लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रैप हुए नायब तहसीलदार को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड : पन्ना में हुए थे ट्रैप, वर्तमान में थे दमोह में

लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रैप हुए नायब तहसीलदार को सागर  कमिश्नर ने किया सस्पेंड : पन्ना में हुए थे ट्रैप, वर्तमान में थे दमोह में 



तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल,2024
सागर
:  संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पन्ना जिले के तत्कालीन तहसीलदार उमेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दमोह कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया था कि उमेश तिवारी, तत्कालीन तहसीलदार अजयगढ़ जिला पन्ना वर्तमान में नायब तहसीलदार सम्बद्ध अधीक्षक भू-अभिलेख जिला कार्यालय दमोह के विरूद्ध कार्यालय पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन सागर में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज अपराध के संबंध में अभियोग पत्र में 27 फरवरी को विशेष न्यायालय पन्ना में प्रस्तुत किया गया है, जिसका विशेष प्रकरण कमांक 03/24 है।
उमेश तिवारी तत्कालीन तहसीलदार अजयगढ़ जिला पन्ना वर्तमान में नायब तहसीलदार सम्बद्ध अधीक्षक भू-अभिलेख जिला कार्यालय दमोह को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय दमोह निर्धारित किया गया है।
सस्पेंड हुए नायब तहसीलदार को उमेश तिवारी लोकायुक्त पुलिस ने  पन्ना के अजयगढ़ में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को सागर लोकायुक्त टीम ने रेस्ट हाउस में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

  ___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR NEWS : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म़ के आरोपियों को 20 साल की सजा

SAGAR NEWS : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म़ के आरोपियों को 20 साल की सजा



तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
सागर । नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी लखन को पॉक्सों एक्ट की धारा- 5(एल)/6 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-5(जी)/6 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड  तथा आरोपी बलराम उर्फ मोन्ट को धारा-5(जी)/6 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड  की सजा से तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  दिनांक 23.06.2022 को थाना में पीड़िता के आवेदन आधार पर से अभियुक्त लखन के विरूद्ध धारा- 5/6 का अपराध पंजीवद्ध किया गया था विवेचना के दौरान बालिका तथा अन्य साक्षीगण के कथन लेख किये गये तथा घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया। पीड़िता की सहमति प्राप्त कर उसका मेडीकल परीक्षण कराया गया तथा पीड़िता के 164 दप्रस के कथन कराये गये जिसमे उसने अभियुक्त लखन तथा बलराम उर्फ मोन्टू द्वारा उसके साथ गलत काम करना बताये जाने के आधार पर प्रकरण में धारा- 376(डी) का इजाफा किया गया । विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना- द्वारा धारा 376(2)(एन) भा.दं.सं. एव धारा 5एल/6 लैंगिक अपराधो से बालको ं का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी कोदोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया।  


Share:

धार भोजशाला में सरस्वती मंदिर , सर्वे में सिद्ध होगा : प्रवीण तोगड़िया▪️हनुमान चालीसा केंद्र बनेंगे

धार भोजशाला में सरस्वती मंदिर , सर्वे में सिद्ध होगा : प्रवीण तोगड़िया
▪️हनुमान चालीसा केंद्र बनेंगे


तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
सागर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ( Pravin Togadia) मंगलवार को सागर प्रवास पर  मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि  500 सालो बाद अयोध्या में भगवान श्रा रामल्ला विराजमान हुए है। यह हिंदुओ के लिए गौरव की बात है। लेकिन अभी भी राम मंदिर को तोड़ने वाली जेहादी सोच वाले लोग भारत में है।  इस सोच की घटनाएं भी होती रहती है। हमें अभी इनसे निपटना होगा । इनको सजा मिलनी चाहिए। 

हनुमान चालीसा विकास केंद्र बनेंगे
प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि हमारी योजना पूरे देश में  हिंदुओं के विकास की एजेंसी बनाना है। जिसका नाम HDO  है। हनुमान चालीसा विकास केंद्र 
(Hanuman Chalisa Center)
बनाकर हिंदुओं की सुरक्षा,  समृद्धि , अनाज, की व्यवस्था से लेकर उनके स्वास्थ्य तक की सुविधाएं दिलाने का संकल्प लिया है। इन केंद्रों में महिलाओ की सुरक्षा लिए ट्रेनिंग भी दिलाएगा।
उन्होंने धार भोजशाला में चल रहे एएसआई सर्वे को लेकर कहा कि धार भोजशाला में सरस्वती माता का मंदिर ही है। सर्वे में यह सिद्ध होगा। हिंदुओं को वह स्थान सौंप देना चाहिए। भोजशाला हमारी थी।
मुझे अपने नाम की चिंता नही , भगवान राम का मंदिर बने 

मीडिया ने जब उनको काम के अनुरूम सम्मान नही मिलने का सवाल किया तो प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि में नाम के लिए नहीं निकला। मैं सिर्फ हिंदुओं और हिंदुओं के गौरव के लिए निकला हूं। देश में हिंदुओं का गौरव बढ़ रहा है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन गया, यही हमारा गौरव है। में पहले ट्रस्ट में रहा हू। इसके प्रमुख चंपत राय के साथ बीस साल रहा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हिंदुओं के लिए लड़ रहा हूं।
राम मंदिर निर्माण के लिए विहिप ने ही आंदोलन चलाया। 2018 में चलो विद्या कूच अभियान चलाया। राम मंदिर बनने में जो पत्थर उपयोग किए गए हैं, उसे 32 वर्षों तक घिसकर हमने तैयार किया है। राम मंदिर अब बन गया है। हमें इस बात की खुशी है। 
उन्होंने बताया कि 32 वर्षों से जो पत्थर तैयार किए जा रहे थे, उनसे यह मंदिर बना। यह मंदिर इसी समय इसलिए बना क्योंकि देश अब जागा है। हिंदू देश में सम्मान से रहे, इसके लिए काम करना ही पड़ेगा।
राजनेतिक भूमिका पर प्रवीन तोगड़िया  ने कहा कि मेरा किसी भी दल से नाता नहीं है। किसी भी पार्टी के दफ्तर नही गया और  किसी मंत्री नेता के यहां नही गया। मेने सिर्फ हिंदू हितो  के लिए काम किया है। इसी के लिए लोगो से मिला हू।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सोमवार की रात सागर पहुंंचे थे। यहां पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने  आज मंगलवार को शिव शंकर मिश्रा, रिक्की शर्मा ,राजेश पाराशर सहित स्थानीय कार्यकर्त्ताओं व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक भी है।
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Morena News : पशुपालन विभाग के उपसंचालक को लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Morena  News :  पशुपालन विभाग के उपसंचालक को लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


LokayuktaRaid | BribeNews
तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
Morena News: मुरैना : ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना के पशु पालन व चिकित्सा विभाग के उप संचालक आरपीएस भदौरिया को 3 हजार की  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उप संचालक  द्वारा अपने ही विभाग के लेब टेक्निीशियन से रिश्वत जा रही थी।। रिश्वत की यह दूसरी किश्त थी। 


जानकारी के मुताबिक पशु पालन विभाग में आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए विभाग के लेब तकनीशियनऔर 
पशु चिकित्सा विभाग नूराबाद में पदस्थ कर्मचारी सतेंद्र मावई ने भी आवेदन किया था। इस योजना के तहत अनुदान देने के लिए उप संचालक आरपीएस भदौरिया ने कर्मचारी से 10 हजार की रिश्वत मांगी। साथ ही पहले 7 हजार रुपए ले भी लिए। लेकिन सतेंद्र मावई ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी।
 लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर आरपीएस भदौरिया को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान बनाया और सतेंद्र मावई के माध्यम से दूसरी किश्त कब और कैसे देनी है का दिन फिक्स किया। दूसरी किश्त में 3 हजार रुपए देने के लिए मंगलवार का दिन फिक्स हुआ। इसके बाद आज सतेंद्र मावई उप संचालक कार्यालय में आरपीएस भदौरिया को तीन हजार रुपए देने गए। जैसे ही उन्होंने तीन हजार रुपए लिए, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

बागेश्वर धाम पर ड्यूटी के लिए जा रही पुलिस की बस पुलिया से गिरी : 10 पुलिस कर्मी घायल, एक की हालत गंभीर

बागेश्वर धाम पर ड्यूटी के लिए जा रही पुलिस की बस पुलिया से गिरी : 10 पुलिस कर्मी घायल, एक की हालत गंभीर


Bageshwar Dham News
Chattarpur News
तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2024
छतरपुर :  मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में आज  मंगलवार को ड्यूटी पर जा रहे  पुलिसकर्मियों की बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी और पेड़ से टकरा गई।  बस में कुल 10 पुलिसकर्मी सवार थे । सड़क हादसे में सभी पुलिसकर्मी घायल हुए।  जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इनमे गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए ग्वालियर रिफर किया गया है। 




सुबह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक  बागेश्वर धाम में सामान्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को श्री बागेश्वर सरकार के दर्शन करने भारी भीड़ उमड़ती है। इसके लिए आज सुबह उनको ड्यूटी  के लिए बस से रवाना किया गया। हादसा सुबह 4:30 बजे रेलवे ब्रिज पर ऑटो रिक्शा के बचने के चक्कर में हुआ। सभी पुलिसकर्मी दतिया के थे । जो चुनाव आचार संहिता के चलते ड्यूटी पर छतरपुर आए थे । 
जिन्हें आज सुबह बागेश्वर धाम में ड्यूटी पर लगाया गया था। घायल सभी पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की मदद से सुबह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना बमीठा थानांतर्गत हुई है। 



डॉ रोशन द्विवेदी ने बताया कि 10 पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जिनमें 9 को मामूली चोट आई है। वही एक गंभीर है जिसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।


एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जा रहे थे, रेलवे ब्रिज के पास सामने से ऑटो आ गया जैसे बचाने के चक्कर में गाड़ी 25-30 फीट नीचे उतर गई जिससे सभी 10 पुलिस कर्मी का घायल हुए हैं। यह सभी पुलिसकर्मी दतिया बटालियन के थे।
 घटना में घायल पुलिस कर्मी
बस हादसे में बुधनाराम, 55 साल,संजय बट्टी, 35 साल,उदयभान सिंह, 33 साल
कोक सिंह, 55 साल,,नजराम, 60 साल
अतेन्द्र सिंह, 25 साल,भीम सिंह दांगी, 27 साल, जगदीश सिंह, 48 साल शाहरुख खान, 26 साल, देवेंद्र कुमार, 56 साल घायल हुए है। इनमें से प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR : मलबा व निर्माण सामग्री को सड़क किनारे डालने पर होगी कार्यवाई : दुकानदार ने सड़क पर फेंका कचरा 3 हजार का हुआ जुर्माना

SAGAR : मलबा व निर्माण सामग्री को सड़क किनारे डालने पर होगी कार्यवाई : दुकानदार ने सड़क पर फेंका कचरा 3 हजार का हुआ जुर्माना



तीनबत्ती न्यूज : 01 अप्रैल,2024
सागर :  नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सफाई व्यवस्था में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य  से नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा प्रातः सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में निगमायुक्त द्वारा सोमवार को प्रातः नगर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान  पुष्प विहार कॉलोनी तिली रोड के सामने सड़क किनारे लगे कचरे का ढेर मिलने पर नाराजगी  व्यक्त करते हुए संबंधित वार्ड  दरोगा और रेमकी कंपनी को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश दिए  ।

तत्पश्चात तिली तिराहा कैलाशधाम मंदिर से सिविल लाइन की ओर आने वाली मुख्य सड़क के किनारे टूटे हुए भवन की सामग्री डालने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ चालानी करवाई करने और  दी गई समय सीमा में भवन स्वामियों   द्वारा भवन  निर्माण सामग्री को नहीं उठाया जाता है तो उस सामग्री को निगम द्वारा उठाकर सीएनडी  वेस्ट प्लांट भिजवाने तथा इसमें आने वाला व्यय  संबंधित भवन स्वामी से वसूलने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


 निरीक्षण के दौरान उन्होंने तिलकगंज वार्ड स्थित बड़ी सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया और वहां की सफाई  के संबंध में मंडी बोर्ड के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था को  सुदृढ़ बनाने हेतु भारसाधक अधिकारी मंडी बोर्ड को पत्र भेजने  तथा भगवानगंज तिराहा से  अप्सरा सिनेमा की ओर बन रही सी सी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिए ।




 निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने आम नागरिकों से भी चर्चा की और उनसे शहर को साफ -सुथरा बनाने में सहयोग करने की अपील  करते हुए कहा कि अपने घरों या प्रतिष्ठानों का कचरा एकत्रित कर कचरा गाड़ी को ही दें और जो व्यक्ति खुले में  कचरा फेंकते हैं उन्हें रोके-टोके । उन्होंने कहा कि हम चाय या जूस की दुकान पर जाते हैं तो दुकानदार से कांच या चीनी मिट्टी के बर्तनों में पेय पदार्थ देने को कहे जिससे डिस्पोजल बर्तन का प्रचलन कम हो । दुकान के बाहर कचरा फेंकने  पर की गई चालानी कार्यवाही   सिविल लाइन में स्वामी विवेकानंद जी मूर्ति के सामने स्थित दुकानदार द्वारा  दुकान के बाहर कचरा फेंकने पर निगम के जोन प्रभारी सहित निगम कर्मचारियों द्वारा संबंधित दुकान पर  3  हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।
Share:

Sagar LokSabha Seatागर लोकसभा चुनाव : मंत्री गोविंद राजपूत ने सुरखी और विधायक शैलेंद्र जैन सागर में किया प्रत्याशी साथ जनसंपर्क

सागर लोकसभा चुनाव  : मंत्री गोविंद राजपूत ने सुरखी और विधायक शैलेंद्र जैन सागर में किया प्रत्याशी साथ जनसंपर्क


Sagar LokSabha Seat
Loksabha Election
तीनबत्ती न्यूज : 01 अप्रैल ,2024
सागर : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का प्रचार अभियान शुरू हो गया है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआंे की बैठक ली। बैठक में जैसीनगर मंडल के समस्त बूथ प्रभारी, शक्ति केन्द्र, मोर्चा अध्यक्ष सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुये मंत्री राजपूत ने कहा कि चुनाव राष्ट्र निर्माण का महायज्ञ है जिसमें हम सभी को आहुति देनी है। भाजपा ने बिना भेदभाव सभी वर्गों का विकास किया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत को विश्व में नई पहचान दिलाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परिवार पूरा भारत है। हर भारतवासी उनके परिवार का सदस्य है। हमें अपने परिवार को मजबूत करने के लिए भाजपा का साथ देना है।
_____
_______
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि भाजपा विकास का पर्याय बन चुकी है बिना भेदभाव सभी का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। भाजपा को मजबूत करके राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता हमारी पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण ईकाई है। भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया है जिसके कारण अन्य पार्टियों से लोग भाजपा में आ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने हैं। बैठक को पूर्व खुरई विधायक अरूणोदय चौबे ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है जिसने अपनी सांस्कृति विरासत को भी संभाला है उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी  भारी बहुमत से विजयी बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की।




कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
बैठक के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भाजपा में आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गमछा पहनाकर स्वागत किया। । कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता लेने वालों में कांग्रेस प्रदेश महासचिव तुलसीराम, अमोल घोषी, मोंटी घोषी, साहब लोधी, राजेन्द्र ठाकुर, माखन यादव, आशीष बड़ौन्या, रूपेश शुक्ला, प्रशांत तिवारी, प्रीतम घोषी, राजेन्द्र यादव, सचिन यादव, रमेश लोधी, प्रशांत तिवारी शामिल रहे। 
बैठक में मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह , सुखदेव मिश्रा, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, बृजेन्द्र सिंह रामबाबू,साहब सिंह धीरज सिंह, अरविंद सिंह टिंकू राजा, कमलेश तिवारी, आशुतोष शर्मा, नर्मदा सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष क्रांति पटैल, रामेश्वर नामदेव सहित सभी भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जैसीनगर में किया जनसंपर्क
बैठक के बाद मंत्री श्री राजपूत ने लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े के साथ जैसीनगर में जनसंपर्क करते हुए क्षेत्रवासियों से डॉ लता वानखेड़े को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील की।

भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि भारत देश विकसित देश की तरह बने : शैलेंद्र जैन, विधायक

सागर  विधानसभा क्षेत्र में विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रत्याशी लता वानखेड़े के साथ  जनसंपर्क किया। । इस दौरान संत कबीर, राजीव नगर और विवेकानंद वार्ड में घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट देने के लिए आग्रह किया।  संत कबीर वार्ड के शीतला माता मंदिर से सघन जनसंपर्क की शुरुआत हुई। ढोल नगड़ों के साथ भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े ने विधायक शैलेंद्र जैन के साथ घर-घर पहुंचकर बुजुर्गों, माताओं, बहनों का आशीर्वाद लिया। वही नव मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए प्रचंड बहुमत के साथ विजय श्री दिलाने की अपील की। 
भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े ने कहा कि यह चुनाव  आपकी बेटी, आपकी बहू लड़ रही है। यह मेरा चुनाव नहीं बल्कि आप सभी का चुनाव है। उन्होंने मतदाताओं से संपर्क करते हुए अपील की कि भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के साथ विजय श्री दिलाकर देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इस दौरान निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, यश अग्रवाल, धर्मेंद्र खटीक, याकृति जड़िया, प्रह्लाद पटेल, एड दुष्यंत यादव, दीपक लोधी, कन्हई पटेल, रामू ठेकेदार, अंशुल हर्षे, एड रोशन कुर्मी, विष्णु खटीक, डॉ. मालवीय, जुगल प्रजापति, राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार, नितिन साहू, महेंद्र साहू, राजेश पटेल, राजेश अग्रवाल, राहुल खटीक, जगन कोष्टी, विशाल खटीक, रिंकू राज उपस्थित थे।

___________
____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

खजुराहो लोकसभा से सपा ने टिकिट बदला : पूर्व विधायक मीरा यादव होंगी प्रत्याशी,डा मनोज यादव को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

खजुराहो लोकसभा से सपा ने टिकिट बदला : पूर्व विधायक मीरा यादव होंगी प्रत्याशी,डा मनोज यादव को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

Khajuraho Loksabha
तीनबत्ती न्यूज : 01अप्रैल,2024

 समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दिया है। इससे पहले 30 मार्च को डा मनोज यादव को बतौर प्रत्याशी घोषित किया था। इसके दो दिन बाद उनका टिकट काटकर मीरा यादव को मैदान में उतारा है। खजुराहो सीट इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने सपा के लिए छोड़ी है। अब डा  मनोज यादव को मध्यप्रदेश समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है।
खजुराहो सीट पर मीरा यादव का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद वीडी शर्मा से होगा। बता दें कि कांग्रेस ने गठबंधन के तहत खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी है। कांग्रेस प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। खजुराहो सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एमपी की 7 सीटों पर चुनाव होना है।

मनोज यादव होंगे सपा प्रदेश अध्यक्ष 
सपा ने इस बदलाव के बाद डा मनोज यादव को मध्यप्रदेश का अध्यक्ष बनाया है।  मनोज यादव का दूसरी बार टिकट कटा है। इससे पहले 2023 विधानसभा चुनाव में बिजावर से टिकट देने के बाद समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव का टिकट काट दिया था। उनकी जगह पूर्व विधायक रेखा यादव को मैदान में उतारा था। अब खजुराहो लोकसभा सीट से नाम घोषित करने के दो दिन बाद मीरा यादव को प्रत्याशी बना दिया गया।

___________
____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive