SAGAR :सवा लाख से अधिक के पटाखे जब्त : गैस रिफिल करने वाला भी पकड़ाया

SAGAR :सवा लाख से अधिक के पटाखे जब्त : गैस रिफिल करने वाला भी पकड़ाया 
तीनबत्ती न्यूज: 07 फरवरी,2024
सागर
: कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध विस्फोटक सामग्री एवं उनके भण्डारण के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा के निर्देशन में  नगर पुलिस अधीक्षक श्री यस विजोलिया के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दीपक सुंदरानी पिता अर्जुनदास सुंदरानी उम्र 27 साल निवासी सिंधी कैम्प संतकबर राम वार्ड, बिना लायसेंस के अवैध रूप से पटाखे रखे हुये और अपने घर से बेच रहा है।


 जो मुखबिर की सूचना पर सूचना सिंधी कैम्प संतकबर राम वार्ड सागर जाकर सूचना तस्दीक किया जो दीपक सुन्दारनी अपने घर में पटाखे घर में रखे हुये था जिससे उसका नाम-पता पूछा जिसने अपना नाम दीपक सुंदरानी पिता अर्जुनदास सुंदरानी उम्र 27 साल निवासी सिंधी कैम्प संतकबर राम वार्ड, थाना मोतीनगर सागर का होना बताया जिससे पटाखों के बारे में पूछा पूछा को उसने घर पर और पटाखे रखे होना बताया, जिससे घर के पटाखे निकाल कर लाने को कहा, अंदर से बने अपने घर से दो खाकी रंग के कार्टून में पटाखे निकाल कर लाया, जिनको चैक किया जो कार्टून में अलग अलग कंपनी के अलग अलग छोटे बडे पटाखे अनारे दाने राकेट रखे थे, उक्त व्यक्ति से पटाखे बेचने व घर में रखने के संबंध में लायसेंस मांगा जो नही होना बताया उक्त व्यक्ति का कृत्य धारा 286 ताहि 9 (बी) बिस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर विस्फोटक सामग्री (पटाखे) कीमती करीबन 1,30,805/-रूपये के समक्ष गवाहान जप्ती की गई।

सिलेंडर रिफिल करते पकड़ाया

इसी तारतम्य में मुखविर की सूचना पर महेश महाराज के घर के पीछे खाली प्लाट खुरई पर एक व्यक्ति के द्वारा गैस रिफलिंग का अवैध करोबार किया जा रहा है की सूचना पर पहुँचकर मौके पर देखा तो एक व्यक्ति गैस रिफलिंग का कार्य कर रहा था जो उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम गजेन्द्र पिता मुकेश राय उम्र 29 साल नि० यादव होटल के पीछे पगारा रोड सुभाषनगर वार्ड सागर का होना बताया जिससे गैस बैचने एवं रिफलिंग का लायसेंस चाहा गया जो न होना बताया जिससे उक्त आरोपी का कृत्य धारा 285 ताहि 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर 05 भारत गैस कंपनी के सिलेण्डर तथा एक रिफलिंग मोटर व इलेक्ट्रनिक कांटा कीमती करीबन 22000 रूपये की जप्ती की गई।
____________

देखे : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की तस्वीर

_______________

इनका काम सराहनीय
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों  निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर , सउनि सोहन मरावी , प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा , प्रआर 141 नदीम शेख , प्रआर 80 विकास सिंह ठाकुर , प्रआर 756 राजेश लोधी , आर 1120 पवन ठाकुर थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Share:

सागर सेवादल परिवार हुआ प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल

सागर सेवादल परिवार हुआ प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी,2024
सागर
:  भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के प्रभारी.भंवर जितेंद्र सिंह और राष्ट्रीय सचिव.संजय कपूर  को राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा का स्मृति चित्र भेंट कर 
सागर से बैठक में गये शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,यंग ब्रिगेड सेवादल अध्यक्ष सागर साहू आदि ने सम्मानित किया।




Share:

एसबीआई लेडीज क्लब ने आसरा वृद्धाश्रम में कुर्सी,अनाज,राशन सहित अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की

एसबीआई लेडीज क्लब ने आसरा वृद्धाश्रम में कुर्सी,अनाज,राशन सहित अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की
तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी,2024
भोपाल:  एसबीआई लेडीज क्लब, भोपाल हमेशा से ही समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहा है। क्लब अपने सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ हर महीने कम से कम एक सामाजिक कल्याण गतिविधि आयोजित करती है। 
उक्त उद्गार एसबीआई लेडीज क्लब भोपाल सर्किल की अध्यक्ष श्रीमती गीतू शेखर शर्मा ने गांधी भवन ट्रस्ट भोपाल द्वारा संचालित शाहजहांनाबाद स्थित आसरा वृद्धजन सेवा आश्रम में आयोजित एक समारोह में व्यक्त किये। श्रीमती शर्मा ने आगे कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है, इन बेबस और बेसहारा बुजुर्गों को आश्रय देकर आसरा वृद्धाश्रम एक सराहनीय कार्य  कर मानव समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। एसबीआई लेडीज क्लब आज आपके बीच आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। इस अवसर पर क्लब द्वारा वृद्धाश्रम को 25 कुर्सियां एवं वहां  रह रहे बुजुर्गों के दैनिक उपयोगी वस्तुओं सहित आटा, दाल-चावल, चाय पत्ती, चीनी, तेल- साबुन, मसाले, अनाज एवं अन्य राशन सामग्री भेंट की गई।
इस संक्षिप्त गरिमामय आयोजन के प्रारंभ में गांधी भवन ट्रस्ट के सचिव श्री दयाशंकर नामदेव ने आसरा वृद्धजन सेवा आश्रम के बारे में जानकारी देते हुए सभी से बुजुर्गों का सम्मान करने की अपील की। कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती गीतू शेखर शर्मा के साथ-साथ उपाध्यक्ष श्रीमती श्वेता पाराशर, श्रीमती नीतू प्रसाद , सचिव श्रीमती रंजना झा सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे। समारोह के अंत में आसरा वृद्धाश्रम की संचालिका श्रीमती राधा चौबे ने क्लब द्वारा प्रदान किये गये सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

MP : विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सभापति नियुक्त हुए विधायक शैलेंद्र जैन

MP : विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सभापति नियुक्त हुए विधायक शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी,2024
सागर : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन को मध्य प्रदेश विधानसभा की महत्वपूर्ण विशेषाधिकार समिति का सभापति नियुक्त किया गया है।इसके पूर्व में भी विधायक जैन मध्य प्रदेश विधानसभा की महत्वपूर्ण समितियों स्थानीय निकाय पंचायती राज लेखा,सदस्य सुविधा एवं सत्कार समिति के सभापति रहें हैं।

ये है समिति में

समिति में विधायक जैन के अतिरिक्त विधायक विजयपाल सिंह,राजेंद्र पांडे,जयवर्धन सिंह,विष्णु खत्री,फुंडेलाल मार्को,मोहन शर्मा,ललिता यादव,अनिरुद्ध मारू एवं आरिफ मसूद को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों के उल्लंघन के प्रकरणों की जांच करती है तथा उचित कार्यवाही की सिफारिश करती हैं।
Share:

SAGAR: कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित

SAGAR: कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित

तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी,2024
सागर : अनुविभागीय अधिकारी देवरी ने पटवारी श्री प्रभाकर राव को अपने कार्य के प्रति लगातार लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। तहसीलदार के अनुसार श्री प्रभाकर राव पटवारी हल्का नम्बर 21 मसूरबावरी पटवारी हल्का पर नियमित रूप से न जाना, पटवारी समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना, सी.एम. हेल्प लाईन की शिकायत का समय से निराकरण न कराना, राजस्व विभाग महा अभियान 15 जनवरी से 29 फरवरीयोजना में कोई कार्य नहीं किया गया। इसके अलावा बिना कारण के लगातार अनुपस्थित है ।
श्री प्रभारकर राव पटवारी अनाधिकृत लगातार अनुपस्थित रहने एवं राजस्व महा-अभियान में कोई कार्य न करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण अपील) नियम 1966 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय देवरी में निर्धारित किया गया है। हल्का नम्बर 21 मसूरबावरी का अतिरिक्त प्रभार श्री देवेन्द्र लोधी पटवारी को सौपा गया है।
Share:

हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसा : सीएमके कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों को निर्देश▪️सागर में पटाखा दुकानों एवं गोदाम का हुआ निरीक्षण ▪️बंडा में मिले 100 किलो अवैध पटाखा जब्त

हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसा  : सीएम
के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों को
 निर्देश
▪️सागर में  प
टाखा दुकानों एवं गोदाम का हुआ निरीक्षण

▪️बंडा में मिले 100 किलो अवैध पटाखा जब्त : कपड़ा दुकान पर रखे था अवेध पटाखा
तीनबत्ती न्यूज : 06 फरवरी,2024
सागर  : कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश के तत्काल बाद राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने समन्वय के साथ पटाखा की दुकानों एवं उनकी गोदाम पर छापमार कार्रवाई प्रारंभ की । कलेक्टर श्री दीपक आर्य पटाखा गोदामों की सूक्ष्मता से  जांच करने के निर्देश भी दिए।

____________

देखे : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की तस्वीर

_________________


हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ ,.मोहन यादव के निर्देश  के तत्काल बाद कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी संबंधित अपने-अपने क्षेत्र में पटाखा दुकानों एवं उनके गोदाम की जांच करें एवं तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह भी सुनिश्चित करें कि आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन संबंधित गोदाम में उपलब्ध है कि नहीं।  उनके लाइसेंस की वैधता की भी जांच की जावे। उन्होंने निर्देशित किया कि गोदाम में स्टॉक की क्षमता एवं स्टॉक पंजी की भी जांच करें।
_______
_________


कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी के निर्देश के पश्चात जिले के राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा कार्रवाई की गई। इसी परिप्रेक्ष्य में आज सागर तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजोलिया के द्वारा सागर शहर की विभिन्न पटाखा दुकानों एवं उनकी गोदाम की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि अवैध पटाखा गोदाम पाए जाने पर  सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, समस्त एसडीएम  सहित समस्त थाना प्रभारी तहसीलदार मौजूद थे।

बंडा के अवैध फटाखा व्यापारी पर बड़ी कार्रवाई

हरदा में हुई पटाखा फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य,पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के द्वारा जिले में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को अवैध फटाका व्यापारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिले के बंडा विकासखंड में राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है ।
एस डी ओ पी श्रीमती शिखा सोनी ने बताया कि एसडीएम श्री संदीप सिंह परिहार के साथ बंडा के कपड़ा व्यापारी श्री शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन निवासी बरा चौराहे पर अवैध रूप से कपड़ा दुकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर 100 किलो से अधिक का अवैध फटाका भंडारण किए हुए थे ।

जिस पर कार्रवाई करते हुए श्री शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद जैन पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई साथ ही संपूर्ण अवैध भंडारण को थाना भंडारण बंडा में लाकर रखवाया गया है एवं आगे  की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर बंडा थाना प्रभारी श्री नासिर फारूकी सहित थाना स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने मिली एक साथ कई बाघों की अठखेलियां ▪️पूर्व विधायक सुनील जैन ने किया कैमरे में कैद

पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने मिले एक साथ कई बाघों की अठखेलियां  

▪️पूर्व विधायक सुनील जैन ने किया कैमरे में कैद

तीनबत्ती न्यूज: 06 फरवरी,2024
सागर। पन्ना टाइगर रिजर्व की पहचान संपूर्ण देश में टाइगर्स की फाइटिंग एवं साईंटिंग के लिए प्रसिद्ध है । जंगल सफारी के दौरान बाघों की मस्ती भरी तस्वीरें देखने को बेहद कम ही मिलती है. पर्यटकों को इस तरीके का अद्भुत नजारा यदि देखने मिल जाए तो उनका दिन बन जाता है. हालांकि बाघों के प्रदेश में अब इस तरह के रोमांचित कर देने वाले नजारे भी देखने को मिल जा रहे है.
आज  पर्यटको को टाइगर रिजर्व में घूमते समय एक दो नहीं बल्कि एक साथ कई बाघ  अठखेलियां करते दिखे घूमते फिरते नजर आए।  बाघों के इस रोमांचित करने वाले नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में खुद कैद किया।
_______________
देखे : टाइगर रिजर्व में बाघों की मस्ती



_______________

आज का दिन बना सेलानियों को खास

आज 6 फरवरी मंगलवार का दिन सैलानियों के लिए खास रहा।  सैलानियों ने दो घंटे में 10 टाइगर को देखने का मौका मिला।  उनके सड़क के बीचों बीच बैठकर मस्ती करना तो जंगल में घूमते फिरते दिखना रोमांचित करने वाला है। 

सागर के पूर्व विधायक सुनील जैन अपने साथियों के साथ सफारी पर थे।  इस दौरान कैमरे से  बाघों की अठखेलियां को वीडियो फोटो शूट कर लिए ।  इस दौरान अनेक सैलानी मोजूद  रहे।  पूर्व विधायक सुनील जैन, विजय साहू और राजा सेन सहित अनेक सेलानियो ने  टाइगर सफारी का आनंद लिया।


खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

Sagar : कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा: 01 लाख रूपये अर्थदण्ड▪️133 किलो पकड़ा गया था गांजा

 Sagar : कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा:  01 लाख रूपये अर्थदण्ड
▪️133 किलो पकड़ा गया था गांजा

तीनबत्ती न्यूज : 06 फरवरी,2024
सागर । कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी मुकेष यादव को न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवंमनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा-8 सहपठित धारा- 20(इ)(पप)(ब्) सहपठित धारा-25 के तहत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं एक लाख रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया ।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में विषेष लोक अभियोजक श्री संजय कुमार पटैल ने की ।


कार में पकड़ा था 133 किलो गांजा

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सुरखी को दिनाॅक 06.06.17 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नरसिंहपुर रोड एनएच 26 से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से मुकेष यादव अपने कुछ साथियों के साथ बड़ी मात्रा  में गांजा लेकर आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर उसके बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के साथ पहुॅच कर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये वाहन को रोकने का प्रयास किया परंतु वाहन चालक ने वाहन वापस नरसिंहपुर  रोड तरफ मोड़ दिया। वाहन का पीछा करने पर चालक ने वाहन को एक खेत पर छोड़ दिया और वाहन में बैठे सभी व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। मौके पर साक्षियों के समक्ष वाहन की तलाषी लेने पर उसमें सफेद रंग की 07 प्लास्टिक की बोरियों में गांजे जैसा पदार्थ  मिला जिसे रगड़कर, सूंघकर एवं जलाकर देखने पर गांजा होना पाया गया । वाहन से कुल 133.56 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। उक्त आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे ंलिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-सुरखी जिला- सागर द्वारा धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।


अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एव ंअभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवंमनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



_____________________________

                               
Share:

Archive