
उत्सव समिति मनाएगी श्री राम जन्मोत्सव : युवा टोली के अध्यक्ष बने प्रभव सोनीतीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च ,2024सागर : सागर के श्री सिद्धेश्वर मंदिर चंपा बाग लक्ष्मीपुरा सागर में उत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें युवा की सहभागिता के रूप में उस समिति के सदस्यों ने प्रभव सोनी के लिए सर्व समिति से युवा टोली का अध्यक्ष नियुक्त किया है और साथ ही उनकी कार्यकारिणी गठित करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैंइसकी उपरांत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष...