Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर विधानसभा में कांग्रेस सम्मेलन संपन्न▪️भाजपा की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होना आवश्यक है- रामचंद्र दांगी

सागर विधानसभा में कांग्रेस सम्मेलन संपन्न
▪️भाजपा की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होना आवश्यक है- रामचंद्र दांगी


तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी,2024
सागर :  जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज लोकसभा चुनाव की तैयारियो के मद्देनज़र सागर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सागर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के निवास पर आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सागर लोकसभा के प्रभारी पूर्व विधायक श्री रामचंद्र दांगी उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।

____________

देखे : सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन



___________


       मुख्य अतिथि श्री रामचंद्र दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भयभीत कर पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर रही है लेकिन कांग्रेस पुरानी पार्टी एवं विचारधारा है जिसे समाप्त करना भाजपा की कूबत से बाहर है।कांग्रेस के सारे खाते सील कर दिए गए।हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करने की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश सरकार ने 3 माह में एक भी घोषणा पूरी नहीं की।

अपने अध्यक्षयीय उद्बोधन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि आज कांग्रेस में नेता और कार्यकर्ताओं के बीच कोई फासला नहीं है,यह संघर्ष का दौर है, सभी को यह बात समझने होगी कि हम एक दूसरे की टांग ना खींचे। संगठित रहे  तो भाजपा का सामना कर पाएंगे।
 पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे ने कहा कि मुक्ति योजनाएं बंद होने पर लोगों को भी मांगने की नौबत आ जाएगी। देश में लगभग 25 लाख महिलाएं गायब है जिनपर केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। जिला ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि हम तो नीति और सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं।बेईमानी से चुनाव नहीं लड़ते।भाजपा झूठ और भ्रम का जाल फैलाकर वोट लूटती हैं। लेकिन इस बार जनता भाजपा का झूठ समझ गई है।
 प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि भाजपा को मालूम है कि वह सत्ता से बाहर हो रही है इसलिए धर्म का सहारा लेकर ध्रुविकरण कर बेरोजगारी और महगाई से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहीं है।सम्मेलन में आभार रामकुमार पचौरी ने व्यक्त किया।सम्मेलन में सर्वश्री कैलाश सिंघई, सुरेंद्र चौबे, प्रदीप पाण्डेय,अजीम खान, रजिया खान, राहुल रजक  आदि ने अपने विचार रखें।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती निधी सुनील जैन, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी अमितराम जी दुबे,मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र सुहाने,गुड्डू राजा बुंदेला,अशोक श्रीवास्तव, प्रशांत समैया, रक्षा राजपूत पुरषोत्तम चौबे, चक्रेश सिंघई, पी पी नायक, जीतेन्द्र रोहण,प्रवक्ता गण डा संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, डा दिनेश पटेरिया, रवि सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान,पार्षद ताहिर खान, रौशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, विजय साहू राजा सेन शैलेंद्र तोमर डॉ चंद्रभान तिवारी जमीर गब्बर पठान कमलेश तिवारी निशांत आचार्य कुंज लड़िया महेश अहिरवार मुरलीधर चौधरी हीरालाल राखी अहिरवार आनंद हेला काशीराम अबोध  बिल्ली रजक भैयन पटेल मोती पटेल गोपाल प्रजापति संतोष प्रजापति सागर साहू जाहिद ठेकेदार पप्पू गोस्वामी अशोक नागवानी,पवन पटेल, शुभ्रा बनर्जी, रेखा सोनी, सुनीता जाटव मीना पटेल,जगदीश साहू ऋषि जाट, गोपी लाल यादव,मुकेश जैन, दयाल दास छाबड़ा, सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।

_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

एस.पी.हटाओ सागर बचाओ के नारे के साथ सत्ताधारी दल बीजेपी का प्रदर्शन▪️भाजपा नेताओं पर दर्ज झूठे मामले को वापस लेने पर अड़े भाजपा नेता कहा पुलिसकर्मी की हठधर्मिता से हुई एक पक्षीय कार्यवाही▪️सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार की चेतावनी

एस.पी.हटाओ सागर बचाओ के नारे के साथ सत्ताधारी दल बीजेपी का प्रदर्शन

▪️भाजपा नेताओं पर दर्ज झूठे मामले को वापस लेने पर अड़े भाजपा नेता कहा पुलिसकर्मी की हठधर्मिता से हुई एक पक्षीय कार्यवाही

▪️सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार की चेतावनी

तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी,2024
सागर। सागर शहर में बढ़ते अपराधों और पुलिस की मिलीभगत के बीच बीजेपी पार्षद और नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने  सत्तारूढ़ भाजपा का आक्रोश आज सामने आ गया। बीजेपी नेताओं ने एसपी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। 
____________

देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन



___________

पैदल मार्च निकला

भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सिविल लाइन स्तिथ चंद्रा पार्क से "एस.पी.हटाओ सागर बचाओ" के नारों के साथ पैदल मार्च करते पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उपस्थित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में न होने पर कार्यालय के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की तथा कार्यालय में ताला बंदी की तैयारी की जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।  पुलिस अधीक्षक के सामने ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता "एस.पी.हटाओ सागर बचाओ" कटरबाजो से,अवैध शराब व्यापारियों से,अपराधियों से,सटोरियों से सेटिंग बंद करो व अवैध वसूली बंद करो के नारे लगाते हैं। 

बीजेपी पार्षद पर दर्ज मामला झूठा
जिसके बाद सागर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने गुरुवार शाम पुलिस द्वारा दलित पार्षद धर्मेंद्र खटीक और दलित नेता विशाल खटीक के घर पहुंचकर परिजनों से की गई अभद्रता व अपराधियों की तरह किए गए वार्ताव की घोर भर्त्सना करते हुए कहा की बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान हुए घटना क्रम में एक पक्षीय कार्यवाही न्याय संगत नहीं है इसलिए मामले की पुनःजांच कराई जाए व दर्ज हुआ मामला वापिस लिया जाए।

बीजेपी नेताओ ने जताई पुलिस की कार्यप्रणाली पर आपत्ति

इसी दौरान उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों द्वारा सागर पुलिस की बेहद निष्क्रिय और  लचर व्यवस्था से पुलिस अधीक्षक को  अवगत कराया जिसमें वरिष्ठ पार्षद नरेश यादव ने तिली वार्ड पार्षद के साथ हुई घटना पर कोई कार्यवाही न होने पर आपत्ति दर्ज कराई वहीं चंद्रशेखर वार्ड पार्षद मेघा दुबे ने वार्ड में जिलाबदर अपराधी के वार्ड में खुलेआम शराब खोरी और गुंडागर्दी की शिकायत पर आज तक कार्यवाही न होने पर आपत्ति जताई भाजपा नेता श्याम तिवारी ने कहा सागर ध्वस्त पुलिस व्यवस्था के कारण अपराध का ग्राफ शेयर बाजार (सेंसेक्स) की ऐतिहासिक तेजी को भी पीछे छोड़ रहा है। महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने कहा पुलिस को सामंजस्य बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा की पुलिसकर्मियों को अपराधियों और आमजनों के साथ बर्ताव मैं फर्क रखना चाहिए ।

_____________

देखे : कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी

___________



जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने कहा की पुलिस अपराधियों से साठगांठ के साथ काम करती है और नेताओं व आमजनों के फोन भी नही उठाती और इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर भी झूठे मामले बनाकर अपने कृत्यों पर पर्दा डालने का कुप्रयास करतीं हैं मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी ने घटना क्रम में अभिलंब कार्यवाही न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन ने ट्रैफिक पुलिस की लापरवाहियों की जानकारी दी साथ ही नेताओं ने ट्रैफिक डी.एस.पी. अखिलेश तिवारी के दुर्व्यवहार की शिकायत की।  जिसके बाद उपस्थित ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली बंद करो के नारे लगाए। 
जुआ सट्टा और अवेध शराब के मुद्दे को उठाया
वही अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों ने जगह जगह अवैध शराब विक्रय,शराब खोरी जैसे सट्टा जुआ जैसे विषयों को पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।

एसपी बोले पुनः जांच कराएंगे

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी  ने पक्ष रखते हुए कहा की वीडियो के आधार कर कार्यवाही हुई हैं अन्य साक्ष्य जुटाकर मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जो वीडियो प्राप्त हुए थे उनके आधार पर कार्यवाई की गई थी। आज जो साक्ष्य बताए गए है उनके आधार पर मामले की पुनः जांच की जाएगी। 


ये रहे मोजूद

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री राहुल नामदेव सभापति विनोद तिवारी,रूपेश यादव,सोमेश जड़ियां पार्षद शैलेंद्र ठाकुर गोलू कोरी, देवेंद्र अहिरवार,याकृति जाडिया, सूरज घोसी रीतेश तिवारी कैलाश चौरसिया, रानी चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार,डब्बू साहू, कन्हई पटेल,गोलू जैन शैलेश जैन अमन चौरसिया पराग बजाज, नितिन बंटी शर्मा, प्रासुक जैन अर्पित पांडे,दशरथ मालवीय,,राहुल केशरवानी राहुल वैद्य निखिल अहिरवार, गोपी पंथी,रामेश्वर नेमा, राकेश लारिया, अमित बैशाखिया अभिषेक अग्रवाल गरीब दास जाटव नीरज करोसिया राहुल खटीक कुलदीप खटीक नितिन साहू,कमल चौरसिया जय सोनी अंशुल परिहार रविंद्र लारा,चेतराम अहिवार, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

रेडियो किसान दिवस का आयोजन

रेडियो किसान दिवस का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी,2024
सागर : आकाशवाणी सागर के सौजन्य और कृषि विज्ञान केंद्र क्रमांक 2 के सहयोग से  ग्राम पंचायत भापेल में रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया गया। भापेल के ग्राम पंचायत भवन में इस गरिमामय कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया । इसके बाद कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया । रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बहुत सारे किसान उपस्थित रहे । कार्यक्रम में  कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेती और  पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। 

          आकाशवाणी सागर के कार्यक्रम प्रमुख श्री दीपक निषाद  ने  स्वागत उद्बोधन में  कहा कि रेडियो और किसान का परस्पर संबंध बहुत गहरा और पुराना है ,रेडियो और किसान एक दूसरे के पूरक हैं । रेडियो एक गुरु के समान है और आज के परिदृश्य में खासतौर पर कृषि के संदर्भ में रेडियो एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली संचार माध्यम के रूप में सामने आया है। रेडियो के माध्यम से कृषि विशेषज्ञों की दी गई जानकारियां लाखों किसानों तक पहुंचती हैं और किसान भाई उनका भरपूर फायदा उठाते हैं ।

रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र क्रमांक 2 बिजोरा के प्रमुख  डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पधारे कृषकों को समन्वित कृषि कार्य करने की सलाह दी जिससे कृषि में आमदनी बढ़ सके । उन्होंने बदलते मौसम का कृषि पर प्रभाव का भी वर्णन किया और वैज्ञानिक आधार पर कृषि कार्य करने की सलाह दी।
रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग से पधारे डॉक्टर बी के शर्मा ने पशुपालकों और किसानों से कहा कि रेडियो आपका सच्चा साथी है।आकाशवाणी आपकी उन्नति के लिए कार्य कर रहा है । डॉ शर्मा ने उन्नत पशुपालन के बारे में नई-नई जानकारियां जैसे ए आई तकनीक, पशुओं के लिए चारा, नस्ल सुधार, विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी,डेयरी विकास आदि से संबंधित जानकारी किसान भाइयों को प्रदान कीं ।
कार्यक्रम में पधारे कृषि विज्ञान केंद्र क्रमांक 1 सागर के  प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. के.एस.यादव ने किसानों को उद्यानिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने किसानों को बताया कि वे बागवानी में  कश्मीरी बेर की खेती कर सकते हैं ये साइज में बड़ा और ज्यादा मीठा होता है किसानों को कश्मीरी बेर ज्यादा लाभकारी साबित होगा ।साथ ही वे रसभरी की खेती भी कर सकते हैं इससे उन्हें ज्यादा मुनाफा मिलेगा । 
रेडियो किसान दिवस के कार्यक्रम में पधारे उपसंचालक कृषि श्री बी. एल .मालवीय ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को खेती में जैविक कीटनाशक और जैविक खादों का प्रयोग बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि रासायनिक कीटनाशकों से हमारे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो रहा है इसलिए कीटनाशकों के प्रयोग में सावधानी और संयम बरतें । उन्होंने किसानों को मोटे अनाजों की खेती  की भी सलाह दी।
कार्यक्रम में शामिल कृषि विज्ञान केंद्र सागर के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर एस के तिवारी ने किसानों को मूंग की उन्नत किस्मों की जानकारी दी जो वे जायद के मौसम में लगा सकते हैं।
कार्यक्रम में  किसान भाइयों ने खेती किसानी, उद्यानिकी,और पशुपालन संबंधी अपनी जिज्ञासाएं और प्रश्न कार्यक्रम में पधारे कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष रखे, जिसका समाधान और उत्तर तुरंत ही कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा दिया गया ।
ग्राम भापेल में आयोजित रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में आकाशवाणी सागर की ओर से राजेंद्र नारायण तिवारी ,परेश जैन मासूम आलम ,संतोष पाठक और सुनील राय उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई लोक कलाकारों ने बुदेली अंदाज मे अपनी प्रस्तुति भी दी, जिसका आनंद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उठाया ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से रूप सिंह ठाकुर पंचायत सदस्य , कल्याण सिंह,अंबिका प्रसाद उपाध्याय रतौना , रतन सिंह  आदि का नाम उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का  संचालन  श्री राजेंद्र नारायण तिवारी ने किया ।रडियो किसान दिवस के कार्यक्रम  में अंत में आभार प्रदर्शन आकाशवाणी सागर के कार्यक्रम प्रमुख श्री दीपक निषाद द्वारा किया गया ।


_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

विधानसभा : प्रदेश में 75 हजार अतिथि शिक्षक: नियमितीकरण नीति बनाने की कार्यवाही प्रचलन में▪️नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना,मंदिरों के पंजीयन एवं पुजारियों को शासकीय मानदेय देने का मुद्दा उठाया विधायक शैलेंद्र जैन ने

विधानसभा : प्रदेश में 75 हजार अतिथि शिक्षक: नियमितीकरण नीति बनाने की कार्यवाही प्रचलन में
▪️नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना,
मंदिरों के पंजीयन एवं पुजारियों को शासकीय मानदेय देने का मुद्दा उठाया विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी, 2024
सागर : विधायक शैलेन्द्र जैन ने मध्यप्रदेष विधानसभा में अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण, नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना, सागर नगर में ओव्हर ब्रिज निर्माण एवं दिव्यांगजनों को दिये जाने वाले उपकरणों के वितरण प्रावधान के संबंध में तारांकित प्रष्न के माध्यम से विषयों को रखा।
विधायक जैन ने स्कूल षिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी से प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के संबंध में तारांकित प्रष्न के माध्यम से पूछा कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कितने अतिथि शिक्षक अपनी सेवायें दे रहे हैं एवं इन्हें कितना मानदेय राशि प्रदत्त किया जा रही है। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की मेहनत से मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था व शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर परिणाम आये है?


 किन्तु आज तक अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सका है। प्रदेश के अतिथि शिक्षक लम्बे अर्से से नियमितीकरण हेतु 12 माह, 62 वर्ष की आयु तक का कार्यकाल एवं फिक्स मानदेय को लेकर संघर्ष कर रहे है तो अतिथि शिक्षकों को नियमित किये जाने की कोई योजना शासन के समक्ष विचाराधीन है।


शासकीय स्कूलों में 75 हजार अतिथि शिक्षक
इस प्रष्न के उत्तर में स्कूल षिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह कहा कि  वर्तमान में प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कुल 72526 अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे है। विभागीय आदेश दिनांक 29.09.2023 अनुसार अतिथि शिक्षक वर्ग-1 को रू. 18000/-, अतिथि शिक्षक वर्ग-2 को रू. 14000/- एवं अतिथि शिक्षक वर्ग-3 को 10000/- मासिक मानदेय की स्वीकृति प्रदान की गई है। अतिथि शिक्षकों के लिये नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है एवं नियमितीकरण की नीति बनाने की कार्यवाही प्रचलन में है।


नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना,
सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने अपने दूसरे तारांकित प्रष्न में स्कूल षिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के संबंध में कहा कि, माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नवीन व्यावसायिक शिक्षा (एन.एस.क्यू.एफ.) योजना मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विगत 9 वर्षों से संचालित है, जिसमें व्यावसायिक प्रशिक्षकों के माध्यम से शासकीय विद्यालयों में रोजगारोन्मुखी कौशल का विकास विद्यार्थियों में कराया जा रहा है?वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (आउटसोर्सिंग कम्पनी) के माध्यम से कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों/शिक्षकों द्वारा वर्तमान महंगाई दर को देखते हुये नवीन वेतनमान का निर्धारण/प्रतिवर्ष वेतनवृद्धि/स्थायी जॉब पॉलिसी/मातृत्व अवकाश, मेडिकल अवकाश/वर्ष 1998-99 में नियुक्त अंशकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षकों की भांति विभागीय संविलियन की कोई नीति शासन के समक्ष विचाराधीन है तो कब तक इसे पूर्ण कर लिया जायेगा। 


इसके उत्तर में  स्कूल षिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा केन्द्र सरकार की नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना प्रदेश के विद्यालयों में सत्र 2013-14 से संचालित की जा रही है। नवीन वेतनमान का निर्धारण/प्रतिवर्ष वेतनवृद्धि/स्थायी जॉब पॉलिसी/मातृत्व अवकाश, मेडिकल अवकाश/वर्ष 1998-99 में नियुक्त अंशकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षकों की भांति विभागीय संविलियन पर विचार किया जायेगा।   
राहतगढ़ रेलवे ओवरब्रिज 

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने तारांकित प्रष्न के माध्यम से लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जी से कहा कि  विगत वर्ष सागर नगर के राहतगढ़ बस स्टेण्ड ओव्हर ब्रिज पर यातायात की समस्या को हल करने के लिए तीसरी भुजा भगवानगंज की ओर निकाले जाने की स्वीकृति केन्द्रीय सरकार ने म.प्र. शासन को प्रदान की गई थी तो अब तक क्या कार्यवाही प्रचलन में है। साथ ही विधायक जैन ने पीली कोठी से नगर पालिक निगम कार्यालय सागर तक के ओव्हर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति के संबंध में पूछा। इसके उत्तर में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेष सिंह जी ने कहा कि दोनों ओव्हर ब्रिज के लिये स्वीकृति अपेक्षित है, शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जायेगी। 


विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने तारांकित प्रष्न के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री से सागर जिले में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु उपकरणों के वितरण प्रावधान एवं विधानसभा क्षेत्र सागर के पण्डापुरा स्थित अंधू नेत्रहीन तथा मूक बधिर शाला के उन्नयन एवं विस्तार के संबंध में पूछा। इसके उत्तर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी ने बताया कि, आवष्यकतानुसार दिव्यांगजनों को सामग्री वितरण किये जाने का प्रावधान है। शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डापुरा सागर के मरम्मत एवं सुधार कार्य हेतु प्रस्ताव वित्त विभाग से अनुमति हेतु प्रेषित है।


मंदिर का पंजीयन हो और पुजारियों को मिले वेतन

मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शून्यकाल के दौरान धार्मिक महत्व का विषय उठाते हुए मंदिरों का पुनः सर्वे एवं उनका रजिस्ट्रेशन कराए जाने के संबंध में मांग की, उन्होंने धर्मस्व विभाग मंत्री से कहा कि मध्य प्रदेश में वर्ष 1980-82 में मंदिरों का सर्वे किया  गया था,इसके बाद आज तक कोई सर्वे नही हुआ है,सर्वे अंतर्गत सिर्फ कुछ ही मंदिर रजिस्टर्ड शासन संधारित है,जिनमे पुजारियों को शासकीय मानदेय दिया जाता है। सागर नगर अंतर्गत आज भी बड़े बड़े मंदिर आस्था का केंद्र है लेकिन न तो से ट्रस्ट में रजिस्टर्ड है और न ही इनकी मंदिर के नाम से कोई समिति रजिस्टर्ड होती है । उन्होंने कहा कि चूंकि फर्म एवं सोसायटी में मंदिरों के रजिस्ट्रेशन प्रावधान नहीं है,मंदिर नियमानुसार ट्रस्ट तभी बन सकता है जब जिस जमीन पर मंदिर बना है वह जमीन या अन्य कोई जमीन मंदिर के नाम से दर्ज हो,अतः मंदिरों के उचित रख रखाव एवं संरक्षण की दृष्टि से पुनः मंदिरों का सर्वे कराकर उनका रजिस्ट्रेशन किया जाए और पुजारियों को शासकीय मानदेय भी दिया जाना आवश्यक है।




___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

मुख्यमंत्री से मिले विधायक प्रदीप लारिया : एसडीएम कार्यालय स्थापित करने, सागर में रिंग रोड स्वीकृति आदि को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री से मिले विधायक प्रदीप लारिया :  एसडीएम कार्यालय स्थापित करने, सागर में रिंग रोड स्वीकृति आदि को लेकर हुई चर्चा

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी,2024
 सागर। भोपाल प्रवास के दौरान सागर जिले के नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से मुलाकात कर क्षेत्र विकास के संबंध विभिन्न विषयों पर चर्चा की। विधायक लारिया ने चर्चा के दौरान नरयावली विधानसभा क्षेत्र का एसडीएम कार्यालय मकरोनिया में स्थापित करने, नरयावली टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा दिलाने, सागर में रिंग रोड निर्माण की स्वीकृति, शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में स्नात्तकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने, शासकीय कला महाविद्यालय नरयावली में विज्ञान संकाय प्रारंभ करने आदि विषयों से अवगत कराया। साथ ही विधायक लारिया ने कड़ान सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित प्रषासकीय स्वीकृति के संबंध भी चर्चा की।  मुख्यमंत्री ने इनको निराकृत करने के लिए आश्वस्त किया।

_________

______
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

जिला अधिवक्ता संघ सागर के चुनाव की 16 फरवरी को वोटिंग : अध्यक्ष सहित 11 पदो के लिए 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में▪️आज डाले गए पोस्टल बैलेट

जिला अधिवक्ता संघ सागर के चुनाव की 16 फरवरी को वोटिंग : अध्यक्ष सहित 11 पदो के लिए 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
▪️आज डाले गए पोस्टल बैलेट 

Edited By : Vinod Arya

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2024
सागर : जिला अधिवक्ता संघ सागर के 
द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2024-2026 अब
आखिरी दौर में है। कल शुक्रवार को वोटिंग होगी। आज गुरुवार को पोस्टल बैलेट जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला अधिवक्ता संघ के आफिस में डाले गए।  संघ के निर्वाचन अधिकारी के.पी. दुबे एड. के द्वारा स्कूटनी अधिकारी श्री सत्येन्द्र सराफ ने स्कूटनी के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी।
संघ के चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी है। उम्मीदवार लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे है। वही अधिवक्ताओं के घर घर आकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे है। जिला अधिवक्ता संघ के मोजूदा अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे चोथी दफा चुनाव मैदान में है। अधिवक्ता दुबे पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत रहे है। इस दफा कड़ा मुकाबला है। 

कुल 1429 वोटर, निष्पक्ष होंगे चुनाव : के पी दुबे

जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन अधिकारी  एड के पी दुबे ने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही है। आज गुरुवार को 25 पोस्टल बैलेट की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। संघ के कुल 1429 मतदाता है। इनमे करीब डेढ़ सो महिला अधिवक्ता है। संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव ,सहसचिव,कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी में एक महिला प्रतिनिधि। और चार पुरुष प्रतिनिधि के लिए चुनाव कराए जारहे है।

आठ बैलेट पेपर, 8 मतपेटी होगी
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए कल शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक एक नंबर के वार रूम में होंगी। मतदान के बाद इसी दिन शाम 6 बजे से गिनती शुरू होगी। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक प्रत्येक मतदाता को आठ बैलेट पेपर दिए जाएंगे । इनके मतदान हेतु 8 अलग अलग पदवार मतदान पेटी लगाई जाएगी। जिनमे अधिवक्ता गण वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि सभी की मतगणना एक साथ अलग अलग टेबिलो पर कराई जाएगी। रात तक सभी नतीजे आ जायेंगे। 


ये है उम्मीदवार जिला अधिवक्ता संघ के

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिये : एड. अंकलेश्वर दुबे, एड. जितेन्द्र सिंह राजपूत, एड. योगेश श्रीवास्तव, एड. कृष्णकांत राय , उपाध्यक्ष पद के लिये : एड. महेन्द्र सिंह कौरव, एड. रविन्द्र कुमार अवस्थी, एड. माधव प्रसाद पटैल , सचिव : एड. नवीन कुमार पाराशर ,एड. वीरेन्द्र सिंह राजपूत, एड. रामगोपाल उपाध्याय, एड. शिरीष यादव, एड. बी.के.यादव, एड. नरेन्द्र कुमार पाण्डे. सह-सचिव पद के लिये :एड. मनोज सेन, एड. ब्रिजेन्द्र सिंह चौहान, एड. सुरेन्द्र कुमार गौतम, एड. कमल कुमार रोहितास, कोषाध्यक्ष पद के लिये एड. आलोक प्यासी, एड. कल्याण सिंह दांगी, एड. राजेश मिश्रा, एड. किरणबाला पाठक, एड. चन्द्रप्रभा दुबे, एड. के.के.दुबे , पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिये एड. अमित कुमार मिश्रा, एड. योगेन्द्र स्वामी, एड. महेन्द्र कुमार सेन, एड. दीपक रैकवार, एड. अरविन्द्र कुमार जैन, एड. बलवीर सिंह राजपूत, एड. रीता दुबे (उपाध्याय) , महिला कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये : एड. आशा तिवारी, एड. ऐनी गोस्वामी, एड. अनीता राजपूत ।
___
_____

पुरूष कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिये एड. तुलसीराम चढार, एड. दीपक शर्मा, एड. श्यामसुन्दर सेन, एड. राजकमल चौधरी, एड. नरेन्द्र सिंह लोधी, एड. संदीप सेन, एड. मदनगोपाल नामदेव, एड. सुनील सिन्हा, एड. मोहित भारिल्ल, एड. गिरीश गौतम, एड. कमलेश सिंह राजपूत, एड. कुलभूषण त्रिवेदी, एड. रत्नेश कुमार राय, एड. चन्द्रभान लोधी, एड. सनेन्द्र कनासिया, एड. अंशित बलैया चुनाव लड़ रहे है। कार्यकारिणी के लिए  एक महिला और चार पुरुष अधिवक्ता का चुनाव होगा।_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________
Share:

MP: 12 आईपीएस अफसरों के तबादले : बैतूल, उज्जैन, दतिया, नीमच के SP बदले

MP: 12 आईपीएस अफसरों के तबादले : बैतूल, उज्जैन, दतिया, नीमच के SP बदले


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी,2024
भोपाल । राज्य शासन ने बुधवार देर रात बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी को हटाते हुए 12 आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना को IG कानून व्यवस्था बनाया गया है। 

देखे : सूची





___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सागर के ज़िला अध्यक्ष बने एड.गणेश पटेल बने

 पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सागर के ज़िला अध्यक्ष बने एड.गणेश पटेल बने

तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी,2024
सागर :  प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाह द्वारा सागर शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के ज़िला अध्यक्ष पद पर  एड .गणेश पटेल की नियुक्ति की गई है । 
श्री एड.गणेश पटेल की नियुक्ति पर कांग्रेस के कार्यकर्ता निखिल चौकसे एससी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी वरिष्ठ कांग्रेस नेता जतिन चौक से महेंद्र साहू संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष  आनंद अहिरवार जी एवं कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है तथा संगठन के  शीर्ष नेतृत्व का आभार माना है ।
नियुक्ति पर गणेश पटेल का कहना है की आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार संगठन की मजबूती के लिए, पिछड़ा वर्ग के हर मुद्दे को उठाकर पिछड़ा वर्ग और पार्टी के हित में काम करेंगे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive