विदिशा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक सहित अनेक नेता बीजेपी में शामिल

विदिशा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक सहित अनेक नेता बीजेपी में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी,2024
भोपाल। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद  कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर कांग्रेस को झटका लगा।  विदिशा के जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे,  टीकमगढ़ जिले के  पूर्व दिनेश  विधायक अहिरवार सहित आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी और  भाजपा का दामन थामा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद सहित अनेक बीजेपी नेताओं के समक्ष कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली।
________________

देखे : सरकारी अस्पताल में '3 इडियट्स' का सीन:  मरीज को बाइक पर बिठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा युवक

________________


ये हुए शामिल

कांग्रेस का दामन छोड़ने  वालॉ में वदिशा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश कटारे , एवं टीकमगढ़ के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार, छतरपुर के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष श्री कैलाश द्विवेदी, गौरिहार जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसी अनुरागी एवं गोटेगांव से कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी श्री सत्यसिंह पटेल सहित आधा दर्जन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रघुनंदन शर्मा, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, विदिशा जिला अध्यक्ष  राकेश जादौन उपस्थित रहे।



___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________
Share:

सोशल मीडिया की गति तेज : सोशल मीडिया कॉन्क्लेव संपन्न▪️विश्व संवाद केंद्र महाकौशल प्रान्त का आयोजन

सोशल मीडिया की गति तेज : सोशल मीडिया कॉन्क्लेव संपन्न
▪️विश्व  संवाद केंद्र महाकौशल प्रान्त का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी,2014
सागर : सोशल मीडिया कॉनक्लेव अभ्युदय का विश्व  संवाद केंद्र महाकौशल प्रान्त द्वारा आज दिनांक 11 फ़रवरी 2024 को कार्यक्रम पद्माकर सभागार मोती नगर सागर में सम्पन्न हुआ जिसमें महाकोशल प्रांत से आए समस्त  ज़िलों से सोशल मीडिया  एक्टिविस्ट शामिल हुए .

कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता कैलाश चन्द्र क्षेत्र प्रचार प्रमुख, उत्तम बनर्जी प्रान्त कार्यवाह, विभाग संघचालक डॉक्टर गौरीशंकर चौबे, मुख्य वक्ता प्रखर श्रीवास्तव एवं रश्मि सामंत द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया । 

 कैलाश चन्द्र क्षेत्र प्रचार प्रमुख ने कहा कि सोशल मीडिया अब शैशव अवस्था से किशोरावस्था में प्रवेश कर रहा है।  सोशल मीडिया की गति तेज़ है 3 घंटे की फ़िल्म मिनट 30 में बदल गई है.
जनजातीय क्षेत्रों में जाति बिरादरी के नाम पर एक नैरेटिव तैयार किया जा रहा है जो सोशल मीडिया में पहुंचाया जा रहा है जो समाज को बाँटने के लिए है इससे सावधान रहने की आवश्यकता है । 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध पत्रकार प्रखर श्रीवास्तव  ने कहा कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में बाबासाहेब अम्बेडकर ने भी भाग नहीं लिया। उन्होंने कहा कि वामपंथी इतिहासकारों भयानक झूठ पढ़ाया कि आजादी के आंदोलन में संघ का कोई योगदान नहीं है।

 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पहली भारतीय महिला प्रेसिडेंट रश्मि सामंत ने कहा हमारे देश में बाहरी शक्तियों द्वारा हिन्दू द्वेष के लिए विमर्श फैलाया जाता है हिन्दू धर्म में ही स्त्री को पूजा जाता है । स्त्रियों को लेकर रूढ़िवाद विश्व से ही भारत आया है।

अंत में महाकोशल प्रांत के प्रांत कार्यवाह उत्तम बनर्जी ने कहा कि झूठे इतिहास को बताने कि वामपंथियों की परंपरा रही है आज देश में ऐसे निरेटिव से सावधान रहने की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक ब्रजकांत, प्रांत प्रचार प्रमुख , सह प्रांत प्रचार प्रमुख द्वय प्रशांत बाजपेई व शिवनारायण पटेल, विश्व संवाद केंद्र के सचिव श्रीनिवास राव , सुनील देव एवं कृष्णकांत पटेल उपस्थित रहे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

नरयावली में खनिज विभाग और निर्माण एजेंसी की मिली भगत से अवेध उत्खनन▪️ बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने जताई नाराजगी, कलेक्टर को लिखा पत्र

नरयावली में खनिज विभाग और निर्माण एजेंसी की मिली भगत से अवेध उत्खनन
▪️ बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने जताई नाराजगी, कलेक्टर को लिखा पत्र



तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी,2024
सागर : सागर जिले में सरकारी निर्माण कार्यों में अवेध उत्खनन जमकर हो रहा है। ठेकेदार गांवों से मुरम, पत्थर, मिट्टी आदि का अवैध उत्खनन कर रहे है। बीजेपी के विधायक प्रदीप लारिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरयावली में हो रहे अवेध उत्खनन को लेकर चिंता जताई और कलेक्टर को कार्यवाई करने पत्र भी लिखा। खनिज विभाग और निर्माण एजेंसी की मिली भगत से अवेध उत्खनन हो रहा है। 

________________

देखे : सरकारी अस्पताल में '3 इडियट्स' का सीन:  मरीज को बाइक पर बिठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा युवक

________________

कलेक्टर को पत्र लिखे  10 दिन से अधिक हुए। 

विधायक प्रदीप लारिया ने 29 जनवरी 24 को इस संबंध में पत्र लिखा। पत्र के मुताबिक क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में मुरम, पत्थर, मिट्टी आदि का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें की जा रही है।


खनिज विभाग और निर्माण एजेंसी की मिली भगत से अवेध उत्खनन
 
विधायक ने पत्र में लिखा कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य सागर बायपास मार्ग भोपाल मुख्य मार्ग से रानीपुरा तक, संत रविदास स्मारक एवं रेल्वे ओबर ब्रिज कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों में कार्य एजेन्सियों द्वारा लगातार अवैध उत्खनन कार्य किया जा रहा है। अवैध उत्खनन कार्य ग्राम पाली, सेमरा लहरिया, नगना ढोंगा, रानीपुरा, मसवासी, श्यामपुरा, गुड़ा आदि ग्रामों में प्रमुखता से किया जा रहा है। उत्खनन कार्य खनिज विभाग एवं कार्य एजेन्सी की मिली भगत से किया जा रहा है। मेरे द्वारा इस विषय में विभाग को मौखिक रूप से तथा पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया है, परन्तु विभाग द्वारा इस विषय पर कोई भी रोक एवं कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि अवैध उत्खनन कार्य पर शीघ्र रोक लगाने एवं कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र आपकी ओर प्रेषित है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

लोकसभा चुनाव : नरयावली विस.का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

लोकसभा चुनाव :  नरयावली विस.का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी ,2024
सागर :  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन को मजबूती देने व निकट लोकसभा चुनाव को लेकर नरयावली विधान सभा क्षेत्र के मकरोनिया में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन सागर लोकसभा के प्रभारी एवं पूर्व विधायक रामचन्द्र दाँगी,पूर्व मंत्री एवं नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र चौधरी, नरयावली विधान सभा के प्रभारी अमित रामजी दुबे आदि वरिष्ठ कांग्रेसजनों के मुख्य उपस्थिति में किया गया।सम्मेलन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने की। 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी रामचन्द्र दाँगी ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है हम सभी को भाजपा सरकार की युवा नौजवान, किसान व जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार के युवा नौजवान, किसान व जनविरोधी चेहरे को आमजन तक ले जाने की बात कही। सम्मेलन में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार,अमित रामजी दुबे, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर,पूर्व विधायक सुनील जैन,जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री पी.पी.नायक,वरिष्ट कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, श्रीमती रेखा चौधरी, आर.आर पाराशर,दीपक दुबे, अशोक कुशवाहा,हेमंत लारिया,अशरफ खान,जयदीप तिवारी ने आदि विचार व्यक्त कर संगठन की मजबूती व लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक सुझाव दिए।

ये रहे मोजुद 

कार्यकर्ता सम्मेलन के अंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चावड़ा के पिताजी,सदर मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष रवि उमाहिया के चाचा जी,जिला कांग्रेस के सचिव सौरभ चौकसे के पिताजी,पूर्व सरपंच मुकेश साहू की दादी जी आदि कांग्रेसजनों के परिजनों के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने किया व अंत में आभार मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने माना। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से एड.राजेश दुबे, शरद राजा सेन, विजय साहू,आशीष ज्योतिषी, सन्दीप सबलोक,सिंटू कटारे, महेश जाटव ,चैतन्य कृष्ण पांडे ,अरविंद मिश्रा,डॉ.अजय सेन,कमल चौधरी,अजय अहिरवार ,मंडलम अध्यक्ष कमल जैन, एडवोकेट रामकुमार अग्रवाल, रोहित वर्मा ,एडवोकेट कमलेश नायक, रवि उमाहिया ,इंद्र भूषण तिवारी,नीलेश दुबे, मुकेश खटीक,जतिन चौकसे, एडवोकेट उधम सिंह, प्रेम नारायण अहिरवार ,दीपक कुर्मी ,हर्षवर्धन कुर्मी, विक्रम सिंह पटेल,वीरेन्द्र चौधरी,मीर मकरानी,समीर काजी, एम. आई. खान, अफजल खान,राम सेवक अहिरवार,राहुल कुशवाहा,एडवोकेट अनिरुद्ध सिंह, मदन सेन, पप्पू सेन, मोहन अहिरवार पार्षद, संजय रोहिदास, साहित्य पांडे, मनोज राय, राकेश रजक,सुनील ठाकुर ,गोलू पचौरी, धर्मेंद्र रजक, रेवाराम रजक, प्रमोद मिश्रा,लक्ष्मी नारायण सोनकिया, शैलेंद्र गुरु, सत्य नारायण पटेल, भैया लाल अहिरवार, सुदीप पटेरिया ,अमर सिंह ,राजेंद्र साहनी,गुड्डू रैकवार,संदीप अहिरवार,अजय चौधरी, संतोष रजक, देवेंद्र अहिरवार ,कल्लू अहिरवार, जीवन अहिरवार, गुलाब अहिरवार, यूनुस खान, देशराज यादव, प्रभात जैन,रेवाराम रजक, महेंद्र पुरी, लक्ष्मण सिंह,तनवीर खान, राजेश श्रीवास गंगाराम केमिया,रामावतार सिंह सहित बड़ी संख्या में नरयावली विधान सभा क्षेत्र के ब्लॉक,मंडलम,सेक्टर व बूथ कमेटियों के पदाधिकारी व कांग्रेस जन मौजूद थे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

सागर पुलिस ने 46 लाख 85 हजार के विस्फोटक पटाखे जब्त किए

सागर पुलिस ने  46 लाख 85 हजार के विस्फोटक पटाखे जब्त किए

तीनबत्ती न्यूज: 11 फरवरी,2024
सागर
: पिछले दो-तीन दिनों में थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा सीएसपी के मार्गदर्शन में रावतपुरा कॉलेज के पास एवं गल्ला मंडी के पास स्थित विस्फोटक आतिशबाजी पटाखे आदि की चेकिंग की जाकर अवैध रूप से रखे हुए भंडारण करते हुए पाए जाने पर चार अलग-अलग आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर करीब 14000 किलो विस्फोटक आतिशबाजी पटाखे कीमती करीब 40 लाख 85 हजार को जप्त किया जाकर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
____________
______________
________

 इसके अतिरिक्त ऐसे आतिशबाजी सामग्री का भंडारण करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा सार्वजनिक एवं आबादी वाले स्थान पर भंडारण किया गया है उनके लाइसेंस कैंसिलेशन के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा पत्राचार किया जा रहा है एवं उनके लाइसेंस कैंसिल करने की कार्यवाही की जावेगी।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

इस हफ्ते हो रहा है इन ग्रहों का परिवर्तन : जानिए किस राशि पर होगा असर

इस हफ्ते हो रहा है इन ग्रहों का परिवर्तन : जानिए किस राशि पर होगा असर


Edited By : Vinod Arya
तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी ,2024


कुंभ राशि में अस्त शनि का प्रभाव

आज मैं आपसे ग्रहों के राजा और उनके पुत्र के बारे में चर्चा करूंगा  । सूर्य देव को ग्रहों का राजा और शनिदेव को सूर्य देव का पुत्र माना जाता है । आज मैं आपसे सूर्य की नजदीकी के कारण  शनि के अस्त होने  के बारे में चर्चा करूंगा । 
जब भी सूर्य देव , शनि देव से 15 डिग्री  पहले होते हैं तब शनिदेव अस्त कहे जाते हैं । अस्त होने का अर्थ है प्रभावहीन हो जाना ।   
इस बार शनि  अपनी स्वयं की राशि कुंभ में 17 जनवरी 2023 को प्रवेश किये थे ।  इस समय शनि शतभिषा में हैं  । शनि देव 11 फरवरी 2024 से 18 मार्च 2024 तक  अस्त रहेंगे । सूर्य पिता है और शनि पुत्र है इसलिए जब सूर्य देव अपने पुत्र की स्वामित्व वाली राशि में होंगे तो उस राशि पर सूर्य का प्रभाव बढ़ जाएगा तथा शनि का प्रभाव कम हो जाएगा ।  
आये अब हम विभिन्न राशियों के व्यक्तियों पर 11 फरवरी 2024 से 18 मार्च तक 2024 तक शनि की अस्त होने के कारण विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले परिणामों की चर्चा करेंगे । 


मेष राशि
धन आने की मात्रा में कमी होगी ।  स्वास्थ्य ठीक होगा‌‌  ।  संतान को लाभ होगा ।  दुर्घटना हो सकती है ।

वृष राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की उम्मीद कम रहेगी । माता जी और जीवनसाथी के कष्टों में  कमी आएगी ।  

मिथुन राशि
भाग्य से मिलने वाले लाभ में कमी होगी। धन आने की मात्रा बढ़ेगी । 

कर्क राशि
आप पर शनि की अढ़ैया  चल रही है । अढ़ैया की परेशानियों में कमी आएगी । इसके अलावा  दुर्घटना हो सकती है । शासन के साथ संपर्क ठीक हो सकते हैं ।
______
________

सिंह राशि
जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपको नसों के संबंध में कोई बीमारी हो सकती है ।

कन्या राशि
गुप्त शत्रु नुकसान कर सकते हैं । उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है ।

तुला राशि 
संतान से मिलने वाले सहयोग में कमी आएगी ।छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।

वृश्चिक राशि
आप शनि की अढ़ैया के प्रभाव में हैं ।  जिसके कारण आपको कई परेशानियां हो रही होंगी  । उनमें कमी आएगी  । परंतु माता जी को कष्ट होगा।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी ।

धनु राशि
भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं । आपके पराक्रम में कमी आएगी  ।

मकर , कुंभ  और मीन राशि
आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। उसके प्रभाव में काफी  कमी आएगी।  जिसके कारण आपकी परेशानियां कम होगी ।


सूर्य और बुद्ध का मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर

 मैं आपसे ग्रहों के राजा और उनके पुत्र के बारे में चर्चा करूंगा । सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है  ।  शनिदेव को सूर्य देव के पुत्र हैं  ।   वर्तमान में शनि कुंभ राशि में है सूर्य और बुद्ध का कुंभ राशि में प्रवेश हो रहा है ।  आज मैं इन्हीं तीनों ग्रहों के योग के बारे में चर्चा करूंगा । 
सूर्य किसी भी राशि में 1 वर्ष के बाद एक माह के लिए आता है । शनि 30 साल बाद किसी भी राशि में ढाई वर्ष रहते है ।  शनि के साथ सूर्य की   किसी एक राशि में युति पहली बार 27 साल 6 महीने पर होती है और उसके उपरांत 2  वर्ष लगातार होती रहती है । 
इस बार शनि का प्रवेश अपनी स्वयं की राशि कुंभ में 17 जनवरी 2023 को हुआ था । सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश प्रतिवर्ष 13 या 14 फरवरी को होता है । इस वर्ष सूर्य 13 फरवरी के रात में 8:01 पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे । उस समय शनि कुंभ राशि के शतभिषा नक्षत्र में रहेगा तथा सूर्य धनिष्ठा नक्षत्र में होगा ।   घनिष्ठा के स्वामी मंगल होते हैं और शतभिषा के स्वामी राहु होते हैं । प्रकार सूर्य का प्रवेश अपने मित्र राशि मंगल के नक्षत्र में हो रहा है और शनि का  राहु के नक्षत्र में रहेंगे  । उस समय शनि अस्त भी रहेंगे । शनि देव 11 फरवरी 2024 से 18 मार्च 2024 तक  अस्त रहेंगे । इस प्रकार सूर्य बुध और शनि के  योग के  पूरे समय शनि अस्त रहेंगे अर्थात उनका असर अत्यंत कम हो जाएगा । 
सूर्य 13 फरवरी 8:01 रात से 14 मार्च को 3:12 तक कुंभ राशि में रहेंगे । 
सूर्य पिता है और शनि पुत्र है इसलिए जब सूर्य देव अपने पुत्र की स्वामित्व वाली राशि में होंगे तो कुम्भ राशि पर सूर्य का प्रभाव बढ़ जाएगा तथा शनि का प्रभाव कम हो जाएगा । पिता सूर्य और पुत्र शनि के संबंध अच्छे नहीं है इसलिए कुंभ राशि में सूर्य की शक्ति  कम  होगी  । परंतु फिर भी सूर्य देव जब तक धनिष्ठा नक्षत्र में रहेंगे तब तक उनकी शक्ति में ज्यादा कमी नहीं आएगी परंतु उसके बाद जब में शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तब उनकी शक्ति में काफी कमी हो जाएगी । शतभिषा नक्षत्र के बाद में वे पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे  ।  पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का स्वामी गुरु होता है इसलिए यहां फिर से सूर्य की शक्ति में बढ़ोतरी हो जाएगी ।
19 फरवरी 2024 के रात के 6:11 रात अंत से 7 मार्च को 9:10 दिन तक कुंभ राशि में बुध भी रहेंगे   ।   सूर्य के प्रभाव में होने कारण बुध भी 4 मार्च तक अस्त  रहेंगे   । बुध के सूर्य और शनि दोनों के मित्र हैं अतः बुध का प्रभाव अस्त होने के कारण भी समाप्त नहीं होगा परंतु कम आवश्यक हो जाएगा । बुध सूर्य और शनि का यह संयोग इसके पहले पिछले वर्ष 28 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक तथा इसके पहले  6 मार्च 1993 से लेकर 14 मार्च 1993 तक था । 
आये अब हम विभिन्न राशियों के व्यक्तियों पर 19 फरवरी 2024 से 7 मार्च तक 2024 तक सूर्य बुध और शनि के त्री ग्रह योग के कारण होने वाले परिणाम पर चर्चा करते हैं  । 

मेष राशि
धन के चक्कर में आप परिवार से अलग हो सकते हैं अर्थात धन प्राप्त करने के लिए आपको दूर देश की यात्रा करनी पड़ सकती है । कोई धार्मिक या त्रा भी कर सकते हैं । 

वृष राशि
 आप अगर आप नौकरी में हैं तो आपका स्थानांतरण हो सकता है ।  धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।  व्यापार में उन्नति होगी । आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है।  परिवार में खुशियां आ सकती हैं ।  मानसिक शांति में वृद्धि होगी । 

मिथुन राशि
आपके परिवार में धार्मिक कार्य होगा ।  आप साधु संन्यासियों के संपर्क में आ सकते हैं  ।  धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  मानसिक शांति प्राप्त होगी ।

कर्क राशि
वर्तमान पर आप पर शनि की अढ़ैया चल रही है । इससे हो रहे नुकसान में कमी आएगी । व्यापार में परेशानी हो सकती है । मित्रों और रिश्तेदारों से कुछ परेशानी आपको हो सकती है  । भगवान शंकर की विशेष रूप से पूजा करें ।

सिंह राशि
आपकी मानसिक स्थिति अच्छी होगी  । व्यापार में उन्नति होगी  । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । रिश्तेदारों और पार्टनर से आपको परेशानी हो सकती है । 

कन्या राशि
गुप्त शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  परिचितों के साथ मतैक्य  नहीं हो पाएगा । व्यापार में भी थोड़ी परेशानी हो सकती है । 

तुला राशि
छात्रों की पढ़ाई में पढ़ रही बाधा दूर होगी । संतान अगर कष्ट में है तो उसमें कमी आएगी  ।  धार्मिक साहित्य पढ़ने में रुचि होगी । संतान से किसी तरह की सहायता की उम्मीद ना करें । 

वृश्चिक राशि
आप पर शनि की साधारण अढ़ैया चल रही है । सुख के मात्रा में थोड़ी वृद्धि होगी । माता जी का स्वास्थ्य अगर खराब है तो थोड़ा ठीक होगा  । जनता में आपकी स्थिति अगर खराब हो गई है तो खराबी में थोड़ी  कमी आएगी ।

धनु राशि
भाइयों और बहनों के साथ  संबंधों में थोड़ा तनाव हो सकता है ।  इस तनाव के कारण आपको मानसिक तनाव भी होगा रिश्तेदारों पर कम भरोसा करें भगवान शिव की आराधना करें। 

मकर राशि
मकर राशि के जातकों पर सन की साडेसाती की अंतिम अढ़ैया चल रही है । शनि की साडेसाती से आपको जो भी परेशानी हो रही है उसमें  थोड़ी कमी आएगी  । इस समय हो सकता है कि आपको धन हानि हो रही हो उसमें कमी होगी । अपने आंख का विशेष रूप से ध्यान दें ।

कुंभ राशि
आप पर शनि की साडेसाती चल रही है ।  आपके स्वास्थ्य और सुख में कमी हो रही होगी  ।  इस समय में आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक होने लगेगा ।  मानसिक स्थिति ठीक होगी ।

मीन राशि
आप पर   साडेसाती चल रही है  । अगर आप कर्ज में हैं तो उसमें थोड़ी कमी आएगी  ।  मानसिक रूप से आपको थोड़ी ताकत मिलेगी  ।    आपको चाहिए कि आप इस समय का  पूरा उपयोग करें । 

इस अवधि में कर्क वृश्चिक मकर कुंभ और मीन राशि के जातकों को धनात्मक परिवर्तन दिखेगा । परंतु यह धनात्मक परिवर्तन केवल 18 मार्च तक रहेगा  ।  अतः आपको अपने कई कार्य समय अवधि में कर लेने चाहिए । अन्य राशियों के लिए
यह समय कन्या राशि वालों के लिए खराब रहेगा  । सिंह और तुला राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा  ।  मेष वृष और मिथुन राशि वालों को लाभ प्राप्त होगा । आपको चाहिए कि आप पर दिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें ।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

साप्ताहिक राशिफल : 12 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 12 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक   
▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी,2024
जय श्री राम
माह जनवरी की 15 तारीख को मकर संक्रांति थी । कहा जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि के घर में आते हैं ।  इसी प्रकार इस सप्ताह के 13 फरवरी को कुंभ संक्रांति होगी और भगवान सूर्य मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे  ।  जनश्रुति है कुंभ शनिदेव का पुराना  पुराना घर है  । मकर संक्रांति पर जब भगवान सूर्य शनि देव के घर आए थे तो प्रसन्न होकर के उन्होंने उनको मकर नामक घर भी प्रदान किया था । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार। इस कहानी को सुनाने का मेरा अभिप्राय यह था की भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि के घर में लगातार दो माह रहते हैं । इसी प्रकार आज के मानव को भी अपने पुत्र के घर साल में कम से कम लगातार दो माह रहना चाहिए जिससे पिता और पुत्र के बीच में संबंध हमेशा अच्छे बने रहें ।
आज की चर्चा में मैं आपको 12 फरवरी से 18 फरवरी 2024  अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के  माघ माह के  शुक्ल पक्ष की तृतीया से नवमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करेंगे । 
सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा कुंभ राशि का रहेगा । 12 फरवरी को 1:59 दिन से मीन राशि में प्रवेश करेगा ।  14 फरवरी को 4:28 शाम से मेष राशि में गोचर करेगा  ।  16 फरवरी को 8:05 रात से वृष राशि में जाएगा  ।  सप्ताह समाप्त होते होते 18 फरवरी को 1:33 रात के समय चंद्रमा मिथुन राशि में चला जाएगा ।  

सूर्य के गोचर के बारे में मैं आपको पूर्व में बता चुका हूं ।   इस सप्ताह के प्रारंभ में सूर्य मकर राशि में रहेगा तथा 13 को 8:01 रात से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  इसके अलावा मंगल,  बुध और शुक्र तीनों ग्रह पूरे सप्ताह मकर राशि में भ्रमण करेंगे  ।  इस पूरे सप्ताह सूर्य मेष राशि में तथा शनि कुंभ राशि में रहेंगे  ।  हम सभी जानते हैं की राहु सदैव वक्री चाल चलता है  ।  इस सप्ताह राहु मीन राशि में बक्री होकर गमन करेगा ।  
सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश के बाद शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हो गए हैं।  इस सप्ताह 12 , 13 , 14 , 17 और 18 फरवरी को विवाह का मुहूर्त है  । मुंडन अन्नप्राशन और नामकरण  के मुहूर्त 14 फरवरी को है  ।  व्यापार का मुहूर्त 14 और 15 फरवरी को है  ।  इस सप्ताह उपनयन गृह प्रवेश और गृहारंभ के कोई भी मुहूर्त नहीं है ।  
इस सप्ताह 14 फरवरी को बसंत पंचमी है । आप सभी को बसंत पंचमी की ढेर सारी बधाई । 
इस सप्ताह 13 फरवरी को सूर्योदय से शाम के 5:57 तक और 15 फरवरी को सूर्योदय से दिन के 3:12 तक सर्वार्थ सिद्धि योग है । इसके अलावा इस सप्ताह 17 फरवरी को 1:37 दिन से रात के अंत तक अमृत सिद्धि योग भी है ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल  के बारे में बताने का प्रयास करते हैं  ।

मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहना चाहिए  ।  जीवनसाथी को  पेट में थोड़ी-थोड़ी समस्या हो सकती है ।  माताजी को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की दिक्कत आ सकती है  ।  कृपया उनके ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को पूरे सप्ताह लगातार चेक करते रहें  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली में धन आने का योग सामान्य है  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिक्स नहीं लेना चाहिए  ।  आपको गरदन या कमर में दर्द हो सकता है  । अगर आप सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम है  ।  अगर आपका प्रमोशन ड्यू है तो वह इस सप्ताह हो भी सकता है  ।  इस सप्ताह 15 और 16 फरवरी को आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग बन रहा है  ।  यह गजकेसरी योग  अत्यंत उत्कृष्ट है ।  इससे स्पष्ट है कि 15 और 16 फरवरी को आप द्वारा किए गए कार्यों में आपको काफी सफलता प्राप्त होगी  ।  आपको 12 , 13 और 14 फरवरी को सतर्क रहना चाहिए  ।  17 और 18 फरवरी को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि माता जी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए  मंगल देव की विशेष पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।  

वृष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका काफी साथ देगा । कार्यालय के कार्यों में थोड़ी बहुत परेशानी होना स्वाभाविक है  ।  अतः आपको चाहिए कि आप व्यर्थ का वाद विवाद ना करें  ।  धन आने में बाधा है  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिक्स नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ आपका तनाव हो सकता है  ।  आपको अपनी संतान से थोड़ा बहुत मदद मिल सकता है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख  उत्तम है  ।  17 और 18 तारीख को कई कार्यो में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  15 और 16 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा परंतु पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  ।  धन आने का अच्छा योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 12 ,13 और 14 फरवरी  अनुकूल है  ।  12 , 13 और 14 फरवरी को आपके कार्य बगैर किसी बाधा के हो सकते हैं  ।  17 और 18 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  17 और 18 तारीख को कोई कार्य करते समय आपको अपने गुप्त शत्रुओं  से सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।  

कर्क राशि
यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए काफी उत्तम रहेगा ।  माताजी को पेट में कुछ समस्या हो सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको ब्लड प्रेशर और डायबिटीज इत्यादि रक्त संबंधी रोगों से सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको काम मदद मिलेगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर ही भरोसा करना पड़ेगा  ।  दुर्घटनाओं से इस सप्ताह आपको काफी सावधान रहना चाहिए  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के काफी प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी उत्तम है  ।  17 और 18 फरवरी को आपको धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को कुछ मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  उस कष्ट की थोड़ी छाए आप पर भी पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपका भाग्य आपके लिए अनुकूल है  । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता योग बन रहा है  ।  आप अगर थोड़ा सा प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों और संतान के साथ सामान्य संबंध रहेंगें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी उत्तम है  ।  17 और 18 फरवरी को आपकी कुंडली के गोचर में कार्य सिद्ध योग बन रहा है  ।  12 , 13 और 14 फरवरी को आपको सतर्कता के साथ  ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन प्रात काल स्नान की उपरांत सूर्य मत्रों के साथ में भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके एक संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन प्राप्ति में बाधाएं आयेंगी  ।   माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपका या आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह भाई और बहनों के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 14 फरवरी लाभदायक हैं  ।  12 , 13 और 14 फरवरी को किए गए कार्यों से आपको लाभ प्राप्त होगा  ।  15 और 16 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  17 और 18 फरवरी को आपको अपने भाग्य से लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में तिल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

तुला राशि
इस सप्ताह  आपके सुख में वृद्धि होगी  । धन में भी वृद्धि होगी । आप कोई नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं  ।  इस सप्ताह भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी  ।   आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है  ।   माता जी का स्वास्थ्य समान्यता ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   जीवनसाथी को थोड़ी पीड़ा हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा अच्छा और थोड़ा खराब है ।  आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रह सकता है ,परंतु माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी की आशंका है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध समान्यतया ठीक रहेंगे  ।  आपकी संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी उत्तम है  ।  17 और 18 फरवरी को आप जिन कार्यों को करने का प्रयास करेंगे उन सभी में आपके सफल होने की उम्मीद है  ।  15 और 16 फरवरी को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से  मदद मिलने की उम्मीद है  ।  धन आने का  योग है  ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य से ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है  ।  आपकी संतान आपके साथ सहयोग करेगी  ।  व्यापार में उन्नति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 14 फरवरी उत्तम है  ।   17 और 18 फरवरी को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में लाभ हो सकता है  ।  अगर आप परिश्रम करेंगे तो आपके बहुत सारे कार्य  सफल हो सकते हैं  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  सुख संबंधी कोई उपकरण या घर में कोई अच्छा कार्य हो सकता है जिसमें धन भारी मात्रा में खर्च हो ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत आ सकती है  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में मामूली दिक्कत है  ।  भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी उत्तम है  ।  17 औरत 18 फरवरी आपकी संतान के लिए उत्तम है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके लिए कचहरी के कार्यों में सफलता का उत्तम योग है  ।  धन आने में थोड़ी बाधा है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  भाग्य से कम मदद प्राप्त होगी  ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में मामूली परेशानी रहेगी  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   व्यापार सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी उत्तम है  ।  17 और 18 फरवरी को आप जो जो कार्य करेंगे सभी में आपको सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रातः काल स्नान के उपरांत जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  । आपके धन की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्य पूरी सावधानी के साथ ही करें । अगर आप यह कार्य सावधानी के साथ नहीं करेंगे तो धोखा खा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  भाग्य आपकी बहुत थोड़ी मदद कर पाएगा  ।  आपके और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी रहेगी  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 14 तारीख परिणाम दायक है  ।  12 , 13 और 14 फरवरी को आप जो भी कार्य करेंगे अधिकांश में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

गांव बूथ चलो अभियान के तहत बीजेपी नेता शैलेश केशरवानी ने किया दीवार लेखन

गांव बूथ चलो अभियान के तहत बीजेपी नेता शैलेश केशरवानी ने किया दीवार लेखन

तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी,2024
सागर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के गांव बूथ चलो अभियान के अंतर्गत शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने दीवार पर "एक बार फिर मोदी सरकार" का लेखन कर सागर नगर के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और साफ सफाई की इसके पश्चात उन्होंने मदर टेरेसा से सम्मानित हुए सागर के प्रसिद्ध कवि श्री हरगोविंद विश्व जी का शॉल श्री फल भेट कर सम्मानित किया। उसके पश्चात शिविर के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के लाभार्थियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में और माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो भी कार्य हुए हैं वह अभूतपूर्व है। मा.श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच के कारण ही आज देश तरक्की करना नए-नए आयाम को छू रहा है।  प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में स्वच्छता अवश्य अपनाना चाहिए और प्रतिदिन अपने व्यस्ततम समय में से 30 मिनट का समय निकालकर अपने मोहल्ले मंदिरों एवं आसपास की साफ सफाई कर लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए जिससे लोग  स्वच्छता के प्रति जागरूक होवे साथ ही मैं आप सभी से कहना चाहता हूं जानकारी के अभाव में जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती जबकि भारतीय जनता पार्टी ने जन्म से लेकर मृत्यु तक योजनाएं गरीब और जरूरतमंदों के लिए बनाई है। 

इस अवसर पर जन भागीदारी अध्यक्ष विनय मिश्रा,श्याम नेमा, केके दुबे,भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर साहू सुरेंद्र तिवारी अमित नामदेव अमित पटेल संजू सेन गौरव विश्वकर्म शरद चढ़ार मक्खन लोधी अनुज उपाध्याय सहीत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारिगण उपस्थित रहे।
Share:

Archive