Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन को लेकर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट मालिक ने जताई आपत्ति : करेंगे विरोध

ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन को लेकर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट मालिक ने जताई आपत्ति : करेंगे विरोध तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी,2024सागर : सागर जिला ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट मालिक महासंघ सागर ट्रांसपोर्ट नगर विस्थापन को लेकर कई तरह की आपत्तियां जताई है। इसके विरोध में एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया है।  महासंघ के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा ,सचिव अमित यादव सहित अनेकपदाधिकारियों ने आज मीडिया के सामने अपनी बात रखी । _____________देखे : Sagar:...
Share:

बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में : जहा विराजी है मां सरस्वती ▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में  : जहा विराजी है मां सरस्वती ▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु Basant Panchami 2024तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी,2024 सागर : मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के सम्भागीय मुख्यालय सागर शहर इतवारा बाजार में एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर है। यहां मां सरस्वती की उत्तरमुखी आदमकद प्रतिमा के रूप में विराजमान है। धार्मिक...
Share:

सरिये से भरा डंपर लूट कर ट्रक ड्राईवर की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा व अन्य 3 आरोपीगण को 3-3 साल की सजा

सरिये से भरा डंपर लूट कर ट्रक ड्राईवर की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा व अन्य 3 आरोपीगण को 3-3 साल की सजा तीनबत्ती न्यूज :12 फरवरी,2024भोपाल :  माननीय न्यायालय श्री जयंत शर्मा, इक्कीसवे अपर सत्र न्याायाधीश भोपाल  के द्वारा आरोपियो महेश राठौर, मोहम्म्द नसीम, जयकरण प्रजापति को धारा 302, 201, 394 भादवि में दोष सिद्ध पाते हुये प्रत्येेक आरोपी महेश राठौर, मोहम्मद नसीम, जयकरण प्रजापति को धारा 302 भादवि में आजीवन...
Share:

पहल विकास समिति के चुनाव: दिनेश नामदेव अध्यक्ष और राजेश वैद्य बने सचिव

पहल विकास समिति के चुनाव: दिनेश नामदेव अध्यक्ष और राजेश वैद्य बने सचिव तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी,2024सागर : सागर की पहल विकास समिति बालक कांप्लेक्स, तिली रोड, सागर के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए । इसमें  सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें अध्यक्ष दिनेश नामदेवउपाध्यक्ष कमलेश जैन (ढाना) तथाश्री चैतन्य कृष्ण पांडेय ,सचिव श्री राजेश वैद्य , सह सचिव नीरज शर्मा , कोषाध्यक्ष समीर जैन , सह कोषाध्यक्ष डॉ राजेंद्र________________देखे : सरकारी...
Share:

सागर में जमीनी विवाद पर एक युवक की हत्या : दो फुट जमीन का था झगड़ा

सागर में जमीनी विवाद पर एक युवक की हत्या : दो फुट जमीन का था झगड़ा तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी,2024सागर। सागर शहर में तीन दिन के अंदर हत्या का दूसरा  मामला सामने आया है। सागर शहर कैंट थाना क्षेत्र में आज सोमवार को पगारा बायपास रोड पर जमीनी विवाद में व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों...
Share:

बिलहरा नगर परिषद के सीएमओ सस्पेंड : आनलाईन वीसी में आफिस की बजाय घर से लिया हिस्सा, कपड़ो की वेशभूषा भी नही थी सही

बिलहरा नगर परिषद के सीएमओ सस्पेंड : आनलाईन वीसी में आफिस की बजाय घर से लिया हिस्सा, कपड़ो की वेशभूषा भी नही थी सही तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी, 2024सागर :  सागर संभाग के कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर जिले की बिलहरा नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ राजेश खटीक को निलंबित कर दिया है। सीएमओ एक आनलाईन समीक्षा बैठक में अपने आफिस से गैरहाजिर रहे और घर से बैठकर हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी वेशभूषा भी सरकारी अफसर की तरह नही थी। जिसके चलते उनको...
Share:

SAGAR : युवक ने लगाई फांसी: पुलिस जुटी जांच में

SAGAR : युवक ने लगाई फांसी: पुलिस जुटी जांच में तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी, 2024सागर : सागर जिले के खुरई के सब्दा गांव में  बीती रविवार रात  में एक 29 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक समूह में कोआर्डिनेटर का काम करता था और दो दिन पहले ही अपने गांव आया था। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। ________________देखे : सरकारी अस्पताल में '3 इडियट्स' का सीन:  मरीज को बाइक पर बिठाकर इमरजेंसी...
Share:

फर्जी जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों पर होगी पुलिस कार्रवाई : कलेक्टर

फर्जी जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों पर होगी पुलिस कार्रवाई : कलेक्टर                                                      तीनबत्ती न्यूज :  12 फरवरी 2024सागर : जन्म- मृत्यु, विवाह का शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाए एवं फर्जी रूप से जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों पर  पुलिस कार्रवाई...
Share: