"थोड़ा शर्म करो, जनता थक गई है आपका काम देखते-देखते, अब 15 अप्रैल तक तालाब का काम पूरा करो" :बोले MLA शेलेंद्र जैन

"थोड़ा शर्म करो, जनता थक गई है आपका काम देखते-देखते, अब 15 अप्रैल तक तालाब का काम पूरा करो" :बोले MLA शेलेंद्र जैन 

Sagar News 
तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च,2024
सागर. : शहर की लाखा बंजारा झील (तालाब) के पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण के कामों का जायजा लेने के लिए विधायक शैलेंद्र जैन ( Mla Shalendra Jain) रविवार देर शाम झील पहुंचे। झील के अधूरे पड़े कामों को लेकर उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि थोड़ा शर्म करो, जनता थक गई है आपका काम देखते-देखते। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि 15 अप्रैल तक झील के बचे हुए कामों को पूरा करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 ___
ठेकेदार को लगाई फटकार
रविवार देर शाम विधायक जैन झील के कामों का निरीक्षण करने संजय ड्राइव पहुंचे। उन्होंने संजय ड्राइव से मोंगा बंधान की ओर पैदल निरीक्षण करते हुए तालाब के बचे हुए कामों की स्थिति देखी। उन्होंने संजय ड्राइव के एंट्री गेट और पाथवे पर पड़े मलबे को देखकर ठेकेदार को जमकर फटकारा और कहा कि यह मलबा अगले 7 दिन में उठ जाना चाहिए। यहां की पूरी साफ सफाई करने के साथ प्लांटेशन का काम भी 10 दिन में पूरा करें। उन्होंने  एलिवेटेड ब्रिज से संजय ड्राइव होते हुए मोंगा बंधान तक
तालाब किनारे पड़ी हुई जलकुंभी को अतिरिक्त मेन पॉवर लगाकर अगले तीन दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं। 
ट्रांसफार्मर की इसी सप्ताह टेस्टिंग करें

तालाब में लगे म्यूजिकल फाउंटेन को शुरू करने को लेकर उन्होंने स्मार्ट सिटी इंजीनियरों से पूछा तो इंजीनियरों ने बताया कि ट्रांसफार्मर लग गया है, चार्ज होते ही लाइटिंग और फाउंटेन की टेस्टिंग की जाएगी। फिलहाल एक बार म्यूजिकल फाउंटेन की टेस्टिंग हो चुकी है। विधायक जैन ने निर्देश दिए हैं कि ट्रांसफार्मर चार्ज होने के साथ ही लाइटिंग और म्यूजिकल फाउंटेन की टेस्टिंग करें।
पढ़ने क्लिक करे : 

क्रूज की ओर जाने वाले रैम्प की चौड़ाई बढ़ाएं

विधायक जैन ने क्रूज की ओर जाने वाले रैंप की चौड़ाई दोगुनी करने के निर्देश दिए हैं। ताकि क्रूज के शुरू होते ही लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही क्रूज का संचालन कर रहे ठेकेदार को पैदल बोट की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। वही फूड काउंटर एरिया के पास छतरी नुमा बैठक व्यवस्था बनाएं ताकि लोग छांव में बैठकर कुछ खा सके। 


उन्होंने बची हुई बाउंड्री वॉल का भी निर्माण करने के निर्देश भी निर्माण एजेंसी को दिए हैं।इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के इंजीनियर और ठेकेदार उपस्थित थे।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

जन सेवक की तरह आपके सुख-दुख में सहभागी रहूंगा : गुड्डू राजा बुंदेला,कांग्रेस प्रत्याशी

जन सेवक की तरह आपके सुख-दुख में सहभागी रहूंगा : गुड्डू राजा बुंदेला,कांग्रेस प्रत्याशी



तीनबत्ती न्यूज :31 मार्च,2024
सागर
: सम्भागीय मुख्यालय सागर के  तीनबत्ती पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय (राजीव गांधी भवन) के बाहर  कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जैसा कि विदित है कि हर माह के अंतिम रविवार को सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्थानों पर अनवरत होता आ रहा है।
कार्यक्रम शहर और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सागर लोकसभा से प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के कर कमलों द्वारा किया गया।
___
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नयी पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है।कांग्रेस पार्टी हमेशा देशप्रेम का पर्याय रही है चाहे स्वतंत्रता की लड़ाई हो चाहे पडोसी देशो से 1965 और 1971 की जंग हो।  उन्होंने कहा कि सागर लोकसभा से मुझे मौका मिला तो मैं सेवक की तरह आपके सुख दुख में आपका सहभागी रहूंगा। इस लोकसभा क्षेत्र में रेल यातायात की समस्या वर्तमान सरकार द्वारा जबरदस्ती में उत्पन्न की गयी है।ट्रेनों को कभी भी बंद कर दिया जाता है और कभी भी चालू कर दिया जाता है,हर विधानसभा में एक केन्द्रीय विद्यालय की आवश्यकता है जिसे मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा। 



इस अवसर पर कांग्रेस परिवारजन के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया ।

ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,चक्रेश सिंघई,श्रीराम शर्मा,राहुल चौबे,दीनदयाल तिवारी, लक्ष्मीनारायण सोनकिया,शरद पुरोहित,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,चमन अंसारी,रजिया खान, मीना पटेल, दुष्यंत सिंह बुंदेला,नितिन पचौरी, प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,पवन पटेल,अंकुर यादव, भूरे खटीक,परख शुक्ला,रोहित रैकवार,भैयालाल अहिरवार,रवि जैन, देवेन्द्र वाल्मीकि,अनिल जाटव,अर्पित अहिरवार,सुनील ठाकुर,अजय सिंह राजपूत, निखिल जैन,शुभम् जाटव, जाहिद ठेकेदार,चंद्रभान अहिरवार, रविशंकर प्रजापति, सुरेश रैकवार,बाबी राजा,सुरेन्दर सिंह,अरविंद सिंह, मीरा,पुष्पा,चंपाबाई,गीता अहिरवार, अब्दुल समी,अभय पटेल,वीरू चौधरी, सुनील खटीक आदि उपस्थित रहे।।

____________
देखे : Video;SAGAR : धार्मिक गाना बजाने पर दो पक्षों में झगड़ा: पुलिस ने चलाए आंसू गैस के गोले : हालात काबू में 

___________


___________
____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

टीकमगढ़ पुलिस ने जब्त किए 48 लाख रुपए, दो व्यापारियों से


टीकमगढ़ पुलिस ने जब्त किए 48 लाख रुपए, दो व्यापारियों से



तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च,2024
टीकमगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सर्चिंग बढ़ी हुई है। टीकमगढ़ की कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दो व्यक्तियों से बड़ी मात्रा में नकदी नोट जब्त किए । एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद राज और उपनिरीक्षक संदीप चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नंदीश्वर गेट के पास नीले बैग में कैश रकम लेकर घूम रहे हैं।
___
साथ में उनके पास चार पहिया वाहन एमपी 16 सी 9227 है। मुखबिर की सूचना पर तस्दीक की गई। पुलिस ने नंदीश्वर गेट पर पहुंचकर तलाश ली तो दो व्यक्ति एक नीले रंग का बैग लिए दिले, जिस पर राजश्री लिखा हुआ था।




 नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम अखिलेश जैन और रानू साहू घुवारा का होना बताया। व्यक्तियों द्वारा लिए बैग को खुलवाकर देखा तो उसमें कैश रकम मिली। जिसके संबंध में अखिलेश जैन से पूछा तो उसके द्वारा बैग में 48 लाख रुपए होना बताया।

____________
देखे : Video;SAGAR : धार्मिक गाना बजाने पर दो पक्षों में झगड़ा: पुलिस ने चलाए आंसू गैस के गोले : हालात काबू में 

___________


_____
_______
उक्त रकम संदेहास्पद रूप से रखे पाए जाने पर जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई। रुपए ले जाने वाले व्यक्ति एचडीएफसी बैंक से निकालकर थैले में रखकर वाहन से लेकर जा रहे थे। वहीं व्यापारी का कहना था कि मंडी का काम करते हैं। किसानों को देने के लिए राशि निकाली थी। फिलहाल में पुलिस ने राशि को जब्त करके जांच शुरूकर दी है। इसकी सूचना इंकमटेक्स विभाग को दी गई है। 
___________
____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR : धार्मिक गाना बजाने पर दो पक्षों में झगड़ा: पुलिस ने चलाए आंसू गैस के गोले : हालात काबू में ▪️सीसीटीवी फुटेज खंगाले : FIR दर्ज ,15 से अधिक गिरफ्तार :भारी पुलिस बल तैनात

SAGAR : धार्मिक गाना बजाने पर दो पक्षों में झगड़ा: पुलिस ने चलाए आंसू गैस के गोले : हालात काबू में 
▪️सीसीटीवी फुटेज खंगाले : FIR दर्ज ,15 से अधिक गिरफ्तार :भारी पुलिस बल तैनात




तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च ,2024
सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के सदर इलाके में शनिवार देर रात्रि दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक ई रिक्शा चालक धार्मिक गाने बजाते हुए जा रहा था। इस दौरान उसे और उसके साथी को एक खास वर्ग के लोगों ने जमकर पीट दिया। साथ ही बीच बचाव के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला भी कर दिया। इसके बाद दोनो पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। भीड़ को तितर बितर करने पुलिस आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया। एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी देर रात तक सदर क्षेत्र में मोजूद रहे। 



_________
पढ़ने क्लिक करे : 
______
 फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। केंट पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 15 से अधिक लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। चुनाव आचार संहिता के चलते धारा 144 प्रभावशील है। इसके चलते भीड़ एकत्रीकरण आदि पर रोक लगी है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने दोषियों पर सख्ती से कार्यवाई करने की बात कही है। 
____________
देखे : Video;SAGAR : धार्मिक गाना बजाने पर दो पक्षों में झगड़ा: पुलिस ने चलाए आंसू गैस के गोले : हालात काबू में 

___________

रात में उपजा विवाद,वाहनों में तोड़फोड़

सागर शहर के सदर इलाके में शनिवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। धार्मिक गाना बजाने पर ई-रिक्शा चालक और उसके साथी पर एक समुदाय की भीड़ ने हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पहुंची भीड़ में से एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों पक्षों में पथराव हुआ।  कई वाहनों में तोड़फोड़ हो गई। घटना रात 10.15 बजे सदर के 12 मुहाल की है। घरों से पत्थर, फरसी, ईंट फेंकी गईं। तलवार लहराई गईं। 
इसमें कुछ लोग घायल भी हो गए। शहर के चारों थानों से पुलिस वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने 10 से 12 राउंड आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां भांजीं।
उक्त मामले के जोर पकड़ते ही पीड़ित पक्ष के समुदाय के लोग भारी मात्रा में थाने पर एकत्रित होकर त्वरित कार्यवाही की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर जाकर पूरी घटना का निरीक्षण किया।


पढ़ने क्लिक करे : 
हालात नियंत्रण में सीसीटीवी खंगाले जा रहे है : एसपी अभिषेक तिवारी




पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर देर रात तक मौजूद थे। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। भीड़ को नियंत्रित करने  आंसू गैस के गोले का प्रयोग किया गया है।  उक्त घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला जा रहा है। घटना में जो भी दोषी पाया जाता है उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। 
___

विधायक प्रदीप लारिया सहित अनेक नेता पहुंचे



विवाद की खबर लगते क भाजपा, कांग्रेस नेता और हिंदू संगठन से जुड़े लोग कैंट थाने पहुंचे। ई-रिक्शा चालक और युवक पर चाकू से हमला और पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और उनके घरों पर
बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे।  थाने पहुंचे लोगों ने रविवार को सदर बंद का ऐलान किया है। रात में मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने इस मामले को लेकर चिंता जाहिर की है। प्रदीप लारिया ने आरोप लगाया कि  धार्मिक स्थानों पर रात में जमावड़ा हो रहा है। धार्मिक स्थलों से स्पीकर नही हटाए गए। उन्होंने क्षेत्र में अवैध रूप के निवास कर रहे
असामाजिक तत्वों को तत्काल हटाने की मांग की है।विधायक का कहना है की ये घटना प्रायोजित थी जिसकी जांच होनी चाहिए ।
________

FIR दर्ज, 15 से अधिक गिरफ्तार
पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार केंट के सदर क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में  FIR दर्ज की जा चुकी है। 15 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्यवाही की जा रही है।



आंदोलन / सभा पर रोक
पुलिस के मुताबिक वर्तमान में चुनाव आचार संहिता के कारण धारा 144 भी लगी हुई है। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार की सभा के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी सभा का आयोजन प्रतिबंधित किया गया है । 




पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। पुलिस के मुताबिक बिना अनुमति किसी भी तरह की सभा का आयोजन करना, भीड़ एकत्रित करना, सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज डालना या किसी जगह लोगों को एकत्रित होने के लिए उकसाना गंभीर अपराध हैं। उक्त अपराध करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अतः कोई भी पक्ष बिना अनुमति एकत्रित होकर या सभा आदि का आयोजन कर कानून का उल्लंघन न करें।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

साप्ताहिक राशिफल : 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2024 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय




तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च,2024

Astrology Forecast 
Horoscope Weekly 
TeenbattiNews

जय श्री राम
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार। अक्सर लोग कहते हैं इतनी बड़ी जनसंख्या को कल 12 भागों में विभाजित कर साप्ताहिक राशिफल बताना सही नहीं हो सकता । करोड़ों लोगों का भाग्य एक जैसा नहीं हो सकता । अंतर तो रहेगा ही । परंतु साप्ताहिक राशिफल आपके आगे आने वाली घटनाओं के बारे में एक संकेत भर है । अगर एक राशि के दो व्यक्ति हैं एक बहुत अमीर है दूसरा बहुत गरीब है। राशिफल के अनुसार दोनों को धन की प्रति होनी है तो दोनों को प्राप्त होने वाले धन की मात्रा में अंतर रहेगा परंतु धन प्राप्ति होगी । इस प्रकार साप्ताहिक राशिफल आपको आगे आने वाली घटनाओं के बारे में संकेत दे देते हैं ।
___
_____
साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1946 के चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी से चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं । 
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा धनु राशि में रहेगा ।  2 अप्रैल को 12:20 रात से मकर राशि में प्रवेश करेगा  ।  4 अप्रैल को 3:42 रात से चंद्रमा का कुंभ राशि में गोचर होगा  ।  7 अप्रैल को 6:07  प्रातः से वह   मीन राशि का हो जाएगा ।
इस पूरे सप्ताह  सूर्य और शुक्र मीन राशि में रहेंगे ।  इसी प्रकार मंगल और शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में तथा गुरु मेष राशि में भ्रमण करेंगे ।  बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा दो अप्रैल को 2:56 दिन से वह मेष राशि में बक्री हो जाएगा  ।  राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में बक्री रहेगा ।

इस सप्ताह विवाह , उपनयन  , गृह प्रवेश और व्यापार के । मुहूर्त नहीं है  ।  4 अप्रैल को नामकरण और अन्नप्राशन का मुहूर्त है  ।  7 अप्रैल को 11:42 दिन से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा । 
आइए अब हम  राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।



मेष राशि
आपके लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा ।  आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से  सावधान रहें  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  धन के आने की गति सामान्य रहेगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  संतान से भी आपको मामूली सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो अपने शत्रुओं को आप परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार अप्रैल उत्तम है  ।  7 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।
______

वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का बहुत अच्छा योग है ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है ।  जीवनसाथी के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  माता जी और पिताजी को स्वास्थ्य की थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  सुख के लिए खर्चों में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपकी  स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अप्रैल उत्तम है  ।  पांच और 6 अप्रैल को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें से अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।   एक और 2 अप्रैल को आपको बड़ी सावधानी से कोई कार्य करना चाहिए  ।  अगर आपके सावधानी में कमी रहेगी तो कार्य असफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  व्यापार भी ठीक-ठाक चलेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  आपके कार्यालय में मान सम्मान प्राप्त होगा  ।  भाग्य थोड़ा कम  साथ देगा । भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और 2 अप्रैल उत्तम है । 7 अप्रैल भी फल दायक है  ।  3 और 4 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रामरक्षा स्तोत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कर्क  राशि
इस सप्ताह आपका  और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  आपको चाहिए कि आपके जितने भी कार्य भाग्य के कारण लंबित हो उनको इस सप्ताह करने का प्रयास करें  ।  छोटे-मोटे दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में वृद्धि हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ  सामान्य संबंध रहेंगे  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी को कष्ट हो सकता है  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं आ सकती हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अप्रैल उपयोगी हैं   ।   3 और 4 अप्रैल को किए गए आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में  आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगें  ।   धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं आ सकती हैं  ।  कार्यालय में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।  आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है  ।   माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी को ब्लड प्रेशर या डायबिटीज जैसी कोई बीमारी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ आपका सामान्य संबंध रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अप्रैल उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।   एक और दो अप्रैल को भी आपके कुछ कार्य सफल हो सकते हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।  

कन्या राशि
यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए उत्तम है ।  उनके विवाह के बहुत अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे ।  प्रस्ताव आने पर कुछ लोग उसमें बाधाएं भी खड़ी करेंगे  । अतः ऐसे लोगों से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से आपको मदद प्राप्त होगी  । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे  ।   संतान का आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  नए शत्रु बन सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 ,2 और 7 अप्रैल परिणाम दायक हैं  । एक,  दो और 7 अप्रैल को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।   5 और 6 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


तुला राशि
अविवाहित जातकों के लिए अप्रैल तक का समय काफी अच्छा है । इस सप्ताह उनके पास विवाह हेतु कई प्रस्ताव आ सकते हैं । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  धन आने के मार्ग में कई बाधाएं आयेंगी  ।  इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है  ।  कचहरी के कार्यों में आप सतर्क रहें  ।  आपका स्वास्थ्य समान्यतया  ठीक रहेगा  ।  आपके पेट में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार अप्रैल लाभदायक है  ।  7 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी परंतु आपको दौड़-धूप ज्यादा करनी पड़ेगी  ।  संतान का आपको बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद ना करें  ।   कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अप्रैल फलदायक है  ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप किसी कोढ़ी को द्रव्य का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
_______
धनु राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका आपने भाई से विवाद हो सकता है  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।  शत्रुओं को आप परास्त कर सकेंगे परंतु इसके लिए आपको कठिन प्रयास करने होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक,  दो तथा 7 अप्रैल शुभ फलदायक है  ।   एक ,दो और 7 अप्रैल को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिलने की उम्मीद बहुत ज्यादा रहेगी  ।  इसके अलावा सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिव पंचाक्षरी  मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों का स्वयं का तथा उनके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी ।  धन प्राप्त होने की उम्मीद है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  व्यापार भी ठीक-ठाक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपको कोई छोटा-मोटा एक्सीडेंट हो सकता है  ।  एक्सीडेंट से सावधान रहें  ।  आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  संतान के कष्ट  से भी आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध ठीक-ठाक रह सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार अप्रैल उत्तम फलदायक है  ।  एक और दो अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको अच्छे धन प्राप्त होने की उम्मीद है  ।  धन प्राप्ति हेतु आपको विशेष प्रयास करने होंगे  ।  आपके प्रयासों से आपको अच्छी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है   ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अप्रैल अनुकूल हैं  ।  5 और 6 अप्रैल को आपके कई कार्य पूर्ण हो सकते हैं  ।   तीन और चार अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके माता-पिता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  गलत ढंग से धन आने का योग है  ।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 , 2 और 7 अप्रैल शुभ एवं अनुकूल है  ।  इन तारीखों में आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।   5 और 6 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

भोपाल से कुंडलपुर जा रही कार पलटी : जैन दंपती की मौत, परिवार के पांच लोग घायल

भोपाल से कुंडलपुर जा रही कार पलटी : जैन दंपती की मौत, परिवार के पांच लोग घायल

Damoh News 
तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च,2024
दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में भोपाल से जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर कार से जा रहे जैन परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसमें पति पत्नी की मौत हो गई। जबकि परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बाइक को बचाने के चक्कर में कार पलटी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर जा रहे एक जैन परिवार के दमोह देहात थाना के ग्रान सरखडी के समीप हादसा घटित हो गया। इस घटना में ओमनी कार पलट गई।
जानकारी अनुसार भोपाल के कायस्थपुरा पीरगेट निवासी अक्षय जैन 45 एवं उनकी पत्नी सोनल जैन 42, उनकी बेटी अनन्या 16 एवं बेटा अर्नव उर्फ चिंकू 12 एवं ससुर लावन्यमल जैन 69 और अक्षय के ममेरेभाई शशांक घायल एक कार में सवार होकर भोपाल से दमोह के कुंडलपुर आ रहे थे। इस बीच उनकी कार सागर नाका रोड पर रामनाथ पिपरिया के पास बस से टकरा गई।

इस घटना में पति अक्षय जैन और पत्नी सोनल जैन की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि उनके दो पुत्र और पुत्री अनन्या व अक्षय तथा ससुर और देवर भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।


बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस 100 डायल और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तथा सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के नाम अक्षय जैन और सोनल जैन बताए गए हैं। जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हुए है। जिन दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं जिनके सर से माता-पिता का साया उठ जाने की बात कही जा रही है। लेकिन यह मासूम बच्चे फिलहाल इससे अनजान नजर आ रहे हैं।
मारुति ओमनी गैस किट कार के चालक का कहना है कि गाड़ी करीब 60/70 की स्पीड से थी इसी दौरान अचानक सामने से बाइक सवार आ गए। जिनको बचाने के चक्कर में कार को मोड़ने की कोशिश की तो वह पलटने के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की महाकौशल प्रांत की कार्यकारिणी घोषित : सागर की डॉ वंदना गुप्ता बनी प्रांत कोषाध्यक्ष

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की महाकौशल प्रांत की कार्यकारिणी घोषित : सागर की डॉ वंदना गुप्ता बनी प्रांत कोषाध्यक्ष




तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च,2024
सागर :  भारतीय भाषा समिति (शिक्षण मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं सरस्वती विज्ञान महाविद्यालय,रीवा के सौजन्य से "शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय" रीवा में "शंकराचार्य आध्यात्मिक एवं भाषा एकता के वाहक"विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर राजकुमार आचार्य थे एवं अध्यक्षता संतोष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार सोनी अमरकंटक विश्वविद्यालय एवं आर एस पटेल प्राचार्य शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय उपस्थित थे।
 इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रांत की कार्यकारिणी का विस्तार प्रोफेसर राकेश सोनी द्वारा किया गया। इसमें जबलपुर के निरंजन को प्रांतीय उपाध्यक्ष, सागर की डॉक्टर वंदना गुप्ता को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, मलहरा छतरपुर के डॉक्टर मनोज कुमार तिवारी को  प्रांत मंत्री, एवं ममता नरेंद्र सिंह  रीवा को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य घोषित किया गया ।कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री शिक्षाविद् चंद्रकांत तिवारीभी उपस्थित थे। डॉक्टर वंदना गुप्ता को अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाकौशल प्रांत का कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रोफेसर राकेश सोनी अमरकंटक,रामेन्द्र  तिवारी रीवा, मनोज मनसा छतरपुर, तुशांत जोशी पन्ना, प्रभात कटारे सागर,  ज्योति दीक्षित , प्रीति केशरवानी ,आशा आढतिया, विनीता केसवानी ,डाॅ नम्रता फुसकेले  आदि ने बधाई दी है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR : शराब दुकान से बढ़ती अपराधिक घटनाएं : दुकान हटाने विधायक को दिया ज्ञापन

SAGAR : शराब दुकान से बढ़ती अपराधिक घटनाएं : दुकान हटाने विधायक को दिया ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2024
सागर. : सागर शहर के  तिली चौराहा पर स्थित देशी अंग्रेजी शराब दुकान की शिफ्टिंग को लेकर रहवासियों ने विधायक शैलेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान को हटाने की मांग की। रहवासियों का कहना है कि शराब दुकान की वजह से छेड़छाड़, मारपीट और लूटपाट की घटनाएं हो रही है बल्कि शराब दुकान के खुलने के बाद से अब तक यहां तीन हत्याएं भी हो चुकी हैं। 
शनिवार को बड़ी संख्या में रहवासी विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे थे। उन्होंने ज्ञापन सौंप कर बताया कि तिली चौराहे पर जो शासकीय शराब दुकान संचालित हो रही है। इसी चौराहे के नजदीक शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला एवं देवी मंदिर, कैलाश धाम मंदिर के साथ इससे लगी हुई बहुत सी पॉश आवासीय कालोनियां है।
मुख्य चौराहे पर शराब दुकान होने से स्कूल की छात्राओं,  आवासीय कॉलोनी की महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराब दुकान खोलने के बाद इस चौराहे पर लगभग तीन हत्याओं जैसे जघन्य अपराध हो चुके हैं। शराबियों ‌द्वारा छेड़छाड़, लूटपाट एवं मारपीट की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। जिस कारण यहां पर भय का माहौल बना रहता है। शाम के वक्त यहां से महिलाएं निकल तक नहीं पाती। सभी रहवासियों ने मांग कि के शराब दुकान को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए।
 विधायक जैन ने रहवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इंजी प्रकाश चौबे,कैलाश चौरसिया ,मनोज चौरसिया,सुनील भदौरिया, इंजी विजय मिश्र,प्रदीप तिवारी,सुशील पांडे ढाना, किशन सेन,भगत सिंह ठाकुर सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive