Editor: Vinod Arya | 94244 37885

50 हजार की रिश्वत लेते हुए मछली विभाग के सहायक संचालक को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

50 हजार की रिश्वत लेते हुए मछली विभाग के सहायक संचालक को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च,2024
विदिशा।  भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने (Bhopal Lokayukta Team) ने विदिशा के मछली विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार दुबे को  50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। उन्होंने शासन द्वारा मछली विक्रेताओं को दी जाने वाली अनुदान राशि रिलीज करने के एवज में एक मछली विक्रेता से रिश्वत मांगी थी।
_______
___________
____________

लोकायुक्त भोपाल में की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक 23 फरवरी 2024 को शिकायतकर्ता हरिराम रैकवार निवासी फ्रीगंज मोहल्ला गंजबासौदा ने पुलिस अधीक्षक भोपाल संभाग के समक्ष शिकायत की थी। उसमे बताया कि वह और उसका परिवार मछली विक्रय का कार्य करता है। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत शासन द्वारा मछली विक्रेताओं को अनुदान राशि दी जाती है। 


उसके द्वारा अपनी पत्नी रानी बाई रैकवार के नाम से शासन की योजना के अनुसार लोडिंग ऑटो क्रय कर क्रय रसीद सहित सहायता राशि प्रदान करने बाबत आवेदन मत्स्योदय विभाग विदिशा में किया गया । सहायक संचालक मत्स्योदय विभाग विदिशा संतोष दुबे द्वारा शासन की योजना अंतर्गत दी जाने वाली कुल राशि 1, 80,000 में से 50,000 रुपए रिश्वत के रूप में मांगी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का सत्यापन कराया गया। 
__________
यह भी देखे : ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________

50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

सत्वदन में उल्लेखित तथ्य सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने आज सोमवार को  संतोष दुबे सहायक संचालक मत्स्योदय विभाग विदिशा को शिकायतकर्ता हरिराम रैकवार से राशि रू 50,000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। निरीक्षक नीलम पटवा की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

सागर पुलिस ने किया " जन संवाद " : समस्याएं सुनी और सुझाव लिए

सागर पुलिस ने किया जन संवाद : समस्याएं सुनी और सुझाव लिए


तीनबत्ती न्यूज :03 मार्च 2024
सागर : मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सागर पुलिस द्वारा जिले के समस्त  थानों में पुलिस जनसंवाद  कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे डीआईजी ,एसपी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न वर्गो के लोगो से चर्चा की। इस दौरान पुलिस से जनता की अपेक्षा और  पुलिस व्यवस्था से जुड़ी स्थानीय समस्याओं पर संवाद हुई। नागरिकों ने खुलकर संबंधित विषयो पर चर्चा की। 
______
____
डीआईजी पहुंचे राहतगढ़, एसपी ने तीन थानों में किया जनसंवाद

जनसंवाद कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी द्वारा थाना गोपालगंज ,चौकी कर्रापुर थाना बहेरिया में जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर  नागरिकों से थाना क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी समस्या एवम सुझाव की जानकारी ली ।
उप पुलिस महानिरीक्षक सागर सुनील कुमार जैन  थाना राहतगढ़ के जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों, विभिन्न व्यवसायों के प्रतिनिधिगण जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद आदि आमंत्रित व्यक्तियों से थाना क्षेत्र के सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवं सुझाव लिए गए। 


पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीअभिषेक  तिवारी द्वारा थाना गोपालगंज पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों से सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवम सुझाव भी लिए गए।  कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के  शेलू जैन, बबलू कमानी, पार्षद ऋतु सिंह, मनोज चौरसिया,वसीम खान,सरपंच ग्राम पंचायत तालचरी, हनौता, मैनपानी गणमान्य कपिल स्वामी, आकाश श्रीवास्तव,राजू शर्मा, एडवोकेट राजू प्रजापति ,जमीर खान, दीपक राजोरिया ब अन्य जनप्रतिनिधि गण गण्यमान्य नागरिक पत्रकार बंधु ,पुलिस थाना गोपालगंज का स्टाफ शामिल हुआ। 

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक  तिवारी द्वारा थाना बहेरिया अंतर्गत कस्बा कर्रापुर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों से सुरक्षा संबंधी समस्याओं की जानकारी एवं सुझाव भी लिए गए।  कार्यक्रम मे क्षेत्र के पार्षद गण यशपाल पटेल यशपाल पटेल, चंद्रभान कुर्मी, कमलेश पटेल, गोलू सोनी, चंद्रभान ठाकुर, भारत सिंह घोसी, शैलेंद्र सिंह राजपूत एवं  सरपंच जगदीश सिंह लोधी, प्रेम नारायण सिंह, महेश नेमा, शैलेंद्र सिंह उपाध्याय, अरविंद सिंह राजपूत, सीताराम पवार, चंद्रभान कुर्मी, जितेन ठाकुर गणमान्य नागरिक राकेश जैन, अंकित जैन, राकेश चौरसिया , जनप्रतिनिधि भीकम सोनी, रणवीर सिंह, वीरेंद्र सेन, गोलू सोनी, कृपाल राजपूत, अरविंद मिश्रा, सुनील अग्निहोत्री, करण अहिरवार , संतोष बाबा जी, एडवोकेट रामदास राठौर एवम पुलिस थाना बहेरिया एवं चौकी कर्रापुर का स्टाफ उपस्थित रहे।
_____________
__________
थाना राहतगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक सागर रेंज सुनील कुमार जैन उपस्थित रहे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना संजीव उइके, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा कई थानों के कार्यक्रमों में संमलित हुए । जिले के समस्त थानों में गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

मध्यप्रदेश के पूर्व IPS अधिकारी सुखराज सिंह भाजपा में शामिल

मध्यप्रदेश के पूर्व IPS अधिकारी सुखराज सिंह भाजपा में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 03 मार्च ,2024
भोपाल :  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी एवं न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष प्रदेश कार्यालय में रविवार को पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित श्री सुखराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।


प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी परिवार लगातार बढ़ रहा है। जिसके अंतर्गत आज मध्यप्रदेश के पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित श्री सुखराज सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। श्री सिंह की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं भाजपा परिवार में उनका स्वागत करता हॅू। 


श्री सुखराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विकासोन्मुखी नीतियों से प्रभावित होकर समाज की सेवा के लिए मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी मुझे जो भी दायित्व देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करूंगा।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल एवं श्री एस.एस. उप्पल उपस्थित रहे।
_____________
देखे : एसबीआई एटीएम में लगी आग,जली मधीन,लाखो का नुकसान

______________

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR : दो बाइक चोर गिरफ्तार : 9 बाइक बरामद

SAGAR : दो बाइक चोर गिरफ्तार: 9 बाइक बरामद

तीनबत्ती न्यूज : 03 मार्च,2024
सागर : सागर जिले की बीना पुलिस   बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर से चोरी हुई 09 मोटरसाइकल बरामद कर दो बाइक चोर को पकड़ने में सफलता पाई है।जिनकी करीब 4 लाख रूपये कीमत है। पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन मे कार्यवाही  की गई।_____________
देखे : एसबीआई एटीएम में लगी आग,जली मधीन,लाखो का नुकसान

______________



थाना बीना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर की सूचना पर चोरी गई बाइक आरोपी इमरान खान तथा बृजेश रजक के कब्जे से जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MW3825, MP15MY8725
जब्त की । इसके बाद पूछताछ की गई . जिसमे आरोपियों द्वारा 07 अन्य बाइक  भी बताई जिनको जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 09 मो.सा. कीमती करीब 4 लाख रूपये की जप्त की गई है।
ये आरोपी  इमरान खान पिता सिकंदर खान उम्र 34 साल निवासी ईटवा बाहरी क्षेत्र बीना और  बृजेश पिता भागीरथ रजक उम्र 24 साल निवासी श्रीराम कालोनी बीना है। 


इन नंबर की मिली बाइक
 हीरो कंपनी की बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MW3825 , हीरो कंपनी की मो.सा. रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MY8725 , हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स जिसका रिजस्ट्रेशन नंबर UP94M1082 , बजाज कंपनी की डिस्कवर काले रंग की जिसका चैचिस नंबर MD2A57AZ7ERG55509 , हीरो कंपनी की स्पलेण्डर जिसका इंजन नंबर HA10EGBHH19218 है, हीरो कंपनी की स्पलेण्डर प्लस जिसका इंजन नंबर HA10EA94F58337 ,बजाज कंपनी की बॉक्सर मो.सा. जिसका इंजन नंबर DFMBGJ26617 , हीरो एच.एफ. डीलक्स जिसक रिजस्ट्रेशन नंबर MP15MV4197 और  हीरो कंपनी की स्पलेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंब MP15MS4794 है।


सराहनीय कार्य: : थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि लखन राज, आर. लोकेन्द्र , यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, मलखान, सोमवीर सिंह,  सतीश शर्मा,  धर्मेन्द्र, दीपसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

VIDEO: इंदौर : SBI एटीएम में लगी आग , तीन मशीन जली :लाखो का नुकसान

VIDEO: इंदौर : SBI एटीएम में लगी आग , तीन मशीन जली :लाखो का नुकसान

तीनबत्ती न्यूज : 03 मार्च,2024
इंदौर : मध्य प्रदेश के  इंदौर के तुकोगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के  परिसर में आग लगने से तीन एटीएम मशीन, दिपाजित मशीन आदि जलकर खाक हो गया। कल रात में हुई आगजनी की घटना में एटीएम में रखे लाखो रुपए जल गए। आग केसे लगी और  कितना नुकसान हुआ है।बैंक प्रबंधन जांच कर रहा है। 
_____________

देखे : एसबीआई एटीएम में लगी आग,जली मधीन,लाखो का नुकसान

______________

रात की घटना
इंदौर में एसबीआई बैंक के मेन ब्रांच परिसर में आग लग गई। गार्ड ने आग को बुझाने की कोशिश की। जब आग पर काबू नहीं पाया तो फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन एटीएम सेंटर में उपलब्ध नहीं थे।। प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। घटना शहर के तुकोगंज थाने के सामने स्थित एसबीआई बैंक के मेन ब्रांच की है। आग शनिवार रात लगी थी। इसका वीडियो रविवार सुबह सामने आया है।


फायर बिग्रेड टीम के मुताबिक रात 11:30 बजे सूचना मिली थी। सूचना के बाद यहां दमकल की गाड़ियां पहुंची। आधे घंटे में आग पर काबू कर लिया गया। इस आगजनी की घटना में दो से तीन मशीन पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं।


बुक मशीन सहित सात काउंटर का बताया नुकसान

सिक्योरिटी इंजार्च संजय मिश्रा ने बताया कि एक केबिन से उठा। देखते देखते आग फैलती गई। तीन एटीएम मशीनें, केश डिपाजिट मशीन, पासबुक सर्विस मशीन  सहित अन्य कागजात जलकर खाक हो गए हैं। मशीनों में कितने रूपये थे इसकी जानकारी बैंक प्रबधंन ही दे सकते हैं। मशीनों में लाखों रूपये होने की भी बात सामने आ रही है।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

साप्ताहिक राशिफल : 4 मार्च से 10 मार्च 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 4 मार्च से 10 मार्च 2024 तक 
▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 03 मार्च ,2024

जय श्री राम
आप सभी साथियों को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आज मैं आपसे 4 मार्च से 10 मार्च 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अष्टमी से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करूंगा । 
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा  ।  4 तारीख को 11:37 दिन से धनु राशि में प्रवेश करेगा  । चंद्रमा  4:29  शाम से मकर राशि में गोचर करेंगे  ।  उसके उपरांत 8 मार्च को 7:45 रात से वह कुंभ राशि का हो जाएगा  ।  10 मार्च को 10:05 रात से मीन राशि में चंद्रमा प्रवेश करेगा ।

सूर्य और शनि इस पूरे सप्ताह कुंभ राशि में रहेंगे ।  इस सप्ताह गुरु मेष राशि में , मंगल मकर राशि में रहेगा  ।  बुद्ध प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा  ।  वह 7 तारीख को 9:10 दिन से मीन राशि में प्रवेश करेगा  ।  शुक्र प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा  ।   7 तारीख को 11:09 दिन से कुंभ राशि का हो जाएगा  ।  राहु वक्री होकर मीन राशि में पूरे सप्ताह गोचर करेगा ।
इस सप्ताह 8 मार्च को सूर्योदय से 8:28 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा ।
आइए अब हम साप्ताहिक राशिफल पर चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
यह सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए उत्तम है  ।  कचहरी के कार्यों में 7 मार्च के उपरांत सफलता की संभावना हो सकती है । अगर आपके ऊपर ऋण है तो 7 मार्च के उपरांत उसमें कमी आ सकती है ।  धन के चक्कर में आप परिवार से अलग हो सकते हैं अर्थात धन प्राप्त करने के लिए आपको दूर देश की यात्रा करनी पड़ सकती है । कोई धार्मिक यात्रा भी कर सकते हैं । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में  वृद्धि होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में बाधा है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 मार्च उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  सफलता प्राप्त करने के लिए आपको 7 और 8 मार्च को अपने कार्यों को संपन्न करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप माता जी के स्वास्थ्य के लिए हर मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
_____
_______

वृष राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपके खर्चों में वृद्धि संभव है  ।  आप अगर आप नौकरी में हैं तो  दो-तीन माह में  आपका स्थानांतरण हो सकता है ।  धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।  व्यापार में उन्नति होगी । आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है।  परिवार में खुशियां आ सकती हैं ।  मानसिक शांति में वृद्धि होगी । भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मार्च अनुकूल है  । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधानीपूर्वक कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहना चाहिए  ।  धन आने की संभावना है ।  आपके परिवार में धार्मिक कार्य होगा ।  आप साधु संन्यासियों के संपर्क में आ सकते हैं  ।  धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  मानसिक शांति प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 तारीख उत्तम है  ।  7 और 8 मार्च को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान की उपरांत एक तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


कर्क राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है  ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपको ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की बीमारी बढ़ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका कम साथ देगा । आपको अपनी मेहनत से ही सब कुछ प्राप्त करना है । अगर चंद्र राशि यह राशिफल पढ़ रहे हैं तो  वर्तमान में आप पर शनि की अढ़ैया चल रही है । इससे हो रहे नुकसान में कमी आएगी । व्यापार में परेशानी हो सकती है । मित्रों और रिश्तेदारों से कुछ परेशानी आपको हो सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए सात और आठ तारीख अनुकूल है  ।  इस सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शंकर की विशेष रूप से पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको भाग्य से अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है । दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  लाभ प्राप्त करने में बाधा होगी  ।  आपकी मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी  । व्यापार में उन्नति होगी  । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । रिश्तेदारों और पार्टनर से आपको परेशानी हो सकती है । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10  मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक हैं  ।  7 और 8 मार्च को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।   4 मार्च को प्रातः काल के समय आपको थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कन्या राशि
यह सप्ताह आपके संतान के लिए उत्तम है  । उनके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपकी संतान आपका अच्छा सहयोग भी करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपके जीवनसाथी को थोड़ी परेशानी हो सकती है ।  गुप्त शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  परिचितों के साथ मतैक्य  नहीं हो पाएगा । व्यापार में भी थोड़ी परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 तारीख उत्तम है  ।  9 और 10 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । छात्रों की पढ़ाई में पड़ रही बाधा दूर होगी । संतान अगर कष्ट में है तो उसमें कमी आएगी  ।  धार्मिक साहित्य पढ़ने में रुचि होगी । संतान से किसी तरह की सहायता की उम्मीद ना करें । इस सप्ताह भाग्य आपका सामान्य रूप से कार्य करेगा  । इस सप्ताह सात और आठ  मार्च परिणाम दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


वृश्चिक राशि
आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा   ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । अगर आप अपना राशिफल चंद्र राशि से देख रहे हैं तो आप पर शनि की साधारण अढ़ैया चल रही है । सुख के मात्रा में थोड़ी वृद्धि होगी । माता जी का स्वास्थ्य अगर खराब है तो थोड़ा ठीक होगा  । जनता में आपकी प्रतिष्ठा अगर खराब हो गई है तो खराबी में थोड़ी  कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मार्च लाभदायक है ‌ ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  4 मार्च के प्रातः काल आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का संयोग बनेगा  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माता और पिताजी में से एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  भाइयों और बहनों के साथ  संबंधों में थोड़ा तनाव हो सकता है ।  इस तनाव के कारण आपको मानसिक तनाव भी होगा  ।  रिश्तेदारों पर कम भरोसा करें  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई भी उत्तम चलेगी  । इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  भगवान शिव की आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।  
 

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  अगर आप चंद्र कुंडली से राशिफल देख रहे हैं तो आप पर शनि की साढ़ेसाती की अंतिम अढ़ैया चल रही है । शनि की साढ़ेसाती से आपको जो भी परेशानी हो रही है उसमें  थोड़ी कमी आएगी  । इस समय हो सकता है कि आपको धन हानि हो रही हो  ।  उसमें कमी होगी । अपने आंख का विशेष रूप से ध्यान दें । इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 मार्च उत्तम और लाभदायक है  ।  चार-पांच और छह मार्च को आपको सतर्क रहना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

कुंभ राशि
कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपको विजय प्राप्त हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  इस वर्ष एक आंख  में आपको समस्या हो सकती है  ।  कृपया आंख का चेकअप लगातार कराते रहें  । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए ।    अगर आप चंद्र  राशि से यह राशिफल देख रहे हैं तो आपकी राशि पर   शनि की साढ़ेसाती चल रही है ।  आपके स्वास्थ्य और सुख में कमी हो रही होगी  ।  इस समय में आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक होने लगेगा ।  मानसिक स्थिति ठीक होगी । इस सप्ताह आपके लिए  9 और 10 मार्च शुभ है  ।  7 और 8 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि
इस सप्ताह आपको अपने व्यापार से लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह रिस्क ना लें  ।  आपको एक आंख में समस्या हो सकती है  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान को परेशानी हो सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई में परेशानी आएगी  ।  अगर  आप यह राशिफल चंद्र राशि देख रहे हैं तो  आप पर   साढ़ेसाती चल रही है  । अगर आप कर्ज में हैं तो उसमें थोड़ी कमी आएगी  ।  मानसिक रूप से आपको थोड़ी ताकत मिलेगी  ।  आपको चाहिए कि आप इस समय का  पूरा उपयोग करें । इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और छह मार्च उत्तम है  ।  4 तारीख की प्रातः काल में 12:00 बजे तक कोई विशेष निर्णय न लें  ।   इस सप्ताह  9 और 10 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  । ‌इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

"अयोध्या 22 जनवरी " पुस्तक का विमोचन किया राज्यपाल ने▪️आकाशवाणी के समाचार संपादक संजीव शर्मा की पुस्तक

"अयोध्या 22 जनवरी " पुस्तक का विमोचन किया राज्यपाल ने

▪️आकाशवाणी के समाचार संपादक संजीव शर्मा की पुस्तक

तीनबत्ती न्यूज : 02 मार्च ,2024
भोपाल। राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने आज शनिवार 2 मार्च को आकाशवाणी भोपाल में समाचार संपादक संजीव शर्मा की पुस्तक "अयोध्या 22 जनवरी " का विमोचन किया। कार्यक्रम का आयोजन माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान,भोपाल में हुआ। इस मौके पर संस्थान के संस्थापक विजय दत्त श्रीधर, पद्मश्री विष्णु पंड्या आदि मोजूद रहे। 

संग्रहालय में आयोजित भारतीय भाषा उत्सव के दौरान पुस्तक का विमोचन किया गया। अयोध्या 22 जनवरी पुस्तक अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से लेकर भविष्य की अयोध्या की झलक पेश करती है। पुस्तक को लोक प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। 

श्री शर्मा की पिछले साल चार देश चालीस कहानियां पुस्तक भी प्रकाशित हुई थी । कार्यक्रम में कई लेखक,पत्रकार और विद्यार्थी मौजूद थे।

पुस्तक के बारे में

"अयोध्या 22 जनवरी" पुस्तक में, लेखक संजीव शर्मा पाठकों को भारतीय इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तिथियों में से एक के माध्यम से एक मनोरंजक यात्रा पर ले जाते हैं और कुशलता से अयोध्या की मनोरम जानकारी से परिचित कराते हैं।  यह पुस्तक 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन से पहले और उसके बाद की घटनाओं की व्यापक समझ प्रदान करती है।

          लेखक : संजीव शर्मा

 'अयोध्या 22 जनवरी' पुस्तक की कथावस्तु  अयोध्या को आकार देने वाले सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य का एक विचारशील अन्वेषण है। पुस्तक में कहानी कहने का ढंग इतना आकर्षक है कि यह विद्वानों से लेकर अयोध्या की जटिलताओं से अपरिचित लोगों दोनों के लिए सरल भाषा और रोचक शैली में सामग्री उपलब्ध कराती है। पुस्तक की भाषा लेखक की पहली किताब ‘चार देश चालीस कहानियां’ की तरह 
रोचक और सरल दोनों है । अयोध्या के बारे में जानकारीपूर्ण, दिलचस्प, विस्तृत और विचारोत्तेजक विवरण चाहने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए अत्यधिक अनुशंसित पुस्तक।



___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

सागर लोकसभा : लता वानखेड़े होंगी बीजेपी की उम्मीदवार : तीन दफा सरपंच रही अब लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

सागर लोकसभा :  लता वानखेड़े होंगी बीजेपी की उम्मीदवार : तीन दफा सरपंच रही अब लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

तीनबत्ती न्यूज : 02 मार्च ,2024
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश की 24 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सागर से लता वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया है। 5 सीटों छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और धार के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
देखे सूची


मोजूदा सांसद राजबहादुर सिंह का टिकिट कटा : लता वानखेड़े को मिला

बीजेपी हाइकमान ने वर्तमान सांसद राजबहादुर सिंह का टिकिट काटकर  बीजेपी की प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया है।  लता महिला मोर्चा और महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी है। सांसद के टिकिट की दौड़ में सांसद राज बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रभुद्याल पटेल और  पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह थे। 

तीन दफा जीती सरपंच का चुनाव

सागर लोकसभा सीट से लता वानखेड़े को सांसद प्रत्याशी बनाया गया है। 54 वर्षीय लता वानखेड़े पोस्ट ग्रेजुएट हैं। लता वानखेड़े ने महिला सम्मान और उनके उत्थान  की दिशा में सर्वाधिक कार्य किया है। अनेक सामांजिक संगठनों से जुड़कर वे काम कर रही है। उन्होंने तीन विषय अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, पत्रकारिता में पीजी की है। वहीं ग्रामीण महिला के सामाजिक उत्थान में पत्रकारिता की भूमिका पर पीएचडी की है।  लता वानखेड़े ने अपने राजनेतिक जीवन की शुरुआत वर्ष मध्यप्रदेश की सबसे बडी पंचायतों में से एक मकरोनिया ग्राम पंचायत से 1995 में सरपंच चुनाव लडा था और जीती। वे ग्राम पंचायत मकरोनिया की लगातार तीन बार सरपंच रह चुकी हैं। 

( फोटो : पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लता वानखेड़े)

भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता और संगठन में अनेक पदो पर रहकर उन्होंने दायित्व संभाला है। वर्तमान में लता वानखेड़े प्रदेश मंत्री, संगठन प्रभारी जिला विदिशा, भारत स्काउट गाइड मप्र उपाध्यक्ष, महिला जागृति संस्था मप्र की अध्यक्ष, कुर्मी क्षत्रिय समाज की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनका लंबा राजनेतिक सफर रहा है।  लता वानखेड़े बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रही है। इसके पहले महिला मोर्चा की सागर की दो दफा जिलाध्यक्ष रही है। 


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive