पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे न्याय यात्रा के लिये मुरैना

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे न्याय यात्रा के लिये मुरैना

तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च,224
मुरैना:  राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज  के  मुरैना पहुंचे । सागर सेवादल परिवार और इंदौर सेवादल परिवार ने रेल्वे स्टेशन मुरैना पर उनका हार्दिक स्वागत कर उनकी अगवानी की।


सागर सेवादल परिवार से शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,लल्ला यादव,आनंद हेला इंदौर सेवादल परिवार से शैलाश महावत,मुकेश ठाकुर, मेहमूद पठान, सुभाष महावत,नरेश पटेल आदि उपस्थित रहे। 


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

सागर स्मार्ट सिटी ने फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माण एजेंसी मेसर्स पारस इन्फ्रा, मुंबई को किया ब्लैक लिस्ट

सागर स्मार्ट सिटी ने फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माण एजेंसी मेसर्स पारस इन्फ्रा, मुंबई को किया ब्लैक लिस्ट


तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च,2024
सागर :  सागर स्मार्ट सिटी की अनुबंधित निर्माण एजेंसी मेसर्स पारस इन्फ्रा, मुंबई द्वारा फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माणकार्यों में लेटलतीफी को देखते हुए निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देश पर ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की गई। ब्लैक लिस्ट की गई उक्त एजेंसी आगामी तीन वर्ष तक मध्यप्रदेश टेंडर प्रक्रिया में इं भाग नहीं ले सकेगी। उक्त निर्माण एजेंसी को सक्षम अधिकारियों द्वारा परियोजना स्थल का निरीक्षण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया और स्मार्ट सिटी कार्यालय से नोटिस भी जारी किए गए। अनुबध अनुसार अतिरिक्त समय सीमा दिए जाने के उपरांत भी निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया जिससे परियोजना का उददेश्य प्रभावित हो रहा था। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर में कहीं भी आगजनी की दुर्घटना पर समय रहते काबू पाने और अग्निशमन सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से फायर फाइटिंग कंट्रोल रूम सहित अत्याधुनिक फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माणाधीन है। फायर स्टेशन बिल्डिंग के शेष बचे कार्य फायर फाइटिंग वर्क ऑफ बिल्डिंग, फायर व्हीकल्स हेतु पार्किंग निर्माण एवं प्रेक्टिस ऐरिया का निर्माण, लैण्डस्केपिंग कार्य, ड्रेनज कार्य आदि को नवीन निविदा जारीकर पूर्ण कराया जाएगा।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

लाभार्थी संपर्क अभियान: हितग्राहियों को राशन वितरण कर उनके साथ ली सेल्फी मंत्री गोविंद राजपूत ने

लाभार्थी संपर्क अभियान: हितग्राहियों को राशन वितरण कर उनके साथ ली सेल्फी मंत्री गोविंद राजपूत ने

 तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च ,2024
सागर : सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर बूथ क्रमांक 150 में बड़े महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित लाभार्थी संपर्क अभियान में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण करते हुए प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों एवं हितग्राहियों के साथ सेल्फी ली।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभर रहा है, भाजपा का संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का कार्य किया है भाजपा ने बिना भेदभाव हर वर्ग जाति, समाज,धर्म के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनका विकास किया है ।
श्री राजपूत ने कहा कि शिक्षित, स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत भाजपा का संकल्प है जिसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हर स्तर पर जाकर पूरा किया है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा पहली सरकार है जिसने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाया है फिर चाहे वह निशुल्क राशन वितरण हो, आयुष्मान कार्ड हो,उज्ज्वला योजना हो, किसान कल्याण निधि सहित सभी योजनाओं से जरूरतमंदों को जोड़ा है ।

 हितग्राहियों को दी शुभकामनाएं, ली सेल्फी

जैसीनगर में लाभांवित हितग्राहियों से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुलाकात की। उनको शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ सेल्फी ली। कार्यक्रम के तहत मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रधानमंत्री आवास से लाभांवित बलराम ठाकुर के आवास पर पहुंचे जहां मंत्री श्री राजपूत ने बलराम ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ सेल्फी ली। साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थी श्रीमति पूजा विश्वकर्मा, निःशुल्क राशन लाभार्थी शांतिबाई, हरीराम पटैल, कामता पटैल आदि से मुलाकात करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए शुभकामनाएं दी। 
गौरतलब है कि जैसीनगर जनपद में प्रधानमंत्री आवास 14539 स्वीकृति हुए, प्रधानमंत्री प्लस में 5359, लाड़ली बहना योजना से सैंकड़ों लाडली बहनों को लाभ मिला। वहीं विश्वकर्मा योजना पंजीयन, संबल योजना, अनुग्रह सहायता राशि, शौचालय,हितग्राही मूलक खाद्यान्न पर्ची, आयुषमान कार्ड, कपिलधारा कूप आदि योजनाओं से क्षेत्र के संैकड़ों लोग लाभांवित हुए। 
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि यह योजना निरंतर चलने वाली है, जो भी लोग इन योजनाओं से नहीं जुड़ पाये हैं, उनके लिए जल्द ही जोड़ा जायेगा। चूंकि भाजपा का संकल्प है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष रामबाबू ठाकुर, लोकसभा विस्तारक आशुतोष शर्मा, विधानसभा विस्तारक कमलेष तिवारी, साहब सिंह, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, छतरसिंह, हेमंत सिंह, गोलू, प्रदीप दीक्षित, गुड्डा शुक्ला, देवी सिंह राजपूत, विष्णु, पप्पू तिवारी, बलवंत, पप्पू दुबे सूखा, दरयाव सिंह, नरेंद्र डब्बू आठिया, जगदीश साहू, अशोक सिंह, शिवराज सिंह, नीरज जैन, विजयसिंह, उदयभान देवलिया, इमरत प्रजापति, स्वतंत्र जैन, नीलू चैरसिया, उमेष पटैल, जालम अहिरवार सहित सैंकड़ों क्षेत्रवासी एवं भाजप पदाधिकारी उपस्थित रहे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR: हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास

SAGAR: हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास 

तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च 2024
सागर । चाकू एवं लाठी से मारपीट कर हत्या कारित करने वाले आरोपीगण मोनू उर्फ मुन्नु यादव एवं गगन उर्फ बंटी यादव को द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश श्री षिवबालक साहू जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-302 के तहत आजीवन कारावास एवं पाॅच-पाॅच हजार रूपये तथा 323/34 के तहत 06-06 माह का कारावास एवं एक-एक हजार रूपये अर्थदण्ड  की सजा से दंडित किया है। षेष आरोपीगण को संदेह का लाभ देते हुये दोषमुक्त किया गया ।मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की ।

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी आकाष सिंह ने इस जिला चिकित्सालय में इस आषय की देहाती नालिषी लेख कराई कि दिनाॅक 01.04.2020 को सुबह 9 बजे इसके पड़ोस में रहने वाला गगन उर्फ बंटी यादव जिससे इसका पुराना विवाद है वह घर के सामने से बार-बार निकल रहा था तो घर के बाहर बैठे उसके भाई रोहित राजपूत ने मना किया तो गगन उर्फ बंटी विवाद करने लगा हल्ला सुनकर यह तथा इसका भाई राजकुमार बाहर आये इसी बीच मोनू यादव आकर जान से मारने की नियत से रोहित को बांयी तरफ एवं दाहिनी तरफ पसली में चाकू मारकर चोट पहॅुचाई पीछे से गगन के चाचा ने आकर फरियादी के सिर में मारा जिससे उसे खून निकल आया। इसी बीच विनोद यादव, छोटू यादव भी आ गये जिन्होने फरियादी  उसके भाई रोहित और राजकुमार केा लात घूसों से मारपीट किया इसका चचेरा भाई सचिन बचाने के लिये आया तो मोनू यादव ने उसे भी चाकू मारा जिससे उसकी दाहिनी तरफ पसली में चोट आई फिर फरियादी अपने भाई राजकुमार उर्फ सचिन के साथ रोहित को लेकर अस्पताल पहुॅचा जिसे मारपीट में आई चोटों के कारण रोहित की अस्पताल में मृत्यु हो गई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-कोतवाली द्वारा भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 302, 34 का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश , श्री षिवबालक साहू जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

    
Share:

SAGAR : भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया

SAGAR : भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया

तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च, 2024
सागर :  संदेशखाली पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य अमानवीय क्रूर अत्याचार चरम पर हैं बंगाल में महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ आम बात हो गई है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और उनकी सरकार पूरी तरह से सत्ता के नशे में चूर होकर अपराधियों के हाथों सरकार चलवा रही हैं आज बंगाल में पूरी तरह से जंगल राज छा चुका हैं सत्ता की लोलुप्ता के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भीतर मानवीय संवेदनाएं पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं यही कारण हैं की बंगाल में महिलाओं का रहना मुश्किल हो गया हैं महिलाओं के साथ घिनौने व क्रूर अपराधों का ग्राफ तेज गति से बढ रहा हैं और ममता बनर्जी अपनी सरकार के साथ मूख दर्शक बनकर केवल अपराधियों का खुला संरक्षण करते हुए सत्ता का सुख भोग रहीं हैं यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने शुक्रवार को सागर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतला दहन के उपरांत कार्यकर्ताओं व आम जनों को संबोधित करते हुए कही।

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जिला महामंत्री श्याम तिवारी जिला मंत्री सुषमा यादव,पप्पू फुसकेले,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सह प्रभारी आलोक केसरवानी कार्यालय मंत्री हेमंत पचौरी मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल    महिला मोर्चा जिला महामंत्री नेहा जैन  मुख्यरूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि बंगाल में बड़ रहे क्रूर अत्याचारों की हम सभी कड़ी निन्दा और विरोध करते है आज हम सभी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया हैं साथ ही हम महामहिम राष्ट्रपति से बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते है अगर बंगाल में महिलाओं पर हो रहे क्रूर अत्याचार बंद नहीं हुए तो हम सभी बंगाल की ओर कूच करके महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे।

इस मौके पर  बड़ी संख्या में  अक्रोशित महिलाओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान गंज चौराहा से ममता बनर्जी का पुतला लेकर अप्सरा टाकीज तक बंगाल सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते पैदल मार्च किया व अप्सरा टाकीज पर पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मेंश्रीमती प्रतिभा चौबे ,श्रीमती सुनीता रैकवार ,श्रीमती मीरा चौबे ,श्रीमती मनोरमा उपाध्याय,श्रीमती नीतू शर्मा,श्रीमती उर्मिला सहारे ,श्रीमती किरण सेनी,श्रीमती रजनी चौरसिया ,श्रीमती गीता खरे,श्रीमती राजकुमारी पटेल,अंशुल हर्षे,गरीब दास जाटव,निखिल अहिरवार,विकास केसरवानी, राहुल वैद्य नितिन सोनी,भानू राजपूत,प्रतीक चोकसे,अर्जुन जी,राम सिंह अहिरवार,आदर्श मिश्रा,देवेंद्र अहिरवार,आदर्श मिश्रा,प्रशांत समैया,चिराग सबलोक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

MP: वन विभाग के निष्कासित वनकर्मी और उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

MP: वन विभाग के निष्कासित वनकर्मी और उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च ,2024
सिंगरौली :   मध्यप्रदेश के सिंगरौली के  कोतवाली क्षेत्र में निष्कासित वनकर्मी शिवराज सिंह ने पत्नी सहित अपने आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पहुंची कोतवाली पुलिस और फारेस्ट पुलिस जांच में जुटी है। पिछले माह वन विभाग के आफिस में बैठ कर शराब पीने और महिलाकर्मी के साथ अश्लील हरकत करते और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था।

सरकारी आवास में लगाई फांसी

सिंगरौली जिले में शुक्रवार दोपहर को वन विभाग कॉलोनी में एक घटना ने सनसनी मचा दी। बताया जा रहा है सिंगरौली के वन विभाग में बर्खास्त क्लर्क और उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, इसके बाद सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि बीते महीने वन विभाग में पदस्थ क्लर्क शिवराज सिंह का कार्यालय में शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिवराज सिंह को बर्खास्त कर दिया था। वहीं, इस मामले में डीएफओ सिंगरौली ने बताया कि इस घटना में व्यक्तिगत कारण या फिर कार्रवाई भी हो सकती है। फिलहाल यह जांच का विषय है, मामले की जांच की जा रही है।
वनकर्म हुआ था निष्कासित

 सिंगरौली जिले के वन विभाग में पदस्थ क्लर्क शिवराज सिंह बीते महीने अपने कार्यालय में शराब पी रहा था। इस दौरान  महिला सहकर्मी ने शराब पीते समय वीडियो बना लिया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद सहकर्मी की शिकायत पर विभाग ने शिवराज सिंह को बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद शिवराज कुछ दिनों के लिए वह अपने गांव सीधी चला गया था। बताया जा रहा है आज यानी शुक्रवार को शिवराज सिंह एवं उसकी पत्नी अपने सरकारी आवास पर आए थे और दोपहर दो बजे आवास पर फांसी के फंदे पर लटक गए।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सेवादल का जत्था हुआ न्याय यात्रा के लिये मुरेना हुआ रवाना

सेवादल का जत्था हुआ न्याय यात्रा के लिये मुरेना हुआ रवाना


तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च,2024
सागर
: राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा जो कि 2 मार्च को मध्य प्रदेश के मुरेना से राज्य में प्रवेश कर रही है। न्याय यात्रा को सफल बनाने और राहुल गांधी जी की अगवानी के लिये सागर से सेवादल का जत्था मुरैना रवाना हुआ।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सेवादल की टीम मुरेना रवाना हुई।
ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव जो अपरिहार्य कारणों से मुरेना नहीं जा पाये उन्होंने सेवादल की टीम को अपनी शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
शहर सेवादल अध्यक्ष के साथ आनंद हेला, राम गोपाल यादव,शीनू वाल्मीकि, आदित्य यादव,आदर्श यादव,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,राहुल,सत्यम पाटेल,शिवम् रेकवार, देवेन्द्र वाल्मीकि,आकाश जाटव आदि रवाना हुय।

Share:

गौर विवि : जिस छात्रावास का 22 महीने पहले लाेकार्पण हुआ उसी का कराया राष्ट्र के नाम समर्पण : नही पहुंचे सांसद और विधायक

गौर विवि : जिस छात्रावास का 22 महीने पहले लाेकार्पण हुआ उसी का कराया राष्ट्र के नाम समर्पण : नही पहुंचे सांसद और विधायक

     (दोनो कार्यक्रमों के शिलापट्ट )
तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च, 2024
सागर :  डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के जिस  सरस्वती छात्रावास का केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी 22 महीने पहले 26 अप्रैल 2022 को लोकार्पित कर चुकी थीं। उसी छात्रावास का राष्ट्र काे समर्पण कार्यक्रम गुरुवार काे विवि में कराया गया।  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. वीरेंद्र कुमार ने वर्चुअली देश के 34 एससी एवं ओबीसी छात्रावासाें का शिलान्यास एवं लाेकार्पण किया। उसी में सागर विवि के 22 माह पूर्व लाेकार्पित हाे चुके हाॅस्टल काे राष्ट्र काे समर्पित किया गया। हालांकि मंत्री ने अपने भाषण में यह जिक्र नहीं किया कि अन्य का लाेकार्पण अाैर शिलान्यास हाे रहा है, जबकि सागर विवि के छात्रावास काे राष्ट्र काे समर्पित किया जा रहा है। इतना ही नहीं जाे पत्थर स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था, उसमें भी शिलान्यास और लाेकार्पण हीआ रहा था। 
बहरहाल, पुराने हॉस्टल के राष्ट्र को समर्पण के नाम पर हुए अायाेजन में अतिथि के ताैर पर सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन काे भी बुलाया गया था। परंतु वे इसमें शामिल नहीं हुए। 


चर्चा का विषय बना  कार्यक्रम
दरअसल, इस आयाेजन काे लेकर विवि से लेकर शहर तक यही चर्चा रही कि लोकार्पित हो चुके भवन का राष्ट्र के नाम समर्पण क्याें कराना? यही वजह रही कि सांसद अाैर विधायक ने इस आयाेजन से दूरी बनाई और वे नहीं पहुंचे। हिमाचल मंे हाेने के चलते विवि की कुलपति प्राे. नीलिमा गुप्ता भी अभिमंच सभागार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हाे सकीं। 

 सरस्वती कन्या छात्रावास को किया 'राष्ट्र को समर्पित'

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के प्रेस नोट के मुताबिक  सागर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से अन्य पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए नव-निर्मित सरस्वती कन्या छात्रावास का लोकार्पण एवं 'राष्ट्र को समर्पण' कार्यक्रम विश्वविद्यालय के  अभिमंच सभागार में आनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया. 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि देश के अनुसूचित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के उत्थान एवं उनको शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनेक पहल कर रहा है इसी कड़ी में आज पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 10 ओबीसी छात्रावासों को राष्ट्र के नाम समर्पित किया गया है. जिसमें लगभग 1400 छात्रों के रहने की व्यवस्था हो सकेगी.  


कार्यक्रम को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. रामदास अठावले, राज्य मंत्री माननीय श्री ए. नारायण स्वामी, राज्य मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक ने भी संबोधित किया. विश्वविद्यालय में अभिमंच सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो. पी के कठल ने किया इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव डॉ एस पी उपाध्याय, प्रो  चंदा बेन, प्रो आनंद कुमार त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन डॉ शशि कुमार सिंह ने किया.


 नई उपलब्धियां नहीं तो पुराने कामाें काे ही नए सिरे से दिखा रही  : आशीष ज्याेतिषी

भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत और विकास कार्यों का खोखला दावा कर रहे हैं। स्थिति यह है कि उनके पास नए काम तक दिखाने के लिए नहीं हैं। यही वजह है कि जिन कार्यों का 2 साल पहले लोकार्पण हो चुका है,उन्हीं को अब राष्ट्र को समर्पण नाम से दोबारा जनता के सामने लाना पड़ रहा है। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में इसका उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला। यह आरोप  लगाते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि  विश्वविद्यालय स्थित जिस सरस्वती हॉस्टल का लोकार्पण 26 अप्रैल 2022 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी कर चुकीं थीं। जिसमें छात्राएं भी रह रहीं हैं, आज पूरे 22 माह बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उसे ही राष्ट्र के नाम समर्पण नाम से दोबारा से जनता के सामने लाकर भारत सरकार की उपलब्धि के रूप में गिनाया। असल में हकीकत यह है कि विकसित भारत का खोखला दावा करने वाली भाजपा सरकार के हाल ये हैं कि 22 माह पूर्व लाेकार्पित हाे चुके कार्याें तक का दाेबारा लोकार्पण करा रहे हैं। यदि यह हाॅस्टल अब राष्ट्र काे अब समर्पित किया गया है ताे क्या यह पहले राष्ट्र में नहीं था? लाेकार्पण के बाद से जाे छात्राएं अलग-अलग राज्याें से आकर रह रहीं हैं, क्या वे राष्ट्र की नहीं हैं? एक सवाल यह भी है कि अन्य जाे बिल्डिंग आदि लाेकार्पित हाे चुके हैं,वे राष्ट्र काे समर्पित कब किए जाएंगे? 



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive