Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड पर 10 हजार का जुर्माना

SAGAR : सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड   पर 10 हजार का जुर्माना

तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
सागर : बाल श्रम अधिनियम 1986 के प्रावधानो का पालन न करने पर कलेक्टर श्रीं दीपक आर्य के द्वारा कारवाई करवाते हुए सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड सागर फाइनेंस संस्था पर 10000 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है। 


श्रम निरिक्षक पंकज कोरी ने बताया की कोई भी संस्थान यदि बाल श्रम अधिनियम का पालन नहीं करता तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, बाल श्रम अधिनियम 1986 के अंतर्गत बाल / किशोर श्रमिक को नियोजित करने पर अर्थदण्ड एवं सजा का प्रावधान है।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



_____________________________
Share:

आचार्य श्री विद्यासागर के अंतिम दर्शनों को जा रहे व्यापारियों की कार नदी में गिरी: सतना के तीन युवकों की मौत,तीन घायल

आचार्य श्री विद्यासागर के अंतिम दर्शनों को जा रहे व्यापारियों की कार नदी में गिरी: सतना के तीन युवकों की मौत,तीन घायल

तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
सतना : जैन मुनि 1008 आचार्य श्री विद्या सागर महाराज की समाधि के बाद उनके अंतिम दर्शन करने जा रहे अनुयायियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सतना के तीन अनुयाई  युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे उनमें से जिसमें 3 लोग सुरक्षित हैं।


कार से निकले थे सतना से

जानकारी के मुताबिक, जैन मुनि विद्या सागर महाराज के समाधि लेने की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए सतना से जैन समाज के उनके 6 अनुयायी-शिष्य रविवार सुबह कार से छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे उनकी कार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।


जैन समाज के यशपाल जैन कक्का ने बताया कि उन्हें फोन पर इस हादसे की जानकारी मिली। कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टाकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई। कार सवार 6 लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन एवं अंशुल जैन की हालत ठीक है। हालांकि उन्हें भी चोट आई है लेकिन वे तीनों सुरक्षित हैं।इस हादसे के बाद पूरे सतना में शोक की लहर है।

सतना जैन समाज पर हुआ वज्रघात
संत शिरोमणि आचार्य भगवंत 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि संलेखना में चंद्रगिरी ,डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) जाते हुए रास्ते में आमगांव के पास दुखद दुर्घटना में सतना के समाजसेवी, धर्मानुरागी साधर्मीजन 
1.जितेंद्र जैन ( जीतू भैया)
अशोक टाकीज परिवार,पन्नीलाल चौक
(पू. आर्यिका श्री विजितमति माता जी एवं क्षु .श्री समुचितसागर जी के गृहस्थ अवस्था के बड़े भाई)*
आशीष जैन : आशीष  ट्रेडर्स (दिगंबर लाज) स्टेशन रोड
.प्रशांत जैन (पिंटी) अनंत निलयम, पन्नीलाल चौक (पू. आर्यिका श्री अनंतमति माता जी के गृहस्थ अवस्था के भतीजे)
अंतिम यात्रा कल 19 फरवरी ,सोमवार को प्रातः 9 बजे आशीष ट्रेडर्स /दिगंबर लाज (स्टेशन रोड) से,अनंत निलयम (अस्पताल चौक),अशोक टाकीज (पन्नीलाल चौक) होते हुए मुक्तिधाम नजीराबाद के लिए निकलेगी।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

Edited By : Vinod Arya
तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024

जय श्री राम
रामचरितमानस में गुरु जी के वंदना में तुलसीदास जी ने अपने गुरु को शंकर के रूप में स्वीकार किया है।
वन्दे बोधमयं नित्यं गुरुं शंकररूपिणम्।
यमाश्रितो हि वक्रोऽपि चन्द्रः सर्वत्र वन्द्यते॥
भावार्थ:-ज्ञानमय, नित्य, शंकर रूपी गुरु की मैं वन्दना करता हूँ, जिनके आश्रित होने से ही टेढ़ा चन्द्रमा भी सर्वत्र वन्दित होता है॥

________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । आज मैं अपने परम पूज्य गुरु जी की उपरोक्त शब्दों से ही वंदना कर 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के शुक्ल पक्ष की दसमी से फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की परिवा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करने के लिए उपस्थित हूं ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा ।  21 तारीख को 9:23 दिन से कर्क राशि में जाएगा  ।  चंद्रमा 23 तारीख को 7:34 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे ,  मंगल तथा शुक्र मकर राशि में रहेगा और गुरु मेष राशि में  गोचर करेंगे । राहुल बक्री होकर मीन राशि में रहेगा ।  बुद्ध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा तथा 19 तारीख को 6:11 रात अंत से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  


इस सप्ताह 19 , 23 , 24 और 25 फरवरी को विवाह का शुभ मुहूर्त है  । 19 , 21 और 22 फरवरी को  नामकरण और मुंडन का मुहूर्त है ।  उपनयन का मुहूर्त 19 ,20 और 21 तारीख को है ।  21 और 22 फरवरी को गृहारम्भ और अन्नप्राशन  का मुहूर्त है । नामकरण का मुहूर्त 19 ,21 और 22 फरवरी को है तथा व्यापार का मुहूर्त केवल 22 तारीख को है ।
19 तारीख को सूर्योदय से 1:41 दिन तक तथा 22 तारीख को सूर्योदय से 5:26 सायंकाल तक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 


मेष राशि
अगर आपके मूल कुंडली में  दशा और अंतर्दशा अच्छी है तो मेष राशि के जातकों का प्रमोशन भी इस सप्ताह हो सकता है । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा  ।   आपका अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  धन आने का योग है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  संतान की उन्नति होगी  । संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम और उपयुक्त हैं  ।  21 , 22 और 23 फरवरी को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

___________
वृष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । भाग्य से आपको वह सब कुछ प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आप जिस चीज के लिए प्रयास करेंगे उसमें आप सफलता प्राप्त होगी ।   आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपकी अपने अधिकारी से थोड़ी बहुत बहस हो सकती है  ।  बहस ना करें  ।  ज्यादा अच्छा रहेगा । माता और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी-थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी अनुकूल हैं  ।  आप अपने कार्यों को 24 और 25 फरवरी को करने का प्रयास करें  ।  सफलता मिलेगी  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में जल लेकर के उसमें अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  धन आने की संभावना है परंतु धनहानि भी हो सकती है ।  भाई बहनों में से किसी एक से तनाव हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  । पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी उत्तम है  ।   बाकी दिन सामान्य है  ।  21 , 22 और 23 फरवरी को धन प्राप्त की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि के अविवाहित जातकों के लिए अच्छी खबर है  ।  इस सप्ताह उनके विवाह की उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में बदलाव हो सकता है  ।  आपकी स्थिति पहले से अच्छी होगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद  प्राप्त नहीं होगा  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना पड़ेगा  ।  दुर्घटनाओं  हो सकती हैं  ।  दुर्घटनाओं से सावधान रहें   ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।   माता जी के पेट में पीड़ा हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख लाभदायक है  ।  21 ,22 और 23 तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।   19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम रहेगा ।  व्यापार से आपको काफी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है  ।  आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे  ।  आपको अपने सभी शत्रुओं को परास्त करने का प्रयास करना चाहिए  ।   इस सप्ताह भाग्य भी आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी लाभदायक है  ।   21 ,22 और 23 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु बन सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  परंतु भाग्य आपका नुकसान भी नहीं करेगा  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख उत्तम है  ।  21 ,22 और 23 तारीख को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  24 और 25 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि
 इस सप्ताह  आपकी संतान आपका सहयोग करेगी ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।    इस सप्ताह जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।   धन आने का योग बनेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी ।   आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  पेट की पीड़ा से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा ।  भाग्य आपका साथ नहीं देगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   शत्रुओं का संहार होगा । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख शुभ है  ।  19 और 20 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का  स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  माता जी और पिताजी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  भाग्य सामान्य है  ।  भाइयों के साथ अच्छे और खराब संबंध दोनों ही रहेंगे ।  धन आने का योग बनेगा  ।   भाग्य आपका साथ देगा ।  दुर्घटनाओं से डरें  ।  संतान की उन्नति होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी अनुकूल है  ।  21 , 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  24 और 25 तारीख को भाग्य आपका  साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  धन आने की भी संभावना है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  । दूर यात्रा का योग भी बन सकता है ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख शुभ है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  परंतु मानसिक अशांति हो सकती है ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  धन आने में थोड़ी बाधा है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  आंख में कोई समस्या हो सकती है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी सफलता दायक है  ।  24 और 25 फरवरी को आपको कई कार्यो में सफलता मिल सकती है  ।  21 , 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपकी एक आंख में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  कर्ज में कमी होगी  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  आपकी संतान को भी परेशानी हो सकती है ।  धन आने का योग है ।   शत्रु समाप्त होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी का दिन परिणाम दायक है  ।  19 और 20 फरवरी को आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  24 और 25 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने समाधि ली : डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में देह त्यागी

जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने समाधि ली : डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में देह त्यागी

तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
रायपुर : आध्यात्मिक चेतना के पुंज,  दिगम्बर जैन मुनि परंपरा के महान संत शिरोमणि परमपूज्य आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी यू महाराज  ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में 3दिन के उपवास के बाद अपना शरीर त्याग दिया। संत के शरीर त्यागने का पता चलते ही जैन समाज के लोगों का जुटना शुरू हो गया है। दोपहर एक बजे होगी अंतिम संस्कार विधि। उनके सभी वर्गो और धर्म से जुड़े लोग अनुयाई थे। पीएम नरेन्द्र मोदी,मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु साय, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने शोक जताया है।
__________
__________
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु
#TeenbattiNews

_________________


देश दुनिया में शोक की लहर

देश भर के जैन समाज के लिए आज यानि 18 फरवरी का दिन सबसे कठिन है। समाज के वर्तमान के वर्धमान कहे जाने वाले संत आचार्य विद्यासागर महाराज ने समाधि लेते हुए 3 दिन के उपवास के बाद अपना देह त्याग दिया है। शनिवार की देर रात करीब 2:35 बजे उन्होंने अपना देह त्याग दिया। देह त्यागने से पहले उन्होंने अखंड मौन धारण कर लिया था। उनके देह त्यागने का पता चलते ही जैन समाज के लोग जुटने लगे है। राजनेतिक , धार्मिक क्षेत्र और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने उनके समाधि पर शोक जताया है । 

________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

पीएम मोदी ने लिया था आशीर्वाद
आचार्य ज्ञान सागर से की समाधि लेने से पहले मुनि विद्यासागर को आचार्य पद सौंप दिया गया था। ऐसे में 26 साल की उम्र में ही विद्यासागर आचार्य हो गए थे। वर्तमान के महावीर से पिछले साल 5 नवंबर को देश के पीएम मोदी डोंगरगढ़ पहुंच कर आशीर्वाद लिया था। इस खास पल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पीएम ने लिखा था कि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी का आशीर्वाद पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं।

कर्नाटक से छत्तीगढ़ तक का सफर

जैन संत विद्यासागर महाराज का जन्म देश की आजादी के पहले कर्नाटक के बेलगांव के सदलगा गांव में 10 अक्टूबर 1946 को शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। उनके 3 भाई और 2 बहनें है। तीन भाई में से 2 जैन मुनि तो तीसरे भाई धर्म के काम में लगे है। उनकी बहनों ने भी ब्रह्मचर्य लिया है। आचार्य विद्यासागर महाराज ने अभी तक 500 से ज्यादा मुनि को दीक्षा दे चुके है। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में रहते हुए आचार्य विद्यासागर ने अपनी देह का त्याग किया।

आचार्य जी का मध्य प्रदेश को रहा आशीर्वाद: मुख्यमंत्री डॉ यादव

आचार्य विद्यासागर की समाधि करते हुए देह त्यागने का पता चलने पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने दुख जाहिर करने के साथ उनको याद करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। सीएम यादव ने लिखा कि आचार्य विद्यासागर जी का मध्य प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह रहा है। मध्य प्रदेश वासियों को उनका भरपूर आशीर्वाद मिला। उनके सद कार्य सदैव प्रेरित करते रहेंगे। आध्यात्मिक चेतना के पुंज, विश्व वंदनीय संत शिरोमणि परमपूज्य आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की संलेखना पूर्वक समाधि सम्पूर्ण जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। आचार्य जी का संयमित जीवन और विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
आधे दिन का राजकीय शोक घोषित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज की समाधि पर  राज्य सरकार ने आधे दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। और मंत्री चेतन कश्यप डोंगरगढ़ जा रहे हैं।


छत्तीसगढ़ के सीएम  विष्णु देव साय ने जताया शोक

उन्होंने कहा कि विश्व वंदनीय, राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज जी के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ में सल्लेखना पूर्वक समाधि का समाचार प्राप्त हुआ। 
छत्तीसगढ़ सहित देश-दुनिया को अपने ओजस्वी ज्ञान से पल्लवित करने वाले आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को देश व समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके त्याग और तपस्या के लिए युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा।  आध्यात्मिक चेतना के पुंज आचार्य श्री विद्यासागर जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन।

1 बजे होगी अंतिम संस्कार विधि

समाधि लेने वाले आचार्य विद्यासागर महाराज के शरीर त्याग करने का पता चलते ही जैन समाज में शोक की लहर है। साथ ही उनके दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लग गया है। आज यानि रविवार को दोपहर 1 बजे उनके अंतिम संस्कार की विधि की जाएगी

8 मार्च 1980 को पहली दीक्षा समय सागर की

आचार्य श्री ने पहली दीक्षा छतरपुर जिले के दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र द्रोणगिरी में 8 मार्च 1980 को मुनि श्री समय सागर महाराज को दी। दूसरी दीक्षा सागर जिले के मोराजी भवन में 15 अप्रैल 1980 को दी। जिसमें मुनि श्री योग सागर और मुनि श्री नियम सागर महाराज दीक्षित हुए। छतरपुर के नैनागिरी सिद्ध क्षेत्र में मुनिश्री क्षमा सागर, मुनिश्री संयम सागर और मुनिश्री सुधा सागर को 20 अगस्त 1982 को दीक्षा दी। दीक्षा लेने वालों में आचार्य श्री के गृहस्थ जीवन के भाई मुनि श्री समय सागर और मुनि श्री योग सागर हैं। आचार्य श्री की गृहस्थ जीवन की दो बहनें शांता और सुवर्णा दीदी भी दीक्षा ले चुकी हैं।
मुनि समय सागर जी महाराज अब आचार्य पद को सुशोभित करेंगे

 

हम सबके प्राण दाता राष्ट्रहित चिंतक परम पूज्य गुरुदेव ने विधिवत सल्लेखना बुद्धिपूर्वक धारण करली थी। पूर्ण जागृतावस्था में उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए 3 दिन के उपवास गृहण करते हुए आहार एवं संघ का प्रत्याख्यान कर दिया था एवं प्रत्याख्यान व प्रायश्चित देना बंद कर दिया था और अखंड मौन धारण कर लिया था। 6 फरवरी मंगलवार को दोपहर शौच से लौटने के उपरांत साथ के मुनिराजों को अलग भेजकर निर्यापक श्रमण मुनिश्री योग सागर जी से चर्चा करते हुए संघ संबंधी कार्यों से निवृत्ति ले ली और उसी दिन आचार्य पद का त्याग कर दिया था। उन्होंने आचार्य पद के योग्य प्रथम मुनि शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री समयसागर जी महाराज को योग्य समझा और तभी उन्हें आचार्य पद दिया जावे ऐसी घोषणा कर दी थी जिसकी विधिवत जानकारी कल दी जाएगी।सल्लेखना के अंतिम समय श्रावकश्रेष्ठी अशोक पाटनी आर के मार्बल किशनगढ राजा भाई सूरत प्रभात जी मुम्बई अतुल शाह पुणे विनोद बडजात्या रायपुर किशोर जी डोंगरगढ भी उपस्थित रहे ।

यादें : बुंदेलखंड में आचार्य श्री

      सन 1978 का फोटो

महान संत श्री विद्यासागर जी महाराज का बुंदेलखंड से गहरा नाता रहा है। इस क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग आदर और सम्मान के साथ उनको याद कर रहे है। योगाचार्य विष्णु आर्य बताते है कि आचार्य श्री से अनेकों बार दर्शन करने का मौका मिला। वे खासतौर से योग विज्ञान पर चर्चा करते थे। आचार्य श्री ध्यान और तप पर जोर देते थे और कहते थे कि  यदि जीवन सुधारना है तो आध्यात्मिक बनो । ध्यान करो और पहचानो अपने आपको। त्यागमय जीवन बनाने की बात कहते थे। 

आचार्य श्री से नेनागिर में आयोजित चातुर्मास में दर्शन करने का पहली बार अवसर आया। इस दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता भक्तो में थी। लेकिन उन्होंने योगिक क्रियाओं से शरीर पर नियंत्रण कर लिया था। नैनागिर कमेटी ने दिसंबर 1978 में योगाचार्य विष्णु आर्य को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया।






आचार्य श्री के देहावसान पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, उनसे सेवा कार्यों की प्रेरणा मिलती थी

 संत शिरोमणि, परम पूज्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी के संलेखना समाधि पूर्वक देह त्याग पर पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि तपस्चर्या के शीर्ष स्वरूप, अहिंसा और जीव कल्याण के क्षेत्र में आचार्य श्री की उपलब्धियों के लिए मानवता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी।

 पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आचार्य श्री से हुई हर एक भेंट सेवा कार्यों के लिए प्रेरणा देती थी। आचार्य श्री का व्यक्तित्व पारस पत्थर की तरह था, जिनके निकट जाने मात्र से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूज्य आचार्य श्री की स्मृतियां, साहित्य और संदेश सदैव प्रकाश पुंज बन कर मानवता को दिशा दिखाता रहेगा। उनके गौसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए  कृतसंकल्पित रहूंगा।
कठोर तप और संयम से जीव कल्याण का मार्ग बताने वाले ऐसे गुरुवर को कोटिशः नमन करता हूं।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________
Share:

SAGAR : पुलिस आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म : FIR हुई दर्ज: सोशल मीडिया से हुई थी पहचान

SAGAR : पुलिस आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म : FIR हुई दर्ज: सोशल मीडिया से हुई थी पहचान


तीनबत्ती न्यूज: 17 फरवरी,2024
सागर : सागर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ पीटीएस में पदस्थ आरक्षक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच कर शिकायत की। शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

सोशल मीडिया से हुई थी पहचान

पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय पीड़िता ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि पीटीएस में पदस्थ आरक्षक फैजल खान से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकी बढ़ी और मिलने लगे। इसी दौरान आरक्षक शादी का झांसा देकर घुमाने ले गया। झांसा देकर गलत काम किया। 


दोनों की पहचान करीब एक साल पहले हुई थी। इसी बीच आरक्षक की शादी किसी दूसरी जगह तय हो गई। पीड़िता ने शादी का बोला था तो उसने मना कर लिया। परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

__________


मामला दर्ज हुआ आरक्षक पर
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि युवती की शिकायत पर पीटीएस में पदस्थ आरक्षक फैजल खान के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि आरक्षक से सोशल मीडिया पर पहचान हुई थी। इसी दौरान शादी का झांसा देकर गलत काम किया है। मामले में आरोपी को राउंडअप किया जा रहा है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

MP: " मुझसे शादी करोगी " : ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन

MP: " मुझसे शादी करोगी " : ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 

तीनबत्ती न्यूज : 17 फरवरी, 2024
 दमोह : आम तौर पर शादी के लिए लड़का–लड़की खोजने के तरीको में  मैरिज ब्यूरो  सोशल साइट्स  और सामाजिक स्तर पर शादी संबंधी ग्रुप और नाते रिश्तेदार तो है । लेकिन इस सबके बावजूद मध्यप्रदेश के दमोह के एक युवक अपने लिए अनोखे अंदाज में दुल्हनिया खोज रहा है। युवक अपने  ई रिक्शा पर एक होर्डिंग वैवाहिक जानकारी और फोटो के साथ लगाए हुए है । उसका यान अनोखा अंदाज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। युवक ने जाती बंधन नहीं होने तक का जिक्र किया है। हालांकि, अभी उसकी तलाश पूरी नहीं हुई और यह युवक शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
________________

देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

रिश्ता नही आ रहा था युवक को

दमोह के बजरिया तीन निवासी युवक दीपेंद्र राठौर ने बताया कि उसकी उम्र 30 साल हो गई है, कोई रिश्ता नहीं आ रहा है। इसलिए वह चाहता है कि उसके भाई-बहन की तरह उसकी भी शादी हो जाए। उसने अपने ई-रिक्शा पर जो वैवाहिक परिचय का फ्लैक्स लगाया है, उसमें एक विशेष बात लिखी है, जिसमें उसने बताया है कि जाति और धर्म का भी कोई बंधन नहीं है। किसी भी जाति, धर्म की युवती उसके पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आ सकती है या उसके परिवार के लोग आ सकते हैं। 


दीपेंद्र ने  बताया कि फ्लैक्स लगाकर युवती खोजने की इस पहल में उसके माता-पिता की भी सहमति है। मेरे पिता शासकीय सेवा से रिटायर हो चुके हैं और माता-पिता दोनों पूजा पाठ में व्यस्त रहते हैं। इसलिए उनके पास युवती खोजने का समय नहीं है और इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। उसने बताया कि फिलहाल वह स्वयं का ई-रिक्शा चलाता है और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।


खुश रखेगा दुल्हन को

उसका कहना है कि जो भी युवती उसकी जीवन संगिनी बनेगी, वह हमेशा खुश रखेगा। दीपेंद्र ने बताया कि वह घर में सबसे छोटा है। उसके बड़े भाई और बहन की शादी हो चुकी है। युवक पढ़ा-लिखा है और आईटीआई पास है, इसलिए उसे उम्मीद है कि उसकी तलाश जल्द ही पूरी हो जाएगी।

____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

__________

Shaadi.com पर मांगे थे रुपए, पता किया तो लड़की ही नहीं थी

दीपेंद्र ने बताया, 'करीब डेढ़ साल पहले मैंने फेसबुक पर मिले एक वैवाहिक बेवसाइट के फोन नंबर पर भी संपर्क किया था। कहा गया कि छह रुपए फीस लगेगी। दमोह की ही युवती से रिश्ता कर दिया जाएगा। जब युवती के बारे में जानकारी चाहिए तो बेवसाइट वालों ने बताया कि वह दमोह शहर के लाडनबाग क्षेत्र में रहती है।मैंने जब लाडनबाग में जाकर पता किया तो उस नाम की कोई युवती नहीं मिली। इसके बाद मैंने सोचा कि अब खुद अपने स्तर पर युवती की तलाश करूंगा।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष बने जितेंद्र सिंह राजपूत : आज पूरे परिणाम घोषित▪️देखे : पूरी कार्यकारिणी,किसको कितने वोट मिले

जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष बने जितेंद्र सिंह राजपूत : आज पूरे परिणाम घोषित

▪️देखे : पूरी कार्यकारिणी,किसको कितने वोट मिले

तीनबत्ती न्यूज :17 फरवरी,2024
सागर: जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिए गए। कल शुक्रवार को वोटिंग के बाद गिनती शुरू की गई थी।अध्यक्ष सहित अन्य पद की गिनती कल रात में पूरी हो गई थी।आज शनिवार को कार्यकारिणी सदस्य की गिनती हुई। संघ के निर्वाचन अधिकारी के पी दुबे ने नतीजो की घोषणा की। कुल 1429 मतदाताओं में से 1317 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।


____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

___________


अध्यक्ष पद पर चौथे चुनाव में हारे अन्नी दुबे
जिला अधिवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष  एड. अंकलेश्वर दुबे को चौथी बार अध्यक्ष  नही बन पाए। उनक  एड. जितेंद्रसिंह से 51 वोट से हार गए। जितेंद्रसिंह को 592 और अंकलेश्वर अन्नी दुबे को 541 वोट मिले। अन्य प्रत्याशी योगेश श्रीवास्तव को 152 और कृष्णकांत राय को 11 वोट मिले।

________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

वीरेंद्र सिंह बने  सचिव
सचिव पद पर एड वीरेंद्रसिंह राजपूत 523 मत लेकर निर्वाचित घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र पांडे को 332 वोट मिले। इसके बाद बी के यादव को 223,शिरीष यादव को 104, नवीन पाराशर को 81 और रामगोपाल उपाध्याय को 32 वोट मिले। 


__________
देखे पूरी सूची : किसको कितने वोट मिले
कार्यक्रारिणी सदस्य

___________
महेंद्र सिंह कौरव बने उपाध्यक्ष, मनोज सेन सहसचिव, आलोक  प्यासी कोषाध्यक्ष और योगेंद्र स्वामी  पुस्तकालय अध्यक्ष बने

अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह कौरव ने प्रचंड जीत दर्ज की। उन्हें कुल 680 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी रवींद्र अवस्थी को 467 मत मिले। सहसचिव पद पर मनोज सेन को 509 वोट मिले। करीबी व प्रत्याशी सुरेंद्र गौतम को 324 वोट मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर योगेंद्र स्वामी 355 वोट लेकर विजयी रहे। उनके निकटतम प्रत्याशी महेंद्र सेन और अमित मिश्रा को 268 और 268  वोट मिले। 


अनिता राजपूत, अंशित बलेया, कुलभूषण त्रिवेदी,दीपक शर्मा और श्याम सुंदर सेन बने कार्यकारिणी सदस्य

अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी में महिला प्रतिनिधि में श्रीमती अनिता राजपूत 456 वोट मिले। निकटतम  उनकी एनी गोस्वामी को 4 15 वोट मिले। पुरुष प्रतिनिधि में सर्वाधिक वोट अंशित बलैया को 524 वोट मिले। इसके बाद दीपक शर्मा  449,  कुलभूषण त्रिवेदी 410 और श्याम सुंदर सेन 341 वोट लेकर कार्यक्रारिण सदस्य का चुनाव जीते। 


_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी▪️ कटरबाजी रोकने पुलिस मिशन मोड में

कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी

▪️ कटरबाजी रोकने पुलिस  मिशन मोड में


तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी,2024

सागर : बुंदेलखंड अंचल के सम्भागीय मुख्यालय सागर पर कटरबाजो से जनता भयभीत नजर आने लगी है। आज बीजेपी के प्रदर्शन में भी यह मुद्दा सामने आया। कटरबाजी की घटनाओं पर कानून की सख्त धाराएं नही होने से ये बीच निकलते है। इसके साथ मेडिकल स्टोर्स पर नशे की 10 टेन की गोलियां और अन्य दवाओं के मिलने से इनके आदि हो चुके कटर बाजों ने वारदाते बढ़ा दी। पिछले हफ्ते अमित दुबे हत्याकांड ने हिलाकर रख दिया। इन वारदातो के शिकार बने लोग पीड़ा से उभर नही पर रहे है। 

_____________

देखे : कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी

____________

एसपी बोले : सीधी जानकारी दे

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कटरबाजों के खिलाफ पुलिस  मिशन मोड में है। उन्होंने कहा कि कि सी भी कटरबाज द्वारा दहशत फैलने के उद्देश्य से अगर फीड लगाई जा रही है तो उसकी जानकारी डायल 100 या कंट्रोल रूम के माध्यम से दे सकते है। इसकी सीधी जानकारी उनके पर्सनल नंबर पर भी दी जा सकती है। इसके अलावा  कटरबाज के लिए 10 टेन की गोलियां मुहैया कराने वाले मेडिकल स्टोरों पर भी  पुलिस की नजर बनी हुई है ।

एस.पी.हटाओ सागर बचाओ के नारे के साथ सत्ताधारी दल बीजेपी का प्रदर्शन▪️भाजपा नेताओं पर दर्ज झूठे मामले को वापस लेने पर अड़े भाजपा नेता कहा पुलिसकर्मी की हठधर्मिता से हुई एक पक्षीय कार्यवाही▪️सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार की चेतावनी

145 कटर बाज चिन्हित

एसपी के मुताबिक  पिछले हफ्ते हुई घटना के बाद कटरबाजी या इस तरह की वारदातो में लिप्त 145 अपराधियों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही इनके स्पॉट पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस इन स्थानों पर सर्चिंग कर रही है। अभी तक  करीब 35 इस तरह के अपराधियों को पकड़ा है। इसके साथ ही इनके घरों की तलाशी भी ली जा रही है। पुलिस का मिशन मोड इनके खिलाफ जारी रहेगा।_

__________

देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन


__________


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive