सागर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक: आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना बनाई▪️चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने ली बैठक

सागर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक: आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना बनाई
▪️चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने  ली बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च, 2024
सागर :  भारतीय जनता पार्टी के बूथ विजय अभियान के तहत हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 2 घंटे अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर बूथ को अपग्रेड कर लाभार्थी से संपर्क करना है। कार्यकर्ता हर बूथ पर नए मतदाताओं को जोड़कर भाजपा को 370 वोट हर बूथ पर बढ़ाने की दिशा में कार्य करना है। आप सभी कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कसकर बूथ पर कार्य करें और पार्टी  को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत दिलाएं।  यह बात लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने रविवार को सागर के पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश प्रभारी डॉ. सिंह ने विधानसभा संयोजक, प्रभारीगणों की बैठक में शामिल हुए। साथ ही जिला कोर कमेटी, पार्टी पदाधिकारियों व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कबीर वार्ड में दीवार लेखन किया और लाभार्थी संपर्क अभियान में भी शामिल हुए। बैठक को प्रदेश शासन के मंत्री व विधायक भूपेन्द्र सिंह, सांसद प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेडे, लोकसभा प्रभारी श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी एवं जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया।




400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने प्राणपण से जुटें कार्यकर्ता
प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 वोट नए जोड़कर श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने और 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्राणपण से जुट जाएं। 370 की संख्या में भाजपा का भावनात्मक संबंध है। 
प्रधानमंत्री जी ने गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्य किया
प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने रविवार को सागर के वार्ड क्रमांक 37 संत कबीर के बूथ क्रमांक 174 पर दीवार लेखन किया एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया में लाभार्थियों से संपर्क किया। उन्होंने लाभार्थियों से संपर्क करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनके केंद्र में देश का विकास और गरीबों का कल्याण ही निहित है। प्रधानमंत्री जी ने गरीबों की  जिंदगी बदलने का कार्य किया है। 
  

इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल, विधायक श्री सूर्यकांत मीणा, श्री श्यामसुंदर शर्मा, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री वृंदावन अहिरवार, श्री श्याम तिवारी, श्री शैलेश केसरवानी एवं श्री मुकेश तिवारी सहित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे

 पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के बामोरा स्थित आवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह, सागर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी व जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया भी उपस्थित थे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

एसबीआई ने भोपाल में “ग्रीन मेराथॉन” मैराथन आयोजन किया : पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य पर जोर दिया

एसबीआई ने भोपाल में “ग्रीन मेराथॉन” मैराथन आयोजन किया : पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य पर जोर दिया



तीनबत्ती न्यूज: 17 मार्च,2024
भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के द्वारा आज रविवार को शहर के टी टी नगर स्टेडियम में "ग्रीन मैरथॉन" थीम पर मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग  2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। 
एसबीआई द्वारा आयोजित 'ग्रीन मैरथॉन ' का उद्देश्य ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों के बीच पर्यावरण एव्म स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना उन्हे पर्वयारण के प्रति जागरुकाता एव्म स्वस्थ रखने के साथ-साथ ग्राहक फाइनेंशियल तौर पर मजबूत कैसे हो सकते हैं, इस बारे में जागरुक करना था। कोई भी व्यक्ति अपना स्वास्थ्य तभी बेहतर रख सकता है, जब वो फाइनेंशियल तौर पर सक्षम हो। एसबीआई समय-समय पर नई स्कीम लाकर और लगातार चलने वाली स्कीम के जरिए अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल तौर पर कमजोर नहीं होने देता। 


श्री चंद्र शेखर शर्मा मुख्य महाप्रबन्धक भोपाल मण्डल ने कहा की मैराथन के माध्यम से एसबीआई का उद्देश्य, पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवनशैली, और फिटनेस के लाभों को प्रोत्साहित करना है, साथ ही अपने विपणन प्रयासों को बढ़ावा देना है। ये एसबीआई के लिए एक मंच के रूप में भी काम करता है। बैंक का उद्देश्य एक स्वस्थ जीवन शैली के लाभों और फिटनेस के महत्व के बारे में संदेश देना है। 

उन्होंने कहा कि ‘ग्रीन मैरथॉन’, इस बात को दर्शाती है कि किस तरह एसबीआई पर्यावरण एव्म अपने ग्राहकों के प्रति संवेदनशील है, वो ना केवल उनके स्वास्थ्य बल्कि उनके फाइनेंशियल जरूरतों के अलावा उन्हें सामाजिक और व्यक्तिगत तौर पर मजबूती प्रदान कर रहा है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। श्री शर्मा ने कहा कि एसबीआई का प्रतिबद्धता न केवल वित्तीय समृद्धि में है, बल्कि एसबीआई पर्यावरणीय संतुलन का महत्व समझता है जो वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के कल्याण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 



श्री शर्मा ने आगे कहा कि एसबीआई की पहल, जैसे 'हरित मैराथन,' बैंक की पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ाने और पर्यावरणीय संरचना की एक संस्कृति को संवारने के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने सार्थक कृतिक्रिया की आवश्यकता को जोर दिया जो सभी के लाभ के लिए हमारी प्रकृति की संरक्षण और उसके संसाधनों को संरक्षित करने की दिशा में समृद्धि के लिए आवश्यक है।
'ग्रीन मैरथॉन ' इसी उद्देश्य को पूरा करती है। मैराथन में शहर की शाखाओं के 2000 से अधिक कर्मचारियों और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNI) ग्राहकों ने भाग लिया। मैराथन में 5, 10 और 21 कि.मी. की तीन श्रेणिया थीं। जहां पूरे जोश और उत्साह के साथ लोगों की मौजूदगी देखी जा सकती थी। इस कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC), भोपाल के प्रतिष्ठित बैंक, सरकारी अधिकारी, सेना, CISF के अधिकारी और जवानो और भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों ने एसबीआई द्वारा आयोजित इस मैराथन की सफलता में सक्रिय योगदान किया। 




इस कार्यक्रम में एसबीआई भोपाल मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री चंद्र शेखर शर्मा के साथ अन्य कई क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, उन्होंने प्रतिभागियों की उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की और उन्हें आश्वासन दिया कि  'भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।' 
कार्यक्रम में भोपाल मंडल के महाप्रबंधक श्री कुन्दन ज्योति, श्री अजिताव पाराशर और श्री नीरज प्रसाद शामिल थे। तो वहीं, श्री दीपक कुमार झा, भोपाल सर्कल के उप महाप्रबंधक और मण्डल विकास अधिकारी, श्री लोकेश चंद्र डीजीएम (बी एंड ओ) भोपाल मॉड्यूल के साथ अन्य सभी उपमहाप्रबंधक भी मौजूद थे। इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। भारतीय स्टेट बैंक ने पूरे देश में "ग्रीन मैरथॉन " का आयोजन किया गया था, जिसमें जनता की भारी भागीदारी थी। एक ऐसा ही मैराथन मुंबई में भी उसी दिन का आयोजन किया गया था।"

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





 
Share:

टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने संतोष दुबे

 टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने संतोष दुबे 





तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च, 2024
सागर : टैक्स बार एसोसिएशन सागर मध्यप्रदेश की द्विवार्षिक चुनाव  2024 -2026 के आज चुनाव संपन्न हुए। जिसमें भारी बहुमत से  एडवोकेट संतोष कुमार दुबे अध्यक्ष पद पर चयनित हुए।  चुनाव में सचिव पद पर देवेंद्र नामदेव ,उपाध्यक्ष पद पर राहुल खरया ,सहसचिव पद पर रवि हसरैजा , कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत केसरवानी, बीना उपाध्यक्ष पर वरिष्ठ अधिवक्ता ललित हुरकट चयनित हुए। 


भारी बहुमत से सभी प्रत्याशी विजय घोषित किए गए । चुनाव अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार भंडारी और सहायक चुनाव अधिकारी राकेश गुप्ता एवं मोहम्मद जावेद के मार्गदर्शन में चुनाव सम्पन्न कराए गाय।  

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR : एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जगह दूसरा वाहन कराया जब्त: एसपी ने थाना प्रभारी सहित 5 को किया सस्पेंड

SAGAR : एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जगह दूसरा वाहन कराया जब्त: एसपी ने थाना प्रभारी सहित 5 को किया सस्पेंड

             एसपी अभिषेक तिवारी


ती
नबत्ती न्यूज : 17 मार्च ,2024
सागर ।  मध्यप्रदेश के सागर में  एक्सीडेंट के मामले  दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन की जगह दूसरा वाहन जब्त करने का मामला सामने आया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सबंधित थाना क्षेत्र के  थाना प्रभारी  समेत 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सागर के सिविल लाईन थाने ने यह कारनामा किया था। जिसमे सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में जिस वाहन सेदुर्घटना हुई, उसकी जगह पर दूसरा वाहन जब्त कराया। इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई थी।
___________
_____________
यह है मामला
पिछले महीने 6 फरवरी 2024 की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डीजे बंधे बगैर नंबर के कमांडर वाहन के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी थी। घटना में बाइक 17 वर्षीय शंकर आदिवासी की मृत्यु हो गई थी। इस घटनाक्रम के संबंध में थाना सिविल लाइन में धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
इस घटना में शामिल बगैर नंबर की गाड़ी को बरामद कर थाने लाया गया। लेकिन बाद में घटना घटित करने वाले वास्तविक वाहन के स्थान पर अन्य पीले रंग के वाहन को जब्त कर सुपुर्दनामा की कार्रवाई की गई। 
थाना प्रभारी समेत 5 सस्पेंड
पूरे मामले की जानकारी सूत्रों से पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को लगी। एसपी ने मामले की जांच करते हुए एक्शन लिया। जारी निलंबन आदेश में इस प्रकरण के घटनाक्रम में वास्तविक वाहन के स्थान पर अन्य वाहन की जब्ती व सुपुर्दगी कराने में प्रथम दृष्टया कदारण परिलक्षित होने के परिणाम स्वरूप
___________
__________
 कार्यवाहक निरीक्षक अजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी सिविल लाइन, एसआई केएस ठाकुर, एएसआई रेखा सिंह, आरक्षक लखन यादव और प्रिंस जोशी थाना सिविल लाइन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इन सभी को रक्षित केंद्र संबद्ध किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। वे रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में उपस्थित होंगे। 
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

लोकसभा चुनाव 2024 : लग्जरी कार से 30 लाख बरामद, तीन युवक गिरफ्तार: दमोह से जबलपुर ले जा रहे थे

लोकसभा चुनाव 2024 : लग्जरी कार से 30 लाख बरामद, तीन युवक गिरफ्तार: दमोह से जबलपुर ले जा रहे थे


Lok Sabha Election 2024
तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च ,2024
जबलपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर सर्चिंग बढ़ा दी गई है। एमपी के जबलपुर पुलिस ने रात्रि में एक कार से 30 लाख रुपए बरामद किए और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।  ये युवक दमोह से जबलपुर रुपए लेकर आ रहे थे।  तीनों ही युवक पूछताछ के दौरान रुपए की जानकारी नहीं दे पाए। युवक दमोह के रहने वाले है।


दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस प्रशासन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हो साथ ही, रुपए की खेप शहर मे ना आए। विजय नगर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को जब अपनी टीम के साथ वाहन चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक संदिग्ध स्फ्टिकार आते हुई दिखी, पुलिस ने जब कार रोकी तो तीनों ही युवक कार छोड़कर भागने लगे, जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस ने तीनों ही लड़कों को पकड़कर जब कार की चेकिंग तो तीस लाख रुपए नगद मिले। पूछताछ के दौरान युवकों ने रुपए से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए।


विजय नगर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि एसपी के निर्देश के पर रोज की तरह शनिवार को वाहन चेकिंग की जा रही थी, उसी समय एक कार आते हुए दिखी, पुलिस ने कार रोकी तो तीन लड़के भागने लगे। तीनों को घेरकर पकड़ा तो उन्होंने अपना नाम अशोक ठाकुर, मौसम यादव और राकेश कोल बताया। पुलिस ने तीनों को अभिरक्षा में लेते हुए कार की तलाशी ली तो एक बैग में तीस लाख रुपए नगद मिले। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह रुपए उन्हें दमोह से जबलपुर लाने के लिए कहा गया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान युवकों ने सही जानकारी नहीं दी, जिसके बाद विजय नगर थाना पुलिस ने रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

साप्ताहिक राशिफल : 18 मार्च से 24 मार्च 2024 तक के ▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  18 मार्च से 24 मार्च 2024 तक के 
▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेयj




      तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च ,2024



जय श्री राम
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आज हम आपसे 18 मार्च से 24 मार्च 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के फाल्गुन शुक्ल पक्ष की नवमी से फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करेंगे  । इस चर्चा में सबसे पहले ग्रहों के गोचर के बारे में बताया जाएगा  । उसके उपरांत विभिन्न मुहूर्त , विभिन्न दिवस तथा सर्वार्थ सिद्धि योग आदि के बारे में बताया जाएगा। इन सब के उपरांत राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा की जाएगी ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि का रहेगा ।  19 तारीख को 4:46 शाम से कर्क राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 21 तारीख को 2:44 रात से सिंह राशि का हो जाएगा  ।  24 तारीख को 2:19 मिनट दिन से चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा । 
_______
_______
इस पूरे सप्ताह मंगल , शुक्र और शनि कुंभ राशि में रहेंगे  ।  इसके अलावा पूरे सप्ताह सूर्य और बुद्ध मीन राशि में , गुरु मेष राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।
इस सप्ताह विवाह मुंडन अन्नप्राशन और गृह प्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है उपनयन संस्कार का मुहूर्त 20 और 21 मार्च को है नामकरण और व्यापार का मुहूर्त 20 मार्च  को है । 
इस सप्ताह 24 मार्च को 7:40 प्रातः से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्धि योग है ।
इस सप्ताह 20 और 21 तारीख को अत्यंत शुभ गजकेसरी योग बन रहा है  । इस योग में जन्म लिए हुए बच्चे अत्यंत भाग्यशाली होते हैं । यह योग सभी राशि के जातकों के लिए बन रहा है फाइल में करके डालना और हमारी भी डाल दो उसी में
इस सप्ताह 21 मार्च से राष्ट्रीय शक संवत 1946 प्रारंभ हो रहा है । आप सभी को  राष्ट्रीय शक संवत के नए वर्ष की बधाई । 
24 मार्च को होलिका दहन है । 23 मार्च को भारत की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस भी है। हम सभी इन शहीदों को नमन करते हैं ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
_________
_________
मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन आने के उत्तम संयोग बनेंगे । कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने में संशय है । नये शत्रु भी बन सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रह सकते हैं  ।  अगर आप परिश्रम करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त भी कर सकते हैं  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता हैं । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मार्च को अद्भुत गजकेसरी योग बन रहा है  ।   यह दिन आपके लिए अत्यंत उत्तम है  ।  आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  24 मार्च को दोपहर के बाद कोई भी कार्य करते समय सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का काम से कम तीन बार जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 

वृष राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता जी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है  ।  धन आने का उत्तम योग है परंतु इस धन के लिए आपको थोड़ा परिश्रम भी करना पड़ेगा ।  आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  आपके सुख में कमी हो सकती है  ।  आपके संतान को उन्नति मिल सकती है  ।  22 , 23 और 24 मार्च के दोपहर तक का समय आपके लिए अच्छा है  ।  इस समय के दौरान आप द्वारा किए गए अधिकांश  कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  24 मार्च को सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाग्य का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति कभी अच्छी और कभी खराब रहेगी  ।  इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है  ।   इस सप्ताह आपको संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मार्च अनुकूल है  ।  आपको अपने प्रमुख कार्य 18 और 19 मार्च को निपटाना चाहिए  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कर्क राशि
इस बात की संभावना है कि इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे संदेश प्राप्त हो  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में उन्नति होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन रुकने की संभावना कम है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  व्यापार में शांति रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मार्च उत्तम है  ।  18 और 19 मार्च को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  24 मार्च भी अनुकूल हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं   ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे ।  दुर्घटनाओं से बचने का उपाय करें  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रह कर कार्य करना चाहिए  ।  धन आने में कई बाधाएं हैं  ।  व्यापार में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी आ सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 ,23 और 24 तारीख अनुकूल है  ।  22 ,23 और 24 तारीख को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  20 और 21 तारीख को आपको सतर्क रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता योग बन रहा है । आपको अपने सभी दुश्मनों को परास्त करने के लिए इस समय का इस्तेमाल करना चाहिए  ।  इस सप्ताह व्यापार आपका ठीक-ठाक चल सकता है  ।  खून संबंधी कोई परेशानी हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मार्च कार्यों को करने के लिए अनुकूल है ।  आपको चाहिए कि आप अपने पेंडिंग कार्यों को 18 और 19 मार्च को करने का प्रयास करें  ।  सफलता प्राप्त होगी  ।  इसके अलावा 24 मार्च को भी सांयकाल 3:00 बजे के बाद का समय ठीक हो सकता है । 22 ,23 और 24 मार्च के 3:00 बजे तक  आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को मसूर की दाल का दान गरीब के लोगों के बीच में करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह समय अच्छा है ।  आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रु को परास्त कर सकते हैं  ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध पहले जैसे ही रहेंगे  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मार्च कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  24 तारीख को दोपहर के बाद कोई भी कार्य करने के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है ।  जनता में आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी । माता जी को ब्लड प्रेशर का रोग हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों के पढ़ाई में कुछ बाधा पड़ सकती है ।  धन आने में अब देरी नहीं है  ।  इस सप्ताह आपके पास में धन आएगा  ।  भाग्य से आपको सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22  ,23 और 24 मार्च  कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  18 और 19 मार्च को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  भाग्य आपकी मदद कर सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मार्च शुभ है  ।   20 और 21 मार्च को आपको कोई भी कार्य करने में के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  24 तारीख को 3:00 बजे दोपहर के बाद का समय भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से अच्छा संपर्क हो सकता है  ।  उनसे आपके संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  धन आने की अच्छी संभावना है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  माता जी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  भाग्य आपकी थोड़ी बहुत मदद करेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मार्च लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में  आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी संभावना है । परंतु वह धन संभवत रुक नहीं पाएगा ।  व्यापार में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है  ।  जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 ,23 और 24 के दोपहर तक का समय लाभदायक है  ।  20 और 21 तारीख तथा 24 तारीख के दोपहर के बाद आपको कोई कार्य करने में पूर्ण सतर्कता बरतनी चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं हो सकती हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव हो सकता है  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष आशा नहीं करना चाहिए  ।  आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 मार्च लाभकारी है  ।  22 ,23 और 24 मार्च को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

कैमरों और तकनीकी की मदद से शहर में सड़कों व अन्य स्थल पर कचरा फेकने वालों को चिन्हित करें : नवागत निगमायुक्त

कैमरों और तकनीकी की मदद से शहर में सड़कों व अन्य स्थल पर कचरा फेकने वालों को चिन्हित करें : नवागत निगमायुक्त

तीनबत्ती न्यूज : 16 मार्च,2024
सागर :  नवागत आयुक्त नगर पालिक निगम सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त करने के बाद सागर शहर में स्मार्ट सिटीज मिशन अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने जानकारी लेते हुए कहा की किसी भी शहर के समग्र विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा महत्त्व होता है और स्मार्ट सिटी की परिकल्पना में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर शहर के नागरिकों को उच्च जीवन गुणवत्ता प्रदान करना प्रमुख है। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा एलिवेटेड कॉरिडोर, सर्वसुविधायुक्त पार्क, पर्याप्त प्रकास व्यवस्था सहित चौड़ी सड़कों का निर्माण, बस टर्मिनल, ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक्स कॉम्प्लेक्स निर्माण आदि इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने वाले कार्य किये जा रहे हैं।स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं का प्रत्येक पात्र नागरिक को लाभ हो इसे ध्यान में रखते हुए कार्यों का क्रियान्वयन करें। उन्होंने इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट ई-गवर्नेंस नागरिक सेवाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए की कचरा कलेक्शन वाहनों की 24*7 मॉनिटरिंग के साथ ही शहर के विभिन्न स्थलों पर कचरा फेकने वालों को कैमरों की मदद से चिन्हित करें और उन्हें  समझाइस दें। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से स्वच्छता हेतु नागरिकों को जागरूक करें। गीला-सूखा, इलेक्ट्रिक, मेडिकल वेस्ट आदि सभी प्रकार का कचरा अलग-अलग करके कचरा कलेक्शन गाड़ी में देने हेतु प्रेरित करें। बार-बार कचरा रोड या अन्य स्थल पर फेकने का कृत्य करने वालों पर नगर निगम के माध्यम से कार्यवाही भी कराएं। नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम एक साथ मिलकर शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए कार्य करे। सभी नागरिक सेवाओं का लाभ स्थानीय लोगों को मिले, इसके लिए नागरिकों को भी जागरूक बनाकर अपने साथ जोड़ें और सभी के सहयोग से शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाएं। शहर की ऐतिहासिक धरोहरों और स्थलों को भी स्वच्छ सुंदर बनाते हुए सहेजकर पुनःउपयोगी बनाने का कार्य करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त नगर निगम श्री एस एस बघेल, स्मार्ट सिटी ईई श्री पूरन लाल अहिरवार, कम्पनी सचिव श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्रीमती हेमलता पटेल, श्रीमती आकांक्षा जुनेजा, जेएओ श्री हर्ष केशरवानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री अनिल शर्मा, नगर निगम से श्री आनंद मंगल गुरु, श्री राजेश सिंह श्री संजय तिवारी सहित स्मार्ट सिटी और पीएमसी के समस्त अधिकारी इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

लोकसभा चुनाव 2024 : सागर लोकसभा की वोटिंग 7 मई को: 17 लाख से अधिक मतदाता दो हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर करेंगे मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 : सागर लोकसभा की वोटिंग 7 मई को: 17 लाख से अधिक मतदाता दो हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर करेंगे मतदान



तीनबत्ती न्यूज :16 मार्च,2024
Sagar Lok Sabha Chunav 2024
सागर
:  लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत सागर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र के 17 लाख से अधिक मतदाता 2000 से अधिक मतदान केन्द्रां पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सागर संसदीय क्षेत्र में 7 मई को लोकसभा निर्वाचन संपन्न होगा, जबकि मतगणना 4 जून को करवाई जाएगी।
 उक्त जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत सागर जिले की पांच विधानसभा सागर, बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली एवं विदिशा लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद शामिल है। उन्होंने बताया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 लाख 3 8 हजार 36 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 लाख 11465 पुरुष, 8 लाख 26 हजार 529 महिला ,42 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सागर लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष , स्वतंत्र, रूप से करवाने की समस्त तैयारियां की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि सागर लोकसभा क्षेत्र में 2074 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शहरी मतदान केंद्र 655 एवं ग्रामीण मतदान केंद्र 1419 होंगे।


सागर लोकसभा सीट पर 17 लाख 28 हजार 036 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 8 लाख 26 हजार 529 महिला और 9 लाख 11 हजार 465 पुरुष मतदाता शामिल हैं। इसमें 42 अन्य मतदाता वोट डालेंगे।


बीना विस में सबसे कम 1.90 लाख मतदाता

सागर लोकसभा सीट में सागर जिले की पांच विधानसभा बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली, सागर और विदिशा जिले की तीन विधानसभा कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद शामिल हैं। इसमें बीना विधानसभा में सबसे कम मतदाता एक लाख 90 हजार 417 हैं। वहीं सबसे ज्यादा मतदाता नरयावली विधानसभा में 2 लाख 36 हजार 954 हैं। इसके अलावा खुरई में 2 लाख 13 हजार 873, सुरखी में 2 लाख 24 हजार 380, सागर में 2 लाख 11 हजार 151 और विदिशा जिले की कुरवाई विधानसभा में 2 लाख 36 हजार 140, सिरोंज में 2 लाख 23 हजार 386, शमशाबाद विधानसभा में 2 लाख 1 हजार 735 मतदाता हैं।

लोकसभा सीट पर 13464 दिव्यांग वोटर सागर लोकसभा सीट में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 13 हजार 464 है। इसके अलावा 85 प्लस उम्र के मतदाताओं की संख्या 10 हजार 395 है। जिसमें सबसे ज्यादा उम्रदराज मतदाता सुरखी में है ।

वर्ष 2019 के चुनाव में हुई थी 65.51% वोटिंग

सागर लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 65.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें भाजपा के राजबहादुर सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रभु सिंह को 3 लाख 5 हजार 542 वोटों से हराया था। इसमें भाजपा के राजबहादुर सिंह को 6 लाख 46 हजार 231 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी प्रभु सिंह को 3 लाख 40 हजार 689 वोट पड़े थे। इनके अलावा चुनावी मैदान में 9 अन्य प्रत्याशी थे।

बीजेपी प्रत्याशी घोषित
सागर सीट से भाजपा ने उतारा प्रत्याशी, कांग्रेस कर रही मंथन सागर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिया है। भाजपा की ओर से लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को बनाया गया है। वहीं कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। कांग्रेस सागर लोस सीट से प्रत्याशी को लेकर मंथन कर रही है।
______
_______
आदर्श आचरण संहिता लागू
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के तहत समस्त अयुद्ध लाइसेंस अधिनियम के तहत निरस्त माने जाएंगे। कोलाहल अधिनियम, संपत्ति विरूपण अधिनियम धारा 144 प्रभावशील कर दी गई है। सराय अधिनियम, मुद्रक एवं प्रकाशकों से संबंधित लोक प्रतिनिधित्व संबंधी अधिनियम 1951 की धारा 127 - क का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा प्रबंधन किए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा किए जाएंगे।
_____


लोक सभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन सिंह ठाकुर समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सहायक रिटर्निग अधिकारी, मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से मिलने वाले हर एक नियम व निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें। हर चुनाव एक नया चुनाव होता है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए नियमों, निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं। श्री दीपक आर्य ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों के साथ तहसीलदार स्वयं जाएं और मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करे।

समय सीमा में करें संपत्ति विरूपण की कार्रवाई


 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य  ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही किसी भी शासकीय संपत्ति पर दीवार लेखन, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पेंटिंग आदि हटाने की कार्रवाई 24 घंटे के भीतर, सार्वजनिक स्थलों पर उपरोक्त प्रकार की कार्रवाई 48 घंटे के भीतर और संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम नी के तहत किसी भी निजी संपत्ति पर ऐसी ही कार्रवाई 72 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से कर ली जाए।


नामांकन की आखिरी तारीख के 10 दिन पहले तक फॉर्म 6 ले सकेंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य  ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने के बाद भी पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख के 10 दिन पहले तक नागरिकों से मतदाता सूची से नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिए जा सकेंगे। निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर पात्र नागरिक अपना नाम वोटर लिस्ट में मतदाता के रूप में जुड़वा सकेंगे।

सी-विजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट में किया जाएगा निराकरण


      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन  में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल मोबाइल एप तैयार कराया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी घटना का फोटो-वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत भेज सकता है। प्राप्त शिकायत की त्वरित जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आदर्श चुनाव आचरण संहिता के लागू होते ही यह एप सक्रिय हो जाएगा। शिकायत मिलते ही 100 मिनट के अंदर उस शिकायत का निराकरण किया जाएगा।
पुलिस को दिए निर्देश

जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेशन के साथ  निष्पक्षता के साथ  लोकसभा निर्वाचन 2024 को संपन्न करने वक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने जिला एवं पुलिस प्रशासन की अधिकारियों की बैठक में दिए। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को संपन्न करने के लिए सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती के साथ पालन कराएं।
  उन्होंने कहा कि  आयोग के निर्देशों का कहीं भी उल्लंघन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के द्वारा दिए जाने वाले नंबर के अतिरिक्त अन्य प्रकार के नंबर यदि वाहनों पर पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई करें। अवैध रूप से लगी हूटर, लाइटें, पटका, साइलेंसर सहित अन्य अतिरिक्त सामग्री को तत्काल जब्त तक करें। उन्होंने कहा कि चार चक्का वाली गाड़ियों में पुलिस वाली रंग बिरंगी लाइटें लगी होने पर उनको जप्त करें। उन्होंने कहा कि 50000 से अधिक की राशि यदि कहीं किसी के पास पाई जाती है तो उसे पर भी कार्रवाई की जावे। अवैध रूप से शराब परिवहन विक्रय पर कार्रवाई की जावे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी नजर रखने की निर्देश दिए और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट  करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की जाए।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive