Editor: Vinod Arya | 94244 37885

sAGAR : मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ रीता केलासिया सस्पेंड

मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च,2024
सागर। कमिश्नर सागर संभाग सागर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर जिले मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ रीता केलासिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन  का कारण आदेश में नही लिखा गया है। मकरोनिया नगर पालिका के  सीएमओ का प्रभार बीना  नगर पालिका के सीएमओ ईशान धाकड़ को दिया गया है। सीएमओ रीता अपनी कार्यशैली को लेकर विवादो में रही है। इससे बीजेपी के पार्षदों की नाराजगी बनी थी। पार्षदों ने धरना तक दिया था। वैसे भी मकरोनिया नगरपालिका में पिछले छह वर्षो में लम्बे समय तक सीएमओ टिक नहीं पाए है।
________
_______


यह रहा आदेश 

कलेक्टर कार्यालय  से जारी आदेश के मुताबिक  पत्र क्रं./273/चार-2/ वि०जा०/2024 सागर, दिनांक 21.03.2024 के द्वारा श्रीमती रीता कैलासिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका मकरोनिया का निलंबन किया गया है।
उक्त निलंबन आदेश के परिपालन में नगर पालिका मकरोनिया के समस्त शक्तियों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन हेतु श्री इशांक धाकड़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका बीना को प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से अपने कार्य के साथ-साथ नगर पालिका मकरोनिया का अस्थाई रूप से अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा जाता है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

एमपी में 16 हजार कांग्रेस व दूसरे दलों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की: गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनाएंगे: न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा

एमपी में  16 हजार कांग्रेस व दूसरे दलों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की: गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनाएंगे
: न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा 
 


तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च, 2024
भोपाल :  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और सरकार की विकासोन्मुखी न प्रभावित होकर हमारी पार्टी में कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेतागण शामिल हो रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस मुक्त हो रहा है और पार्टी में भगदड़ मची हुई है। राहुल गांधी को भगदड़ का मजा लेना चाहिए। कांग्रेस या दूसरे दलों को छोड़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो की संख्या करीब 16 हजार हो गई है। हर दिन करीब 200 से अधिक नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ रहे हैं। कांग्रेस की ऐसी स्थिती हो गई है कि एक-दूसरे को चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। सदस्यता को लेकर प्रदेश में होली के बाद गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा। यह बात पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार की दिशा और दशा दोनों प्रमाणिक है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के साथ हर कोई कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है। भाजपा की केंद्र की सरकार हो या राज्यों की, हमारी सरकारों ने लगातार जनता के कार्य करते हुए उनका दिल जीता है। कांग्रेस भारी अविश्वसनीयता के दौर से गुजर रही है, इसलिए लोग कांग्रेस से बीजेपी में आ रहे हैं। पूरे देश में जितने कांग्रेसियों ने पार्टी नहीं छोड़ी, उतने लोगों ने अकेले मध्यप्रदेश से पार्टी छोड़ दी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस मुक्त होता जा रहा है। 
कांग्रेस नेतृत्व दिशाहीन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। कांग्रेस का कुनबा बिखर गया है। भारतीय जनता पार्टी उगता हुआ सूरज है। लोग उगते हुए सूरज के साथ देश के विकास में भागीदार बनने भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। कांग्रेस के दिशाहीन नेतृत्व और पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं की हो रही लगातार अवहेलना के कारण भी लोग कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है, यहां सभी को सम्मान मिलता है। एक सामान्य कार्यकर्ता यहां पार्षद से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक बन सकता है। कांग्रेस पार्टी की वर्तमान राजनीति में कोई भविष्य नहीं है। 
हर बूथ पर एक दिन एक साथ होगी ज्वाइनिंग

डॉ. मिश्रा ने कहा कि लगातार कांग्रेस सहित दूसरे दलों से आए नेता, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं से हमारा परिवार बढ़ रहा है। प्रदेश के हर बूथ पर एक दिन में एक समय में अन्य दलों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को पार्टी ज्वाइन कराई जाएगी। देश भर में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने की इस वक्त होड़ सी मची है। सभी लोग देश और प्रदेश के लिए कुछ कर गुजरने की मंशा से पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।

Share:

SAGAR : उपभोक्ता फोरम ने कृषि बीमा कंपनी को 6 फीसदी ब्याज के साथ किसान को फसल बीमा देंने का फैसला सुनाया

SAGAR : उपभोक्ता फोरम ने कृषि बीमा कंपनी को  6 फीसदी ब्याज के साथ किसान को फसल बीमा देंने का फैसला सुनाया



तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च, 2024
सागर : न्यायालय जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग सागर के अध्यक्ष राजेश कुमार कोष्टा सदस्यगण अनुभा वर्मा व राजेश कुमार ताम्रकार ने प्रकरण उमाशंकर सोनी विरूद्ध कृषि बीमा कंपनी व अन्य एक प्रकरण कं. 642/21 में परिवादी के पक्ष में व विपक्षी कं. 2 के विरूद्ध फसल बीमा राशि 35,667/- रूपये 6 प्रतिशत वार्षिक व्याज सहित सेवा में कमी मद में 7000/- रूपये व वादव्यय मद में 2000/- रूपये कुल 44,667/- रूपये दो माह के अंदर परिवादी को अदा करने का आदेश 19 मार्च को पारित किया ।
यह था मामला
प्रकरण के तथ्य इस प्रकार हैं कि परिवादी की कृषि भूमि ग्राम फतेहपुर तह. बंडा जिला सागर में स्थित है। परिवादी अऋणी कृषक है परिवादी ने अपनी कृषि भूमि में वर्ष 2020 में सोयाबीन की फसल की बोनी की थी जिसका प्रीमियम 1885/- रूपये दिनांक 31.08.2020 को विपक्षी कं. 2 ने खाते से काटकर विपक्षी को को भुगतान कर बीमा कराया था । 


परिवादी की सोयाबीन की फसल पीला मोजिक और सूखा पड़ने के कारण पूर्णतः  खराब हो गई थी जिसका क्षतिदावा प्राप्त नहीं हुआ था। जिसकी शिकायत परिवादी ने विपक्षीगणों से की किन्तु क्लेम प्रदान नहीं किया गया। जिससे दुखित होकर परिवादी ने परिवाद माननीय न्यायालय के समक्ष अपने अधिवक्ता  संतोष सोनी एडवोकेट के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसके बाद माननीय न्यायालय ने क्षतिदावा राशि प्रदान करने का आदेश विपक्षी कं. 2 के विरूद्ध व परिवादी के पक्ष में पारित किया।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

दो बच्चो में नदी में डूबने से मौत का मामला : जनशिक्षक निलंबित, प्राचार्य को नोटिस▪️स्कूल जाते थे,मध्यान्ह भोजन करते थे लेकिन स्कूल में नही थे नाम दर्ज

दो बच्चो में नदी में डूबने से मौत का मामला : जनशिक्षक निलंबित, प्राचार्य को नोटिस
▪️स्कूल जाते थे,मध्यान्ह भोजन करते थे लेकिन स्कूल में नही थे नाम दर्ज



तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च ,2024
मुरैना. मध्यप्रदेश के  स्कूली शिक्षा विभाग की लापरवाही जानलेवा साबित  हुई ।इसका प्रमाण मुरेना में सामने आया।  मुरेना में दो बच्चे की नदी में डूबने मौत हो गई। जिस स्कूल में ये बच्चे पढ़ने जाते थे। वहा शौचालय नहीं था। बच्चे मधान्ह  भोजन करते थे। सबसे हैरत करने वाली बात तो जांच में यह निकली कि मृतक बच्चो के नाम मध्यान्ह भोजन और स्कूल में दर्ज ही नही थे। फिलहाल जांच के बाद एक जन शिक्षक को सस्पेंड करते हुए प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया गया है। 
________
__________
प्राथमिक स्कूल का मामला
मुरेना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय लेडी का पुरा मौजा परसोटा में पढऩे गए दो चचेरे भाइयों की मौत के मामले में कल  बुधवार को जांच करने जिला शिक्षा अधिकारी ए के पाठक के नेतृत्व में टीम पहुंची। वहां प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर जन शिक्षक मनोज शाक्य को निलंबित किया और प्रधानाध्यापक करन सिंह कुशवाह को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

दो  दिन पहले बच्चो की हुई थी मौत

जानकारी के अनुसार अजीत पुत्र सुरेन्द्र कुशवाह उम्र साढ़े पांच साल, अनिल पुत्र मुंशी कुशवाह उम्र 07 वर्ष दो माह मंगलवार को सुबह 11 बजे शासकीय प्राथमिक स्कूल लेडी का पुरा पढऩे गए थे। वहां से स्कूल में महिला शिक्षक से शौच की कहकर गए थे और सोन नदी में डूबकर उनकी मौत हो गई। डीइओ ने जांच उपरांत पाया कि शासन के निर्देशानुसार अजीत कुशवाह का प्रवेश मिनी आंगनबाडी लेडीपुरा तथा अनिल कुशवाह का प्रवेश शासकीय विद्यालय में होना चाहिए था। ऐसा नहीं होने पर जन शिक्षक मनोज शाक्य के द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही किया जाना प्रथमदृष्टया परिलक्षित होता है। इसलिए उनको निलंबित किया गया है।


स्कूल चलो अभियान की खुली पोल

हर वर्ष सत्र शुरू होने से पूर्व स्कूल चलें हम अभियान प्रशासन, शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जाता है। इसको लेकर बड़े स्तर पर प्रचार- प्रसार भी किया जाता है, उस पर बड़ी राशि भी खर्च होती है लेकिन लेडी पुरा में बच्चे स्कूल जा रहे हैं और उनको स्कूल में प्रवेश न होना, अभियान की पोल खोल रहा है।

स्कूल में शौचालय होते तो नहीं जाती बच्चों की जान

शासकीय प्र्राथमिक विद्यालय लेडी पुरा में अगर शौचालय होता तो बच्चों की जान नहीं जाती। जो शौचालय बने हैं, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। इसलिए शौच के लिए बच्चे स्कूल से बाहर गए और सोन नदी (नाले) में डूबकर जान से हाथ धो बैठे। आखिर बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन, यह गहन जांच का विषय है।
______

जनशिक्षक निलंबित,जांच जारी
 इस मामले में डीईओ ए के पाठक का कहना है कि बच्चे स्कूल जा रहे थे, उसके बाद भी उनका नाम प्रवेश पंजी में दर्ज नहीं था, इसके लिए प्रथम दृष्टया लापरवाही जन शिक्षक की सामने आई, उसको सस्पेंड किया गया है, हैडमास्टर को नोटिस दिया है। महिला शिक्षक की भूमिका भी जांच कराएंगे।
ए के पाठक, जिला शिक्षा अधिकरी

महिला शिक्षक को बचाया
बच्चे स्कूल में महिला शिक्षक से बोलकर गए थे, उसके बाद भी महिला शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया गया है कि महिला शिक्षक पहाडगढ़़ विकासखंड के एक अधिकारी की रिश्तेदार है। इसलिए उसको बचाया जा रहा है।
ये सवाल अब भी खड़े है
▪️-स्कूल में जब दोनों बच्चों के नाम दर्ज नहीं थे तो फिर वे वहां पर क्या करने गए थे ?

▪️बच्चों के नाम स्कूल में दर्ज क्यों नहीं कराए गए थे ? जब कि यह जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों की होती है।

▪️स्कूल में क्या शौचालय नहीं था ? जो बच्चों को इतनी दूर नदी के किनारे शौच के लिए जाना पड़ा।

▪️बच्चे केवल एक दिन ही मध्यान भोजन के लिए नहीं आए थे, वह लगभग हर दिन स्कूल जाया करते थे, ऐसे में शिक्षकों ने उन्हें स्कूल से बाहर कैसे जाने दिया ? क्या स्कूल प्रबंधन की बच्चों के प्रति कोई जवाबदारी नहीं है?

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी 35 किलो चांदी , 17 लाख रुपए की

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी 35 किलो चांदी , 17 लाख रुपए की



तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च ,2024
सागर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सघन चेकिंग चल  रही है। केंट थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्रतिशालय के पास से दो लोगो से 35 किलो से अधिक के चांदी के घुंघरू पकड़े है। 


पुलिस के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था कि सभी थाना अपने अपने थाना क्षेत्र में सघन चेकिग की व्यवस्था करे।  थाना केंट पुलिस ने मुखबिर से मथुरा से सागर चांदी लाने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिलने पर  रेलवे स्टेशन यात्री प्रतीक्षालय के पास से दो लडकों  अजय कुमार पिता गंगाराम कुमार चौधरी उम्र 21 साल नि. नगला गूलर थाना सादाबाद जिला हाथरथ हाल मथुरा एवं अन्य एक नावालिक बालक को पकड़ा। 


इनसे तलाशी दौरान 35 किलो 297 ग्राम चांदी के घुघरू कीमती करीबन 17 लाख 60 हजार रूपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु जीएसटी विभाग को सूचित किया गया जीएसटी विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।


उपरोक्त कार्य में निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान, सउनि राजपाल सिंह राजपूत, सउनि हरिहर सेंगर, प्र.आर. बिक्रम सिंह, प्र.आर. मणिशंकर मिश्रा प्र.आर. नीरज बांगर आर विशाल आर नरेश आर. अभिषेक आर. विनीत आर. बाबूलाल आर. रोहित आर. बारेलाल आर. सत्येन्द्र द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य किया गया ।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

ईओडब्ल्यू सागर की DSP बनी उमा नवल आर्य

ईओडब्ल्यू सागर की DSP बनी उमा नवल आर्य

तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च,2024
सागर।  पिछले दिनो हुई पदोन्नति में ईओडब्ल्यू सागर की निरीक्षक उमा आर्य डीएसपी बनी। पिछले दिनो भोपाल में  DGP ई ओ  डब्ल्यू भोपाल श्री अजय शर्मा के द्वारा DSP पद पर पदोन्नति होने पर भोपाल में रिबिन सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया था । 

जिसमें DGP ई ओ डब्लू श्री अजय शर्मा  और  पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू सागर श्री सुनील पाटीदार के द्वारा रिबिन काटकर DSP पद पर पदोन्नति आदेश प्रदाय किया गया l ई ओ डब्ल्यू (इकनॉमिक ऑफेस विंग )सागर में उमा आर्य को उप पुलिस अधीक्षक ई ओ डब्लयू सागर के पद पर पदस्थ किया गया है । 


उल्लेखनीय है उमा आर्य द्वारा वर्ष 2022 में कार्यवाही करते हुए पाँच लाख रुपये की रिश्वत लेते आयुक्त भविष्य निधि कार्यालय सागर को पकड़ा था ।  अभी कुछ दिनों पहले 4 मार्च 2024 को वहाँ कार्यवाही करते हुए  25, हज़ार रुपया रुपया की रिश्वत लेते हुए उपयंत्री जनपद पंचायत बटिया गढ़ के विरुद्ध कार्रवाई की थी। उनके सराहनीय कार्य को लेकर वर्ष 2022 में DGP पदक से उमा आर्य को सम्मानित किया गया था ।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive