Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केसरवानी वैश्य महिला सभा के तत्वाधान में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित


केसरवानी वैश्य महिला सभा के तत्वाधान में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी,2024
सागर : केसरी सदन में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था।मातृभाषा और मां। इस कार्यक्रम की शुरुआत बिन्नी केसरवानी और पुष्पा केसरवानी ने सभी महिलाओं का कुमकुम लगाकर स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई।महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने अपने बहुत ही सुंदर विचार प्रस्तुत किया। मां वह ईश्वरीय शक्ति है, जो हर घर में अपना प्रतिनिधित्व करती हैं, क्योंकि ईश्वर का दूसरा रूप मां, मां की जगह कोई नहीं ले सकता।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा केसरवानी, द्वितीय स्थान निशा बलराम केसरवानी, तृतीय स्थान गीता केसरवानी ने हासिल किया। प्रदेश अध्यक्ष विनिता केसरवानी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि, अगर बनना है महान तो अपनी मातृभाषा का करना होगा सम्मान मातृभाषा विचार अभिव्यक्ति का सहज व सशक्त माध्यम है। जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहा कि हमें अपनी मातृ भाषाओं का सम्मान, संरक्षण और जश्न मनाने की याद दिलाता है। हमारी मातृभाषा वह पहली भाषा है जो हम बच्चों के रूप में सीखते हैं। यह हमारी पहचान और संस्कृति का एक हिस्सा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित आशा  जी, रुक्मणी केसरवानी, पूजा केसरवानी अहिल्या केसरवानी अनुराधा केसरवानी, लक्ष्मी जी, कविता जी नमिता जी   स्वाति , विजयलक्ष्मी सुनीता दुर्गा, नीलम, मीना जी , पूजा देवांश केसरवानी ने आभार व्यक्त किया।

___________



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सुख परमात्मा की देन दुख स्वयं मनुष्य की उपज : देवदास जी महाराज

सुख परमात्मा की देन दुख स्वयं मनुष्य की उपज : देवदास जी महाराज

तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी,2024
सागर: भोपाल बीना बाईपास बम्होरी रेंगुवा स्थित होटल रियार्थ इन में आयोजित तीन दिवसीय कथा प्रवचन के द्वितीय दिवस पूज्य संत श्री देवदास जी महाराज ने मनुष्य जीवन के कर्तव्य का आख्यान सुनाते हुए कहा कि भगवान किसी को जन्म से दुख नही देते पर जन्म के बाद ऐसा कोई मनुष्य नही जिसको दुख नही कारण संसार के मायाजाल में मानव परमात्मा को विस्मृत कर देता है यदि परमात्मा से जुड़ा रहे तो कोई दुखी नही सभी सुखी हैं।संसार में ऐसा कोई मनुष्य आज तक नही जन्मा जिसको कोई दुख ना हुआ हो किंतु दुख का एहसास ना होना ही सुख है। 

___________________

YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...



__________________

उन्होंने कहा की दुख मनुष्य को अपने करीबियों से ही मिलता है करीबी रिश्तेदार हों या परिवार के लोग या मित्र इनसे ही दुख मिलता है सभी ग्रंथो का सार रामचरित मानस में हैं और तुलसीदास जी ने मानस में लिखा है *बड़े भाग मानुष तन पावा। सुर दुर्लभ सद ग्रंथन गावा*।। चौरासी लाख योनियों में पड़ने के बाद मानुष शरीर मिलता है ये तुलसी बाबा लिख रहे सभी ग्रंथ कहते हैं और मनुष्य का जीवन ही सुख से परिपूर्ण होता है यानी भगवान ने आपको सुख भोगने ही मनुष्य का जन्म दिया जिसके लिए देवता भी तरसते हैं पर हमने चुगली निंदा और ईर्ष्या में गवा दिया सुख का रसास्वादन किया ही नहीं। जब बुढ़ापा आता है तो डंडा छड़ी के सहारे उठते बैठते राम राम कहने की बारी सबकी आने वाली है इसलिए उस अवस्था के पहले राम नाम जपने की आदत डाल लो ,जागते सोते खाते समय चलते हुए जीवन के किसी भी मोड़ पर राम राम कहोगे तो बुढ़ापा अच्छे से गुजरेगा और राम नाम सत्य भी अच्छे से होगा।


गृह कारण नाना जंजाला,ते अति दुर्गम शैल विशाला
महाराज श्री ने ग्रहस्थ जीवन को समझाते हुए कहा कि ब्रह्मचारी से त्यागी से भी कथित यदि कोई है तो वो सर्व सुविधायुक्त होने के बाद भी  ग्रहस्थ जीवन है और गृहस्थी की शेल अर्थात पर्वत रूपी चट्टान इतनी विशाल है जिसको पार करना बहुत कठिन हैं संसार में दुख ही दुख व्याप्त है यदि सुख की चेष्ठा करते हो तो भगवान का चिंतन करना पड़ेगा भगवान के चिंतन बगैर गृहस्थी का पर्वत पार करना संभव नहीं है प्रभु के भजन से सारी थकान मिट जाती है आत्मिक आनंद मिलता है इसे ही सुख कहा जाता है।

चिन्मय स्वरूप थे बाबा देवरहा
जो भी मनुष्य भगवान से कुछ याचना किए बगैर सदा भगवान का चिंतन करता है ईश्वर तुल्य ही हो जाता है बाबा देवरहा बाबा भी भी ऐसे ही ईश्वर अनुगामी थे। सत्य का अनुसरण करना चित्त प्रभु में मग्न रखना और प्रसन्न रहना दूसरो को प्रसन्न करना इसे ही चिन्मय आनंद कहा जाता है ऐसे ही आत्म ज्ञानी ब्रह्मलीन बाबा देवरहा जी थे। सागर में बाबा की स्थापना होना यहां के लोगों का सौभाग्य है।आज शनिवार को प्रवचन के साथ पंडाल में फूलो की होली और हवन पूर्णाहूति होगी।

ये रहे मोजूद

प्रवचन सुनने पंडाल में यजमान प्रतापनारायण दुबे,अजय दुबे,मोनी बाबा, डॉ सुखदेव मिश्रा,अंकलेश्वर दुबे, गोलू रिछारिया,सुनील श्रीवास्तव,पप्पू तिवारी, राजकुमार सुमरेड़ी,डॉ एस एन मौर्य, भरत तिवारी,संजय चौबे,शिवप्रसाद तिवारी,कपिल स्वामी,अनुज परिहार,राम शर्मा,उदय प्रताप सिंह, के एम दुबे, रविशंकर दुबे,श्याम मनोहर पचौरी, भगवत पाठक,विजय ठाकुर,सुनील श्रीवास्तव,चंदू सोनी,राजू सोनकिया, दीनानाथ मिश्रा, अनिल भट्ट, राघवेन्द्र नायक, अंकित दुबे, राजेंद्र गर्ग, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

दमोह : भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को हटाया : बीजेपी नेताओ को गलियां देने का ऑडियो हुआ था वायरल

दमोह  : भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को हटाया : बीजेपी नेताओ को गलियां देने का ऑडियो हुआ था वायरल

तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी,2024
दमोह :  दमोह के  भाजपा युवा मोर्चा के  जिलाध्यक्ष भारत यादव को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने पद से हटा दिया है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक महिला से बातचीत के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को गालियां दे रहे थे। 
____________________
देखे :  सागर में आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

_________________

लगातार वायरल हो रहे ऑडियो को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संज्ञान में लिया और उसके बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी को भारत यादव को पद से हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्हें हटा दिया गया है।


आडियो हुआ था वायरल
बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव का किसी महिला से विवाद चल रहा था और दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसमें भरत यादव ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वर्तमान पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और पूर्व वेअरहाउस कॉर्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह को आपत्तिजनक शब्द कहे थे। उनके द्वारा ऑडियो में इतनी अधिक बार गालियां दी गई की ऑडियो सुनने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने इसकी निंदा की। वायरल ऑडियो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंच गया और उसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में भारत यादव अपनी सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता की ऑडियो किसका है और कैसे वायरल हुआ है।

___________________

YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...



__________________



भाजपा जिला अध्यक्ष ने जारी किया नोटिस

भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा भारत यादव को जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर आपके कुछ ऑडियो जिसमें कि अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जो कि निरंतर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।
इस विषय को प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा वैभव पवार ने स्वयं सज्ञान में लिया और निर्देश दिया है कि आपको युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के पद से तत्काल ही मुक्त किया जाता है।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR : भाजपा की लोकसभा स्तरीय लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला संपन्न

SAGAR : भाजपा की लोकसभा स्तरीय लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी,2024
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (एनडीए) प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है लेकिन हमारा लक्ष्य हैं है कि आगमी चुनाव में शत प्रतिशत बूथों को जीतकर सागर लोकसभा की ऐतिहासिक भूमिका सुनिश्चित करना जिसके लिए हम सभी निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन तक पहुंच रहें हैं हमारी सरकारों ने प्रत्येक जन सामान्य के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं जिनसे आज लगभग प्रत्येक परिवार का एक न एक सदस्य लाभान्वित हो रहा हैं। आज हमें आवायकता हैं कि बूथ पर निवासरत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संपर्क व संवाद कर कर्तव्य बोध कराते हुए पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें। यह बात विधायक शैलेंद्र जैन ने संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित लाभार्थी संपर्क अभियान के निमित्त आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।


जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में जन मानस के जीवन में अमूल चूक परिवर्तन आएं जिनमें प्रमुख भूमिका मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा जनकल्याणकारी योजनाओ की हैं ऐसे सभी लाभान्वित हितग्राहियों को हमें पार्टी से जोड़ना हैं साथ ही यदि किन्हीं कारणवश कोई पात्र परिवार या व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया हो उन्हे चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलाना हैं।

कार्यशाला में नगर निगम अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी वृंदावन अहिरवार ने विस्तार पूर्वक अभियान के अंतर्गत सभी करणीय कार्यों की जानकारी दी । जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा ने लोकसभा क्षेत्र में अभियान को प्रभावी रूप से संपन्न कराने हेतु आग्रह किया। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया व आभार पार्षद व कार्यक्रम प्रभारी मेघा दुबे ने व्यक्त किया।
कार्यशाला में आपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित कचवाहा,लक्ष्मण सिंह,नवीन भट्ट,मेघा दुबे,दरयाव सिंह कुर्मी,श्रीमती जयंती मौर्य,चैन सिंह ठाकुर,रामकुमार साहू,विक्रम सोनी उपस्थित थे





एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

भोजन और भजन का समय निश्चित होना चाहिए : देवदास जी महाराज▪️ब्रह्मलीन देवराहा बाबा मंदिर का प्रथम स्थापना वर्ष समारोह

भोजन और भजन का समय निश्चित होना चाहिए : देवदास जी महाराज
▪️ब्रह्मलीन देवराहा बाबा मंदिर का प्रथम स्थापना वर्ष समारोह

तीनबत्ती न्यूज: 22 फरवरी,2024
सागर: ब्रह्मलीन देवराहा बाबा मंदिर की स्थापना पिछले वर्ष होटल रियार्थ इन भोपाल बीना बाईपास रोड बम्होरी रेंगुवा में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पं.अजय दुबे द्वारा कराई गई थी । जिसका प्रथम स्थापना वर्ष समारोह मनाया जा रहा है । 

तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम के प्रथम दिन वृंदावन देवरहा बाबा आश्रम से पधारे संत श्री देवदास जी महाराज ने कहा जैसे गृहस्थ जीवन में अपने आफिस व्यापार आदि का समय निश्चित होता है वैसे ही भोजन और भजन का समय प्रत्येक मनुष्य के जीवन में निश्चित होना चाहिए यदि भोजन का समय निश्चित है तो आप निरोग रहेंगे और भजन का समय निश्चित है तो पूरा जीवन यश से भरा रहेगा क्योंकि भगवान सब पर कृपा करते है बस आप भगवान में आस्था रखिए उद्धार हो जायेगा।इसके साथ ही उन्होंने अनेक धार्मिक आख्यान सुनाए।

इसके पहले कार्यक्रम के यजमान के पं.अजय दुबे ने व्यासगादी का पूजन किया आज दोपहर 2बजे से 6बजे तक प्रवचन होंगे।कार्यक्रम पंडाल में पं.प्रतापनारायण दुबे, डॉ अनिल तिवारी, पं. भरत तिवारी,राघवेंद्र नायक लक्ष्मीनारायण पाठक,रामचरण शास्त्री श्रीहरि, डॉ रामचंद्र शर्मा,दिनकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में वायलिन वादन की शानदार प्रस्तुति, विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए मशहूर कलाकार पंडित घोष

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में वायलिन वादन की शानदार प्रस्तुति, विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए मशहूर कलाकार पंडित घोष

तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी,2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के तन्त्री विभाग द्वारा 22 फरवरी 2024 को वायलिन प्रस्तुति का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रख्यात वायलिन कलाकार पंडित इंद्रदीप घोष (यूएसए) ने वायलिन वादन की शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में विश्वविद्यालय के अवनद्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि ॐ हरि ने तबले पर शानदार संगत किया। कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर ने प्रस्तुति की सराहना की। विश्वविद्यालय कार्यसमिति की सदस्य सुविख्यात लोक गायिका कविता वासनिक, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक दिलीप षड़ंगी, विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अधिष्ठाता व वायलिन गुरु प्रो डॉ. हिमांशु विश्वरूप, संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. नमन दत्त समेत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शोधार्थी इस सुंदर प्रस्तुति के साक्षी बने। 

कार्यक्रम के संयोजक श्री विवेक नवरे ने बताया कि कुलपति डॉ. चंद्राकर के संरक्षण तथा कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ पंडित इंद्रदीप घोष (यूएसए) के द्वारा विद्यार्थियों को तंत्री वाद्य से संबंधित सैद्धांतिक जानकारी दी गई। पंडित घोष ने विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। 

संध्याकालीन प्रायोगिक सत्र में पंडित घोष के वायलिन वादन की प्रस्तुति हुई। विद्यार्थी और शोधार्थियों ने बड़ी संख्या में इस प्रस्तुति को देखा। शानदार प्रस्तुति में तबले पर अवनद्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि ॐ हरि ने कुशलतापूर्वक साथ दिया। इस रोचक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता डॉ. योगेंद्र चौबे, डॉ. प्रो. राजन यादव, लोकपाल प्रो डॉ. काशीनाथ तिवारी, सहायक कुलसचिव राजेश गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. लिकेश्वर वर्मा, डॉ. दिवाकर कश्यप, डॉ जगदेव नेताम, डॉ. शिव नारायण मोरे, डॉ. मानस साहू, डॉ. शिवाली सिंह बैस, डॉ. आशुतोष चौरे, जनसंपर्क अधिकारी विनोद डोंगरे, विद्यार्थी-शोधार्थी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी समेत विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ।





एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को ग्वालियर संभाग क्लस्टर की बैठक लेंगे▪️क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने गुना लोकसभा क्षेत्र की बैठक में दी जानकारी

केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह 25 फरवरी को ग्वालियर संभाग क्लस्टर की बैठक लेंगे
▪️क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने गुना लोकसभा क्षेत्र की बैठक में दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी,2024
गुना । लोकसभा चुनाव अभियान के रणनीतिकार,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी 25 फरवरी को ग्वालियर लोकसभा क्लस्टर की प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे। इस बैठक में गुना लोकसभा क्षेत्र सहित क्लस्टर के सभी दायित्ववान अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित रूप से पहुंचना है। ग्वालियर संभाग लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह संदेश गुना लोकसभा क्षेत्र की योजना बैठक को संबोधित करते हुए दिया। श्री सिंह ने इस कामकाजी मैराथन बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को 400 पार के विजय संकल्प के साथ डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए अजेय भाव से जुट जाने को कहा।


 बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा विचारधारा पर चलने वाला वह संगठन है जिसके कार्यकर्ता संकल्प कर लें तो कोई राजनैतिक ताकत उन्हें अपना संकल्प पूरा करने से नहीं रोक सकती। इसलिए यदि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोकसभा में घोषणा की है कि इस बार भाजपा 370 पार और भाजपानीत गठबंधन एनडीए 400 पार सीट लाकर दिखाएंगे तो यह विजय संकल्प साकार होकर रहेगा, इसमें कोई संदेह है ही नहीं।
    पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे नेता जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। इस साख से जनता के बीच गारंटी का भाव पैदा हुआ है। मोदी जी की गारंटी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने जनता से जो कहा वह करके दिखाया है। क्लस्टर प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि हमारा अभियान सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ विकसित भारत के संकल्प पर केंद्रित होगा। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा का संगठन जीवंत संगठन है। हम सिर्फ चुनाव के समय ही कार्यक्रम नहीं करते, हमारे कार्यक्रम सतत चलते रहते हैं। संगठनात्मक दायित्वों का पहला चरण पार्टी ने बहुत पहले पूर्ण कर लिया था।


    बैठक को गुना लोकसभा प्रभारी श्री दुर्गा लाल विजय, लोकसभा संयोजक श्री राधेश्याम जी, लोकसभा विस्तारक लाखन सिंह राणा व सांसद डा के पी यादव ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन अशोक नगर जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक तिवारी ने किया और आभार प्रदर्शन नगरपालिका अध्यक्ष धीरज मनोरया ने किया।
पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि दी

    बैठक के अंत में हाल ही में मोक्ष मार्ग पर प्रशस्त हुए पूज्य श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

   बैठक में गुना लोकसभा प्रभारी दुर्गालाल विजय, संयोजक राधेश्याम जी, सहसंयोजक सुरेन्द्र शर्मा, गुना सांसद डा केपी यादव, अशोकनगर जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक तिवारी, गुना जिला भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, शिवपुरी जिला भाजपा अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक मुंगावली बिजेंद्र सिंह यादव, विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, विधायक कोलारस महेंद्र सिंह, विधायक अशोक नगर जगन्नाथ रघुवंशी, विधायक पिछोर प्रीतम सिंह लोधी, जिला प्रभारी अशोक नगर दीपक भदौरिया, जिला पंचायत शिवपुरी अध्यक्ष नेहा यादव, जिला पंचायत अशोक अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह, लोकसभा विस्तारक लाखन सिंह राणा सहित सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से आए कोर समिति व प्रबंधन समिति सदस्य व दायित्ववान वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारी शामिल हुए।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

लोकायुक्त पुलिस ने BCM को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा: आशा कार्यकर्ता से ली रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस ने BCM को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा:  आशा कार्यकर्ता से ली रिश्वत 

तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी, 2024
विदिशा : भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने विदिशा जिले के सिरोंज स्थित राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में एक बीसीएम महिला को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीसीएम ने जिले की आशा कार्यकर्ता से नवंबर से बकाया प्रोत्साहन राशि जारी करने के बदले रिश्वत मांगी थी। 


मामला सिरोंज के राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय का है। वहां पदस्थ बीसीएम संध्या जैन ने ग्राम झुकरहोज की आशा कार्यकर्ता हरिबाई से रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त भोपाल में एसपी को भेजी शिकायत में कहा गया था कि 14 फरवरी को संध्या जैन ने हरिबाई से बकाया राशि जारी करने के एवज में तीन हजार और दो अन्य आशा कार्यकर्ताओं से चार-चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। हरिबाई ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की और जाल बिछाया। गुरुवार को सिरोंज स्थित अस्पताल में जब बीसीएम सात हजार रुपये की रिश्वत ले रही थी, तब लोकायुक्त की टीम ने उसे ट्रेस कर लिया। 


लोकायुक्त टीम ने आज  संध्या जैन पत्नी राहुल जैन (32), निवासी को अस्पताल कैम्पस, राजीव गांधी अस्पताल, सिरोंज में उसके कार्यालय में रिश्वत के सात हजार रुपये लेने पर रंगे हाथों पकड़ा। संध्या जैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी वीरेन्द्र सिंह, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, राजेंद्र पावन, आरक्षक मनमोहन साहू और हेमेंद्र पटेल भी शामिल थे।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

Archive