विश्वविद्यालय: सर हरीसिंह गौर को ‘भारत रत्न’ दिये जाने संबंधी पत्र का प्रारूप तैयार, भारत सरकार को भेजा जायेगा

विश्वविद्यालय: सर हरीसिंह गौर को ‘भारत रत्न’ दिये जाने संबंधी पत्र का प्रारूप तैयार, भारत सरकार को भेजा जायेगा

तीनबत्ती न्यूज : 21 फरवरी,2024
सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति सम्मेलन कक्ष में  पितृपुरूष, मनीषी, महान दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” प्रदान किये जाने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में देश के समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे । साथ ही समिति के अध्यक्ष प्रो. संजय जैन, प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत, प्रो. चंदा बेन, सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. आर.के. त्रिवेद्वी, प्रो. पी.पी. सिंह, श्री एस.आर. आठिया, डॉ. संदीप रावत, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय, उपकुलसचिव सतीश कुमार उपस्थित थे ।

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डॉ. गौर ने अपनी बहन की पीड़ा को नजदीक से देखा है, उस पीड़ा को जिया है। चिर काल तक वह पीड़ा उनके मन मानस में अंकित रही थी, जिसके प्रतिबिम्ब के रूप में स्त्री शिक्षा से लेकर, स्त्री विवाह, स्त्री समानता, स्त्री को संपत्ति में अधिकार, स्त्री को कार्य की आजादी, स्त्री समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए उनके द्वारा किये गये कार्य अतुलनीय एवं अनुकरणीय हैं । इन सभी तथ्यों को रेखांकित करते हुये एक सारगर्भित प्रस्ताव अविलम्ब तैयार करने पर उन्होंने जोर दिया । 

____________________

देखे : आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

_________________

चर्चा करते हुये वरिष्ठ चिन्तक रघु ठाकुर ने डॉ. गौर के मानवीय पहलुओं को रेखांकित करते हुये कहा कि डॉ. गौर ने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष किये. उन्होंने अपनी मां और बहन को भी जीवन-संघर्ष करते हुए देखा था. इसलिए ऐसे महान स्वप्नद्रष्टा और मनीषी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिले इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए.  


  प्रो. संजय जैन ने समिति को अवगत कराया कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य जनों को प्रेषित किये जाने वाले पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, जिसे समिति के अनुमोदन उपरांत कुलपति महोदया द्वारा प्रेषित किया जायेगा। इस पर निर्णय लिया गया कि इस पत्र में आंशिक संशोधन कर पत्र को अंतिम रूप दिया जाये, जिससे इसे अविलम्ब भेजा जा सके । 

बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि डॉ. सर हरीसिंह गौर को “भारत रत्न” हेतु सार्थक पहल करते हुये यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को डॉ. गौर के अवदानों और कार्यों से अवगत कराया जाए. नगर के जनमानस की इस बहुप्रतीक्षित मांग को भी उनके समक्ष रखा जाए और इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल भेंट हेतु भेजा जाए. इस हेतु आवश्यक पत्राचार भी किया जाए. 
समिति ने सर्वसम्मत से यह विचार व्यक्त किया कि डॉ. सर हरीसिंह गौर साहब ने स्त्री की सामाजिक दशा को सुधारना एवं उच्च शिक्षा उस गरीब से गरीब व्यक्ति तक को हासिल हो, जिसकी वह जीवन में कल्पना भी न कर सका हो, को इस विश्वविद्यालय को दिये अपने दान से तथा अपनी विधि की शिक्षा से भारतीय संविधान में ऐसे प्रावधानों को बनाने में विशेष योगदान दिया है। समाज सुधार के साथ-साथ समाज में स्त्री को समानता एवं शिक्षा के अधिकार के पक्षधर, सामाजिक सरोकर के धनी महामना डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न मिले इस प्रस्ताव को यथाशीघ्र गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा जाएगा.





एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

केंद्र सरकार के विरोध में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस सागर का एकदिवसीय धरना

केंद्र सरकार के विरोध में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस सागर का एकदिवसीय धरना 

तीनबत्ती न्यूज : 21 फरवरी,2024
सागर : भारत सरकार अपने अधीन संवैधानिक संस्थाओं जैसे ED, IT एवं सीबीआई के माध्यम से विपक्षी दलों को निशाना बना रहा है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के विरुद्ध है।
 केंद्र की भाजपा सरकार के सारे पर की जा रही इस तरह की पक्षपात पूर्ण कार्यवाही एवं जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर के सयुंक्त तत्वाधान में आयकर विभाग के सामने,सिविल लाइंस में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।

       धरने को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा तानाशाही से काम कर रही है एवं प्रशासन उनका पिट्ठू बना बैठा है। कांग्रेस शहादत देने वाली राजनीतिक पार्टी है आज कांग्रेस के खाते फ्रीज किए गए,कल यह जनता के   खातों को भी यह फ्रीज करेंगे । यह बीजेपी कांग्रेस की आवाज को दबा नहीं सकती।

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम लोगों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है जिसने इस देश का संविधान और संवैधानिक इकाइयों की स्थापना की है भाजपा में बेरोजगारी बड़ी है भाजपा सरकार द्वारा आयकर और सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग किया जा रहा है हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं हम जनता से ताकत चाहते हैं। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बैंकों में जनता का जो जमा धन है उसको भी खतरा है।कांग्रेस का नेतृत्व मोदी सरकार के खिलाफ सीना खोलकर खड़ा है. कांग्रेस का यह जंगे ऐलान है। 

____________________

देखे : आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

_________________


धरना का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा डरी हुई है और इसी कारण से वह कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस रुकने वाली नहीं है। उसे जनता का समर्थन हासिल है। कांग्रेस नेता अमित राम जी दुबे ने कहा कि मेरा आयकर विभाग की कर्मचारियों से निवेदन है आप किसी दबाव में कार्रवाई न करके ईमानदारी से कार्य करें।क्योंकि कल दिन बदलेंगे।

कांग्रेस के प्रचारक गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा भाजपा तानाशाही रवैया अपना कर कांग्रेसियों को दवा रही है किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।भाजपा किसान आंदोलन को दबाने का काम कर रही है।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर कांग्रेस पर तानाशाही कार्रवाई कर रही है। पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीति है यदि कोई आवाज उठाता है तो वह आवाज तानाशाही रवैया से दवा दी जाती है हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपार जन समूह का समर्थन मिल रहा है जिससे भाजपा बौखला गई है। 

वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि आने वाली दो माह में आम चुनाव है यदि जनता नहीं चेती तो भारतीय लोकतंत्र का यह अंतिम चुनाव साबित होगा देश के स्वतंत्रता और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस के कंधे से कंधा मिलकर साथ दें।युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा सीबीआई ईडी मोदी सरकार के गुलाम हो गए हैं।युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव धर्म बनाम अधर्म है।
धरना को संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई रमाकांत यादव, भोपाल प्रभारी सुरेंद्र चौबे,सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू,कमलेश सिंघई खिमलासा, इंद्र भूषण तिवारी रजवास,दीपक जैन नगर अध्यक्ष रहली आदि ने भी संबोधित किया। महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन का वचन अवधेश तोमर ने तथा आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पं.त्रिलोकी नाथ कटारे पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पूर्व विधायक सुनील जैन प्रवक्ता गण डॉ संदीप सबलोक  अभिषेक गौर, रवि सोनी,  लक्ष्मी नारायण सोनकीया, डॉ दिनेश पटेरिया, अखिलेश मोनी केसरवानी, दीपक दुबे, पूर्व पार्षद राकेश राय, लखन लाल राठौर,रेवा राम अहिरवार, रवि अहिरवार,कमलेश सिंह ठाकुर,अब्दुल गफूर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, हीरालाल चौधरी, लीलाधर सूर्यवंशी,शरद पुरोहित,महेश अहिरवार, सुनील ठाकुर, शिवराज लाडिया,दीनदयाल तिवारी, जय रैकवार, शैलेंद्र तोमर, सुनील पावा,कमलेश तिवारी, राहुल कुशवाहा, गब्बर राजा, प्रांजल अग्निहोत्री, रजिया खान, प्रमोद नायक रहली, संतोष यादव बंडा, इसरार खान रहली,भूपेंद्र सिंह राजपूत बंडा,राजिंदर सिंह, प्रिंस सिंह ठाकुर बीना,गजेंद्र सिंह राहुल जैन, गोपी लाल यादव,रामशंकर सेन,उमेश यादव, सेतु यादव,सुदीप पटेरिया,अनिल पालीवाल मंडी बामोरा, हरिनारायण दुबे, शैलेंद्र तिवारी मंडी बामोरा,सिंह ठाकुर, प्रीतम यादव,दीनानाथ शर्मा, प्रीतम यादव, दीनानाथ शर्मा, गोरेलाल भड़ाना, गणेश अहिरवार, सिद्धार्थ बौद्ध, हल्लू अहिरवार,  गणेश,अरविंद मिश्रा,  राजपाल सिंह माल्थोन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

MP: छात्रवृति घोटाले में सहायक आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज ▪️ 2 करोड़ 59 लाख की राशि का गबन का मामला

MP: छात्रवृति घोटाले में सहायक आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज 
▪️ 2 करोड़ 59 लाख की राशि का गबन का मामला

तीनबत्ती न्यूज : 21 फरवरी,2024
डिंडौरी :  मध्यप्रदेश के डिंडोरी में  आदिवासी और हरिजन वर्ग के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति घोटाले में तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके सहित अन्य के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने बुधवार के शाम धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि सहायक आयुक्त के पद पर डिंडौरी में पदस्थ रहने के दौरान अमर सिंह उइके द्वारा बड़ी अनियमितता को अंजाम दिया गया था। अमरसिंह वर्तमान में सिवनी जिले में पदस्थ है। 


वर्तमान सहायक आयुक्त ने लिखाई एफआईआर

अमरसिंह द्वारा आदिवासी और हरिजन वर्ग के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति का आपस में मिलकर बंदरवाट कर लिया गया था। इस मामले में कलेक्टर विकास मिश्रा के सख्त निर्देश के बाद वर्तमान सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध गबन का मामला दर्ज किया है। आरोपित अमर सिंह सहित अन्य के विरुद्ध धारा 420,409,34 के तहत मामला दर्ज हुआ है।


सिवनी से फरार हो गए अमरसिंह
बताया गया कि अमर सिंह वर्तमान में सिवनी जिले में सहायक आयुक्त के पद पर ही पदस्थ हैं। सिवनी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों की माने तो मामला दर्ज होने की सूचना के बाद से ही वे मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच कर आरोपितों की संख्या और बढ़ेगी।

____________________

देखे : आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

_________________


ढाई करोड़ से अधिक का गबन

सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के आवेदन के अनुसार तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके ने 25 फरवरी 2019 से 21 जनवरी 2021 के दौरान एस सी एस टी राज्य छात्र वृति योजना, एस सी पोस्ट मैट्रिक छात्र वृति योजना, अनुसूचित जनजाति छात्रवृति योजना, रेड क्रॉस, खेल मद, भारत स्काउट एवं गाइड योजना कुल मिलाकर दो करोड़ 59 लाख 97 हजार, 5 सौ 77 रुपए साजिश करके विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं / दुकानदारों को भुगतान कर शासकीय राशि का गबन कर लिया है।
इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर और सहायक ग्रेड 3 के कुल 28 कर्मचारियों की अनियमित नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अमर सिंह उईके के कार्यकाल के दौरान कार्यालय में बैंक खातों की कैशबुक शाखा प्रभारियों ने संधारित की है।


लोकायुक्त भोपाल द्वारा मामले को संज्ञान में लेने के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश देकर आरोपित की विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। कलेक्टर ने बताया कि इस तरह के घोटाले करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि इस मामले में जो भी शामिल होंगे उनके विरुद्ध भी हर हाल में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि बंद हो गए सात खातों से यह राशि निकालकर घोटाला किया गया था। इस मामले में आरोपितों की संख्या बढ़ेगी भी।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR : खाद्य विभाग ने फास्ट फूड आउटलेट का किया निरीक्षण ,मिली कमियां

SAGAR  : खाद्य विभाग ने फास्ट फूड आउटलेट का किया निरीक्षण ,मिली कमियां


तीनबत्ती न्यूज: 21 फरवरी,2024
सागर
:  संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश पर अभिहित अधिकारी के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतगर्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इस तारतम्य में गोपालगंज स्थित कृष्णा स्वीट्स एवं फास्ट फूड का निरीक्षण किया गया। खाद्य पदार्थों को ढकने के निर्देश दिये गये साथ ही बुंदी का नमूना शंका के आधार पर जांच हेतु लिया गया।

 इसके उपरांत गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने स्थित खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसके चलते कार्तिकीय डोसा सेन्टर से सांभर, नारियल चटनी के नमूने जांच हेतु लिये गये साथ ही साफ-सफाई से प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये और रजिस्ट्रेशन की प्रति प्रतिष्ठान पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये। 
_________
यह भी पढ़े
_____
____________________

देखे : आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

_________________

खाद्य सुरक्षा प्रशासन शाहगढ़ एवं बंडा में मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही में सक्रिय रहा रोशन डेरी, लक्ष्मी डेरी, शाहगढ़ लंकी राज बेकरी, बंडा राठौर किराना, दलपतपुर आदि स्थान से दूध, मावा, पनीर, चिपस, नॉन खटाई. के लगभग 8 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गये है। समस्त खाद्य कारोबारकर्ता अपने प्रतिष्ठान के लाइसेस / रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण समय पर कराये। विभाग द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

सुप्रीम कोर्ट के दोनों निर्णय ऐतिहासिक और साहसिक चुनावी बांड योजना और चंडीगढ़ महापौर को लेकर▪️कमलनाथ ने कांग्रेस को स्थाई क्षति पहुंचाई

सुप्रीम कोर्ट के दोनों निर्णय ऐतिहासिक और साहसिक चुनावी बांड योजना और चंडीगढ़ महापौर को लेकर
▪️कमलनाथ ने कांग्रेस को स्थाई क्षति पहुंचाई

तीनबत्ती न्यूज : 21 फरवरी ,2024
सागर . भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनावी बांड योजना को लेकर जो निर्णय दिया है वह ऐतिहासिक और साहसिक है. तो वहीं चंडीगढ़ के नगर निगम चुनाव को निरस्त कर निर्वाचित व्यक्ति की घोषणा करना महत्वपूर्ण कदम है.

  यह बात लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही. उन्होने कहा कि न्यायालय ने अब स्पीकिंग ऑर्डर देना शुरु कर दिया है. न्यायालय के दोनों निर्णयों को ऐतिहासिक और साहसिक बताते हुए उन्होने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह एक बड़ा कदम है. चुनावी बांड योजना के निर्णय  से दूरगामी असर भारतीय राजनीति पर होंगे और कालेधन तथा राजनैतिक गठजोड़ के बंधन कुछ ढीले हो जायेंगे. चुनाव आयोग से अपील करते हुए उन्होने कहा कि वह चुनाव के सारे दलीय खर्चे बंद कराएं.

____________________

देखे : आईजी आफिस में धरने पर बैठे बीजेपी नेता: राम धुन गाई,सुनाई खरी खोटी डीआईजी को

_________________



भाजपा की चादर के नीचे आग सुलगना शुरु: रघु

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में असंवैधानिक ढंग से संशोधन करने का संकेत है कि भाजपा की चादर के नीचे आग तेज हो रही है. पार्टी के विधान में संशोधन की निश्चित प्रक्रिया है जिसके तहत एक माह पूर्व प्रस्ताव देकर कार्यकारिणी में रखा जाता है. जो कि राष्ट्रीय सम्मेलन में लाया जाता है. भाजपा द्वारा किए गए संशोधन में आपातकाल में दल के अध्यक्ष के चुनाव के बजाए संसदीय बोर्ड निर्णय कर सकता है जो कि भीतर की आग है. सत्ताधीश अब बाहर से भले ही आशंकित न हो मगर भीतर से आशंकित जरुर है. भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र अब विधिवत समाप्त हो जायेगा.
कांग्रेस की साख को स्थाई क्षति पहुंचाई कमलनाथ ने

श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ की समाचार पत्रों में विदाई और वापिसी ने भले ही कांग्रेस को संतोष दे दिया हो परंतु पार्टी की साख को स्थाई क्षति पहुंचा दी है, इससे कांग्रेसियों में निराशा का भाव है. कांग्रेस आलाकमान को इन सवालों पर आत्मचिंतन करना चाहिए. तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतेश कुमार के भविष्य को लेकर उन्होने कहा कि श्री कुमार के एनडीएम में शामिल हो जाने के बाद केंद्र में स्थान मिलने की संभावना है तो किसी राज्य में राज्यपाल भी बनाया जा सकता है.





एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

क्लस्टर प्रभारी पूर्वमंत्री भूपेन्द्र सिंह 22 व 23 फरवरी को ग्वालियर संभाग क्लस्टर के लोकसभा क्षेत्रों की बैठक लेंगे▪️22 फरवरी को अशोकनगर व 23 फरवरी को ग्वालियर में होगी बैठक

क्लस्टर प्रभारी पूर्वमंत्री  भूपेन्द्र सिंह 22 व 23 फरवरी को ग्वालियर संभाग क्लस्टर के लोकसभा क्षेत्रों की बैठक लेंगे

▪️22 फरवरी को अशोकनगर व 23 फरवरी को ग्वालियर में होगी बैठक

तीनबत्ती न्यूज : 21 फरवरी ,2024
सागर।आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संगठन के ग्वालियर संभाग क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 22 जनवरी, गुरुवार को 12 बजे अशोकनगर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। अगले दिन 23 फरवरी, शुक्रवार को पूर्व मंत्री श्री सिंह ग्वालियर में भिंड, मुरैना व ग्वालियर लोकसभा क्षेत्रों की बैठक लेंगे।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इन बैठकों में गुना लोकसभा क्षेत्र की बैठक अशोक नगर स्थित मंडी गेट के पास होटल राजश्री में 12 बजे से आयोजित की गई है। ग्वालियर में तीन लोकसभा क्षेत्रों ग्वालियर, भिंड व मुरैना की बैठक प्रातः 10:30 बजे से वीआईपी गेस्ट हाउस ग्वालियर में आयोजित की गई है।


लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित इन आवश्यक दोनों बैठकों में चारों संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले  विधानसभा क्षेत्रों से  अपेक्षित श्रेणी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।


ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई क्लस्टर संरचना में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को ग्वालियर संभाग के ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना लोकसभा क्षेत्रों का क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सड़क हादसा : सागर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह बचे बाल बाल : जबलपुर जा रहे थे लोकसभा चुनाव की बैठक में

सड़क हादसा : सागर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह बचे बाल बाल : जबलपुर जा रहे थे लोकसभा चुनाव की बैठक में

तीनबत्ती न्यूज : 21 फरवरी,2024
सागर :  सागर जिला बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव के जबलपुर के प्रभारी जाहर सिंह आज एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। जाहर सिंह जबलपुर में पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। उनके हाथ  में मामूली मोच आई है। 


गढ़ाकोटा में वाहन टकराया क्रासिंग पर

पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह ने बताया कि आज सुबह वे अपने वाहन से जबलपुर के लिए निकले थे। गढ़ाकोटा में सेठ पेट्रोलपंप के पास  एक कार डिवाइडर क्रास करते हुए सामने से टकरा गई। उसमे विधार्थी बैठे थे। मोके पर किसी को चोट नही आई। वे दूसरे वाहन से जबलपुर के लिए रवाना हुए ।

बैठक के बाद कराया चेकअप

 पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह दूसरे वाहन से  जबलपुर में आयोजित बीजेपी की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री राकेश सिंह सहित अनेक नेता शामिल हुए। 


            बैठक में जाहर सिंह

उन्होंने बताया कि बैठक के बाद उन्होंने  हॉस्पिटल जाकर एक्सरे कराया है। वे खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। जैसे दोनो गाड़ी टकराई तो एयर बैग खुल गए और किसी को भी  ज्यादा चोट नही आई। उनके हाथ में अंगूठा में मोच आई है। 
उधर गढ़ाकोटा थाना प्रभारी  रजनी कांत दुबे ने बताया कि दोनो वाहन आपस में टकराए है। किसी को भी चोट नही आई है। जाहर सिंह जी ने एक सूचनार्थ आवेदन दिया है। जिसकी जांच की जा रही है। 



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

MP : बच्चो के स्कूल बैग का वजन होगा कम : स्कूली शिक्षा विभाग ने बैग पालिसी को लेकर जारी किए निर्देश▪️हफ्ते में एक दिन नो स्कूल बैग : होमवर्क के घण्टे तय

MP : बच्चो के स्कूल बैग का वजन होगा कम : स्कूली शिक्षा विभाग ने बैग पालिसी को लेकर जारी किए निर्देश

▪️हफ्ते में एक दिन नो स्कूल बैग : होमवर्क के घण्टे तय

तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी ,2024
 भोपाल :  मध्यप्रदेश में स्कूली बच्चों के भारीभरकम स्कूल बैग के बोझ से राहत मिलेगी। राज्य शासन ने  स्कूल बैग पालिसी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। बच्चों को राहत देते हुए लोक शिक्षण संचालनालय विभाग द्वारा ने आदेश जारी किए थेपालिसी के तहत कक्षा वार वजन निर्धारित किया गया है। साथ ही एक दिन नो बैग भी रहेगा। यह व्यवस्था सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगी। पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को होम वर्क नहीं दिया जाएगा।

नए शैक्षणिक सत्र 2024–25 से होगी लागू




आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव
ने नए शैक्षणिक सत्र (2024-25) से
स्कूल बैग पॉलिसी का सख्ती से पालन
कराने के निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु "स्कूल बैग पॉलिसी 2020" (School Bag Policy 2020 ) के पालन हेतु समस्त शासकीय / अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बस्ते का बोझ कम करने के संबंध में राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के संदर्भित आदेश क्रमांक-1 की प्रति संलग्न है का अवलोकन किया जाए।


बस्ते का बोझ करने के संबंध में पूर्व के समरत निर्देश निरस्त करते हुए राज्य शासन स्कूल शिक्षा द्वारा दिनांक 29.08.2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति
(New Education Policy) के क्रियान्वयन की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के परिपालन में स्कूल बैग हेतु आदेश प्रसारित किये हैं जिसमें कक्षावार बस्ते के वजन की सीमा का निर्धारण निम्नानुसार है:-
________________
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्धारित बैग का वजन

पहली कक्षा-  1.6-2.2 किलो.
दूसरी कक्षा-  1.6-2.2 किलो.
तीसरी कक्षा- 1.7-2.5 किलो.
चौथी कक्षा-  1.7-2.5 किलो.
पांचवीं कक्षा- 1.7-2.5 किलो.
छठवीं कक्षा-  2-3 किलो.
सातवीं कक्षा-  2-3 किलो.
आठवीं कक्षा-  2.5-4.0 किलो.
नौवीं कक्षा-  2.5-4.5 किलो.
दसवीं कक्षा-  2.5-4.5 किलो.
___________________

वहीं विभाग द्वारा कक्षा 11वीं और 12 वीं क्लास के बैग के वजन की सीमा स्कूल तय करेंगे। इस पॉलिसी को सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में चस्पा किया जाएगा। हफ्ते में एक दिन बच्चों को बिना बैग के स्कूल के जाना होगा। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाने की बात कही गई है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को औचक निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया है।

अन्य निर्देश निम्नानुसार है:-

▪️ प्रत्येक शासकीय/अशासकीय / अनुदान प्राप्त विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर बस्ते के वजन का चार्ट प्रदर्शित किया जाए।

होमवर्क के घण्टे भी तय
▪️ कक्षा 2 के विद्यार्थियों को गृह कार्य नहीं दिया जाए, कक्षा 3 से 5वीं तक के विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह 2 घंटे, कक्षा 6वीं से आठवीं तक प्रतिदिन 1 घण्टे तथा कक्षा 9वीं रो 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रतिदिन 2 घंटे का ही गृह कार्य दिया जाए।
______________

देखे :खजुराहो नृत्य महोत्सव : कथक के 1500 नृत्य कलाकारों  की सामूहिक प्रस्तुति ने बनाया विश्व रिकार्ड

_____________

▪️ शाला प्रबंधन समिति के द्वारा ऐसी समय-सारणी तैयार की जाए, जिससे विद्यार्थियों को प्रतिदिन सभी पुस्तकें / अभ्यास पुस्तिकाएं / कॉपियां नहीं लानी पड़े और बरते का वजन निर्धारित सीमा से अधिक न हो।

▪️ शाला प्रबंधन द्वारा कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिये अभ्यास पुस्तिकाएं, वर्कबुक एवं अन्य आवश्यक सामग्री को शाला में ही रखने की व्यवस्था की जाए।

▪️ कम्प्यूटर, नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान, स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा खेल एवं कला की कक्षाएं के लिये कक्षाएं बिना पुस्तकों के ही लगाई जाए।

एक दिन बिना बैग का 

▪️ विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन बैग विहीन दिवस के रूप में निर्धारित किया जाए। विद्यालयों में इस दिवस व्यवसायिक कार्यानुभव से संबंधित गतिविधियां संपन्न कराई जाएं।

▪️. विद्यार्थी के बस्ते का वजन निर्धारित सीमा में ही है इस हेतु जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रत्येक तीन माह में शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के स्कूल बैग की जांच करायेंगे जांच में निर्धारित सीमा से बैग का वजन अधिक पाए जाने पर विद्यालय प्रबंधन से स्कूल बैग पॉलिसी-2020 के उक्त निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगें।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 निकट भविष्य में प्रारंभ हो रहा है। अतः राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा एंव साक्षरता विभाग द्वारा जारी "स्कूल बैग पॉलिसी 2020" के संबंध में राज्य शासन के संदर्भित आदेश के अनुक्रम में प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बस्ते का बोझ कम करने के संबंध में उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। 




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________









Share:

Archive