रंग दे तू मोहे गेरुआ’ में रंगी बांदरी गौरव दिवस की शाम▪️प्लेबैक सिंगर अंतरा मित्रा ने बांदरी में संगीत का जादू बिखेरा

रंग दे तू मोहे गेरुआ’ में रंगी बांदरी गौरव दिवस की शाम

▪️प्लेबैक सिंगर अंतरा मित्रा ने बांदरी में संगीत का जादू बिखेरा

तीनबत्ती न्यूज: 05 फरवरी,2024
बांदरी। बांदरी के कॉलेज परिसर मैदान में आयोजित प्रसिद्ध बांदरी गौरव दिवस 2024 का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता सतेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। गौरव दिवस कार्यक्रम में मुंबई से प्रसिद्ध व विख्यात पार्श्व गायिका अंतरा मित्रा ने सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों आर राजकुमार, दिलवाले, राजनीति के सुपरहिट गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा।
____________

देखे : प्लेबैक सिंगर अंतरा मित्रा ने बांदरी में संगीत का जादू बिखेरा



______________

पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा आरंभ की गई बांदरी गौरव दिवस की परंपरा में 5 जनवरी, 2024 की शाम भी अविस्मरणीय हो गई। सोमवार की शाम बांदरी के नवनिर्मित कॉलेज परिसर मैदान में भव्य अलौकिक आतिशबाजी के साथ प्रसिद्ध गायिका अंतरा मित्रा और उनकी आर्केस्ट्रा टीम की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम रही। बांदरी नगर परिषद के संस्थापक बुजुर्गों, प्रतिष्ठित गणमान्यों की उपस्थिति में इस गौरवशाली भव्य सांस्कृतिक आयोजन में बांदरी सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र के दर्शकों ने हजारों की संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का भरपूर आनंद लिया। विख्यात सिने गायिका अंतरा ने अपने गाए गीत ’रंग दे तू मोहे गेरूआ’, जन्म जन्म, भीगी सी भागी सी जैसी प्रस्तुतियों से युवाओं को नाचने, झूमने के लिए  उत्साह से भर दिया।


   अंतरा ने क्रमशः अपने हिट गीत रंग दे मुझे तू गेरुआ, साड़ी के फॉल सा, जन्म जन्म, केसरिया तेरा इश्क है पिया, जैसे चर्चित नग्मे गाते हुए एक से एक गज़ब फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाए। यहां हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कभी उनके गीतों पर डांस किया तो कभी उनके सुर में सुर मिलाए। उल्लेखनीय है कि अंतरा मित्रा एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं। जो 2006 में गायन रियालिटी शो इंडियन आइडल फेम 2 में प्रतिभागी भी रहीं हैं। फ़िल्म दिलवाले के गेरूआ और जन्म जन्म गीतों को गाने के बाद उन्हें एक नई पहचान मिली। इन्होंने कई बंगाली भाषा में भी गीत गाए है, जो हिट हुए हैं। भारतीय सिनेमा में मित्रा ने शास्त्रीय व अनेक फिल्मी गीत गाए हैं। अंतरा ने महज तीन साल की उम्र से ही गायन में रूचि रखने के साथ गीत गाने शुरू कर दिए। इंडियन आइडल से बाहर होने के करीब 9 साल बाद उन्हें ब्रेक मिला और मित्रा ने दिलवाले फ़िल्म के गेरुआ गाने से गायन में वापसी की।
    इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा नेता सतेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र को चार विकसित नगर दिए और आज ये चारों विकसित नगर अपना गौर दिवस पूरी भव्यता से मनाते हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ सांस्कृतिक पुनर्स्थापन की इबारत पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी ने लिखी है जिसकी चर्चा पूरे मध्यप्रदेश में होती है। उन्होंने कहा कि बांदरी के इस द्वितीय गौरव दिवस के सांस्कृतिक आयोजन में शामिल हुए हजारों दर्शक यह सिद्ध करते हैं कि बांदरी की जनता अब किसी भी बड़े से बड़े आयोजन के लिए स्वयं को सुसंस्कृत और तैयार कर चुकी है।

   
________________
देखे: नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजुदगी में


ये रहे मोजूद
सांस्कृतिक संध्या में बांदरी की नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, रोशन सिंह ,मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह पप्पू मुकद्दम, जिला पंचायत सदस्य सर्बजीत सिंह लोधी, अभय सिंह, मुकेश जैन, निशांत मिश्र, रावराजा कल्लू राजपूत, बंटी राजपूत, सनत साहू, आजाद यादव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य, राजेश राय रामकिशन अहिरवार, अशोक जैन, रामू पटेल, शेर सिंह यादव, संतोष लोधी, प्रीतम सिंह लोधी, मकसूद अली, देशराज लोधी, डीआर रोहित, देवीदयाल कुशवाहा, पुष्पेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह लोधी, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, महेश पाराशर, नरेश जैन, अनीता ताम्रकार, रीना रजक, भोले रजक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
_______________

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजूदगी में

नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजूदगी में

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2024
छिंदवाड़ा :  मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा से मोजूदा सांसद नकुलनाथ ही लोकसभा का चुनाव लडेंगे। सांसद नकुलनाथ ने   परासिया में आभार सभा में मंच से ही ऐलान कर दिया कि छिंदवाड़ा सीट से इस बार भी वे ही प्रत्याशी रहेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि  कमलनाथ जी नहीं लड़ेंगे, मैं लडूंगा। कमलनाथ जी का पूरा सहयोग रहेगा। अब पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लडने की अफवाहों पर विराम लग गया है। पूरे मध्यप्रदेश में पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस  सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर ही चुनाव जीती थी।
________________
देखे: नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजुदगी में

_______________

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा है, 'इस बार भी लोकसभा चुनाव मैं ही लडूंगा, कमलनाथ नहीं लड़ेंगे।' नकुलनाथ सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के परासिया में आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंच से ही ऐलान कर दिया कि छिंदवाड़ा सीट से इस बार भी वे ही प्रत्याशी रहेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। 

कमलनाथ जी का सहयोग और मार्गदर्शन रहेगा

नकुलनाथ ने कहा, 'इस बार भी लोकसभा चुनाव के लिए मैं आप लोगों का उम्मीदवार रहूंगा। आगामी महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में मैं ही आपका उम्मीदवार होऊंगा।अफवाह चल रही है कि पिताजी कमलनाथ लोकसभा चुनाव लडेंगे ,मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि मैं ही लोकसभा चुनाव लडूंगा।कमलनाथ जी का पूरा सहयोग रहेगा, पूरा सपोर्ट रहेगा, पूरा मार्गदर्शन रहेगा।'
नकुलनाथ ने अपने राजनेतिक जीवन की 2019 में लोकसभा चुनाव लड़कर शुरुआत की थी। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 37 हजार से अधिक वोट से हराया था।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

INDORE : हेराफेरी करने वाले समिति प्रबंधक को 10 साल की सजा और 24 लाख के जुर्माने की सजा▪️भ्रष्ट लोक सेवक न्यायिक उदारता का अधिकारी नहीं : न्यायाधीश गंगाचरण दुबे

INDORE : हेराफेरी करने वाले समिति प्रबंधक को 10 साल की सजा और 24 लाख के जुर्माने की सजा

▪️भ्रष्ट लोक सेवक न्यायिक उदारता का अधिकारी नहीं : न्यायाधीश गंगाचरण दुबे

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2024
इंदौर : सेवा सहकारी समिति मर्यादित, बरलई, सांवेर जिला इंदौर में समिति प्रबंधक के रूप में रासायनिक खाद विक्रय कर 24,15,048/- रूपये की विकय धनराशि को समिति के बैंक खाते में जमा न कराते हुये अपनी वैश्वासिक स्थिति का दुरूपयोग कर आपराधिक न्यासभंग करने के आरोप में श्री गंगाचरण दुवे, दशम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, इंदौर द्वारा आरोपी नवलसिंह को धारा 409 भादसं के अपराध में 10 वर्ष का कारावास एवं 24,25,048 /- रूपये के अर्थदण्ड से एवं धारा 420 भादसं. में 7 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया तथा जुर्माने की उक्त राशि में से प्रतिफल के रूप में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, बरलई को आरोपी द्व ारा आपराधिक न्यासभंग की धनराशि 24,15,048/- रूपये प्रदान करने के आदेश दिये हैं।

________________
देखे: नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजुदगी में

_______________

अतिरिक्त लोक अभियोजक, अभियोजन कार्यालय, इंदौर श्री लीलाधर पाटीदार, ने जानकारी दी कि अभियोजन प्रकरण अनुसार दिनॉक 01.04.2018 से दिनॉक 31.03.2019 के मध्य की घटना के संबंध में इंदौर प्रीमियर कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, इंदौर के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश चौहान ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस के खरे द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 05.02.2021 को पुलिस थाना क्षिप्रा में लेखी आवेदन प्रस्तुत किया कि संस्था से सम्बद्ध सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, बरलई में वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंकेक्षण प्रतिवेदन अनुसार संस्था के रासायनिक खाद स्टाक में 24,15,048/- रूपये की कमी तथा आर्थिक अनियमिततायें प्रकाश में आई है, जिसके लिये आरोपी नवलसिंह जिम्मेदार पाया गया है। 

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


निरीक्षक विजय बहादुर मिश्रा ने जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर निरीक्षक आर.के. सिंह ने आरोपी के विरूद्ध थाना क्षिप्रा के अपराध कमांक 234/21 पर प्राथमिकी लेख कर धारा 409, 420 भादसं पंजीबद्ध किया तथा अनुसंधानकर्ता निरीक्षक जी.एस. महोबिया ने अन्वेषण उपरांत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया।


लोक अभियोजक श्री पाटीदार ने जानकारी दी कि अभियोजन ने प्रकरण में 11 साक्षियों का परीक्षण कराया। न्यायालय ने अभियोजन साक्षियों की साक्ष्य को विश्वसनीय और असंदेहित पाते हुये निर्णित किया कि आरोपी ने ही दिनांक 01.04.18 से दिनांक 31.03.2019 के मध्य सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बरलई, तहसील सांवेर, जिला इंदौर में सहायक समिति प्रबंधक के रूप में लोक सेवक के नाते अपने कारोबार के सामान्य अनुकम में न्यस्त यूरिया 1084 बैग राशि 2,89,428/-, इफको 12:32:16, 1222 बैग राशि 15,76,380/-, डीपीए 55 बैग, राशि 70,950/-, सुपर फास्फेट 717 बैग, राशि 2,00,043/-,. पोटाश 124 बैग, रराशि 72,292/-, आईपीएल 13:13:06; 26 बैग, राशि 22,880/-, एडमोर प्रोमा देवपुत्र 215 बैग, राशि 1,77,805/-, 19:19:0 (पैकेट) 62 बैग, राशि 5,270/- कुल कीमती 24,15,048/-रूपये की रासायनिक खाद स्वयं के अख्त्यार में न्यस्त होते हुए उक्त खाद को बेचकर अभिप्राप्त राशि को समिति के कार्यालय या समिति के बैंक खाते में जमा न कर स्वयं के उपयोग में सम्परिवर्तित कर उक्त सम्पत्ति का आपराधिक न्यासभंग कारित करने समिति के साथ छल करते हुए उक्त रासायनिक खाद विकय की सम्पत्ति 24,15,048/- रूपये को परिदत्त करने के लिये बेईमानी से उत्प्रेरित कर आरोपित कृत्य कारित किया, जिससे न्यायालय ने उसे अंतर्गत धारा 409, 420 भादसं के अपराध में दोषी पाकर दण्डित किया।

आरोपी की ओर से विद्वान अधिवक्ता ने तर्क किया कि आरोपी प्रथम अपराधी होकर 65 वर्षीय नागरिक है। वह विगत 02 वर्षों से न्यायिक अभिरक्षा में होकर विचारण का सामना कर रहा है। उसकी पूर्व की कोई भी दोषसिद्धि अभियोजन द्वारा साबित नहीं की गयी है, इसलिये उसे न्यूनतम दंड से दंडित किया जावे।
वही अभियोजन की ओर से विद्वान अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री लीलाधर पाटीदार ने अभियुक्त द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित, बरलई के साथ छल करते हुए सम्पत्ति परिदत्त करने के लिये बेईमानी से उत्प्रेरित कर, समिति की रासायनिक खाद विकय की 24,15,048/- रूपये की विकय धनराशि का आपराधिक न्यासभंग के सिद्ध पाये गये साम्पत्तिक अपराध हेतु कठोर दंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया है।
लोक सेवक को राहत नही
न्यायालय श्री गंगाचरण दुबे, दशम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, इंदौर ने आरोपी नवलसिंह द्वारा सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, बरलई, तहसील सांवेर, जिला इंदौर में समिति प्रबंधक के रूप में लोकसेवक के नाते अपने कारोबार के सामान्य अनुकम में न्यस्त रासायनिक खाद को बेचकर समिति के कार्यालय अथवा बैंक खाते में 24,15,048/- रूपये की विकय धनराशि जमा न कराते हुए अपनी वैश्वासिक स्थिति का दुरूपयोग कर उसे स्वयं के उपयोग में समपरिवर्तित कर आपराधिक न्यासभंग करना प्रमाणित पाते हुये अभिलिखित किया कि लोकसेवकों से सामान्य से अधिक उच्च कोटि की नैतिकता और ईमानदारी की आवश्यकता अपेक्षित होती है आरोपी द्वारा न्यस्त लोक सम्पत्तियों का आपराधिक दुर्विनियोग कर समिति के खातों में जमा न कराते हुए स्वयं के उपयोग में समपरिवर्तन के आपराधिक न्यासभंग के आपराधिक कृत्य किया है, जिससे भ्रष्ट आचरण वाला लोकसेवक किसी भी न्यायिक उदारता का पात्र नहीं है।


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

SAGAR : जिले में दो दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

SAGAR : जिले में दो दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर 

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2024
सागर : पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सागर जिले की पुलिस थानों में बदलाव किया है।  जाती आदेश के मुताबिक  निरीक्षक/कार्य, निरीक्षक/उप निरीक्षक/कार्य. उप निरीक्षक/कार्य. सहा. उप निरीक्षक गण को  प्रशासनिक दृष्टिकोण से एवं रिक्त पद की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से अग्रिम आदेश तक । पदस्थापना की गई है। इस बदलाव में दो दर्जन के ट्रांसफर हुए है। 

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______

देखे सूची


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

सुरखी क्षेत्र के राजकुलीन क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बने योगेश सिंह गोलू पड़रई

सुरखी क्षेत्र के राजकुलीन क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बने योगेश सिंह गोलू पड़रई

तीनबत्ती न्यूज: 04 फरवरी,2024
सागर :  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राजकुलीन क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन रविवार को जैसीनगर जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के द्वारा बाघराज मंदिर में किया गया। जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र से राजकुलीन क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल से 250 से अधिक वरिष्ठ युवा क्षत्रिय समाज से लोग पहुंचे।  जिन्होंने योगेश सिंह गोलू पड़रई को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया। सभी की सहमति से योगेश सिंह गोलू को सुरखी विधानसभा क्षेत्र में समाज के लिए कार्य करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई। 
____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

इस अवसर पर सभी समाजजनों ने बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को आमंत्रित किया जहां पहुंचे हीरासिंह राजपूत ने नवनिर्वाचित सुरखी विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गोलू सिंह पड़रई को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। हम सब समाज जन समाज के वरिष्ठ जन तथा युवाओं का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। इस आयोजन में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ जनों को समाज के परामर्श मंडल में शामिल किया गया है।  वहीं प्रत्येक मंडल में कार्यकारिणी गठन करने का निर्णय लिया गया।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


 कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी और सुरखी, जैसीनगर, बिलहरा, राहतगढ़, सीहोरा से आए सभी क्षत्रिय बंधुओ ने बैठक में लिए गए निर्णय का समर्थन किया।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साहब सिंह सेमरागोपालमन जैसीनगर ब्लॉक अंत्योदय समीति अध्यक्ष, साहब सिंह सागोनी पुरैना, जनपद अध्यक्ष व आयोजक बृजेंद्र रामबाबू सिंह, अंत्योदय समिति अध्यक्ष नर्मदा सिंह, बृजेंद्र सिंह, हरनाम सिंह मंडल अध्यक्ष, धीरज सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष, महेश सिंह, भगवत सिंह, रघुराज सिंह, शिवराज सिंह, अरविंद सिंह टिंकू राजा, डॉ हेमंत सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष, सूरज सिंह, छतर सिंह, रामराज सिंह औरिया, रतन सिंह, दरयाब सिंह, सुरेंद्र सिंह सरखड़ी, अशोक सिंह, वरूण सिंह, रामराज सिंह पडरई, राघव सिंह कुसुमगढ़, गोविंद सिंह, लखन सिंह बंजरिया, भैयाराम सिंह, आदि सहित समाज के कई वरिष्ठ जन व युवा उपस्थित रहे।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

जिला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष बने राजेश तिवारी

जिला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष बने राजेश तिवारी 

तीनबत्ती न्यूज : 04 फरवरी,2024
सागर : सागर के समस्त ऑटो चालकों ने ऑटो यूनियन के बैनर तले नए अध्यक्ष के रूप में राजेश तिवारी को सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुन लिया है। सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए यूनियन के कार्यकर्ताओं के अनुसार बीते कई दिनों से यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली से ऑटो यूनियन में आक्रोश फैल रहा था।

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______

 वाहन के कागजात कम्प्लीट होने के बाबजूद भी पुलिस चालान कर देती थी और यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी इन मामलों में यूनियन की तरफ से कोई निर्णय नही ले रहे थे उनकी कार्यप्रणाली से परेशान होकर ऑटो यूनियन को नया नेता चुनना पड़ा।
वही नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि ऑटो चालको की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर ट्रैफिक के नियमानुसार वाहनों का संचालन करवाएंगे।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

नारी शक्ति संगम कार्यक्रम में नारी शक्ति की भूमिका पर मंथन

नारी शक्ति संगम कार्यक्रम में नारी शक्ति की भूमिका पर मंथन

तीनबत्ती न्यूज:04 फरवरी,2024
सागर : महाकवि पद्माकर सभागार में एकनाथ स्मृति सेवा न्यास सागर के द्वारा नारी शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अंजलि दुबे ने बताया की इस कार्यक्रम में संपूर्ण सागर जिले से चिन्हित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नेतृत्व करने वाली बहनों को पंजीयन के द्वारा एकत्रित किया गया  था । कार्यक्रम में लगभग 2000 बहनों की उपस्थिति रही ।तीन सत्रों में कार्यक्रम संपन्न हुआ ,प्रथम सत्र में शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि डॉ जय श्री चौकसे एवं मुख्य वक्ता उज्जैन से पधारी श्रीमती अरुणा सारस्वत भारतीय शिक्षण मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया । गणेश वन्दना की प्रस्तुति के उपरांत प्रथम सत्र का विषय भारतीय दर्शन में नारी विषय पर डॉक्टर जयश्री चौकसे ने बताया कि महिला और पुरुष मे भेद घरों में ही सिखाया जाता है स्त्री सभी क्षेत्रों में अपनी सफलता की परचम लहरा चुकी है एवं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है । स्त्री एवं पुरुष के भेद को मिटाना होगा। स्त्री पुरुष से किसी भी लिहाज़ से पीछे नहीं है।  

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

मुख्य वक्ता श्रीमती अरुणा सारस्वत ने अपने  उदबोधन में कहा  या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता से अपनी बात रखी और ये प्रश्न उठाया कि जब वैदिक काल से स्त्री और पुरुष में समानता रही है तो आज महिला सशक्तिकरण की बात क्यों उठती है। उन्होंने नारी की बहु आयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस गृहणी को ये आत्म बोध होना चाहिए कि वह परिवार की धुरी है और भविष्य की राष्ट्र निर्मात्री है ।और उन्होने इस भारतीय समाज की प्रेरणा पुंज रही आदर्श नारियों के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला .
द्वितीय सत्र नारी  के समक्ष चुनौतियां और उनका समाधान विषय रहा ।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


इसकी मुख्य अतिथि और वक्ता डॉक्टर शशि ठाकुर ने समस्या एवं समाधान पर मातृ शक्ति के प्रश्नों के उत्तर दिए ।अपने स्वास्थ्य के लिए अपनी आर्थिक स्थिति और सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ कर सके । इस बारे में महिलाओं के प्रश्नों के जवाब दिए । उन्होंने कहा आत्म सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए सेल्फ़ डिफेंस सभी महिलाओं को सीखना चाहिए जागरूक होकर शिक्षित होकर विभिन्न सामाजिक योजनाओं की जानकारी एवं किस प्रकार से समाज मैं अपनी बात रखें कि वह प्रभावी हो यह सीखना चाहिए . 
तृतीय सत्र मैं वर्तमान भारत मैं विकास में नारी की भूमिका इस विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता अनुपमा नायक ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता सड़क सुरक्षा सामाजिक समरसता का पालन परिवार से शुरू हो यह प्रयास प्रत्येक नारी शक्ति को करना चाहिए। शिक्षा दान, नेत्रदान दीन की सेवा की सभी महिलाओं को अपने व्यक्तित्व में उतारना चाहिए ।अष्टभुजा देवी के गुणों को अपने जीवन में सम्मिलित करें जिसमें धैर्य तेजस्विता शक्ति संकल्प गुणों को अपने जीवन में समाहित करें। इस अवसर पर विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से मातृ शक्ति को रोजगारोन्मुखी प्रेरणा दी गई । इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेविका समिति भारतीय मज़दूर संघ , भारतीय जनता पार्टी , सेवा भारती ,भारती शिक्षण मंडल गायत्री परिवार एवं ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे । ज़िले की समाज की समस्त जाति बिरादरी  की मातृ शक्ति की उपस्थिति रही।
प्रथम सत्र का संचालन क्लीम राय ने किया द्वितीय सत्र का संचालन मनु तिवारी एवं तृतीय सत्र का संचालन सुनीता जैन  ने किया ।अंत में आभार 
कार्यक्रम की संयोजिका अंजलि दुबे  ने  किया।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

BJP : सागर व दमोह लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

BJP : सागर व दमोह लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

तीनबत्ती न्यूज: 04 फरवरी,2024
सागर  भाजपा के संभागीय कार्यालय में सागर लोकसभा एवं दमोह लोकसभा के चुनाव प्रबंधन एवं भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर सागर संभाग के प्रभारी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्री मुकेश सिंह चतुर्वेदी  ने बैठक ली । बैठक को संबोधित करते हुए सागर संभाग के प्रभारी चौधरी श्री मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने सागर लोकसभा एवं दमोह लोकसभा के भाजपा पदाधिकारी से कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 70% वोट प्राप्त करने का संकल्प लेकर हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को प्रभावित रूप से आयोजन कर कार्यक्रमों को सफल बनाएं जिससे निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी होगी । पार्टी पदाधिकारी इस बात की चिंता करें भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को शत प्रतिशत रूप से बूथ स्तर पर उतर कर कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने की कार्य योजना बनाकर कार्य करें।

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के गांव  इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने  कार्यकर्ताओ से सागर लोकसभा एवं दमोह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से विजयी हो इसके लिए समस्त कार्यकर्ता कमर कसकर कार्य करने का आह्वान किया । बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने एवं आभार सागर लोकसभा के संयोजक प्रभु दयाल पटेल ने व्यक्त किया ।


ये रहे मोजूद
बैठक में सागर जिले के प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा जयप्रकाश चतुर्वेदी ,उमा देवी खटीक, प्रदुम सिह, दमोह जिला अध्यक्ष  प्रीतम सिंह डॉ वीरेंद्र पाठक श्याम तिवारी मोनू चौहान अमित कछुवाहा सहित बड़ी संख्या में अपेक्षित श्रेणी के सागर एवं  दमोह लोकसभा के भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे । उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पैनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive