पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी सहित अनेक नेता बीजेपी में शामिल

पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी सहित अनेक नेता बीजेपी में शामिल



तीनबत्ती न्यूज : 11 मार्च,2024
भोपाल :  लोकसभा चुनाव के पहले दलबडल का दौर जारी है।  पन्ना के गुनौर से कांग्रेस विधायक रहे शिवदयाल बागरी और सागर जिले की खुरई सीट से विधायक रहे अरुणोदय चौबे ने सोमवार को भाजपा जॉइन कर ली।



 भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में मुख्मयंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री अरूणोदय चौबे, गुन्नौर पूर्व विधायक श्री शिवदयाल बागरी एवं अलिराजपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री कमरूद्दीन सहित कांग्रेस के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 


प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री नागरसिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, सागर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया उपस्थित रहे। 
सागर में हो गया अरुणोदय- डॉ.मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि श्री अरूणोदय चौबे के भाजपा में शामिल होने से सागर लोकसभा चुनाव प्रचंड मतों से जितेंगे। श्रीमती लता वानखेड़े की जीत ’आज ही अजय’ हो गई है।  डॉ.यादव ने कहा कि सभी पार्टी में शामिल होने वालों को यहां सम्मान मिलेगा,क्योंकि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी परिवार है। ’सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास’ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परिवार की ताकत रोज बढ़ रही है।  इस बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है, हम सब मिलकर उसे पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार फिर देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास करेगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परिवार की अनुभूति होगी:  विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी को यहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परिवार की अनुभूति होगी। आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावति होकर पार्टी की सदस्यता ली है। पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को इस बात का अहसास हुआ कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान लगातार बढ़ता जा रहा है।

कांग्रेस से मेरा टिकट फाइनल था, मैंने मना कर दिया :  अरूणोदय चौबे
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए श्री अरूणोदय चौबे ने कहा कि कांग्रेस से मेरा टिकट फाइलन था,लेकिन मैंने इंकार कर दिया, क्योंकि में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों और भारत के विश्व पटल पर बढ़ रहे मान-सम्मान से प्रभावित हूं। चालीस साल मैंने कांग्रेस की सेवा ईमानदारी से की,पार्टी से मुझे सम्मान भी मिला,लेकिन भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का काम मुझे प्रभावित करता रहा और मैं आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया।


अंततः बीजेपी में शामिल हो गए अन्नू चौबे 

सागर जिले की खुरई सीट से कांग्रेस के विधायक रहे अरुणोदय चौबे क्षेत्र में अन्नू चौबे के नाम से लोकप्रिय है। पिछले दो सालो से उनके कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं खूब उठती रही। आज अन्नू चौबे शामिल हो गए। अरुणोदय चौबे तीन चुनाव कांग्रेस के टिकिट पर खुरई से पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लड़े। इनमे एक दफा जीते और दो दफा हारे। उधर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक श्री अरुणोदय चौबे के भाजपा में शामिल होने पर उनका पार्टी में हार्दिक स्वागत किया है।


पिछले साल विधानसभा चुनाव 2023 में खुरई सीट से मुख्य दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने चुनाव के कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने खुरई में रक्षा राजपूत को प्रत्याशी बनाया था। इस लोकसभा चुनाव में अरुणोदय सागर सीट से कांग्रेस के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी उम्मीदवारी से कदम पीछे खींच लिए थे। बताया जाता है कि मंत्री गोविंद राजपूत ने दो दिन पहले अरुणोदय चौबे से चर्चा की थी।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

सरोकारी और मूल्य आधारित था पीपी सिंह का जीवन▪️ मीडिया शिक्षक पुष्पेंद्र पाल सिंह की पहली पुण्यतिथि

सरोकारी और मूल्य आधारित था पीपी सिंह का जीवन
▪️ मीडिया शिक्षक पुष्पेंद्र पाल सिंह की पहली पुण्यतिथि

तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च,2024
भोपाल : "पीपी सिंह ने हमेशा सरोकारों और सकारात्मक मूल्यों पर आधारित जीवन जिया और उनके विद्यार्थी तथा उनसे जुड़े अन्य लोग यदि उन सरोकारों का एक हिस्सा भीं अपने जीवन में उतार पाये तो यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।"  यह बात वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक गिरिजा शंकर ने पीपी सिंह की पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें याद करते हुए कही। 
प्रख्यात मीडिया शिक्षक स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार 10 मार्च की शाम भोपाल स्थित गांधी भवन में बड़ी संख्या में उनके विद्यार्थी, परिजन तथा उनसे जुड़ाव रखने वाले शहर के तमाम गणमान्य लोग एकत्रित हुए।
______________
सुने :  आकाशवाणी समाचार भोपाल की प्रस्तुति भारत विकास डायरी :सागर लोकसभा क्षेत्र की

▪️प्रस्तुति: विनोद आर्य




_________________

कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध साया बैंड की प्रस्तुति से हुई। बैंड ने अपनी मधुर मनमोहक प्रस्तुति में दुष्यंत कुमार की गजलों, माखन लाल चतुर्वेदी, भवानी प्रसाद मिश्र, कबीर और मीरा सहित अनेक जाने माने रचनाकारों की रचनाओं को पिरोया। उनके द्वारा पेश की गयी— साये में धूप, पुष्प की अभिलाषा, सतपुड़ा के घने जंगल समेत अनेक विचारोत्तेजक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वरिष्ठ पत्रकार संदीप पुरोहित ने एआई के दौर में पत्रकारिता की चुनौतियां विषय पर अपने व्याख्यान में कहा, "आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का खतरा नया नहीं है लेकिन हाल के समय में यह बढ़ गया है। इसमें बहुत विविधता आयी है, इसका विस्तार हुआ है।" उन्होंने कहा कि सन 1950 के दशक से एआई हमारे बीच बना हुआ है। सोशल मीडिया के आगमन ने पाठकों के पास सूचना के अनेक तात्कालिक माध्यम पहुंचा दिए हैं। उन्हें अगले दिन सुबह अखबार की आवश्यकता महसूस नहीं होती। कल्चरल सीमाएं टूटी हैं। मोबाइल इंटरनेट के आगमन ने टेलीविजन को पीछे छोड़ दिया। राजनीतिक दल अपना कथानक तैयार करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं।"

कार्यक्रम के दौरान पीपी सिंह के विद्यार्थियों के वक्तव्यों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रसारण भी किया गया जिसमें उनके विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को याद करके बताया कि किस तरह पीपी सिंह के सानिध्य, उनकी सलाह और उनकी उपस्थिति ने उनके जीवन में निर्णायक परिवर्तन लाए। छात्र—छात्राओं ने बताया कि कैसे सिंह उनके निजी जीवन से लेकर पेशेवर जीवन तक हर मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहते थे।

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक गिरिजा शंकर ने पीपी सिंह के साथ अपने रिश्तों को बहुत शिद्दत से याद किया, "एक वर्ष बीत गये लेकिन लगता नहीं है कि पीपी सिंह हमारे बीच नहीं हैं। हममें से किसी ने कभी उन्हें तनाव में नहीं देखा। जिस दिन से मैंने उन्हें जाना मैंने कभी उन्हें चैन से बैठा नहीं पाया। वह बहुत हिम्मत, संयम और धैर्य के साथ मुश्किल परिस्थितियों से पार पाते गये। वह अपनी चिंता क्यों नहीं कर सके यह एक विचारणीय प्रश्न है। वह रात—रात भर और कई बार सुबह तक काम किया करते थे। उन्हें जीवन में अनुकूल माहौल बहुत कम मिला लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी किसी का भरोसा नहीं तोड़ा। उनके बिना न केवल भोपाल बल्कि पूरे देश के सार्वजनिक जीवन में रिक्तता आयी है। उन्होंने जिन जीवन मूल्यों को जिया उसका बहुत छोटा हिस्सा भी अगर विद्यार्थी अपने जीवन में उतार सकें तो यह बहुत बड़ी बात होगी।"
आयोजन के समांतर ही भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां उनके परिजन और विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।कार्यक्रम के दौरान सिंह के अनेक विद्यार्थियों ने उनसे जुड़ी अनेक यादों को आपस में साझा किया।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

MP : 102 निरीक्षक बने कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक

MP : 102 निरीक्षक बने कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक


तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च ,2024
भोपाल : पुलिस मुख्यालय  भोपाल ने आज एक आदेश जारी कर पुलिस इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया है। रविवार को जारी पदोन्नति सूची में 102 पुलिस इंस्पेक्टर्स के नाम शामिल हैं।
जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करने वाले निरीक्षक यानि इंस्पेक्टर्स डीएसपी पद पर वरिष्ठता या वेतन भत्ते का दावा नहीं करेंगे परन्तु जब तक इस पद पर कार्य करेंगे डीएसपी की श्रेणी की वर्दी पहनेंगे और डीएसपी की सभी शक्तियों का प्रयोग करेंगे।

देखें : सूची




______________
सुने :  आकाशवाणी समाचार भोपाल की प्रस्तुति भारत विकास डायरी :सागर लोकसभा क्षेत्र की

▪️प्रस्तुति: विनोद आर्य




_________________
___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

बंडा में सिविल अस्पताल का लोकार्पण और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने

बंडा में सिविल अस्पताल का लोकार्पण और विकास कार्यों का भूमिपूजन  किया पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने

तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च,2024
सागर : 
अस्पताल, कोर्ट, जेल, थाने, भवन हमारी गलती से बनते हैं, हम ऐसी कोई गलती न करें जिससे इन भवनों की आवश्यकता पड़े, स्वस्थ रहने के लिए मोटे अनाज का उपयोग करें और स्वस्थ रहें। उक्त विचार  पंचायत ग्रामीण एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सागर जिले के बंडा में 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए सिविल अस्पताल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किये।

 इस अवसर पर बंडा विधायक  वीरेंद्र सिंह लंबरदार,  गौरव सिरोठिया,  पूर्व विधायक हरबंस सिंह राठौर, श्री राहुल सिंह लोधी, कलेक्टर प्रतिनिधि एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था ।

पंचायत ग्रामीण एवं श्रम मंत्री  कहा कि भगवान से मेरा आवेदन निवेदन है कि किसी भी व्यक्ति, परिवार को इस अस्पताल में आने की आवश्यकता न पड़े, सभी स्वस्थ रहे , सभी को स्वस्थ रहने के लिए मोटे अनाज का उपयोग करना ही होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं।  उन्होंने कहा कि अस्पताल, जेल, कोर्ट, थाने हमारी गलती से ही इनके भवन बनते हैं, यदि हम किसी भी प्रकार की गलती नहीं करेंगे तो उनकी आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य इस प्रकार से बने की आने वाली पीढ़ी इसको देख सकें। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पानी संरक्षण के लिए लगातार बांधों का निर्माण किया जा रहा है और जिसे शुद्ध पेयजल टोटी के माध्यम से हर घर में उपलब्ध कराने की योजना के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब स्वच्छ पानी मिलेगा तो कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होगा।


लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा न केवल प्रदेश का बल्कि हमारे बंडा, शाहगढ़ विकासखंड का संपूर्ण विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंडा में पहले पेयजल की अत्यंत समस्या थी किंतु बंडा, शाहगढ़ में पगरा  डैम ,लाज नदी, उलदन परियोजना के माध्यम से लगातार पेयजल समस्या को दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त परियोजनाओं के माध्यम से न केवल पेयजल की समस्या दूर होगी बल्कि सिंचाई का रकवा भी बढ़ेगा ।

इस अवसर  लोकेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, मनीष यादव, शिवराज लोधी, जवाहर सिंह, मंगल सिंह, एसडीएम श्री संदीप सिंह परिहार, जनपद पंचायत की मुख्य पदाधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा जैन, श्रीमती शिखा सोनी, डॉ. एम एल जैन, जीके यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। 

करोडों रुपए के कार्यों का विभिन्न ग्राम पंचायत में किया लोकार्पण, भूमि पूजन


ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता इस प्रकार हो कि अनेक पीढ़ियां याद रखें। उक्त विचार पंचायत ग्रामीण एवं श्रम विभाग मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल ने बंडा विकासखंड के अनेक ग्राम पंचायत में करोड़ों रूपयों के कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये।


 इस अवसर पर बंडा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, अनेक ग्रामों के सरपंच, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री पी सी शर्मा, एसडीएम श्री संदीप सिंह परिहार, जिला जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंच एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पंचायत ग्रामीण एवं श्रम विभाग मंत्री श्री पहलाद पटेल ने आज बंडा विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर करोड़ों रूपयो के कार्यों की भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत ग्राम सभा आयोजित कर योजना तैयार करें और विकास कार्य कराएं साथ में और उनकी गुणवत्ता ऐसी रखें कि उनकी पीढ़ियां याद रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश के साथ सागर जिला एवं बंडा में अनेक विकास कार्य किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी 
 मंत्री श्री पटेल ने आज  बाउंड्री वॉल निर्माण माध्यमिक शाला भरतपुर का भूमि पूजन, ग्राम पंचायत पाटन में भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत टागिया एवं भुसकमलपुर में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने जन समुदाय को संबोधित किया।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सागर में रानी अवंती बाई सहित तीन विश्वविद्यालय एवं विकास कार्यों का 13 मार्च को लोकार्पण करेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव

सागर में रानी अवंती बाई  सहित तीन विश्वविद्यालय एवं विकास कार्यों का 13 मार्च को लोकार्पण करेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव

तीनबत्ती न्यूज: 10 मार्च,2024
सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 13 मार्च को सागर में रानी  अवंती बाई विश्वविद्यालय के भूमि पूजन सहित अन्य  कार्यक्रमों के लिए आगमन  पर बुंदेली परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा। उक्त विचार  विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने व्यक्त किये।
कलेक्टर कार्यालय में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्तावित सागर आगमन को लेकर दिए गए दायित्वो का पूर्ण निर्वहन करेन संबंधी निर्देश दिए। 
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, श्री गगन बिसेन सहित समस्त एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अन्य  विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 


पीटीसी मैदान में होगा आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 मार्च को सागर के पीटीसी ग्राउंड मैदान पर रानी अवंतीबाई शासकीय विश्वविद्यालय सहित अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे ।  कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 मार्च को सर्वप्रथम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से कार्यक्रम स्थल पीटीसी मैदान पहुंचेंगे। जहां वे सागर में रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय  और गुना एवं खरगोन में खुलने वाले विश्वविद्यालय का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भूमि पूजन करेंगे।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि हेलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिसमें जनप्रतिनिधियों , ज्ञापन सौंपने वालों एवं मुलाकात करने वालों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि हेलीपैड पर पेयजल, शौचालय, फायर ब्रिगेड एवं धूप से बचने के लिए  व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

______________
सुने :  आकाशवाणी समाचार भोपाल की प्रस्तुति भारत विकास डायरी :सागर लोकसभा क्षेत्र की

▪️प्रस्तुति: विनोद आर्य




_________________
 तीन विश्वविद्यालयों को मिली थी मंजूरी
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सागर  सहित तीन क्षेत्रों में राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज सागर को रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय सागर के रूप में कर दिया गया है। हालांकि, आदेश में यह भी कहा गया कि लीडिंग कॉलेज विश्वविद्यालय की संगठक इकाई होगी , यानि महाविद्यालय का अस्तित्व बना रहेगा ।
दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत राष्ट्र नायकों के नाम पर प्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालयों की स्थापना को सैद्धांतिक स्वीकृति दी है । इनमें सागर के साथ ही खरगोन और गुना में कॉलेज को अपग्रेड कर राजकीय विवि की स्थापना की जाएगी। सागर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आर्ट्स एंड कॉमर्स महाविद्यालय को अपग्रेड कर अवंती बाई लोधी, खरगोन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन को अपग्रेड कर क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, गुना में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को अपग्रेड कर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना के नाम से  बनाया जाएगा. 
आगामी सत्र से शुरू होंगे एडमिशन 
उच्च शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में कहा कि  इन विश्वविद्यालयों में  शिक्षा सत्र 2024-25 से शुरू होगा। यहां प्रवेश आगामी सत्र से ही शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जाएगा ।अपग्रेड के फलस्वरूप शासकीय महाविद्यालयों की सभी संपत्ति, रिकॉर्ड, देनदारी और महाविद्यालय में सत्र 2024-25 से प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के माने जाएंगे। विश्वविद्यालय में पदों की स्वीकृति और अन्य फाइनेंशियल इनवाल्मेंट वाले विषयों के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

 प्रोफेसर शक्ति जैन  कुलसचिव

सागर में राजकीय विवि की सैद्धांतिक स्वीकृति जारी होते ही उच्च शिक्षा विभाग ने गर्ल्स कॉलेज सागर के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर शक्ति जैन को कुलसचिव बना दिया है। उन्हें अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर के कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है। 

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 11 मार्च से 17 मार्च 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 11 मार्च से 17 मार्च 2024 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च,2024
जय श्री राम
आसरा ज्योतिष के साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में आज हम 11 मार्च से 17 मार्च 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के फाल्गुन शुक्ल पक्ष की परिवा से फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे ।
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि में रहेगा  ।  12 मार्च को 12:30 रात से मेष राशि में प्रवेश करेगा  ।  14 मार्च को 3:57 रात से वृष राशि का हो जाएगा  ।  इसी प्रकार चंद्रमा 17 मार्च को 9:12 दिन के समय गोचर करते हुए मिथुन राशि में पहुंचेगा।
इस पूरे सप्ताह बुध मीन राशि में , गुरु मेष राशि में , शनि और शुक्र कुंभ राशि में रहेंगे  ।  सूर्य  प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा तथा 14 को 3:12 दिन से मीन राशि का हो जाएगा  ।  मंगल प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा तथा 15 तारीख को 5:50 सांयकाल से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा । राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में वक्री होकर भ्रमण करेगा ।

______________
सुने :  आकाशवाणी समाचार भोपाल की प्रस्तुति भारत विकास डायरी :सागर लोकसभा क्षेत्र की

▪️प्रस्तुति: विनोद आर्य




_________________

इस सप्ताह 11 और 12 मार्च को विवाह का मुहूर्त है   ।  मुंडन का मुहूर्त 12 तारीख को है  ।  इसी प्रकार उपनयन और अन्नप्राशन का मुहूर्त 13 तारीख को है  ।  नामकरण का मुहूर्त 11 और 13 तारीख को है  ।  इस सप्ताह गृह प्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है  ।  व्यापार का मुहूर्त 13 और 17 तारीख को है  ।  
इस सप्ताह 16 मार्च को सूर्योदय से रात के  9:07 तक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है  ।  पुष्य नक्षत्र 19 तारीख को 11:03 रात से 20 तारीख को 12:41 रात तक है ।
आइये अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है ।   इस सप्ताह उनके राशि में 13 और 14 तारीख को गज केसरी योग बन रहा है । यह योग अत्यंत उत्तम होता है  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । एक भाई को छोड़कर बाकी सभी भाई बहनों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे  ।  संतान से आपको सामान्य रूप से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य गति से चलेगी  ।   कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  अगर आपके प्रमोशन का समय चल रहा है तो प्रमोशन भी हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख लाभदायक है  ।  13 और 14 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलने का योग है  ।  15 और 16 तारीख को आपके पास धन आ सकता है  ।  11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक ही करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधा हैं ।  अगर आप अधिकारियों कर्मचारी हैं तो आपकी स्थित कार्यालय में ठीक रहेगी  ।  खर्चे के कई योग बनेंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मार्च उत्तम है  
। 17 मार्च को आपके पास थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  15 और 16 मार्च को आप जो भी कार्य करेंगे सभी कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  13 और 14 मार्च को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो सकती हैं  । धन के आने की गति सामान्य ही रहेगी  । कर्मचारी और अधिकारियों के लिए यह सप्ताह ठीक  है  ।  कार्यालय में आपको अपने अधिकारी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है  ।  परंतु अगर आप ध्यान देंगे तो यह तकलीफ 14 तारीख के बाद समाप्त हो जाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 , 12 और 17 मार्च शुभ फलदायक है  ।  15 और 16 मार्च को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए उत्तम है  ।  आपके लिए भी ठीक-ठाक है  ।  आपको ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की बीमारी हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  14 तारीख के बाद भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से सावधान रहें  ‌  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ आपका संबंध जैसा था वैसा ही रहेगा । 13 और 14 तारीख आपके लिए विशेष रूप से अच्छी है  ।  इस दिन आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग भी बन रहा है । इसके अलावा बुधादित्य योग भी है । इस सप्ताह आपको 17 तारीख को सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  । 15 या 16 तारीख को आपके पास धन भी आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है ।

सिंह राशि
अविवाहित  जातकों के लिए यह अत्यंत अच्छा समय है । विवाह के बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे । आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा कमजोर हो सकता है । भाग्य आपका साथ देगा  ।   अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे  । छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में थोड़ा तनाव आ सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मार्च फलदायक है  ।  16 और 17 मार्च को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  11 और 12 मार्च को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के संतान के लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  संतान की  कई कामनाओं की पूर्ति हो सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपका व्यापार इस सप्ताह ठीक चलेगा  । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता-पिता जी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  इस बात की पूरी संभावना है कि आप दुर्घटनाओं से बार-बार बचें । इस सप्ताह आपके लिए 11 ,12 और 17 मार्च अनुकूल तथा लाभदायक है  ।  13 और 14 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  15 और 16 मार्च को भाग्य आपकी विशेष रूप से मदद कर सकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको पेट की कोई समस्या हो सकती है  ।  जनता में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपकी संतान आपका पूरा सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई भी उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 मार्च उत्तम और लाभकारी है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके संतान की उन्नति हो सकती है  ।   संतान से आपको काफी सहयोग मिलेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  परंतु इसमें कुछ बाधा भी है  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए पूर्णतया उपयुक्त हैं  ।  15 और 16 मार्च को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको  सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गरीब व्यक्तियों के बीच में मसूर की दाल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है ।  आपके पिताजी का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ खट्टे मीठे संबंध रहेंगे  ।  धन आने का योग है  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है   ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 ,12 और 17 मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  15 और 16 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों के बीच में चावल उड़द और तेल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  छोटे-मोटे दुर्घटनाओं से आप आराम से बच जाएंगे ।   आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है  ।  धन आने का भी योग है  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी परेशानी है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 मार्च लाभदायक है  ।  17 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम  का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
कुंभ राशि जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा ठीक-ठाक है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको विजय प्राप्त होगी  ।  धन आने में कुछ बाधा है  ।  परंतु धन आ सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य  थोड़ा कम साथ देगा  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर ज्यादा भरोसा करना होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख  फलदायक है  ।  15 और 16 तारीख को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शनिवार है ।


मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है ।  भाग्य आपका  साथ देगा ।   व्यापार में  उन्नति होगी  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  आपके संतान को परेशानी हो सकती है  ।  छात्रों की बधाई में बाधा पड़ सकती है  ।   इस सप्ताह अगर आप चाहते हैं कि आपके शत्रु परास्त हो जाए तो आपको थोड़ा सा प्रयास करना पड़ेगा और आपके शत्रु पूर्णतया परास्त हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 ,12 और 17 मार्च उत्तम है  ।   11 , 12 और 17 मार्च को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलने की उम्मीद है  ।  15 और 16 को आपका अपने भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध हो सकता है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार और रविवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
Share:

MP : 12 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर: 6 जिलो के कलेक्टर बदले

MP : 12 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर: 6 जिलो के कलेक्टर बदले


तीनबत्ती न्यूज : 09 मार्च,2024
भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य शासन ने 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। 11 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। आज दिन में राज्य प्रशासनिक सेवा के 64 अफसरों के तबादले हुए थे। 

रतलाम कलेक्टर को प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम बनाया गया है। उनकी जगह राजेश बाथम को रतलाम का कलेक्टर बनाया गया है। बाथम अभी अपर आयुक्त (राजस्व) उज्जैन संभाग पदस्थ हैं।
स्वरोचिष सोमवंशी को सीधी कलेक्टर बनाया गया है। सोमवंशी राज्यपाल के उपसचिव बनाए गए है। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय को संचालक, कर्मचारी चयन मंडल बनाया गया है।विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को अपर सचिव राज्यपाल बनाया गया है। धरणेन्द्र कुमार जैन को उमरिया का कलेक्टर बनाया गया है। जैन अभी उप सचिव कार्मिक पदस्थ हैं।दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल को ओएसडी सह नियंत्रक खाद्य एवं औषधि बनाया गया है।

देखे : सूची



______________
सुने :  आकाशवाणी समाचार भोपाल की प्रस्तुति भारत विकास डायरी :सागर लोकसभा क्षेत्र की

▪️प्रस्तुति: विनोद आर्य




_________________



___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

" हम लोग रोड बनवाते जा रहे हैं, तुम लोग खोदते जा रहे...."▪️विधायक शैलेंद्र जैन लगाई ठेकेदार को फटकार

" हम लोग रोड बनवाते जा रहे हैं, तुम लोग खोदते जा रहे...."

▪️विधायक शैलेंद्र जैन लगाई ठेकेदार को फटकार 

तीनबत्ती न्यूज : 09 मार्च,2024
सागर. सागर शहर में  गलियों में सड़को की खुदाई से आम जनता परेशान है। वही बनी हुई रोड़ो पर भी खुदाई की जा रही है। एक मामले में विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार को जमकर फटकारा और बोले कि " हम लोग रोड बनने जा रहे हैं, तुम लोग खोदते जा रहे हो "
वार्डवासियों ने की शिकायत

शास्त्री नगर वार्ड में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन को जब वार्डवासियों ने बताया कि कॉलोनी की एक सड़क फिर से खोद दी गई। जिसके कारण रहवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा। समस्या को सुनते ही विधायक जैन साहू धर्मशाला के पास स्थित सड़क का जायजा लेने के लिए पहुंचे। वहां बीच सड़क को खोदकर पाइप लाइन का काम चल रहा था। 


इस दौरान विधायक जैन ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि हम लोग सड़क बनवाते जा रहे है और तुम लोग खोदते जा रहे। अभी यह सड़क बनाई गई थी और उसे खोद दी। इस पर ठेकेदार ने बताया कि पानी लाइन का प्रेशर नहीं आ रहा था, इसी के चलते सड़क खोदी गई है। उससे रिपेयर कर देंगे। विधायक जैन ने कहा कि आप सड़क को ठीक करें, जैसे थी वैसे ही बनाएं। 


बगैर जानकारी के खुद रही है सड़के

विधायक जैन ने आपत्ति लेते हुए अधिकारियों से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि कोई भी एजेंसी सड़क खोदने के पहले स्थानीय पार्षद को उसकी जानकारी देगा। अभी सड़कों को बगैर जानकारी के ही खोद दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पार्षद को उनके वार्ड में होने वाले कामों को जानकारी देने के बाद ही काम शुरू करें।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

Archive