने 18 निजी स्कूलों के विरुद्ध मध्यप्रदेश निजी विद्यालय ( फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन ) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9 में प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है ।
_______
___
कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार प्रारंभ की गई कार्यवाही में शिकायतों की जांच और खुली सुनवाई कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा की जायेगी । खुली सुनवाई में अभिभावकों तथा अन्य सभी सबंधित पक्षकारों को साक्ष्य एवं कथन प्रस्तुत करने का मौका दिया जायेगा ।

इन स्कूलों को मिला नोटिस

कलेक्टर कार्यालय के अनुसार जिन स्कूलों के विरुध्द शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनमें श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, सेंट एलायसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोलीपाथर, स्टम्फील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, भेड़ाघाट रोड स्थित आर्किड इंटरनेशनल स्कूल, केयर पब्लिक स्कूल नेपियर टाउन, विजडम वैली स्कूल, माउंट लिटेरा स्कूल, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सदर, सेंट फ्रान्सिस हाईस्कूल खमरिया, क्राइस्ट चर्च को-एड स्कूल सालीवाडा, जुपिटर इन्टनेशनल स्कूल, आयडियल स्कूल, क्राइस्ट चर्च डायसियस स्कूल घमापुर, क्षितिज माडल हाईस्कूल, नचिकेता स्कूल, कमलादेवी पब्लिक स्कूल एवं लिटिल हार्ट स्कूल भेडाघाट चौराहा शामिल हैं ।

स्टेम फील्ड स्कूल ने 22 प्रतिशत बढाई फीस 

कॉपी-किताबें और यूनिफार्म विशेष दुकान से खरीदने के लिये बाध्य करने के अलावा विजय नगर स्थित स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के विरुद्ध 22 प्रतिशत फीस बढाने की शिकायत को भी संज्ञान में लिया गया है । कलेक्टर सक्सेना के निर्देश पर फीस वृद्धि के इस मामले की भी जाँच की जा रही है । शिकायत सही पाये जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध 2 लाख रुपये का अर्थदंड लगाने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता को निलंबित अथवा रद्द करने का निर्णय भी लिया जा सकता है ।

कलेक्टर के वाट्सअप  नंबर पर मिली सूचना
ये सभी शिकायतें स्कूली बच्चों के अभिभावकों द्वारा कलेक्टर दीपक सक्सेना को उनके व्हाट्स नम्बर पर की गई है । ज्ञात हो कि कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दुकान विशेष से कॉपी-किताबें, यूनिफार्म और अन्य शैक्षिक सामग्री खरीदने के लिये बाध्य करने की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ ही अभिभावकों को अपने मोबाइल से इस तरह की शिकायत सीधे उन्हें व्हाट्सएप पर देने कहा था ।

कलेक्टर  ने अभिभावकों से आग्रह किया था कि वे दुकान विशेष से कॉपी-किताबें या यूनिफार्म क्रय करने शाला प्रबंधन द्वारा औपचारिक या अनौपचारिक से दिये गये निर्देश, सलाह या सूचना, कार्ड अथवा स्कूल के अंदर या बाहर लगे पोस्टर, पम्पलेट अथवा बैनर की रिकार्डिंग या इमेज अपने मोबाइल से उनके व्हाट्सएप नम्बर 94070 83130 पर भेजें । अभिभावकों से प्राप्त इस तरह की शिकायत या सूचना देने पर तत्काल कार्यवाही करने साथ ही शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखने की बात भी कही गई थी।
Share:

पूर्व CM शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी

पूर्व CM शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट



तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2024
जबलपुर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और पूर्व मंत्री और  विधायक भूपेंद्र सिंह ( Bhupendra Singh) के खिलाफ मानहानि मामले में जबलपुर की स्पेशल एमपी- एमएलए  कोर्ट ने मंगलवार (2 अप्रैल) को जमानती वारंट जारी किया है. कांग्रेस के राजयसभा सदस्य विवेक तन्खा द्वारा लगाए 10 करोड़ रुपये के मानहानि केस में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से तीनों नेताओं को फिलहाल राहत नहीं मिली है.
 एमपीएमएलए स्पेशल कोर्ट में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के विरुद्ध पांच सौ का जमानती वारंट जारी किया गया है। सात जून तक की हाजिरी माफी की मोहलत को घटाकर सात मई तक कर दिया गया है।


सात जून तक व्यक्तिगत उपस्थिति से राहत दे दी थी
उल्लेखनीय है कि एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के आधार पर पूर्व में सात जून तक व्यक्तिगत उपस्थिति से राहत दे दी थी। साथ ही इस सिलसिले में लिखित अभिवचन प्रस्तुत करने कहा था। किंतु तीनों की ओर से ऐसा नहीं किया गया। लिहाजा, तल्ख़ टिप्पणी करते हुए नई व्यवस्था दे दी गई। दरअसल, इस मामले में तीनों की ओर उपस्थित हुए अधिवक्ताओं को सुना। साथ ही उनकी ओर से प्रस्तुत हाजिरी माफी के आवेदन पर विचार किया।

अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित कर दी थी
सुनवाई के दौरान पूर्व सीएम शिवराज, वीडी शर्मा व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की ओर से अधिवक्ता श्याम विश्वकर्मा, जीएस ठाकुर, सुधीर नायक व उमेश पांडे ने पक्ष रखा। यह मामला हाई कोर्ट में भी लगा था। न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने तीनों नेताओं को लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के आधार पर हाजिरी माफी की व्यवस्था दिए जाने की मांग संबंधी याचिका पर अंतरिम राहत न देते हुए इस सिलसिले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने स्वतंत्र कर दिया था। साथ ही हाई कोर्ट में याचिका की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित कर दी थी।

यह है मामला 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा ने एमपीएमएलए कोर्ट जबलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ 10 करोड़ की मानहानि का परिवाद दायर किया था। परिवाद में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण से संबंधित उन्होंने कोई बात नहीं कही थी। उन्होंने मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव मामले में परिसीमन और रोटेशन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा डाक्टर : घटना CCTV में कैद

MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा डाक्टर : घटना  CCTV में कैद




Dindori News
तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल,2024
डिंडोरी : मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले का सरकारी हॉस्पिटल अखाड़ा बन गया। एक डॉक्टर (Doctor) ने दूसरे डॉक्टर (Doctor) को मारने के लिए दौड़ पडे़. BMO Doctor ने भागकर अपनी जान बचाई. CCTV में कैद हुई है मारपीट पीट की घटना शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ये मामला है. डिंडोरी का अस्पताल अखाडे़ में तब्दील हो गया.मामला थाने में पहुंच गया। 
____________
देखे : MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा

___________
जानकारी के मुताबिक घटना डिंडोरी जिले के शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र की है। मंगलवार को किसी बात को लेकर सीबीएमओ डॉ. सतेंद्र परस्ते और डॉ. अशोक गौर के बीच विवाद हो गया।

 देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। डा गौर स्टूल लेकर मारने दौड़े और डा परस्ते भागते नजर आए। हॉस्पिटल में डाक्टरों के हंगामा से  अफरातफरी फेल गई। 

सीसीटीवी में कैद घटना
घटना सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डॉ. अशोक गौर कुर्सी लेकर सीबीएमओ को मारने के लिए दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। जब कि सीबीएमओ जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। इस मामले में दोनों ने थाने में लिखित शिकायत की है। वहीं अब पुलिस काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR NEWS : नगर परिषद के 21 टैंकर हुए गायब, कुल 22 थे टैंकर : CMO ने पुलिस में दिया आवेदन

SAGAR NEWS : नगर परिषद के 21 टैंकर हुए गायब, कुल 22 थे टैंकर :  CMO ने पुलिस में दिया आवेदन
 


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल,2024
सागर . सागर जिले में भीषण गर्मी के मौसम में  कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गहराने लगी है । ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने व्यवस्थाएं की जाने लगी है। अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी में जलसंकट से निपटने में पेयजल टेंकर सबसे बड़ी भूमिका निभाते है। लेकिन सागर जिले की नवगठित कर्रापुर नगर परिषद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नपरिषद के पास कुल 22 टैंकर थे। जिनमे से  21 टेंकर जो जलसप्लाई के लिए थे गायब हो गए हैं. मामले में नप की ओर से सीएमओ ने मंगलवार को कर्रापुर पुलिस चौकी में शिकायती आवेदन दिया गया.

22 थे टैंकर,21 हुए गायब
अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी में जलसंकट से निपटने में पेयजल टेंकर सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं इसे लेकर चौकाने वाला मामला सामने आया है. कर्रापुर नगर  परिषद के 22 में से 21 टेंकर गायब हो गए हैं. यह टेंकर गए कहां फिलहाल कहा नहीं जा सकता. 

पुलिस में की शिकायत



मामले में कर्रापुर पुलिस चौकी में नगरपरिषद  के सीएमओ की ओर से शिकायती आवेदन दिया गया है जिसमें स्पष्ठ कहा गया है कि नप के अभिलेख अनुसार नप के स्वामित्व में 22 टेंकर थे जिनमें से 21 वर्तमान में नहीं है, अतः अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करें. यह शिकायती आवेदन कलेक्टर, एसपी, जेडी नगरीय प्रशासन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रेषित किया गया है.
सीएमओ मनीष परते का कहना है कि 
चौकी में शिकायती आवेदन पत्र दिया है लेकिन फिलहाल एफआईआर दर्ज करने से मना किया है. परिषद में ही इस संबंध में और जानकारी ले रहे हैं. 

कर्रापुर पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि 
नगर परिषद की ओर से टेंकर न होने के संबंध में शिकायती पत्र आया है. इस मामले में अभी नप के सीएमओ से चर्चा कर इसका पूरा विवरण लिया जायेगा, उसी आधार पर आगे कोई कार्रवाई की जायेगी.
____________
देखे : MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा

___________
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

मालगाड़ी की महिला लोको पायलट की तबियत बिगड़ी : खुरई में रोकी ट्रेन ,इलाज के लिए कराया भर्ती

मालगाड़ी की महिला लोको पायलट की तबियत बिगड़ी : खुरई में रोकी ट्रेन ,इलाज के लिए कराया भर्ती


Railway News
Woman loco pilot
तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
 सागर : झांसी रेलवे स्टेशन से सागर की तरफ मालगाड़ी लेकर आ रही एक महिला लोको पायलट की गर्मी के मौसम में तबियत बिगड़ गई। उसको सागर जिले के खुरई रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 
चलती ट्रेन में बिगड़ी महिला लोको पायलट की तबीयत
गर्मी  की शुरुआत हो गई है। में रेलवे के चालक-परिचालकों की हालत खराब है। जहां गर्मी में इंजन का तापमान बाहरी तापमान से 10 डिग्री तक ज्यादा हो जाता है। मौजूदा स्थिति में देखा जाए तो बाहर का तापमान 37 डिग्री है तो मानकर चलिए कि इंजन की केबिन का तापमान 47 डिग्री हो सकता है।


जानकारी के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी लेकर सागर तरफ जा रही महिला लोको पायलट खुशबू पिता गयाप्रसाद डोगा (28) निवासी झांसी की बीना मालखेड़ी रेलवे स्टेशन निकलने के बाद अचानक से तबीयत खराब होना शुरू हो गई। बघोरा रेलवे स्टेशन आते-आते लोको पायलट को उल्टी और चक्कर आना शुरू हो गए।




 इसकी जानकारी खुरई रेलवे स्टेशन को दी गई। स्टेशन मास्टर ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट मनोज राय और डॉ बबलू वासुदेव मौके पर पहुंचे।
मालगाड़ी को खुरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रोका गया और महिला लोको पायलट को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला लोको पायलट का इलाज किया जा रहा है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive