Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण वैश्विक मूल्यबोधपरक पाठ्यचर्याओं से ही संभव- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता▪️भारत-नेपाल उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन-2024

शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण वैश्विक मूल्यबोधपरक पाठ्यचर्याओं से ही संभव- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता
▪️भारत-नेपाल उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन-2024 

तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी,2024
सागर :भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्त्वावधान में दिनांक 15 से 17 फरवरी 2024 तक ‘उच्च शिक्षा का वैश्वीकरण और अंतर्राष्ट्रीयकरण’ विषय पर काठमांडू विश्वविद्यालय, काठमांडू (नेपाल) में भारत के सभी भारतीय विश्वविद्यालयों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 117 भारतीय विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की. डॉ. हरीसिंह गौर विवि, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में एनईपी 2020-शिक्षा प्रणाली के अंतर्राष्ट्रीयकरण थीम के साथ सम्मिलित हुईं.

______________

देखे :खजुराहो नृत्य महोत्सव : कथक के 1500 नृत्य कलाकारों  की सामूहिक प्रस्तुति ने बनाया विश्व रिकार्ड



______________


 विश्वविद्यालय की प्रो. श्वेता यादव और डॉ. सुनीत वालिया ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. शिखर सम्मेलन का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने किया और उदघाटन भाषण भी दिया.  विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रख्यात कुलपतियों ने कई तकनीकी सत्रों को संबोधित किया. 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने ‘इंटरनेश्नल कोलैबोरेशंस एंड पार्टनरशिप: बिल्डिंग ब्रिजेज फॉर हायर एजुकेशन’ विषय पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने शिक्षा प्रणाली के अंतर्राष्ट्रीयकरण और वैश्वीकरण पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्र विनिमय कार्यक्रमों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय छात्रों की भागीदारी के बारे में चर्चा की. उन्होंने करीकुलम के वैश्विक मूल्यों पर जोर देते हुए कहा कि हमें इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है तभी हम वैश्विक स्तर पर अपने ज्ञान संसाधनों एवं उसकी महत्ता को बतला सकने में सक्षम होंगे. उन्होंने भारतीय छात्रों के बढ़ते पलायन एवं ब्रेन-ड्रेन जैसे तथ्यों की तरफ भी ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए जब छात्र बाहर जाते हैं तो इससे भारतीय मेधा के साथ भारतीय आर्थिकी का भी इससे नुकसान होता है. 


उन्होंने इसके उपचारात्मक समाधान पर जोर देते हुए कहा कि यूजीसी विदेशी छात्रों को आकर्षित करने और भारतीय छात्रों को वापस बनाए रखने के लिए संस्कृति विविधता जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सुविधा प्रदान कर रहा है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करने और आमंत्रित करने के लिए आउट-रीच कार्यक्रम, वेबसाइट लाइन, मजबूत डिजिटल उपस्थिति और लचीली और त्वरित प्रवेश प्रक्रिया और छात्रों के इमीग्रेशन और प्रवास की प्रक्रिया को आसान बनाने का सुझाव दिया. प्रो. गुप्ता ने अकादमिक विद्वानों के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे घरेलू और वैश्विक शिक्षा प्रणाली की समझ बढ़ेगी और व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान और विश्व शांति विकसित होगी. 

विश्वविद्यालय की अकादमिक उपलब्धियों एवं विशिष्टताओं का किया प्रदर्शन
यह आयोजन एक ऐसा बड़ा मंच था जिसमें सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों ने अपने पाठ्यक्रमों, प्रवेश, प्रक्रियाओं, अनुसंधान क्षेत्रों और सहयोग आदि के संदर्भ में अपनी सक्षम उपस्थिति दर्ज की. इसी क्रम में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ने भी स्टाल के माध्यम से विश्वविद्यालय की अकादमिक उपलब्धियों, छात्र सुविधाओं, अध्ययन-अध्यापन के वातावरण, पाठ्यक्रमों, शोध-अनुसंधान आदि में अपनी सभी प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित किया. काठमांडू के सात से अधिक स्कूलों ने अपने प्रधानाचार्यों और शिक्षकों, उपकुलपतियों, संकाय सदस्यों और विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के स्टाल का अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की. 


वहां के कई सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और शिक्षकों ने विज्ञान, प्रबंधन, कला, इंजीनियरिंग आदि जैसे  विषयों में परियोजनाओं, छात्र विनिमय कार्यक्रमों, एमओयू के संदर्भ में सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की. सम्मलेन में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग, हांगकांग, थाईलैंड और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधियों ने चुनौतियों, नई नीतियों के निर्माण और इसके एलाइनमेंट पर भी चर्चा की.




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया डा गौर विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया डा गौर विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल लोकार्पण

तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी,2024
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के नवीन भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने डॉ. गौर और माँ सरस्वती पर माल्यार्पण किया. ऑनलाइन माध्यम से रिमोट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्रालय, कौशल विकास मंत्रालय सहित कई अन्य योजनाओं के तहत देश भर के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया. 


इसी क्रम में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के तीन नवीन भवनों का लोकार्पण किया गया. जम्मू से ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह एवं जम्मू के स्थानीय सांसद मौजूद थे. 
प्रधनामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. शिक्षा के संस्थान अपने नवीनतम एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हम तरक्की और विकास के रास्ते पर हैं. देश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम संकल्पित हैं.

पढ़ने क्लिक करे

इन भवनों का हुआ लोकार्पण
 उन्होंने देश के कई आईआईटी, आईआईएम, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के साथ ही कई शैक्षणिक संस्थानों के भवनों का लोकार्पण किया. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के अपराध विज्ञान और फोरेंसिक विज्ञान विभाग, ललित और प्रदर्शन कला विभाग, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग के लिए एकीकृत भवन, केंद्रीय पुस्तकालय भवन का विस्तार और व्यवसाय प्रबंधन भवन विभाग के विस्तारित भवन का भी लोकार्पण हुआ.  

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रधानमंत्री का आभार ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ये तीन भवन नई संरचनाओं एवं आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार हुए हैं. कई भवनों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जल्द ही ऐसे कई नवीन अकादमिक भवन और प्रयोगशालाएं विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के उपयोग के लिए तैयार हो जायेंगी. 

______________

देखे :खजुराहो नृत्य महोत्सव : कथक के 1500 नृत्य कलाकारों  की सामूहिक प्रस्तुति ने बनाया विश्व रिकार्ड



______________

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में विश्वविद्यालय को लगभग 250 करोड़ की नवीन परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा. इसमें सिंथेटिक ट्रेक, स्वीमिंग पूल, कन्वेंशन सेंटर, फ़ूड प्लाजा, पैरामेडिकल एवं इंजीनियरिंग विभागों के नवीन भवन, खेल सुविधाएं एवं अन्य कई आवश्यक परियोजनाएं शामिल हैं. 
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष ने किया. प्रभारी कुलसचिव डॉ एस.पी.उपाध्याय द्वारा आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं शोध छात्र सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे.

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

MP: नगरपालिका कर्मचारी की गोली मारकर हत्या : दिन दहाड़े कार्यालय में घुसकर मारी गोली

MP: नगरपालिका कर्मचारी की गोली मारकर हत्या : दिन दहाड़े कार्यालय में घुसकर मारी गोली

तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी,2024
धार : मध्यप्रदेश के धार जिले की मनावर में नगर पालिका कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारी महेंद्र उर्फ छोटू त्रिवेदी को नगर पालिका कार्यालय में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गई। आरोपी के  आउट सोर्स पर लगे बेटे को निकालने पर विवाद था। 

_______

दोपहर की घटना

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महेंद्र त्रिवेदी (50) आवक जावक कार्यालय में अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे आरोपी नरेंद्र डोली वहां पहुंचा और देसी कट्टे से फायर कर दिया। गोली महेंद्र के सीने में लगी। नजदीकी अस्पताल से उसे जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया। 


जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद नपा में  अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी लगते ही SDOP धीरज बब्बर, टी आई कमलेश सिंघार मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई है।

आरोपी का बेटा आउटसोर्स कर्मचारी था,निकालने पर था विवाद

SDOP धीरज बब्बर ने बताया, 'नरेंद्र डोली का बेटा कृष्णा मनावर नगर पालिका में आउटसोर्स पर काम करता था। उसे पिछले साल निकाल दिया गया था। इसी बात को लेकर नरेंद्र और महेंद्र में विवाद चल रहा था।' वारदात के दौरान मौके पर मौजूद नरेंद्र जाट और कपिल भाटी ने बताया कि आरोपी एक गोली मारने के बाद महेंद्र पर दूसरा फायर भी करना चाहता था। महेंद्र के चिल्लाने पर वह दूसरी गोली चलाए बिना ही भाग गया।
______________

देखे :खजुराहो नृत्य महोत्सव : कथक के 1500 नृत्य कलाकारों  की सामूहिक प्रस्तुति ने बनाया विश्व रिकार्ड



______________




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

कांग्रेस की दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष, पूर्व एडीजे समेत दर्जनों नेता भाजपा में शामिल

कांग्रेस की दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष, पूर्व एडीजे समेत दर्जनों नेता  भाजपा में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी,2024
भोपाल :  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में देश में सेवा और विकास के जो कार्य हो रहे हैं, वह सिर्फ उनके ही नेतृत्व में संभव हैं। इसलिए सेवा व विकास के उन कार्यों तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि एक परिवार है और इस परिवार में सभी का स्वागत है। 

______________

देखे :खजुराहो नृत्य महोत्सव : कथक के 1500 नृत्य कलाकारों  की सामूहिक प्रस्तुति ने बनाया विश्व रिकार्ड



______________


यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम में दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे, जनपद अध्यक्ष पूर्व एडीजे समेत दो दर्जन से अधिक नेताओं, अधिवक्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक व वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे। 

भाजपा में शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष समेत अनेक नेत

भाजपा की विचारधारा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर दमोह की जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे, उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र कटारे, जनपद पंचायत बटियागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती रामरानी कुशवाह, बटियागढ़ उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी राजपूत, विभिन्न जनपद पंचायत सदस्यों में श्री कमल मिश्रा, श्रीमती अवध रानी, श्री कुंदन, केशवेंद्र सिंह, श्रीमती बैजांती बाई, श्रीमती एकता राय, युवा नेता महेंद्र राय, बटियागढ पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कैलाश सिंह लोधी, सरपचों में श्री नरेंद्र कटारें, श्रीमती निधि पटेल, श्री परमानंद चढार, श्री सत्यभन सिंह, श्रीमती लक्ष्मीरानी एवं श्री गोकुल सिंह सहित दो दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें भाजपा में शामिल किया।

रिटायर्ड एडीजे समेत दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता हुए भाजपा में शामिल

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  की कल्याणकारी, जनहितैषी योजनाओं व फैसलों से प्रभावित होकर रिटायर्ड एडीजे श्री नारायण सिंह मीना के साथ अधिवक्ता श्री कलरव श्रीवास्तव, श्री रोहन श्रीवास्तव, श्री ए.बी दुबे, श्री आत्माराम जाटव, श्री आर. के पांडे, श्री संतोष अग्रवाल, श्री सुनील कुमार नेमा, श्री धनंजय पांडे, श्री अक्षय केमकुरिया, श्री धीरेश पांडे, श्री जतिन पांडे, कुमारी अंजु गौस्वामी, श्री शुभम शुक्ला, श्रीमती


संगीता शुक्ला, श्री घनश्याम मेहरा सहित अन्य अधिवक्ता भाजपा में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा एवं जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी उपस्थित रहे।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

MP: 5 आईएएस और 10 आईपीएस अफसरों के तबादले : 4 जिले के एसपी बदले : श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को हटाया

MP: 5 आईएएस और 10 आईपीएस अफसरों के तबादले : 4 जिले के एसपी बदले : श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को हटाया


तीनबत्ती न्यूज: 19 फरवरी ,2024
भोपाल : राज्य सरकार ने पांच आईएएस और दस आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।  जारी आदेश में श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को हटाया दिया है। उन्हें अपर सचिव, मंत्रालय पदस्थ किया गया है। वहीं नीमच, बैतूल, छिंदवाड़ा और झाबुआ के एसपी बदले गए है। आर के हिंगणकर को ओएसडी, मुख्यमंत्री बनाया गया है।

देखे सूची : पांच आईएएस अफसरों  के तबादले



10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

पटवारी की पहली काउंसलिंग 24 फरवरी को : कलेक्टर ने की समीक्षा▪️मूल दस्तावेज के साथ आए चयनित पटवारी

पटवारी की पहली काउंसलिंग 24 फरवरी को : कलेक्टर ने की समीक्षा
▪️मूल दस्तावेज के साथ आए चयनित पटवारी


तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी 2024
सागर
: नव नियुक्त पटवारी चयन परीक्षा में चयनित पटवारी की प्रथम काउंसलिंग 24 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड सागर में आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी चयनित अभ्यर्थी काउंसलिंग में सभी आवश्यक मूल दस्तावेज अपने साथ रखे एवं सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं काउंसलिंग स्थल पर सुनिश्चित की जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शासन के निर्देशों के अनुसार 24 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी काउंसलिंग की समीक्षा में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन सिंह ठाकुर, एसएलआर श्री देवी शरण चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
आर्ट एंड कामर्स कालेज में होगी पटवारी काउंसलिंग

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की पटवारी काउंसलिंग 24 फरवरी को कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड सागर के नवनिर्मित भवन में आयोजित की जाएगी। आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए एवं काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य रूप से पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध की जावे।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि काउंसलिंग स्थल पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु आठ समितियां का गठन किया गया है, जो की अलग-अलग दस्तावेजों की जांच कर काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न करेंगे। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण प्रक्रिया पूरी परिदृश्य के साथ संपन्न कराएं और चयनित अभ्यर्थियों की गंभीरता एवं मानवता के साथ उनके दस्तावेजों की जांच करें।
  अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कि सागर जिले में 188 चयनित अभ्यर्थियों की पटवारी पद हेतु काउंसलिंग की जाना है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने साथ कक्षा 10वीं, 12वीं सहित अन्य उच्च शिक्षा के दस्तावेजों की मूल एवं फोटोकॉपी साथ लेकर आए।
  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी संबंधित चयनित अभ्यर्थी अपने साथ सीपीसीटी की अंकसूची, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, यदि किसी विभाग में संविदा पर कार्य किया है तो संविदा का अनुभव प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र अपने साथ मूलतः एवं छाया प्रति साथ लेकर आए। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा कि अपने साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज की अपनी फोटो भी साथ रखें। नोडल अधिकारियों ने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय एवं दिनांक पर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचे एवं समय पर अपनी दस्तावेजों का परीक्षण कराएं।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने पर जताई चिंता : कुर्मी क्षत्रिय समाज की विशाल वाहन रैली एवं महासम्मेलन सम्पन्न


राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने पर जताई चिंता :  कुर्मी क्षत्रिय समाज की विशाल वाहन रैली एवं महासम्मेलन सम्पन्न

तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी,2024
सागर : कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा विशाल वाहन रैली व महासम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कुर्मी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वीएस निरंजन ने की । विशेष अतिथि प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं जीवन पटेल बैजनाथ पटेल , जी पी पटेल, दमोह जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, रायसेन जिला अध्यक्ष भरत पटेल, हेमकुमारी पटेल, ज्योति पटेल,सरोज पटेल रही ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व सामाजिक गीत का गायन कर किया गया।स्वागत भाषण कुर्मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पटेल ने दिया।

रैली का शुभारंभ संजय ड्राइव से किया गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मकरोनिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया  रैली का मार्ग पर अनेकों जगह स्वागत किया गया।


रैली के उपरांत सभा हुई उसमें मुख्य रूप से समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने पर चिंता व्यक्त की गई।  यह विचार रखा गया कि आज तक जिले से कुर्मी समाज का सांसद, विधायक नहीं बना। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा के कुछ टिकट दिए किन्तु सांसद का टिकट आज तक नहीं दिया।यह भी चिंता व्यक्त की गई कि समाज अंधामुख रुप से राजनीतिक दलों को महत्व देता आया है इसलिए सम्मेलन में सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि भाजपा कुर्मी समाज को टिकट नहीं देती तो उसे कुर्मी समाज द्वारा सामूहिक रूप से सहमति नहीं देगा कांग्रेस पार्टी द्वारा भी लोकसभा टिकट अभी तक नहीं दिया गया।  कांग्रेस भी समाज के किसी योग्य प्रत्याशी को टिकट दे और किसी भी दल द्वारा टिकट मिलने पर कुर्मी क्षत्रिय समाज सामूहिक ताकत लगाकर प्रत्याशी को जिताएगी।


सभा में सामाजिक कुरीतियों नशा मुक्ति तेरहवीं बाल विवाह, दहेज प्रथा को बंद करने का भी निर्णय लिया गया।कार्यक्रम के अंत में समाज के दिवंगत पार्षद कलू गोविंद पटेल जी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिगोनिया ने किया एवं आभार युवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र कर्मी ने माना।

ये रहे मोजूद

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से  प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पटेल,जिला अध्यक्ष हरगोविंद कुर्मी,  उमेश पटेल,संतोष पटेल, जिलेन्द्र पटेल,सुक्खू पटेल,बी डी पटेल, राजेश मोहन चौधरी, भगवान सिंह पटेल, रामबाबू कुर्मी, दयाराम पटेल, चन्द्रभान पटेल, द्वारा पटेल, बृजेश कुर्मी, रामस्वरूप कुर्मी, राजेश कुर्मी, बिहारी कुर्मी, मोतीलाल पटेल, पुष्पेन्द्र कुर्मी, प्रहलाद कुर्मी, रतिराम कुर्मी, तुलसीराम कुर्मी, रघुनाथ कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी, विक्रम पटेल, राकेश कुर्मी, नीरज कुर्मी एडवोकेट मोहित कुर्मी, बाबुल कुर्मी, संजय कुर्मी,आशु पटेल, नीति राज पटेल पहलाद पटेल बटवारा शिव केश सचान, सरोज पटेल कंछेदी पटेल, विजय पटेल, द्वारका कुर्मी, महेश पटेल ,विनोद पटेल प्रहलाद पटेल ,राहुल पटेल, अनिल गौर, रंजीत गौर, अंशुल गौर, भूपेंद्र कुर्मी, दिनेश गौर, यशवंत कुर्मी, गजेन्द्र पटेल, हेमंत कुर्मी, रामकुमार पटेल, हल्लेभाई कुर्मी, गयाप्रसाद पटेल , घनश्याम पटेल,सूरज पटेल,डी डी गौर, नन्हे भाई कुर्मी, मोहित कुर्मी,जाहर कुर्मी सरपंच, महेंद्र पटेल, मुकेश पटेल, जगन्नाथ कुर्मी सहित हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

वाहन रैली का सतरंगी पुष्प वर्षा कर किया आत्मीय स्वागत

 छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती पर आखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा सागर के द्वारा निकाली गई विशाल वाहन रैली के तीन बत्ती गौर मूर्ति पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने वाहन रैली का सतरंगी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा समाज के वरिष्ठ व प्रमुखजनों का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। 

इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता पप्पू, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, विजय साहू, राकेश राय,रमाकांत यादव,जितेन्द्र रोहण, शरद राजा सेन,अशरफ खान,प्रहलाद पटैल, अबरार सौदागर, मुकेश खटीक, रवि सोनी, लल्ला यादव, रजिया खान, फदाली अहिरवार, सन्दीप चौधरी,अमर सिंह ठाकुर,विक्रम सिंह, बिहारी कुर्मी,दिनेश कुर्मी, धर्मेन्द्र यादव, अंकुर यादव,घनश्याम पटेल,अशोक कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी, मोहित कुर्मी, दीपक कुर्मी,सलमान खान, सत्यम सिंह,अफजल खान आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।


                                 
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

MP : 17 मिनिट में गुरुवाणी से 101 जोड़ों का हुआ दहेज मुक्त विवाह▪️432 यूनिट हुआ रक्तदान, 4265 देहदान के फार्म भी भरे गए▪️चार दिवसीय दिव्य समागम में पहुंचे 13 राज्यों के श्रद्धालु

MP : 17 मिनिट में गुरुवाणी से 101 जोड़ों का हुआ दहेज मुक्त विवाह
▪️432 यूनिट हुआ रक्तदान, 4265 देहदान के फार्म भी भरे गए
▪️चार दिवसीय दिव्य समागम में पहुंचे 13 राज्यों के श्रद्धालु

        (सादे कपड़ों में वरवधू )

▪️मयंक भार्गव, बैतूल से
तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी,2024
बैतूल : बैतूल जिले के ग्राम उड़दन स्थित सतलोक आश्रम ( SATLOK ASHRAM) में जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के 37वें बोध दिवस और कबीर परमेश्वर के 506वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में महाविशाल समागम चल रहा है। जिसमें संत गरीबदास जी की अमरवाणी के खुले पाठ, महाविशाल भंडारे, आध्यात्मिक सत्संग, रक्तदान, देहदान, आध्यात्मिक प्रदर्शनी व दहेज़ रहित शादी का आयोजन 17 से 20 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें 13 राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 

बिना आडम्बर के सादे कपड़ों में बैठे जोड़े

इस महाविशाल चार दिवसीय महासमागम के तीसरे दिन 19 फरवरी सोमवार को आश्रम में अंतर्जातीय सामूहिक दहेज रहित शादी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मात्र 17 मिनिट में गुरुवाणी द्वारा 101 जोड़ों का दहेज मुक्त विवाह संपन्न हुआ। इस विवाह में किसी प्रकार का आडंबर देखने को नहीं मिला। विवाह के सभी जोड़े साधारण कपड़ों में बैठे रहे व अपने गुरुदेव की अमरवाणी को सुनकर सादगीपूर्ण तरीके से विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। 

 अनुयायियों द्वारा बैतूल जिला अस्पताल को गरीबों के लिए 432 यूनिट रक्त का दान भी किया गया व 4265 देहदान के फार्म भी भरे गए। समागम के तीसरे दिन तक संत रामपाल महाराज का ज्ञान समझकर 2185 लोगों ने संत जी से निःशुल्क नामदीक्षा प्राप्त कर अपना मानव जीवन सफल बनाया। 


बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है 17 फरवरी

समाजसेवी सतीश पारख ने बताया 17 फरवरी 1988 को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज को स्वामी रामदेवानंद से नाम दीक्षा प्राप्त हुई थी, इस दिन की याद बनाए रखने और लोगों को सतभक्ति का संदेश देने के लिए प्रतिवर्ष 17 फ़रवरी को बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं आज से लगभग 600 वर्ष पूर्व ब्राह्मणों ने भ्रांति फैला रखी थी कि "काशी में मरने वाला स्वर्ग और मगहर में मरने वाला नरक में जाता है व गधा बनता है।"


 उस समय कबीर परमेश्वर ने ब्राह्मणों की इस भ्रांति को मिटाने के लिए वि. स. 1575 (सन् 1518) माघ महीने की शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी को सहशरीर सतलोक गए थे।
 उनके शरीर के स्थान पर सुगंधित फूल मिले, जिन्हें आपस में बांटकर हिन्दू व मुसलमानों ने उसी स्थान पर 100-100 फिट की दूरी पर दो यादगार बना लीं थी, जोकि आज भी मगहर (वर्तमान जिला संत कबीर नगर, उत्तरप्रदेश) में विद्यमान हैं। इन्हीं दोनों दिनों का दिव्य संयोग इस साल एक साथ हुआ है जिसके कारण ही यह दिव्य समागम एक साथ मनाया जा रहा है। समागम में प्रशासन के आला अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, एएसपी, नगर निरीक्षक, जनप्रतिनिधिगण व शहर के गणमान्य लोग पहुंचे थे। उन्होंने आश्रम की व्यवस्था व साफ सफाई को देखकर कार्यक्रम की खूब सराहना की।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

Archive