उज्जैन विक्रमोत्सव मेला व्यापार 2024 में मोटरयान कर की दर में 50 फीसदी की छूट ▪️इंदौर-उज्जैन 4-लेन को बनेगा 6-लेन ▪️लोक सेवा आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

उज्जैन विक्रमोत्सव मेला व्यापार 2024 में मोटरयान कर की दर में 50 फीसदी की छूट 
▪️इंदौर-उज्जैन 4-लेन को बनेगा 6-लेन 
▪️लोक सेवा आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति
▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी,2024
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024 में गैर- परिवहन यानों तथा हल्के परिवहन यानों के विक्रय पर जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट का निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार विक्रीत वाहनों का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन से स्थाई पंजीयन कराने पर छूट दी जाएगी। उज्जैन के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसायी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन में व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने तथा मेला प्रांगण में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद वाहन विक्रय कर सकेंगे।


इंदौर-उज्जैन 4-लेन को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में विकसित करने 1692 करोड़ रूपये की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा इंदौर-उज्जैन 4-लेन मार्ग को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में विकसित करने की स्वीकृति दी गई हैं। इसकी लम्बाई 45.475 कि.मी. है। योजना अंतर्गत 1692 करोड़ रूपये लागत से 45.475 कि.मी. के इंदौर-उज्जैन 4-लेन मार्ग को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल (40:60) अंतर्गत निर्माण किया जाना है। परियोजना में समस्त स्ट्रक्चर्स का 6-लेन में निर्माण के साथ अतिरिक्त 1.10 किलोमीटर लम्बाई में शनि मंदिर एप्रोच रोड को 3-लेन में चौड़ीकरण किया जायेगा। परियोजना में महत्वपूर्ण जंक्शनों को ग्रेडसेपरेटर (वीयूपी और फ्लाईओवर) के साथ निर्माण किया जायेगा। मार्ग के एकरेखण में आने वाले दो फ्लाई ओवर, छः अंडरपास एवं आठ वृहद जंक्शन का निर्माण परियोजना के अंतर्गत किया जायेगा। योजना अंतर्गत आने वाले सभी जंक्शन का सुधार, सड़क सुरक्षा के लिये आवश्यक उपाय, रोड मार्किंग एवं रोड फर्नीचर इत्यादि का कार्य करवाया जायेगा।


लोक सेवा आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 1 अध्यक्ष एवं 4 सदस्यों सहित कुल 5 पद स्वीकृत हैं और वर्तमान में एक अध्यक्ष एवं दो सदस्य कार्यरत हैं। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में सदस्यों के दो रिक्त पद पर चयन समिति की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में डॉ. एच.एस. मरकाम, सहायक प्राध्यापक (दंत रोग), मेडिकल कॉलेज, जबलपुर एवं डॉ. नरेन्द्र कुमार कोष्टी, सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर को सदस्य नियुक्त करने का अनुमोदन मंत्रि-परिषद ने किया।


आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए 224 करोड़ 46 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा खण्डवा जिले की तहसील खालवा के ग्राम रोशनी के समीप घोड़ापछाड़ नदी पर आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना सिंचित क्षेत्र 6703 हेक्टेयर रबी के लिए 224 करोड़ 46 लाख रूपये कीपुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में उक्त परियोजना अंतर्गत 5 हजार हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र के लिये परियोजना लागत 165 करोड़ 8 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी। भू-अर्जन के विशेष पैकेज, सिंचित क्षेत्र में 1703 एकड़ की वृद्धि, निर्माण लागत में वृद्धि आदि से लागत में 59 करोड़ 38 लाख रूपये की वृद्धि की गई है। पुनरीक्षित परियोजना के लिये 224 करोड़ 46 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्य के लिए 1500 करोड़ का प्रावधान

ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्य "मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अधोसंरचना विकास योजना" के नये कार्यों को स्वीकृत करने के लिए पूंजीगत मद में 1500 करोड़ रूपये की व्यवस्था वर्ष 2023-24 के लिये की जाएगी । विभाग द्वारा सूचकांक- 1 की अधिकतम सीमा 3 से बढ़ाकर 7 करने के प्रस्ताव का मंत्रि-परिषद ने अनुमोदन दिया।


दो नये विश्वविद्यालय

मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक- 2024 के माध्यम से मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन की स्वीकृति दी गई हैं। संशोधन अनुसार नए क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय अंतर्गत खरगोन एवं अन्य जिले तथा नए तात्या टोपे विश्वविद्यालय अंतर्गत गुना, अशोकनगर सहित अन्य जिलों के महाविद्यालयों को शामिल करने का निर्णय लिया गया हैं। इस संबंध में मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक का अनुमोदन मंत्रि-परिषद द्वारा किया गया।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी ने की धोखाधड़ी : एफआईआर दर्ज

SAGAR : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी ने की धोखाधड़ी : एफआईआर दर्ज

तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी,2024
सागर : सागर के देवरी में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा में डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन ने 2.73 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। धोखाधड़ी सामने आते ही फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने देवरी थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन मोनू सेन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


क्षेत्रीय प्रबंधक ने कराई एफआईआर 

पुलिस के अनुसार फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक फरियादी संजय दुबे ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की शाखा नेहरू कॉलेज के सामने बायपास रोड देवरी में है। हमारा फाइनेंस बैंक लिमिटेड विभिन्न महिला समूहों को लघु व्यवसाय के लिए ऋण देता है। ऋण की राशि महिला समूह द्वारा मासिक किस्त के रूप में बैंक को चुकाई जाती है। अनावेदक मोनू सेन को 1 सितंबर 2020 को सागर कार्यालय में डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन के पद पर नियुक्त किया गया था। 


जिसके बाद 2 सितंबर 2020 को मोनू सेन को देवरी शाखा में पदस्थ किया गया। वह बैंक का काम देख रहा था। इसी बीच बैंक की आंतरिक जांच कराने पर पाया गया कि मोनू सेन द्धारा बैंक के साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात किया गया है।

ग्राहकों से एडवांस रुपए वसूले और बैंक में जमा नहीं कराए

 डिप्टी ऑफिसर मोनू सेन ने 14 ग्राहकों से FTOD/OD के रूप में 1 लाख 18 हजार 573 रुपए लिए और बैंक में जमा नहीं किए। बैंक को संदेह न हो इसलिए उसने तीन ग्राहकों की FTOD/OD कुल राशि 4891 रुपए बैंक में जमा कर दी और शेष राशि 113782 रुपए हड़प लिए। इसी प्रकार 24 ग्राहकों से 262 किस्तों के 53 हजार 200 रुपए बगैर रसीद दिए ले लिए। लेकिन बैंक में जमा नहीं किए। बैंक को संदेह न हो इसलिए 5 ग्राहकों के आरडी किस्त के 9000 रुपए बैंक में जमा करा दिए। 


शेष राशि हड़प ली।  8 ग्राहकों के लोन फोरक्लोजर कराने के लिए 1 लाख 54 हजार 256 रुपए ग्राहकों से वसूल लिए और बैंक को संदेह न हो इसलिए 4 ग्राहकों के खाते में 26 हजार 240 रुपए जमा कर दिए। बाद में मोनू सेन से 24749 रुपए और वसूल कर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिए।
इस प्रकार मोनू सेन ने बैंक के साथ एक 109998 रुपए की धोखाधड़ी की है। इसके साथ ही मोनू सेन ने 11 ग्राहकों से एडवांस EMI के 18800 रुपए वसूल कर लिए और बैंक में जमा नहीं किए। बाद में उसने 13120 रुपए वसूलकर ग्राहकों के खातों में जमा किए। लेकिन अनावेदक मोनू सेन ने 5680 रुपए जमा नहीं कर बैंक के साथ 5680 रुपए की धोखाधड़ी की है। इस प्रकार आरोपी मोनू सेन ने बैंक के साथ 2 लाख 73 हजार 660 रुपए की धोखाधड़ी की है। शिकायत पर देवरी पुलिस ने जांच करते हुए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट क्रियान्वयन में डॉ. गौर विश्वविद्यालय 96.2 प्रतिशत डाटा अपलोडिंग के साथ देश भर में अग्रणी ▪️केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने किया कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को सम्मानित

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट क्रियान्वयन में डॉ. गौर विश्वविद्यालय 96.2 प्रतिशत डाटा अपलोडिंग के साथ देश भर में अग्रणी 
▪️केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने किया कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को सम्मानित
तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर विद्यार्थियों के अकादमिक रिकॉर्ड को डिजिटली उपलब्ध कराने में देश का अग्रणी संस्थान बन गया है। इसके लिए नई दिल्ली के होटल चाणक्य में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को सम्मानित किया। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा ‘वन स्टूडेंट-वन आईडी’-अपार आईडी लांच किया गया है जिसके तहत 25 करोड़ विद्यार्थियों के अकादमिक रिकॉर्ड डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हैं। इस उपलब्धि के अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट क्रियान्वयन में अग्रणी शीर्ष चार संस्थानों के कुलपतियों को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने सम्मानित किया। 


इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक भारतीय के पास अपार-आई डी उपलब्ध होगी जो उसे वैयक्तिक पहचान दिलाएगी। एबीसी और डीजीलॉकर के माध्यम से ही नई शिक्षा नीति 2020 के महत्त्वपूर्ण उद्देश्य मल्टीपल एंट्री-मल्टीपल एक्जिट की अवधारणा को पूर्ण करने में सहायता मिलेगी। भविष्य में ए बीसी और डीजीलॉकर पर उपलब्ध सूचनाओं को एकेडमिक क्रेडिट और जॉब प्रोफ़ाइल से लिंक कर रोजगार संबंधी क्षेत्र में उपयोग में लाया जाएगा।

 पूरी दुनिया ने 53 डिजिटल पॉवर  इंफ्रास्ट्रक्चर 16 देशों ने मिलकर किया है जिसमें से 19 को भारत ने अकेले विकसित किया है। उन्होंने अपार-आईडी लांच करते हुए दीक्षा, स्वयं, समर्थ जैसे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से स्किल, नॉलेज और स्पोर्ट्स तीनों में बराबर समन्वय स्थापित किया जा रहा है।  
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के क्रियान्वयन की रणनीतियों और इसके सफल क्रियान्वयन पर वक्तव्य देते हुए कहा कि इस काम को एक मिशन के तहत किया गया है। एबीसी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक महत्त्वपूर्ण चरण है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए एक नैड (NAD) प्रकोष्ठ स्थापित किया। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के बारे में और इसके लाभ प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए कई उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के प्रति जागरूकता हेतु विश्वविद्यालय की ईएमआरसी द्वारा बनाई गई दो फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है देश भर के अकादमिक संस्थानों में विद्यार्थी जागरूकता हेतु इन फिल्मों को भेजा गया। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इंटरऐक्टिव लिंक उपलब्ध कराया गया है जो डिजीलॉकर से सीधे संबंधित है। इसके माध्यम से लगातार विद्यार्थियों का पंजीकरण जारी है। इसमें वर्ष 2009 से 2023 तक की सभी विद्यार्थियों की डिग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। 2023-24 से हम एकीकृत समर्थ पोर्टल से भी जुड़ गए हैं। यह कार्य लगातार जारी है। अभी तक लगभग 1.5 लाख डिग्रियाँ ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि डीजीलॉकर के माध्यम से डिग्री देने वाले संस्थानों में हम देश में अग्रणी विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने इसके लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों, तकनीकी स्टाफ की सराहना की। उन्होंने यूजीसी, डीजीलॉकर और नैड के सभी टीम और सदस्यों का भी आभार जताया।  
कार्यक्रम में यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार, एनईटीएफ के चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्रबुधे, एनसीवीईटी के चेयरमैन डॉ. निर्मलजीत सिंह, उच्च शिक्षा सचिव संजय के मूर्ति कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, स्कूली शिक्षा सचिव सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ। एस पी गादेवार तथा विवि नैड (NAD) के नोडल अधिकारी डॉ. अरविन्द मिश्रा भी मौजूद रहे।    

इन कारणों से बना देश में अग्रणी

• विवि ने समय से एबीसी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 
• विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समय पर रजिस्ट्रेशन और एबीसी एकाउंट खोला गया। 
• विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के एबीसी एकाउंट से संबंधित एकेडमिक क्रेडिट जमा की गई। विश्वविद्यालय में इसका प्रतिशत 96.20 है।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



_____________________________

Share:

SAGAR : सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड पर 10 हजार का जुर्माना

SAGAR : सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड   पर 10 हजार का जुर्माना

तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
सागर : बाल श्रम अधिनियम 1986 के प्रावधानो का पालन न करने पर कलेक्टर श्रीं दीपक आर्य के द्वारा कारवाई करवाते हुए सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड सागर फाइनेंस संस्था पर 10000 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है। 


श्रम निरिक्षक पंकज कोरी ने बताया की कोई भी संस्थान यदि बाल श्रम अधिनियम का पालन नहीं करता तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, बाल श्रम अधिनियम 1986 के अंतर्गत बाल / किशोर श्रमिक को नियोजित करने पर अर्थदण्ड एवं सजा का प्रावधान है।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



_____________________________
Share:

आचार्य श्री विद्यासागर के अंतिम दर्शनों को जा रहे व्यापारियों की कार नदी में गिरी: सतना के तीन युवकों की मौत,तीन घायल

आचार्य श्री विद्यासागर के अंतिम दर्शनों को जा रहे व्यापारियों की कार नदी में गिरी: सतना के तीन युवकों की मौत,तीन घायल

तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
सतना : जैन मुनि 1008 आचार्य श्री विद्या सागर महाराज की समाधि के बाद उनके अंतिम दर्शन करने जा रहे अनुयायियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सतना के तीन अनुयाई  युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे उनमें से जिसमें 3 लोग सुरक्षित हैं।


कार से निकले थे सतना से

जानकारी के मुताबिक, जैन मुनि विद्या सागर महाराज के समाधि लेने की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए सतना से जैन समाज के उनके 6 अनुयायी-शिष्य रविवार सुबह कार से छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे उनकी कार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।


जैन समाज के यशपाल जैन कक्का ने बताया कि उन्हें फोन पर इस हादसे की जानकारी मिली। कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टाकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई। कार सवार 6 लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन एवं अंशुल जैन की हालत ठीक है। हालांकि उन्हें भी चोट आई है लेकिन वे तीनों सुरक्षित हैं।इस हादसे के बाद पूरे सतना में शोक की लहर है।

सतना जैन समाज पर हुआ वज्रघात
संत शिरोमणि आचार्य भगवंत 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि संलेखना में चंद्रगिरी ,डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) जाते हुए रास्ते में आमगांव के पास दुखद दुर्घटना में सतना के समाजसेवी, धर्मानुरागी साधर्मीजन 
1.जितेंद्र जैन ( जीतू भैया)
अशोक टाकीज परिवार,पन्नीलाल चौक
(पू. आर्यिका श्री विजितमति माता जी एवं क्षु .श्री समुचितसागर जी के गृहस्थ अवस्था के बड़े भाई)*
आशीष जैन : आशीष  ट्रेडर्स (दिगंबर लाज) स्टेशन रोड
.प्रशांत जैन (पिंटी) अनंत निलयम, पन्नीलाल चौक (पू. आर्यिका श्री अनंतमति माता जी के गृहस्थ अवस्था के भतीजे)
अंतिम यात्रा कल 19 फरवरी ,सोमवार को प्रातः 9 बजे आशीष ट्रेडर्स /दिगंबर लाज (स्टेशन रोड) से,अनंत निलयम (अस्पताल चौक),अशोक टाकीज (पन्नीलाल चौक) होते हुए मुक्तिधाम नजीराबाद के लिए निकलेगी।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

Edited By : Vinod Arya
तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024

जय श्री राम
रामचरितमानस में गुरु जी के वंदना में तुलसीदास जी ने अपने गुरु को शंकर के रूप में स्वीकार किया है।
वन्दे बोधमयं नित्यं गुरुं शंकररूपिणम्।
यमाश्रितो हि वक्रोऽपि चन्द्रः सर्वत्र वन्द्यते॥
भावार्थ:-ज्ञानमय, नित्य, शंकर रूपी गुरु की मैं वन्दना करता हूँ, जिनके आश्रित होने से ही टेढ़ा चन्द्रमा भी सर्वत्र वन्दित होता है॥

________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । आज मैं अपने परम पूज्य गुरु जी की उपरोक्त शब्दों से ही वंदना कर 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के शुक्ल पक्ष की दसमी से फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की परिवा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करने के लिए उपस्थित हूं ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा ।  21 तारीख को 9:23 दिन से कर्क राशि में जाएगा  ।  चंद्रमा 23 तारीख को 7:34 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे ,  मंगल तथा शुक्र मकर राशि में रहेगा और गुरु मेष राशि में  गोचर करेंगे । राहुल बक्री होकर मीन राशि में रहेगा ।  बुद्ध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा तथा 19 तारीख को 6:11 रात अंत से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  


इस सप्ताह 19 , 23 , 24 और 25 फरवरी को विवाह का शुभ मुहूर्त है  । 19 , 21 और 22 फरवरी को  नामकरण और मुंडन का मुहूर्त है ।  उपनयन का मुहूर्त 19 ,20 और 21 तारीख को है ।  21 और 22 फरवरी को गृहारम्भ और अन्नप्राशन  का मुहूर्त है । नामकरण का मुहूर्त 19 ,21 और 22 फरवरी को है तथा व्यापार का मुहूर्त केवल 22 तारीख को है ।
19 तारीख को सूर्योदय से 1:41 दिन तक तथा 22 तारीख को सूर्योदय से 5:26 सायंकाल तक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 


मेष राशि
अगर आपके मूल कुंडली में  दशा और अंतर्दशा अच्छी है तो मेष राशि के जातकों का प्रमोशन भी इस सप्ताह हो सकता है । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा  ।   आपका अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  धन आने का योग है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  संतान की उन्नति होगी  । संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम और उपयुक्त हैं  ।  21 , 22 और 23 फरवरी को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

___________
वृष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । भाग्य से आपको वह सब कुछ प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आप जिस चीज के लिए प्रयास करेंगे उसमें आप सफलता प्राप्त होगी ।   आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपकी अपने अधिकारी से थोड़ी बहुत बहस हो सकती है  ।  बहस ना करें  ।  ज्यादा अच्छा रहेगा । माता और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी-थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी अनुकूल हैं  ।  आप अपने कार्यों को 24 और 25 फरवरी को करने का प्रयास करें  ।  सफलता मिलेगी  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में जल लेकर के उसमें अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  धन आने की संभावना है परंतु धनहानि भी हो सकती है ।  भाई बहनों में से किसी एक से तनाव हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  । पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी उत्तम है  ।   बाकी दिन सामान्य है  ।  21 , 22 और 23 फरवरी को धन प्राप्त की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि के अविवाहित जातकों के लिए अच्छी खबर है  ।  इस सप्ताह उनके विवाह की उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में बदलाव हो सकता है  ।  आपकी स्थिति पहले से अच्छी होगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद  प्राप्त नहीं होगा  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना पड़ेगा  ।  दुर्घटनाओं  हो सकती हैं  ।  दुर्घटनाओं से सावधान रहें   ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।   माता जी के पेट में पीड़ा हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख लाभदायक है  ।  21 ,22 और 23 तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।   19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम रहेगा ।  व्यापार से आपको काफी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है  ।  आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे  ।  आपको अपने सभी शत्रुओं को परास्त करने का प्रयास करना चाहिए  ।   इस सप्ताह भाग्य भी आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी लाभदायक है  ।   21 ,22 और 23 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु बन सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  परंतु भाग्य आपका नुकसान भी नहीं करेगा  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख उत्तम है  ।  21 ,22 और 23 तारीख को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  24 और 25 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि
 इस सप्ताह  आपकी संतान आपका सहयोग करेगी ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।    इस सप्ताह जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।   धन आने का योग बनेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी ।   आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  पेट की पीड़ा से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा ।  भाग्य आपका साथ नहीं देगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   शत्रुओं का संहार होगा । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख शुभ है  ।  19 और 20 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का  स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  माता जी और पिताजी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  भाग्य सामान्य है  ।  भाइयों के साथ अच्छे और खराब संबंध दोनों ही रहेंगे ।  धन आने का योग बनेगा  ।   भाग्य आपका साथ देगा ।  दुर्घटनाओं से डरें  ।  संतान की उन्नति होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी अनुकूल है  ।  21 , 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  24 और 25 तारीख को भाग्य आपका  साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  धन आने की भी संभावना है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  । दूर यात्रा का योग भी बन सकता है ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख शुभ है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  परंतु मानसिक अशांति हो सकती है ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  धन आने में थोड़ी बाधा है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  आंख में कोई समस्या हो सकती है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी सफलता दायक है  ।  24 और 25 फरवरी को आपको कई कार्यो में सफलता मिल सकती है  ।  21 , 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपकी एक आंख में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  कर्ज में कमी होगी  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  आपकी संतान को भी परेशानी हो सकती है ।  धन आने का योग है ।   शत्रु समाप्त होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी का दिन परिणाम दायक है  ।  19 और 20 फरवरी को आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  24 और 25 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने समाधि ली : डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में देह त्यागी

जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने समाधि ली : डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में देह त्यागी

तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
रायपुर : आध्यात्मिक चेतना के पुंज,  दिगम्बर जैन मुनि परंपरा के महान संत शिरोमणि परमपूज्य आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी यू महाराज  ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में 3दिन के उपवास के बाद अपना शरीर त्याग दिया। संत के शरीर त्यागने का पता चलते ही जैन समाज के लोगों का जुटना शुरू हो गया है। दोपहर एक बजे होगी अंतिम संस्कार विधि। उनके सभी वर्गो और धर्म से जुड़े लोग अनुयाई थे। पीएम नरेन्द्र मोदी,मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु साय, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने शोक जताया है।
__________
__________
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु
#TeenbattiNews

_________________


देश दुनिया में शोक की लहर

देश भर के जैन समाज के लिए आज यानि 18 फरवरी का दिन सबसे कठिन है। समाज के वर्तमान के वर्धमान कहे जाने वाले संत आचार्य विद्यासागर महाराज ने समाधि लेते हुए 3 दिन के उपवास के बाद अपना देह त्याग दिया है। शनिवार की देर रात करीब 2:35 बजे उन्होंने अपना देह त्याग दिया। देह त्यागने से पहले उन्होंने अखंड मौन धारण कर लिया था। उनके देह त्यागने का पता चलते ही जैन समाज के लोग जुटने लगे है। राजनेतिक , धार्मिक क्षेत्र और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने उनके समाधि पर शोक जताया है । 

________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

पीएम मोदी ने लिया था आशीर्वाद
आचार्य ज्ञान सागर से की समाधि लेने से पहले मुनि विद्यासागर को आचार्य पद सौंप दिया गया था। ऐसे में 26 साल की उम्र में ही विद्यासागर आचार्य हो गए थे। वर्तमान के महावीर से पिछले साल 5 नवंबर को देश के पीएम मोदी डोंगरगढ़ पहुंच कर आशीर्वाद लिया था। इस खास पल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पीएम ने लिखा था कि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी का आशीर्वाद पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं।

कर्नाटक से छत्तीगढ़ तक का सफर

जैन संत विद्यासागर महाराज का जन्म देश की आजादी के पहले कर्नाटक के बेलगांव के सदलगा गांव में 10 अक्टूबर 1946 को शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। उनके 3 भाई और 2 बहनें है। तीन भाई में से 2 जैन मुनि तो तीसरे भाई धर्म के काम में लगे है। उनकी बहनों ने भी ब्रह्मचर्य लिया है। आचार्य विद्यासागर महाराज ने अभी तक 500 से ज्यादा मुनि को दीक्षा दे चुके है। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में रहते हुए आचार्य विद्यासागर ने अपनी देह का त्याग किया।

आचार्य जी का मध्य प्रदेश को रहा आशीर्वाद: मुख्यमंत्री डॉ यादव

आचार्य विद्यासागर की समाधि करते हुए देह त्यागने का पता चलने पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने दुख जाहिर करने के साथ उनको याद करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। सीएम यादव ने लिखा कि आचार्य विद्यासागर जी का मध्य प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह रहा है। मध्य प्रदेश वासियों को उनका भरपूर आशीर्वाद मिला। उनके सद कार्य सदैव प्रेरित करते रहेंगे। आध्यात्मिक चेतना के पुंज, विश्व वंदनीय संत शिरोमणि परमपूज्य आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की संलेखना पूर्वक समाधि सम्पूर्ण जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। आचार्य जी का संयमित जीवन और विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
आधे दिन का राजकीय शोक घोषित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज की समाधि पर  राज्य सरकार ने आधे दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। और मंत्री चेतन कश्यप डोंगरगढ़ जा रहे हैं।


छत्तीसगढ़ के सीएम  विष्णु देव साय ने जताया शोक

उन्होंने कहा कि विश्व वंदनीय, राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज जी के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ में सल्लेखना पूर्वक समाधि का समाचार प्राप्त हुआ। 
छत्तीसगढ़ सहित देश-दुनिया को अपने ओजस्वी ज्ञान से पल्लवित करने वाले आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को देश व समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके त्याग और तपस्या के लिए युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा।  आध्यात्मिक चेतना के पुंज आचार्य श्री विद्यासागर जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन।

1 बजे होगी अंतिम संस्कार विधि

समाधि लेने वाले आचार्य विद्यासागर महाराज के शरीर त्याग करने का पता चलते ही जैन समाज में शोक की लहर है। साथ ही उनके दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लग गया है। आज यानि रविवार को दोपहर 1 बजे उनके अंतिम संस्कार की विधि की जाएगी

8 मार्च 1980 को पहली दीक्षा समय सागर की

आचार्य श्री ने पहली दीक्षा छतरपुर जिले के दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र द्रोणगिरी में 8 मार्च 1980 को मुनि श्री समय सागर महाराज को दी। दूसरी दीक्षा सागर जिले के मोराजी भवन में 15 अप्रैल 1980 को दी। जिसमें मुनि श्री योग सागर और मुनि श्री नियम सागर महाराज दीक्षित हुए। छतरपुर के नैनागिरी सिद्ध क्षेत्र में मुनिश्री क्षमा सागर, मुनिश्री संयम सागर और मुनिश्री सुधा सागर को 20 अगस्त 1982 को दीक्षा दी। दीक्षा लेने वालों में आचार्य श्री के गृहस्थ जीवन के भाई मुनि श्री समय सागर और मुनि श्री योग सागर हैं। आचार्य श्री की गृहस्थ जीवन की दो बहनें शांता और सुवर्णा दीदी भी दीक्षा ले चुकी हैं।
मुनि समय सागर जी महाराज अब आचार्य पद को सुशोभित करेंगे

 

हम सबके प्राण दाता राष्ट्रहित चिंतक परम पूज्य गुरुदेव ने विधिवत सल्लेखना बुद्धिपूर्वक धारण करली थी। पूर्ण जागृतावस्था में उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए 3 दिन के उपवास गृहण करते हुए आहार एवं संघ का प्रत्याख्यान कर दिया था एवं प्रत्याख्यान व प्रायश्चित देना बंद कर दिया था और अखंड मौन धारण कर लिया था। 6 फरवरी मंगलवार को दोपहर शौच से लौटने के उपरांत साथ के मुनिराजों को अलग भेजकर निर्यापक श्रमण मुनिश्री योग सागर जी से चर्चा करते हुए संघ संबंधी कार्यों से निवृत्ति ले ली और उसी दिन आचार्य पद का त्याग कर दिया था। उन्होंने आचार्य पद के योग्य प्रथम मुनि शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री समयसागर जी महाराज को योग्य समझा और तभी उन्हें आचार्य पद दिया जावे ऐसी घोषणा कर दी थी जिसकी विधिवत जानकारी कल दी जाएगी।सल्लेखना के अंतिम समय श्रावकश्रेष्ठी अशोक पाटनी आर के मार्बल किशनगढ राजा भाई सूरत प्रभात जी मुम्बई अतुल शाह पुणे विनोद बडजात्या रायपुर किशोर जी डोंगरगढ भी उपस्थित रहे ।

यादें : बुंदेलखंड में आचार्य श्री

      सन 1978 का फोटो

महान संत श्री विद्यासागर जी महाराज का बुंदेलखंड से गहरा नाता रहा है। इस क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग आदर और सम्मान के साथ उनको याद कर रहे है। योगाचार्य विष्णु आर्य बताते है कि आचार्य श्री से अनेकों बार दर्शन करने का मौका मिला। वे खासतौर से योग विज्ञान पर चर्चा करते थे। आचार्य श्री ध्यान और तप पर जोर देते थे और कहते थे कि  यदि जीवन सुधारना है तो आध्यात्मिक बनो । ध्यान करो और पहचानो अपने आपको। त्यागमय जीवन बनाने की बात कहते थे। 

आचार्य श्री से नेनागिर में आयोजित चातुर्मास में दर्शन करने का पहली बार अवसर आया। इस दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता भक्तो में थी। लेकिन उन्होंने योगिक क्रियाओं से शरीर पर नियंत्रण कर लिया था। नैनागिर कमेटी ने दिसंबर 1978 में योगाचार्य विष्णु आर्य को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया।






आचार्य श्री के देहावसान पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, उनसे सेवा कार्यों की प्रेरणा मिलती थी

 संत शिरोमणि, परम पूज्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी के संलेखना समाधि पूर्वक देह त्याग पर पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि तपस्चर्या के शीर्ष स्वरूप, अहिंसा और जीव कल्याण के क्षेत्र में आचार्य श्री की उपलब्धियों के लिए मानवता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी।

 पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आचार्य श्री से हुई हर एक भेंट सेवा कार्यों के लिए प्रेरणा देती थी। आचार्य श्री का व्यक्तित्व पारस पत्थर की तरह था, जिनके निकट जाने मात्र से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूज्य आचार्य श्री की स्मृतियां, साहित्य और संदेश सदैव प्रकाश पुंज बन कर मानवता को दिशा दिखाता रहेगा। उनके गौसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए  कृतसंकल्पित रहूंगा।
कठोर तप और संयम से जीव कल्याण का मार्ग बताने वाले ऐसे गुरुवर को कोटिशः नमन करता हूं।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________
Share:

SAGAR : पुलिस आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म : FIR हुई दर्ज: सोशल मीडिया से हुई थी पहचान

SAGAR : पुलिस आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म : FIR हुई दर्ज: सोशल मीडिया से हुई थी पहचान


तीनबत्ती न्यूज: 17 फरवरी,2024
सागर : सागर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ पीटीएस में पदस्थ आरक्षक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच कर शिकायत की। शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

सोशल मीडिया से हुई थी पहचान

पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय पीड़िता ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि पीटीएस में पदस्थ आरक्षक फैजल खान से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकी बढ़ी और मिलने लगे। इसी दौरान आरक्षक शादी का झांसा देकर घुमाने ले गया। झांसा देकर गलत काम किया। 


दोनों की पहचान करीब एक साल पहले हुई थी। इसी बीच आरक्षक की शादी किसी दूसरी जगह तय हो गई। पीड़िता ने शादी का बोला था तो उसने मना कर लिया। परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

__________


मामला दर्ज हुआ आरक्षक पर
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि युवती की शिकायत पर पीटीएस में पदस्थ आरक्षक फैजल खान के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि आरक्षक से सोशल मीडिया पर पहचान हुई थी। इसी दौरान शादी का झांसा देकर गलत काम किया है। मामले में आरोपी को राउंडअप किया जा रहा है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive