साहित्याचार्य डा पन्नालाल जैन रचित काव्य संग्रह वासंती बयार का विमोचन

साहित्याचार्य डा पन्नालाल जैन रचित काव्य संग्रह वासंती बयार का विमोचन

तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च ,2024
सागर : साहित्याचार्य पंडित डॉ पन्नालाल जैन की 113 वीं जन्म जयंती पर आज कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तंभ के समक्ष प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस अवसर पर साहित्याचार्य रचित काव्य संग्रह वासंती बयार का विमोचन किया गया. जिसका संपादन ब्र. डी राकेश भैया सिद्धायतन ने किया है. इस अवसर पर ही वक्ताओं ने पंडित जी के व्यक्तिव-कृत्तिव पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम में कैलाश सिंघई, अजित मलैया, डॉ सुखदेव वाजपेई, पंडित राजकुमार शास्त्री, पूर्व पार्षद राकेश राय, राजेश केशरवानी, डॉ गजाधर सागर, कपिल मलैया, मुकेश जैन ढाना, पीसी नायक मंचासीन रहे. मंचासीन अतिथियों ने समाधिष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं पंडित जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया. मंगलाचरण अंजली जैन ने किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं जीवन शैली पर बीएमसी के प्रोफेसर डॉ मनीष जैन ने प्रकाश डालते हुए बताया कि आचार्यो की बताई जीवन शैली आज भी सारगर्भित है. जीवन शैली और स्वास्थ्य के बारे में 2020 में सरकार द्वारा भी गाइड लाइन जारी की गई है. उन्होने पंडित जी के व्यक्तिव व कृत्तिव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी श्रुत ज्ञान के धनी रहे हैं. परिजनों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से उनके विचार जीवंत रहेंगे.

 सागर में विद्यासागर पर डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया ने कहा कि आचार्य श्री संपूर्ण तीर्थ के जहां विराजमान हो जाते थे वहां तीर्थ बन जाते थे जो कि प्रेरणा स्त्रोत हैं. कार्यक्रम का संचालन अशोक पिडरुआ ने किया. स्वागत भाषण डॉ राजेश जैन ने दिया. मंचासीन अतिथियों का स्वागत अशोक शाह, अशोक फुसकेले, अशोक पंडितजी, राजकुमार पड़ेले ने शॉल श्रीफल भेंटकर किया. कार्यक्रम में डॉ बीसी जैन, डॉ अरुण सराफ, डॉ दिलीप जैन, डॉ महेंद्र जैन, डॉ ऋषभ जैन, डॉ राजीव जैन मानकचौक, गुलजारीलाल जैन, हेमचंद जैन, पदमचंद जैन, शीलचंद जैन, प्रकाश जैन, इंद्रकुमार नायक, तरुण कोयला, सुनील पड़वार, वद्र्धमान मलैया, डॉ नलिन जैन, अजय सराफ, आलोक जैन, संतोष जैन, राजेश सराफ, जिनेश जैन, अभय जैन, डॉ प्रियेश जैन, अमित चौधरी, सुधीर जैन, सुनील जैन, सौरभ सिंघई, पेट्रिश फुसकेले, शिखरचंद जैन सुभाष चौधरी, देवेंद्र लुहारी, प्रदीप शाह, चंपक भाई, विवेक सिंघई, डॉ विनोद तिवारी, तारिक खत्री सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में इंजी महेश जैन और राकेश जैन ने आभार व्यक्त किया.

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

MP : सेंट्रल बैंक के मैनेजर को CBI ने 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

MP : सेंट्रल बैंक के मैनेजर को CBI ने 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च,2024
 डिंडोरी : मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के सेंट्रल बैंक के मैनेजर राहुल राजपूत को सीबीआई की टीम (CBI Team) ने आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर बैंक मैनेजर ने किसान सत्यम दुबे से किसान क्रेडिट कार्ड  के जरिए लोन जारी करने के एवज में दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी किसान ने सीबीआई  जबलपुर (CBI Jabalpur) में शिकायत दर्ज कराई थी. किसान की शिकायत पर सीबीआई जबलपुर की सात सदस्यीय टीम ने मैनेजर को गिरफ्तार किया.


किसान के शिकायत करने के बाद सीबीआई जबलपुर की सात सदस्यीय टीम ने डिंडोरी  जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत गोरखपुर कस्बा में संचालित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा में छापा मारा और किसान से आठ हजार रुपए रिश्वत लेते मैनेजर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. 


शिकायतकर्ता किसान सत्यम दुबे 500-500 सौ रुपये के 16 नोट लेकर रिश्वत देने बैंक मैनेजर के पास पहुंचे. जिसके बाद मैनेजर ने किसान से पैसे लेकर अपने जेब में रख लिया.


मैनेजर को रंगे हाथों पकड़ा
रिश्वतखोरी के इस मामले पर सीबीआई की सात लोगों की टीम घात लगाए बैठी थी. जबलपुर की टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत के पैसे बरामद किए. इसके साथ ही आरोपी को गाड़ासरई के रेस्ट हाउस लाया गया, जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


__________
यह भी देखे :  दमोह में ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________
___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR : मारपीट से आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

SAGAR : मारपीट से आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च,2024
सागर : सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम भौहारी में हुए सुसाइड के मामले में मर्ग जांच करते हुए पुलिस ने गांव के ही युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने गांव की बिजली बंद होने की बात पर मृतक के साथ गालीगलौज कर मारपीट की थी। मारपीट और गालीगलौज से आहत होकर मृतक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया था।


पुलिस के अनुसार 3 मार्च को ग्राम भौहारी में सोमनाथ सेन ने घर के बाड़े में पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। मर्ग जांच करते हुए पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के बयान लिए। बयानों में परिवार के लोगों ने बताया कि 2 मार्च की शाम करीब 6.30 बजे मृतक सोमनाथ सेन के लड़के शाहली का जन्मदिन कार्यक्रम था। जिसमें रिश्तेदार शामिल होने आए थे। शाम को मृतक के घर की लाइट नहीं होने के कारण वह बाड़े में लगी डीपी से सुधारने के लिए गया। उसके साथ उसकी बहन जानकी सेन और पत्नी विनीता बाड़े में थी। इसी दौरान मृतक ने बांस से बिजली के तार को हिलाया तो गांव की बिजली बंद हो गई।


आरोपी ने बिजली बंद होने पर मृतक से की थी मारपीट

इसी दौरान गांव में रहने वाला सुशील लोधी आया और कहने लगा कि गांव की बिजली क्यों बंद कर दी। गालीगलौज करने लगा। सोमनाथ ने गाली देने से मना किया तो सुशील ने थप्पड़ मारकर मारपीट की। मौके पर मौजूद मृतक की बहन और पत्नी ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। इसी दौरान मृतक ने कहा कि मेरे बाप के अलावा किसी ने मुझसे मारपीट नहीं की है। मैं फांसी लगा लूंगा। यह कहकर सोमनाथ चला गया। घर पर नहीं मिलने पर परिवार वालों और रिश्तेदारों ने तलाश किया। 


लेकिन वह नहीं मिला। 3 मार्च की सुबह घर के बाड़े में लगे पेड़ पर फंदे से झूलता हुआ सोमनाथ का शव मिला। जांच में सामने आया कि मृतक सोमनाथ ने मारपीट और गाली गलौज से आहत होकर सुसाइड किया है। पुलिस ने सुशील लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
__________
यह भी देखे :  दमोह में ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

मेयर इन काउंसिल की बैठक में अनेक निर्णय▪️आचार्य श्री को भारत रत्न देने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजेंगे ▪️शी लांज का संचालन विभाग करेगा▪️साहूकारी लाइसेंस में छूट का फैसला परिषद में होगा

मेयर इन काउंसिल की बैठक में अनेक निर्णय
▪️आचार्य श्री को भारत रत्न देने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजेंगे 
▪️शी लांज का संचालन विभाग करेगा
▪️साहूकारी लाइसेंस में छूट का फैसला परिषद में होगा
तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2024
सागर: मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में, निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, समस्त एम आई सी सदस्यों एवं निगम अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें विस्तृत चर्चा उपरांत नगर विकास  के विभिन्न विषयों पर  निर्णय लिए गये।
सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित 03 शी-लांज 1. डॉ. हरिसिंह गौर बस स्टैंड 2. चमेली चौक बड़ा बाजार 3. विश्वविद्यालय रोड सिविल लाइन के संचालन एवं संधारण कार्य हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई जिसमें दरें अत्यधिक होने से विभागीय स्तर पर संचालन एवं संधारण कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित शी- लांज के साथ निर्मित दुकानों के आवंटन हेतु निविदायें आमंत्रित की गई जिसमें दुकान क्रमांक 03 भू-तल विश्वविद्यालय रोड, बड़ा बाजार चमेली चौक दुकान क्रमांक 01  एवं 02भू-तल, राज्य परिवहन बस स्टैंड दुकान क्रमांक-05 भू-तल के उच्चतम ऑफर प्राप्त हुए जिसकी  स्वीकृति कीअनुशंसा निविदा समिति द्वारा की गई। अतः निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार उच्चतम ऑफर को स्वीकृति प्रदान की गई,विषय परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।


नगर निगम सागर के स्वामित्व निगम कांप्लेक्स की दुकान क्रमांक 20 भू-तल कटरा वार्ड के आवंटन हेतु निविदा आमंत्रित की गई जिसमें दो निविदाएं प्राप्त हुई। इस संबंध में महापौर परिषद द्वारा निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार उच्चतम ऑफर को स्वीकृति प्रदान की गई। विषय को  परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।
________
_______
साहुकारी लाइसेंस का निर्णय परिषद में होगा
 मध्य प्रदेश साहूकार संशोधन विधेयक 2017 के प्रावधान अनुसार परिषद प्रस्ताव क्रमांक 8 दिनांक 17.03.2023 द्वारा लायसेंस दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। सर्राफा एसोसिएशन एवं क्षत्रिय स्वर्णकार संघ द्वारा पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें अतिरिक्त बैंक गारंटी में छूट दिए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि 25 लाख रुपए की बैंक गारंटी एवं लायसेंस शुल्क 2 हजार रुपए निर्धारित किया जाए, विषय को  निगम परिषद की बैठक में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
________
________

सीवर योजना की बैंक गारंटी
सीवर योजना के तहत नियुक्त कंसलटेंसी मे. एजिस इंडिया प्रा. लि. एवं मे. लक्ष्मी सिविल इंजी. सर्विसेज प्रा. लि. के अनुसार मे. लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज के द्वारा जमा बैंक गारंटी राशि रुपये 14.13 करोड़ में से रुपए 12.63 करोड़ की बैंक गारंटी रिलीज करने के संबंध में एम आई सी द्वारा निर्णय लिया गया कि शासन को पत्र भेजकर मार्गदर्शन लिया जाए। 
मेडिकल भत्ता पर पुष्टि बैठक में
गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय महापौर  द्वारा निगम में कार्यरत नियमित /स्थाई कर्मी कर्मचारियों को वर्तमान में दिए जा रहे मेडिकल भत्ता में 500/-रु. वृद्धि किए जाने की घोषणा अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई। विषय को पुष्टि हेतु परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, ट्रेड यूनियन भारतीय सफाई मजदूर ,भारतीय सफाई मजदूर संघ, सफाई कामगार यूनियन जिला सागर के ज्ञापन बाबत प्रदेश व्यापी हड़ताल में शामिल होने से 7 दिवस का वेतन काटा गया, वेतन दिलाए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि विषय को  निगम परिषद की बैठक में निर्णय हेतु भेजा जाए ।
_____
__________
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर भारतरत्न देने का प्रस्ताव पास किया

बैठक के अंत में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी एवं सभी एम आई सी सदस्यों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि  दी और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को भारतरत्न दिए जाने का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया।
ये रहे मोजूद
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी अनूप उर्मिल ,धर्मेंद्र खटीक, मेघा दुबे ,रुपेश यादव, राजकुमार पटेल, श्रीमती आशारानी नंदन जैन, श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, उपायुक्त एस. एस. बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु, लेखापाल शरद बरसैंया, कार्यालय अधीक्षक आर बी जोशी, उपयंत्री रामाधार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

__________
यह भी देखे :  दमोह में ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

10 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

10 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2024 बालाघाट। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने बालाघाट जिले की खेरलांजी जनपद पंचायत के त्रिखला ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है।रोजगार सहायक ने   प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त बैंक खाता में डालने व जियो टैग करने के एवज में हितग्राही से  10000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। 
_______

    ( रोजगार सहायक जयचंद्र बिसेन)

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि रोजगार सहायक  जयचंद्र बिसेन द्वारा शिकायत कर्ता कृष्णा चौधरी के पिताजी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण हेतु तीसरी किश्त खाता में डालने और जियो टेक करने के लिए 10000 रुपए की मांग किया था।शिकायत कर्ता द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी।
_____
______

लोकायुक्त टीम ने आज अमई पंचायत में रोजगार सहायक को 10000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाई में दिलीप झड़वड़े डीएसपी निरीक्षक स्वप्निल दास भूपेंद्र दीवान सहित स्टाफ शामिल रहा। 
__________
यह भी देखे :  दमोह में ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की सागर और दमोह लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ने

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की सागर और दमोह लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ने




तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2024
सागर। मध्यप्रदेश में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी अब वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर जीत का आशीर्वाद ले रहे है और चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे है। आज पूर्व गृहमंत्री, ग्वालियर संभाग क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह से सागर लोकसभा की प्रत्याशी लता वान खेड़े और दमोह के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने मुलाकात की।


सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाई गईं डा. श्रीमती लता वानखेड़े ने पूर्व गृहमंत्री, ग्वालियर संभाग क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट कर चर्चा की। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्रीमती वानखेड़े को मिष्ठान खिला कर बधाई दी और एतिहासिक विजय के लिए शुभकामनाएं दीं।

दमोह लोकसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए गए श्री राहुल लोधी ने पूर्व गृहमंत्री, ग्वालियर संभाग क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट कर चर्चा की। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री लोधी को मिष्ठान खिलाकर बधाई और एतिहासिक विजय के लिए शुभकामनाएं दीं।

देखे : ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा EOW सागर ने

जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा EOW सागर ने

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2024
सागर: ईओडब्ल्यू सागर और जबलपुर की टीम ने दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद पंचायत के एक सब इंजीनियर को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। सब इंजीनियर ने नाली निर्माण की मूल्यांकन रिपोर्ट जारी करने एवज में पंचायत सचिव से रिश्वत मांगी थी। 
_______
देखे : ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________
जनपद कार्यालय में पकड़ा गया सब इंजीनियर
ईओडब्ल्यू कार्यालय में बटियागढ़ जनपद पंचायत के उपयंत्री सीताराम कोरी की शिकायत कैथोरा ग्राम पंचायत  के सचिव जित्तू ठाकुर ने  नाली निर्माण कार्य के मूल्याकन रिपोर्ट जारी करने के एवज  रिश्वत मांगने ने की थी। शिकायत के परीक्षण के उपरांत आज ईओडब्ल्यू सागर और  जबलपुर की संयुक्त टीम ने 
बटियागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में आज सोमवार को उपयंत्री सीताराम कोरी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। उपयंत्री ने 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त 25 हजार की लेते पकड़ा गया। 
___________
___________

ईओडब्ल्यू  सागर  (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ )की निरीक्षक उमा नवल आर्य ने बताया कि बटियागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री सीताराम कोरी ने कैथोरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। वहीं 25 हजार की पहली किस्त लेते हुए सीताराम कोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल EOW की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


ये रहे टीम में
ईओडब्ल्यू की कार्यवाई में इंस्पेक्टर उमा नवल आर्य , इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह धामी, जबलपुर , इंस्पेक्टर संजय बेदिया, प्रेरणा पांडे, सब इंस्पेक्टर सोनल पांडे, रोशनी सोनी, एएसआई अतुल पंथी, हवलदार बृजेंद्र, अफसर अली आरक्षक राम संजीवन यादव, आशीष मिश्रा और नदीम खान आदि शामिल है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

50 हजार की रिश्वत लेते हुए मछली विभाग के सहायक संचालक को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

50 हजार की रिश्वत लेते हुए मछली विभाग के सहायक संचालक को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च,2024
विदिशा।  भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने (Bhopal Lokayukta Team) ने विदिशा के मछली विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार दुबे को  50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। उन्होंने शासन द्वारा मछली विक्रेताओं को दी जाने वाली अनुदान राशि रिलीज करने के एवज में एक मछली विक्रेता से रिश्वत मांगी थी।
_______
___________
____________

लोकायुक्त भोपाल में की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक 23 फरवरी 2024 को शिकायतकर्ता हरिराम रैकवार निवासी फ्रीगंज मोहल्ला गंजबासौदा ने पुलिस अधीक्षक भोपाल संभाग के समक्ष शिकायत की थी। उसमे बताया कि वह और उसका परिवार मछली विक्रय का कार्य करता है। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत शासन द्वारा मछली विक्रेताओं को अनुदान राशि दी जाती है। 


उसके द्वारा अपनी पत्नी रानी बाई रैकवार के नाम से शासन की योजना के अनुसार लोडिंग ऑटो क्रय कर क्रय रसीद सहित सहायता राशि प्रदान करने बाबत आवेदन मत्स्योदय विभाग विदिशा में किया गया । सहायक संचालक मत्स्योदय विभाग विदिशा संतोष दुबे द्वारा शासन की योजना अंतर्गत दी जाने वाली कुल राशि 1, 80,000 में से 50,000 रुपए रिश्वत के रूप में मांगी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का सत्यापन कराया गया। 
__________
यह भी देखे : ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________

50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

सत्वदन में उल्लेखित तथ्य सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने आज सोमवार को  संतोष दुबे सहायक संचालक मत्स्योदय विभाग विदिशा को शिकायतकर्ता हरिराम रैकवार से राशि रू 50,000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। निरीक्षक नीलम पटवा की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

Archive