Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इस हफ्ते हो रहा है इन ग्रहों का परिवर्तन : जानिए किस राशि पर होगा असर

इस हफ्ते हो रहा है इन ग्रहों का परिवर्तन : जानिए किस राशि पर होगा असर


Edited By : Vinod Arya
तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी ,2024


कुंभ राशि में अस्त शनि का प्रभाव

आज मैं आपसे ग्रहों के राजा और उनके पुत्र के बारे में चर्चा करूंगा  । सूर्य देव को ग्रहों का राजा और शनिदेव को सूर्य देव का पुत्र माना जाता है । आज मैं आपसे सूर्य की नजदीकी के कारण  शनि के अस्त होने  के बारे में चर्चा करूंगा । 
जब भी सूर्य देव , शनि देव से 15 डिग्री  पहले होते हैं तब शनिदेव अस्त कहे जाते हैं । अस्त होने का अर्थ है प्रभावहीन हो जाना ।   
इस बार शनि  अपनी स्वयं की राशि कुंभ में 17 जनवरी 2023 को प्रवेश किये थे ।  इस समय शनि शतभिषा में हैं  । शनि देव 11 फरवरी 2024 से 18 मार्च 2024 तक  अस्त रहेंगे । सूर्य पिता है और शनि पुत्र है इसलिए जब सूर्य देव अपने पुत्र की स्वामित्व वाली राशि में होंगे तो उस राशि पर सूर्य का प्रभाव बढ़ जाएगा तथा शनि का प्रभाव कम हो जाएगा ।  
आये अब हम विभिन्न राशियों के व्यक्तियों पर 11 फरवरी 2024 से 18 मार्च तक 2024 तक शनि की अस्त होने के कारण विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले परिणामों की चर्चा करेंगे । 


मेष राशि
धन आने की मात्रा में कमी होगी ।  स्वास्थ्य ठीक होगा‌‌  ।  संतान को लाभ होगा ।  दुर्घटना हो सकती है ।

वृष राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की उम्मीद कम रहेगी । माता जी और जीवनसाथी के कष्टों में  कमी आएगी ।  

मिथुन राशि
भाग्य से मिलने वाले लाभ में कमी होगी। धन आने की मात्रा बढ़ेगी । 

कर्क राशि
आप पर शनि की अढ़ैया  चल रही है । अढ़ैया की परेशानियों में कमी आएगी । इसके अलावा  दुर्घटना हो सकती है । शासन के साथ संपर्क ठीक हो सकते हैं ।
______
________

सिंह राशि
जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपको नसों के संबंध में कोई बीमारी हो सकती है ।

कन्या राशि
गुप्त शत्रु नुकसान कर सकते हैं । उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है ।

तुला राशि 
संतान से मिलने वाले सहयोग में कमी आएगी ।छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।

वृश्चिक राशि
आप शनि की अढ़ैया के प्रभाव में हैं ।  जिसके कारण आपको कई परेशानियां हो रही होंगी  । उनमें कमी आएगी  । परंतु माता जी को कष्ट होगा।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी ।

धनु राशि
भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं । आपके पराक्रम में कमी आएगी  ।

मकर , कुंभ  और मीन राशि
आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। उसके प्रभाव में काफी  कमी आएगी।  जिसके कारण आपकी परेशानियां कम होगी ।


सूर्य और बुद्ध का मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर

 मैं आपसे ग्रहों के राजा और उनके पुत्र के बारे में चर्चा करूंगा । सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है  ।  शनिदेव को सूर्य देव के पुत्र हैं  ।   वर्तमान में शनि कुंभ राशि में है सूर्य और बुद्ध का कुंभ राशि में प्रवेश हो रहा है ।  आज मैं इन्हीं तीनों ग्रहों के योग के बारे में चर्चा करूंगा । 
सूर्य किसी भी राशि में 1 वर्ष के बाद एक माह के लिए आता है । शनि 30 साल बाद किसी भी राशि में ढाई वर्ष रहते है ।  शनि के साथ सूर्य की   किसी एक राशि में युति पहली बार 27 साल 6 महीने पर होती है और उसके उपरांत 2  वर्ष लगातार होती रहती है । 
इस बार शनि का प्रवेश अपनी स्वयं की राशि कुंभ में 17 जनवरी 2023 को हुआ था । सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश प्रतिवर्ष 13 या 14 फरवरी को होता है । इस वर्ष सूर्य 13 फरवरी के रात में 8:01 पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे । उस समय शनि कुंभ राशि के शतभिषा नक्षत्र में रहेगा तथा सूर्य धनिष्ठा नक्षत्र में होगा ।   घनिष्ठा के स्वामी मंगल होते हैं और शतभिषा के स्वामी राहु होते हैं । प्रकार सूर्य का प्रवेश अपने मित्र राशि मंगल के नक्षत्र में हो रहा है और शनि का  राहु के नक्षत्र में रहेंगे  । उस समय शनि अस्त भी रहेंगे । शनि देव 11 फरवरी 2024 से 18 मार्च 2024 तक  अस्त रहेंगे । इस प्रकार सूर्य बुध और शनि के  योग के  पूरे समय शनि अस्त रहेंगे अर्थात उनका असर अत्यंत कम हो जाएगा । 
सूर्य 13 फरवरी 8:01 रात से 14 मार्च को 3:12 तक कुंभ राशि में रहेंगे । 
सूर्य पिता है और शनि पुत्र है इसलिए जब सूर्य देव अपने पुत्र की स्वामित्व वाली राशि में होंगे तो कुम्भ राशि पर सूर्य का प्रभाव बढ़ जाएगा तथा शनि का प्रभाव कम हो जाएगा । पिता सूर्य और पुत्र शनि के संबंध अच्छे नहीं है इसलिए कुंभ राशि में सूर्य की शक्ति  कम  होगी  । परंतु फिर भी सूर्य देव जब तक धनिष्ठा नक्षत्र में रहेंगे तब तक उनकी शक्ति में ज्यादा कमी नहीं आएगी परंतु उसके बाद जब में शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तब उनकी शक्ति में काफी कमी हो जाएगी । शतभिषा नक्षत्र के बाद में वे पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे  ।  पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का स्वामी गुरु होता है इसलिए यहां फिर से सूर्य की शक्ति में बढ़ोतरी हो जाएगी ।
19 फरवरी 2024 के रात के 6:11 रात अंत से 7 मार्च को 9:10 दिन तक कुंभ राशि में बुध भी रहेंगे   ।   सूर्य के प्रभाव में होने कारण बुध भी 4 मार्च तक अस्त  रहेंगे   । बुध के सूर्य और शनि दोनों के मित्र हैं अतः बुध का प्रभाव अस्त होने के कारण भी समाप्त नहीं होगा परंतु कम आवश्यक हो जाएगा । बुध सूर्य और शनि का यह संयोग इसके पहले पिछले वर्ष 28 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक तथा इसके पहले  6 मार्च 1993 से लेकर 14 मार्च 1993 तक था । 
आये अब हम विभिन्न राशियों के व्यक्तियों पर 19 फरवरी 2024 से 7 मार्च तक 2024 तक सूर्य बुध और शनि के त्री ग्रह योग के कारण होने वाले परिणाम पर चर्चा करते हैं  । 

मेष राशि
धन के चक्कर में आप परिवार से अलग हो सकते हैं अर्थात धन प्राप्त करने के लिए आपको दूर देश की यात्रा करनी पड़ सकती है । कोई धार्मिक या त्रा भी कर सकते हैं । 

वृष राशि
 आप अगर आप नौकरी में हैं तो आपका स्थानांतरण हो सकता है ।  धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।  व्यापार में उन्नति होगी । आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है।  परिवार में खुशियां आ सकती हैं ।  मानसिक शांति में वृद्धि होगी । 

मिथुन राशि
आपके परिवार में धार्मिक कार्य होगा ।  आप साधु संन्यासियों के संपर्क में आ सकते हैं  ।  धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  मानसिक शांति प्राप्त होगी ।

कर्क राशि
वर्तमान पर आप पर शनि की अढ़ैया चल रही है । इससे हो रहे नुकसान में कमी आएगी । व्यापार में परेशानी हो सकती है । मित्रों और रिश्तेदारों से कुछ परेशानी आपको हो सकती है  । भगवान शंकर की विशेष रूप से पूजा करें ।

सिंह राशि
आपकी मानसिक स्थिति अच्छी होगी  । व्यापार में उन्नति होगी  । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । रिश्तेदारों और पार्टनर से आपको परेशानी हो सकती है । 

कन्या राशि
गुप्त शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  परिचितों के साथ मतैक्य  नहीं हो पाएगा । व्यापार में भी थोड़ी परेशानी हो सकती है । 

तुला राशि
छात्रों की पढ़ाई में पढ़ रही बाधा दूर होगी । संतान अगर कष्ट में है तो उसमें कमी आएगी  ।  धार्मिक साहित्य पढ़ने में रुचि होगी । संतान से किसी तरह की सहायता की उम्मीद ना करें । 

वृश्चिक राशि
आप पर शनि की साधारण अढ़ैया चल रही है । सुख के मात्रा में थोड़ी वृद्धि होगी । माता जी का स्वास्थ्य अगर खराब है तो थोड़ा ठीक होगा  । जनता में आपकी स्थिति अगर खराब हो गई है तो खराबी में थोड़ी  कमी आएगी ।

धनु राशि
भाइयों और बहनों के साथ  संबंधों में थोड़ा तनाव हो सकता है ।  इस तनाव के कारण आपको मानसिक तनाव भी होगा रिश्तेदारों पर कम भरोसा करें भगवान शिव की आराधना करें। 

मकर राशि
मकर राशि के जातकों पर सन की साडेसाती की अंतिम अढ़ैया चल रही है । शनि की साडेसाती से आपको जो भी परेशानी हो रही है उसमें  थोड़ी कमी आएगी  । इस समय हो सकता है कि आपको धन हानि हो रही हो उसमें कमी होगी । अपने आंख का विशेष रूप से ध्यान दें ।

कुंभ राशि
आप पर शनि की साडेसाती चल रही है ।  आपके स्वास्थ्य और सुख में कमी हो रही होगी  ।  इस समय में आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक होने लगेगा ।  मानसिक स्थिति ठीक होगी ।

मीन राशि
आप पर   साडेसाती चल रही है  । अगर आप कर्ज में हैं तो उसमें थोड़ी कमी आएगी  ।  मानसिक रूप से आपको थोड़ी ताकत मिलेगी  ।    आपको चाहिए कि आप इस समय का  पूरा उपयोग करें । 

इस अवधि में कर्क वृश्चिक मकर कुंभ और मीन राशि के जातकों को धनात्मक परिवर्तन दिखेगा । परंतु यह धनात्मक परिवर्तन केवल 18 मार्च तक रहेगा  ।  अतः आपको अपने कई कार्य समय अवधि में कर लेने चाहिए । अन्य राशियों के लिए
यह समय कन्या राशि वालों के लिए खराब रहेगा  । सिंह और तुला राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा  ।  मेष वृष और मिथुन राशि वालों को लाभ प्राप्त होगा । आपको चाहिए कि आप पर दिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें ।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

साप्ताहिक राशिफल : 12 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 12 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक   
▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी,2024
जय श्री राम
माह जनवरी की 15 तारीख को मकर संक्रांति थी । कहा जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि के घर में आते हैं ।  इसी प्रकार इस सप्ताह के 13 फरवरी को कुंभ संक्रांति होगी और भगवान सूर्य मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे  ।  जनश्रुति है कुंभ शनिदेव का पुराना  पुराना घर है  । मकर संक्रांति पर जब भगवान सूर्य शनि देव के घर आए थे तो प्रसन्न होकर के उन्होंने उनको मकर नामक घर भी प्रदान किया था । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार। इस कहानी को सुनाने का मेरा अभिप्राय यह था की भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि के घर में लगातार दो माह रहते हैं । इसी प्रकार आज के मानव को भी अपने पुत्र के घर साल में कम से कम लगातार दो माह रहना चाहिए जिससे पिता और पुत्र के बीच में संबंध हमेशा अच्छे बने रहें ।
आज की चर्चा में मैं आपको 12 फरवरी से 18 फरवरी 2024  अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के  माघ माह के  शुक्ल पक्ष की तृतीया से नवमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करेंगे । 
सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा कुंभ राशि का रहेगा । 12 फरवरी को 1:59 दिन से मीन राशि में प्रवेश करेगा ।  14 फरवरी को 4:28 शाम से मेष राशि में गोचर करेगा  ।  16 फरवरी को 8:05 रात से वृष राशि में जाएगा  ।  सप्ताह समाप्त होते होते 18 फरवरी को 1:33 रात के समय चंद्रमा मिथुन राशि में चला जाएगा ।  

सूर्य के गोचर के बारे में मैं आपको पूर्व में बता चुका हूं ।   इस सप्ताह के प्रारंभ में सूर्य मकर राशि में रहेगा तथा 13 को 8:01 रात से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  इसके अलावा मंगल,  बुध और शुक्र तीनों ग्रह पूरे सप्ताह मकर राशि में भ्रमण करेंगे  ।  इस पूरे सप्ताह सूर्य मेष राशि में तथा शनि कुंभ राशि में रहेंगे  ।  हम सभी जानते हैं की राहु सदैव वक्री चाल चलता है  ।  इस सप्ताह राहु मीन राशि में बक्री होकर गमन करेगा ।  
सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश के बाद शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हो गए हैं।  इस सप्ताह 12 , 13 , 14 , 17 और 18 फरवरी को विवाह का मुहूर्त है  । मुंडन अन्नप्राशन और नामकरण  के मुहूर्त 14 फरवरी को है  ।  व्यापार का मुहूर्त 14 और 15 फरवरी को है  ।  इस सप्ताह उपनयन गृह प्रवेश और गृहारंभ के कोई भी मुहूर्त नहीं है ।  
इस सप्ताह 14 फरवरी को बसंत पंचमी है । आप सभी को बसंत पंचमी की ढेर सारी बधाई । 
इस सप्ताह 13 फरवरी को सूर्योदय से शाम के 5:57 तक और 15 फरवरी को सूर्योदय से दिन के 3:12 तक सर्वार्थ सिद्धि योग है । इसके अलावा इस सप्ताह 17 फरवरी को 1:37 दिन से रात के अंत तक अमृत सिद्धि योग भी है ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल  के बारे में बताने का प्रयास करते हैं  ।

मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहना चाहिए  ।  जीवनसाथी को  पेट में थोड़ी-थोड़ी समस्या हो सकती है ।  माताजी को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की दिक्कत आ सकती है  ।  कृपया उनके ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को पूरे सप्ताह लगातार चेक करते रहें  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली में धन आने का योग सामान्य है  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिक्स नहीं लेना चाहिए  ।  आपको गरदन या कमर में दर्द हो सकता है  । अगर आप सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम है  ।  अगर आपका प्रमोशन ड्यू है तो वह इस सप्ताह हो भी सकता है  ।  इस सप्ताह 15 और 16 फरवरी को आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग बन रहा है  ।  यह गजकेसरी योग  अत्यंत उत्कृष्ट है ।  इससे स्पष्ट है कि 15 और 16 फरवरी को आप द्वारा किए गए कार्यों में आपको काफी सफलता प्राप्त होगी  ।  आपको 12 , 13 और 14 फरवरी को सतर्क रहना चाहिए  ।  17 और 18 फरवरी को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि माता जी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए  मंगल देव की विशेष पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।  

वृष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका काफी साथ देगा । कार्यालय के कार्यों में थोड़ी बहुत परेशानी होना स्वाभाविक है  ।  अतः आपको चाहिए कि आप व्यर्थ का वाद विवाद ना करें  ।  धन आने में बाधा है  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिक्स नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ आपका तनाव हो सकता है  ।  आपको अपनी संतान से थोड़ा बहुत मदद मिल सकता है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख  उत्तम है  ।  17 और 18 तारीख को कई कार्यो में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  15 और 16 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा परंतु पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  ।  धन आने का अच्छा योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 12 ,13 और 14 फरवरी  अनुकूल है  ।  12 , 13 और 14 फरवरी को आपके कार्य बगैर किसी बाधा के हो सकते हैं  ।  17 और 18 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  17 और 18 तारीख को कोई कार्य करते समय आपको अपने गुप्त शत्रुओं  से सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।  

कर्क राशि
यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए काफी उत्तम रहेगा ।  माताजी को पेट में कुछ समस्या हो सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको ब्लड प्रेशर और डायबिटीज इत्यादि रक्त संबंधी रोगों से सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको काम मदद मिलेगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर ही भरोसा करना पड़ेगा  ।  दुर्घटनाओं से इस सप्ताह आपको काफी सावधान रहना चाहिए  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के काफी प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी उत्तम है  ।  17 और 18 फरवरी को आपको धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को कुछ मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  उस कष्ट की थोड़ी छाए आप पर भी पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपका भाग्य आपके लिए अनुकूल है  । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता योग बन रहा है  ।  आप अगर थोड़ा सा प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों और संतान के साथ सामान्य संबंध रहेंगें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी उत्तम है  ।  17 और 18 फरवरी को आपकी कुंडली के गोचर में कार्य सिद्ध योग बन रहा है  ।  12 , 13 और 14 फरवरी को आपको सतर्कता के साथ  ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन प्रात काल स्नान की उपरांत सूर्य मत्रों के साथ में भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके एक संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन प्राप्ति में बाधाएं आयेंगी  ।   माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपका या आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह भाई और बहनों के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 14 फरवरी लाभदायक हैं  ।  12 , 13 और 14 फरवरी को किए गए कार्यों से आपको लाभ प्राप्त होगा  ।  15 और 16 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  17 और 18 फरवरी को आपको अपने भाग्य से लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में तिल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

तुला राशि
इस सप्ताह  आपके सुख में वृद्धि होगी  । धन में भी वृद्धि होगी । आप कोई नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं  ।  इस सप्ताह भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी  ।   आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है  ।   माता जी का स्वास्थ्य समान्यता ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   जीवनसाथी को थोड़ी पीड़ा हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा अच्छा और थोड़ा खराब है ।  आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रह सकता है ,परंतु माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी की आशंका है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध समान्यतया ठीक रहेंगे  ।  आपकी संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी उत्तम है  ।  17 और 18 फरवरी को आप जिन कार्यों को करने का प्रयास करेंगे उन सभी में आपके सफल होने की उम्मीद है  ।  15 और 16 फरवरी को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से  मदद मिलने की उम्मीद है  ।  धन आने का  योग है  ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य से ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है  ।  आपकी संतान आपके साथ सहयोग करेगी  ।  व्यापार में उन्नति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 14 फरवरी उत्तम है  ।   17 और 18 फरवरी को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में लाभ हो सकता है  ।  अगर आप परिश्रम करेंगे तो आपके बहुत सारे कार्य  सफल हो सकते हैं  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  सुख संबंधी कोई उपकरण या घर में कोई अच्छा कार्य हो सकता है जिसमें धन भारी मात्रा में खर्च हो ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत आ सकती है  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में मामूली दिक्कत है  ।  भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी उत्तम है  ।  17 औरत 18 फरवरी आपकी संतान के लिए उत्तम है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके लिए कचहरी के कार्यों में सफलता का उत्तम योग है  ।  धन आने में थोड़ी बाधा है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  भाग्य से कम मदद प्राप्त होगी  ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में मामूली परेशानी रहेगी  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   व्यापार सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी उत्तम है  ।  17 और 18 फरवरी को आप जो जो कार्य करेंगे सभी में आपको सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रातः काल स्नान के उपरांत जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  । आपके धन की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्य पूरी सावधानी के साथ ही करें । अगर आप यह कार्य सावधानी के साथ नहीं करेंगे तो धोखा खा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  भाग्य आपकी बहुत थोड़ी मदद कर पाएगा  ।  आपके और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी रहेगी  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 14 तारीख परिणाम दायक है  ।  12 , 13 और 14 फरवरी को आप जो भी कार्य करेंगे अधिकांश में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

गांव बूथ चलो अभियान के तहत बीजेपी नेता शैलेश केशरवानी ने किया दीवार लेखन

गांव बूथ चलो अभियान के तहत बीजेपी नेता शैलेश केशरवानी ने किया दीवार लेखन

तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी,2024
सागर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के गांव बूथ चलो अभियान के अंतर्गत शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने दीवार पर "एक बार फिर मोदी सरकार" का लेखन कर सागर नगर के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और साफ सफाई की इसके पश्चात उन्होंने मदर टेरेसा से सम्मानित हुए सागर के प्रसिद्ध कवि श्री हरगोविंद विश्व जी का शॉल श्री फल भेट कर सम्मानित किया। उसके पश्चात शिविर के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के लाभार्थियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में और माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो भी कार्य हुए हैं वह अभूतपूर्व है। मा.श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच के कारण ही आज देश तरक्की करना नए-नए आयाम को छू रहा है।  प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में स्वच्छता अवश्य अपनाना चाहिए और प्रतिदिन अपने व्यस्ततम समय में से 30 मिनट का समय निकालकर अपने मोहल्ले मंदिरों एवं आसपास की साफ सफाई कर लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए जिससे लोग  स्वच्छता के प्रति जागरूक होवे साथ ही मैं आप सभी से कहना चाहता हूं जानकारी के अभाव में जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती जबकि भारतीय जनता पार्टी ने जन्म से लेकर मृत्यु तक योजनाएं गरीब और जरूरतमंदों के लिए बनाई है। 

इस अवसर पर जन भागीदारी अध्यक्ष विनय मिश्रा,श्याम नेमा, केके दुबे,भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर साहू सुरेंद्र तिवारी अमित नामदेव अमित पटेल संजू सेन गौरव विश्वकर्म शरद चढ़ार मक्खन लोधी अनुज उपाध्याय सहीत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारिगण उपस्थित रहे।
Share:

बूथ चले अभियान के तहत बूथ पर पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन

 बूथ चले अभियान के तहत  बूथ  पर पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी,2024
सागर। गांव चले अभियान,बूथ चले अभियान के अंतर्गत सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन नगर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड के बूथ क्रमांक 37 पर पहुंचे और बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ अपना पूरा समय बिताया उन्होंने बूथ अध्यक्ष राजकुमार जाटव के निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली सभी से परिचय प्राप्त कर अनौपचारिक चर्चा की,विगत विधान सभा चुनाव के परिणामों की समीक्षा की उन्होंने बूथ पर दीवार लेखन का कार्य शुरू कराया,पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की "मन की बात" कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा,निर्भय घोसी,कल्याण अहिरवार,सुनील गोस्वामी,प्रभात चतुर्वेदी,आलोक केसरवानी,धर्मेंद्र जाटव,प्रभु दयाल साहू,रिंकू राज,गरीबदास जाटव,चंचल विश्वकर्मा,बलवंत राठौर,छोटेलाल कोरी उपस्थित थे।
Share:

गांव चलो अभियान के अंतर्गत बूथ पर पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत

गांव चलो अभियान के अंतर्गत बूथ पर पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी,2024
सागर। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत राहतगढ़ मंडल के ग्राम चैकी बूथ क्रमांक 94 शामिल हुए, जहां मंत्री गोविंद से राजपूत मंदिर पर साफ सफाई एवं पूजा अर्चना के बाद ग्राम भ्रमण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्व-सहायता समूह की बैठक ली, जहां गांव के वरिष्ठ लोगों से भेंट कर उनका सम्मान किया। बूथ क्र. 94 की बूथ समिति की बैठक ली।

 बैठक को संबोधित करते हुए श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बूथ पर जीत ही भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलायेगी इसलिए हर कार्यकर्ता को बूथ पर विजय प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि भारत को पुनः विश्वगुरू बनाना भाजपा का लक्ष्य है। कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो बूथ हमने हारे हैं उन्हें जीतना है तथा जो बूथ हम जीत चूके थे उन बूथों पर 10 प्रतिशत् अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान कराने का लक्ष्य लेकर हर कार्यकर्ता को कार्य करना है। 

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने स्कूल का निरीक्षण किया। दीवाल लेखन कर सभी कार्यकर्ताओं को 400 पार तथा एक बार फिर मोदी सरकार लाने का आव्हान किया। स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। बूथ के सोशल मीडिया प्रभारी पार्टी के सदस्यांे से चर्चा की साथ ही भाजपा मे ंनये सदस्यों को सदस्यता दिलाई। चैकी बूथ क्र. 94 में कार्यक्रम के पश्चात् मनकापुर पहुंचे जहां उन्होंने 5 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को नये सामुदायिक भवन की शुभकामनाएं दी। 

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र पाठक, भाजपा नेता शैलेंद्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अमित राय, सरपंच राकेश तिवारी, बूथ समिति अध्यक्ष रोशन ंिसह, स्व-सहायता समूह अध्यक्ष प्रभाबाई, प्रियंक तिवारी, नई सदस्यता प्रभारी देवेंद्र यादव, सोशल मीडिया प्रभारी कपिल अहिरवार, हल्केभाई रामवरण यादव, जगदीष आदिवासी सहित मनकापुर में बाबूलाल, पुरसोत्तम, दीनदयाल, भजनलाल, जशरथ आदिवासी सहित सैंकडों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Share:

गांव चलो-बूथ चलो’ अभियान : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रवासी कार्यकर्ताओं को रवाना किया

गांव चलो-बूथ चलो’ अभियान : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रवासी कार्यकर्ताओं को रवाना किया


तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी,2024
खुरई/ मालथौन : 
गांव चलो-बूथ चलो’ अभियान पार्टी का जनाधार बढ़ाने, अच्छे लोगों को भाजपा से जोड़ने और ग्राम स्तर पर विकास में योगदान देने का अवसर है। हर बूथ पर हम सभी को 10 प्रतिशत वोट बढ़ाना है, इस उद्देश्य को लेकर गांवों में रुकें और 24 घंटों में पत्रक के अनुसार गतिविधियां करें। यह मार्गदर्शन पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई, मालथौन व बांदरी भाजपा मंडलों के प्रवासी बूथ विस्तारकों, बूथ अध्यक्षों व शक्ति केंद्र टोलियों की कार्यशालाओं में दिया।


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा-36 के खुरई व मालथौन मंडलों में ’गांव चलो-बूथ चलो’ अभियान के तहत तीन भाजपा मंडलों की दो कार्यशालाओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं को गांवों की ओर रवाना किया। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गांव स्तर पर पहुंच रहे सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं को 24 घंटों में संगठन विस्तार, बूथ मतदान समीक्षा, विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी, प्रशासनिक संस्थाओं कर्मियों के कार्यों की जानकारी लेना, घरों में संपर्क, प्रभावी मतदाता समूहों से संपर्क, धार्मिक स्थलों के दर्शन व स्वच्छता कार्य, स्थानीय महापुरुषों के स्मृति स्थलों पर भ्रमण, प्रधानमंत्री के ’मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण आदि रचनात्मक कार्य करना है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्राम स्तर पर अब भी अनेक ऐसे श्रेष्ठ नागरिक हैं जो पार्टी में आना चाहते हैं। ऐसे अच्छे लोगों के नामों की सूची व नये मतदाताओं की सदस्यता सूची बनाने जैसे कार्य प्रवासी कार्यकर्ताओं को संपादित करना है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ राजनैतिक उद्देश्य से कार्यकर्ता कार्य करते हैं। भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण, सेवा भाव जैसी भावना के साथ पार्टी में कार्य करता है। यही वजह है कि भाजपा का कार्यकर्ता आस्थावान, समर्पित और स्वाभिमानी होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी नेता कार्यकर्ताओं के बीच से ही विभिन्न पदों और दायित्वों पर आते हैं।  पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि गत माह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी ने भोपाल के चौराहे पर भाजपा के झंडे लगाए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने दीवार लेखन किया था और मैंने स्वयं खुरई में ’फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे के साथ कमल चिन्ह बनाया था। इसी प्रकार प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में सभी मंत्रियों, पदाधिकारियों को भी गांव में रूक कर संगठन का कार्य करने की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि यही भूमिका आप सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं को निभाना है और पार्टी संगठन द्वारा भेजा गया गोपनीय पत्रक प्रतिवेदन भर कर बंद लिफाफे में कार्यालय को वापस सौंपना है।


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने के संकल्प का एक हिस्सा पूरा हो गया और आप सभी ने भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है। अब अगले चरण में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को एतिहासिक विजय संकल्प के साथ बनाना है। 

पूर्व मंत्री ने प्रवासी कार्यकर्ताओं से कहा कि गांवों में जाकर आप स्थानीय स्तर पर जनसुविधा के ऐसे अति आवश्यक कार्यों को भी जानकारी लेकर चिन्हित करें जिनको किए जाने से सामूहिक स्तर पर ग्रामवासी लाभान्वित होंगे और उनकी बड़ी समस्या का समाधान हो सकेगा। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ’गांव चलो-बूथ चलो’ खुरई विधानसभा क्षेत्र की गत चुनाव की लीड 48 हजार से बहुत अधिक बढ़ाई जा सकती है जिसके लिए गांव में 24 घंटे रुक कर एक-एक मिनट का सदुपयोग करना है और रात्रि विश्राम भी स्थानीय स्तर पर ही करना जरूरी है।


कार्यशालाओं में खुरई, मालथौन, बांदरी भाजपा मंडलों से भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, पप्पू मुकद्दम बांदरी मण्डल अध्यक्ष, प्रवीण जैन गढ़ौला, अभियान खुरई प्रभारी माधव सिंह सिलौधा, सहप्रभारी सौरभ नेमा, माखन कुर्मी निर्तला, मालथौन मंडल प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह तोमर अटा, अभियान मालथौन प्रभारी सिरनाम सिंह अटा, सहप्रभारी रामेश्वर यादव कुंअरपुरा, बांदरी मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह लोधी, अभियान प्रभारी सुरेन्द्र सिंह लोधी, सहप्रभारी लक्ष्मीकांत मुढ़ौतिया, नपा अध्यक्ष खुरई नन्हीं बाई अहिरवार, खुरई महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, युवा मोर्चा प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह रहरोन, मालथौन नप अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बांदरी नप अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह लोधी, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी लोधी, सोशल मीडिया प्रभारी गोलूप्रताप राय सहित सभी प्रवासी कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र टोली सदस्य उपस्थित रहे।


श्रीमती सरोज सिंह ने एक हजार से अधिक मच्छरदानी का किया वितरण


 खुरई विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद मालथौन में जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मच्छर दानी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र को मलेरिया मुक्त कराना हैं। जिसको लेकर खुरई विधायक और पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं।

    श्रीमती सरोज सिंह ने कहा है कि जहां गांव  में मलेरिया फैल रहा है वहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा का छिड़काव व मेडीकोटेड मच्छरदानी का वितरण भी हर परिवार को किया जा रहा है। जिससे मलेरिया नियंत्रित हो सकें। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना के द्वारा भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा हैं। आज नगर परिषद मालथौन के लगभग 1000 परिवारों को मच्छरदानी वितरित की साथ ही लोगों से कहा कि मलेरिया के बचाव के लिए इस मच्छरदानी का उपयोग करें।

   कार्यक्रम में डॉ.शेखर श्रीवास्तव, डॉ. विक्रान्त गुप्ता, सुभाष श्रीवास्तव, संतोष, दीनदयाल पटेल, पंचम सिंह बुन्देला, मथुरा विश्वकर्मा, श्रीमती रश्मि तिवारी, श्रीमती गीता अहिरवार, श्रीमती आशा जैन, श्रीमती सीमा राय, रानी लोधी, दुरग सिंह परिहार, बादाम सिंह, बाबू सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिसोदिया, जितेन्द्र कुशवाहा, गनेश आदिवासी, देवेन्द्र बुन्देला, मनोहर सोनी, ऋषि शुक्ला, अजित राय, प्रमोद तिवारी, गोविन्द सिंह, धीरेन्द्र सिसोदिया, आदि लोग उपस्थित थे।




Share:

रानी अवंती बाई लोधी विवि सागर की पहली कुल सचिव बनी डॉ. शक्ति जैन : कमिश्नर–कलेक्टर से की भेंट

रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय की पहली कुल सचिव बनी डॉ. शक्ति जैन : कमिश्नर–कलेक्टर से की भेंट


तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी,2024
सागर :  
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर की स्थापना के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति प्रदान होने के तत्काल पश्चात डा. शक्ति जैन, प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, सागर को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है। रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर डॉ. शक्ति जैन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन की धर्मपत्नी है।



नवागत कुल सचिव ने कमिश्नर, कलेक्टर से की सौजन्य भेंट

उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा नवीन रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर की स्थापना हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है । स्वीकृति प्रदान होने के तत्काल पश्चात प्रो० डॉ शक्ति जैन, प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय  को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर के कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है । 


रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर डॉ. शक्ति जैन ने संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य से सौजन्य भेंट की एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया।   कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नवगत कुल सचिव श्रीमती जैन  को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्य शुरू करें ।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

रानी अवंतीबाई के नाम से होगा सागर का राजकीय विश्वविद्यालय : उच्च शिक्षा विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी▪️प्रदेश में सागर,खरगोन और गुना में विश्वविद्यालय स्थापना की स्वीकृति

रानी अवंतीबाई के नाम से होगा सागर का राजकीय विश्वविद्यालय : उच्च शिक्षा विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी

▪️प्रदेश में सागर ,खरगोन और गुना में विश्वविद्यालय स्थापना की स्वीकृति



तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी, 2024
भोपाल : मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सागर सहित तीन क्षेत्रों में राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की 
सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। इसके आदेश जारी कर दिए गए है। सागर में
पंडित दीनदयाल उपाध्याय आर्ट्स एंड काॅमर्स यानी अग्रणी काॅलेज का उन्नयन रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय, सागर के रूप में कर दिया गया है।  हालांकि आदेश में यह उल्लेख भी है कि अग्रणी काॅलेज विश्वविद्यालय की संगठक इकाई होगी। यानी महाविद्यालय का अस्तित्व बना रहेगा। सागर के साथ ही खरगोन एवं गुना में भी काॅलेज का उन्नयन कर राजकीय विवि की स्थापना की गई है।
उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्र नायकों के नाम पर प्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालयों की स्थापना को सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। 



देखे : आदेश 



विश्वविद्यालय का सत्र 2024–25 से

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में यह  विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का परिचालन सत्र 2024-25 से शुरू किया जाएगा। यानी यहां प्रवेश आगामी सत्र से ही शुरू हाे जाएंगे। विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधिक अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। उन्नयन के फलस्वरूप शासकीय महाविद्यालयों की सभी अस्तियां, अभिलेख, दायित्व एवं महाविद्यालय में सत्र 2024-25 से प्रवेशित विद्यार्थी विश्वविद्यालय के माने जाएंगे। विश्वविद्यालय में पदों की स्वीकृति एवं अन्य वित्तीय अालिप्ति वाले विषयों के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। 

प्रो शक्ति जैन होंगी कुलसचिव

सागर में राजकीय विवि की सैद्धांतिक स्वीकृति जारी होते ही उच्च शिक्षा विभाग ने गर्ल्स कॉलेज सागर के अर्थशास्त्र की  प्रो. शक्ति जैन को कुलसचिव बनाया है। उनके आदेश में लिखा है कि उन्हें अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर के कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक साैंपा जाता है।

नवागत कुलसचिव डॉक्टर श्रीमती शक्ति जैन ने कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य से सौजन्य भेंट की


सीएम ने की थी घोषणा

सीएम मोहन यादव के समक्ष  20 जनवरी को सागर में आभार सभा में विधायक शैलेंद्र जैन ने राजकीय विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग रखी थी। जिसका सभी ने समर्थन किया था। सीएम मोहन यादव ने मंच से सागर में राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive