Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा: 01 लाख रूपये अर्थदण्ड▪️133 किलो पकड़ा गया था गांजा

 Sagar : कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा:  01 लाख रूपये अर्थदण्ड
▪️133 किलो पकड़ा गया था गांजा

तीनबत्ती न्यूज : 06 फरवरी,2024
सागर । कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी मुकेष यादव को न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवंमनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा-8 सहपठित धारा- 20(इ)(पप)(ब्) सहपठित धारा-25 के तहत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं एक लाख रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया ।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में विषेष लोक अभियोजक श्री संजय कुमार पटैल ने की ।


कार में पकड़ा था 133 किलो गांजा

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सुरखी को दिनाॅक 06.06.17 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नरसिंहपुर रोड एनएच 26 से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से मुकेष यादव अपने कुछ साथियों के साथ बड़ी मात्रा  में गांजा लेकर आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर उसके बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के साथ पहुॅच कर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये वाहन को रोकने का प्रयास किया परंतु वाहन चालक ने वाहन वापस नरसिंहपुर  रोड तरफ मोड़ दिया। वाहन का पीछा करने पर चालक ने वाहन को एक खेत पर छोड़ दिया और वाहन में बैठे सभी व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। मौके पर साक्षियों के समक्ष वाहन की तलाषी लेने पर उसमें सफेद रंग की 07 प्लास्टिक की बोरियों में गांजे जैसा पदार्थ  मिला जिसे रगड़कर, सूंघकर एवं जलाकर देखने पर गांजा होना पाया गया । वाहन से कुल 133.56 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। उक्त आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे ंलिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-सुरखी जिला- सागर द्वारा धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।


अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एव ंअभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवंमनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



_____________________________

                               
Share:

हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: 11 की मौत, दूर तक बिखरे शरीर के टुकड़े , धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी▪️पीएम ने जताया शोक, मदद की घोषणा▪️सीएम मोहन यादव ने दिए जांच के निर्देश,दोषियों को बक्शा नही जाएगा

हरदा में अवैध पटाखा  फैक्ट्री में विस्फोट: 11 की मौत, दूर तक बिखरे शरीर के टुकड़े , धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी
▪️पीएम ने जताया शोक, मदद की घोषणा
▪️सीएम मोहन यादव ने दिए जांच के निर्देश: दोषियों को बक्शा नही जाएगा
▪️दो आरोपी गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 06 फरवरी, 2024
हरदा /भोपाल : मध्यप्रदेश के हरदा के बैरागढ़  में एक अवेध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया।इसमें 11 लोगो की मौत हो गई। जबकि करीब 100 लोग घायल हुए। आसपास के दर्जनों मकानों में आग लग गई। कई मकान धराशाई हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। पूरे हरदा में दहशत का माहोल बना है। सड़को पर चल रहे वाहन फिक गए। चारो तरफ लाशे और टुकड़े बिखरे है। आसपास का मंजर बुरा है।  घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली कराया गया है। घटना के बाद  बड़े पैमाने पर प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा है। सीएम मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाकर समीक्षा की और निर्देश दिए। हालात पर काबू पाने सेना की मदद ली जा रही है। आसपास के सात जिलों से  एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भेजी गई है। इंदौर भोपाल सहित अन्य जिलों में घायलों को भर्ती कराया जा रहा है । सीएम ने मर्तको को चार चार लाख की राहत राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते है मृतक के परिजनों और घायलों को मदद की घोषणा की है।
______
दो आरोपी गिरफ्तार
हरदा में हुई घटना के दो आरोपियों सोमेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध धारा 304, 308, 34 आईपीसी व धारा 3 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है: पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन 
 
_____________

देखे : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की तस्वीर


जांच समिति गठित

_________________

हरदा में बैरागढ़ नामक जगह पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह ब्लास्ट के बाद आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाल लिया है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। यह फैक्ट्री मगरधा रोड स्थित है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। 11 से 15 ब्लास्ट हुए हैं। फैक्ट्री में उस समय दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। 

करीब 15 टन बारूद रखा था
अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अवैध फैक्ट्री में करीब 15 टन विस्फोटक रखा हुआ था। इसमें आग लगने के बाद तेज धमाके होने लगे। हादसे में कई लोगों की जान चली गई है। वहीं, 60 से अधिक घरों में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में दर्जनों लोग झुलस गए हैं। 

उन्हें स्थानीय अस्पताल के साथ-साथ भोपाल और इंदौर के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। मंत्री और बड़े अधिकारियों को सीएम ने हेलीकॉप्टर से हरदा भेजा है। साथ ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजे देने का ऐलान किया है।
मंगलवार सुबह साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच अचानक से आग की तेज लपटों के साथ धमाके होने लगे। धीरे-धीरे कर आग की लपटें तेज हो गईं। साथ ही इसकी गूंज पूरे शहर में सुनाई देने लगी। धमाके की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, 100 घरों को खाली करवाया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर 15 टन बारूद रखे हुए थे।

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना दु:खद है सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने हादसे को लेकर  समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि 
सूचना मिलते ही हमने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया। 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। घायलों का तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है । हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। 
बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं ।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आपात बैठक कर घटना की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरदा हादसे के घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं, साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था  के लिए सेना से संपर्क किया गया है।
__________

अग्नि दुर्घटना के दौरान गुमशुदा की तलाश हेतु इन नम्बरों पर सम्पर्क करें
हरदा जिला प्रशासन द्वारा हरदा की नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना में गुमशुदा की तलाश के लिये दूरभाष नम्बर जारी किये है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिये एसडीएम हरदा श्री के.सी. परते के दूरभाष नम्बर 9425042250, तहसीलदार हरदा श्रीमती लवीना घाघरे के दूरभाष नम्बर 7509756213 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक श्री पंकज खत्री के दूरभाष क्रमांक 8770162348, पटवारी झनकलाल पंवार के दूरभाष क्रमांक 9746489702 तथा पटवारी उदयसिंह उइके के दूरभाष क्रमांक 9977360806 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
________________
आसपास के जिलों में अलर्ट
बैठक में बताया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं तथा 50 एंबुलेंस और पहुंच रही है। भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
दोषियों को बक्शा नही जाएगा
सीएम ने कहा कि हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना हृदय विदारक है। इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है। हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।

____________
पीएम मोदी ने जताया शोक

_____________
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जताया शोक

_______________

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने हरदा में घटनास्थल पर पहुंचकर लिया जायजा

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्रीराव उदय प्रताप सिंह ने पूरे इलाके का हेलीकातर से मुआयना किया और  जिला अस्पताल, हरदा पहुंचकर घायलों से मुलाकात की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री सिंह ने चिकित्सकों एवं संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा की हरदा में हुई दुखद घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए होशंगाबाद और कुछ घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।लगातार मलवा हटाने का काम चल रहा है, मौके पर एसडीआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है।

रज्य शासन द्वारा हरदा की नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना के आपदा प्रबंधन (बचाव एवं राहत कार्य) की समीक्षा हेतु समिति का गठन किया गया है।


भाजपा की सरकार है, जिम्मेदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवा : हरदा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दुख की इस घड़ी में पूरी भाजपा पीड़ितों के साथ : विष्णुदत्त शर्मा



 हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में कुछ भाई-बहनों की मृत्यु हुई है, कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। मुसीबत की इस घड़ी में पूरी भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में लगा है, इसके साथ ही हमने भारतीय जनता पार्टी के संभागीय प्रभारी और अन्य पदाधिकारियों को भी हरदा पहुंचकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हरदा की दुखद घटना के बाद से राज्य सरकार और प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री और अधिकारियों को तुरंत हरदा भेजा है। राज्य सरकार और पार्टी की प्राथमिकता यही है कि घायलों को तत्काल उपचार मिले और उनका जीवन बचाया जा सके। 

पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इस समय पहला कार्य हादसे में घायल हुए लोगों की जान बचाना है। विस्फोट व आगजनी से हताहत हुए लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और खंडवा से एंबुलेंस भेजी गई हैं। भोपाल और इंदौर के अस्पतालों में बेड रिजर्व किए गए हैं, बर्न यूनिट की सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हृदय विदारक घटना पर शोक जताते हुए मृतकों को राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रूपए की सहायता दिए जाने तथा घायलों के मुफ्त उपचार की घोषणा की है। 

जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि यह भाजपा की सरकार है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सख्त और कठोर निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं। जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, वह वैध थी या अवैध थी, इसकी प्रशासन जांच करेगा। हादसे के क्या कारण रहे, इसका जिम्मेदार कौन है, यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि यह भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई प्रशासन करेगा।




Share:

SAGAR: नप शाहपुर की पूर्व अध्यक्ष कीर्ति जैन, सीएमओ एवं लेखापाल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज▪️पूर्व जिला भाजपा पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष ने भाई के नाम पर बनाए फर्जी बिल

SAGAR: नप शाहपुर की पूर्व अध्यक्ष कीर्ति जैन, सीएमओ एवं लेखापाल  पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

▪️पूर्व जिला भाजपा पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष ने भाई के नाम पर बनाए फर्जी बिल

तीनबत्ती न्यूज : 06 फरवरी,2024
सागर :  नगर परिषद शाहपुर की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कीर्ति जैन, पूर्व सीएमओ कामता बघेल व पूर्व लेखापाल रामलाल आठया के खिलाफ सानौधा थाने में धारा 420 सहित विभिन्न धाराओं की रिपोर्ट दर्ज की गई है।  श्रीमती कीर्ति मनोज जैन जिला भाजपा में मंत्री भी थी। 


जानकारी के अनुसार तत्कालीन अध्यक्ष कीर्ति जैन ने अपने भाई बंडा निवासी ठेकेदार मुकेश जैन के नाम से पानी सप्लाई के फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपये का भुगतान किया था। इस मामले का राजफास अधिवक्ता जगमोहन सिंह लोधी ने आरटीआई के तहत जानकारी में किया था। मामले की शिकायत लोकायुक्त भोपाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी की गई  थी। जांच के बाद शिकायत भी सही पाई गई लेकिन कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता जगमोहन सिंह ने उच्च न्यायालय में जनहित वाद के माध्यम से इसे रखा था। हाई कोर्ट ने इस मामले में फटकार लगाते हुए संबंधितों पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद मामला दर्ज किया गया।

_____________

देखे : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की तस्वीर



_________________


सानोधा थाने में दर्ज FIR 

सागर की शाहपुर नगर परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष, सीएमओ और बाबू के खिलाफ सानौधा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शाहपुर फरियादी धनंजय गुमास्ता के शिकायती आवेदन पर कार्रवाई की है। शिकायत में बताया गया कि नगर परिषद शाहपुर में वित्तीय वर्ष 2018-19 में तत्कालीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कीर्ति जैन निवासी शाहपुर, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शाहपुर कामता प्रसाद बघेल और लेखापाल रामलाल आठ्या ने नगर परिषद शाहपुर में पेयजल स्त्रोतों का नियमानुसार अधिग्रहण नहीं करते हुए कुआं व बोर को किराए पर लेकर अनियमित रूप से भुगतान किया जाना पाया गया। जिससे नगर परिषद शाहपुर को करीब 4.91 लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

उक्त संबंध में संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग सागर ने जांच की। उक्त जांच में
प्रथम दृष्टया तत्कालीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कीर्ति जैन, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शाहपुर कामता प्रसाद बघेल और लेखापाल रामलाल आठ्या को नगर परिषद शाहपुर में पेयजल स्रोतों के संबंध में अधिग्रहण ना करते हुए किराए पर लेकर भुगतान किए जाने और नगर परिषद शाहपुर को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए उत्तरदायी माना गया है। शिकायती आवेदन पर जांच करते हुए सानौधा थाना पुलिस ने शाहपुर नगर परिषद की तत्कालीन अध्यक्ष कीर्ति जैन, सीएमओ कामता प्रसाद बघेल और लेखापाल रामलाल आठ्या के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम के तहत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

BJP : लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर भाजपा को जिताने जुट जाएं कार्यकर्ता :अजय जमवाल▪️मुरैना और ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की बैठक

BJP : लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर भाजपा को जिताने जुट जाएं कार्यकर्ता :अजय जमवाल
▪️मुरैना और ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की बैठक 

तीनबत्ती न्यूज: 05 फरवरी,2024
मुरैना:  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने सोमवार को मुरैना के होटल शिवाय और ग्वालियर के होटल क्लार्क में लोकसभा क्षेत्र की बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री जामवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर पार्टी को जिताने के लिए प्राणपण से जुट जाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गरीब कल्याण को लेकर सैकड़ों योजनाएं चला रही हैं। 

________________
देखे: नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजुदगी में

_______________


____________

देखे : प्लेबैक सिंगर अंतरा मित्रा ने बांदरी में संगीत का जादू बिखेरा




भाजपा की डबल इंजन की सरकार के जनकल्याणकारी और जनहितैषी योजनाओं को पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को बताएं। सरकार की योजनाओं के पात्र हितग्राही अगर किसी भी योजना का लाभ पाने से अभी तक वंचित हों तो उन हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य करें। कार्यकर्ता अगले दो माह तक पूर्णकालिक के रूप में अपनी सेवाएं पार्टी को दें।

बैठक को ग्वालियर-चंबल क्लस्टर प्रभारी एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं ग्वालियर-चंबल संभाग के संभागीय प्रभारी श्री विजय दुबे ने संबोधित किया। 
लोकसभा का यह चुनाव 2047 के लक्ष्य को लेकर है
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने कहा कि अपने सामने अभी लोकसभा का चुनाव है। यह लोकसभा का चुनाव 2047 में भारत को विश्व गुरू बनाने को लेकर है। उसको लेकर केंद्र की भाजपा सरकार अपनी तैयारी कर रही है। पूरे देश में भाजपा को लेकर सकारात्मक वातावरण बना हुआ है, लेकिन हमें और परिश्रम की पराकाष्ठा कर ऐसे बूथ जो पिछले चुनाव में हारे हैं उनको जिताने का लक्ष्य लेकर कार्य करना है। हमें ऐसे नेतृत्व का निर्माण करना है जो सबको साथ लेकर कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में राजनैतिक कौशल को बढ़ाना है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने पूरे देश में क्लस्टर बनाए हैं। हमें क्लस्टर, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर प्रवास करना है।  
मुरैना में आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बृजराज सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, जिला प्रभारी श्री जय सिंह कुशवाह, लोकसभा प्रभारी श्री जयप्रकाश राजौरिया, लोकसभा संयोजक श्री अनूप सिंह, सह संयोजक श्री हमीर सिंह पटेल, श्योपुर जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट उपस्थित थे। वहीं ग्वालियर में आयोजित बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, श्रीमती इमरती देवी, जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, लोकसभा संयोजक श्री महेन्द्र यादव, लोकसभा प्रभारी श्री नरेन्द्र बिरथरे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, विधायक श्री मोहन राठौर, श्री रमेश खटीक, श्री अरूण कुलश्रेष्ठ, श्री विवेक जोशी, श्री पारस जैन, लोकसभा विस्तारक श्री श्रवण ब्यास, श्री विनोद शर्मा, श्री कोमल पवैया, ग्रामीण जिले के प्रभारी श्री सुशील जी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री विनय जैन और आभार ग्रामीण जिला महामंत्री श्री दीपक माहोर ने जताया।

_______________

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

रंग दे तू मोहे गेरुआ’ में रंगी बांदरी गौरव दिवस की शाम▪️प्लेबैक सिंगर अंतरा मित्रा ने बांदरी में संगीत का जादू बिखेरा

रंग दे तू मोहे गेरुआ’ में रंगी बांदरी गौरव दिवस की शाम

▪️प्लेबैक सिंगर अंतरा मित्रा ने बांदरी में संगीत का जादू बिखेरा

तीनबत्ती न्यूज: 05 फरवरी,2024
बांदरी। बांदरी के कॉलेज परिसर मैदान में आयोजित प्रसिद्ध बांदरी गौरव दिवस 2024 का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता सतेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। गौरव दिवस कार्यक्रम में मुंबई से प्रसिद्ध व विख्यात पार्श्व गायिका अंतरा मित्रा ने सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों आर राजकुमार, दिलवाले, राजनीति के सुपरहिट गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा।
____________

देखे : प्लेबैक सिंगर अंतरा मित्रा ने बांदरी में संगीत का जादू बिखेरा



______________

पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा आरंभ की गई बांदरी गौरव दिवस की परंपरा में 5 जनवरी, 2024 की शाम भी अविस्मरणीय हो गई। सोमवार की शाम बांदरी के नवनिर्मित कॉलेज परिसर मैदान में भव्य अलौकिक आतिशबाजी के साथ प्रसिद्ध गायिका अंतरा मित्रा और उनकी आर्केस्ट्रा टीम की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम रही। बांदरी नगर परिषद के संस्थापक बुजुर्गों, प्रतिष्ठित गणमान्यों की उपस्थिति में इस गौरवशाली भव्य सांस्कृतिक आयोजन में बांदरी सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र के दर्शकों ने हजारों की संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का भरपूर आनंद लिया। विख्यात सिने गायिका अंतरा ने अपने गाए गीत ’रंग दे तू मोहे गेरूआ’, जन्म जन्म, भीगी सी भागी सी जैसी प्रस्तुतियों से युवाओं को नाचने, झूमने के लिए  उत्साह से भर दिया।


   अंतरा ने क्रमशः अपने हिट गीत रंग दे मुझे तू गेरुआ, साड़ी के फॉल सा, जन्म जन्म, केसरिया तेरा इश्क है पिया, जैसे चर्चित नग्मे गाते हुए एक से एक गज़ब फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाए। यहां हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कभी उनके गीतों पर डांस किया तो कभी उनके सुर में सुर मिलाए। उल्लेखनीय है कि अंतरा मित्रा एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं। जो 2006 में गायन रियालिटी शो इंडियन आइडल फेम 2 में प्रतिभागी भी रहीं हैं। फ़िल्म दिलवाले के गेरूआ और जन्म जन्म गीतों को गाने के बाद उन्हें एक नई पहचान मिली। इन्होंने कई बंगाली भाषा में भी गीत गाए है, जो हिट हुए हैं। भारतीय सिनेमा में मित्रा ने शास्त्रीय व अनेक फिल्मी गीत गाए हैं। अंतरा ने महज तीन साल की उम्र से ही गायन में रूचि रखने के साथ गीत गाने शुरू कर दिए। इंडियन आइडल से बाहर होने के करीब 9 साल बाद उन्हें ब्रेक मिला और मित्रा ने दिलवाले फ़िल्म के गेरुआ गाने से गायन में वापसी की।
    इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा नेता सतेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र को चार विकसित नगर दिए और आज ये चारों विकसित नगर अपना गौर दिवस पूरी भव्यता से मनाते हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ सांस्कृतिक पुनर्स्थापन की इबारत पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी ने लिखी है जिसकी चर्चा पूरे मध्यप्रदेश में होती है। उन्होंने कहा कि बांदरी के इस द्वितीय गौरव दिवस के सांस्कृतिक आयोजन में शामिल हुए हजारों दर्शक यह सिद्ध करते हैं कि बांदरी की जनता अब किसी भी बड़े से बड़े आयोजन के लिए स्वयं को सुसंस्कृत और तैयार कर चुकी है।

   
________________
देखे: नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजुदगी में


ये रहे मोजूद
सांस्कृतिक संध्या में बांदरी की नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, रोशन सिंह ,मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह पप्पू मुकद्दम, जिला पंचायत सदस्य सर्बजीत सिंह लोधी, अभय सिंह, मुकेश जैन, निशांत मिश्र, रावराजा कल्लू राजपूत, बंटी राजपूत, सनत साहू, आजाद यादव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य, राजेश राय रामकिशन अहिरवार, अशोक जैन, रामू पटेल, शेर सिंह यादव, संतोष लोधी, प्रीतम सिंह लोधी, मकसूद अली, देशराज लोधी, डीआर रोहित, देवीदयाल कुशवाहा, पुष्पेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह लोधी, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, महेश पाराशर, नरेश जैन, अनीता ताम्रकार, रीना रजक, भोले रजक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
_______________

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजूदगी में

नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजूदगी में

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2024
छिंदवाड़ा :  मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा से मोजूदा सांसद नकुलनाथ ही लोकसभा का चुनाव लडेंगे। सांसद नकुलनाथ ने   परासिया में आभार सभा में मंच से ही ऐलान कर दिया कि छिंदवाड़ा सीट से इस बार भी वे ही प्रत्याशी रहेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि  कमलनाथ जी नहीं लड़ेंगे, मैं लडूंगा। कमलनाथ जी का पूरा सहयोग रहेगा। अब पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लडने की अफवाहों पर विराम लग गया है। पूरे मध्यप्रदेश में पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस  सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर ही चुनाव जीती थी।
________________
देखे: नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजुदगी में

_______________

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा है, 'इस बार भी लोकसभा चुनाव मैं ही लडूंगा, कमलनाथ नहीं लड़ेंगे।' नकुलनाथ सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के परासिया में आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंच से ही ऐलान कर दिया कि छिंदवाड़ा सीट से इस बार भी वे ही प्रत्याशी रहेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। 

कमलनाथ जी का सहयोग और मार्गदर्शन रहेगा

नकुलनाथ ने कहा, 'इस बार भी लोकसभा चुनाव के लिए मैं आप लोगों का उम्मीदवार रहूंगा। आगामी महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में मैं ही आपका उम्मीदवार होऊंगा।अफवाह चल रही है कि पिताजी कमलनाथ लोकसभा चुनाव लडेंगे ,मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि मैं ही लोकसभा चुनाव लडूंगा।कमलनाथ जी का पूरा सहयोग रहेगा, पूरा सपोर्ट रहेगा, पूरा मार्गदर्शन रहेगा।'
नकुलनाथ ने अपने राजनेतिक जीवन की 2019 में लोकसभा चुनाव लड़कर शुरुआत की थी। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 37 हजार से अधिक वोट से हराया था।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

INDORE : हेराफेरी करने वाले समिति प्रबंधक को 10 साल की सजा और 24 लाख के जुर्माने की सजा▪️भ्रष्ट लोक सेवक न्यायिक उदारता का अधिकारी नहीं : न्यायाधीश गंगाचरण दुबे

INDORE : हेराफेरी करने वाले समिति प्रबंधक को 10 साल की सजा और 24 लाख के जुर्माने की सजा

▪️भ्रष्ट लोक सेवक न्यायिक उदारता का अधिकारी नहीं : न्यायाधीश गंगाचरण दुबे

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2024
इंदौर : सेवा सहकारी समिति मर्यादित, बरलई, सांवेर जिला इंदौर में समिति प्रबंधक के रूप में रासायनिक खाद विक्रय कर 24,15,048/- रूपये की विकय धनराशि को समिति के बैंक खाते में जमा न कराते हुये अपनी वैश्वासिक स्थिति का दुरूपयोग कर आपराधिक न्यासभंग करने के आरोप में श्री गंगाचरण दुवे, दशम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, इंदौर द्वारा आरोपी नवलसिंह को धारा 409 भादसं के अपराध में 10 वर्ष का कारावास एवं 24,25,048 /- रूपये के अर्थदण्ड से एवं धारा 420 भादसं. में 7 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया तथा जुर्माने की उक्त राशि में से प्रतिफल के रूप में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, बरलई को आरोपी द्व ारा आपराधिक न्यासभंग की धनराशि 24,15,048/- रूपये प्रदान करने के आदेश दिये हैं।

________________
देखे: नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजुदगी में

_______________

अतिरिक्त लोक अभियोजक, अभियोजन कार्यालय, इंदौर श्री लीलाधर पाटीदार, ने जानकारी दी कि अभियोजन प्रकरण अनुसार दिनॉक 01.04.2018 से दिनॉक 31.03.2019 के मध्य की घटना के संबंध में इंदौर प्रीमियर कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, इंदौर के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश चौहान ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस के खरे द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 05.02.2021 को पुलिस थाना क्षिप्रा में लेखी आवेदन प्रस्तुत किया कि संस्था से सम्बद्ध सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, बरलई में वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंकेक्षण प्रतिवेदन अनुसार संस्था के रासायनिक खाद स्टाक में 24,15,048/- रूपये की कमी तथा आर्थिक अनियमिततायें प्रकाश में आई है, जिसके लिये आरोपी नवलसिंह जिम्मेदार पाया गया है। 

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


निरीक्षक विजय बहादुर मिश्रा ने जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर निरीक्षक आर.के. सिंह ने आरोपी के विरूद्ध थाना क्षिप्रा के अपराध कमांक 234/21 पर प्राथमिकी लेख कर धारा 409, 420 भादसं पंजीबद्ध किया तथा अनुसंधानकर्ता निरीक्षक जी.एस. महोबिया ने अन्वेषण उपरांत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया।


लोक अभियोजक श्री पाटीदार ने जानकारी दी कि अभियोजन ने प्रकरण में 11 साक्षियों का परीक्षण कराया। न्यायालय ने अभियोजन साक्षियों की साक्ष्य को विश्वसनीय और असंदेहित पाते हुये निर्णित किया कि आरोपी ने ही दिनांक 01.04.18 से दिनांक 31.03.2019 के मध्य सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बरलई, तहसील सांवेर, जिला इंदौर में सहायक समिति प्रबंधक के रूप में लोक सेवक के नाते अपने कारोबार के सामान्य अनुकम में न्यस्त यूरिया 1084 बैग राशि 2,89,428/-, इफको 12:32:16, 1222 बैग राशि 15,76,380/-, डीपीए 55 बैग, राशि 70,950/-, सुपर फास्फेट 717 बैग, राशि 2,00,043/-,. पोटाश 124 बैग, रराशि 72,292/-, आईपीएल 13:13:06; 26 बैग, राशि 22,880/-, एडमोर प्रोमा देवपुत्र 215 बैग, राशि 1,77,805/-, 19:19:0 (पैकेट) 62 बैग, राशि 5,270/- कुल कीमती 24,15,048/-रूपये की रासायनिक खाद स्वयं के अख्त्यार में न्यस्त होते हुए उक्त खाद को बेचकर अभिप्राप्त राशि को समिति के कार्यालय या समिति के बैंक खाते में जमा न कर स्वयं के उपयोग में सम्परिवर्तित कर उक्त सम्पत्ति का आपराधिक न्यासभंग कारित करने समिति के साथ छल करते हुए उक्त रासायनिक खाद विकय की सम्पत्ति 24,15,048/- रूपये को परिदत्त करने के लिये बेईमानी से उत्प्रेरित कर आरोपित कृत्य कारित किया, जिससे न्यायालय ने उसे अंतर्गत धारा 409, 420 भादसं के अपराध में दोषी पाकर दण्डित किया।

आरोपी की ओर से विद्वान अधिवक्ता ने तर्क किया कि आरोपी प्रथम अपराधी होकर 65 वर्षीय नागरिक है। वह विगत 02 वर्षों से न्यायिक अभिरक्षा में होकर विचारण का सामना कर रहा है। उसकी पूर्व की कोई भी दोषसिद्धि अभियोजन द्वारा साबित नहीं की गयी है, इसलिये उसे न्यूनतम दंड से दंडित किया जावे।
वही अभियोजन की ओर से विद्वान अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री लीलाधर पाटीदार ने अभियुक्त द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित, बरलई के साथ छल करते हुए सम्पत्ति परिदत्त करने के लिये बेईमानी से उत्प्रेरित कर, समिति की रासायनिक खाद विकय की 24,15,048/- रूपये की विकय धनराशि का आपराधिक न्यासभंग के सिद्ध पाये गये साम्पत्तिक अपराध हेतु कठोर दंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया है।
लोक सेवक को राहत नही
न्यायालय श्री गंगाचरण दुबे, दशम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, इंदौर ने आरोपी नवलसिंह द्वारा सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, बरलई, तहसील सांवेर, जिला इंदौर में समिति प्रबंधक के रूप में लोकसेवक के नाते अपने कारोबार के सामान्य अनुकम में न्यस्त रासायनिक खाद को बेचकर समिति के कार्यालय अथवा बैंक खाते में 24,15,048/- रूपये की विकय धनराशि जमा न कराते हुए अपनी वैश्वासिक स्थिति का दुरूपयोग कर उसे स्वयं के उपयोग में समपरिवर्तित कर आपराधिक न्यासभंग करना प्रमाणित पाते हुये अभिलिखित किया कि लोकसेवकों से सामान्य से अधिक उच्च कोटि की नैतिकता और ईमानदारी की आवश्यकता अपेक्षित होती है आरोपी द्वारा न्यस्त लोक सम्पत्तियों का आपराधिक दुर्विनियोग कर समिति के खातों में जमा न कराते हुए स्वयं के उपयोग में समपरिवर्तन के आपराधिक न्यासभंग के आपराधिक कृत्य किया है, जिससे भ्रष्ट आचरण वाला लोकसेवक किसी भी न्यायिक उदारता का पात्र नहीं है।


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

SAGAR : जिले में दो दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

SAGAR : जिले में दो दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर 

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2024
सागर : पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सागर जिले की पुलिस थानों में बदलाव किया है।  जाती आदेश के मुताबिक  निरीक्षक/कार्य, निरीक्षक/उप निरीक्षक/कार्य. उप निरीक्षक/कार्य. सहा. उप निरीक्षक गण को  प्रशासनिक दृष्टिकोण से एवं रिक्त पद की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से अग्रिम आदेश तक । पदस्थापना की गई है। इस बदलाव में दो दर्जन के ट्रांसफर हुए है। 

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______

देखे सूची


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive