Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर : हाईकोर्ट से मिला से स्टे आर्डर,रुकी कार्यवाई ▪️बचाव में पहुंचे पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव

कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर : हाईकोर्ट से मिला स्टे आर्डर, रुकी कार्यवाई
▪️बचाव में पहुंचे पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव

तीनबती न्यूज : 18 मार्च ,2024
सागर :  सागर के बहुचर्चित कनेरादेव हत्याकांड के आरोपियों और बीजेपी नेता मस्तराम घोषी का राजघाट रोड पर अवैध निर्माण ढहा दिया गया।उसके मैरिज गार्डन और दुकानों पर बुलडोजर चला। आज सुबह पुलिस  और प्रशासन  ने कार्यवाही शुरू की। लेकिन दोपहर में  हाईकोर्ट (जबलपुर बेंच) के स्टे ऑर्डर की वजह से नगर निगम की टीम को एक्शन बीचना में रोकना पड़ा। मैरिज गार्डन के बगल से ही भाजपा नेता का चालीसा बिल्डर ग्रुप का ऑफिस भी है। मौके पर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव और उनके बेटे सुधीर यादव पहुंचे और  प्रशासन की कार्यवाई पर आपत्ति  जताई ।
______________
देखे : कनेरादेव हत्याकांड : बीजेपी नेता के मेरिज गार्डन और दुकानों पर चला बुलडोजर





_______________

सुबह से  शुरू हुई कार्यवाई 

 कनेरादेव हत्याकांड मामले में सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीम आरोपियों के अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए पहुंची। हत्या के आरोपी भाजपा नेता मस्तराम घोषी ने राजघाट रोड पर अवैध रूप से मैरिज गार्डन का निर्माण किया था। साथ ही दुकानें बनाई थी। जिसमें वह ईअपना चालीसा बिल्डर का ऑफिस संचालित करता था। यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था। जिस पर सोमवार को टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण तोड़ा गया।
______
________
इलाके में मचा हड़कंप

कार्रवाई होते देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी मस्तमराम घोषी द्वारा अवैध रूप से मैरिज गार्डन और दुकानों का निर्माण किया गया था। नोटिस जारी करने के बाद उक्त अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर तोड़ा जा रहा है।
__________
____________



युवक की हत्या कर कराया था अंतिम संस्कार

28 फरवरी को कनेरादेव निवासी निर्मल
पिता सीताराम पटेल उम्र 40 साल को
आरोपियों ने अपने ऑफिस में बुलाकर
उसके साथ मारपीट की थी। उसको छोड़नेके लिए परिवार से पैसे मंगवाए। करीब सवालाख रुपए दिए। घोषी और अन्य लोगों ने लात-घूसों, डंडों से मारपीट कर निर्मल की हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपियों ने वारदात की जानकारी किसी को नहीं देने को लेकर परिवार को डराया धमकाया था। डर के कारण मृतक निर्मल का पुलिस को बगैर सूचना दिए अंतिम सस्कार कर दिया था। वारदात सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पप्पू घोषी, संजेश घोषी, भाजपा नेता मस्तराम घोषी, गगन घोषी, ऋषि घोषी, बंसत घोषी, उमेश घोषी, विजय गौंड, संतोष पटेल, सुरेन्द्र गौंड, नीतेश अहिरवार, करन पटेल समेत 14 आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण, साक्ष्य नष्ट करने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

आरोपी की पत्नी संध्या के नाम पर मकान


   पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव पहुंचे



जबलपुर हाइकोर्ट ने आरोपी पप्पू घोसी की पत्नी संध्या के नाम पर उक्त मकान
 यह जगह आरोपी पप्पू घोसी की पत्नी के नाम पर है, इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई थी। जिसके चलते कार्यवाय रुकी। मौके पर बीजेपी के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ,सुधीर यादव सहित अनेक लोग पहुंचे और उन्होंने आपत्ति जताई। 

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






 
Share:

जब्तशुदा साहित्य विशेषांक" को प्रकाशित किया जाना सचमुच एक बड़ा काम : राजगोपाल सिंह ▪️ युवा पीढ़ी अपने आदर्श, अपने प्रेरणा पुरुष सोच समझकर चुनें : कर्नल पंकज सिंह▪️भारत के जब्तशुदा साहित्य पर हुआ गंभीर विमर्श

जब्तशुदा साहित्य विशेषांक" को प्रकाशित किया जाना सचमुच एक बड़ा काम : राजगोपाल सिंह 
▪️ युवा पीढ़ी अपने आदर्श, अपने प्रेरणा पुरुष सोच समझकर चुनें : कर्नल पंकज सिंह
▪️भारत के जब्तशुदा साहित्य पर हुआ गंभीर विमर्श


तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च,2024
सागर: विगत वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनी पत्रिका "उत्तर प्रदेश" के "जब्त शुदा साहित्य विशेषांक" को प्रकाशित किया जाना सचमुच एक बड़ा काम था।  उसी बहाने इस विषय पर चर्चा करने के लिए सागर आने का संयोग बन पाया। सागर आने की वर्षों से इच्छा रही। कारण 1857 की क्रांति से डेढ़ दशक पूर्व ही इस संभाग ने क्रांति कर देश को ईस्ट इण्डिया कंपनी के राज से मुक्ति दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। आज यहाँ आकर उस धरा को नमन करने का मेरा वह संकल्प पूरा हुआ है। भविष्य में 1842 की इस 'बुंदेला क्रांति' पर विस्तृत और गहन रूप से लिखना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।‌ यह बात आगरा से पधारे सुप्रसिद्ध साहित्यकार व इतिहास लेखक राजगोपाल सिंह वर्मा ने श्यामलम् और बुनियाद संस्थाद्वय द्वाराभारत के जब्तशुदा साहित्य पर रविवार को सरस्वती वाचनालय में आयोजित विमर्श कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए कही।


उन्होंने कहा कि इस अंक में ब्रिटिश काल के जब्त  इतिहास, जब्त पत्रिकाएं, अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति का पर्दाफाश करती रचनाओं, कविताओं, पुस्तकों, कहानियों, संस्मरण, दस्तावेजों, उपन्यासों, आत्मकथाओं, व्यंग, नाटकों, यहां तक कि व्याकरण और यात्रा वृतांतों को भी जब्त किए जाने के इतिहास का प्रामाणिक वर्णन है। ऐसा कोई पक्ष भी अनदेखा नहीं किया गया है जिस पर ब्रिटिश सरकार की नजर पड़ी हो और जिस पर इस अंक में चर्चा न की गई हो। यहां तक कि स्वतंत्रता आंदोलन में कला की भूमिका पर भी, कि कैसे कलाकारों ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया था, चर्चा की गई है। उन्होंने  श्यामलम् एवं बुनियाद संस्था सागर का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।



मुख्य अतिथि कर्नल पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारी श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के असली अनुयायी थे,  वे उन्हीं के समान संत भी थे सैनिक भी थे, आत्मज्ञानी थे आत्म निर्लिप्त थे।  वे उनके सामान अप्रतिम  साहित्यकार थे, संगठन कर्ता थे, अद्भुत नेतृत्व क्षमता रखते थे । उन्होंने युवा पीढ़ी से यह आग्रह किया की वे भी अपने आदर्श,  अपने प्रेरणा पुरुष सोच समझकर चुनें।
विशिष्ट अतिथि इंक मीडिया पत्रकारिता संस्थान सागर के निदेशक डा.आशीष द्विवेदी ने कहा कि  अभिव्यक्ति की आजादी पर हमेशा से ही कड़े पहरे रहे हैं, इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है। अंग्रेजी हुकूमत ने देश के प्रथम समाचारपत्र हिक्की गजट को ही इतना प्रताड़ित किया कि उसे महज दो वर्ष में ही बंदी का सामना करना पड़ा, यह सिलसिला निरंतर चलता रहा। भारतीय स्वतंत्रता  के इतिहास में अनगिनत अखबार, नाटक,लेख, कविताएं और कहानियां  जब्त की गईं, किंतु यह भी उतना ही सत्य है कि लाख तरह की यंत्रणाओं, गलघोंटू कानून, कारागार की काल कोठरियों से विचलित हुए बगैर उनकी कलम दोगुनी हिम्मत और हौसले से ब्रिटिश हुकूमत पर कहर बरपाने लगतीं। उत्तर प्रदेश सरकार ने जब्तशुदा साहित्य पर जितना  तथ्यपरक, शोधपरक और  दुर्लभ ग्रंथ प्रकाशित किया है वह इस बात की तस्दीक करता है कि हमारे पुरखों ने किस तरह ब्रितानी सरकार के विरुद्ध अंतिम  सांस तक प्रतिकार किया।



अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए वरिष्ठ गांधीवादी विचारक शुकदेव प्रसाद तिवारी ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन का उल्लेख करते हुए उसमें महिलाओं की सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आजादी के सेनानी पत्रकार भी थे और साहित्यकार भी जिसके माध्यम से उन्होंने अपनी बात जनता तक पहुंचाई और जनता को आंदोलित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। बाल सरस्वती ऐश्वर्या दुबे ने मधुर सरस्वती वंदना की।‌ श्यामलम् अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने कार्यक्रम परिचय एवं स्वागत उद्बोधन दिया। बुनियाद संस्था से एडवोकेट राजू प्रजापति, श्यामलम सचिव कपिल बैसाखिया, श्रीमती किरणप्रभा मिश्र एवं पाठक मंच संयोजक आर के तिवारी ने अतिथि स्वागत किया। कवयित्री डॉ चंचला दवे ने प्रमुख वक्ता राजगोपाल सिंह का तथा कथाकार डॉक्टर सुश्री शरद सिंह ने मुख्य अतिथि करनाल पंकज सिंह के जीवन परिचय  दिया। कार्यक्रम का व्यवस्थित एवं सुचारु संचालन मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन सागर इकाई के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया तथा सुप्रसिद्ध कथाकार डॉक्टर आशुतोष मिश्र ने कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में वायु सेना के माध्यम से भाग लेने वाले श्री बच्चा सिंह का अभिनंदन सरस्वती वाचनालय एवं आयोजक संस्थाओं की ओर से किया गया। 




ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही जिनमें डॉ सुरेश आचार्य, डॉ लक्ष्मी पांडेय,एल एन चौरसिया, प्रोफेसर जे के जैन,डा गजाधर सागर, टी आर त्रिपाठी, डॉ शशि कुमार सिंह, शिवरतन यादव,पी आर मलैया, वीरेंद्र प्रधान, हरी सिंह ठाकुर, डॉ विनोद तिवारी, मितेंद्र सिंह सेंगर,जी एल छत्रसाल, पी एन मिश्रा,बी पी उपाध्याय, अभिनंदन दीक्षित, देवी सिंह राजपूत, पूरन सिंह राजपूत, मुकेश निराला, सुप्रिया नवाथे, अर्चना प्यासी, नील रतन पात्रा, डॉ अरविंद गोस्वामी, डॉ अमर जैन,आनंद मंगल बोहरे, संतोष पाठक, कुंदन पाराशर, दामोदर अग्निहोत्री, क्रांति जबलपुरी, अंबिका यादव,आर एस यादव आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

सागर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक: आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना बनाई▪️चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने ली बैठक

सागर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक: आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना बनाई
▪️चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने  ली बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च, 2024
सागर :  भारतीय जनता पार्टी के बूथ विजय अभियान के तहत हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 2 घंटे अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर बूथ को अपग्रेड कर लाभार्थी से संपर्क करना है। कार्यकर्ता हर बूथ पर नए मतदाताओं को जोड़कर भाजपा को 370 वोट हर बूथ पर बढ़ाने की दिशा में कार्य करना है। आप सभी कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कसकर बूथ पर कार्य करें और पार्टी  को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत दिलाएं।  यह बात लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने रविवार को सागर के पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश प्रभारी डॉ. सिंह ने विधानसभा संयोजक, प्रभारीगणों की बैठक में शामिल हुए। साथ ही जिला कोर कमेटी, पार्टी पदाधिकारियों व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कबीर वार्ड में दीवार लेखन किया और लाभार्थी संपर्क अभियान में भी शामिल हुए। बैठक को प्रदेश शासन के मंत्री व विधायक भूपेन्द्र सिंह, सांसद प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेडे, लोकसभा प्रभारी श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी एवं जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया।




400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने प्राणपण से जुटें कार्यकर्ता
प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 वोट नए जोड़कर श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने और 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्राणपण से जुट जाएं। 370 की संख्या में भाजपा का भावनात्मक संबंध है। 
प्रधानमंत्री जी ने गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्य किया
प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने रविवार को सागर के वार्ड क्रमांक 37 संत कबीर के बूथ क्रमांक 174 पर दीवार लेखन किया एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया में लाभार्थियों से संपर्क किया। उन्होंने लाभार्थियों से संपर्क करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनके केंद्र में देश का विकास और गरीबों का कल्याण ही निहित है। प्रधानमंत्री जी ने गरीबों की  जिंदगी बदलने का कार्य किया है। 
  

इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल, विधायक श्री सूर्यकांत मीणा, श्री श्यामसुंदर शर्मा, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री वृंदावन अहिरवार, श्री श्याम तिवारी, श्री शैलेश केसरवानी एवं श्री मुकेश तिवारी सहित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे

 पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के बामोरा स्थित आवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह, सागर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी व जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया भी उपस्थित थे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

एसबीआई ने भोपाल में “ग्रीन मेराथॉन” मैराथन आयोजन किया : पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य पर जोर दिया

एसबीआई ने भोपाल में “ग्रीन मेराथॉन” मैराथन आयोजन किया : पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य पर जोर दिया



तीनबत्ती न्यूज: 17 मार्च,2024
भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के द्वारा आज रविवार को शहर के टी टी नगर स्टेडियम में "ग्रीन मैरथॉन" थीम पर मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग  2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। 
एसबीआई द्वारा आयोजित 'ग्रीन मैरथॉन ' का उद्देश्य ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों के बीच पर्यावरण एव्म स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना उन्हे पर्वयारण के प्रति जागरुकाता एव्म स्वस्थ रखने के साथ-साथ ग्राहक फाइनेंशियल तौर पर मजबूत कैसे हो सकते हैं, इस बारे में जागरुक करना था। कोई भी व्यक्ति अपना स्वास्थ्य तभी बेहतर रख सकता है, जब वो फाइनेंशियल तौर पर सक्षम हो। एसबीआई समय-समय पर नई स्कीम लाकर और लगातार चलने वाली स्कीम के जरिए अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल तौर पर कमजोर नहीं होने देता। 


श्री चंद्र शेखर शर्मा मुख्य महाप्रबन्धक भोपाल मण्डल ने कहा की मैराथन के माध्यम से एसबीआई का उद्देश्य, पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवनशैली, और फिटनेस के लाभों को प्रोत्साहित करना है, साथ ही अपने विपणन प्रयासों को बढ़ावा देना है। ये एसबीआई के लिए एक मंच के रूप में भी काम करता है। बैंक का उद्देश्य एक स्वस्थ जीवन शैली के लाभों और फिटनेस के महत्व के बारे में संदेश देना है। 

उन्होंने कहा कि ‘ग्रीन मैरथॉन’, इस बात को दर्शाती है कि किस तरह एसबीआई पर्यावरण एव्म अपने ग्राहकों के प्रति संवेदनशील है, वो ना केवल उनके स्वास्थ्य बल्कि उनके फाइनेंशियल जरूरतों के अलावा उन्हें सामाजिक और व्यक्तिगत तौर पर मजबूती प्रदान कर रहा है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। श्री शर्मा ने कहा कि एसबीआई का प्रतिबद्धता न केवल वित्तीय समृद्धि में है, बल्कि एसबीआई पर्यावरणीय संतुलन का महत्व समझता है जो वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के कल्याण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 



श्री शर्मा ने आगे कहा कि एसबीआई की पहल, जैसे 'हरित मैराथन,' बैंक की पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ाने और पर्यावरणीय संरचना की एक संस्कृति को संवारने के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने सार्थक कृतिक्रिया की आवश्यकता को जोर दिया जो सभी के लाभ के लिए हमारी प्रकृति की संरक्षण और उसके संसाधनों को संरक्षित करने की दिशा में समृद्धि के लिए आवश्यक है।
'ग्रीन मैरथॉन ' इसी उद्देश्य को पूरा करती है। मैराथन में शहर की शाखाओं के 2000 से अधिक कर्मचारियों और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNI) ग्राहकों ने भाग लिया। मैराथन में 5, 10 और 21 कि.मी. की तीन श्रेणिया थीं। जहां पूरे जोश और उत्साह के साथ लोगों की मौजूदगी देखी जा सकती थी। इस कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC), भोपाल के प्रतिष्ठित बैंक, सरकारी अधिकारी, सेना, CISF के अधिकारी और जवानो और भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों ने एसबीआई द्वारा आयोजित इस मैराथन की सफलता में सक्रिय योगदान किया। 




इस कार्यक्रम में एसबीआई भोपाल मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री चंद्र शेखर शर्मा के साथ अन्य कई क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, उन्होंने प्रतिभागियों की उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की और उन्हें आश्वासन दिया कि  'भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।' 
कार्यक्रम में भोपाल मंडल के महाप्रबंधक श्री कुन्दन ज्योति, श्री अजिताव पाराशर और श्री नीरज प्रसाद शामिल थे। तो वहीं, श्री दीपक कुमार झा, भोपाल सर्कल के उप महाप्रबंधक और मण्डल विकास अधिकारी, श्री लोकेश चंद्र डीजीएम (बी एंड ओ) भोपाल मॉड्यूल के साथ अन्य सभी उपमहाप्रबंधक भी मौजूद थे। इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। भारतीय स्टेट बैंक ने पूरे देश में "ग्रीन मैरथॉन " का आयोजन किया गया था, जिसमें जनता की भारी भागीदारी थी। एक ऐसा ही मैराथन मुंबई में भी उसी दिन का आयोजन किया गया था।"

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





 
Share:

टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने संतोष दुबे

 टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने संतोष दुबे 





तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च, 2024
सागर : टैक्स बार एसोसिएशन सागर मध्यप्रदेश की द्विवार्षिक चुनाव  2024 -2026 के आज चुनाव संपन्न हुए। जिसमें भारी बहुमत से  एडवोकेट संतोष कुमार दुबे अध्यक्ष पद पर चयनित हुए।  चुनाव में सचिव पद पर देवेंद्र नामदेव ,उपाध्यक्ष पद पर राहुल खरया ,सहसचिव पद पर रवि हसरैजा , कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत केसरवानी, बीना उपाध्यक्ष पर वरिष्ठ अधिवक्ता ललित हुरकट चयनित हुए। 


भारी बहुमत से सभी प्रत्याशी विजय घोषित किए गए । चुनाव अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार भंडारी और सहायक चुनाव अधिकारी राकेश गुप्ता एवं मोहम्मद जावेद के मार्गदर्शन में चुनाव सम्पन्न कराए गाय।  

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR : एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जगह दूसरा वाहन कराया जब्त: एसपी ने थाना प्रभारी सहित 5 को किया सस्पेंड

SAGAR : एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जगह दूसरा वाहन कराया जब्त: एसपी ने थाना प्रभारी सहित 5 को किया सस्पेंड

             एसपी अभिषेक तिवारी


ती
नबत्ती न्यूज : 17 मार्च ,2024
सागर ।  मध्यप्रदेश के सागर में  एक्सीडेंट के मामले  दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन की जगह दूसरा वाहन जब्त करने का मामला सामने आया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सबंधित थाना क्षेत्र के  थाना प्रभारी  समेत 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सागर के सिविल लाईन थाने ने यह कारनामा किया था। जिसमे सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में जिस वाहन सेदुर्घटना हुई, उसकी जगह पर दूसरा वाहन जब्त कराया। इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई थी।
___________
_____________
यह है मामला
पिछले महीने 6 फरवरी 2024 की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डीजे बंधे बगैर नंबर के कमांडर वाहन के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी थी। घटना में बाइक 17 वर्षीय शंकर आदिवासी की मृत्यु हो गई थी। इस घटनाक्रम के संबंध में थाना सिविल लाइन में धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
इस घटना में शामिल बगैर नंबर की गाड़ी को बरामद कर थाने लाया गया। लेकिन बाद में घटना घटित करने वाले वास्तविक वाहन के स्थान पर अन्य पीले रंग के वाहन को जब्त कर सुपुर्दनामा की कार्रवाई की गई। 
थाना प्रभारी समेत 5 सस्पेंड
पूरे मामले की जानकारी सूत्रों से पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को लगी। एसपी ने मामले की जांच करते हुए एक्शन लिया। जारी निलंबन आदेश में इस प्रकरण के घटनाक्रम में वास्तविक वाहन के स्थान पर अन्य वाहन की जब्ती व सुपुर्दगी कराने में प्रथम दृष्टया कदारण परिलक्षित होने के परिणाम स्वरूप
___________
__________
 कार्यवाहक निरीक्षक अजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी सिविल लाइन, एसआई केएस ठाकुर, एएसआई रेखा सिंह, आरक्षक लखन यादव और प्रिंस जोशी थाना सिविल लाइन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इन सभी को रक्षित केंद्र संबद्ध किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। वे रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में उपस्थित होंगे। 
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

लोकसभा चुनाव 2024 : लग्जरी कार से 30 लाख बरामद, तीन युवक गिरफ्तार: दमोह से जबलपुर ले जा रहे थे

लोकसभा चुनाव 2024 : लग्जरी कार से 30 लाख बरामद, तीन युवक गिरफ्तार: दमोह से जबलपुर ले जा रहे थे


Lok Sabha Election 2024
तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च ,2024
जबलपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर सर्चिंग बढ़ा दी गई है। एमपी के जबलपुर पुलिस ने रात्रि में एक कार से 30 लाख रुपए बरामद किए और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।  ये युवक दमोह से जबलपुर रुपए लेकर आ रहे थे।  तीनों ही युवक पूछताछ के दौरान रुपए की जानकारी नहीं दे पाए। युवक दमोह के रहने वाले है।


दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस प्रशासन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हो साथ ही, रुपए की खेप शहर मे ना आए। विजय नगर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को जब अपनी टीम के साथ वाहन चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक संदिग्ध स्फ्टिकार आते हुई दिखी, पुलिस ने जब कार रोकी तो तीनों ही युवक कार छोड़कर भागने लगे, जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस ने तीनों ही लड़कों को पकड़कर जब कार की चेकिंग तो तीस लाख रुपए नगद मिले। पूछताछ के दौरान युवकों ने रुपए से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए।


विजय नगर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि एसपी के निर्देश के पर रोज की तरह शनिवार को वाहन चेकिंग की जा रही थी, उसी समय एक कार आते हुए दिखी, पुलिस ने कार रोकी तो तीन लड़के भागने लगे। तीनों को घेरकर पकड़ा तो उन्होंने अपना नाम अशोक ठाकुर, मौसम यादव और राकेश कोल बताया। पुलिस ने तीनों को अभिरक्षा में लेते हुए कार की तलाशी ली तो एक बैग में तीस लाख रुपए नगद मिले। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह रुपए उन्हें दमोह से जबलपुर लाने के लिए कहा गया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान युवकों ने सही जानकारी नहीं दी, जिसके बाद विजय नगर थाना पुलिस ने रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

साप्ताहिक राशिफल : 18 मार्च से 24 मार्च 2024 तक के ▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  18 मार्च से 24 मार्च 2024 तक के 
▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेयj




      तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च ,2024



जय श्री राम
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आज हम आपसे 18 मार्च से 24 मार्च 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के फाल्गुन शुक्ल पक्ष की नवमी से फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करेंगे  । इस चर्चा में सबसे पहले ग्रहों के गोचर के बारे में बताया जाएगा  । उसके उपरांत विभिन्न मुहूर्त , विभिन्न दिवस तथा सर्वार्थ सिद्धि योग आदि के बारे में बताया जाएगा। इन सब के उपरांत राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा की जाएगी ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि का रहेगा ।  19 तारीख को 4:46 शाम से कर्क राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 21 तारीख को 2:44 रात से सिंह राशि का हो जाएगा  ।  24 तारीख को 2:19 मिनट दिन से चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा । 
_______
_______
इस पूरे सप्ताह मंगल , शुक्र और शनि कुंभ राशि में रहेंगे  ।  इसके अलावा पूरे सप्ताह सूर्य और बुद्ध मीन राशि में , गुरु मेष राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।
इस सप्ताह विवाह मुंडन अन्नप्राशन और गृह प्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है उपनयन संस्कार का मुहूर्त 20 और 21 मार्च को है नामकरण और व्यापार का मुहूर्त 20 मार्च  को है । 
इस सप्ताह 24 मार्च को 7:40 प्रातः से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्धि योग है ।
इस सप्ताह 20 और 21 तारीख को अत्यंत शुभ गजकेसरी योग बन रहा है  । इस योग में जन्म लिए हुए बच्चे अत्यंत भाग्यशाली होते हैं । यह योग सभी राशि के जातकों के लिए बन रहा है फाइल में करके डालना और हमारी भी डाल दो उसी में
इस सप्ताह 21 मार्च से राष्ट्रीय शक संवत 1946 प्रारंभ हो रहा है । आप सभी को  राष्ट्रीय शक संवत के नए वर्ष की बधाई । 
24 मार्च को होलिका दहन है । 23 मार्च को भारत की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस भी है। हम सभी इन शहीदों को नमन करते हैं ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
_________
_________
मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन आने के उत्तम संयोग बनेंगे । कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने में संशय है । नये शत्रु भी बन सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रह सकते हैं  ।  अगर आप परिश्रम करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त भी कर सकते हैं  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता हैं । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मार्च को अद्भुत गजकेसरी योग बन रहा है  ।   यह दिन आपके लिए अत्यंत उत्तम है  ।  आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  24 मार्च को दोपहर के बाद कोई भी कार्य करते समय सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का काम से कम तीन बार जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 

वृष राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता जी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है  ।  धन आने का उत्तम योग है परंतु इस धन के लिए आपको थोड़ा परिश्रम भी करना पड़ेगा ।  आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  आपके सुख में कमी हो सकती है  ।  आपके संतान को उन्नति मिल सकती है  ।  22 , 23 और 24 मार्च के दोपहर तक का समय आपके लिए अच्छा है  ।  इस समय के दौरान आप द्वारा किए गए अधिकांश  कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  24 मार्च को सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाग्य का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति कभी अच्छी और कभी खराब रहेगी  ।  इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है  ।   इस सप्ताह आपको संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मार्च अनुकूल है  ।  आपको अपने प्रमुख कार्य 18 और 19 मार्च को निपटाना चाहिए  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कर्क राशि
इस बात की संभावना है कि इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे संदेश प्राप्त हो  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में उन्नति होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन रुकने की संभावना कम है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  व्यापार में शांति रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मार्च उत्तम है  ।  18 और 19 मार्च को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  24 मार्च भी अनुकूल हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं   ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे ।  दुर्घटनाओं से बचने का उपाय करें  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रह कर कार्य करना चाहिए  ।  धन आने में कई बाधाएं हैं  ।  व्यापार में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी आ सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 ,23 और 24 तारीख अनुकूल है  ।  22 ,23 और 24 तारीख को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  20 और 21 तारीख को आपको सतर्क रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता योग बन रहा है । आपको अपने सभी दुश्मनों को परास्त करने के लिए इस समय का इस्तेमाल करना चाहिए  ।  इस सप्ताह व्यापार आपका ठीक-ठाक चल सकता है  ।  खून संबंधी कोई परेशानी हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मार्च कार्यों को करने के लिए अनुकूल है ।  आपको चाहिए कि आप अपने पेंडिंग कार्यों को 18 और 19 मार्च को करने का प्रयास करें  ।  सफलता प्राप्त होगी  ।  इसके अलावा 24 मार्च को भी सांयकाल 3:00 बजे के बाद का समय ठीक हो सकता है । 22 ,23 और 24 मार्च के 3:00 बजे तक  आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को मसूर की दाल का दान गरीब के लोगों के बीच में करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह समय अच्छा है ।  आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रु को परास्त कर सकते हैं  ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध पहले जैसे ही रहेंगे  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मार्च कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  24 तारीख को दोपहर के बाद कोई भी कार्य करने के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है ।  जनता में आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी । माता जी को ब्लड प्रेशर का रोग हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों के पढ़ाई में कुछ बाधा पड़ सकती है ।  धन आने में अब देरी नहीं है  ।  इस सप्ताह आपके पास में धन आएगा  ।  भाग्य से आपको सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22  ,23 और 24 मार्च  कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  18 और 19 मार्च को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  भाग्य आपकी मदद कर सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मार्च शुभ है  ।   20 और 21 मार्च को आपको कोई भी कार्य करने में के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  24 तारीख को 3:00 बजे दोपहर के बाद का समय भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से अच्छा संपर्क हो सकता है  ।  उनसे आपके संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  धन आने की अच्छी संभावना है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  माता जी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  भाग्य आपकी थोड़ी बहुत मदद करेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मार्च लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में  आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी संभावना है । परंतु वह धन संभवत रुक नहीं पाएगा ।  व्यापार में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है  ।  जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 ,23 और 24 के दोपहर तक का समय लाभदायक है  ।  20 और 21 तारीख तथा 24 तारीख के दोपहर के बाद आपको कोई कार्य करने में पूर्ण सतर्कता बरतनी चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं हो सकती हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव हो सकता है  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष आशा नहीं करना चाहिए  ।  आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मार्च लाभकारी है  ।  22 ,23 और 24 मार्च को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

Archive