खैरागढ़ विश्वविद्यालय में वायलिन वादन की शानदार प्रस्तुति, विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए मशहूर कलाकार पंडित घोष

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में वायलिन वादन की शानदार प्रस्तुति, विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए मशहूर कलाकार पंडित घोष

तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी,2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के तन्त्री विभाग द्वारा 22 फरवरी 2024 को वायलिन प्रस्तुति का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रख्यात वायलिन कलाकार पंडित इंद्रदीप घोष (यूएसए) ने वायलिन वादन की शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में विश्वविद्यालय के अवनद्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि ॐ हरि ने तबले पर शानदार संगत किया। कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर ने प्रस्तुति की सराहना की। विश्वविद्यालय कार्यसमिति की सदस्य सुविख्यात लोक गायिका कविता वासनिक, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक दिलीप षड़ंगी, विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अधिष्ठाता व वायलिन गुरु प्रो डॉ. हिमांशु विश्वरूप, संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. नमन दत्त समेत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शोधार्थी इस सुंदर प्रस्तुति के साक्षी बने। 

कार्यक्रम के संयोजक श्री विवेक नवरे ने बताया कि कुलपति डॉ. चंद्राकर के संरक्षण तथा कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ पंडित इंद्रदीप घोष (यूएसए) के द्वारा विद्यार्थियों को तंत्री वाद्य से संबंधित सैद्धांतिक जानकारी दी गई। पंडित घोष ने विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। 

संध्याकालीन प्रायोगिक सत्र में पंडित घोष के वायलिन वादन की प्रस्तुति हुई। विद्यार्थी और शोधार्थियों ने बड़ी संख्या में इस प्रस्तुति को देखा। शानदार प्रस्तुति में तबले पर अवनद्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि ॐ हरि ने कुशलतापूर्वक साथ दिया। इस रोचक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता डॉ. योगेंद्र चौबे, डॉ. प्रो. राजन यादव, लोकपाल प्रो डॉ. काशीनाथ तिवारी, सहायक कुलसचिव राजेश गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. लिकेश्वर वर्मा, डॉ. दिवाकर कश्यप, डॉ जगदेव नेताम, डॉ. शिव नारायण मोरे, डॉ. मानस साहू, डॉ. शिवाली सिंह बैस, डॉ. आशुतोष चौरे, जनसंपर्क अधिकारी विनोद डोंगरे, विद्यार्थी-शोधार्थी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी समेत विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ।





एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को ग्वालियर संभाग क्लस्टर की बैठक लेंगे▪️क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने गुना लोकसभा क्षेत्र की बैठक में दी जानकारी

केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह 25 फरवरी को ग्वालियर संभाग क्लस्टर की बैठक लेंगे
▪️क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने गुना लोकसभा क्षेत्र की बैठक में दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी,2024
गुना । लोकसभा चुनाव अभियान के रणनीतिकार,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी 25 फरवरी को ग्वालियर लोकसभा क्लस्टर की प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे। इस बैठक में गुना लोकसभा क्षेत्र सहित क्लस्टर के सभी दायित्ववान अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित रूप से पहुंचना है। ग्वालियर संभाग लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह संदेश गुना लोकसभा क्षेत्र की योजना बैठक को संबोधित करते हुए दिया। श्री सिंह ने इस कामकाजी मैराथन बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को 400 पार के विजय संकल्प के साथ डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए अजेय भाव से जुट जाने को कहा।


 बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा विचारधारा पर चलने वाला वह संगठन है जिसके कार्यकर्ता संकल्प कर लें तो कोई राजनैतिक ताकत उन्हें अपना संकल्प पूरा करने से नहीं रोक सकती। इसलिए यदि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोकसभा में घोषणा की है कि इस बार भाजपा 370 पार और भाजपानीत गठबंधन एनडीए 400 पार सीट लाकर दिखाएंगे तो यह विजय संकल्प साकार होकर रहेगा, इसमें कोई संदेह है ही नहीं।
    पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे नेता जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। इस साख से जनता के बीच गारंटी का भाव पैदा हुआ है। मोदी जी की गारंटी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने जनता से जो कहा वह करके दिखाया है। क्लस्टर प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि हमारा अभियान सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ विकसित भारत के संकल्प पर केंद्रित होगा। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा का संगठन जीवंत संगठन है। हम सिर्फ चुनाव के समय ही कार्यक्रम नहीं करते, हमारे कार्यक्रम सतत चलते रहते हैं। संगठनात्मक दायित्वों का पहला चरण पार्टी ने बहुत पहले पूर्ण कर लिया था।


    बैठक को गुना लोकसभा प्रभारी श्री दुर्गा लाल विजय, लोकसभा संयोजक श्री राधेश्याम जी, लोकसभा विस्तारक लाखन सिंह राणा व सांसद डा के पी यादव ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन अशोक नगर जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक तिवारी ने किया और आभार प्रदर्शन नगरपालिका अध्यक्ष धीरज मनोरया ने किया।
पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि दी

    बैठक के अंत में हाल ही में मोक्ष मार्ग पर प्रशस्त हुए पूज्य श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

   बैठक में गुना लोकसभा प्रभारी दुर्गालाल विजय, संयोजक राधेश्याम जी, सहसंयोजक सुरेन्द्र शर्मा, गुना सांसद डा केपी यादव, अशोकनगर जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक तिवारी, गुना जिला भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, शिवपुरी जिला भाजपा अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक मुंगावली बिजेंद्र सिंह यादव, विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, विधायक कोलारस महेंद्र सिंह, विधायक अशोक नगर जगन्नाथ रघुवंशी, विधायक पिछोर प्रीतम सिंह लोधी, जिला प्रभारी अशोक नगर दीपक भदौरिया, जिला पंचायत शिवपुरी अध्यक्ष नेहा यादव, जिला पंचायत अशोक अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह, लोकसभा विस्तारक लाखन सिंह राणा सहित सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से आए कोर समिति व प्रबंधन समिति सदस्य व दायित्ववान वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारी शामिल हुए।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

लोकायुक्त पुलिस ने BCM को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा: आशा कार्यकर्ता से ली रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस ने BCM को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा:  आशा कार्यकर्ता से ली रिश्वत 

तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी, 2024
विदिशा : भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने विदिशा जिले के सिरोंज स्थित राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में एक बीसीएम महिला को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीसीएम ने जिले की आशा कार्यकर्ता से नवंबर से बकाया प्रोत्साहन राशि जारी करने के बदले रिश्वत मांगी थी। 


मामला सिरोंज के राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय का है। वहां पदस्थ बीसीएम संध्या जैन ने ग्राम झुकरहोज की आशा कार्यकर्ता हरिबाई से रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त भोपाल में एसपी को भेजी शिकायत में कहा गया था कि 14 फरवरी को संध्या जैन ने हरिबाई से बकाया राशि जारी करने के एवज में तीन हजार और दो अन्य आशा कार्यकर्ताओं से चार-चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। हरिबाई ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की और जाल बिछाया। गुरुवार को सिरोंज स्थित अस्पताल में जब बीसीएम सात हजार रुपये की रिश्वत ले रही थी, तब लोकायुक्त की टीम ने उसे ट्रेस कर लिया। 


लोकायुक्त टीम ने आज  संध्या जैन पत्नी राहुल जैन (32), निवासी को अस्पताल कैम्पस, राजीव गांधी अस्पताल, सिरोंज में उसके कार्यालय में रिश्वत के सात हजार रुपये लेने पर रंगे हाथों पकड़ा। संध्या जैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी वीरेन्द्र सिंह, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, राजेंद्र पावन, आरक्षक मनमोहन साहू और हेमेंद्र पटेल भी शामिल थे।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR: दो कटरबाज पुलिस की गिरफ्त में : फोटोग्राफर को मारा था कटर

SAGAR: दो कटरबाज पुलिस की गिरफ्त में : फोटोग्राफर को मारा था कटर

तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी,2024
सागर : सागर में कटर बाजी की दहशत बेकरार है। कल बुधवार को एक युवक को कटर नुमा धारदार हथियार से हमला हुआ था। तीन दिन पहले फोटोग्राफर को कटर मारने वाले दो कटरबाजो को पुलिस ने सफलता मिली है। 

फोटोग्राफर पर रात में हुआ था हमला

पुलिस के मुताबिक  18.02.24 को रात्रि 10.00 बजे के आसपास फरियादी मो. इकबाल जो कि फोटोग्राफी का काम कर बाघराज मल्टी से पैदल पैदल तिली तिराहे तरफ आ रहे थे । पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आये और पीछे से कान के पास कटर मारकर भाग गये थे। एसपी अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा  नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज तथा थाना मोतीनगर सागर पुलिस की दो टीमें अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु लगायी गयी थी ।


टीम व्दारा घटना दिनांक को एवं उसके पश्चात लगातार घटना स्थल पर आने जाने वाले संभावित रास्तों पर करीबन 50 सीसीटीव्ही फुटेज सर्च किये तथा दोनों थाना क्षेत्रों में सक्रिय मुखबिरों को एक्टिवेट कर जानकारी पता की गयी।  पुलिस ने  दो आरोपी धर्मेन्द्र पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल एवं वासु पिता चन्दू विश्वकर्मा उम्र 20 साल दोनों निवासी. धर्मश्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की । दोनों से विस्तृत पूंछतांछ करने पर उक्त घटना दोनों के व्दारा घटित करना स्वीकार किया गया। जिस पर से दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं एक कटर जप्त किया गया। बदमाश राह चलते लोगों को बिना किसी कारण कटर मारकर अपनी मोटरसाईकल से फरार हो जाते है। 


आदतन अपराधी है दोनो 
▪️धर्मेन्द्र पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल नि. धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर
आपराधिक रिकार्ड – अप.क्र. 134/20 धारा 363,366ए
2. अप.क्र. 979/20 धारा 363,376,376डी, ता.हि. ¾ पाक्सो एक्ट
3. अप.क्र. 702/21 धारा 379 ता.हि.
4. अप.क्र. 959/22 धारा 294,323 ता.हि.
5. अप.क्र. 494/23 धारा  ता.हि.
6. अप.क्र. 94/24 धारा 324,34,326 ता.हि.  


वासु पिता चन्दू विश्वकर्मा उम्र 20 साल , धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर 
आपराधिक रिकार्ड – 
1.अप.क्र. 62/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट
2. अप.क्र. 94/24 धारा 324,34,326 ता.हि
इनका कार्य सराहनीय
पुलिस टीम में निरी0 अजय सारवान थाना प्रभारी गोपालगंज, निरी. जशवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उ.नि. शशिकांत गुर्जर, सउनि प्रवीण भलावी, सउनि बलराम उपाध्याय, प्र.आर. जानकी मिश्रा, प्र.आर. नदीम शेख, प्र.आर. जयराम रोहिताश, प्र.आर. अनंत दहायत, प्र.आर. दीपक व्यास, प्र.आर. चालक चित्तर सिंह, आर. राहुल पाण्डेय, आर. हीरेन्द्र सिंह, आर. थिरबम, आर. प्रदीप गोस्वामी, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. बंटी, आर. पवन, आर. सत्येन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।


केंट थाना क्षेत्र में युवक को मारा कटर

फरवरी माह  में 6 कटरबाजी और चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं । बुधवार की दोपहर में कैन्ट थाना क्षेत्र में कटर चलने की घटना हुई। जिसमें अज्ञात
आरोपी ने युवक को कटर मार दिया। जिसकी शिकायत फरियादी ने कैन्ट थाना में की है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इतवारी टौरी निवासी अंकित पिता सुधीर जैन 20 र्ष ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि बुधवार को वह किसी काम से पीली कोठी पास गया था। वात्सल्य स्कूल के पास वह खड़ा था तभी एक युवक आया और उसने अंकित पर कटर से हमला कर दिया। घटना देख उक्त स्थान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आरोपी युवक घटनास्थल से भाग गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाद कुछ समय पहले अज्ञात युवक से हुआ था।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

रामानी आईस्क्रीम कम्पनी लिमिटेड (टॉप-एन-टॉउन) भोपाल पर 3 लाख रूपये का जुर्माना : एक ब्रांड मिला अमानक

रामानी आईस्क्रीम कम्पनी लिमिटेड (टॉप-एन-टॉउन) भोपाल पर 3 लाख रूपये का जुर्माना : एक ब्रांड मिला अमानक

तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी,2024
भोपाल : केन्द्रीय खाद्य अधिकारी, मुम्बई श्रीमती रूपाली डोलस द्वारा रामानी आईस्क्रीम कम्पनी लिमिटेड टाप-एन- टॉउन ( TOP N TOWN ) भोपाल से चॉकलेट फ़ज ब्राउनी का नमूना लिया गया जो अवमानक श्रेणी का पाये जाने पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।


न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अधिकारी भोपाल श्री हरेन्द्र नारायन द्वारा आदेश 19 फरवरी 2024 पारित करते हुए रामानी आईस्क्रीम कम्पनी लिमिटेड (टॅप-एन-टॉउन) भोपाल के विरूद्ध राशि रूपये 3 लाख रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।


इसके अलावा अन्य 43 प्रकरणों में भी नमूने अवमानक, मिथ्याछाप, बगैर खाद्य पंजीयन के खाद्य सामग्री का व्यवसाय किये जाने अस्वास्यकर परिस्थिति में व्यवसाय किये जाना पाये जाने से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया ।





एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को▪️ज्ञापन देने गए थे बीजेपी नेता ,लेकिन नही आए आईजी, करेंगे सीएम से शिकायत ▪️एएसपी स्तर पर होगी मामले की जांच

आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

▪️ज्ञापन देने गए थे बीजेपी नेता ,लेकिन नही आए आईजी, करेंगे सीएम से शिकायत
▪️ एएसपी स्तर पर होगी मामले की जांच

तीनबत्ती न्यूज : 21 फरवरी,2024
सागर। सागर में ट्रैफिक एएसआई से अभद्रता करने पर भाजपा के पार्षद, पार्षद पति पर दर्ज हुए प्रकरण के विरोध में बुधवार को भाजपा के नेता आईजी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे। लेकिन आईजी नहीं मिले। जिस बात से नाराज होकर भाजपाई कार्यालय के गेट पर बैठ गए। वह विरोध में  भजन कीर्तन करने लगे। इस दौरान आईजी कार्यालय राममय हो गया। इस दौरान नारेबाजी भी की । मामले की सूचना मिलते ही सागर रेंज डीआईजी  सुनील जैन मौके पर पहुंचे और भाजपा नेताओं की बात सुनी।


________________
अपडेट
आईजी सागर से मिले पार्षदगण : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के माध्यम से कराई जाएगी जांच
आज शाम को को नगर निगम पार्षदों के एक दल द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा के कार्यालय पहुंच कर पार्षद गणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय से चर्चा की गई। चर्चा के परिणाम स्वरूप प्रकरण से संबंधित सभी बिंदुओं की गहनता से जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के माध्यम से कराई जा रही है।
___________________

 इस दौरान भाजपाइयों ने डीआईजी को आईजी के मिलने नहीं आने की बात को लेकर नाराजगी जताई और खूब खरी खोटी सुनाई।  साथ ही अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। डीआईजी ने मामले में जांच कराकर आगे की जांच करने की बात कही। इस दौरान जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से मिलने आईजी को समय नहीं है। यह निद्नीय है। 

____________________

देखे : आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

_________________

सीएम  और प्रदेश अध्यक्ष से करेंगे शिकायत

नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि ज्ञापन सौंपने को लेकर आईजी साहब से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने मिलने का समय दिया था। लेकिन जब जनप्रतिनिधि कार्यालय पहुंचे तो आईजी साहब नहीं मिले। यदि वह नहीं आ सकते थे तो उन्हें सूचना देना थी। उन्होंने कहा कि सरकार हामारी है, सत्ता हमारी और हम जनप्रतिनिधि है, ऐसे में यदि समय देने के बाद भी आईजी मिलने नहीं आते हैं तो यह अपमान है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से एमआईसी सदस्य व पार्षद धर्मेंद्र खटीक पर दर्ज हुए मामले की जांच कराकर वापस लेने और उनके घर में जो पुलिसकर्मी घुसे थे, उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।


ये रहे मोजूद
 आईजी कार्यालय में ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मण सिंह, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरेया, शैलेश केशरवानी,पार्षद धर्मेंद्र खटीक, नरेश यादव , देवेंद्र फुसकेले, कनई पटेल, जिनेश साहू,अनूप उर्मिल, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे,डब्बू साहू, रामू ठेकेदार, विशाल खटीक, अंशुल सिंह परिहार,प्राग बजाज, सोमेश जाडिया सहित अनेक पार्षद,पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोजूद रहे।

यह था पूरा मामला 

सागर बस स्टैंड के पास दीनदयाल चौराहे पर 14 फरवरी को ट्रैफिक पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही थी। तभी पुलिस ने एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र खटीक, पार्षद पति विशाल खटीक की बाइक रोकी। पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे। जिस पर जनप्रतिनिधि दस्तावेज नहीं दिखा पाए और घर पर दस्तावेज रखे होने की बात कही। इसी दौरान ट्रैफिक एएसआई और जनतिनिधियों के बीच जमकर बहस हुई। घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। वीडियो में जनप्रतिनिधि पुलिसकर्मी से अभद्रता करते नजर आ रहे थे। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभद्रता करने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। इसी मामले के हुई कार्रवाई के विरोध में भाजपाई लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

विश्वविद्यालय: सर हरीसिंह गौर को ‘भारत रत्न’ दिये जाने संबंधी पत्र का प्रारूप तैयार, भारत सरकार को भेजा जायेगा

विश्वविद्यालय: सर हरीसिंह गौर को ‘भारत रत्न’ दिये जाने संबंधी पत्र का प्रारूप तैयार, भारत सरकार को भेजा जायेगा

तीनबत्ती न्यूज : 21 फरवरी,2024
सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति सम्मेलन कक्ष में  पितृपुरूष, मनीषी, महान दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” प्रदान किये जाने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में देश के समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे । साथ ही समिति के अध्यक्ष प्रो. संजय जैन, प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत, प्रो. चंदा बेन, सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. आर.के. त्रिवेद्वी, प्रो. पी.पी. सिंह, श्री एस.आर. आठिया, डॉ. संदीप रावत, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय, उपकुलसचिव सतीश कुमार उपस्थित थे ।

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डॉ. गौर ने अपनी बहन की पीड़ा को नजदीक से देखा है, उस पीड़ा को जिया है। चिर काल तक वह पीड़ा उनके मन मानस में अंकित रही थी, जिसके प्रतिबिम्ब के रूप में स्त्री शिक्षा से लेकर, स्त्री विवाह, स्त्री समानता, स्त्री को संपत्ति में अधिकार, स्त्री को कार्य की आजादी, स्त्री समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए उनके द्वारा किये गये कार्य अतुलनीय एवं अनुकरणीय हैं । इन सभी तथ्यों को रेखांकित करते हुये एक सारगर्भित प्रस्ताव अविलम्ब तैयार करने पर उन्होंने जोर दिया । 

____________________

देखे : आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

_________________

चर्चा करते हुये वरिष्ठ चिन्तक रघु ठाकुर ने डॉ. गौर के मानवीय पहलुओं को रेखांकित करते हुये कहा कि डॉ. गौर ने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष किये. उन्होंने अपनी मां और बहन को भी जीवन-संघर्ष करते हुए देखा था. इसलिए ऐसे महान स्वप्नद्रष्टा और मनीषी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिले इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए.  


  प्रो. संजय जैन ने समिति को अवगत कराया कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य जनों को प्रेषित किये जाने वाले पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, जिसे समिति के अनुमोदन उपरांत कुलपति महोदया द्वारा प्रेषित किया जायेगा। इस पर निर्णय लिया गया कि इस पत्र में आंशिक संशोधन कर पत्र को अंतिम रूप दिया जाये, जिससे इसे अविलम्ब भेजा जा सके । 

बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि डॉ. सर हरीसिंह गौर को “भारत रत्न” हेतु सार्थक पहल करते हुये यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को डॉ. गौर के अवदानों और कार्यों से अवगत कराया जाए. नगर के जनमानस की इस बहुप्रतीक्षित मांग को भी उनके समक्ष रखा जाए और इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल भेंट हेतु भेजा जाए. इस हेतु आवश्यक पत्राचार भी किया जाए. 
समिति ने सर्वसम्मत से यह विचार व्यक्त किया कि डॉ. सर हरीसिंह गौर साहब ने स्त्री की सामाजिक दशा को सुधारना एवं उच्च शिक्षा उस गरीब से गरीब व्यक्ति तक को हासिल हो, जिसकी वह जीवन में कल्पना भी न कर सका हो, को इस विश्वविद्यालय को दिये अपने दान से तथा अपनी विधि की शिक्षा से भारतीय संविधान में ऐसे प्रावधानों को बनाने में विशेष योगदान दिया है। समाज सुधार के साथ-साथ समाज में स्त्री को समानता एवं शिक्षा के अधिकार के पक्षधर, सामाजिक सरोकर के धनी महामना डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न मिले इस प्रस्ताव को यथाशीघ्र गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा जाएगा.





एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

केंद्र सरकार के विरोध में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस सागर का एकदिवसीय धरना

केंद्र सरकार के विरोध में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस सागर का एकदिवसीय धरना 

तीनबत्ती न्यूज : 21 फरवरी,2024
सागर : भारत सरकार अपने अधीन संवैधानिक संस्थाओं जैसे ED, IT एवं सीबीआई के माध्यम से विपक्षी दलों को निशाना बना रहा है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के विरुद्ध है।
 केंद्र की भाजपा सरकार के सारे पर की जा रही इस तरह की पक्षपात पूर्ण कार्यवाही एवं जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर के सयुंक्त तत्वाधान में आयकर विभाग के सामने,सिविल लाइंस में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।

       धरने को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा तानाशाही से काम कर रही है एवं प्रशासन उनका पिट्ठू बना बैठा है। कांग्रेस शहादत देने वाली राजनीतिक पार्टी है आज कांग्रेस के खाते फ्रीज किए गए,कल यह जनता के   खातों को भी यह फ्रीज करेंगे । यह बीजेपी कांग्रेस की आवाज को दबा नहीं सकती।

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम लोगों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है जिसने इस देश का संविधान और संवैधानिक इकाइयों की स्थापना की है भाजपा में बेरोजगारी बड़ी है भाजपा सरकार द्वारा आयकर और सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग किया जा रहा है हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं हम जनता से ताकत चाहते हैं। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बैंकों में जनता का जो जमा धन है उसको भी खतरा है।कांग्रेस का नेतृत्व मोदी सरकार के खिलाफ सीना खोलकर खड़ा है. कांग्रेस का यह जंगे ऐलान है। 

____________________

देखे : आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

_________________


धरना का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा डरी हुई है और इसी कारण से वह कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस रुकने वाली नहीं है। उसे जनता का समर्थन हासिल है। कांग्रेस नेता अमित राम जी दुबे ने कहा कि मेरा आयकर विभाग की कर्मचारियों से निवेदन है आप किसी दबाव में कार्रवाई न करके ईमानदारी से कार्य करें।क्योंकि कल दिन बदलेंगे।

कांग्रेस के प्रचारक गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा भाजपा तानाशाही रवैया अपना कर कांग्रेसियों को दवा रही है किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।भाजपा किसान आंदोलन को दबाने का काम कर रही है।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर कांग्रेस पर तानाशाही कार्रवाई कर रही है। पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीति है यदि कोई आवाज उठाता है तो वह आवाज तानाशाही रवैया से दवा दी जाती है हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपार जन समूह का समर्थन मिल रहा है जिससे भाजपा बौखला गई है। 

वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि आने वाली दो माह में आम चुनाव है यदि जनता नहीं चेती तो भारतीय लोकतंत्र का यह अंतिम चुनाव साबित होगा देश के स्वतंत्रता और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस के कंधे से कंधा मिलकर साथ दें।युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा सीबीआई ईडी मोदी सरकार के गुलाम हो गए हैं।युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव धर्म बनाम अधर्म है।
धरना को संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई रमाकांत यादव, भोपाल प्रभारी सुरेंद्र चौबे,सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू,कमलेश सिंघई खिमलासा, इंद्र भूषण तिवारी रजवास,दीपक जैन नगर अध्यक्ष रहली आदि ने भी संबोधित किया। महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन का वचन अवधेश तोमर ने तथा आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पं.त्रिलोकी नाथ कटारे पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पूर्व विधायक सुनील जैन प्रवक्ता गण डॉ संदीप सबलोक  अभिषेक गौर, रवि सोनी,  लक्ष्मी नारायण सोनकीया, डॉ दिनेश पटेरिया, अखिलेश मोनी केसरवानी, दीपक दुबे, पूर्व पार्षद राकेश राय, लखन लाल राठौर,रेवा राम अहिरवार, रवि अहिरवार,कमलेश सिंह ठाकुर,अब्दुल गफूर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, हीरालाल चौधरी, लीलाधर सूर्यवंशी,शरद पुरोहित,महेश अहिरवार, सुनील ठाकुर, शिवराज लाडिया,दीनदयाल तिवारी, जय रैकवार, शैलेंद्र तोमर, सुनील पावा,कमलेश तिवारी, राहुल कुशवाहा, गब्बर राजा, प्रांजल अग्निहोत्री, रजिया खान, प्रमोद नायक रहली, संतोष यादव बंडा, इसरार खान रहली,भूपेंद्र सिंह राजपूत बंडा,राजिंदर सिंह, प्रिंस सिंह ठाकुर बीना,गजेंद्र सिंह राहुल जैन, गोपी लाल यादव,रामशंकर सेन,उमेश यादव, सेतु यादव,सुदीप पटेरिया,अनिल पालीवाल मंडी बामोरा, हरिनारायण दुबे, शैलेंद्र तिवारी मंडी बामोरा,सिंह ठाकुर, प्रीतम यादव,दीनानाथ शर्मा, प्रीतम यादव, दीनानाथ शर्मा, गोरेलाल भड़ाना, गणेश अहिरवार, सिद्धार्थ बौद्ध, हल्लू अहिरवार,  गणेश,अरविंद मिश्रा,  राजपाल सिंह माल्थोन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive