भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने जिला ग्रामीण कांग्रेस की बैठक
तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी,224
सागर: जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर की बैठक भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक के आरंभ में सभी अतिथियों का माला पहनlकर डॉक्टर आनंद अहिरवार ने स्वागत किया
इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि हम सबको राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना है और संविधान को बचाने और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज को बुलंद करना है गुना में 4 मार्च को राहुल जी की यात्रा का भव्य स्वागत हम सब कांग्रेस जन मिलकर करेंगे । उन्होंने कहा कि किसानों को msp लागू होना चाहिए और उनकी फसल का उचित दाम मिलना चाहिए स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को भी केंद्र सरकार लागू करें हम किसानों की शहादत को बर्बाद नहीं होने देंगे।
पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कहा कि यह यात्रा गरीब को ,किसानको, मजदूर को न्याय और उनका हक दिलाने के लिए राहुल गांधी जी निकल रहे हैं उन्होंने डॉक्टर आनंद अहिरवार को तैयारी के लिए धन्यवाद दिया ।पूर्व विधायक प्रभु सिंहठाकुर ने बीना सहित समूचे जिले के कार्यकर्ताओं से हिस्सेदारी का आह्वान किया और अपनी तरफ से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने की बात कही उन्होंने कहा आज हम सब एक जुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज को बुलंद करें।
पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी एवं सुनील जैन ने भी अपनी ओर से कार्यकर्ताओं को ले जाने की बात कही और कहा कि कमलनाथ जी माननीय दिग्विजय सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी के निर्देश के साथ पूरे उमंग और उत्साह से यात्रा में शामिल होना है हम सब मिलकर बुंदेली परंपरा से माननीय राहुल गांधी जी का स्वागत करेंगे और उनके संघर्ष में साथ रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरी ने किया आभार फिर्दोष कुरैशी ने माना।
बैठक को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से श्री सुरेंद्र सुहान,अशोक श्रीवास्तव अमित राम जी दुबे,श्रीमती रेखा चौधरी, रमाकांत यादव,भूपेंद्र सिंह मुहासा, राहुल चौबे, बीना इंदर सिंह यादव,प्रभु मिश्रा जैसीनगर , शाकिर भाई खुरई देवेंद्र कुर्मी मकरोनिया बी पटेल रहली भूपेंद्र सिंह , सम्मान राजपूत माल्थोनने संबोधित किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में डॉ संदीप सबलोक, अभिषेक गौर सिंटू कटारे आशीष ज्योतिशी ,हीरालाल चौधरी जतिन चौकसे विजेंद्र नगरिया संजय व्यास महेश अहिरवार मोती पटेल रेवाराम अहिरवार नीरज दुबे रवि सोनी श्रीमती गीता कुशवाहा अमन लोधी निशांत निशांत बांदरी शेर सिंह लोधी रामनिवास लोधी दिनेश कुर्मी वीरेंद्र कुर्मी हुकम सिंह जाट प्रमोद राजोरिया भागीरथ पटेल दामोदरकोरी केदार मसाब विशाल बाबू प्रीतम यादव राकेश सेन ध्रुव विश्वकर्मा आसिफ अली आर्यन अहिरवार पूरन लाल अहिरवार ओमप्रकाश अहिरवार बिहारी कुशवाहा हरभजन पटेल प्रदीप तिवारी जमील गब्बर पठान उदय अहिरवार गणेश पटेल महेंद्र कुमार चौधरी परवेज खान इदरीश खान निखिल चौकसे नरेश राय शहर जिले से आए कई कांग्रेस जन शामिल थे।