अन्वेषण थिएटर ग्रुप के नाटक 'लिव-इन' का चयन अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव भारंगम दिल्ली के लिये हुआ ▪️भारंगम में प्रस्तुति के पूर्व 10 फरवरी को सागर मंचन


अन्वेषण थिएटर ग्रुप के नाटक 'लिव-इन' का चयन अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव भारंगम दिल्ली के लिये हुआ 
▪️भारंगम में प्रस्तुति के पूर्व 10 फरवरी को सागर मंचन 

#BharatRangMahotsav 
#NationalSchoolofDrama
तीनबत्ती न्यूज: 09 फरवरी, 2024
सागर :  अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर के नाटक 'लिव-इन' का चयन देश के सर्वोच्च नाट्य समारोह भारत रंग महोत्सव के लिए किया गया है। अन्वेषण के कलाकार नई दिल्ली में 16 तारीख को इसकी प्रस्तुति देंगे। इसके पूर्व 10 फरवरी को शाम 7 बजे से सागर के रवीन्द्र भवन में नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन के सौजन्य से दर्शकों के लिए नाटक का एक शो नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है।

______________

देखे  :वीडियो : शराब पीने की शर्त  लगी, जमकर पी,एक की मौत  
▪️ वायरल वीडियो


________
   

ऊल्लेखनीय है कि सागर में पिछले 30 वर्षों से भी अधिक समय से रंगकर्म से आबद्ध संस्था अन्वेषण थिएटर ग्रुप का यह तीसरा अवसर है जब उसका नाटक भारत रंग महोत्सव के लिए चयनित हुआ है लेकिन इस बार का चयनित नाटक 'लिव-इन' अन्वेषण के ही वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा लिखित एवं निर्देशित है जो अन्वेषण तथा सागरवासियों के लिए एक नई उपलब्धि है।

ज्ञात हो कि 'लिव-इन' नाटक की मूल कथावस्तु लिव-इन संबंधों की वह पश्चिमी संस्कृति है जो अब धीरे-धीरे भारत के महानगरों से अन्य नगरों व कस्बायी क्षेत्रों से होती हुई ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच कर भारतीय समाज में अपने दुष्प्रभाव दिखाने लगी है। भारत देश के लगभग सभी क्षेत्रों में लिव-इन रिलेशन के समर्थक युवा वर्ग का एक विशेष समूह तैयार हो चुका है। अनेकानेक युवा लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और  समय-समय पर श्रद्धा मर्डर कांड जैसे प्रकरणों के रूप में इन संबंधों की परिणिति भी दृष्टव्य होती है। समाज में आज लिव-इन रिलेशनशिप के प्रति सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर एक अलग द्वंद दिखाई देता है, यह नाटक भी इसी द्वंद का एक दस्तावेज़ है।


____________

देखे : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की तस्वीर

_______________

 नाटक के लेखक एवं निर्देशक श्री जगदीश शर्मा का इस विषय में कहना है कि समय के प्रवाह में बदलाव होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन हर बदलाव सही हो यह जरूरी नहीं है। 'लिव-इन' रिलेशन के नाम पर ये जो बदलाव हम देख रहे हैं, अन्वेषण की यह प्रस्तुति भी पूरे यथार्थ के साथ इसी बदलाव का दृश्य विधान है। इस दृश्य संयोजन और संवादों की श्रृंखला के केंद्र में वह नहीं हैं जो लिव-इन में रह रहे हैं, बल्कि वह मां-बाप, भाई-बहिन और समाज है जिनको छोड़कर लोग लिव-इन में रह रहे हैं।   

 विदित हो कि अन्वेषण के कलाकार 16 फरवरी की शाम 6 बजे से मंडी हाउस नई दिल्ली के एलटीजी सभागार में नाटक 'लिव-इन' का मंचन करेंगे, साथ ही इसके पूर्व नाटक की एक प्रस्तुति का आयोजन 10 फरवरी को शाम 7 बजे से सागर के सम्माननीय दर्शकों के लिए  रवीन्द्र भवन में नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन के सौजन्य से किया जा रहा है।  आयोजन के दौरान कला-संस्कृति के संरक्षक लोकप्रिय नगर विधायक जी का सम्मान किया जाएगा। 
सागर एवं दिल्ली में नाटक के मंचन हेतु विगत कई दिवसों से अन्वेषण के कलाकारों द्वारा रिहर्सल व प्रबंधन हेतु तैयारियां जारी हैं। नाटक में मंच पर ज्योति रायकवार, समर पाण्डेय, सुमीत दुबे, कुलदीप रानी राय, आयुषी चौरसिया, ग्राम्या चौबे, संदीप दीक्षित, कपिल नाहर, दीपक राय, देवेंद्र सूर्यवंशी, अमजद ख़ान और सोनाली जैन आदि कलाकार अपना अभिनय कौशल दिखाएंगे। साथ ही मंच पार्श्व के कलाकारों में  मनोज सोनी, संदीप बोहरे, सतीश साहू, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, रवीन्द्र दुबे कक्का, अश्वनी साहू, पार्थो घोष, आशीष चौबे जैसे अनेक कलाकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। अन्वेषण की ओर से बताया गया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव में अन्वेषण के नाटक के चयन हेतु सागर का नाट्य दर्शक वर्ग और सागरवासी भी बधाई के पात्र हैं, यह हम सबके लिए गौरव का अवसर है। सागर के दर्शकों के प्रेम से अभिभूत अन्वेषण निश्चित ही दिल्ली में श्रेष्ठ व सफलतम प्रस्तुति देकर लौटेगा। सागर के सभी दर्शक 10 तारीख को शाम 7 बजे रवीन्द्र भवन में होने वाली 'लिव-इन' नाटक की प्रस्तुति देखने सादर आमंत्रित हैं। यह प्रस्तुति दर्शकों के लिए नगर विधायक जी के सौजन्य से आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रवेश निःशुल्क  रहेगा।



खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR : बुलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार से गांजे की तस्करी करते हुए एक महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

SAGAR  : बुलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार से  गांजे की तस्करी करते हुए  एक महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी ,2024
सागर। सागर जिले के बीना पुलिस ने 
बुलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार से  गांजे की तस्करी करते हुए पांच आरोपीओ  को गिरफ्तार कर 12 किलो गांजा  जब्त किया  है। पुलिस के मुताबिक  पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना श्री सचिन परते के नेत्रत्व मे यह कार्यवाइ की गई है। 
______________

देखे  :वीडियो : शराब पीने की शर्त  लगी, जमकर पी,एक की मौत  
▪️ वायरल वीडियो


________
बीना पुलिस को गुरुवार को अबैध रूप से गाँजा ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर खिमलासा रोड पर चैकिंग लगाई गई। दौराने चेकिंग 05 आरोपीगण गुलाब सेन, गिरवल लोधी, मनोज जैन, श्रीमति दुर्गा लोधी, नरेन्द्र कुशवाहा सभी आरोपीगण के कब्जे से 12 किलो अबैध गाँजा मिलने पर, आरोपीगणों का कृत्य 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध क्रमांक 112/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


इनमे गिरवाल लोधी पिता सरदार सिंह लोधी ग्राम शुरू थाना मालथौन,. मनोज जैन पिता कुन्दनलाल जैन निवासी खजुरिया तिगड्डा थाना भानगढ, श्रीमति दुर्गा लोधी पति महेश लोधी निवासी चंद्रशेखर वार्ड बीना ,नरेन्द्र कुशवाहा पिता स्व. राधेश्याम कुशवाहा निवासी शाह कालोनी कटरा वार्ड बीना जिला सागर है। 
आरोपियों से 12 किलो अबैध गाँजा कीमती 1,44,000 रूपये, एक बुलेरो कार कीमती 1,50,000 रूपये एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 3,50,000 रूपये एवं 05 मोबाईल 46500 रूपये कुल मशरूका कीमती 690500 रूपये का जप्त किया गया ।
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि. रामदीन सिंह, उनि कविता द्विवेदी, सउनि माधव सिंह, प्रआर. सौरभ (सायबर सेल), आर.  लोकेन्द्र यादव,  यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, सतीश शर्मा, लवकुश (थाना मकरोनिया) अमर (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही ।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

MP: शराब पीने को लेकर लगी शर्त : जमकर पी ,एक की मौत, दूसरा बेहोश▪️जीतने पर मिलते 500 रुपए

MP: शराब पीने को लेकर लगी शर्त : जमकर पी, एक की मौत, दूसरा बेहोश
▪️जीतने पर मिलते 500 रुपए

Khargone News: 
तीनाबत्ती न्यूज: 09 फरवरी,2024
खरगोन :   खरगोन जिले के झिरन्या में शराब पीने की शर्त के  जीतने के चक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। शर्त जीतने पर 500 रू0ये मिलना थे और मुफ्त में शराब  पीने मिल रही थी। शर्त में दिनेश ने बिना पानी मिलाए पांच क्वार्टर बोतल लाल देशी शराब पी ली, जबकि अरुण ने तीन क्वार्टर सफेद देशी शराब पी। इस मामले में तीन लोग और थे जिन्होंने शर्त लगवाई थी। ये फरार है। पुलिस मामले की आंच कर रही है । शराब पीने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे है। 
______________

देखे  :वीडियो : शराब पीने की शर्त  लगी, जमकर पी,एक की मौत  
▪️ वायरल वीडियो


________

खरगोन जिले के चैनपुर थाना प्रभारी गणपत कनेल  के मुताबिक झिरनिया में दो लोगों के बीच अधिक शराब पीने की शर्त लगी थी। एक व्यक्ति दिनेश ने बिना पानी मिलाए पांच क्वार्टर बोतल लाल देशी शराब का सेवन कर लिया। दूसरे व्यक्ति अरुण ने तीन क्वार्टर सफेद देशी शराब का सेवन किया। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरनिया ले जाया गया। उसके बाद उसे खरगोन के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अरुण भी बेहोश हो गया था, लेकिन स्थानीय अस्पताल में इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। मृतक के परिजन के मुताबिक गिरीश अग्रवाल ने शराब पीने की शर्त लगवाई थी।____________

देखे : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की तस्वीर

_______________


फ्री की शराब मिल रही थी, बने वीडियो

उन्होंने बताया कि अरुण के बयान लिए गए हैं। उसने बताया कि गिरीश अग्रवाल, घोटू बंजारा और राधे बंजारा ने दिनेश और अरुण के साथ शराब का सेवन शुरू किया था। इसी दौरान दिनेश और अरुण में ज्यादा शराब पीने को लेकर शर्त लग गई। अरुण ने बताया कि गिरीश और अन्य शराब लाकर देने वाले थे। फ्री की शराब मिल रही थी, इसलिए दोनों में शर्त लग गई।
उसने बताया कि गिरीश अग्रवाल, घोटू और राधे अंग्रेजी शराब का सेवन कर रहे थे। जबकि, दिनेश लाल देसी शराब और वह स्वयं सफेद देसी शराब का सेवन कर रहा था। तीनों ने शराब मंगा कर अरुण और दिनेश को दी थी।


पुलिस जुटी जांच में

 पुलिस के अनुसार दिनेश द्वारा सेवन की गई शराब की बोतलें जब्त कर ली गई है। इसके अलावा संबंधित दुकान से उक्त शराब की बोतलों के सैंपल भी लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ने शर्त की जल्दबाजी में बिना पानी मिलाये शराब पी थी, इसलिए प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि इसी वजह से दिनेश की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि गिरीश अग्रवाल गोटू बंजारा और राधे बंजारा फिलहाल फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उधर खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि फरार आरोपियों ने ही दोनों के बीच शर्त लगवाई थी।


खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







 
Share:

लोकसभा चुनाव : सागर जिले में 2118 मतदान केंद्र और 17,88,867 मतदाता

लोकसभा चुनाव : सागर जिले में 2118 मतदान केंद्र और 17,88,867 मतदाता


तीनबत्ती न्यूज : 08 फरवरी,2024
सागर
: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने आज फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सागर जिले में कुल 2 हजार 118 मतदान केंद्र और 17 लाख 88 हजा़र 867 मतदाता हैं।

मतदान केंद्रों की स्थिति - जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। जिसके अनुसार जिले की बीना विधानसभा में 232 मतदान केंद्र, खुरई में 253, सुरखी में 271 मतदान केंद्र, देवरी में 255 मतदान केंद्र, रहली में 300 मतदान केंद्र, नरयावली में 268 मतदान केंद्र, सागर में 248 तथा बंडा में 291 मतदान केंद्र इस प्रकार कुल 2 हजार 118 मतदान केंद्र है।

4587 मतदाताओं की वृद्धि के साथ कुल 17 लाख 88 हजा़र 867 मतदाता

विगत नवबंर - दिसंबर में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद जिले में 4 हजार 587 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। कुल 17 लाख 88 हजा़र 867 मतदाताओं में 9 लाख 40 हजार 254 पुरुष तथा 8 लाख 48 हजार 580 महिला मतदाता तथा 33 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या देखें तो बंडा विधानसभा में सबसे अधिक 2 लाख 49 हजार 626 मतदाता हैं।
जिले में 18 से 19 आयु वाले नवीन मतदाताओं की संख्या 45 हजार 368 है तथा 80 वर्ष से अधिक आयु में 25 हजार 368 मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 11 हजार 690 है।

लोकसभा क्षेत्र की स्थिति - लोकसभा क्षेत्र की स्थिति के अनुसार 35- बीना , 36 -खुरई, 37 सुरखी, 40- नरयावली ,41- सागर, 146- कुरवाई (जिला विदिशा) , 147 -सिरोंज ( जिला विदिशा ) , 148 -शमशाबाद (जिला विदिशा) के साथ लोकसभा क्षेत्र 07- दमोह में सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 38 -देवरी , 39- रहली तथा 42- बंडा शामिल हैं।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

48 सालों के बाद मिले गवर्नमेंट स्कूल छात्र जीवन के मित्र : गोल्डन एजर्स मुस्कुराए

48 सालों के  बाद मिले गवर्नमेंट स्कूल छात्र जीवन के मित्र : गोल्डन एजर्स मुस्कुराए


तीनबत्ती न्यूज : 08 फरवरी,2024
सागर : साल 1976 बैच गवर्नमेंट बॉयजस्कूल सागर के बायोलॉजी ग्रुप कक्षा 11 बोर्ड पास होकरनिकले छात्रों का सपरिवार स्नेह मिलन मीठी यादों के साथ एक होटल  में  संपन्न हुआ ।लगभग 48 सालों के बाद मिले, सफल जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में रहे इन सभी वरिष्ठ नागरिक मित्रों ने आयोजन क्रम में अपनी जीवन यात्राएं संक्षेपमें सुनाई ।

स्कूल से जुड़ी स्मृतियां साझा कीं । झूम के नाचे-गाए । अपने स्कूलशिक्षकों को याद किया ।  पूर्व शिक्षक सर्व श्री जी.आर.श्रीवास्तव, जी.के.श्रीवास्तव और आर. डी . मिश्रा से भेंट करने उनके आवास परगए ,शॉल श्रीफल से उनका सम्मान कर उनके आशीर्वाद लिए  ।

इस मित्र मिलन में  सागर और शहर केबाहर से डॉ.राम स्वरूप तोमर,ब्रजेश श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,सोम चंद चौधरी, प्रोफेसर शाकिर हुसैन, अभिनंदन दीक्षित, अनिल मिश्रा, राजेंद्र सिंह चौहान, अरविंद रघुवंशी,डॉ.नवनीत धगट, के.के.श्रीवास्तव,डॉ.हनीफ खान, डॉ.शिव कुमार चौरसिया,अजय रायकवार, सतीश नायक,अनिल गुप्ता और उनके परिवार जन शामिल हुए । स्मृति चिन्हों के साथफिर मिलने का वायदा करके सुखद आयोजन से विदा हुए ।


खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

SAGAR :सवा लाख से अधिक के पटाखे जब्त : गैस रिफिल करने वाला भी पकड़ाया

SAGAR :सवा लाख से अधिक के पटाखे जब्त : गैस रिफिल करने वाला भी पकड़ाया 
तीनबत्ती न्यूज: 07 फरवरी,2024
सागर
: कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध विस्फोटक सामग्री एवं उनके भण्डारण के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा के निर्देशन में  नगर पुलिस अधीक्षक श्री यस विजोलिया के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दीपक सुंदरानी पिता अर्जुनदास सुंदरानी उम्र 27 साल निवासी सिंधी कैम्प संतकबर राम वार्ड, बिना लायसेंस के अवैध रूप से पटाखे रखे हुये और अपने घर से बेच रहा है।


 जो मुखबिर की सूचना पर सूचना सिंधी कैम्प संतकबर राम वार्ड सागर जाकर सूचना तस्दीक किया जो दीपक सुन्दारनी अपने घर में पटाखे घर में रखे हुये था जिससे उसका नाम-पता पूछा जिसने अपना नाम दीपक सुंदरानी पिता अर्जुनदास सुंदरानी उम्र 27 साल निवासी सिंधी कैम्प संतकबर राम वार्ड, थाना मोतीनगर सागर का होना बताया जिससे पटाखों के बारे में पूछा पूछा को उसने घर पर और पटाखे रखे होना बताया, जिससे घर के पटाखे निकाल कर लाने को कहा, अंदर से बने अपने घर से दो खाकी रंग के कार्टून में पटाखे निकाल कर लाया, जिनको चैक किया जो कार्टून में अलग अलग कंपनी के अलग अलग छोटे बडे पटाखे अनारे दाने राकेट रखे थे, उक्त व्यक्ति से पटाखे बेचने व घर में रखने के संबंध में लायसेंस मांगा जो नही होना बताया उक्त व्यक्ति का कृत्य धारा 286 ताहि 9 (बी) बिस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर विस्फोटक सामग्री (पटाखे) कीमती करीबन 1,30,805/-रूपये के समक्ष गवाहान जप्ती की गई।

सिलेंडर रिफिल करते पकड़ाया

इसी तारतम्य में मुखविर की सूचना पर महेश महाराज के घर के पीछे खाली प्लाट खुरई पर एक व्यक्ति के द्वारा गैस रिफलिंग का अवैध करोबार किया जा रहा है की सूचना पर पहुँचकर मौके पर देखा तो एक व्यक्ति गैस रिफलिंग का कार्य कर रहा था जो उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम गजेन्द्र पिता मुकेश राय उम्र 29 साल नि० यादव होटल के पीछे पगारा रोड सुभाषनगर वार्ड सागर का होना बताया जिससे गैस बैचने एवं रिफलिंग का लायसेंस चाहा गया जो न होना बताया जिससे उक्त आरोपी का कृत्य धारा 285 ताहि 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर 05 भारत गैस कंपनी के सिलेण्डर तथा एक रिफलिंग मोटर व इलेक्ट्रनिक कांटा कीमती करीबन 22000 रूपये की जप्ती की गई।
____________

देखे : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की तस्वीर

_______________

इनका काम सराहनीय
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों  निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर , सउनि सोहन मरावी , प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा , प्रआर 141 नदीम शेख , प्रआर 80 विकास सिंह ठाकुर , प्रआर 756 राजेश लोधी , आर 1120 पवन ठाकुर थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Share:

सागर सेवादल परिवार हुआ प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल

सागर सेवादल परिवार हुआ प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी,2024
सागर
:  भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के प्रभारी.भंवर जितेंद्र सिंह और राष्ट्रीय सचिव.संजय कपूर  को राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा का स्मृति चित्र भेंट कर 
सागर से बैठक में गये शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,यंग ब्रिगेड सेवादल अध्यक्ष सागर साहू आदि ने सम्मानित किया।




Share:

एसबीआई लेडीज क्लब ने आसरा वृद्धाश्रम में कुर्सी,अनाज,राशन सहित अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की

एसबीआई लेडीज क्लब ने आसरा वृद्धाश्रम में कुर्सी,अनाज,राशन सहित अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की
तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी,2024
भोपाल:  एसबीआई लेडीज क्लब, भोपाल हमेशा से ही समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहा है। क्लब अपने सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ हर महीने कम से कम एक सामाजिक कल्याण गतिविधि आयोजित करती है। 
उक्त उद्गार एसबीआई लेडीज क्लब भोपाल सर्किल की अध्यक्ष श्रीमती गीतू शेखर शर्मा ने गांधी भवन ट्रस्ट भोपाल द्वारा संचालित शाहजहांनाबाद स्थित आसरा वृद्धजन सेवा आश्रम में आयोजित एक समारोह में व्यक्त किये। श्रीमती शर्मा ने आगे कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है, इन बेबस और बेसहारा बुजुर्गों को आश्रय देकर आसरा वृद्धाश्रम एक सराहनीय कार्य  कर मानव समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। एसबीआई लेडीज क्लब आज आपके बीच आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। इस अवसर पर क्लब द्वारा वृद्धाश्रम को 25 कुर्सियां एवं वहां  रह रहे बुजुर्गों के दैनिक उपयोगी वस्तुओं सहित आटा, दाल-चावल, चाय पत्ती, चीनी, तेल- साबुन, मसाले, अनाज एवं अन्य राशन सामग्री भेंट की गई।
इस संक्षिप्त गरिमामय आयोजन के प्रारंभ में गांधी भवन ट्रस्ट के सचिव श्री दयाशंकर नामदेव ने आसरा वृद्धजन सेवा आश्रम के बारे में जानकारी देते हुए सभी से बुजुर्गों का सम्मान करने की अपील की। कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती गीतू शेखर शर्मा के साथ-साथ उपाध्यक्ष श्रीमती श्वेता पाराशर, श्रीमती नीतू प्रसाद , सचिव श्रीमती रंजना झा सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे। समारोह के अंत में आसरा वृद्धाश्रम की संचालिका श्रीमती राधा चौबे ने क्लब द्वारा प्रदान किये गये सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

Archive