युवाओं ने सागर लाखा बंजारा झील के किनारों की सफाई की

युवाओं ने सागर लाखा बंजारा झील के किनारों की सफाई की

तीनबत्ती न्यूज : 25 फरवरी,224
सागर। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना अनुसार देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को अमृत परियोजना "स्वच्छ जल, स्वच्छ मन" के अंतर्गत निरंकारी मिशन के वालंटियर्स ने अपने साथियों के साथ चैतन्य हॉस्पिटल के सामने संजय ड्राइव पर लाखा बंजारा झील के किनारे सफाई की। जिसमें सागर नगर निगम एवं सफाई मित्रों का सहयोग रहा। 

इस अवसर पर सागर को स्वच्छ बनाने का प्रण लिए फिल्म अभिनेता और समाजसेवी  रिशांक तिवारी ने अपनी टीम के साथ झील से जल कुंभी निकाल झील को साफ किया, इसके साथ ही झील के आसपास किनारे पर पड़ी प्लास्टिक्स की बॉटल, कचरा सहित गंदगी को भी साफ किया। इस दौरान श्री रिशांक तिवारी जी ने बताया कि यह कदम लोगों को जल के प्रति जागरूक करने के साथ भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन का आधार है और स्वच्छता इस जीवन का आधार है, यदि जल साफ और स्वच्छ रहेगा तो हमारा तन-मन दोनों स्वस्थ व स्वच्छ रहेंगे।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

तानाशाही समाप्ति और लोकतंत्र को बचाने न्याय यात्रा का समर्थन करे : सुरेन्द्र चौबे▪️सेवादल के झंडावंदन कार्यक्रम

तानाशाही समाप्ति और लोकतंत्र को बचाने न्याय यात्रा का समर्थन करे :  सुरेन्द्र चौबे
▪️सेवादल के झंडावंदन कार्यक्रम


तीनबत्ती न्यूज : 25 फरवरी,2024
सागर
: हर माह के अंतिम रविवार को शहर कांग्रेस परिवार शहर के अलग-अलग स्थानों पर ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है,इसी श्रृंखला में फरवरी माह के इस अंतिम रविवार को सेवादल ने संत रविदास जी मंदिर,काकागंज वार्ड में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया,ध्वजारोहण प्रदेश महासचिव एवं भोपाल के सहप्रभारी सुरेंद्र चौबे के कर कमलों से संपन्न हुआ‌। कार्यक्रम का आरंभ संत रविदास और आचार्य श्री विद्यासागर जी की पूजा अर्चना पश्चात् प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौबे ने कहा कि 2 मार्च को मध्य प्रदेश की सीमा में राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा प्रवेश कर रही है,जिसमें हम सब को सत्ताधारियों की तानाशाही समाप्ति के लिये और लोकतंत्र बचाने के लिये बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा,नहीं तो देश में चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसा होगा।

 सुरेंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा में आचार्य श्री विद्यासागर जी के अहिंसा और त्याग और संत रविदास जी के विचारों का समावेश है।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के पिताजी स्व.तुलसी राम जाटव(पूर्व पार्षद) ओर सेवादल की महिला कार्यकर्ता स्व.फूलाबाई के निधन पर मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,यंग ब्रिगेड अध्यक्ष,सागर साहू, ओमकार साहू,हरिश्चंद्र सोनवार,रजिया खान,चमन अंसारी,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,आनंद हेला,अनिल चौधरी, भैयालाल अहिरवार, अंकुर यादव,सुरेश विश्वकर्मा,लल्ला यादव,परख शुक्ला, यश, शिव गोतम,प्रभात भंडारी,मुन्ना महाराज,मुकेश,राहुल रजक, पुष्पा रैकवार,मीरा अहिरवार,गीता अहिरवार, रीला अहिरवार,गेंदा अहिरवार,शांति अहिरवार,लक्ष्मी अहिरवार,ओरमा अहिरवार,गुलाब रानी,रानी अहिरवार, हनी अहिरवार,प्रवेश रानी, खुश्बू, ऊषा,निशा,राधिका,आरती,अनुष्का अहिरवार,राधा,लक्ष्मी आदि बड़ी संख्या में सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में गुना पहुंचेंगे सागर के कार्यकर्ता : अमित राम जी दुबे

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में गुना पहुंचेंगे सागर के कार्यकर्ता : अमित राम जी दुबे

तीनबत्ती न्यूज : 25 फरवरी,2024
सागर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को धौलपुर होते हुए मप्र के मुरैना में प्रवेश करेगी। सागर के लोग न्याय यात्रा में शामिल होने 4 मार्च को गुना पहुंचेंगे। न्याय यात्रा के शिवपुरी के प्रभारी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे को बनाया है। उन्होंने न्याय यात्रा के सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से चर्चा की और निर्देश प्राप्त किए ।
____
________
 कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे ने बताया कि बुंदेलखंड से बड़ी तादाद में कांग्रेसी न्याय यात्रा में शामिल होंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को सामने रखकर देश की जनता भाजपा से इस लोकसभा चुनाव में हिसाब बराबर करेगी। युवाओं को पहले रोजगार चाहिए। केंद्र सरकार जनता और जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का सहारा ले रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे।


उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा से कांग्रेसियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सरकारें तमाम हथकंडे अपना लें, लेकिन कांग्रेस की विचारधारा से नहीं लड़ सकतीं। 4 मार्च को गुना में न्याय यात्रा में पूरे बुंदेलखंड से कार्यकर्ता बड़ी तादाद में शामिल होने जा रहे हैं। इस संबंध में पीसीसी से निर्देश जारी हो चुके हैं। निर्देशों के परिपालन में जिला कांग्रेस जल्द ही बैठक बुलाकर तैयारी पर चर्चा करेगी।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

पूजा के बाद क्यों जरूरी है आरती ?आरती क्यों और कैसे की जाती है? जानिए नियम और इससे होने वाले फायदे

पूजा के बाद क्यों जरूरी है आरती ?
आरती क्यों और कैसे की जाती है? जानिए नियम और इससे होने वाले फायदे

तीनबत्ती न्यूज : 25 फरवरी,2024
PUJA VIDHI 

आरती को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। किसी भी पूजा का समापन हमेशा आरती से करने का मतलब यही है कि अब पूजन समाप्त हो गया है और हम भगवान से कुशलता की कामना करने वाले हैं। आरती करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूरी होती है।
हिन्दू धर्म मे पूजा उपरांत आरती करने का विशेष महत्त्व है इसके बिना कोई भी पूजा पूर्ण नही मानी जाती मान्यता के अनुसार जो त्रुटि पूजन में रह जाती है वह आरती में पूरी हो जाती है।
____________
___________

स्कन्द पुराण में कहा गया है :-

मन्त्रहीनं क्रियाहीनं यत् कृतं पूजनं हरे:।
सर्वं सम्पूर्णतामेति कृते निराजने शिवे।।

अर्थात – पूजन मंत्रहीन तथा क्रियाहीन होने पर भी नीराजन (आरती) कर लेने से उसमे सारी पूर्णता आ जाती है।

आरती करने का ही नहीं, देखने का भी बड़ा पूण्य फल प्राप्त होता है। हरि भक्ति विलास में एक श्लोक है-

नीराजनं च यः पश्येद् देवदेवस्य चक्रिण:।
सप्तजन्मनि विप्र: स्यादन्ते च परमं पदम।।
अर्थात – जो भी देवदेव चक्रधारी श्रीविष्णु भगवान की आरती देखता है, वह सातों जन्म में ब्राह्मण होकर अंत में परम् पद को प्राप्त होता है।

श्री विष्णु धर्मोत्तर में कहा गया है :-

धूपं चरात्रिकं पश्येत काराभ्यां च प्रवन्देत।
कुलकोटीं समुद्धृत्य याति विष्णो: परं पदम्।।

अर्थात – जो धुप और आरती को देखता है और दोनों हाथों से आरती लेता है, वह करोड़ पीढ़ियों का उद्धार करता है और भगवान विष्णु के परम पद को प्राप्त होता है।

आरती में पहले मूल मंत्र (जिस देवता का, जिस मंत्र से पूजन किया गया हो, उस मंत्र) के द्वारा तीन बार पुष्पांजलि देनी चाहिये और ढोल, नगाड़े, शख्ङ, घड़ियाल आदि महावाद्यो के  तथा जय-जयकार के शब्दों के साथ शुभ पात्र में घृत से या कर्पूर से विषम संख्या में अनेक बत्तियाँ जलाकर आरती करनी चाहिए।

ततश्च मुलमन्त्रेण दत्त्वा पुष्पाञ्जलित्रयम्।
महानिराजनं कुर्यान्महावाद्यजयस्वनैः।।

प्रज्वलेत् तदर्थं च कर्पूरेण घृतेन वा।
आरार्तिकं शुभे पात्रे विषमानेकवर्दिकम्।।

अर्थात – साधारणतः पाँच बत्तियों से आरती की जाती है, इसे ‘पञ्चप्रदीप’ भी कहते है। एक, सात या उससे भी अधिक बत्तियों से आरती की जाती है। कर्पूर से भी आरती होती है।

पद्मपुराण में कहा है :-

कुङ्कुमागुरुकर्पुरघृतचंदननिर्मिता:।
वर्तिका: सप्त वा पञ्च कृत्वा वा दीपवर्तिकाम्।।
कुर्यात् सप्तप्रदीपेन शङ्खघण्टादिवाद्यकै:।

अर्थात – कुङ्कुम, अगर, कर्पूर, घृत और चंदन की पाँच या सात बत्तियां बनाकर शङ्ख, घण्टा आदि बाजे बजाते हुवे आरती करनी चाहिए।


आरती के पाँच अंग होते है :-

पञ्च नीराजनं कुर्यात प्रथमं दीपमालया।
द्वितीयं सोदकाब्जेन तृतीयं धौतवाससा।।

चूताश्वत्थादिपत्रैश्च चतुर्थं परिकीर्तितम्।
पञ्चमं प्रणिपातेन साष्टाङ्गेन यथाविधि।।

अर्थात – प्रथम दीपमाला के द्वारा, दूसरे जलयुक्त शङ्ख से, तीसरे धुले हुए वस्त्र से, आम व् पीपल अदि के पत्तों से और पाँचवे साष्टांग दण्डवत से आरती करें।

आदौ चतुः पादतले च विष्णो द्वौं नाभिदेशे मुखबिम्ब एकम्।
सर्वेषु चाङ्गेषु च सप्तवारा नारात्रिकं भक्तजनस्तु कुर्यात्।।

अर्थात – आरती उतारते समय सर्वप्रथम भगवान की प्रतिमा के चरणों में उसे चार बार घुमाए, दो बार नाभिदेश में, एक बार मुखमण्डल पर और सात बार समस्त अंङ्गो पर घुमाए।

▪️ आरती दीपक से क्यों

रुई के साथ घी की बाती जलाई जाती है। घी समृद्धि प्रदाता है। घी रुखापन दूर कर स्निग्धता प्रदान करता है। भगवान को अर्पित किए गए घी के दीपक का मतलब है कि जितनी स्निग्धता इस घी में है। उतनी ही स्निग्धता से हमारे जीवन के सभी अच्छे कार्य बनते चले जाएं। कभी किसी प्रकार की रुकावटों का सामना न करना पड़े।

▪️आरती में शंख ध्वनि और घंटा ध्वनि क्यों

आरती में बजने वाले शंख और घंटी के स्वर के साथ,जिस किसी देवता को ध्यान करके गायन किया जाता है। उससे मन एक जगह केन्द्रित होता है,जिससे मन में चल रहे विचारों की उथल-पुथल कम होती जाती है। शरीर का रोम-रोम पुलकित हो उठता है,जिससे शरीर और ऊर्जावान बनता है।
____________
_____________
▪️आरती कर्पूर से क्यों

कर्पूर की महक तेजी से वायुमंडल में फैलती है। ब्रह्मांड में मौजूद सकारात्मक शक्तियों(दैवीय शक्तियां)को यह आकर्षित करती है। आरती वह माध्यम है जिसके द्वारा देवीय शक्ति को पूजन स्थल तक पहुंचने का मार्ग मिल जाता है।

▪️ आरती करते हुए भक्त के मन में ऐसी भावना होनी चाहिए कि मानो व ह पंच-प्राणों (पूरे मन के साथ) की सहायता से ईश्वर की आरती उतार रहा हो। घी की ज्योति को आत्मा की ज्योति का प्रतीक मानना चाहिए। यदि भक्त अंतर्मन से ईश्वर को पुकारते हैं तो यह पंचारती कहलाती है।

▪️ आरती दिन में एक से पांच बार की जा सकती है। घरों में आरती दो बार की जाती है। प्रातःकालीन आरती और संध्याकालीन आरती।

___________________
YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...

_________________

▪️ दीपभक्ति विज्ञान के अनुसार आरती से पहले भगवान को नमस्कार करते हुए तीन बार फूल अर्पित करना चाहिए।

▪️ उसके बाद एक दीपक में शुद्ध घी लेकर उसमें विषम संख्या में यानी कि 3, 5 या 7 बत्तियां जलाकर आरती करनी चाहिए। सामान्य तौर पर पांच बत्तियों से आरती की जाती है,जिसे पंच प्रदीप भी कहते हैं। इसके बाद कर्पूर से आरती की जाती है। कर्पूर का धुंआ वायुमंडल में जाकर मिलता है। यहां धुआं हमारे पूजन कार्य को ब्रंह्माडकीय शक्ति तक पहुंचाने का कार्य करता है।

▪️ किसी विशेष पूजन में आरती पांच चीजों से की जा सकती है। पहली धूप से, दूसरी दीप से, तीसरी धुले हुए वस्त्र से, कर्पूर से,पांचवी जल से।

आरती करने की विधि :-

▪️ भगवान के सामने आरती इस प्रकार से घुमाते हुए करना चाहिए कि ऊँ जैसी आकृति बने।

▪️ अलग-अलग देवी-देवताओं के सामने दीपक को घुमाने की संख्या भी अलग है, जो इस प्रकार है।

▪️भगवान शिव के सामने तीन या पांच बार घुमाएं। भगवान गणेश के सामने चार बार घुमाएं। भगवान विष्णु के सामने बारह बार घुमाएं। भगवान रूद्र के सामने चौदह बार घुमाएं।भगवान सूर्य के सामने सात बार घुमाएं। भगवती दुर्गा जी के सामने नौ बार घुमाएं।

▪️अन्य देवताओं के सामने सात बार घुमाएं।

यदि दीपक को घुमाने की विधि को लेकर कोई उलझन हो रही हो तो आगे दी गई विधि से किसी भी देवी या देवता की आरती की जा सकती है।

▪️ आरती अपनी बांई ओर से शुरू करके दाईं ओर ले जाना चाहिए। इस क्रम को सात बार किया जाना चाहिए। सबसे पहले भगवान की मूर्ति के चरणों में चार बार, नाभि देश में दो बार और मुखमंडल में एक बार घुमाना चाहिए। इसके बाद देवमूर्ति के सामने आरती को गोलाकार सात बार घुमाना चाहिए।

▪️ पद्म पुराण में आरती के लिए कहा गया है कि कुंकुम, अगर, कपूर, घी और चन्दन की सात या पांच बत्तियां बनाकर अथवा रुई और घी की बत्तियां बनाकर शंख, घंटा आदि बजाते हुए आरती करनी चाहिए।

▪️. भगवान की आरती हो जाने के बाद थाल के चारों ओर जल घुमाया जाना चाहिए, जिससे आरती शांत की जाती है।

▪️. भगवान की आरती सम्पन्न हो जाने के बाद भक्तों को आरती दी जाती है। आरती अपने दाईं ओर से दी जानी चाहिए।

आरती लेने की विधि 

सभी भक्त आरती लेते हैं। आरती लेते समय भक्त अपने दोनों हाथों को नीचे को उलटा कर जोड़ते हैं। आरती पर से घुमा कर अपने माथे पर लगाते हैं। जिसके पीछे मान्यता है कि ईश्वरीय शक्ति उस ज्योत में समाई रहती हैं। जिस शक्ति का भाग भक्त माथे पर लेते हैं। एक और मान्यता के अनुसार इससे ईश्वर की नजर उतारी जाती है। जिसका असली कारण भगवान के प्रति अपने प्रेम व भक्ति को जताना होता है।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 26 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 26 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 25 फरवरी,2024

#astrologyforecast 
#horoscopeweekly 
#साप्ताहिकराशिफल 
#TeenbattiNews

जय श्री राम
सभी मित्रों को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आज मैं आप सभी से 26 फरवरी से 3 मार्च 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के फाल्गुन कृष्ण पक्ष की द्वितीया से फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी  तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा । 
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा । 26 तारीख को 7:15 से कन्या राशि में प्रवेश करेगा । 28 फरवरी को 6:40 सायं काल से तुला राशि में गोचर करेगा  ।  1 मार्च को 4:21 रात अंत से वृश्चिक राशि में पहुंच जाएगा । 
इस पूरे सप्ताह सूर्य , बुध और शनि कुंभ राशि में रहेंगे ।  मंगल और शुक्र मकर राशि में गोचर करेंगे  ।  गुरु मेष राशि में रहेगा तथा राहु  मीन राशि में भ्रमण करेगा । 

इस सप्ताह 26 , 27 , 29 फरवरी तथा 1  2 और 3 मार्च को विवाह मुहूर्त है  ।  मुंडन  , उपनयन और गृह प्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है । 26 फरवरी को गृहारंभ  का , 29 फरवरी को अन्नप्राशन का तथा 26 और 29 फरवरी को नामकरण का मुहूर्त है  ।  3 मार्च को व्यापार मुहूर्त है । 
पूरे सप्ताह में सर्वार्थ सिद्धि योग नहीं है ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
_______________
________________

मेष राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जीवनसाथी के पेट में समस्या हो सकती है । अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी   ।  अगर आप व्यापार करना चाह रहे हैं तो इस सप्ताह आपके लिए अच्छा अवसर है । इस सप्ताह आपके पास  धन आने की मात्रा में कमी होगी ।    संतान को लाभ होगा ।  दुर्घटना हो सकती है । 29 फरवरी और 1 मार्च आपके लिए  आनंददायक है ।  दो और तीन मार्च को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं  ।  26 , 27 और 28 फरवरी को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपके खर्चे में वृद्धि होगी ।  गलत ढंग से धन आ सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है  ।  भाग्य आपका प्रबल रूप से साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं  ।  संतान  का आपको थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी को थोड़ी सी मानसिक समस्या हो सकती है   ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की उम्मीद कम रहेगी ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह कोई भी कार्य पूरी सावधानी के साथ करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें   ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

___________________
YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...

_________________

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपका प्रभाव अपने कार्यालय में बढ़ेगा  ।  आपको अपने अधिकारियों से व्यर्थ में नहीं उलझना चाहिए ।  भाग्य से मिलने वाले लाभ में कमी होगी । दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान से आपको कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह 26 , 27 और 28 फरवरी आपके लिए उत्तम है  ।  दो और तीन मार्च को आपको अपने शत्रुओं से राहत मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की बीमारी हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य थोड़ी समस्या है  ।  भाग्य आपका साथ नहीं देगा ।   वर्तमान समय में आप पर शनि की अढ़ैया  चल रही है । अढ़ैया की परेशानियों में कमी आएगी । इसके अलावा  दुर्घटना हो सकती है । शासन के साथ संपर्क ठीक हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 29 फरवरी और 1 मार्च अनुकूल है  ।  दो और तीन मार्च को आपके पुत्र को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  शत्रु शांत हो जाएंगे   ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपको नसों के संबंध में कोई बीमारी हो सकती है । कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 , 27 और 28 को धन आने का योग है  ।  दो और तीन मार्च को आपके सुख में कमी आ सकती है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मोती की माला धारण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  परंतु जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है । गुप्त शत्रु नुकसान कर सकते हैं । उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपके संतान की उन्नति हो सकती है  ।  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपके खर्चों में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 , 27 और 28 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  दो और तीन मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि 
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है  ।  आपके पास धन के आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ ठीक-ठाक संबंध रहेंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 29 फरवरी और 1 मार्च शुभ और लाभदायक हैं  ।  दो और तीन मार्च को आपके पास धन आ सकता है  ।  26 , 27 और 28 फरवरी को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  परंतु माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपके संतान को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  ।  इस समय आप शनि की अढ़ैया के प्रभाव में हैं ।  जिसके कारण आपको कई परेशानियां हो रही होंगी  । उनमें कमी आएगी  ।   समाज में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 26 , 27 और 28 थोड़ा लाभदायक होगा  ।  सप्ताह के बाकी सभी दिन आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  आपके संतान को सुख प्राप्त होगा  ।  संतान का आपको उत्तम सहयोग मिलेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध होंगे  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  आपके पराक्रम में कमी आएगी  । इस सप्ताह आपके लिए 26 , 27 और 28 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है  ।  दो और तीन तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में  लाभ प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
आपका  स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा  । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  । दूर देश में की यात्रा हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में दुराव आएगा ।  आप की आंख में कष्ट भी हो सकता है ।  आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। उसके प्रभाव में काफी  कमी आएगी।  जिसके कारण आपकी परेशानियां कम होगी । इस सप्ताह आपके लिए 29 फरवरी और 1 मार्च उत्तम है  ।  दो और तीन मार्च को आपके पास धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आप कचहरी के कार्यों में सफल हो सकते हैं  ।  धन आने में बाधा है  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  ।  भाग्य साथ दे सकता है ।  इस समय आप  पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है । उसके बुरे प्रभाव में कमी आएगी  । आपको कई मानसिक परेशानियां हो सकती हैं  । उनका ध्यान रखें  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको पूरे सप्ताह सतर्क  रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिस्क नहीं लेना चाहिए ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक ही रहेगी  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपके पेट में समस्या हो सकती है  ।  इस समय आप पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है । इस सप्ताह शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव में कमी आएगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 26, 27 और 28 जनवरी उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिव पंचाक्षर मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

गौर विवि के फार्मेसी विभाग के सन्नी राठी को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

गौर विवि के फार्मेसी विभाग के सन्नी राठी को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

तीनबत्ती न्यूज :24 फरवरी,2024
सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फार्मेसी विभाग के शोधार्थी सन्नी राठी को माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर में 21 से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित 39वे एम पी यंग साइंटिस्ट सम्मलेन में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सन्नी राठी को उनकी रिसर्च “इन सीटू हाइड्रोजल सिस्टम फॉर द मैनेजमेंट ऑफ़ रूमेटाइड अर्थराइटिस” विषय पर रिसर्च के लिए मध्य प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी काउंसिल के डायरेक्टर जनरल, डॉ अनिल कोठारी द्वारा उक्त पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस तीन दिवसीय सम्मलेन में राज्य के विभिन्न संस्थानों के 205 शोधकर्ताओं द्वारा अलग अलग स्ट्रीम में शोधपत्र प्रस्तुत किये गये। इस सम्मेलन में   फार्मास्यूटिकल विषय के 27 शोधार्थियों को चयनित कर शोध प्रस्तुत करने अवसर दिया गया था। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के जन्तु विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं अन्य विभागों के शोधार्थियों ने भी अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
सन्नी राठी ने यह शोध अध्ययन डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में पीएचडी के दौरान प्रोफेसर संजय के. जैन और प्रोफेसर उमेश के. पाटिल के निर्देशन में किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभागाध्यक्ष एवं विभाग के समस्त शिक्षकों व अपनी माता श्रीमती सरोज बाला और पिता श्री जय नारायण सिंह राठी को दिया।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR : महिला की हत्या के दोनो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

SAGAR  : महिला की हत्या के दोनो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2024
 सागर : सागर जिले के देवरी थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या   के आरोपियो को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के मुताबिक दिनेश कुर्मी द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि आपसी विवाद में 
जानकी बाई उर्फ जनकरानी पति अन्नीलाल कुर्मी उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम सुना बीजागौर के बाल पकड़कर आरोपियों द्वारा  उसकी छाती में मुक्का मारकर जान से मारने की नियत से धक्का दे दिया जिससे मृतिका को आई चोटो से मृत्यू हो गई । पुलिस ने धारा 294,323,302,34 ताहि. का अपराध कायम किया।  थाना प्रभारी देवरी द्वारा टीम बनाकर समस्त प्रयास करते हुए हत्या में नामजद दोनो आरोपी रज्जू उर्फ राजेन्द्र कुर्मी और सरमन कुर्मी निवासी ग्राम सुना को 24 घंटे के भीतर दिनांक  गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया । 


इसमें थाना देवरी से थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित  डोंगरे उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह आरक्षक आरक्षक आशीष गौतम आरक्षक राजीव तोमर  आरक्षक वीरेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।  हत्या के आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा 25 फरवरी को▪️जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी मेहनत से कार्य करें: भूपेंद्र सिंह

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा 25 फरवरी को
▪️जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी मेहनत से कार्य करें: भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2024
ग्वालियर :  केन्द्रीय गृहमंत्री  अमित शाह जी का हम सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा। श्री अमित शाह जी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसलिए बैठक में पूरी तैयारी के साथ जाएं। गृहमंत्री जी का ग्वालियर की धरती पर भव्य स्वागत होना चाहिए। यह प्रबंधन समिति की बैठक कामकाजी बैठक है। आप लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी मेहनत से करें जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह पूरी मेहनत से कार्य करें। यह बात ग्वालियर-चंबल के क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने मुखर्जी भवन में आयोजित जिला प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
 श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कल 25 फरवरी को केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ग्वालियर पधार रहे हैं। होटल आदित्याज में हम सभी को उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस बैठक में करीब 400 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। संगठन में अनुशासन की परंपरा है इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखें। इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र सहित क्लस्टर के सभी दायित्ववान आपेक्षित कार्यकर्ताओं को पहुंचना है। हमारे कार्यकर्ता सतत् चलते रहते हैं। हम सब चुनावों के समय ही कार्यक्रम नहीं करते। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने और श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता आगामी 100 दिनों तक पार्टी के कार्यों में समर्पण भाव से जुटें। इसके लिए आप सब जिला प्रबंधन समितियों के सदस्यों की जिम्मेदारी है कि कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें कि वह घर-घर जाकर जनता से संपर्क करें और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के कार्यां से अवगत कराएं।

हम सौभाग्यशाली हैं कि श्री अमित शाह जी का हमें मार्गदर्शन मिलेगा- विजय दुबे

   संभाग प्रभारी श्री विजय दुबे ने कहा कि हम सब प्रबंधन समिति के सदस्य सौभाग्यशाली हैं जो कि इस बैठक में बैठे हुए हैं। हम सभी को केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आज समय बदल चुका है, पहले जब प्रत्याशी घोषित होता था तब समितियां घोषित होती थीं, लेकिन अब पहले से ही पूरी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह नए युग की भाजपा है, जो 365 दिन काम करती है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में देश में 146 क्लस्टर बनाए गए हैं, प्रदेश में सात क्लस्टर हैं और हर क्लस्टर में चार संसदीय क्षेत्र आते हैं। जिस कार्यकर्ता को संगठन ने जो कार्य दिया है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाए।

ग्वालियर में हमारी परम्परा सदैव विजय की रही है- अभय चौधरी

   महानगर के जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का कल ग्वालियर आगमन हो रहा है। यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि मध्यप्रदेश के चुनावों के लिए श्री अमित शाह जी ग्वालियर में बैठक ले रहे हैं। यह जो प्रबंधन समिति बनी है उन कार्यकर्ताओं को अपना काम पूरी मेहनत से करना है। हमारी परंपरा ग्वालियर में सदैव विजय की रही है। इस परंपरा को हमें कायम रखना है। हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, चुनाव हम सब पूरी मेहनत से लड़ेंगे और ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भाजपा की विजय का एक नया इतिहास रचेंगे।

   बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री विनय जैन ने एवं आभार श्री राजू पलैया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक श्री श्रवण व्यास, महामंत्री श्री विनोद शर्मा, श्री विवेक जोशी, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती मीना सचान, श्री किशन मुद्गल, श्री कनवर मंगलानी, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ, धर्मेंद्र राणा, रामेश्वर भदौरिया, सुधीर गुप्ता, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर, जिला मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, श्री अमित जादौन, श्री सतेन्द्र शर्मा, श्री महेंद्र सोलंकी, श्री रमेश सेन, संभागीय मीडिया प्रभारी श्री राजलखन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री राघवेंद्र कुशवाहा, श्री अरविंद रघुवंशी, श्री अशोक जादौन, श्री राजेश दुवे, श्री अभिनंदन त्यागी, श्री प्रतीक तिवारी, श्रीमती नीलिमा शिंदे, श्री राकेश बाथम, श्री विवेक चौहान, श्री हरीश यादव, श्री जगत सिंह कौरव, राजेन्द्र जैन, श्री धर्मेन्द्र नायक, श्री सुसेंद्र परिहार, श्री भारत शाक्य, श्री गौरव वाजपेयी, श्री सुनील भदौरिया, श्री उदय अग्रवाल, श्री अन्नू करोसिया, श्री जनवेद चौरसिया, श्री राजा खटीक, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive