Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का जत्था हुआ न्याय यात्रा के लिये मुरेना हुआ रवाना

सेवादल का जत्था हुआ न्याय यात्रा के लिये मुरेना हुआ रवाना


तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च,2024
सागर
: राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा जो कि 2 मार्च को मध्य प्रदेश के मुरेना से राज्य में प्रवेश कर रही है। न्याय यात्रा को सफल बनाने और राहुल गांधी जी की अगवानी के लिये सागर से सेवादल का जत्था मुरैना रवाना हुआ।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सेवादल की टीम मुरेना रवाना हुई।
ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव जो अपरिहार्य कारणों से मुरेना नहीं जा पाये उन्होंने सेवादल की टीम को अपनी शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
शहर सेवादल अध्यक्ष के साथ आनंद हेला, राम गोपाल यादव,शीनू वाल्मीकि, आदित्य यादव,आदर्श यादव,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,राहुल,सत्यम पाटेल,शिवम् रेकवार, देवेन्द्र वाल्मीकि,आकाश जाटव आदि रवाना हुय।

Share:

गौर विवि : जिस छात्रावास का 22 महीने पहले लाेकार्पण हुआ उसी का कराया राष्ट्र के नाम समर्पण : नही पहुंचे सांसद और विधायक

गौर विवि : जिस छात्रावास का 22 महीने पहले लाेकार्पण हुआ उसी का कराया राष्ट्र के नाम समर्पण : नही पहुंचे सांसद और विधायक

     (दोनो कार्यक्रमों के शिलापट्ट )
तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च, 2024
सागर :  डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के जिस  सरस्वती छात्रावास का केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी 22 महीने पहले 26 अप्रैल 2022 को लोकार्पित कर चुकी थीं। उसी छात्रावास का राष्ट्र काे समर्पण कार्यक्रम गुरुवार काे विवि में कराया गया।  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. वीरेंद्र कुमार ने वर्चुअली देश के 34 एससी एवं ओबीसी छात्रावासाें का शिलान्यास एवं लाेकार्पण किया। उसी में सागर विवि के 22 माह पूर्व लाेकार्पित हाे चुके हाॅस्टल काे राष्ट्र काे समर्पित किया गया। हालांकि मंत्री ने अपने भाषण में यह जिक्र नहीं किया कि अन्य का लाेकार्पण अाैर शिलान्यास हाे रहा है, जबकि सागर विवि के छात्रावास काे राष्ट्र काे समर्पित किया जा रहा है। इतना ही नहीं जाे पत्थर स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था, उसमें भी शिलान्यास और लाेकार्पण हीआ रहा था। 
बहरहाल, पुराने हॉस्टल के राष्ट्र को समर्पण के नाम पर हुए अायाेजन में अतिथि के ताैर पर सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन काे भी बुलाया गया था। परंतु वे इसमें शामिल नहीं हुए। 


चर्चा का विषय बना  कार्यक्रम
दरअसल, इस आयाेजन काे लेकर विवि से लेकर शहर तक यही चर्चा रही कि लोकार्पित हो चुके भवन का राष्ट्र के नाम समर्पण क्याें कराना? यही वजह रही कि सांसद अाैर विधायक ने इस आयाेजन से दूरी बनाई और वे नहीं पहुंचे। हिमाचल मंे हाेने के चलते विवि की कुलपति प्राे. नीलिमा गुप्ता भी अभिमंच सभागार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हाे सकीं। 

 सरस्वती कन्या छात्रावास को किया 'राष्ट्र को समर्पित'

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के प्रेस नोट के मुताबिक  सागर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से अन्य पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए नव-निर्मित सरस्वती कन्या छात्रावास का लोकार्पण एवं 'राष्ट्र को समर्पण' कार्यक्रम विश्वविद्यालय के  अभिमंच सभागार में आनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया. 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि देश के अनुसूचित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के उत्थान एवं उनको शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनेक पहल कर रहा है इसी कड़ी में आज पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 10 ओबीसी छात्रावासों को राष्ट्र के नाम समर्पित किया गया है. जिसमें लगभग 1400 छात्रों के रहने की व्यवस्था हो सकेगी.  


कार्यक्रम को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. रामदास अठावले, राज्य मंत्री माननीय श्री ए. नारायण स्वामी, राज्य मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक ने भी संबोधित किया. विश्वविद्यालय में अभिमंच सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो. पी के कठल ने किया इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव डॉ एस पी उपाध्याय, प्रो  चंदा बेन, प्रो आनंद कुमार त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन डॉ शशि कुमार सिंह ने किया.


 नई उपलब्धियां नहीं तो पुराने कामाें काे ही नए सिरे से दिखा रही  : आशीष ज्याेतिषी

भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत और विकास कार्यों का खोखला दावा कर रहे हैं। स्थिति यह है कि उनके पास नए काम तक दिखाने के लिए नहीं हैं। यही वजह है कि जिन कार्यों का 2 साल पहले लोकार्पण हो चुका है,उन्हीं को अब राष्ट्र को समर्पण नाम से दोबारा जनता के सामने लाना पड़ रहा है। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में इसका उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला। यह आरोप  लगाते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि  विश्वविद्यालय स्थित जिस सरस्वती हॉस्टल का लोकार्पण 26 अप्रैल 2022 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी कर चुकीं थीं। जिसमें छात्राएं भी रह रहीं हैं, आज पूरे 22 माह बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उसे ही राष्ट्र के नाम समर्पण नाम से दोबारा से जनता के सामने लाकर भारत सरकार की उपलब्धि के रूप में गिनाया। असल में हकीकत यह है कि विकसित भारत का खोखला दावा करने वाली भाजपा सरकार के हाल ये हैं कि 22 माह पूर्व लाेकार्पित हाे चुके कार्याें तक का दाेबारा लोकार्पण करा रहे हैं। यदि यह हाॅस्टल अब राष्ट्र काे अब समर्पित किया गया है ताे क्या यह पहले राष्ट्र में नहीं था? लाेकार्पण के बाद से जाे छात्राएं अलग-अलग राज्याें से आकर रह रहीं हैं, क्या वे राष्ट्र की नहीं हैं? एक सवाल यह भी है कि अन्य जाे बिल्डिंग आदि लाेकार्पित हाे चुके हैं,वे राष्ट्र काे समर्पित कब किए जाएंगे? 



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR : एलिवेटेड कॉरिडोर से कूदी महिला ,पुलिस ने बचाया : पांच दिन में दूसरी घटना

SAGAR : एलिवेटेड कॉरिडोर से कूदी महिला  ,पुलिस ने बचाया :  पांच दिन में दूसरी घटना

तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च,2024
सागर : सागर तालाब पर एलिवेटेड कॉरिडोर लोगो के  आवागमन के लिए सुगम होने और घूमने फिरने के अलावा अब आत्महत्या करने का एक स्थान सा बनता जा रहा है। एक हफ्ते में दूसरी घटना सामने आई है। आज सुबह एक महिला एलिवेटेड कॉरिडोर से कूद गई। मौके पर लोगो और पुलिस ने उसे बचाया। 26 फरवरी को भी एक लड़की 
एलिवेटेड कॉरिडोर से कूदी थी।जिसे लोगो ने बचा लिया था। 
_____
___________

दलदल भरे हिस्से में गिरी महिला

 सागर बस स्टैंड के पास बने एलिवेटेड कॉरिडोर से शुक्रवार सुबह एक महिला ने छलांग लगा दी। महिला तालाब में दलदल भरे पानी के बीच गिरी। जिससे उसकी जान बच गई। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तत्काल गोपालगंज थाना पुलिस सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को तालाब से बाहर निकालने की मशक्कत शुरू की।


 पुलिस जवान तालाब में उतरे और महिला को सुरक्षित बाहर लेकर आए। पुलिस महिला को गोपालगंज थाने लेकर गई है। जहां पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया है। महिला गोपालगंज क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है।

 महिला के परिवार वाले भी थाने पहुंचे 

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही महिला के परिवार वाले भी थाने पहुंच गए। मामले में पुलिस महिला के बयान ले रही है। उल्लेखनीय है कि एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद तालाब में कूदने की यह तीसरी घटना है। दो माह पहले एक युवक ने एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में छलांग लगाई थी। घटना में युवक की मौत हो गई थी। वहीं 26 फरवरी को एक युवती एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में कूद गई थी। घटना में युवती जलकुंभी और पानी के बीच गिरी थी। जिससे उसकी जान बच गई थी।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR: पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाई में साढ़े सात लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी

SAGAR: पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाई में साढ़े सात लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी

तीनबत्ती न्यूज : 29 फरवरी, 2024
सागर:  सागर जिले में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग अलग मामलों में साढ़े सात लाख से अधिक रुपए की अवेध शराब पकड़ी है। 

मालथोन पुलिस ने पकड़ी 101 पेटी अवैध देशी शराब,आरोपी फरार

पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के निर्देश पर  सागर जिले में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, , जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है।   बीती देर रात्रि मे मालथोन पुलिस ने 101 पेटी अवैध देशी शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।  थाना प्रभारी मालथोन को मुखबिर द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम पलेथनी का लोकेन्द्र बुन्देला अपने दो अन्य साथियों के साथ अपने पलेथनी स्थिति घर की रसोई के बगल से बने कच्चे कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के प्रयोजन से छिपा कर रख रहा है। उक्त मुखबिर की तस्दीक एवं त्वरित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी मालथोन निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह दांगी द्वारा उप निरीक्षक देवेन्द्र झारिया को सूचित किया जाकर स्वयं मय स्टाफ केमुखबिर के बतायेअनुसार ग्राम पलेथनी लोकेन्द्र बुन्देला के घर पहुंचा जहाँ स्ट्रीट लाइट की रोशनी में लोकेन्द्र बुन्देला अपने दो अन्य साथियो के साथ शराब की पेटी उठाकर कच्चे कमरे तरफ जाते दिखा जो पुलिस की गाडियां देखकर पेटियां छोडकर भागे जो मौके पर पहुंचे निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह दांगी, उप निरीक्षक देवेन्द्र झरिया चौकी प्रभारी बरोदिया कलां एवं हमराही स्टाफ ने गाडियों से उतरकर भागते हुए तीनों व्यक्तियो का पीछा किया जो घर के पीछे जंगल होने से एवं रात्रि में अन्धेरा होने से अन्धेरे का लाभ लेकर से भागने में सफल हो गये घर के आंगन में सर्च करने पर 05 पेटी डीसीआर देशी मन्दिरा मशाला व 04 पेटी पावर स्ट्रांग व्हिस्की पायी गयी इसके उपरान्त मुखबिर के बताये अनुसार रसोई के बगल वाले कच्चे कमरे को चैक करने पर कमरे के अन्दर से 33 पेटी डीसीआर देशी मदिरा मशाला व 59 पेटी पावर स्टोंग विस्की बरामद हुयी इस तरह कुल डी०सी०आर० देशी मदिरा मशाला 38 पेटी व 63 पेटी पावर स्ट्रांग व्हिस्की कुल 101 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 50 पाव कुल 101 पेटी में 5050 पाव प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल 909 बल्क लीटर शराब प्रत्येक पाव की कीमत 100 रू कुल कीमती करीबन 5,05000/- रु होना पाया गया। उपरोक्त शराब को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मौके पर उपस्थित स्वतंत्रतसाक्षीगणके समक्ष जप्त किया गया। थाना मालथोन में मौके से फरार लोकेन्द्र पिता वीरेन्द्र बुन्दला निवासी ग्राम पलेथनी एवं अन्य अज्ञात 02 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 82/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर अंधेरे का लाभ लेकर फरार हुए आरोपियों की तलाश जारी है।
इनकी भूमिका सराहनीय
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालथोन श्री योगेन्द्र सिंह दांगी के अतिरिक्त थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक श्री जसवंत सिंह राजपूत एवं थाना मोतीनगर का स्टाफ एवं चौकी प्रभारी बरोदिया उप निरीक्षक श्री देवेन्द्र झरिया स०3०नि० देवेन्द्र दिवेदी, प्र०आर० प्रेमनारायण, प्र०आर० राजेश सिंह, आर. संजय, आर० हर्ष यादव , आरजय सिंह, आर० जितेन्द्र लोधीकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मोतीनगर पुलिस के पकड़ी 450 लीटर अवैध शराब एक फोर्ड इंडिवर कार से

 मोतीनगर पुलिस ने  एक सफेद रंग की फोर्ड इंडिवर गाडी क्रमांक एमपी 04सीए 0014 से अवैध रूप से भारी मात्रा में अवेध शराब पकड़ी। पुलिस को सूचना मिली कि  खुरई तरफ से शराब सागर आ रही है। पुलिस ने पथरिया हाट के पास बडे शंकर के सामने स्टोपर लगाकर चौकिंग लगाई । कुछ समय बाद खुरई तरफ से एक सफेद रंग की फोर्ड इंडिवर गाडी क्रमांक एमपी 04 सीए 0014 की आती दिखी । जिसे रोकने का प्रयास किया जो गाडी चालक ने पुलिस को देखकर गाडी कुछ दूर पहले ही रोक ली और गाडी में बैठे चार लोग गाडी से उतरकर भागने लगे । जिनको हमराही स्टॉफ की मदद से पकडने का प्रयास किया जो दो लोगों को पकडा गया । बाकी के दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकडे गये व्यक्तियों से उनके नाम पता पूछे जो नाम विशाल पिता मगनलाल कोरी उम्र 23 साल निवासी भैसा पहाडी थाना मोतीनगर  एवं अजय पिता धूपसिंह लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पलेथनी थाना मालथौन  का होना बताया। समक्ष गवाहान हमराही स्टाफ के गाडी की तलाशी ली जो गाडी की बीच की सीट एवं पीछे की सीट में खाकी रंग के कार्टून भरे पाये गये जिनमें लाल रंग से सोम कंपनी का नाम लिखा है। जिन्हे खोलकर देखा तो सभी कार्टूनों में पावर स्ट्रंग विस्की के पाव भरे पाये गये। समक्ष गवाहान के गाडी में भरे कार्टूनों को गिना गया जो कुल 50 कार्टून होना पाये गये एवं प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव पावर स्ट्रंग विस्की के प्रत्येक पाव में 180 एमएल शराब भरी हुई है। जो कुल 2500 पाव मात्रा 450 ली. कीमती करीबन 2,50,000 रूपये की भरी पाई गई। पकडे गये आरोपियों से शराब लाने एवं रखने के संबंध में 'लायसेंस का होना पूछा जो नही होना बताया। पुलिस ने अवेध शराब और  प्रयुक्त वाहन क एमपी 04 सीए 0014 की जप्ती कर आरोपी को गिरप्तार किया गया। 
इनका कार्य सराहनीय
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के. निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर,  उनि ललित बेदी उनि शशिकांत गुर्जर, उनि लखन डाबर  प्रआर 'जानकी रमण मिश्रा  प्रआर  जयसिंह राजपूत, आर  पवन सिंह , सत्येंद्र सिंह, सुनील लोधी  मुकेश कुमार चालक ,प्रआर अमर तिवारी सायबर सेल सागर आदि है। 


Share:

MP : डिंडोरी मे वाहन पलटा, 14 की मौत, 21 घायल :चौक के कार्यक्रम से लोटते वक्त हुआ हादसा ▪️ राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री सीएम ने जताया शोक

MP : डिंडोरी मे वाहन पलटा, 14 की मौत, 20 घायल :चौक के कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा

तीनबत्ती न्यूज : 29 फरवरी,2024
डिंडोरी : मध्यप्रदेश के डिंडोरी  जिले में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने मृतकों और घायलों की पुष्टि की है। हादसा बिछिया थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ।  ये लोग गोद भराई की रस्म से लौट रहे थे।सीएम मोहन यादव ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए आर्थिक मदद की घोषणा भी की है और घायलों के इलाज के निर्देश दिए है। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित अनेक लोगो ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मरकाम के अनुसार ग्रामीण अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव चौक के कार्यक्रम के लिए गए थे। लौटते समय पिकअप MP20 GB4146 अनियंत्रित पलटी और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर विकास मिश्रा, एसपी अखिल पटेल शहपुरा अस्पताल पहुंच गए। इस वाहन में करीब 35 लोग सवार थे। इस पिकअप वाहन का बीमा 2021 में और फिटनेस  सितंबर 2022 से एक्सपायर हो चुकी थी।


  मृतकों की सूची


पीएम ने जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है: PM @narendramodi

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि घटना में  हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके डिंडोरी पहुची 

कै

बिनेट मंत्री श्रीमती @SampatiyaUikey ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना एवं मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया।

कैबिनेट मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और घायलों के समुचित उपचार में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

लाइनमेन दिवस पर दिल्ली में सम्मानित होंगे सागर के लाइनमेन राजू पटेल

लाइनमेन दिवस पर दिल्ली में सम्मानित होंगे सागर के लाइनमेन राजू पटेल


तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी,2024
जबलपुर : देश में लाइनमेनों द्वारा विद्युत क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और विद्युत क्षेत्र के विकास से देश की तरक्की में किये जा रहे निस्वार्थ यो गदान को मान्यता देने के लिए केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा लाइनमेनों को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में 4 मार्च को आयोजित होने वाले लाइनमेन दिवस समारोह-2024 में सम्मानित किया जाएगा।


दिल्ली में आयोजित होने वाले लाइनमेन दिवस समारोह में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जबलपुर रीजन के जबलपुर सिटी सर्किल में कार्यरत लाइन अटेंडेंट सुशील कुमार पाठक, मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) कार्यालय सागर में कार्यरत लाइन अटेंडेंट राजू पटेल एवं रीवा रीजन के कार्यपालन अभियंता कार्यालय में कार्यरत लाइन परिचारक समित कुमार पाण्डेय को सम्मानित किये जाने के लिये चयनित किया गया है। 

___________



इसके अतिरिक्त लाईनमैन दिवस 2024 कार्यक्रम के लिये कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी जीपी पाण्डेय को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किया गया है, जिनके निर्देशन में 4 मार्च 2024 को दिल्ली समारोह में लाईनमेनों को सम्मानित किया जायेगा। लाइनमेनों के चयन पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी एवं कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (मानव संशाधन एवं प्रशासन) श्रीमती नीता राठौर ने शुभकामनाएं दी हैं।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

संगीत श्रीवास्तव को संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा राष्ट्रीय पुरस्कार ▪️दृश्य और प्रकाश अभिकल्पक में किए काम को लेकर हुआ चयन


संगीत श्रीवास्तव को संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा राष्ट्रीय पुरस्कार   
▪️दृश्य और प्रकाश अभिकल्पक में किए काम को लेकर हुआ चयन   

तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी,2024
सागर. रंग थिएटर फोरम के सचिव सागर निवासी रंगकर्मी संगीत श्रीवास्तव को रंगमंच में उनके कार्य के लिए देश की सर्वोच्च संस्था संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा "उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2022" प्रदान करने को घोषणा की गई है। 27 फरवरी 2024 को संगीत नाटक अकादमी ने इन पुरस्कारों की घोषणा की है। संगीत नाटक अकादमी द्वारा दिया जाने वाले ये पुरस्कार, प्रदर्शन कला के क्षेत्र में लोगों को दिया जाने वाला सम्मान है। संगीत ने दृश्य अभिकल्पक और प्रकाश अभिकल्पक के रूप में काम किया और वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कला उत्सवों में व्यापक रूप से प्रदर्शित हुए। संगीत द्वारा परिकल्पित नाटक, भारत के साथ-साथ 20 से अधिक देशों मे 500 से अधिक बार प्रदर्शित किए गए हैं। संगीत श्रीवास्तव द्वारा किए गए इन्हीं कार्यों को देखते हुए संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली उनका चयन इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया है। बता दें कि 2022 और 2023 के लिए अकादमी द्वारा 6 अकादमी रत्न, 92 अकादमी पुरस्कार व 80 उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कारों की घोषणा की है।    

___________


रंग थिएटर फोरम के अध्यक्ष डॉ. मनीष बोहरे ने बताया कि संगीत श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से स्नातक किया है। उन्हें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा फ़ेलोशिप अवॉर्ड भी दिया जा चुका है। इसके अलावा भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आट्र्स लंदन प्रशिक्षण के लिए भी उनका चयन हुआ था। संगीत श्रीवास्तव के पिता जुगल किशोर श्रीवास्तव पेशे से वकील है और मां उमा श्रीवास्तव शिक्षिका हैं। संगीत श्रीवास्त की इस उपलब्धि पर सागर के रंगकर्मी व कला जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

___________



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर के डीन बनाए गए डॉ रमेश पांडेय और डॉ राजेश जैन अधीक्षक

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर के डीन बनाए गए डॉ रमेश पांडेय और डॉ राजेश जैन अधीक्षक 

तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी ,2024
सागर।  चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ० रमेश पाण्डेय  (प्राध्यापक मेडिसिन विभाग) को डीन और  डॉ. राजेश जैन (प्राध्यापक, अस्थि रोग) को चिकित्सा महाविद्यालय, सागर के अधीक्षक पद पर नियुक्त किया है। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरुण कुमार पिथोड़े ने इसके आदेश जारी किए है। वर्तमान में डा आर एस वर्मा डीन के पद पर थे।

देखे : आदेश  







एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive