Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगर निगम सागर का 31 लाख के घाटे का बजट पारित : कोई नया टैक्स नहीं लगेगा▪️मेयर ने प्रस्तुत किया 6 अरब 3 करोड़ 98 लाख का बजट▪️वर्तमान बस स्टेण्ड को 7 दिवस में नवीन बसस्टेण्डों में एवं ट्रक आपरेटरों को 15 दिवस में ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट होंगे

 नगर निगम सागर का 31 लाख के घाटे का  बजट पारित : कोई नया टैक्स नहीं लगेगा
▪️मेयर ने  प्रस्तुत किया  6 अरब 3 करोड़ 98 लाख का बजट
▪️वर्तमान बस स्टेण्ड को 7 दिवस में नवीन बसस्टेण्डों में  एवं ट्रक आपरेटरों को 15 दिवस में ट्रांसपोर्ट नगर  में शिफ्ट होंगे 

तीनबत्ती न्यूज : 14 मार्च ,2024
सागर :  नगर पालिक निगम सागर का साधारण सम्मिलन निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता में, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी एवं समस्त पार्षदों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 
सम्मेलन में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया, बजट में आय 6 अरब 3 करोड़ 66 लाख 65 हजार रूपये एवं व्यय 6 अरब 3 करोड़ 98 लाख 40 हजार रूपये का जिसमें घाट 31 लाख 75 हजार का प्रस्तुत किया। 

महापौर ने कहा कि मध्यप्रदेष नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 97 के तहत् व नगर पालिक निगम, लेखा नियमावली में वर्णित द्वि-पृविष्टि लेखा प्रणाली के अनुसार, नगर पालिक निगम, सागर का वित्तीय बर्ष 2024-2025 का अनुमानित बजट (आय-व्यय) पत्रक  पर महापौर परिषद की बैैठक दिनांक दिनांक 04.03.2024 एवं दिनांक 06.03.2024 को विस्तृत चर्चा के उपरांत वित्तीय बर्ष 2024-25 का बजट को तैयार किया गया है। जिसमें नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के विभिन्न प्रावधान किये गये है तथा नागरिकों की सुविधा को दृश्टिगत रखते हुये बजट में किसी भी नये कर का प्रावधान नहीं किया गया है। 

अनेक योजनाओ को राशि
महापौर ने कहा कि बजट में कायाकल्प 2.0 अभियान के अंतर्गत नगर निगम सीमान्तर्गत शहर के विभिन्न वार्डो में सड़कों के उन्नयन  हेतु 30 करोड़ की राशि , नये आर.टी.ओ.कार्यालय के पास व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण कार्य हेतु राषि रू. 54 करोड़ की कार्ययोजना, साबूलाल मार्केट स्थित मल्टीलेबिल पार्किंग के निर्माण हेतु रू. 84 करोड़ की कार्ययोजना, नया बाजार के उन्नयन हेतु नवीन मार्केट के निर्माण हेतु राशि रू. 9 करोड़ , कटरा वार्ड स्थित बक्शीखाना मार्केट के उन्नयन हेतु नवीन मार्केट निर्माण हेतु डी.पी.आर.तैयार कर राशि का प्रावधान किया गया है, इसके साथ ही नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों की नसबंदी हेतु रू. 30 लाख का बजट में प्रावधान, नगर निगम क्षेत्र के मुक्तिधामों के जीर्णोद्धार कार्य हेतु राषि रू. 3 करोड़, सागर नगर की यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये डेयरी विस्थापन योजना का कार्य अंतिम चरण में है, आवष्यक कार्यो के लिये बजट में राषि रू. 10 करोड़, आपदा प्रबधंन के अंतर्गत शहर में चिन्हित किये गये नालों के निर्माण कार्य एवं इसके साथ ही शहर के अन्य नाला-नालियों के निर्माण हेतु रू. 15 करोड, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत सागर शहर की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु राषि रू. 10 करोड़, शहर की प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत सार्वजनिक प्रकाष व्यवस्था के लिये पोल लगाने, एल.ई.डी.लाईट एवं अन्य आवष्यक सामग्री खरीदने हेतु लगभग राषि  रू. 11 करोड़, राजघाट बांध फेस-2 के अंतर्गत बांध की ऊॅचाई बढ़ाये जाने के लिये पहले चरण में रू. 60 करोड़, प्रोजेक्ट उदय-6 बी के तहत् इस वर्ष चल रही जल सुधार योजना को पूर्ण कराकर जलप्रदाय प्रारंभ किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।  इसके अलावा शासकीय स्कूलों में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को शुध्द पेजयल की व्यवस्था एवं महिला-पुरूष के पृथक-पृथक टॉयलेट की व्यवस्था  करने हेतु षिक्षा उपकर मद की राषि से निर्माण करने हेतु प्रावधान किया है। वहीं शहर के नागरिकों की सुविधा के लिये महिला एवं पुरूष प्रसाधन निर्माण के लिये रू. 50 लाख तथा सुलभ काम्पलेक्स निर्माण के लिये राषि रू 40 लाख, निगम कार्यालय का कम्प्यूट्राईजेषन एवं डिजीटलाईजेषन करने हेतु रू. 1 करोड़, नगर निगम द्वारा कराये जाने वाले खेल महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दशहरा महोत्सव जैसे कार्यक्रमों के लिए रू. 1 करोड़, देश के महानगरांे की भांति निगम क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु पार्षदों एवं अधिकारियों को वहॉ की कार्यप्रणाली के निरीक्षण एवं जानकारी के लिये भ्रमण हेतु प्रावधान, सागर नगर के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु महापौर हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही हेतु बजट में प्रावधान, शहर के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं डॉ.हरीसिंह गौर पुरूस्कार से सम्मानित करने हेतु इस वर्ष भी रू. 11 लाख, नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक वार्ड में पार्षद निधि (वार्ड निधि) से निर्माण कार्य हेतु राषि रू. 20 लाख, कर्मचारी कल्याण के अंतर्गत निगम के कर्मचारियों को सेवानिवृत दिनांक को ही उनके संपूर्ण स्तत्वों का भुगतान एवं शासन की मंशानुरूप समय-समय पर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता तथा मेडीकल भत्ता देने का प्रावधान किया गया है। 
महापौर ने कहा कि बजट वर्ष 2024-25 में जनहित को दृष्टिगत रखते हुये कोई भी नये कर का प्रावधान नहीं किया गया है। बजट 31 लाख 75 हजार रूपये घाटे का अवष्य है परंतु घाटे की भरपाई व्यवसायिक काम्पलेक्स, संपत्तिकर, जलकर एवं राजस्व से पूर्ति कर ली जावेगी। महापौर द्वारा प्रस्तुत बजट का सभी पार्षदों ने स्वागत किया और सर्वसम्मति से पारित किया। 
बैठक में महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने प्रस्ताव प्रस्तुत रखते हुये कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपना पूरा जीवन मानवता के लिये तथा सभी के कल्याण के लिये समर्पित कर दिया है ऐसे दिव्य संत के लिये भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाना चाहिये जिससे आने वाली पीढ़ियों को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से प्रेरणा मिलें। परिशद द्वारा सर्वसम्मति से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को भारतरत्न देने का प्रस्ताव पारित किया गया। 

पार्षदो ने दिये सुझाव
बैठक में पार्षद सुश्री याकृति जड़िया ने सुझाव दिया कि पार्षद निधि 20 लाख से बढ़कर 25 लाख रुपए की जाए तथा पार्षदों को भी 5 लाख की स्वेच्छा अनुदान राशि का प्रावधान किया जाए। श्री धर्मेन्द्र खटीक ने  महापौर और. अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बजट बैठक में शहर  और निगम हित में जो सुझाव आए है, उनका भी बजट में प्रावधान किया जाय। पार्षद रानी अहिरवार ने सुश्री याकृति जड़िया के द्वारा दिये सुझाव का समर्थन करते हुए प्रस्तुत बजट की प्रशंसा की।   श्रीमति सुलेखा राय ने नाली नालियों की सफाई कार्य हेतु जे.सी.बी मशीन को क्रय  करने का प्रावधान करने को कहा।
 चर्चा में पार्षद श्री अनूप उर्मिल, याकृति जड़िया,रानी अहिरवार, देवेंद्र अहिरवार, श्री  मनोज चौरसिया, रूबी पटैल, पूजा सोनी, नीरज गोलू कोरी, रोषनी बसीम खान, षिवषंकर यादव, रिचासिंह, अनीता रामू ठेकेदार, षषि महेष जाटव, रेखा नरेष यादव, डाली सोनी, बैदेही पुरोहित,रीतेष तिवारी, सहित अन्य पार्षदों ने भाग लिया।
निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने कहा कि पार्शदांे द्वारा जो भी सुझाव दिये गये है उनको नियमानुसार बजट में षामिल किया जायेगा तथा जनहित को दृश्टिगत रखते हुये वार्डो में जो भी आवष्यक कार्य होंगे उनको प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जायेगा। 
निगमायुक्त ने कहा कि नागरिकों की सुविधा को दृश्टिगत रखते हुये षहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु वर्तमान बस स्टेण्ड को नवीन बसस्टेण्डों में 7 दिवस में षिफ्ट करने एवं ट्रक आपरेटरों को ट्रांसपोर्ट नगर में 15 दिवस में षिफ्ट किया जाय।  इसके बाद यदि कोई भी बस आपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी षहर के अंदर अपना व्यवसाय करेेगा तो यातायात नियमों के तहत् वैधानिक कार्यवाही की जायेेगी। उक्त संबंध में परिशद द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। 
निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने  पार्षदों के सुझाव सुनने के बाद कहा कि जो भी सुझाव नगर हित में आये है उन्हंे बजट में षामिल किया जायेगा। इसके अलावा बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विशयों पर भी चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। 
बैठक के अंत में परिशद द्वारा आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को पुश्पांजलि अर्पित की गई तथा निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार जी की माता जी, पूर्व नेताप्रतिपक्ष श्री लखनलाल साहू एवं श्री महेष जाटव के पिता श्री तुलसीराम जाटव के निधन होने पर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रंध्दाजलि दी गई। 

Share:

SAGAR : बाल श्रमिक मिलने पर होटल पर 10 हजार का जुर्माना

SAGAR : बाल श्रमिक मिलने पर होटल पर 10 हजार का जुर्माना

तीनबत्ती न्यूज : 14 मार्च,2024
सागर : बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के प्रावधानों का पालन न करने पर कलेक्टर द्वारा होटल पाकीजा राहतगढ़ बस स्टेण्ड सागर पर 10000 रू. का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। संस्थान द्वारा होटल में 18 वर्ष से कम किसी भी बाल श्रमिक को संस्थान में नियोजित नहीं किया जाता है। संस्थान का निरीक्षण श्रम निरीक्षक श्री लाल सिंह नरवरिया द्वारा किया गया था। निरीक्षण उपरांत संचालक द्वारा अपनी गलती मानते हुये अपना आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसमें कलेक्टर द्वारा जुर्माना राशि 10000 रू. बाल एवं किशोर श्रम पुनर्वास निधि में जमा करने के निर्देश दिये गये थे। संचालक द्वारा 12 मार्च को उक्त राशि जमा करायी गयी है। कार्यालय प्रभारी श्रम निरीक्षक पंकज कोरी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं। कोई भी नियोजक उक्त अधिनियम का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, जिसमें अर्थ दंड एवं सजा दोनों का प्रावधान है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

वित्तीय अनियमितताएं मिलने पर जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

वित्तीय अनियमितताएं मिलने पर जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

तीनबत्ती न्यूज : 14 मार्च,2023
सागर
:  संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर कलेक्टर के जांच प्रतिवेदन में जनपद पंचायत नौगाँव के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भागीरथ तिवारी के विरुद्ध प्राप्त शिकायतें एवं कार्यो में अनियमितता पाये जाने पर तत्काल प्रभाब से निलंबित कर दिया है। श्री भागीरथ तिवारी, (मूलपद विकासखण्ड अधिकारी) के विरुद्ध शिकायतों की जाँच, दो सदस्यीय जाँच दल से कराई गई थी। जाँच प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत करारागंज के पंचायत भवन निर्माण हेतु शेष राशि के भुगतान में अनावश्यक विलंब करना, जनपद स्तरीय 15 वें वित्त आयोग की राशि के भुगतान में वित्तीय नियमों व भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया जाना, 15वें वित्त आयोग से संबंधित कार्ययोजना/पंजी को नियमानुसार संधारित नहीं करना, श्री अंशुल चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति को बिना नियम व प्रकिया के नियुक्त किये जाने, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि में अनियमितता आदि के लिये श्री तिवारी को दोषी पाया गया है।

छतरपुर कलेक्टर के जॉच प्रतिवेदन के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री भागीरथ तिवारी के उक्त कृत्य स्वैच्छाचारिता, अनुशासनहीनता के द्योतक एवं पदीय कर्तव्यों के प्रतिकूल होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लघंन है। उन्हें म.प्र. सिविल सेवा नियम के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री तिवारी का मुख्यालय, कार्यालय कलेक्टर जिला छतरपुर नियत किया गया है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

SAGAR : जिला खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई : शिमला होटल को नोटिस

SAGAR : जिला खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई : शिमला होटल को नोटिस



तीनबत्ती न्यूज : 14 मार्च ,2024
सागर : कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की अधिकारी प्रीति राय द्वारा मिलावट के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही में आज बीना में कार्रवाइयों की गई। जिसके दौरान शिमला होटल का निरीक्षण किया गया। मावा रोल एवं मलाई टिकिया के नमूने लिए गए और साफ सफाई का अभाव पाए जाने पर नोटिस सुधार सूचना जारी किया गया। 
यश बेकरी का निरीक्षण किया गया, केक बनाने में उपयोग होने वाली डार्क चॉकलेट का नमूना जांच हेतु लिया गया। इसके साथ ही किराना दुकान प्रकाश कुमार सवाल दास का निरीक्षण कर घी, तेल, मसाले के नमूने लिए गए।
Share:

पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव▪️पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ▪️उज्जैन, ओंकारेश्वर के बाद दतिया, मैहर, ओरछा के लिये भी शुरू होगी हवाई सेवा

पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
▪️पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ
▪️उज्जैन, ओंकारेश्वर के बाद दतिया, मैहर, ओरछा के लिये भी शुरू होगी हवाई सेवा

तीनबत्ती न्यूज : 14 मार्च ,2024
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश भौगोलिक दृष्टि से बड़ा प्रांत है। सड़क और रेल मार्ग से तो प्रदेश में आवागमन की सुविधा विद्यमान है, इसके साथ ही अब राज्य शासन द्वारा हवाई मार्ग से भी कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के धार्मिक पर्यटन, अन्य पर्यटन स्थान और बड़े शहरों तक हवाई सेवा का विस्तार प्राथमिकता से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के शुभारंभ अवसर पर राजकीय विमानतल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश पर ईश्वर की विशेष कृपा है। अमरकंटक से निकलने वाली मां नर्मदा मध्यप्रदेश के साथ-साथ गुजरात की भी जीवन रेखा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश को ऊर्जा और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने में मां नर्मदा का उल्लेखनीय योगदान रहा है। प्रदेश में आरंभ हो रही हवाई सेवा से धार्मिक के साथ-साथ व्यापारिक, प्रशासनिक गतिविधियों तथा सभी प्रकार की परिस्थितियों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना त्वरित रूप से संभव होगा। हमारा प्रयास होगा कि सभी जिलों में हवाई पट्टियां बने और अंतरराज्यीय हवाई सेवा का विस्तार हो। 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इंदौर से महाकालेश्वर तथा ममलेश्वर (ओंकारेश्वर) के लिए हवाई सेवा के बाद केदारनाथ और यमुनोत्री के समान दतिया, मैहर, ओरछा आदि के लिये कम समय में दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा आरंभ की जाएगी। प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों तक हवाई सुविधा के विस्तार का प्रयास होगा। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण अन्य स्थान जैसे कान्हा, बांधवगढ़ तक वायु सेवा का विस्तार करने की भी योजना है। पूर्णतः राज्य शासन द्वारा पोषित इन योजनाओं से राज्य सरकार द्वारा धार्मिक तीर्थाटन के लिए संचालित योजनाओं को जोड़ कर प्रदेश में विद्यमान तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोनों योजनाओं के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर दोनों योजनाओं का शुभारंभ किया तथा झंडी दिखाकर दो विमान और एक हेलीकॉप्टर रवाना किए।  उन्होंने कहा कि शुभारंभ में मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री श्री गौतम टेटवाल, श्री नरेश शिवाजी पटेल और डॉक्टर प्रतिमा बागड़ी इंदौर की यात्रा कर रहे हैं। इसी प्रकार मंत्री श्री राकेश सिंह, श्रीमती संपत्ति उइके और श्री धर्मेंद्र लोधी जबलपुर प्रस्थान कर रहे हैं। ग्वालियर के लिए आरंभ हो रही सेवा में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मंत्री श्री एंदल सिंह कंसाना, श्री नारायण सिंह कुशवाहा तथा श्री प्रद्युम्न तोमर रवाना हुये।

पर्यटन को लगेंगे पंख- पर्यटन मंत्री श्री लोधी

समारोह में पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से मध्यप्रदेश को ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ और ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ की सौगात मिल रही है। इससे प्रदेश के पर्य़टन को नए पंख लगेंगे। पहली बार 2 ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जा रहे हैं, जिसमें हवाई सफर बेहद सुरक्षित होगा। किफायती दरों पर पर्य़टक, श्रद्धालु या आम नागरिक एक शहर से दूसरे शहर बेहद कम समय में पहुंच सकेंगे। हवाई सेवा के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र पर्यटन के नक्शे में जुड़ जाएंगे, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। 

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के संचालन के लिये हुआ एमओयू

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के संचालन के लिये पर्यटन बोर्ड एवं जेट एयर सर्विस (फ्लायओला) संस्था के बीच एमओयू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में  टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक श्री विवेक श्रोत्रिय एवं संस्था के प्रबंध संचालक श्री एम. राम ओला ने आदान-प्रदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झाबुआ, खरगोन एवं मंडला एयरस्ट्रीप के संचालन के लिए अभिस्वीकृति पत्र (एल.ओ.ए.) प्रदान किये गए।

इस अवसर पर जनजातीय कार्य और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन मंत्री कुंवर विजय शाह, राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, खाद्य मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सहित अन्य मंत्रीगण, प्रमुख सचिव विमान श्री संदीप यादव, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम श्री इलैया राजा टी, अपर प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड श्री विवेक श्रोत्रिय  सहित विभागीय, स्थानीय अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

दो माह में होगा सुचारू संचालन

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के सुचारू संचालन के लिए संस्था फ्लायओला के साथ अनुबंध किया गया है। ऑपरेटर संस्था द्वारा अनुबंध के अनुसार दो माह के भीतर फ्लाइट रूट का चयन, टिकट काउंटर स्थापना, लोकल स्टाफ चयन एवं प्रशिक्षण इत्यादि कार्य करने होंगे। इसके पश्चात नियमित रूप से सेवाओं का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे, जिसमें प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ अन्य छोटे हवाईअड्डों को भी जोड़ा जाएगा।

पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा

पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक केंद्रों तक श्रद्धालुओं की पहुंच सुगम होगी। इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालु विशेषकर बुजुर्ग, दिव्यांग प्रदेश के दो ज्योतिर्लिंग उज्जैन एवं ओमकारेश्वर तथा अन्य धार्मिक स्थलों पर आसानी से पहुँच जाएंगे। योजना के अंतर्गत एक ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर एवं दो सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर होंगे। एक ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर भोपाल में तथा एक-एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर इंदौर तथा उज्जैन में होंगे। बुकिंग मध्यप्रदेश टूरिज्म के पोर्टल, मेक माय ट्रिप, अगोड़ा इत्यादि से ऑनलाइन की जा सकेगी।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

"प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना" की स्वीकृति▪️केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिये 24 हजार 293 करोड़ रूपये की स्वीकृति▪️रोपवे परियोजनाओं का अनुमोदन : टिकिटोरिया रोप वे शामिल▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

"प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना" की स्वीकृति
▪️केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिये 24 हजार 293 करोड़ रूपये की स्वीकृति
▪️रोपवे परियोजनाओं का अनुमोदन : टिकिटोरिया रोप वे शामिल
▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 14 मार्च ,2024
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना" को विस्तारित कर "प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना" नाम से लागू करने की स्वीकृति दी गई।
"प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना" का क्रियान्वयन म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा केन्द्र शासन की कुसुम 'बी' योजना में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।

कृषक / कृषकों के समूहों को सोलर कृषि पम्प कनेक्शन प्रदान करने के लिए वर्तमान में प्रचलित "मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना" अंतर्गत सोलर कृषि पम्प कनेक्शन भी दिया जा रहा है।"
यह भी पढ़े

केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिये 24 हजार 293 करोड़ 24 लाख रूपये की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में कराये जाने वाले कार्यों के लिये लागत राशि 24 हजार 293 करोड़ 24 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर, दतिया एवं बेतवा बेसिन के विदिशा, शिवपुरी, रायसेन जिले के सूखा प्रभावित 6,57,364 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई एवं लगभग 44 लाख आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी।

चित्रकूट विकास प्राधिकरण स्थापना की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने चित्रकूट नगर के समग्र विकास के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा विद्यमान चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को विघटित कर चित्रकूट विकास प्राधिकरण की स्थापना की स्वीकृति दी है।

चित्रकूट विकास प्राधिकरण की स्थापना से प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र का समग्र विकास सम्भव हो सकेगा। साथ ही संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा प्रभावशील विकास योजना के प्रस्तावों का क्रियान्वयन भी सम्भव हो सकेगा।

मंत्रि-परिषद् ने प्राधिकरण के लिये 20 करोड़ रूपये की सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी। कलेक्टर को अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के लिये अधिकृत किया गया है।



रोपवे परियोजनाओं का अनुमोदन

मंत्रि-परिषद ने लोक निर्माण विभाग एवं नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) के मध्य रोपवे के विकास, कार्यान्वयन, निर्माण, संचालन और रख-रखाव के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) का अनुमोदन किया।

राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम 'पर्वतमाला' में प्रस्तावित रोपवे परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया। परियोजना के प्रथम चरण में 4 स्थानों पर क्रमशः रेल्वे स्टेशन से महाकाल मंदिर, उज्जैन रोपवे, टिकिटोरिया माता मंदिर (सागर) फनीकुलर, एम्पायर स्टेडियम से गुरुदारा (व्हाया रामपुर चौक एवं एवेन्यु मॉल), जबलपुर एवं सिविक सेंटर से बलदेवबाग (व्हाया मालवीय चौक, लॉडगंज, बड़ाफुआरा), जबलपुर के लिये प्रस्तावित परियोजना का निष्पादन समझौता ज्ञापन (MOU) में उल्लेखित एवं भविष्य में साध्य पायी जाने वाली शेष रोपवे परियोजनाओं के लिये विकल्प के चयन के लिये लोक निर्माण विभाग को अधिकृत किया जाने का अनुमोदन किया गया।

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना" को विस्तारित कर "प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना" नाम से लागू किये जाने को स्वीकृति प्रदान की गई है। "प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना" का क्रियान्वयन म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा केन्द्र शासन की कुसुम 'बी' योजनांतर्गत जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।

मध्यप्रदेश में प्रस्तावित समस्त रोपवे परियोजना के लिए मध्य प्रदेश शासन की ओर से परियोजना के एकरेखण (alignment) के अनुमोदन के लिये प्रबंध संचालक, म.प्र. सडक विकास निगम को अधिकृत करने के लिये अनुमोदन किया गया। समस्त रोपवे परियोजना एकरेखण (Alignment) के भू (GEO) निर्देशांक को राज्य सरकार के राजपत्र में अधिसूचित करने, भू-अर्जन से संबंधित समस्त कार्यवाही का अनुमोदन करने, निश्चित समझौता (Definitive Agreement) को हस्ताक्षरित करने एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) को प्रवर्तक (Promoter) नियुक्त करने के लिये प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, लोक निर्माण विभाग को अधिकृत करने के लिये अनुमोदन किया गया।

पीएम जनमन में नरसिंहपुर में मार्ग निर्माण की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा पीएम जनमन में नरसिंहपुर का एक मार्ग एल 063 मोहपानी से बड़ागांव (तलैया) लंबाई 29.10 किमी की लागत 40 करोड़ 75 लाख रूपये मय संधारण (1.40 करोड़ रूपये प्रति किमी) है, जो कि निर्धारित सीमा लागत रूपये एक करोड़ प्रति किमी से अधिक है, में अतिरिक्त राशि 11 करोड़ 65 लाख रूपये का भार राज्य शासन द्वारा वहन किये जाने की स्वीकृति की गयी। भविष्य में पीएम जनमन योजनांतर्गत एक करोड़ रूपये प्रति किमी की लागत से अधिक राशि के प्रस्ताव निर्मित होने पर ऐसे प्रस्ताव में लगने वाली अतिरिक्त राशि की स्वीकृति प्राधिकरण अंतर्गत गठित साधिकार समिति द्वारा दी जा सकेगी। इस अतिरिक्त राशि का वहन राज्य शासन द्वारा किया जायेगा।

मुरैना के अम्बाह पिनहट मार्ग के लिये 157 करोड़ 77 लाख रूपये की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने योजना मद अंतर्गत मुरैना जिले के अम्बाह पिनहट मार्ग के कि. मी. 24/2 में चंबल नदी के उसैद घाट पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य की पुनरीक्षित लागत राशि 157 करोड़ 77 लाख रूपये की पुनः पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स को राज्य शासन के पेंशनर्स की भांति सातवें वेतनमान के अनुरूप पेंशन की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

MP : रक्षित निरीक्षक/यातायात निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले

 MP : रक्षित निरीक्षक/यातायात निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले


तीनबत्ती न्यूज : 14 मार्च ,2024

भोपाल : पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 19 रक्षित निरीक्षक/यातायात निरीक्षक  और 94 कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादला किए है।


देखे सूची





कार्यव्वाहक निरीक्षकों की सूची









___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

MP : ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या की :सरकारी राइफल से मारी गोली

MP : ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या की :सरकारी राइफल से मारी गोली


तीनबत्ती न्यूज : 14 मार्च, 2024
दतिया : मध्यप्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने अपनी  सरकारी राइफल मार्क 3 राइफल से गले में गोली मारी। घटना गुरुवार सुबह 7 बजे की है। आरक्षक थाने के पहरे की ड्यूटी पर थे। शव को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस जांच कर रही है।


एसपी वीरेंद्र मिश्रा के अनुसार इंदरगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा की गुरुवार सुबह थाने में पहरे पर ड्यूटी लगाई गई थी। सुबह के समय आरक्षक विवेक शर्मा थाने पहुंचा। जहां कुछ देर ड्यूटी करने के बाद उसने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। घटना के दौरान थाने में मौजूद अन्य लोग खून से लथपथ आरक्षक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक आरक्षक के परिजन भी पहुंच गए हैं।पुलिस अधीक्षक ने उक्त घटना के मामले की जांच कर कार्यवाही  की करने को कहा है। लेकिन यह घटना किन कारणों की वजह से हुई है इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है विवेक शर्मा मूलतः ग्वालियर के थे, जो अपनी पत्नी और एक बेटा व बेटी के साथ इंदरगढ़ स्थित गायत्री मंदिर के निकट रहते थे। पिछले करीब एक डेढ़ साल से वह इंदरगढ़ में ही पदस्थ थे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

Archive