Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हमारी राजनैतिक दिशा ठीक हो तभी समाज आगे बढ़ेगा - पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️दांगी क्षत्रिय संघ द्वारा स्वागत समारोह आयोजित


हमारी राजनैतिक दिशा ठीक हो तभी समाज आगे बढ़ेगा - पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️दांगी क्षत्रिय संघ द्वारा स्वागत समारोह आयोजित



तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च,2024
गंजबासौदा
। हमारी समाज का हित इसी में है कि हमारी राजनैतिक दिशा ठीक हो तभी समाज आगे बढ़ेगी और हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य ठीक होगा। समाज की समृद्धि, विकास, सुरक्षा और शांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने और विदिशा से चुन कर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी के साथ है यही विचार करके इस चुनाव में सभी को वोट करना है। यह आह्वान पूर्व गृहमंत्री, ग्वालियर चंबल क्लस्टर प्रभारी विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने गंजबासौदा में दांगी क्षत्रिय संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में किया।

 मानस भवन में आयोजित भव्य स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार चुनाव का परिणाम तो स्पष्ट है लेकिन बात तो तब है जब दांगी क्षत्रिय समाज की बहुलता वाली पोलिंग का रिजल्ट खुले तो सारे वोट भाजपा और जन जन के नेता शिवराज सिंह के लिए निकलें। श्री सिंह ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जैसा प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के लिए मिला। वे राष्ट्रीय नेता हैं जिसका पूरा लाभ विदिशा लोकसभा क्षेत्र के लिए मिलेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में जब शिवराज सिंह चौहान जी विदिशा के सांसद थे तब भी उन्होंने दांगी समाज का सम्मान अक्षुण्ण रखा। जब वे मुख्यमंत्री बने तब दस वर्षों तक दांगी क्षत्रिय समाज के सदस्य को दस वर्ष कैबिनेट मंत्री के पद पर रखा और गृहमंत्री जैसे पदों पर रखा।


 पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह देश के भविष्य का चुनाव है। हमारी दांगी क्षत्रिय समाज मुख्यतः कृषि प्रधान समाज है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमें सिंचाई, उद्योग, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, प्राकृतिक आपदाओं में राहत राशि, शून्य ब्याज दर पर ऋण, समर्थन मूल्य बढ़ा कर पूरी फसलों की खरीद, नीम कोटेड यूरिया जैसे उर्वरक दिए और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की। समाज को विचार करना होगा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने किसानों को यह सब क्यों नहीं दिया।  श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बीना में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल प्लांट दिया जिससे बीना से विदिशा तक के क्षेत्र को औद्योगिक कारीडोर बनाया गया है जिससे हजारों की संख्या में प्लास्टिक बेस्ड इंडस्ट्री लगेंगी और हमारे बच्चों को रोजगार मिलेगा। 



श्री सिंह ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तब समाज में छोटी- छोटी बातों को लेकर होने वाले मतभेदों को एक तरफ रख देना चाहिए। चुनाव सिर्फ हार जीत का विषय नहीं होते। हम सब लोकतंत्र में रहते हैं,जो भी सरकार चुनते हैं उसकी नीतियों और कार्यक्रमों से हमारा और हमारी पीढ़ियों का भविष्य तय होता है। धर्म, संस्कृति, संस्कारों के संरक्षण के साथ साथ देश और समाज विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचे। भारत माता का वैभव विश्व में प्रतिष्ठित हो यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संभव होते हम देख रहे हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में पिछ़ड़ा वर्ग को पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का निर्णय इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट से कराने के लिए किए गए संघर्ष का ब्यौरा बारीकी से दांगी क्षत्रिय समाज के सामने रखा। उन्होंने इस मुद्दे पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह का संकल्प और आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए कहा कि देख कर लगता था कि उन पर सचमुच ईश्वर की कृपा है। उनके कारण ओबीसी के हजारों जनप्रतिनिधियों को लाभ मिला। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दांगी क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास को सहेजने संवारने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि उन्होंने सागर के गढ़पहरा और खुरई जैसे दांगी क्षत्रिय शासकों के किलों का करोड़ों रुपए से जीर्णोद्धार कराया और कुरवाई में एतिहासिक स्थल बर्री के संरक्षण में सरकार द्वारा किए योगदान को स्मरण किया। उन्होंने समस्त दांगी क्षत्रिय समाज को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दांगी क्षत्रिय समाज के बीच आकर सदैव आत्मीयता और उत्साह का संचार होता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वे सभी को अपने गृह ग्राम बामोरा स्थित पारिवारिक मंदिर के प्रांगण में समारोहपूर्वक आमंत्रित करेंगे और आवश्यक चर्चा करेंगे।


   कार्यक्रम को दांगी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी, समारोह के संयोजक नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संदीप ठाकुर और सोनम ठाकुर ने भी संबोधित किया।   क्षेत्रीय विधायक श्री हरी सिंह रघुवंशी और दलबीर सिंह पड़रिया का स्वागत किया गया। वीरेंद्र सिंह दांगी ने आभार व्यक्त किया। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का आयोजकों ने तलवार,पगड़ी, शाल श्रीफल, पुष्पमालाओं से भावपूर्ण स्वागत किया।

कार्यक्रम में विदिशा जिले के विभिन्न ग्रामों,कस्बों व गंजबासौदा तहसील से आए दांगी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में अनुराग सिंह, मोनिश ठाकुर, कैशव ठाकुर, भूपेन्द्र ठाकुर, सोना ठाकुर, अरविन्द्र ठाकुर, विवेक दांगी, रनवीर सिंह, राम दांगी, इन्द्रराज सिंह, विक्रम सिंह, गोलू दांगी, राजू ठाकुर, जितेन्द्र सिंह दांगी, राजबाबू दांगी, शैलेन्द्र दांगी, राजेन्द्र दांगी, सुरेन्द्र दांगी, राजकुमार दांगी, महेन्द्र दांगी, रमेश सिंह दांगी, गजराज सिंह दांगी, कैलाश सिंह दांगी, मंगल सिंह दांगी, कुलदीप ठाकुर, शिशुपाल दांगी, अजय ठाकुर, मनोज दांगी, जसवंत दांगी, देशराज दांगी, सुरेन्द्र सिंह दांगी, गौतम ठाकुर, अजय सिंह दांगी, अनुज ठाकुर, लक्ष्मी नारायण दांगी, शेखर सिंह दांगी, धर्मेन्द्र सिंह दांगी, राजकुमार दांगी, ब्रजेश दांगी, गोलू दांगी, रनधीर सिंह, रामप्रसाद दांगी, अभिषेक ठाकुर, शिवम ठाकुर, शुभम दांगी, नितिन दांगी, पुष्पेन्द्र दांगी, धीरज सिंह दांगी, गजेन्द्र दांगी, राजपाल सिंह दांगी, छत्रसाल सिंह दांगी, दीप सिंह अतुल सिंह दांगी, राजेश सिंह, दीपक सिंह दांगी, जयसिंह दांगी, मिलन दांगी, जनमेश सिंह, रामसिंह, महाराज सिंह, रघुराज सिंह दांगी, नारायण सिंह दांगी, भरत सिंह दांगी, चन्द्रभान सिंह जगत सिंह  उपस्थित थे



___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

निर्माणाधीन मंगल भवनों का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण: कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

निर्माणाधीन मंगल भवनों का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण: कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश




तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च,2024
सागर।विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर में चल रहे मंगल भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और ठेकेदार को इन मंगल भवन के निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने अंबेडकर मंगल भवन भगवानगंज,शास्त्री वार्ड स्थित मंगल भवन एवं इंद्रा नेत्र चिकित्सालय के बाजू में स्थित मंगल भवन का निरीक्षण किया। 
उल्लेखनीय है कि विधायक जैन द्वारा मुख्यमंत्री महोदय से विशेष निधि के माध्यम से नगर के सभी 48 वार्डो में 16 करोड़ रूपए की लागत से मंगल भवन का निर्माण कराया जा रहा है,जिनके माध्यम से लोगो को सामाजिक कार्यों हेतु स्थान उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर रमेश बौद्ध,धर्म ठेकेदार,मुन्ना राठौरया,अंकित सनकत सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।


पगारा रोड निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करें

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे पगारा रोड निर्माण कार्य एवं उसके अंतर्गत बनाऐ जा रहे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार को अविलंब निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए विधायक जैन ने बताया कि  अप्रैल माह में सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR : बीआरसी को पीटने वाला जनशिक्षक निलंबित : बीआरसी को आई सिर में चोट


SAGAR : बीआरसी को पीटने वाला 
जनशिक्षक निलंबित : बीआरसी को आई सिर में चोट

तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च,2024
सागर
:  सागर के बीना में बीआरसी के साथ मारपीट करने वाले जनशिक्षक को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है।  जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार बीना कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र बीना में कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन में आवश्यक तैयारियों की जा रही थी। इस दौरान सभी बी.ए.सी. एवं संकुल सह-समन्वयक उपस्थित थे। बी.आर.सी.सी बीना श्री महेन्द्र सिंह जाट द्वारा मूल्यांकन के लिए मूल्यांकनकर्ता की सूची विषयवार उपलब्ध कराने एवं शिकायत की जांच के सबंध में जानकारी एवं कथन के लिए श्री भारती को बुलाया गया था। जिस पर जनशिक्षक श्री भारती द्वारा आकोशित होकर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बीना श्री महेन्द्र सिंह जाट के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। पत्थर व कील लगे डंडे से मारने के कारण बी.आर.सी.सी श्री जाट के सिर पर गंभीर चोट आई थी। 
घटना की जानकारी मिलने पर श्री धीरेन्द्र भारती जनशिक्षक के विरूद्ध निलम्बन कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। श्री भारती जनशिक्षक का उक्त कृत्य पदीय दायित्व के निवर्हन में गंभीर अनुशासनाहीनता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में पाया गया है।
बीना स्थित जनपद शिक्षा केन्द्र के जन शिक्षक (मूलपद माध्यमिक शिक्षक) शास. उमावि क्र.1 श्री धीरेन्द्र भारती द्वारा पदीय दायित्वों के निवर्हन में अनुशासनाहीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री भारती का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन नियत किया गया है।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

कनेरा देव हत्या कांड के आरोपी घोषी परिवार की कालोनी बिना डायवर्सन के हुई विकसित : लापरवाह पटवारी सस्पेंड

कनेरा देव हत्या कांड के आरोपी घोषी परिवार की कालोनी बिना डायवर्सन के हुई विकसित : लापरवाह पटवारी सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च,2024
सागर :  कनेरादेव हत्याकांड के आरोपी बीजेपी नेता मस्तराम घोषी के परिवार की  अवेध कालोनी पर प्रशासन का शिंकजा बढ़ता जा रहा है। कल मंगलवार को प्रशासन ने मसानझिरी में चालीसा बिल्डकान की  अवैध कालोनी का अतिक्रमण हटाया। इस कालोनी  को विकसित करने में कई खामियां सामने आई है। प्रशासन ने आज लापरवाह पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। 


बिन डायवर्सन के हुई कालोनी विकसित

अवैध कॉलोनी विकसित किये जाने के संबंध में प्रस्तुत प्रतिवेदन से प्रतिवेदित किया गया कि 19 मार्च को मौजा मसानझिरी प.ह.नं.54 में फर्म चालीसा बिल्डकॉन द्वारा पार्टनर नमन पिता गोवर्धन उर्फ गब्बू घोषी द्वारा मौजा मसानझिरी प.ह.नं. 54 में स्थित भूमि खसरा नं. 104/1 रकबा 1.54 है. एवं खसरा नंबर 104/2 रकवा 0.07 है, एवं फर्म चालीसा बिल्डकॉन द्वारा पार्टनर प्रमोद पिता प्यारेलाल चौरसिया द्वारा मौजा मसानझिरी प.ह.नं. 54 में स्थित भूमि खसरा नंबर 105/1 रकबा 0.82 हे. फर्म चालीसा बिल्डकॉन द्वारा पार्टनर संदेश पिता वीरसिंह, ऋषिराज पिता उमेश घोषी निवासी कनेरादेव सागर द्वारा मौजा मसानझिरी में स्थित भूमि खसरा नंबर 105/2 रकबा 0.82 है. चालीसा बिल्डकॉन द्वारा पार्टनर राहुलसिंह पिता उमेशसिंह घोषी सा. कनेरादेव द्वारा खसरा नंबर 91/3 रकबा 1.20 हे. भूमि पर बिना भू-व्यपवर्तन कराये ही कॉलोनी का विकास किये जाने से हल्का पटवारी श्री शरद गोस्वामी द्वारा कार्यालय को सूचना नही दी गई दूरभाष पर संपर्क किये जाने से हल्का पटवारी द्वारा बताया गया कि वह मुख्यालय में उपस्थित नहीं है।


पटवारी शरद गोस्वामी निलंबित
 उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम का घोर उल्लंघन है। उक्त प्रतिवेदन के आधार पर अनुभव के अधिकारी श्री विजय डहेरिया के द्वारा मौजा मसानझिरी प.ह.नं. 54 में पदस्थ पटवारी श्री शरद गोस्वामी को म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के उपनियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कानूनगो शाखा तहसील सागर में रहेगा एवं इनका प्रभार श्री जसवंत पटैल रजौआ प.ह.नं.52 को अपने कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। पटवारी श्री शरद गोस्वामी को निलंबन के दौरान मूलभूत नियम-53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966) के नियम 14 के तहत विभागीय जांच संस्थित की जाती है। नियमित विभागीय जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु तहसीलदार सागर नगर को जाँचकर्ता अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक तहसील सागर नगर को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच प्रतिवेदन 02 माह की समय-सीमा में इस कार्यालय को अनिवार्यता प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

MP : महिला जनपद सदस्य और उसके प्रतिनिधि पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने ▪️सरपंच से मांगी रिश्वत

MP : महिला जनपद सदस्य और उसके प्रतिनिधि पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने 
▪️सरपंच से मांगी रिश्वत


ती
नबत्ती न्यूज : 20 मार्च ,2024 खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलिया निवासी जनपद सदस्य अनीता बाई चौहान और उनके जनपद प्रतिनिधि पति हरिसिंह पुत्र सागर सिंह चौहान को लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
जनपद सदस्य द्वारा सरपंच से विकास कार्यों में पांच प्रतिशत कमीशन की मांग करते हुए दबाव बनाया जा रहा था ।


 जिसकी शिकायत सरपंच 40 वर्षीय रूप नारायण पुत्र शेरू निवासी बलियापुर द्वारा लोकायुक्त से की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने टीम के साथ मंगलवार सुबह जनपद सदस्य के घर दबिश देकर पति-पत्नी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा।


सरपंच से ली रिश्वत
आवेदक सरपंच रूपनारायण पिपलिया पंचायत का वर्ष 2022 से सरपंच है । पंचायत में तीन आंगनबाड़ी भवन तथा दो सामुदायिक भवन स्वीकृत हैं । इनका निर्माण पंचायत द्वारा किया जा रहा है । प्रत्येक कार्य के लिए अनीता बाई और उनके पति द्वारा पांच पर्सेंट रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी ।
मांग पूरी न करने पर कामों की शिकायत करने तथा काम में अड़चन करने की धमकी दी जा रही थी। वर्तमान में ग्राम बलियापूरा सामुदायिक भवन का 10 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जा चुका है । जिसका पांच प्रतिशत 50 हजार रुपये होता है । शेष कार्य निर्माणाधीन है।


जनपद सदस्य के पति द्वारा सरपंच से कमीशन की मांग करने पर लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में यह शिकायत की गई थी । शिकायत सत्यापन के दौरान आरोप‍ित द्वारा सभी कामों के लिए चार पर्सेंट के हिसाब से राशि तय की गई। पांच हजार रुपये ले भी लिए गए थे।
शेष राशि 15 हजार की रिश्वत मंगलवार को जनपद सदस्य के घर देने सरपंच पहुंचा तो लोकायुक्त टीम ने आरोपित अनीता बाई और उनके पति हरेसिंह चौहान को रंगेहाथ ट्रैप कर लिया। आरोप‍ित ने रिश्वत की राशि आवेदक से लेकर अपने पति हरेसिंह से गिनवाकर पुनः अपने पास रख ली थी। आरोपीगण के विरुद्ध विभिन्‍न धाराओं में कार्रवाई की गई है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की याचिका निरस्त : पन्ना सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय नगायच को " पंडित तू चोर " जैसे शब्दों का किया था प्रयोग▪️मानहानि के प्रकरण में रोक लगाने से किया इंकार : एमएलए कोर्ट में चलेगा मामला

पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की याचिका निरस्त : पन्ना सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय नगायच को  " पंडित तू चोर " जैसे  शब्दों का किया था प्रयोग
▪️मानहानि के प्रकरण में रोक लगाने से किया इंकार : एमएलए कोर्ट में चलेगा मामला


तीनबत्ती न्यूज : 19 मार्च ,2024
जबलपुर : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने बिसेन के खिलाफ लंबित मानहानि प्रकरण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा, 'किसी जनप्रतिनिधि द्वारा सार्वजनिक स्थल पर किसी दूसरे का अपमान करने को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।'
गौरीशंकर बिसेन की ओर से निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। बिसेन ने पन्ना जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच को 'चोर' कहा था। उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलेगा।
आज जबलपुर हाई कोर्ट से पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को झटका लगा है।  उनकी याचिका निरस्त कर दी गई। तत्कालीन जिला सहकारी बैंक पन्ना के अध्यक्ष संजय नगायच के जिला न्यायालय पन्ना में दर्ज मानहानि अपराधिक प्रकरण के स्टे को हटा बिसेन की याचिका निरस्त की गई। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का सार्वजनिक अपमान और उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के गंभीर आरोप को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
________

पन्ना सहकारी बैंक अध्यक्ष के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री रहते हुए गौरी शंकर बिसेन ने पन्ना सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय नगायच को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया था। पंडित तू चोर, बैंक अध्यक्ष चोर है, जैसे शब्द बोलकर, भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर पन्ना बैंक के बोर्ड को बर्खास्त कराया था।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था क्लीन चिट
उस समय सुप्रीम कोर्ट के आए ऐतिहासिक फैसले ने संजय नगायच पर बिसेन के लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर क्लीन चिट देते हुए बहाल किया था। साथ ही मप्र सरकार पर एक लाख का जुर्माना लगाया था। पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन पर एमपी एमएलए कोर्ट ग्वालियर की फास्ट ट्रेक कोर्ट में धारा 500 के तहत केस चलेगा। इसमें दो साल से ज्यादा की सजा का प्राविधान है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

कांग्रेस के परिवारबाद व जातिवाद के किले मोदी जी के विकास की लहर में ढह गए विष्णु दत्त शर्मा▪️सागर, नरयावली और बंडा में कार्यक्रम आयोजित

कांग्रेस के परिवारबाद व जातिवाद के किले मोदी जी के विकास की लहर में ढह गए विष्णु दत्त शर्मा
▪️सागर, नरयावली और बंडा में कार्यक्रम आयोजित



तीनबत्ती न्यूज : 19 मार्च 2024
सागर :  लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और हमारे नव मतदाता नई सरकार बनाने, देश के प्रधानमंत्री और सांसदों को चुनने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस चुनाव में जाने से पहले 18-19 साल के जो नव मतदाता हैं, उनका यह जान लेना जरूरी है कि 2003 में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले प्रदेश की क्या हालत थी? 2014 में श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश की क्या हालत थी? नव मतदाताओं के लिए यह जान लेना जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कैसे देश और प्रदेश को उस विकट परिस्थिति से निकाला और किस तरह देश-प्रदेश का कायाकल्प किया।




 यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सागर में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
सम्मेलन को सागर सांसद राजबहादुर सिंह,  लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेडे, विधायक शैलेंद्र जैन ,जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया  ने भी संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने नरयावली में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक एवं बंडा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।


जिन्होंने भगवान राम का अपमान किया, उन्हें उखाड़ फेकें

          (बंडा में कार्यकर्ता सम्मलेन)

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने नव मतदाताओं से कहा कि 22 जनवरी को 500 वर्षों के इंतजार और संघर्ष, लाखों लोगों के बलिदान के बाद राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राणप्रतिष्ठा हुई। संघर्ष के उस दौर में हम नारा लगाते थे- रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। हम यह भूल नहीं सकते कि उस समय सपा की मुलायमसिंह यादव की सरकार ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाकर उनकी हत्या की थी। 

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई और इस कार्यक्रम के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को निमंत्रण दिया गया था। लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मध्यप्रदेश में दिग्विजयसिंह समेत तमाम नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर उन भगवान राम का अपमान किया, जो दुनिया के करोड़ों भक्तों के हृदय में विराजमान हैं। क्या ऐसे लोगों को भारत में रहने का अधिकार है? श्री शर्मा ने कहा कि आप सभी से मेरा आह्वान है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भगवान राम का अपमान करने वाले इन नेताओं को उखाड़ फेंकें।
_________
_________


नवमतदाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश मंत्री  प्रभुदयाल कुशवाह, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, लोकसभा प्रभारी श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ,नगरनिगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, अनुराग प्यासी, प्रदेश पैनलिस्ट श्री प्रदीप राजोरिया, श्री श्रीकांत जैन, श्री आलोक केसरवानी सहित जिला पदधिकारी व नवमतदाता उपस्थित रहे। 

 नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय का हुआ उद्घाटन

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंगलवार को मकरोनिया के रजाखेड़ी बजरिया हाट में नरयावली विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा ने फीता काटकर किया। 
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण को लेकर खासे गंभीर हैं और देश की राजनीति में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है उनकी इसी सोच का उदाहरण सागर लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े हैं। मैं आप लोगों से मंच के माध्यम से अपील करता हूं कि डॉक्टर लता वानखेड़े को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं और एक बार फिर मोदी सरकार को जन सेवा करने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छल-कपट और झूठ की राजनीति करती आई है मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने देश की जनता ही चुनाव लड़ रही है।
 नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि अधिकांश सांसद नरयावली विधानसभा क्षेत्र से ही रहे हैं। इस बार हमें भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वानखेड़े को 51 हजार मतों से नरयावली विधानसभा से चुनाव जिताना है। कार्यकर्ताओ को प्रत्याशी लता वानखेड़े ने भी संबोधित किया।



कार्यक्रम के दौरान विधायक लारिया के नेतृत्व में डाॅ. जीवन सेन ने अपने साथियों के साथ प्रदेष अध्यक्ष श्री बी.डी. शर्मा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, सांसद  राजबहादुर सिंह, लोकसभा निर्वाचन प्रभारी श्री जयप्रकाष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहीलाल अहिरवार, पांचों मण्डल के अध्यक्ष, नगर पालिका मकरोनिया पार्षद, भाजपा पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, महिला मोर्चा सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया स्वागत




 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा सागर आगमन के दौरान पूर्व गृहमंत्री, ग्वालियर चंबल क्लस्टर प्रभारी  भूपेन्द्र सिंह के बामोरा स्थित निवास पर पहुंचे। यहां उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया।



स्वागत के दौरान लोकसभा प्रभारी श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुशील तिवारी,श्री राजेंद्र सिंह दरी, अनुराग प्यासी,नेवी जैन, संतोष रोहित,रिशांक तिवारी सहित बड़ी संख्या में अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR: बीजेपी नेता महेश साहू भाजपा से निष्कासित : पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर

SAGAR: बीजेपी नेता महेश साहू भाजपा से निष्कासित : पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर


तीनबत्ती न्यूज : 19 मार्च ,2024
सागर। भारतीय जनता पार्टी संगठन ने। बीजेपी नेता और अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष  महेश साहू को पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान महेश साहू द्वारा पार्टी विरोधी कृत्य किए गए थे। जिसकी ऑडियो वायरल होने के पश्चात साक्ष्य सहित शिकायत पार्टी फोरम पर की गई थी। 




जिसकी पुष्टि होने के उपरांत मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने सागर प्रवास के दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिसके बाद जिला महामंत्री अमित कछवाहा द्वारा महेश साहू को 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासन का पत्र जारी किया गया।
पढ़ने क्लिक करे


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive