
कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर : हाईकोर्ट से मिला स्टे आर्डर, रुकी कार्यवाई▪️बचाव में पहुंचे पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादवतीनबती न्यूज : 18 मार्च ,2024सागर : सागर के बहुचर्चित कनेरादेव हत्याकांड के आरोपियों और बीजेपी नेता मस्तराम घोषी का राजघाट रोड पर अवैध निर्माण ढहा दिया गया।उसके मैरिज गार्डन और दुकानों पर बुलडोजर चला। आज सुबह पुलिस और प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की। लेकिन दोपहर...