तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
गौर विश्वविद्यालय : वैज्ञानिक डा वन्दना विनायक ने लैब में तैयार किया डायटम नैनो-फिंगरप्रिंट पाउडर, जर्मनी से मिला अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट▪️फॉरेंसिक मामलों की जांच में पाउडर की होगी महत्त्वपूर्ण भूमिका
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
SAGAR : स्कूल में गैरहाजिर शिक्षक ने नही दिया नोटिस का जबाव : कलेक्टर ने शिक्षक को किया सस्पेंड
सागर : कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने माध्यमिक शिक्षक शासकीय उ.मा.वि. बरौदिया श्री नारायण कोरी को कारण बताओं नोटिस का जबाव न देने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। तहसीलदार खुरई द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि 9 जनवरी 2024 को शाला का औचक निरीक्षण के दौरान श्री नारायण कोरी, माध्यमिक शिक्षक शासकीय उ.मा.वि. बरौदिया, नीनगर वि.ख. खुरई शाला में उपस्थित नहीं पाये गये। श्री कोरी द्वारा 17 एवं 18 जनवरी 2024 को उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नही किये गये। उक्त संबंध श्री कोरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया। श्री कोरी द्वारा उक्त कारण बताओ नोटिस का आज दिनांक तक जबाव प्रस्तुत नही किया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
जापानी इन्सेफलाइटिस (दिमागी बुखार) के टीके लगेंगे बच्चो को▪️सागर में अभी तक मिले 6 बच्चे दिमागी बुखार के▪️सागर,भोपाल,इंदौर और होशंगाबाद जे ई टीकाकरण के लिए चिन्हित
सागर : जापानी इन्सेफलाइटिस (Japanese encephalitis ) (दिमागी बुखार) से बचाने बच्चो का टीकाकरण होगा। इसके आइए 27 फरवरी से अभियान शुरू होगा। एक साल से लेकर 15 साल के बच्चे का टीकाकरण होगा। मध्यप्रदेश के सागर,भोपाल,इंदौर और होशंगाबाद जे ई टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आगनंबाड़ी केन्द्रों में 1 से 6 साल के बच्चों का एवं शासकीय/प्राईवेट स्कूलों में 6 से 15 साल के बच्चों को जापानी इन्सेफलाइटिस का निःशुल्क टीका लगाया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ.एम.एल.जैन ने खा कि पत्रकार बन्धुओं के सहयोग से आमजन तक जापानी इन्सेफलाइटिस (दिमागी बुखार) होने के कारण, लक्षण, बचाव की जानकारी पहुंच सकेगी एवं जन-समुदाय तक टीकाकरण के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित हो सकेगा।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
SAGAR : एलिवेटेड कॉरिडोर से एक युवती ने लगाई छलांग: लोगो ने बचाया
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
आचार्य श्री को साक्षात भगवान के रुप में देखा : मंत्री गोविंद राजपूत▪️आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज को सामूहिक विनयांजलि
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
भारत को विश्व गुरु बनाने में स्वदेशी वस्तुओं की महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका रहेगी : राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी
तीनबत्ती न्यूज :25 फरवरी,2024
सागर। रविवार को स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन, स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित आठ दिवसीय स्वदेशी मेला का शुभारंभ राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी, विधायक शैलेंद्र जैन, मेला संयोजक कपिल मलैया, मेला संरक्षक भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी, मेला सहसंयोजक रिशांक तिवारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
स्वदेशी मेला की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात मेला प्रांगण में संतवाणी पं. बृजेश मिश्रा दिल्ली द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई इसके साथ ही देश विदेश में प्रख्यात बाबा सत्यनारायण मौर्य एवं अन्य प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत एवं एक शाम देश के नाम जैसे गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में स्वदेशी वस्तुओं की महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फ़ॉर लोकल मिशन को चलाकर देश को एक नई दिशा प्रदान की है। उनकी इस मुहिम से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और अधिक से अधिक इसका उपयोग करने में इन मेलों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी क्योंकि कहीं ना कहीं एक स्थान पर स्वदेशी वस्तुओं की जानकारी मिल जाने से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और वह इनका उपयोग भी कर सकेंगे जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वदेशी उद्योग आत्मनिर्भरता की नींव हैं। सरकार नए और उन्नत उद्योगों और तकनीक की स्थापना कर रही है। सरकार के साथ-साथ भारत जैसे प्रगतिशील देश के लोगों का भी कर्तव्य है कि वे भारत में बनी वस्तुएं खरीद कर देश की उन्नति और आत्मनिर्भरता में अपना योगदान दें। कपिल मलैया ने बताया कि हमारे आठ दिवसीय स्वदेशी मेला का आयोजन हो चुका है जिसमें प्रतिदिन अनेकों कार्यक्रम किए जाएंगे। मेले में ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सामग्री के स्टॉल मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे। मेला संरक्षक शैलेश केशरवानी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के जो उत्पाद हम खरीदते हैं उसका बड़ा हिस्सा राष्ट्र निर्माण में लगता है। इससे देश को मजबूती मिलती है। सहसंयोजक रिशांक तिवारी ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करता है तो वह देश के विकास में योगदान देता है। किसी भी वस्तु की बिक्री बढ़ाने के लिए उसका प्रचार-प्रसार किया जाता है। स्वदेशी वस्तुओं की तरफ अभी लोगों का कम आकर्षण है ।
इस अवसर पर डॉ. गौरीशंकर चौबे विभाग संघ चालक, विनोद नेमा सह प्रांत कार्यवाह महाकौशल प्रांत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, राजकुमारी शुक्ला प्रांत महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, प्रो. विकास सिंह प्रांत सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, आलोक सिंह चौहान प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, केशव जी दुबेलिया मध्यक्षेत्र संगठक स्वदेशी जागरण मंच, मध्यक्षेत्र समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान, प्रो. राघवेन्द्र प्रताप सिंह चंदेल अखिल भारतीय सह विचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, जितेन्द्र शुक्ला अखिल भारतीय सह समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान, सुधीर दातें मध्यक्षेत्र संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, साकेत राठौर अखिल भारतीय सह मेला प्रमुख, सुनील देव क्षेत्र समरसता प्रमुख, धर्मेन्द्र गुप्ता जिला समन्वयक स्वावलबी भारत अभियान, भूपेन्द्र नायक प्रदेश मंत्री सहकार भारती, दीपक तिवारी विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, रज्जन अग्रवाल, मयंक तिवारी, प्रतिभा चौबे, विनय मलैया, अखिलेश समैया, सुनील सागर, सौरभ संधेलिया, सिद्धार्थ शुक्ला, सुष्मिता ठाकुर, विवेक सिंघई, नरेन्द्र साहू, अंजली दुबे, नितिन सोनी, कैलाश तिवारी, नितिन पटैरिया, रविंद्र ठाकुर, नवीन सोनी आदि उपस्थित थे। संचालन आदेश जैन ने किया।
युवाओं ने सागर लाखा बंजारा झील के किनारों की सफाई की
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
तानाशाही समाप्ति और लोकतंत्र को बचाने न्याय यात्रा का समर्थन करे : सुरेन्द्र चौबे▪️सेवादल के झंडावंदन कार्यक्रम
तीनबत्ती न्यूज : 25 फरवरी,2024
सागर : हर माह के अंतिम रविवार को शहर कांग्रेस परिवार शहर के अलग-अलग स्थानों पर ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है,इसी श्रृंखला में फरवरी माह के इस अंतिम रविवार को सेवादल ने संत रविदास जी मंदिर,काकागंज वार्ड में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया,ध्वजारोहण प्रदेश महासचिव एवं भोपाल के सहप्रभारी सुरेंद्र चौबे के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ संत रविदास और आचार्य श्री विद्यासागर जी की पूजा अर्चना पश्चात् प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौबे ने कहा कि 2 मार्च को मध्य प्रदेश की सीमा में राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा प्रवेश कर रही है,जिसमें हम सब को सत्ताधारियों की तानाशाही समाप्ति के लिये और लोकतंत्र बचाने के लिये बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा,नहीं तो देश में चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसा होगा।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के पिताजी स्व.तुलसी राम जाटव(पूर्व पार्षद) ओर सेवादल की महिला कार्यकर्ता स्व.फूलाबाई के निधन पर मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,यंग ब्रिगेड अध्यक्ष,सागर साहू, ओमकार साहू,हरिश्चंद्र सोनवार,रजिया खान,चमन अंसारी,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,आनंद हेला,अनिल चौधरी, भैयालाल अहिरवार, अंकुर यादव,सुरेश विश्वकर्मा,लल्ला यादव,परख शुक्ला, यश, शिव गोतम,प्रभात भंडारी,मुन्ना महाराज,मुकेश,राहुल रजक, पुष्पा रैकवार,मीरा अहिरवार,गीता अहिरवार, रीला अहिरवार,गेंदा अहिरवार,शांति अहिरवार,लक्ष्मी अहिरवार,ओरमा अहिरवार,गुलाब रानी,रानी अहिरवार, हनी अहिरवार,प्रवेश रानी, खुश्बू, ऊषा,निशा,राधिका,
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे