MP : 17 मिनिट में गुरुवाणी से 101 जोड़ों का हुआ दहेज मुक्त विवाह▪️432 यूनिट हुआ रक्तदान, 4265 देहदान के फार्म भी भरे गए▪️चार दिवसीय दिव्य समागम में पहुंचे 13 राज्यों के श्रद्धालु

MP : 17 मिनिट में गुरुवाणी से 101 जोड़ों का हुआ दहेज मुक्त विवाह
▪️432 यूनिट हुआ रक्तदान, 4265 देहदान के फार्म भी भरे गए
▪️चार दिवसीय दिव्य समागम में पहुंचे 13 राज्यों के श्रद्धालु

        (सादे कपड़ों में वरवधू )

▪️मयंक भार्गव, बैतूल से
तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी,2024
बैतूल : बैतूल जिले के ग्राम उड़दन स्थित सतलोक आश्रम ( SATLOK ASHRAM) में जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के 37वें बोध दिवस और कबीर परमेश्वर के 506वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में महाविशाल समागम चल रहा है। जिसमें संत गरीबदास जी की अमरवाणी के खुले पाठ, महाविशाल भंडारे, आध्यात्मिक सत्संग, रक्तदान, देहदान, आध्यात्मिक प्रदर्शनी व दहेज़ रहित शादी का आयोजन 17 से 20 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें 13 राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 

बिना आडम्बर के सादे कपड़ों में बैठे जोड़े

इस महाविशाल चार दिवसीय महासमागम के तीसरे दिन 19 फरवरी सोमवार को आश्रम में अंतर्जातीय सामूहिक दहेज रहित शादी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मात्र 17 मिनिट में गुरुवाणी द्वारा 101 जोड़ों का दहेज मुक्त विवाह संपन्न हुआ। इस विवाह में किसी प्रकार का आडंबर देखने को नहीं मिला। विवाह के सभी जोड़े साधारण कपड़ों में बैठे रहे व अपने गुरुदेव की अमरवाणी को सुनकर सादगीपूर्ण तरीके से विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। 

 अनुयायियों द्वारा बैतूल जिला अस्पताल को गरीबों के लिए 432 यूनिट रक्त का दान भी किया गया व 4265 देहदान के फार्म भी भरे गए। समागम के तीसरे दिन तक संत रामपाल महाराज का ज्ञान समझकर 2185 लोगों ने संत जी से निःशुल्क नामदीक्षा प्राप्त कर अपना मानव जीवन सफल बनाया। 


बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है 17 फरवरी

समाजसेवी सतीश पारख ने बताया 17 फरवरी 1988 को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज को स्वामी रामदेवानंद से नाम दीक्षा प्राप्त हुई थी, इस दिन की याद बनाए रखने और लोगों को सतभक्ति का संदेश देने के लिए प्रतिवर्ष 17 फ़रवरी को बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं आज से लगभग 600 वर्ष पूर्व ब्राह्मणों ने भ्रांति फैला रखी थी कि "काशी में मरने वाला स्वर्ग और मगहर में मरने वाला नरक में जाता है व गधा बनता है।"


 उस समय कबीर परमेश्वर ने ब्राह्मणों की इस भ्रांति को मिटाने के लिए वि. स. 1575 (सन् 1518) माघ महीने की शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी को सहशरीर सतलोक गए थे।
 उनके शरीर के स्थान पर सुगंधित फूल मिले, जिन्हें आपस में बांटकर हिन्दू व मुसलमानों ने उसी स्थान पर 100-100 फिट की दूरी पर दो यादगार बना लीं थी, जोकि आज भी मगहर (वर्तमान जिला संत कबीर नगर, उत्तरप्रदेश) में विद्यमान हैं। इन्हीं दोनों दिनों का दिव्य संयोग इस साल एक साथ हुआ है जिसके कारण ही यह दिव्य समागम एक साथ मनाया जा रहा है। समागम में प्रशासन के आला अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, एएसपी, नगर निरीक्षक, जनप्रतिनिधिगण व शहर के गणमान्य लोग पहुंचे थे। उन्होंने आश्रम की व्यवस्था व साफ सफाई को देखकर कार्यक्रम की खूब सराहना की।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR: टाटा पेयजल प्रोजेक्ट : कनेक्शन धारियों की मीटर से छेड़छाड़: मीटर के पहले से ले रहे है पानी▪️ छेड़छाड़ करने वालो पर होगी कार्यवाई

SAGAR: टाटा पेयजल प्रोजेक्ट : कनेक्शन धारियों की मीटर से छेड़छाड़: मीटर के पहले से ले रहे है पानी
▪️ छेड़छाड़ करने वालो पर होगी कार्यवाई

तीनबत्ती न्यूज : 19फरवरी 2024
सागर :  नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला ने टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि जलप्रदाय उन्नयन योजना अंतर्गत लगाये गये मीटरो को कनेक्शनधारियों द्वारा मीटर के पीछे से पाइप लाइन खोलकर पानी लिया जा रहा है । जिससे पाइप लाइनो में लीकेज की समस्या उत्पन्न हो रही है तथा उपभोक्ता द्वारा उपयोग किये जा रहे पेयजल की गणना  त्रुटिपूर्ण हो जाती है जो अपराध की श्रेणी में आता है ऐसी उपभोक्ताओं पर कठोर कार्रवाई की जाकर भविष्य में नल कनेक्शन हेतु अपात्र घोषित किया जावेगा।साथ ही ऐसे कनेक्शन धारी जो टाटा कंपनी द्वारा बिल वितरण उपरांत कनेक्शन कटवाने की कार्यवाही करने के इच्छुक हैं उनके कनेक्शन जोड़ने में प्रयुक्त सामग्री, मजदूरी चार्ज, तथा कनेक्शन जोड़ने में खोदी दी गई सड़क की मरम्मत शुल्क में व्यय राशि शासकीय धन की हानि है।   

 कमिश्नर ने  नागरिकों से अनुरोध किया है कि जो कनेक्शन लेने के इच्छुक नहीं है वह कनेक्शन ना करावे, ऐसे नागरिकों को भविष्य में भी कनेक्शन आवंटित नहीं किया जावेगा । कनेक्शन कटवाने वाले उपभोक्ताओं से एकमुश्त  पाँच हजार की राशि वसूल की जावेगी। इसलिए नगरवासियो से अनुरोध है, कि वह अपने घरों में लगे नल कनेक्शनों के मीटर से छेड़छाड़ कर पेयजल की चोरी ना करें, मीटर से छेड़छाड़ करने पर एकमुश्त  जुर्माना राशि वसूल कर कनेक्शन स्थाई रूप से काट दिया
 जावेगा तथा उन्हें भविष्य में भी कनेक्शन आबंटित  नहीं होगा।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

उज्जैन विक्रमोत्सव मेला व्यापार 2024 में मोटरयान कर की दर में 50 फीसदी की छूट ▪️इंदौर-उज्जैन 4-लेन को बनेगा 6-लेन ▪️लोक सेवा आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

उज्जैन विक्रमोत्सव मेला व्यापार 2024 में मोटरयान कर की दर में 50 फीसदी की छूट 
▪️इंदौर-उज्जैन 4-लेन को बनेगा 6-लेन 
▪️लोक सेवा आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति
▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी,2024
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024 में गैर- परिवहन यानों तथा हल्के परिवहन यानों के विक्रय पर जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट का निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार विक्रीत वाहनों का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन से स्थाई पंजीयन कराने पर छूट दी जाएगी। उज्जैन के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसायी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन में व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने तथा मेला प्रांगण में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद वाहन विक्रय कर सकेंगे।


इंदौर-उज्जैन 4-लेन को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में विकसित करने 1692 करोड़ रूपये की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा इंदौर-उज्जैन 4-लेन मार्ग को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में विकसित करने की स्वीकृति दी गई हैं। इसकी लम्बाई 45.475 कि.मी. है। योजना अंतर्गत 1692 करोड़ रूपये लागत से 45.475 कि.मी. के इंदौर-उज्जैन 4-लेन मार्ग को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल (40:60) अंतर्गत निर्माण किया जाना है। परियोजना में समस्त स्ट्रक्चर्स का 6-लेन में निर्माण के साथ अतिरिक्त 1.10 किलोमीटर लम्बाई में शनि मंदिर एप्रोच रोड को 3-लेन में चौड़ीकरण किया जायेगा। परियोजना में महत्वपूर्ण जंक्शनों को ग्रेडसेपरेटर (वीयूपी और फ्लाईओवर) के साथ निर्माण किया जायेगा। मार्ग के एकरेखण में आने वाले दो फ्लाई ओवर, छः अंडरपास एवं आठ वृहद जंक्शन का निर्माण परियोजना के अंतर्गत किया जायेगा। योजना अंतर्गत आने वाले सभी जंक्शन का सुधार, सड़क सुरक्षा के लिये आवश्यक उपाय, रोड मार्किंग एवं रोड फर्नीचर इत्यादि का कार्य करवाया जायेगा।


लोक सेवा आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 1 अध्यक्ष एवं 4 सदस्यों सहित कुल 5 पद स्वीकृत हैं और वर्तमान में एक अध्यक्ष एवं दो सदस्य कार्यरत हैं। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में सदस्यों के दो रिक्त पद पर चयन समिति की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में डॉ. एच.एस. मरकाम, सहायक प्राध्यापक (दंत रोग), मेडिकल कॉलेज, जबलपुर एवं डॉ. नरेन्द्र कुमार कोष्टी, सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर को सदस्य नियुक्त करने का अनुमोदन मंत्रि-परिषद ने किया।


आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए 224 करोड़ 46 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा खण्डवा जिले की तहसील खालवा के ग्राम रोशनी के समीप घोड़ापछाड़ नदी पर आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना सिंचित क्षेत्र 6703 हेक्टेयर रबी के लिए 224 करोड़ 46 लाख रूपये कीपुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में उक्त परियोजना अंतर्गत 5 हजार हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र के लिये परियोजना लागत 165 करोड़ 8 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी। भू-अर्जन के विशेष पैकेज, सिंचित क्षेत्र में 1703 एकड़ की वृद्धि, निर्माण लागत में वृद्धि आदि से लागत में 59 करोड़ 38 लाख रूपये की वृद्धि की गई है। पुनरीक्षित परियोजना के लिये 224 करोड़ 46 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्य के लिए 1500 करोड़ का प्रावधान

ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्य "मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अधोसंरचना विकास योजना" के नये कार्यों को स्वीकृत करने के लिए पूंजीगत मद में 1500 करोड़ रूपये की व्यवस्था वर्ष 2023-24 के लिये की जाएगी । विभाग द्वारा सूचकांक- 1 की अधिकतम सीमा 3 से बढ़ाकर 7 करने के प्रस्ताव का मंत्रि-परिषद ने अनुमोदन दिया।


दो नये विश्वविद्यालय

मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक- 2024 के माध्यम से मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन की स्वीकृति दी गई हैं। संशोधन अनुसार नए क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय अंतर्गत खरगोन एवं अन्य जिले तथा नए तात्या टोपे विश्वविद्यालय अंतर्गत गुना, अशोकनगर सहित अन्य जिलों के महाविद्यालयों को शामिल करने का निर्णय लिया गया हैं। इस संबंध में मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक का अनुमोदन मंत्रि-परिषद द्वारा किया गया।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी ने की धोखाधड़ी : एफआईआर दर्ज

SAGAR : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी ने की धोखाधड़ी : एफआईआर दर्ज

तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी,2024
सागर : सागर के देवरी में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा में डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन ने 2.73 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। धोखाधड़ी सामने आते ही फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने देवरी थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन मोनू सेन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


क्षेत्रीय प्रबंधक ने कराई एफआईआर 

पुलिस के अनुसार फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक फरियादी संजय दुबे ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की शाखा नेहरू कॉलेज के सामने बायपास रोड देवरी में है। हमारा फाइनेंस बैंक लिमिटेड विभिन्न महिला समूहों को लघु व्यवसाय के लिए ऋण देता है। ऋण की राशि महिला समूह द्वारा मासिक किस्त के रूप में बैंक को चुकाई जाती है। अनावेदक मोनू सेन को 1 सितंबर 2020 को सागर कार्यालय में डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन के पद पर नियुक्त किया गया था। 


जिसके बाद 2 सितंबर 2020 को मोनू सेन को देवरी शाखा में पदस्थ किया गया। वह बैंक का काम देख रहा था। इसी बीच बैंक की आंतरिक जांच कराने पर पाया गया कि मोनू सेन द्धारा बैंक के साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात किया गया है।

ग्राहकों से एडवांस रुपए वसूले और बैंक में जमा नहीं कराए

 डिप्टी ऑफिसर मोनू सेन ने 14 ग्राहकों से FTOD/OD के रूप में 1 लाख 18 हजार 573 रुपए लिए और बैंक में जमा नहीं किए। बैंक को संदेह न हो इसलिए उसने तीन ग्राहकों की FTOD/OD कुल राशि 4891 रुपए बैंक में जमा कर दी और शेष राशि 113782 रुपए हड़प लिए। इसी प्रकार 24 ग्राहकों से 262 किस्तों के 53 हजार 200 रुपए बगैर रसीद दिए ले लिए। लेकिन बैंक में जमा नहीं किए। बैंक को संदेह न हो इसलिए 5 ग्राहकों के आरडी किस्त के 9000 रुपए बैंक में जमा करा दिए। 


शेष राशि हड़प ली।  8 ग्राहकों के लोन फोरक्लोजर कराने के लिए 1 लाख 54 हजार 256 रुपए ग्राहकों से वसूल लिए और बैंक को संदेह न हो इसलिए 4 ग्राहकों के खाते में 26 हजार 240 रुपए जमा कर दिए। बाद में मोनू सेन से 24749 रुपए और वसूल कर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिए।
इस प्रकार मोनू सेन ने बैंक के साथ एक 109998 रुपए की धोखाधड़ी की है। इसके साथ ही मोनू सेन ने 11 ग्राहकों से एडवांस EMI के 18800 रुपए वसूल कर लिए और बैंक में जमा नहीं किए। बाद में उसने 13120 रुपए वसूलकर ग्राहकों के खातों में जमा किए। लेकिन अनावेदक मोनू सेन ने 5680 रुपए जमा नहीं कर बैंक के साथ 5680 रुपए की धोखाधड़ी की है। इस प्रकार आरोपी मोनू सेन ने बैंक के साथ 2 लाख 73 हजार 660 रुपए की धोखाधड़ी की है। शिकायत पर देवरी पुलिस ने जांच करते हुए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट क्रियान्वयन में डॉ. गौर विश्वविद्यालय 96.2 प्रतिशत डाटा अपलोडिंग के साथ देश भर में अग्रणी ▪️केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने किया कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को सम्मानित

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट क्रियान्वयन में डॉ. गौर विश्वविद्यालय 96.2 प्रतिशत डाटा अपलोडिंग के साथ देश भर में अग्रणी 
▪️केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने किया कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को सम्मानित
तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर विद्यार्थियों के अकादमिक रिकॉर्ड को डिजिटली उपलब्ध कराने में देश का अग्रणी संस्थान बन गया है। इसके लिए नई दिल्ली के होटल चाणक्य में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को सम्मानित किया। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा ‘वन स्टूडेंट-वन आईडी’-अपार आईडी लांच किया गया है जिसके तहत 25 करोड़ विद्यार्थियों के अकादमिक रिकॉर्ड डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हैं। इस उपलब्धि के अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट क्रियान्वयन में अग्रणी शीर्ष चार संस्थानों के कुलपतियों को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने सम्मानित किया। 


इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक भारतीय के पास अपार-आई डी उपलब्ध होगी जो उसे वैयक्तिक पहचान दिलाएगी। एबीसी और डीजीलॉकर के माध्यम से ही नई शिक्षा नीति 2020 के महत्त्वपूर्ण उद्देश्य मल्टीपल एंट्री-मल्टीपल एक्जिट की अवधारणा को पूर्ण करने में सहायता मिलेगी। भविष्य में ए बीसी और डीजीलॉकर पर उपलब्ध सूचनाओं को एकेडमिक क्रेडिट और जॉब प्रोफ़ाइल से लिंक कर रोजगार संबंधी क्षेत्र में उपयोग में लाया जाएगा।

 पूरी दुनिया ने 53 डिजिटल पॉवर  इंफ्रास्ट्रक्चर 16 देशों ने मिलकर किया है जिसमें से 19 को भारत ने अकेले विकसित किया है। उन्होंने अपार-आईडी लांच करते हुए दीक्षा, स्वयं, समर्थ जैसे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से स्किल, नॉलेज और स्पोर्ट्स तीनों में बराबर समन्वय स्थापित किया जा रहा है।  
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के क्रियान्वयन की रणनीतियों और इसके सफल क्रियान्वयन पर वक्तव्य देते हुए कहा कि इस काम को एक मिशन के तहत किया गया है। एबीसी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक महत्त्वपूर्ण चरण है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए एक नैड (NAD) प्रकोष्ठ स्थापित किया। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के बारे में और इसके लाभ प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए कई उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के प्रति जागरूकता हेतु विश्वविद्यालय की ईएमआरसी द्वारा बनाई गई दो फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है देश भर के अकादमिक संस्थानों में विद्यार्थी जागरूकता हेतु इन फिल्मों को भेजा गया। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इंटरऐक्टिव लिंक उपलब्ध कराया गया है जो डिजीलॉकर से सीधे संबंधित है। इसके माध्यम से लगातार विद्यार्थियों का पंजीकरण जारी है। इसमें वर्ष 2009 से 2023 तक की सभी विद्यार्थियों की डिग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। 2023-24 से हम एकीकृत समर्थ पोर्टल से भी जुड़ गए हैं। यह कार्य लगातार जारी है। अभी तक लगभग 1.5 लाख डिग्रियाँ ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि डीजीलॉकर के माध्यम से डिग्री देने वाले संस्थानों में हम देश में अग्रणी विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने इसके लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों, तकनीकी स्टाफ की सराहना की। उन्होंने यूजीसी, डीजीलॉकर और नैड के सभी टीम और सदस्यों का भी आभार जताया।  
कार्यक्रम में यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार, एनईटीएफ के चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्रबुधे, एनसीवीईटी के चेयरमैन डॉ. निर्मलजीत सिंह, उच्च शिक्षा सचिव संजय के मूर्ति कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, स्कूली शिक्षा सचिव सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ। एस पी गादेवार तथा विवि नैड (NAD) के नोडल अधिकारी डॉ. अरविन्द मिश्रा भी मौजूद रहे।    

इन कारणों से बना देश में अग्रणी

• विवि ने समय से एबीसी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 
• विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समय पर रजिस्ट्रेशन और एबीसी एकाउंट खोला गया। 
• विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के एबीसी एकाउंट से संबंधित एकेडमिक क्रेडिट जमा की गई। विश्वविद्यालय में इसका प्रतिशत 96.20 है।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



_____________________________

Share:

SAGAR : सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड पर 10 हजार का जुर्माना

SAGAR : सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड   पर 10 हजार का जुर्माना

तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
सागर : बाल श्रम अधिनियम 1986 के प्रावधानो का पालन न करने पर कलेक्टर श्रीं दीपक आर्य के द्वारा कारवाई करवाते हुए सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड सागर फाइनेंस संस्था पर 10000 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है। 


श्रम निरिक्षक पंकज कोरी ने बताया की कोई भी संस्थान यदि बाल श्रम अधिनियम का पालन नहीं करता तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, बाल श्रम अधिनियम 1986 के अंतर्गत बाल / किशोर श्रमिक को नियोजित करने पर अर्थदण्ड एवं सजा का प्रावधान है।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



_____________________________
Share:

आचार्य श्री विद्यासागर के अंतिम दर्शनों को जा रहे व्यापारियों की कार नदी में गिरी: सतना के तीन युवकों की मौत,तीन घायल

आचार्य श्री विद्यासागर के अंतिम दर्शनों को जा रहे व्यापारियों की कार नदी में गिरी: सतना के तीन युवकों की मौत,तीन घायल

तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
सतना : जैन मुनि 1008 आचार्य श्री विद्या सागर महाराज की समाधि के बाद उनके अंतिम दर्शन करने जा रहे अनुयायियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सतना के तीन अनुयाई  युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे उनमें से जिसमें 3 लोग सुरक्षित हैं।


कार से निकले थे सतना से

जानकारी के मुताबिक, जैन मुनि विद्या सागर महाराज के समाधि लेने की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए सतना से जैन समाज के उनके 6 अनुयायी-शिष्य रविवार सुबह कार से छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे उनकी कार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।


जैन समाज के यशपाल जैन कक्का ने बताया कि उन्हें फोन पर इस हादसे की जानकारी मिली। कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टाकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई। कार सवार 6 लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन एवं अंशुल जैन की हालत ठीक है। हालांकि उन्हें भी चोट आई है लेकिन वे तीनों सुरक्षित हैं।इस हादसे के बाद पूरे सतना में शोक की लहर है।

सतना जैन समाज पर हुआ वज्रघात
संत शिरोमणि आचार्य भगवंत 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि संलेखना में चंद्रगिरी ,डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) जाते हुए रास्ते में आमगांव के पास दुखद दुर्घटना में सतना के समाजसेवी, धर्मानुरागी साधर्मीजन 
1.जितेंद्र जैन ( जीतू भैया)
अशोक टाकीज परिवार,पन्नीलाल चौक
(पू. आर्यिका श्री विजितमति माता जी एवं क्षु .श्री समुचितसागर जी के गृहस्थ अवस्था के बड़े भाई)*
आशीष जैन : आशीष  ट्रेडर्स (दिगंबर लाज) स्टेशन रोड
.प्रशांत जैन (पिंटी) अनंत निलयम, पन्नीलाल चौक (पू. आर्यिका श्री अनंतमति माता जी के गृहस्थ अवस्था के भतीजे)
अंतिम यात्रा कल 19 फरवरी ,सोमवार को प्रातः 9 बजे आशीष ट्रेडर्स /दिगंबर लाज (स्टेशन रोड) से,अनंत निलयम (अस्पताल चौक),अशोक टाकीज (पन्नीलाल चौक) होते हुए मुक्तिधाम नजीराबाद के लिए निकलेगी।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

Edited By : Vinod Arya
तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024

जय श्री राम
रामचरितमानस में गुरु जी के वंदना में तुलसीदास जी ने अपने गुरु को शंकर के रूप में स्वीकार किया है।
वन्दे बोधमयं नित्यं गुरुं शंकररूपिणम्।
यमाश्रितो हि वक्रोऽपि चन्द्रः सर्वत्र वन्द्यते॥
भावार्थ:-ज्ञानमय, नित्य, शंकर रूपी गुरु की मैं वन्दना करता हूँ, जिनके आश्रित होने से ही टेढ़ा चन्द्रमा भी सर्वत्र वन्दित होता है॥

________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । आज मैं अपने परम पूज्य गुरु जी की उपरोक्त शब्दों से ही वंदना कर 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के शुक्ल पक्ष की दसमी से फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की परिवा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करने के लिए उपस्थित हूं ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा ।  21 तारीख को 9:23 दिन से कर्क राशि में जाएगा  ।  चंद्रमा 23 तारीख को 7:34 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे ,  मंगल तथा शुक्र मकर राशि में रहेगा और गुरु मेष राशि में  गोचर करेंगे । राहुल बक्री होकर मीन राशि में रहेगा ।  बुद्ध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा तथा 19 तारीख को 6:11 रात अंत से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  


इस सप्ताह 19 , 23 , 24 और 25 फरवरी को विवाह का शुभ मुहूर्त है  । 19 , 21 और 22 फरवरी को  नामकरण और मुंडन का मुहूर्त है ।  उपनयन का मुहूर्त 19 ,20 और 21 तारीख को है ।  21 और 22 फरवरी को गृहारम्भ और अन्नप्राशन  का मुहूर्त है । नामकरण का मुहूर्त 19 ,21 और 22 फरवरी को है तथा व्यापार का मुहूर्त केवल 22 तारीख को है ।
19 तारीख को सूर्योदय से 1:41 दिन तक तथा 22 तारीख को सूर्योदय से 5:26 सायंकाल तक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 


मेष राशि
अगर आपके मूल कुंडली में  दशा और अंतर्दशा अच्छी है तो मेष राशि के जातकों का प्रमोशन भी इस सप्ताह हो सकता है । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा  ।   आपका अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  धन आने का योग है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  संतान की उन्नति होगी  । संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम और उपयुक्त हैं  ।  21 , 22 और 23 फरवरी को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

___________
वृष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । भाग्य से आपको वह सब कुछ प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आप जिस चीज के लिए प्रयास करेंगे उसमें आप सफलता प्राप्त होगी ।   आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपकी अपने अधिकारी से थोड़ी बहुत बहस हो सकती है  ।  बहस ना करें  ।  ज्यादा अच्छा रहेगा । माता और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी-थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी अनुकूल हैं  ।  आप अपने कार्यों को 24 और 25 फरवरी को करने का प्रयास करें  ।  सफलता मिलेगी  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में जल लेकर के उसमें अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  धन आने की संभावना है परंतु धनहानि भी हो सकती है ।  भाई बहनों में से किसी एक से तनाव हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  । पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी उत्तम है  ।   बाकी दिन सामान्य है  ।  21 , 22 और 23 फरवरी को धन प्राप्त की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि के अविवाहित जातकों के लिए अच्छी खबर है  ।  इस सप्ताह उनके विवाह की उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में बदलाव हो सकता है  ।  आपकी स्थिति पहले से अच्छी होगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद  प्राप्त नहीं होगा  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना पड़ेगा  ।  दुर्घटनाओं  हो सकती हैं  ।  दुर्घटनाओं से सावधान रहें   ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।   माता जी के पेट में पीड़ा हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख लाभदायक है  ।  21 ,22 और 23 तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।   19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम रहेगा ।  व्यापार से आपको काफी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है  ।  आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे  ।  आपको अपने सभी शत्रुओं को परास्त करने का प्रयास करना चाहिए  ।   इस सप्ताह भाग्य भी आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी लाभदायक है  ।   21 ,22 और 23 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु बन सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  परंतु भाग्य आपका नुकसान भी नहीं करेगा  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख उत्तम है  ।  21 ,22 और 23 तारीख को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  24 और 25 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि
 इस सप्ताह  आपकी संतान आपका सहयोग करेगी ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।    इस सप्ताह जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।   धन आने का योग बनेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी ।   आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  पेट की पीड़ा से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा ।  भाग्य आपका साथ नहीं देगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   शत्रुओं का संहार होगा । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख शुभ है  ।  19 और 20 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का  स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  माता जी और पिताजी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  भाग्य सामान्य है  ।  भाइयों के साथ अच्छे और खराब संबंध दोनों ही रहेंगे ।  धन आने का योग बनेगा  ।   भाग्य आपका साथ देगा ।  दुर्घटनाओं से डरें  ।  संतान की उन्नति होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी अनुकूल है  ।  21 , 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  24 और 25 तारीख को भाग्य आपका  साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  धन आने की भी संभावना है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  । दूर यात्रा का योग भी बन सकता है ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख शुभ है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  परंतु मानसिक अशांति हो सकती है ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  धन आने में थोड़ी बाधा है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  आंख में कोई समस्या हो सकती है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी सफलता दायक है  ।  24 और 25 फरवरी को आपको कई कार्यो में सफलता मिल सकती है  ।  21 , 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपकी एक आंख में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  कर्ज में कमी होगी  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  आपकी संतान को भी परेशानी हो सकती है ।  धन आने का योग है ।   शत्रु समाप्त होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी का दिन परिणाम दायक है  ।  19 और 20 फरवरी को आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  24 और 25 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive