Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा डाक्टर : घटना CCTV में कैद

MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा डाक्टर : घटना  CCTV में कैद




Dindori News
तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल,2024
डिंडोरी : मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले का सरकारी हॉस्पिटल अखाड़ा बन गया। एक डॉक्टर (Doctor) ने दूसरे डॉक्टर (Doctor) को मारने के लिए दौड़ पडे़. BMO Doctor ने भागकर अपनी जान बचाई. CCTV में कैद हुई है मारपीट पीट की घटना शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ये मामला है. डिंडोरी का अस्पताल अखाडे़ में तब्दील हो गया.मामला थाने में पहुंच गया। 
____________
देखे : MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा

___________
जानकारी के मुताबिक घटना डिंडोरी जिले के शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र की है। मंगलवार को किसी बात को लेकर सीबीएमओ डॉ. सतेंद्र परस्ते और डॉ. अशोक गौर के बीच विवाद हो गया।

 देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। डा गौर स्टूल लेकर मारने दौड़े और डा परस्ते भागते नजर आए। हॉस्पिटल में डाक्टरों के हंगामा से  अफरातफरी फेल गई। 

सीसीटीवी में कैद घटना
घटना सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डॉ. अशोक गौर कुर्सी लेकर सीबीएमओ को मारने के लिए दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। जब कि सीबीएमओ जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। इस मामले में दोनों ने थाने में लिखित शिकायत की है। वहीं अब पुलिस काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR NEWS : नगर परिषद के 21 टैंकर हुए गायब, कुल 22 थे टैंकर : CMO ने पुलिस में दिया आवेदन

SAGAR NEWS : नगर परिषद के 21 टैंकर हुए गायब, कुल 22 थे टैंकर :  CMO ने पुलिस में दिया आवेदन
 


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल,2024
सागर . सागर जिले में भीषण गर्मी के मौसम में  कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गहराने लगी है । ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने व्यवस्थाएं की जाने लगी है। अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी में जलसंकट से निपटने में पेयजल टेंकर सबसे बड़ी भूमिका निभाते है। लेकिन सागर जिले की नवगठित कर्रापुर नगर परिषद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नपरिषद के पास कुल 22 टैंकर थे। जिनमे से  21 टेंकर जो जलसप्लाई के लिए थे गायब हो गए हैं. मामले में नप की ओर से सीएमओ ने मंगलवार को कर्रापुर पुलिस चौकी में शिकायती आवेदन दिया गया.

22 थे टैंकर,21 हुए गायब
अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी में जलसंकट से निपटने में पेयजल टेंकर सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं इसे लेकर चौकाने वाला मामला सामने आया है. कर्रापुर नगर  परिषद के 22 में से 21 टेंकर गायब हो गए हैं. यह टेंकर गए कहां फिलहाल कहा नहीं जा सकता. 

पुलिस में की शिकायत



मामले में कर्रापुर पुलिस चौकी में नगरपरिषद  के सीएमओ की ओर से शिकायती आवेदन दिया गया है जिसमें स्पष्ठ कहा गया है कि नप के अभिलेख अनुसार नप के स्वामित्व में 22 टेंकर थे जिनमें से 21 वर्तमान में नहीं है, अतः अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करें. यह शिकायती आवेदन कलेक्टर, एसपी, जेडी नगरीय प्रशासन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रेषित किया गया है.
सीएमओ मनीष परते का कहना है कि 
चौकी में शिकायती आवेदन पत्र दिया है लेकिन फिलहाल एफआईआर दर्ज करने से मना किया है. परिषद में ही इस संबंध में और जानकारी ले रहे हैं. 

कर्रापुर पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि 
नगर परिषद की ओर से टेंकर न होने के संबंध में शिकायती पत्र आया है. इस मामले में अभी नप के सीएमओ से चर्चा कर इसका पूरा विवरण लिया जायेगा, उसी आधार पर आगे कोई कार्रवाई की जायेगी.
____________
देखे : MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा

___________
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

मालगाड़ी की महिला लोको पायलट की तबियत बिगड़ी : खुरई में रोकी ट्रेन ,इलाज के लिए कराया भर्ती

मालगाड़ी की महिला लोको पायलट की तबियत बिगड़ी : खुरई में रोकी ट्रेन ,इलाज के लिए कराया भर्ती


Railway News
Woman loco pilot
तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
 सागर : झांसी रेलवे स्टेशन से सागर की तरफ मालगाड़ी लेकर आ रही एक महिला लोको पायलट की गर्मी के मौसम में तबियत बिगड़ गई। उसको सागर जिले के खुरई रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 
चलती ट्रेन में बिगड़ी महिला लोको पायलट की तबीयत
गर्मी  की शुरुआत हो गई है। में रेलवे के चालक-परिचालकों की हालत खराब है। जहां गर्मी में इंजन का तापमान बाहरी तापमान से 10 डिग्री तक ज्यादा हो जाता है। मौजूदा स्थिति में देखा जाए तो बाहर का तापमान 37 डिग्री है तो मानकर चलिए कि इंजन की केबिन का तापमान 47 डिग्री हो सकता है।


जानकारी के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी लेकर सागर तरफ जा रही महिला लोको पायलट खुशबू पिता गयाप्रसाद डोगा (28) निवासी झांसी की बीना मालखेड़ी रेलवे स्टेशन निकलने के बाद अचानक से तबीयत खराब होना शुरू हो गई। बघोरा रेलवे स्टेशन आते-आते लोको पायलट को उल्टी और चक्कर आना शुरू हो गए।




 इसकी जानकारी खुरई रेलवे स्टेशन को दी गई। स्टेशन मास्टर ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट मनोज राय और डॉ बबलू वासुदेव मौके पर पहुंचे।
मालगाड़ी को खुरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रोका गया और महिला लोको पायलट को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला लोको पायलट का इलाज किया जा रहा है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रैप हुए नायब तहसीलदार को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड : पन्ना में हुए थे ट्रैप, वर्तमान में थे दमोह में

लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रैप हुए नायब तहसीलदार को सागर  कमिश्नर ने किया सस्पेंड : पन्ना में हुए थे ट्रैप, वर्तमान में थे दमोह में 



तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल,2024
सागर
:  संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पन्ना जिले के तत्कालीन तहसीलदार उमेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दमोह कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया था कि उमेश तिवारी, तत्कालीन तहसीलदार अजयगढ़ जिला पन्ना वर्तमान में नायब तहसीलदार सम्बद्ध अधीक्षक भू-अभिलेख जिला कार्यालय दमोह के विरूद्ध कार्यालय पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन सागर में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज अपराध के संबंध में अभियोग पत्र में 27 फरवरी को विशेष न्यायालय पन्ना में प्रस्तुत किया गया है, जिसका विशेष प्रकरण कमांक 03/24 है।
उमेश तिवारी तत्कालीन तहसीलदार अजयगढ़ जिला पन्ना वर्तमान में नायब तहसीलदार सम्बद्ध अधीक्षक भू-अभिलेख जिला कार्यालय दमोह को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय दमोह निर्धारित किया गया है।
सस्पेंड हुए नायब तहसीलदार को उमेश तिवारी लोकायुक्त पुलिस ने  पन्ना के अजयगढ़ में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को सागर लोकायुक्त टीम ने रेस्ट हाउस में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

  ___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR NEWS : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म़ के आरोपियों को 20 साल की सजा

SAGAR NEWS : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म़ के आरोपियों को 20 साल की सजा



तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
सागर । नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी लखन को पॉक्सों एक्ट की धारा- 5(एल)/6 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-5(जी)/6 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड  तथा आरोपी बलराम उर्फ मोन्ट को धारा-5(जी)/6 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड  की सजा से तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  दिनांक 23.06.2022 को थाना में पीड़िता के आवेदन आधार पर से अभियुक्त लखन के विरूद्ध धारा- 5/6 का अपराध पंजीवद्ध किया गया था विवेचना के दौरान बालिका तथा अन्य साक्षीगण के कथन लेख किये गये तथा घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया। पीड़िता की सहमति प्राप्त कर उसका मेडीकल परीक्षण कराया गया तथा पीड़िता के 164 दप्रस के कथन कराये गये जिसमे उसने अभियुक्त लखन तथा बलराम उर्फ मोन्टू द्वारा उसके साथ गलत काम करना बताये जाने के आधार पर प्रकरण में धारा- 376(डी) का इजाफा किया गया । विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना- द्वारा धारा 376(2)(एन) भा.दं.सं. एव धारा 5एल/6 लैंगिक अपराधो से बालको ं का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी कोदोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया।  


Share:

धार भोजशाला में सरस्वती मंदिर , सर्वे में सिद्ध होगा : प्रवीण तोगड़िया▪️हनुमान चालीसा केंद्र बनेंगे

धार भोजशाला में सरस्वती मंदिर , सर्वे में सिद्ध होगा : प्रवीण तोगड़िया
▪️हनुमान चालीसा केंद्र बनेंगे


तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
सागर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ( Pravin Togadia) मंगलवार को सागर प्रवास पर  मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि  500 सालो बाद अयोध्या में भगवान श्रा रामल्ला विराजमान हुए है। यह हिंदुओ के लिए गौरव की बात है। लेकिन अभी भी राम मंदिर को तोड़ने वाली जेहादी सोच वाले लोग भारत में है।  इस सोच की घटनाएं भी होती रहती है। हमें अभी इनसे निपटना होगा । इनको सजा मिलनी चाहिए। 

हनुमान चालीसा विकास केंद्र बनेंगे
प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि हमारी योजना पूरे देश में  हिंदुओं के विकास की एजेंसी बनाना है। जिसका नाम HDO  है। हनुमान चालीसा विकास केंद्र 
(Hanuman Chalisa Center)
बनाकर हिंदुओं की सुरक्षा,  समृद्धि , अनाज, की व्यवस्था से लेकर उनके स्वास्थ्य तक की सुविधाएं दिलाने का संकल्प लिया है। इन केंद्रों में महिलाओ की सुरक्षा लिए ट्रेनिंग भी दिलाएगा।
उन्होंने धार भोजशाला में चल रहे एएसआई सर्वे को लेकर कहा कि धार भोजशाला में सरस्वती माता का मंदिर ही है। सर्वे में यह सिद्ध होगा। हिंदुओं को वह स्थान सौंप देना चाहिए। भोजशाला हमारी थी।
मुझे अपने नाम की चिंता नही , भगवान राम का मंदिर बने 

मीडिया ने जब उनको काम के अनुरूम सम्मान नही मिलने का सवाल किया तो प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि में नाम के लिए नहीं निकला। मैं सिर्फ हिंदुओं और हिंदुओं के गौरव के लिए निकला हूं। देश में हिंदुओं का गौरव बढ़ रहा है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन गया, यही हमारा गौरव है। में पहले ट्रस्ट में रहा हू। इसके प्रमुख चंपत राय के साथ बीस साल रहा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हिंदुओं के लिए लड़ रहा हूं।
राम मंदिर निर्माण के लिए विहिप ने ही आंदोलन चलाया। 2018 में चलो विद्या कूच अभियान चलाया। राम मंदिर बनने में जो पत्थर उपयोग किए गए हैं, उसे 32 वर्षों तक घिसकर हमने तैयार किया है। राम मंदिर अब बन गया है। हमें इस बात की खुशी है। 
उन्होंने बताया कि 32 वर्षों से जो पत्थर तैयार किए जा रहे थे, उनसे यह मंदिर बना। यह मंदिर इसी समय इसलिए बना क्योंकि देश अब जागा है। हिंदू देश में सम्मान से रहे, इसके लिए काम करना ही पड़ेगा।
राजनेतिक भूमिका पर प्रवीन तोगड़िया  ने कहा कि मेरा किसी भी दल से नाता नहीं है। किसी भी पार्टी के दफ्तर नही गया और  किसी मंत्री नेता के यहां नही गया। मेने सिर्फ हिंदू हितो  के लिए काम किया है। इसी के लिए लोगो से मिला हू।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सोमवार की रात सागर पहुंंचे थे। यहां पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने  आज मंगलवार को शिव शंकर मिश्रा, रिक्की शर्मा ,राजेश पाराशर सहित स्थानीय कार्यकर्त्ताओं व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक भी है।
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Morena News : पशुपालन विभाग के उपसंचालक को लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Morena  News :  पशुपालन विभाग के उपसंचालक को लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


LokayuktaRaid | BribeNews
तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
Morena News: मुरैना : ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना के पशु पालन व चिकित्सा विभाग के उप संचालक आरपीएस भदौरिया को 3 हजार की  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उप संचालक  द्वारा अपने ही विभाग के लेब टेक्निीशियन से रिश्वत जा रही थी।। रिश्वत की यह दूसरी किश्त थी। 


जानकारी के मुताबिक पशु पालन विभाग में आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए विभाग के लेब तकनीशियनऔर 
पशु चिकित्सा विभाग नूराबाद में पदस्थ कर्मचारी सतेंद्र मावई ने भी आवेदन किया था। इस योजना के तहत अनुदान देने के लिए उप संचालक आरपीएस भदौरिया ने कर्मचारी से 10 हजार की रिश्वत मांगी। साथ ही पहले 7 हजार रुपए ले भी लिए। लेकिन सतेंद्र मावई ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी।
 लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर आरपीएस भदौरिया को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान बनाया और सतेंद्र मावई के माध्यम से दूसरी किश्त कब और कैसे देनी है का दिन फिक्स किया। दूसरी किश्त में 3 हजार रुपए देने के लिए मंगलवार का दिन फिक्स हुआ। इसके बाद आज सतेंद्र मावई उप संचालक कार्यालय में आरपीएस भदौरिया को तीन हजार रुपए देने गए। जैसे ही उन्होंने तीन हजार रुपए लिए, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

बागेश्वर धाम पर ड्यूटी के लिए जा रही पुलिस की बस पुलिया से गिरी : 10 पुलिस कर्मी घायल, एक की हालत गंभीर

बागेश्वर धाम पर ड्यूटी के लिए जा रही पुलिस की बस पुलिया से गिरी : 10 पुलिस कर्मी घायल, एक की हालत गंभीर


Bageshwar Dham News
Chattarpur News
तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
छतरपुर :  मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में आज  मंगलवार को ड्यूटी पर जा रहे  पुलिसकर्मियों की बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी और पेड़ से टकरा गई।  बस में कुल 10 पुलिसकर्मी सवार थे । सड़क हादसे में सभी पुलिसकर्मी घायल हुए।  जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इनमे गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए ग्वालियर रिफर किया गया है। 




सुबह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक  बागेश्वर धाम में सामान्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को श्री बागेश्वर सरकार के दर्शन करने भारी भीड़ उमड़ती है। इसके लिए आज सुबह उनको ड्यूटी  के लिए बस से रवाना किया गया। हादसा सुबह 4:30 बजे रेलवे ब्रिज पर ऑटो रिक्शा के बचने के चक्कर में हुआ। सभी पुलिसकर्मी दतिया के थे । जो चुनाव आचार संहिता के चलते ड्यूटी पर छतरपुर आए थे । 
जिन्हें आज सुबह बागेश्वर धाम में ड्यूटी पर लगाया गया था। घायल सभी पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की मदद से सुबह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना बमीठा थानांतर्गत हुई है। 



डॉ रोशन द्विवेदी ने बताया कि 10 पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जिनमें 9 को मामूली चोट आई है। वही एक गंभीर है जिसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।


एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जा रहे थे, रेलवे ब्रिज के पास सामने से ऑटो आ गया जैसे बचाने के चक्कर में गाड़ी 25-30 फीट नीचे उतर गई जिससे सभी 10 पुलिस कर्मी का घायल हुए हैं। यह सभी पुलिसकर्मी दतिया बटालियन के थे।
 घटना में घायल पुलिस कर्मी
बस हादसे में बुधनाराम, 55 साल,संजय बट्टी, 35 साल,उदयभान सिंह, 33 साल
कोक सिंह, 55 साल,,नजराम, 60 साल
अतेन्द्र सिंह, 25 साल,भीम सिंह दांगी, 27 साल, जगदीश सिंह, 48 साल शाहरुख खान, 26 साल, देवेंद्र कुमार, 56 साल घायल हुए है। इनमें से प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive