Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीजेपी और सक्रिय चुनावी राजनीति से दूर हू: मकान तोड़ने का ट्रेंड गलत : घोसी परिवार से मेरा नाता नहीं : पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव▪️ गौर विश्वविद्यालय की कुलपति का छात्रों से नही मिलना और मामले दर्ज होना दुर्भाग्यपूर्ण

बीजेपी और सक्रिय चुनावी राजनीति से दूर हू:  मकान तोड़ने का ट्रेंड गलत : घोसी परिवार से मेरा नाता नहीं : पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव

▪️ गौर विश्वविद्यालय की कुलपति का छात्रों से नही मिलना और मामले दर्ज होना दुर्भाग्यपूर्ण




तीनबत्ती न्यूज : 19 मार्च ,2024
Edited By : Vinod Arya

मध्यप्रदेश के सागर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव समाजवादी शैली और स्पष्ट वादिता को लेकर हमेशा चर्चाओं में थे है। 80 साल के दादा लक्ष्मीनारायण यादव मौजूदा राजनीति से आहत है। आज पुरानी  कलेक्ट्रेट परिसर में चबूतरा पर बैठ कर मिडिया से जुड़े लोगों से बिंदास चर्चा की। उनसे जुड़े कई सवाल चर्चाओं में थे। जिनका खुलकर जवाब दिया।
______________

Video : पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव से पत्रकारों की चर्चा

_____________
बीजेपी और चुनावी राजनीति से दूर हूं

जनता पार्टी से 1977 से  राजनेतिक सफर शुरू करने वाले लक्ष्मी नारायण यादव ने अनेक दलबदले और 2013 में सागर सीट से बीजेपी के टिकिट पर  सांसद चुने गए। लेकिन पार्टी लाइन से हटकर भी अपनी बात रखते रहे है। जब पत्रकारों ने पूछा कि अब बीजेपी में है या नही? तो स्पष्ट बोले " अब बीजेपी ही नही किसी पार्टी में नही हू। 80 साल की उम्र है  अब सक्रिय चुनावी राजनीति से भी दूर हू। पिछले कुछ समय से बीजेपी के कार्यक्रमों की सूचना भी नही मिलती है। " इतना जरूर है कि राजनेतिक क्षेत्रों
से जुड़े लोगो से मिलना जुलना बना है। पिछले दिनो भोपाल में सीएम मोहन यादव से मिला और उनको में अपनी नातिन की शादी का कार्ड देकर आया और निमंत्रित किया।
____________
_____________

बेटा है इसलिए उसका प्रचार किया
              (सुधीर यादव)

हाल ही में संपन्न विधानसभा 2023 के  चुनाव में उनके बेटे सुधीर यादव ने बीजेपी का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी के टिकिट पर  सागर जिले की बंडा
विधानसभा से चुनाव लडा। पूर्व सांसद श्री यादव ने अपने बेटे का चुनाव प्रचार भी किया।  इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बेटा चुनाव लड़ रहा था इसलिए मेने प्रचार किया।  पेंशन से जुड़े सवाल पर लक्ष्मीनारायण यादव का कहना है कि मुझे तीन तरह की पेंशन  कुल 85 हजार रुपए हरेक महीने मिलती है।  उनमें विधायक, सांसद और लोक सेनानी (मीसा बंदी ) शामिल है। 
________
________
घोषी परिवार से नाता नहीं,मकान तोड़ने का किया विरोध
सागर के कनेरादेव हत्याकांड के आरोपी मस्तराम घोसी के अतिक्रमण को तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम कल सोमवार को पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने खरी खरी सुना दी। इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आई। पूर्व सांसद ने साफ कहा कि मेरा आरोपी परिवार से कोई नाता नहीं है। उनके परिजन मेरे पास आए और मदद मांगी। चूंकि उनका स्टे आर्डर था इसलिए  इसका पालन कराने में पहुंचा था। उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं में लोगो के मकान तोड़ने का ट्रेंड गलत है। पुलिस अपराधिक मामले की जांच करे अपराधियों को सजा दिलाए। लेकिन  मकान तोड़ने जैसी घटनाओं का में विरोध करता हूं। सागर के कनेरा देव हत्याकांड के आरोपियों घोसी परिवार से मेरा कोई लेना देना नही है। 
______________
देखे : कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर

_______________


विश्वविधालय में दिव्यांगो के साथ गलत हुआ
पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने डा हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में दिवांग छात्रों के साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर दुर्भायपूर्ण ठहराया है। उन्होंने कहा कि कुलपति को छात्रों से मिलना चाहिए था। यह उनका नैतिक दायित्व है। कुलपति तो महिला है उनसे संवेदनशीलता की ज्यादा उम्मीद थी। छात्रों से मिलने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए ही विवि प्रशासन बना है। इसको लेकर एक चिट्ठी भी लिखूगा। 

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

NEET की छात्रा का कोटा में अपहरण : छात्रा के फोटो भेजे पिता को :30 लाख की मांगी फिरौती▪️शिवपुरी के स्कूल संचालक की बेटी का हुआ अपहरण

NEET की छात्रा का कोटा में अपहरण : छात्रा के फोटो भेजे पिता को :30 लाख की मांगी फिरौती
▪️शिवपुरी के स्कूल संचालक की बेटी का हुआ अपहरण


Shivpuri News
तीनबत्ती न्यूज : 19 मार्च,2024
शिवपुरी। शिवपुरी से कोटा पढ़ने के लिए गई एक छात्रा का वहां अपहरण हो गया। सोमवार को छात्रा के पिता को बदमाशों ने बेटी के हाथ पैर बांधे हुए फोटो भेजकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। कोटा पुलिस लड़की की तलाश में जुटी है।
___________
__________

स्कूल संचालक पिता को भेजे फोटो
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के बैराड़ के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्य धाकड़ कोटा में रह कर पढ़ाई कर रही थी। पिता के अनुसार सोमवार को उन्हें व्हाट्सएप पर बेटी के फोटो भेजकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। बदमाशों ने अकाउंट नंबर भी भेजा है। अपहरणकर्ताओं ने मंगलवार शाम तक का समय दिया है।


रघुवीर के अनुसार करीब तीन साल पहले उसकी बेटी इंदौर रहकर पढ़ाई कर रही थी। तब पोहरी का एक लड़का उसे इंदौर में परेशान करता था जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी। तब पुलिस ने लड़के को पीटा था। इसके बाद उस लड़के ने काव्या का नंबर बदमाशों में बांट दिया। इसके बाद पिता ने बेटी को शिवपुरी वापस बुला लिया।


पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

करीब पांच महीने पहले उसे फिर से कोटा पढ़ने के लिए भेजा था। वहां विज्ञान नगर में किराए से रहकर वह नीट की कोचिंग कर रही थी। रविवार को लड़की की स्वजन से बात भी हुई थी। अब उसके साथ घटना हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को अपहरण के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं। देर रात 3 बजे एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।
______________
देखे : कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर





______________
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

"बीमारियां चुनाव और आचार संहिता देखकर नहीं आती "▪️चुनाव आचार संहिता से मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान स्वीकृति प्रतिबंध से मुक्त हो: वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र

"बीमारियां चुनाव और आचार संहिता देखकर नहीं आती "
▪️चुनाव आचार संहिता  से मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान स्वीकृति प्रतिबंध से मुक्त हो: वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र



तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च, 2024
सागर। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चूंकि चुनाव लंबे समय तक चलना है। इस कारण बीमारियों में राज्य सरकार से मिलने वाली राहत पर भी असर पड़ता दिख रहा है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री
 स्वेच्छानुदान राशि और उसकी मंजूरी को लेकर निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा है। जिसमे मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान स्वीकृति को मानवीय आधार पर प्रतिबंध से मुक्त करने या वास्तविक स्थिति को स्पष्ट करने की बात लिखी है। 

यह लिखा पत्र में 
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ,भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, भोपाल को पत्र में लिखा कि  मेरे विधानसभा क्षेत्र रहली, जिला-सागर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में आम चुनाव-2024 की आर्दश आचार संहिता लागू हो जाने के कारण मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान स्वीकृति की प्रकिया विगत 3 दिनो से बंद है। इस कारण बहुत से जरूरतमंद लोग इलाज हेतु आर्थिक मदद के लिए भटक रहे हैं। इस संबंध में मेरा आपसे अनुरोध है कि चूँकि बीमारियां चुनाव और आचार संहिता देखकर नहीं आती हैं इसलिए यदि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की स्वीकृति को आर्दश आचार संहिता में प्रतिबंधित किया गया है तो मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इसे प्रतिबंध से मुक्त करने का कष्ट करें। और यदि प्रतिबंधित नहीं किया गया है तो मध्यप्रदेश राज्य शासन को इस संबंध में तत्काल स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने कष्ट करें।
उन्होंने लिखा कि इस संबंध में मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद् से सिर्फ राशि स्वीकृत की जाती है। गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु ही सहायता तथा स्वीकृत राशि अस्पताल द्वारा मरीज को दिये गये इलाज के अनुमानित प्राक्लन के आधार पर अस्पताल के खाते में ट्रांसफर की जाती हैं न कि बीमार व्यक्ति के खाते में ।
पत्र की एक प्रतिलिपि मुख्य सचिव ,मुख्यमंत्री  मध्यप्रदेश को भी भेजी है। 

______________
देखे : कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर





_______________
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________









Share:

पुस्तकालय तकनीके शोध प्रविधि में लाभदायक: डा0 संजीव सराफ

पुस्तकालय तकनीके शोध प्रविधि में लाभदायक: डा0 संजीव सराफ

तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च,2024
सागर। शासकीय कन्या स्वशासी उत्कृष्टता महाविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा रंगनाथन क्लब के तत्वाधान में प्राचार्य डा0 आनंद तिवारी के मार्गदर्षन में शोध प्रविधि, शोध पत्र एवं प्रोजेक्ट लेखन पर विषेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान देते हुए डा0 हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय के उप पुस्तकालय अधिकारी डा0 संजीव सराफ ने कहा कि पुस्तकालय तकनीकों का उपयोग शोध प्रविधि में बेहद लाभदायक है। सूचना एवं संचान तकनीकों के अनुप्रयोग ने शोध पत्र एवं प्रोजेक्ट लेखन को सरल बना दिया है। वर्तमान मंे प्रचलित गूगल फार्म के माध्यम से डाटा का विष्लेषण करके  ग्राफ, चित्र भी बनाये जा सकते है। महत्वपूर्ण संदर्भ प्रकल्प जैसे मेन्डले इत्यादि शोधपरक गतिविधियों में परिषुद्धता के साथ सटीक जानकारी पाठकों को उपलब्ध कराते है। साहित्यिक चोरी को रोकने के लिए भी डाटाबेस उपलब्ध है जो शोध में चोरी को रोकने के लिए अपनाये जा रहे है। भारत सरकार द्वारा शोध गंगा के माध्यम से पूरे देष में हुए शोध डिजीटल रूप में उपलब्ध है। पाठकों को इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए ताकि सही सूचना का संपे्रषण हो सके। विषेष व्याख्यान के दौरान पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डा0 गुलाब देवी ने छात्राओं से शोध पत्र लिखने में सहायक साम्रगी के उपयोग की बात कही। विभाग की राखी खटीक ने रिर्सोस पर्सन का परिचय दिया एवं प्रगति बिल्थरे ने आभार माना।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

“फिर एक बार मोदी सरकार, खुरई विधानसभा एक लाख पार“ : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत बैठक

“फिर एक बार मोदी सरकार, खुरई विधानसभा क्षेत्र एक लाख पार“ : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह
▪️बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत बैठक 
तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च ,2024
खुरई :  हम जिस संकल्प के साथ विधानसभा का चुनाव लड़े थे उसी संकल्प और जिम्मेदारियों के साथ खुरई विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। लेकिन इस बार हमारी जीत का लक्ष्य पचास हजार से दोगने एक लाख वोट से विजय हासिल करने का होगा। खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए हमारी जीत का मंत्र होगा “फिर एक बार मोदी सरकार, खुरई विधानसभा क्षेत्र एक लाख पार“। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बूथविजय संकल्प अभियान के तहत ’यहां गांव चलो, बूथ चलो’ अभियान की समीक्षा के लिए आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की वृहद बैठक में कही। उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े की उपस्थिति में किया और सभी कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प के लिए जुट जाने का आह्वान किया।पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मंच से आकर सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी के रूप में श्रीमती लता वानखेड़े के प्रथम खुरई आगमन पर गर्मजोशी से स्टेंडिंग ओवेशन दिलाया। 

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में सारी परिस्थितियां अनुकूल हैं। हम विधानसभा चुनाव में कुल 253 में से लगभग 244 पोलिंग बूथों पर जीते थे। यहां तक कि स्थानीय इतिहास में पहली बार अल्पसंख्यक बहुल बूथों पर भी भाजपा जीती थी। इस लोकसभा चुनाव के मतदान में हम सभी 253 बूथ दोगुने मतों से जीतेंगे। यदि किसी भी बूथ पर कांग्रेस को 15-20 वोट भी मिल जाते हैं तो यह माना जाएगा कि हम कार्यकर्ताओं के परिश्रम में कोई कमी रही है।
_______
___
 श्री सिंह ने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान और गांव चलो बूथ चलो अभियान पर सभी कार्यकर्ता अपने निर्धारित पोलिंग बूथों पर निकलें और सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिवादन और संदेश पहुंचाएं। बूथों और लाभार्थियों तक पहुंच रहे कार्यकर्ता अपनी गतिविधियों को संगठन के सरल एप पर अपलोड करें। श्री सिंह ने कहा कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से यह बात भी सीख सकते हैं कि अपनी बात को सटीक और सारगर्भित तरीके से जन जन तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी अपने घर पर ’मैं मोदी का परिवार’ लिखें और आम जन को भी इसके लिए प्रेरित करें। 
_________
_______
बड़ी संख्या में पधारीं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं और लगभग 45 महिला पार्षदों से पूर्व मंत्री श्री सिंह ने अपील की कि वे गत विधानसभा चुनाव के पैटर्न पर ही बहिनों की टीम बना कर घर घर जाएं और हर एक बहिन का वोट हमारी भाजपा प्रत्याशी लता बहिन को दिलाने का आग्रह करें। यह भी बताएं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट पहली बार एक परिश्रमी साधारण भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती लता वानखेड़े को दिया है। साथ ही यह भी बताएं कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश की लोकसभा और सभी विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें बहिनों को आरक्षित करने के लिए मातृशक्ति वंदन अधिनियम बनाया है।

   
 उन्होंने कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र भाजपा 35 वर्षों से जीत रही है। विजय में कोई संदेह नहीं। पूरा देश जानता है कि फिर बीजेपी की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी देश को विकास के पथ पर ले गए हैं और उन्होंने देश को सशक्त और वैभवशाली भारत बना दिया है। कांग्रेस ने भारत को उत्तर दक्षिण और विभिन्न जाति वर्गों में बांट कर 50 साल गुमराह किया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को एक सांस्कृतिक सूत्र में बांध दिया है। 

______________

देखे : सागर के कनेरादेव हत्याकांड  में  आरोपी बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर


_______________


  भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब संगठन के शिल्पी भूपेंद्र भैया के गढ़े हुए कार्यकर्ता हैं। उन्होंने संभाग भर में भाजपा को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में खुरई विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस मुक्त हो गई है। उन्होंने कहा कि आप सभी भाजपा कार्यकर्ता संगठन के साथ देश की पूंजी हैं। हम सभी रक्त से न सही पर विचारधारा से आत्मीय सहोदर हैं।  जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को सरल एप पर गतिविधियों की फीडिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। कार्यकर्ताओं को प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सुशील तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, पार्षद बलराम यादव व नीति राज पटेल ने भी संबोधित किया।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, लोकसभा विस्तारक श्री आशुतोष शर्मा, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े, श्री रामनिवास माहेश्वरी, श्री हेम चन्द्र बजाज, राजेंद्र सिंह दरी, खुरई नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, बांदरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, चारों भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण गढ़ौला, सुनील जैन, राजपाल सिंह राजपूत ग्रामीण महामंत्री, बरोदिया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, अनुसूचित मोर्चा से मोती लाल अहिरवार, नीलेश अहिरवार, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, अशोक अहिरवार, डीआर रोहित,सनत रोहित बांदरी,गब्बर सिंह रामकुमार बघेल पप्पू मुकद्दम, महिला मोर्चा की चारों मंडल अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, श्रीमती आशाजैन,गोविंद सिंह खिरिया, ओमप्रकाश घोरट, पार्षद देशराज यादव, बलराम यादव नीतिराज पटेल, मनोज राय, राहुल चौधरी, मनोज दुबे, नवीन भट्ट, किसान मोर्चा से शैलेंद्र सिंह ठाकुर, सौभाग्य सिंह धनौरा, श्रीमती अर्चना जैन, माधवी कुर्मी, इंद्राज सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह रारौन, आशीष पटैरिया, इशाक भाई, और खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

SAGAR : माँ के निधन पर बेटो ने कराया नेत्रदान: बीएमसी में हुआ सातवां नेत्रदान

SAGAR : माँ के निधन पर बेटो ने कराया नेत्रदान: बीएमसी में हुआ सातवां नेत्रदान




तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च ,2024
सागर। सागर शहर के वृंदावन वार्ड निवासी श्रीमति चंदा देवी केशरवानी के निधन पर उनके बेटो ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में नेत्रदान कराया। बेटो के मुताबिक मां ने  निधन के पहले इसकी इच्छा जताई थी। बीएमसी में यह सांतवा नेत्रदान हुआ है। 

बीएमसी से डॉ उमेश पटेल ने बताया कि वृंदावन वार्ड सागर निवासी केसरवानी परिवार ने कुछ ऐसी ही मिसाल कायम की है।  72 वर्षीय  दिवंगत श्रीमती चंदा केसरवानी का निधन बीएमसी मेडिसन आई सीयू में आज सोमवार की सुबह 8.11 बजे हुआ । दिवंगत चंदा केसरवानी निमोनिया से पीड़ित थी। उन्होंने मृत्यु के पूर्व अपनी आंखें दान करने की इच्छा वयक्त की थी। 




आई बैंक की टीम ने की प्रक्रिया पूरी
उनके निधन के तत्काल बाद ही  परिजनों ने नेत्र रोग विभाग के एच ओ डी डॉ प्रवीण खरे को सूचना दी, डॉ खरे अपनी आई बैंक टीम के साथ मेडिसन आई सी यू बीएमसी पहुंचे। आई बैंक टीम ने परिजनों की सहमति के बाद पूरी चिकित्सकीय एहतियात के साथ दिवंगत चंदा केसरवानी की आंखों के कोर्निया  को सुरक्षित निकाल लिया। 
______
______
डॉ प्रवीण खरे एवं आई बैंक इंचार्ज ने 
दिवंगत चंदा केसरवानी के सुपुत्र धर्मेंदर केसरवानी नाति शिवांस ,श्रेयांश केसरवानी  का आभार जताया। बीएमसी का यह सातवां नेत्र दान था।

डॉ सारिका चौहान आई बैंक इंचार्ज ने बताया कि दान दाताओं में शारीरिक संक्रमण होने की सिथति में आंख की विशेष जांच की जाती है और इसके उपरांत ही उसे प्रत्यारोपण (transplant) किया जाता है। यदि आंख में संक्रमण की वजह से transplant हेतु cornea उपयुक्त नहीं है तो इसे research purpose हेतु उपयोग किया जाता है.।

______________

देखे : सागर के कनेरादेव हत्याकांड  में  आरोपी बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर

______________
देखे : कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर





_______________


_______________
यह रही टीम
आई बैंक टीम में डॉ प्रवीण खरे, डॉ सारिका चौहान, डॉ अंजलि वीरानी पटेल ,डॉ नितिन , डॉ इतिशा, डॉ आदेश, ओमप्रकाश कुमावत ,नर्सिंग ओफिसर, आई सीयू मेडिसन डयूटी नर्सिंग ओफिसर, इंद्रा विश्वकर्मा तथा अन्य पीजी चिकित्सक तथा पैरामेडीकल स्टुडेंट्स मौजूद रहे हैं।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

SAGAR : दो बाइक टकराई , दो की मौत: पति – पत्नी घायल

SAGAR : दो बाइक टकराई , दो की मौत: पति – पत्नी घायल 


तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च, 2024
सागर :  सागर जिले के बीना-सागर रोड पर  हाईवे पर सुमरेरी तिराहा के पास दो बाइकों की आमने-सामने  हुई टक्कर  में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए। दंपती को घायल अवस्था में खुरई के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला हॉस्पिटल सागर रेफर कर दिया गया है।


जानकारी के अनुसार आज सोमवार को खुरई देहात थाना क्षेत्र के सुमरेरी तिराहा के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़त हो गई। खुरई से सागर तरफ जा रहे बाइक सवार महेंद्र पिता पुरुषोत्तम अहिरवार (40) और सागर की ओर से आ रहे आकाश परिहार (26) की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं बाइक सवार रोहित परिहार और उसकी पत्नी पूजा परिहार घायल हो गई। जानकारी मिलते ही खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस के पायलट सूर्यकांत गौतम और डॉ मनोज लोधी मौके पर पहुंचे और घायलों को खुरई सिविल अस्पताल लेकर आए। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। 

इलाज के लिए जा रहे थे ग्वालियर, बीना पहुंचना था ट्रेन पकड़ने

बाइक सवार घायल रोहित परिहार ने बताया कि वह नौगांव जिला छतरपुर से अपनी ससुराल सागर आया हुआ था। पत्नी पूजा परिहार का ग्वालियर में इलाज चल रहा है। बाइक से पति-पत्नी और चचेरा भाई आकाश परिहार सागर से बीना के लिए निकले थे। बीना से ग्वालियर के लिए ट्रेन पकड़ना थी, लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना हो गई।

______________

देखे : सागर के कनेरादेव हत्याकांड  में  आरोपी बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर

______________
देखे : कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर





_______________
______________


वहीं दूसरी बाइक पर सवार महेंद्र अहिरवार की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में उनके पिता पुरुषोत्तम अहिरवार ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी का काम करता है। वह किसी काम के सिलसिले में खुरई गया हुआ था। खुरई से वह अपने गांव बनहट लौट रहा था।

खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दंपति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। दोनों शवों को मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर : हाईकोर्ट से मिला से स्टे आर्डर,रुकी कार्यवाई ▪️बचाव में पहुंचे पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव

कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर : हाईकोर्ट से मिला स्टे आर्डर, रुकी कार्यवाई
▪️बचाव में पहुंचे पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव

तीनबती न्यूज : 18 मार्च ,2024
सागर :  सागर के बहुचर्चित कनेरादेव हत्याकांड के आरोपियों और बीजेपी नेता मस्तराम घोषी का राजघाट रोड पर अवैध निर्माण ढहा दिया गया।उसके मैरिज गार्डन और दुकानों पर बुलडोजर चला। आज सुबह पुलिस  और प्रशासन  ने कार्यवाही शुरू की। लेकिन दोपहर में  हाईकोर्ट (जबलपुर बेंच) के स्टे ऑर्डर की वजह से नगर निगम की टीम को एक्शन बीचना में रोकना पड़ा। मैरिज गार्डन के बगल से ही भाजपा नेता का चालीसा बिल्डर ग्रुप का ऑफिस भी है। मौके पर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव और उनके बेटे सुधीर यादव पहुंचे और  प्रशासन की कार्यवाई पर आपत्ति  जताई ।
______________
देखे : कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर





_______________

सुबह से  शुरू हुई कार्यवाई 

 कनेरादेव हत्याकांड मामले में सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीम आरोपियों के अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए पहुंची। हत्या के आरोपी भाजपा नेता मस्तराम घोषी ने राजघाट रोड पर अवैध रूप से मैरिज गार्डन का निर्माण किया था। साथ ही दुकानें बनाई थी। जिसमें वह ईअपना चालीसा बिल्डर का ऑफिस संचालित करता था। यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था। जिस पर सोमवार को टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण तोड़ा गया।
______
________
इलाके में मचा हड़कंप

कार्रवाई होते देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी मस्तमराम घोषी द्वारा अवैध रूप से मैरिज गार्डन और दुकानों का निर्माण किया गया था। नोटिस जारी करने के बाद उक्त अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर तोड़ा जा रहा है।
__________
____________



युवक की हत्या कर कराया था अंतिम संस्कार

28 फरवरी को कनेरादेव निवासी निर्मल
पिता सीताराम पटेल उम्र 40 साल को
आरोपियों ने अपने ऑफिस में बुलाकर
उसके साथ मारपीट की थी। उसको छोड़नेके लिए परिवार से पैसे मंगवाए। करीब सवालाख रुपए दिए। घोषी और अन्य लोगों ने लात-घूसों, डंडों से मारपीट कर निर्मल की हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपियों ने वारदात की जानकारी किसी को नहीं देने को लेकर परिवार को डराया धमकाया था। डर के कारण मृतक निर्मल का पुलिस को बगैर सूचना दिए अंतिम सस्कार कर दिया था। वारदात सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पप्पू घोषी, संजेश घोषी, भाजपा नेता मस्तराम घोषी, गगन घोषी, ऋषि घोषी, बंसत घोषी, उमेश घोषी, विजय गौंड, संतोष पटेल, सुरेन्द्र गौंड, नीतेश अहिरवार, करन पटेल समेत 14 आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण, साक्ष्य नष्ट करने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

आरोपी की पत्नी संध्या के नाम पर मकान


   पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव पहुंचे



जबलपुर हाइकोर्ट ने आरोपी पप्पू घोसी की पत्नी संध्या के नाम पर उक्त मकान
 यह जगह आरोपी पप्पू घोसी की पत्नी के नाम पर है, इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई थी। जिसके चलते कार्यवाय रुकी। मौके पर बीजेपी के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ,सुधीर यादव सहित अनेक लोग पहुंचे और उन्होंने आपत्ति जताई। 

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






 
Share:

Archive