MP : विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सभापति नियुक्त हुए विधायक शैलेंद्र जैन
SAGAR: कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित
सागर : अनुविभागीय अधिकारी देवरी ने पटवारी श्री प्रभाकर राव को अपने कार्य के प्रति लगातार लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। तहसीलदार के अनुसार श्री प्रभाकर राव पटवारी हल्का नम्बर 21 मसूरबावरी पटवारी हल्का पर नियमित रूप से न जाना, पटवारी समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना, सी.एम. हेल्प लाईन की शिकायत का समय से निराकरण न कराना, राजस्व विभाग महा अभियान 15 जनवरी से 29 फरवरीयोजना में कोई कार्य नहीं किया गया। इसके अलावा बिना कारण के लगातार अनुपस्थित है ।
श्री प्रभारकर राव पटवारी अनाधिकृत लगातार अनुपस्थित रहने एवं राजस्व महा-अभियान में कोई कार्य न करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण अपील) नियम 1966 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय देवरी में निर्धारित किया गया है। हल्का नम्बर 21 मसूरबावरी का अतिरिक्त प्रभार श्री देवेन्द्र लोधी पटवारी को सौपा गया है।
हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसा : सीएमके कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों को निर्देश▪️सागर में पटाखा दुकानों एवं गोदाम का हुआ निरीक्षण ▪️बंडा में मिले 100 किलो अवैध पटाखा जब्त
▪️सागर में पटाखा दुकानों एवं गोदाम का हुआ निरीक्षण
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ ,.मोहन यादव के निर्देश के तत्काल बाद कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी संबंधित अपने-अपने क्षेत्र में पटाखा दुकानों एवं उनके गोदाम की जांच करें एवं तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह भी सुनिश्चित करें कि आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन संबंधित गोदाम में उपलब्ध है कि नहीं। उनके लाइसेंस की वैधता की भी जांच की जावे। उन्होंने निर्देशित किया कि गोदाम में स्टॉक की क्षमता एवं स्टॉक पंजी की भी जांच करें।
कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी के निर्देश के पश्चात जिले के राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा कार्रवाई की गई। इसी परिप्रेक्ष्य में आज सागर तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजोलिया के द्वारा सागर शहर की विभिन्न पटाखा दुकानों एवं उनकी गोदाम की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि अवैध पटाखा गोदाम पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, समस्त एसडीएम सहित समस्त थाना प्रभारी तहसीलदार मौजूद थे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने मिली एक साथ कई बाघों की अठखेलियां ▪️पूर्व विधायक सुनील जैन ने किया कैमरे में कैद
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
Sagar : कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा: 01 लाख रूपये अर्थदण्ड▪️133 किलो पकड़ा गया था गांजा
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: 11 की मौत, दूर तक बिखरे शरीर के टुकड़े , धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी▪️पीएम ने जताया शोक, मदद की घोषणा▪️सीएम मोहन यादव ने दिए जांच के निर्देश,दोषियों को बक्शा नही जाएगा
जांच समिति गठित
रज्य शासन द्वारा हरदा की नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना के आपदा प्रबंधन (बचाव एवं राहत कार्य) की समीक्षा हेतु समिति का गठन किया गया है।
भाजपा की सरकार है, जिम्मेदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवा : हरदा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दुख की इस घड़ी में पूरी भाजपा पीड़ितों के साथ : विष्णुदत्त शर्मा
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में कुछ भाई-बहनों की मृत्यु हुई है, कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। मुसीबत की इस घड़ी में पूरी भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में लगा है, इसके साथ ही हमने भारतीय जनता पार्टी के संभागीय प्रभारी और अन्य पदाधिकारियों को भी हरदा पहुंचकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हरदा की दुखद घटना के बाद से राज्य सरकार और प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री और अधिकारियों को तुरंत हरदा भेजा है। राज्य सरकार और पार्टी की प्राथमिकता यही है कि घायलों को तत्काल उपचार मिले और उनका जीवन बचाया जा सके।
पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इस समय पहला कार्य हादसे में घायल हुए लोगों की जान बचाना है। विस्फोट व आगजनी से हताहत हुए लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और खंडवा से एंबुलेंस भेजी गई हैं। भोपाल और इंदौर के अस्पतालों में बेड रिजर्व किए गए हैं, बर्न यूनिट की सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हृदय विदारक घटना पर शोक जताते हुए मृतकों को राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रूपए की सहायता दिए जाने तथा घायलों के मुफ्त उपचार की घोषणा की है।
जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि यह भाजपा की सरकार है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सख्त और कठोर निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं। जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, वह वैध थी या अवैध थी, इसकी प्रशासन जांच करेगा। हादसे के क्या कारण रहे, इसका जिम्मेदार कौन है, यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि यह भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई प्रशासन करेगा।
SAGAR: नप शाहपुर की पूर्व अध्यक्ष कीर्ति जैन, सीएमओ एवं लेखापाल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज▪️पूर्व जिला भाजपा पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष ने भाई के नाम पर बनाए फर्जी बिल
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
BJP : लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर भाजपा को जिताने जुट जाएं कार्यकर्ता :अजय जमवाल▪️मुरैना और ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की बैठक
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे