पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद राजुखेडी और पूर्व विधायक संजय शुक्ला सहित अनेक कांग्रेस नेता BJP में शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद राजुखेडी और पूर्व विधायक संजय शुक्ला सहित अनेक कांग्रेस नेता BJP में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 09 मार्च ,2024
भोपाल : मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे है। लोकसभा चुनाव के पहले आज बड़ा दलबद्ल हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित अनेक नेताओं ने आज भाजपा जॉइन कर ली। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पिछली विधानसभा में इंदौर से कांग्रेस  विधायक रहे संजय शुक्ला, पूर्व विधायक विशाल पटेल, अर्जुन पलिया, सतपाल पलिया और भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश से विदाई के तीसरे दिन कांग्रेस को ये बड़ा झटका माना जा रहा है।


सीएम और प्रदेशाध्यक्ष की मोजूदगी में हुए शामिल

भारतीय  जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद श्री गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक श्री संजय शुक्ला, श्री विशाल पटेल, श्री अर्जुन पलिया, श्री आलोक चंसोरिया, भोपाल के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा, श्री योगेश शर्मा, श्री अतुल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुभाष यादव,  दिनेश ढिमोले,  सुभाष यादव एवं  जसपाल अरोरा ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक  भगवानदास सबनानी, विधायक  संजय पाठक एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सनवर पटेल उपस्थित रहे।


राजनीति का लंबा सफर कांग्रेस में गुजारा सुरेश पचौरी ने 

▪️1981-83 : मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव
▪️1984-85 : मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष
▪️ 1985-88 : भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव
▪️1984-90 : संसद सदस्य, राज्यसभा
▪️ 1990 : गृह एवं रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य
▪️1990-96 : संसद सदस्य, राज्यसभा
▪️1995-96 : केंद्रीय रक्षा उत्पादन राज्य मंत्री
▪️ 1996-2002 : संसद सदस्य, राज्यसभा
▪️ 2000 : राज्यसभा के उपाध्यक्ष (पैनल)
▪️ 2002-2008 : संसद सदस्य, राज्यसभा
▪️ 2004 : मुख्य सचेतक, राज्यसभा
▪️ 2004-2008 : कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन और संसदीय कार्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री
▪️2008 से 2011 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे

दो बार मैदान में उतरे और हारे

सुरेश पचौरी ने अपने राजनीतिक करियर में केवल दो बार चुनाव लड़ा. साल 1999 में, उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उमा भारती को चुनौती दी और 1.6 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए. इसके अलावा उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में भोजपुर से शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री और दिवंगत सीएम सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।


Share:

NCB इंदौर ने सागर में पकड़ा एक करोड़ रुपए का गांजा , 655 किलो गांजा ▪️पोहा की बोरियों में नीचे छिपाया गांजा

NCB इंदौर ने सागर में पकड़ा एक करोड़ रुपए का गांजा , 655 किलो गांजा 
▪️पोहा की बोरियों में नीचे छिपाया गांजा

तीनबत्ती न्यूज : 08 मार्च,2024
सागर :  मध्यप्रदेश का बुंदेलखंड अंचल में गांजे की खपत जमकर होती है। एक्स गांजा पकड़ा जाता है। एक बडी कार्यवाई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर जोनल टीम ने दो दिनों तक चले लंबे ऑपरेशन में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी इंदौर ने सागर जिले के बंडा में एक ट्रक से 655 किलो गाजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक की आंकी गई है। गांजे की खेप उड़ीसा से सागर लाई गई थी। गांजे को पोहा की बोरियों में नीचे छिपा कर लाया जा रहा था।
______________
देखे : NCB इंदौर ने सागर में पकड़ा एक करोड़ रुपए का गांजा , 655 किलो गांजा 

_____________

एनसीबी इंदौर के जोनल निदेशक रीतेश रंजन ने बताया कि 6 और 7 मार्च दो दिन चले  इस आपरेशन में सागर जिले के बंडा के ग्राम सौरई के पनहारी है में 655 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और 02 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी की टीम ने उक्त प्रतिबंधित पदार्थ ले जा रहे एक ट्रक को भी जब्त किया है। प्रतिबंधित सामग्री को पोहा की बोरियों के नीचे छिपाया गया था। 


उड़ीसा से मंगाया गई थी खेप

जोनल निदेशक  रितेश रंजन ने बताया कि मादक पदार्थों कि तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में, विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने ट्रक को रोका और प्रतिबंधित सामग्री बरामद की। गांजे की उक्त खेप उड़ीसा के जिला सोनेपुर से मंगाई गई थी और एमपी के सागर के लिए नियत थी। यह बड़ी मात्रा में गांजा की बरामदगी है। 


साल 2024 की चौथी बड़ी कारवाई
रीतेश रंजन के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के अनुसार गांजा की व्यावसायिक मात्रा 20 किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में एनसीबी इंदौर द्वारा प्रभावित गांजा की यह चौथी बड़ी जब्ती है। 
_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं

___________

वर्ष 2024 के पहले तीन महीनों के दौरान, एनसीबी टीम इंदौर ने लगभग 4.5 करोड़ मूल्य के 2750 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है। एनसीबी, इंदौर अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे को खत्म करने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखे हुए है।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________
Share:

SAGAR अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वॉकथॉन का आयोजन

SAGAR अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वॉकथॉन का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च,2024
सागर
:  संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वाकेथॉन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देषन में शाम 5ः00 खेल परिसर से प्रारंभ होकर सिटी स्टेडियम नगर निगम सागर तक महिलाओं का वाकेथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन, श्रीमती लता वानखेड़े, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, श्रीमती सौम्या समैया के साथ विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने साड़ी पहनकर वाकेथॉन में भाग लिया।
____________
_____________
 इस वाकेथॉन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम साड़ी पहनने की परंपरा और कला को जीवंत बनाये रखना, हैंडलूम क्षेत्र को बढ़ावा देना ,एक स्वस्थ आदत के रूप में चलने को प्रोत्साहित करना और सामाजिक पूंजी को बढ़ावा देना है। इसके अलावा भारत के सभी क्षेत्रों से साड़ी पहनने के प्रति जागरूकता और उन्हें एक साथ लाकर हमारी संस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाना है। पैदल चलने को एक स्वस्थ गतिविधि के रूप में जोड़ा गया है जो प्रतिभागियों को चलने और एक दूसरे के साथ आपस मे बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करती है ।


वाकेथॉन के समापन मौके पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की प्राचीन परंपराओं और विरासत को सुरक्षित और संरक्षित कर प्राचीनतम भारतीय संस्कृति और उसकी परंपराओं से दुनिया को अवगत कराना है। साथ ही नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिये महिलाओं को लोकसभा विधानसभा में 33 प्रतिषत आरक्षण का प्रावधान किया है।  उनके हित में केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हैं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना ,लाडली बहन योजना आदि प्रमुख है। महिलाएं भी देश की उन्नति और देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने में सहभागी बने।

इस अवसर पर श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि साड़ी से अनमोल आभूषण कोई नहीं। क्योंकि साड़ी में महिलाएं जितनी सुंदर दिखती हैं उतनी सुंदर अन्य वस्त्र पहनने में नहीं दिखती। हमें अपने पारंपरिक वस्त्र हमेशा गर्व से पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि, साड़ी से न केवल स्वस्थ रहते हैं बल्कि सुंदर भी दिखते हैं। श्रीमती अनुश्री जैन ने कहा कि साड़ी को हमें पूरे गर्व के साथ पहनना चाहिए। आज हम सभी महिलाएं एक संकल्प लें जिससे कि हम, हमारा परिवार, हमारे समाज की महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए जागरूक करें।

 इस अवसर पर श्रीमती  लता वानखेड़े ने कहा कि नारी सशक्त होगी तो देश सशक्त होगा। जिस देश में नारी शक्ति की पूजा होती है वह देश अवश्य तरक्की करता है। श्रीमती वानखेड़े ने कहा कि सशक्त नारियां ही देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कर रही हैं।

 इस अवसर पर श्रीमती निकिता पिंपलापूरे, डॉक्टर निवेदिता रत्नाकर, डॉक्टर पूर्वी पारेख उपाध्याय, सुप्रिया नवाथे , दीपा शर्मा, प्रीति सिंह, तनु भाटिया, रितु सिंह, संगीता सिंह एवं मेघा दुबे सहित बड़ी संख्या में नारी शक्ति सहित श्री बृजेश त्रिपाठी, श्री सचिन मासीह, श्री शिवचरण नवोदिया, श्रीमती आशा, लता सलाकारी, श्रीमती साधना खटीक , श्रीमती आशिमा  तिर्की मौजूद थी।कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आभार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने माना, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन एवं श्रीमती सौम्या समैया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग को बनाया गया था।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR : शुद्ध वॉटर ड्रिंकिंग पैकेजिंग प्लांट सील

SAGAR : शुद्ध वॉटर ड्रिंकिंग पैकेजिंग प्लांट सील

तीनबत्ती न्यूज :07 मार्च,2024
सागर : मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश पर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है।
श्रीमती प्रीति राय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी के तहत पंतनगर स्थित शुद्ध वॉटर ड्रिंकिंग पैकेजिंग प्लांट पर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। मौके पर उपस्थित व्यक्ति श्री नमन मिश्रा ने स्वयं को उक्त प्लाट का संचालक बताया। संबंधित दस्तावेज पूछे जाने पर मौके पर उपलब्ध नहीं पाए गए। उपस्थित लेवल पर अंकित लाइसेंस नंबर की ऑनलाइन जांच करने पर उसकी वैधता अवधि भी नहीं पाई गई।



उक्त वॉटर बॉटल के नमूने लिए गए एवं मौके पर एफएसएसएआई लाइसेंस, बीआईएस सर्टिफिकेट, वॉटर टेस्टिंग रिपोर्ट उपलब्ध करने हेतु तीन दिवस का समय देते हुए उक्त प्रतिष्ठान पर निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए एवं परिसर को सील किया गया।

____________



_____________
_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं

___________
Share:

खुरई क्षेत्र के लिए एक और गौरव का क्षण: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह


खुरई क्षेत्र के लिए एक और गौरव का क्षण:  पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2024
खुरई
। पूर्व मंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई नगर पालिका को “मध्य प्रदेश प्रेरणा सम्मान” में पहला पुरस्कार  प्राप्त होने पर खुरई वासियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खुरई नगर पालिका के अधिकारी , कर्मचारियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने यह पुरस्कार प्रदान किया है।

_______________

देखे : खुरई में बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, 3 की मौत और तीन दर्जन घायल

________________




इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं हर्ष के इस अवसर पर सभी खुरई वासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ, आपकी सहभागिता से ही स्वच्छ खुरई का सपना संभव हो पाया है।


मैं नगर पालिका अध्यक्ष और सभी अधिकारियों के साथ-साथ स्वच्छता कर्मचारियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूँ जिनके निस्वार्थ भाव और अथक परिश्रम से खुरई नगर पालिका को ये उपलब्धि मिली है। हम सब मिलकर आगे भी ये क्रम जारी रखेंगे और अपनी खुरई नगर पालिका को हरदम स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा रखेंगे।



___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

बीजेपी को चुनाव संकल्प पत्र पवित्र ग्रंथ के समान है : जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया▪️ लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र सुझाव पर चर्चा

बीजेपी को चुनाव संकल्प पत्र पवित्र ग्रंथ के समान है :  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया
▪️ लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र सुझाव पर चर्चा

तीनबत्ती न्यूज: 07 मार्च,2024
सागर:  भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र हेतु जनमानस से सुझाव लेने के संबंध में आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, भाजपा प्रदेश मंत्री  प्रभुदयाल पटेल, भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डॉ. लता वानखेड़े, लोकसभा सुझाव समिति के भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, डॉ. सुखदेव मिश्र श्याम तिवारी भाजपा प्रदेश पेनालिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया आदि ने सागर में पत्रकारों से चर्चा की l 
_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं

___________
पत्रकारों से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए संकल्प पत्र पवित्र ग्रंथ के समान है भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2014 में और 2019 में जो संकल्प पत्र जारी किया था उसमें से लगभग 90% विषयों को भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण किया है और 2024 में लोकसभा चुनाव में जो संकल्प पत्र विकसित भारत एवं भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में मतदाताओं से सुझाव से पार्टी अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी l ऐसे समाज के विभिन्न प्रबुद्धजनों के सुझाव से बनने वाले संकल्प पत्र विषयों को भी पार्टी शत् प्रतिशत पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है l 


सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डॉ. लता वानखेड़े ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की दम पर चुनाव मैदान में है l भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है भाजपा के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री गौरव सी रोटियां जी के नेतृत्व में एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की दम पर एवं मतदाताओं के अपार जन समर्थन एवं आशीर्वाद से निश्चित रूप से भाजपा को प्रचंड आशीर्वाद मिलेगा और विजयी होंगे l


 लोकसभा चुनाव संकल्प पत्र सुझाव समिति के सदस्य बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अनुराग प्यासी ने बताया कि भाजपा संकल्प पत्र तैयार करने के पहले आप सभी प्रबुद्ध मतदाताओं से मोबाइल के माध्यम से नमो ऐप से एवं संचार के विभिन्न माध्यम से पार्टी सुझाव लेकर एवं भाजपा के कार्यालय में सुझाव पेटी रखकर देश के लगभग एक करोड़ लोगों से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार करेगी और भारतीय जनता पार्टी के विकसित भारत एवं मोदी की गारंटी रथ के माध्यम से भी आम मतदाताओं से सुझाव लिए जा रहे हैं l आप सभी के सुझाव को भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र में समावेश कर जारी करेगी l 

_______________

देखे : बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, 3 की मौत और तीन दर्जन घायल

________________

पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पैनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया, भाजपा जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री रोशन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, आलोक केसरवानी, अंशुल सिंह परिहार आदि साथ में रहे l

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

कुर्मी जाति की हूं,ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव : लता वानखेड़े , बीजेपी प्रत्याशी सागर लोकसभा ▪️टिकिट बदलने की खबरे अफवाह: जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया

कुर्मी जाति की हूं,ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव : लता  वानखेड़े , बीजेपी प्रत्याशी सागर लोकसभा 
▪️टिकिट बदलने की खबरे अफवाह: जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया


▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2024
सागर : भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट में घोषित प्रत्याशियों में से कई के नाम बदलने की चर्चा है। सागर संसदीय सीट से बीजेपी ने मौजूदा सासंद राजबहादुर सिंह का टिकिट काटकर प्रदेश मंत्री डा लता वानखेड़े को उम्मीदवार घोषित किया है। लता वानखेड़े की उम्मीदवारी को लेकर मीडिया में उनकी जाति और टिकिट के बदलाव की खबरे आने लगी।  आज मीडिया के सामने बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने टिकिट काटने की खबरों को अफवाह और भ्रामक बताया। उधर जाति के मुद्दे पर प्रत्याशी लता वानखेड़े ने अपने लिए ओबीसी वर्ग से और कुर्मी जाति का बताया ।आज सागर में विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए "सुझाव आपका संकल्प हमारा" कार्यक्रम के तहत में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं

___________
कुर्मी जाति, वर्ग ओबीसी : लता वानखेड़े

सागर लोकसभा से बीजेपी की प्रत्याशी लता वानखेड़े ने जाति के मामले में उठ रहे सवाल पर  मीडिया से कहा है कि में ओबीसी वर्ग की कुर्मी जाति से आती हू। मेने पंच  और सरपंच के चुनाव ओबीसी जाति से ही लड़े है। पहला पंच और बाद में तीनो सरपंच के चुनाव ओबीसी वर्ग से लड़े। उन्होंने बताया कि कुर्मी जाति से आती हूं।  एमपी में कुर्मी कहते है और महाराष्ट्र में कुनबी कहा जाता है। दोनो जगह यह ओबीसी में आता है। अखिल भारतीय महासभा संगठन बना है।
 जिसमे एक बड़े कार्यक्रम में कुर्मी महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। दरअसल महाराष्ट्र में वानखेड़े जाति अनुसूचित जाति  में आती है। इस कारण जाति को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। टिकिट बदलने की खबरों पर
बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय बोर्ड ने टिकिट तय किया है। बीजेपी इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में 400 सीटो का आंकड़ा पार करेगी। पार्टी पूरी मजबूती से कार्य कर रही है। 
_______
_______
टिकिट के बदलाव की खबरे महज अफवाह : गौरव सिरोठिया

बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि सागर लोकसभा सीट से लता वानखेड़े के टिकिट बदले जाने की खबरे महज अफवाह है। पार्टी प्रत्याशी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। लता जी का पिछले 40 सालों की पार्टी और समाजसेवा में संघर्ष है। लता जी सरपंच का चुनाव जीती।
________________
देखे : बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, 3 की मौत और तीन दर्जन घायल

________________
उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का दायित्व संभाला है। महिला आयोग की अध्यक्ष रही है। वास्तव में बीजेपी कार्यकर्ता को  यह टिकट मिला है।  उन्होंने दावा किया कि सागर लोकसभा सीट से बीजेपी 5 लाख वोटो से चुनाव जीतकर रिकार्ड बनाएगी। सागर जिले की पूरी भाजपा और जनप्रतिनिधि एकजुट होकर साथ में खड़े है।

____________



_____________
___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

SAGAR : बस और ट्रक की भीषण टक्कर : तीन की मौत, तीन दर्जन घायल :ओवरलोड थी बस

SAGAR : बस और ट्रक की भीषण टक्कर : तीन की मौत, तीन दर्जन घायल : ओवरलोड थी बस

तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2024
सागर : सागर जिले के खुरई मे खिमलासा के पास बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमे महिला समेत दोनों ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब तीन दर्जन यात्री घायल हो गए।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया है। दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है। बस  बीना से सागर आ रही थी। आज गुरुवार की सुबह सड़क हादसा हुआ। हादसा खुरई के खिमलासा रोड पर धांगर गांव के मेनसी तिराहा पर सुबह करीब 9.30 बजे हुआ।
________________

देखे : बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, 3 की मौत और तीन दर्जन घायल

________________

सागर ट्रांसपोर्ट की बस नंबर MP 04 PA 2360 बीना से सागर जा रही थी। 32 सीटर बस में 70 से ज्यादा लोग थे। खुरई से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक  क्रमांक MP 15 HA 7077 se बस टकरा गई। बसाहारी गांव निवासी यात्री सावित्री कुर्मी, चंदामऊ निवासी ट्रक चालक अनीस खान और रामसागर निवासी बस ड्राइवर इकबाल की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।खुरई देहात थाना पुलिस और 6 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। 


घायलों को खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया। 20 से ज्यादा ऐसे लोगों को मामूली चोट आई है। घायलों ने बताया कि ड्राइवर ने बरा को बचाने का प्रयास किया लेकिन रास्ता संकरा होने की वजह से भीषण टक्कर हो गई। बस में सवार अधिकांश यात्री खिमलासा और बसाहरी गांव के बताए जा रहे हैं।

________________
देखे : गुना में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश, नीमच से सागर आ रहा था विमान



खुरई बीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव ने बताया, सिविल अस्पताल में 38 घायलों को लाया गया था। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर सागर जिला अस्पताल रेफर किया है। बताया जाता है कि 32 सीट बस में 70 सवारिया भरी हुई थी। बस के ओवरलोड होने पर खुरई एसडीओपी सचिन परते ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। किसकी गलती है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं

___________

बीजेपी नेता लखन सिंह पहुंचे घायलों को देखने

 यहां ग्राम धांगर के मेनसी तिग्गड्डा पर बस और ट्रक की टक्कर से हुई दुर्घटना में घायलों को देखने वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लखन सिंह खुरई सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से हालचाल पूछा और सीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव को समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए। 

बस-ट्रक एक्सीडेंट में घायलों का किया जा रहा है उपचार

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी तत्काल मौके पर पहुंची। इसके पूर्व तहसीलदार श्री यशवर्धन सिंह भी मौके पर थे। उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस,  डायल 100 तथा कुछ निजी वाहनों के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुंचाया और शीघ्र ही उनका उपचार शुरू कराया। प्राथमिक उपचार के बाद आवश्यक जांच की गई तथा निरंतर उपचार जारी है।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

Archive