INDORE : हेराफेरी करने वाले समिति प्रबंधक को 10 साल की सजा और 24 लाख के जुर्माने की सजा▪️भ्रष्ट लोक सेवक न्यायिक उदारता का अधिकारी नहीं : न्यायाधीश गंगाचरण दुबे

INDORE : हेराफेरी करने वाले समिति प्रबंधक को 10 साल की सजा और 24 लाख के जुर्माने की सजा

▪️भ्रष्ट लोक सेवक न्यायिक उदारता का अधिकारी नहीं : न्यायाधीश गंगाचरण दुबे

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2024
इंदौर : सेवा सहकारी समिति मर्यादित, बरलई, सांवेर जिला इंदौर में समिति प्रबंधक के रूप में रासायनिक खाद विक्रय कर 24,15,048/- रूपये की विकय धनराशि को समिति के बैंक खाते में जमा न कराते हुये अपनी वैश्वासिक स्थिति का दुरूपयोग कर आपराधिक न्यासभंग करने के आरोप में श्री गंगाचरण दुवे, दशम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, इंदौर द्वारा आरोपी नवलसिंह को धारा 409 भादसं के अपराध में 10 वर्ष का कारावास एवं 24,25,048 /- रूपये के अर्थदण्ड से एवं धारा 420 भादसं. में 7 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया तथा जुर्माने की उक्त राशि में से प्रतिफल के रूप में सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, बरलई को आरोपी द्व ारा आपराधिक न्यासभंग की धनराशि 24,15,048/- रूपये प्रदान करने के आदेश दिये हैं।

________________
देखे: नकुलनाथ  ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान: कमलनाथ की मोजुदगी में

_______________

अतिरिक्त लोक अभियोजक, अभियोजन कार्यालय, इंदौर श्री लीलाधर पाटीदार, ने जानकारी दी कि अभियोजन प्रकरण अनुसार दिनॉक 01.04.2018 से दिनॉक 31.03.2019 के मध्य की घटना के संबंध में इंदौर प्रीमियर कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, इंदौर के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश चौहान ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस के खरे द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 05.02.2021 को पुलिस थाना क्षिप्रा में लेखी आवेदन प्रस्तुत किया कि संस्था से सम्बद्ध सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, बरलई में वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंकेक्षण प्रतिवेदन अनुसार संस्था के रासायनिक खाद स्टाक में 24,15,048/- रूपये की कमी तथा आर्थिक अनियमिततायें प्रकाश में आई है, जिसके लिये आरोपी नवलसिंह जिम्मेदार पाया गया है। 

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


निरीक्षक विजय बहादुर मिश्रा ने जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर निरीक्षक आर.के. सिंह ने आरोपी के विरूद्ध थाना क्षिप्रा के अपराध कमांक 234/21 पर प्राथमिकी लेख कर धारा 409, 420 भादसं पंजीबद्ध किया तथा अनुसंधानकर्ता निरीक्षक जी.एस. महोबिया ने अन्वेषण उपरांत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया।


लोक अभियोजक श्री पाटीदार ने जानकारी दी कि अभियोजन ने प्रकरण में 11 साक्षियों का परीक्षण कराया। न्यायालय ने अभियोजन साक्षियों की साक्ष्य को विश्वसनीय और असंदेहित पाते हुये निर्णित किया कि आरोपी ने ही दिनांक 01.04.18 से दिनांक 31.03.2019 के मध्य सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बरलई, तहसील सांवेर, जिला इंदौर में सहायक समिति प्रबंधक के रूप में लोक सेवक के नाते अपने कारोबार के सामान्य अनुकम में न्यस्त यूरिया 1084 बैग राशि 2,89,428/-, इफको 12:32:16, 1222 बैग राशि 15,76,380/-, डीपीए 55 बैग, राशि 70,950/-, सुपर फास्फेट 717 बैग, राशि 2,00,043/-,. पोटाश 124 बैग, रराशि 72,292/-, आईपीएल 13:13:06; 26 बैग, राशि 22,880/-, एडमोर प्रोमा देवपुत्र 215 बैग, राशि 1,77,805/-, 19:19:0 (पैकेट) 62 बैग, राशि 5,270/- कुल कीमती 24,15,048/-रूपये की रासायनिक खाद स्वयं के अख्त्यार में न्यस्त होते हुए उक्त खाद को बेचकर अभिप्राप्त राशि को समिति के कार्यालय या समिति के बैंक खाते में जमा न कर स्वयं के उपयोग में सम्परिवर्तित कर उक्त सम्पत्ति का आपराधिक न्यासभंग कारित करने समिति के साथ छल करते हुए उक्त रासायनिक खाद विकय की सम्पत्ति 24,15,048/- रूपये को परिदत्त करने के लिये बेईमानी से उत्प्रेरित कर आरोपित कृत्य कारित किया, जिससे न्यायालय ने उसे अंतर्गत धारा 409, 420 भादसं के अपराध में दोषी पाकर दण्डित किया।

आरोपी की ओर से विद्वान अधिवक्ता ने तर्क किया कि आरोपी प्रथम अपराधी होकर 65 वर्षीय नागरिक है। वह विगत 02 वर्षों से न्यायिक अभिरक्षा में होकर विचारण का सामना कर रहा है। उसकी पूर्व की कोई भी दोषसिद्धि अभियोजन द्वारा साबित नहीं की गयी है, इसलिये उसे न्यूनतम दंड से दंडित किया जावे।
वही अभियोजन की ओर से विद्वान अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री लीलाधर पाटीदार ने अभियुक्त द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित, बरलई के साथ छल करते हुए सम्पत्ति परिदत्त करने के लिये बेईमानी से उत्प्रेरित कर, समिति की रासायनिक खाद विकय की 24,15,048/- रूपये की विकय धनराशि का आपराधिक न्यासभंग के सिद्ध पाये गये साम्पत्तिक अपराध हेतु कठोर दंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया है।
लोक सेवक को राहत नही
न्यायालय श्री गंगाचरण दुबे, दशम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, इंदौर ने आरोपी नवलसिंह द्वारा सेवा सहकारी संस्था मर्यादित, बरलई, तहसील सांवेर, जिला इंदौर में समिति प्रबंधक के रूप में लोकसेवक के नाते अपने कारोबार के सामान्य अनुकम में न्यस्त रासायनिक खाद को बेचकर समिति के कार्यालय अथवा बैंक खाते में 24,15,048/- रूपये की विकय धनराशि जमा न कराते हुए अपनी वैश्वासिक स्थिति का दुरूपयोग कर उसे स्वयं के उपयोग में समपरिवर्तित कर आपराधिक न्यासभंग करना प्रमाणित पाते हुये अभिलिखित किया कि लोकसेवकों से सामान्य से अधिक उच्च कोटि की नैतिकता और ईमानदारी की आवश्यकता अपेक्षित होती है आरोपी द्वारा न्यस्त लोक सम्पत्तियों का आपराधिक दुर्विनियोग कर समिति के खातों में जमा न कराते हुए स्वयं के उपयोग में समपरिवर्तन के आपराधिक न्यासभंग के आपराधिक कृत्य किया है, जिससे भ्रष्ट आचरण वाला लोकसेवक किसी भी न्यायिक उदारता का पात्र नहीं है।


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

SAGAR : जिले में दो दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

SAGAR : जिले में दो दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर 

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2024
सागर : पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सागर जिले की पुलिस थानों में बदलाव किया है।  जाती आदेश के मुताबिक  निरीक्षक/कार्य, निरीक्षक/उप निरीक्षक/कार्य. उप निरीक्षक/कार्य. सहा. उप निरीक्षक गण को  प्रशासनिक दृष्टिकोण से एवं रिक्त पद की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से अग्रिम आदेश तक । पदस्थापना की गई है। इस बदलाव में दो दर्जन के ट्रांसफर हुए है। 

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______

देखे सूची


____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

सुरखी क्षेत्र के राजकुलीन क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बने योगेश सिंह गोलू पड़रई

सुरखी क्षेत्र के राजकुलीन क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बने योगेश सिंह गोलू पड़रई

तीनबत्ती न्यूज: 04 फरवरी,2024
सागर :  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राजकुलीन क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन रविवार को जैसीनगर जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के द्वारा बाघराज मंदिर में किया गया। जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र से राजकुलीन क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल से 250 से अधिक वरिष्ठ युवा क्षत्रिय समाज से लोग पहुंचे।  जिन्होंने योगेश सिंह गोलू पड़रई को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया। सभी की सहमति से योगेश सिंह गोलू को सुरखी विधानसभा क्षेत्र में समाज के लिए कार्य करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई। 
____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

इस अवसर पर सभी समाजजनों ने बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को आमंत्रित किया जहां पहुंचे हीरासिंह राजपूत ने नवनिर्वाचित सुरखी विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गोलू सिंह पड़रई को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। हम सब समाज जन समाज के वरिष्ठ जन तथा युवाओं का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। इस आयोजन में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ जनों को समाज के परामर्श मंडल में शामिल किया गया है।  वहीं प्रत्येक मंडल में कार्यकारिणी गठन करने का निर्णय लिया गया।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


 कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी और सुरखी, जैसीनगर, बिलहरा, राहतगढ़, सीहोरा से आए सभी क्षत्रिय बंधुओ ने बैठक में लिए गए निर्णय का समर्थन किया।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साहब सिंह सेमरागोपालमन जैसीनगर ब्लॉक अंत्योदय समीति अध्यक्ष, साहब सिंह सागोनी पुरैना, जनपद अध्यक्ष व आयोजक बृजेंद्र रामबाबू सिंह, अंत्योदय समिति अध्यक्ष नर्मदा सिंह, बृजेंद्र सिंह, हरनाम सिंह मंडल अध्यक्ष, धीरज सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष, महेश सिंह, भगवत सिंह, रघुराज सिंह, शिवराज सिंह, अरविंद सिंह टिंकू राजा, डॉ हेमंत सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष, सूरज सिंह, छतर सिंह, रामराज सिंह औरिया, रतन सिंह, दरयाब सिंह, सुरेंद्र सिंह सरखड़ी, अशोक सिंह, वरूण सिंह, रामराज सिंह पडरई, राघव सिंह कुसुमगढ़, गोविंद सिंह, लखन सिंह बंजरिया, भैयाराम सिंह, आदि सहित समाज के कई वरिष्ठ जन व युवा उपस्थित रहे।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

जिला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष बने राजेश तिवारी

जिला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष बने राजेश तिवारी 

तीनबत्ती न्यूज : 04 फरवरी,2024
सागर : सागर के समस्त ऑटो चालकों ने ऑटो यूनियन के बैनर तले नए अध्यक्ष के रूप में राजेश तिवारी को सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुन लिया है। सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए यूनियन के कार्यकर्ताओं के अनुसार बीते कई दिनों से यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली से ऑटो यूनियन में आक्रोश फैल रहा था।

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______

 वाहन के कागजात कम्प्लीट होने के बाबजूद भी पुलिस चालान कर देती थी और यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी इन मामलों में यूनियन की तरफ से कोई निर्णय नही ले रहे थे उनकी कार्यप्रणाली से परेशान होकर ऑटो यूनियन को नया नेता चुनना पड़ा।
वही नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि ऑटो चालको की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर ट्रैफिक के नियमानुसार वाहनों का संचालन करवाएंगे।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

नारी शक्ति संगम कार्यक्रम में नारी शक्ति की भूमिका पर मंथन

नारी शक्ति संगम कार्यक्रम में नारी शक्ति की भूमिका पर मंथन

तीनबत्ती न्यूज:04 फरवरी,2024
सागर : महाकवि पद्माकर सभागार में एकनाथ स्मृति सेवा न्यास सागर के द्वारा नारी शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अंजलि दुबे ने बताया की इस कार्यक्रम में संपूर्ण सागर जिले से चिन्हित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नेतृत्व करने वाली बहनों को पंजीयन के द्वारा एकत्रित किया गया  था । कार्यक्रम में लगभग 2000 बहनों की उपस्थिति रही ।तीन सत्रों में कार्यक्रम संपन्न हुआ ,प्रथम सत्र में शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि डॉ जय श्री चौकसे एवं मुख्य वक्ता उज्जैन से पधारी श्रीमती अरुणा सारस्वत भारतीय शिक्षण मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया । गणेश वन्दना की प्रस्तुति के उपरांत प्रथम सत्र का विषय भारतीय दर्शन में नारी विषय पर डॉक्टर जयश्री चौकसे ने बताया कि महिला और पुरुष मे भेद घरों में ही सिखाया जाता है स्त्री सभी क्षेत्रों में अपनी सफलता की परचम लहरा चुकी है एवं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है । स्त्री एवं पुरुष के भेद को मिटाना होगा। स्त्री पुरुष से किसी भी लिहाज़ से पीछे नहीं है।  

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

मुख्य वक्ता श्रीमती अरुणा सारस्वत ने अपने  उदबोधन में कहा  या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता से अपनी बात रखी और ये प्रश्न उठाया कि जब वैदिक काल से स्त्री और पुरुष में समानता रही है तो आज महिला सशक्तिकरण की बात क्यों उठती है। उन्होंने नारी की बहु आयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस गृहणी को ये आत्म बोध होना चाहिए कि वह परिवार की धुरी है और भविष्य की राष्ट्र निर्मात्री है ।और उन्होने इस भारतीय समाज की प्रेरणा पुंज रही आदर्श नारियों के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला .
द्वितीय सत्र नारी  के समक्ष चुनौतियां और उनका समाधान विषय रहा ।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______


इसकी मुख्य अतिथि और वक्ता डॉक्टर शशि ठाकुर ने समस्या एवं समाधान पर मातृ शक्ति के प्रश्नों के उत्तर दिए ।अपने स्वास्थ्य के लिए अपनी आर्थिक स्थिति और सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ कर सके । इस बारे में महिलाओं के प्रश्नों के जवाब दिए । उन्होंने कहा आत्म सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए सेल्फ़ डिफेंस सभी महिलाओं को सीखना चाहिए जागरूक होकर शिक्षित होकर विभिन्न सामाजिक योजनाओं की जानकारी एवं किस प्रकार से समाज मैं अपनी बात रखें कि वह प्रभावी हो यह सीखना चाहिए . 
तृतीय सत्र मैं वर्तमान भारत मैं विकास में नारी की भूमिका इस विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता अनुपमा नायक ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता सड़क सुरक्षा सामाजिक समरसता का पालन परिवार से शुरू हो यह प्रयास प्रत्येक नारी शक्ति को करना चाहिए। शिक्षा दान, नेत्रदान दीन की सेवा की सभी महिलाओं को अपने व्यक्तित्व में उतारना चाहिए ।अष्टभुजा देवी के गुणों को अपने जीवन में सम्मिलित करें जिसमें धैर्य तेजस्विता शक्ति संकल्प गुणों को अपने जीवन में समाहित करें। इस अवसर पर विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से मातृ शक्ति को रोजगारोन्मुखी प्रेरणा दी गई । इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेविका समिति भारतीय मज़दूर संघ , भारतीय जनता पार्टी , सेवा भारती ,भारती शिक्षण मंडल गायत्री परिवार एवं ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे । ज़िले की समाज की समस्त जाति बिरादरी  की मातृ शक्ति की उपस्थिति रही।
प्रथम सत्र का संचालन क्लीम राय ने किया द्वितीय सत्र का संचालन मनु तिवारी एवं तृतीय सत्र का संचालन सुनीता जैन  ने किया ।अंत में आभार 
कार्यक्रम की संयोजिका अंजलि दुबे  ने  किया।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

BJP : सागर व दमोह लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

BJP : सागर व दमोह लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

तीनबत्ती न्यूज: 04 फरवरी,2024
सागर  भाजपा के संभागीय कार्यालय में सागर लोकसभा एवं दमोह लोकसभा के चुनाव प्रबंधन एवं भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर सागर संभाग के प्रभारी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्री मुकेश सिंह चतुर्वेदी  ने बैठक ली । बैठक को संबोधित करते हुए सागर संभाग के प्रभारी चौधरी श्री मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने सागर लोकसभा एवं दमोह लोकसभा के भाजपा पदाधिकारी से कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 70% वोट प्राप्त करने का संकल्प लेकर हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को प्रभावित रूप से आयोजन कर कार्यक्रमों को सफल बनाएं जिससे निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी होगी । पार्टी पदाधिकारी इस बात की चिंता करें भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को शत प्रतिशत रूप से बूथ स्तर पर उतर कर कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने की कार्य योजना बनाकर कार्य करें।

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के गांव  इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने  कार्यकर्ताओ से सागर लोकसभा एवं दमोह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से विजयी हो इसके लिए समस्त कार्यकर्ता कमर कसकर कार्य करने का आह्वान किया । बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने एवं आभार सागर लोकसभा के संयोजक प्रभु दयाल पटेल ने व्यक्त किया ।


ये रहे मोजूद
बैठक में सागर जिले के प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा जयप्रकाश चतुर्वेदी ,उमा देवी खटीक, प्रदुम सिह, दमोह जिला अध्यक्ष  प्रीतम सिंह डॉ वीरेंद्र पाठक श्याम तिवारी मोनू चौहान अमित कछुवाहा सहित बड़ी संख्या में अपेक्षित श्रेणी के सागर एवं  दमोह लोकसभा के भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे । उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पैनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सेंट्रल जोन के सभी विश्वविद्यालय कर सकेंगे शोध इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग- प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️यूजीसी अध्यक्ष ने की सेंट्रल जोन शोध संसाधन पोर्टल शुरू करने की घोषणा

सेंट्रल जोन के सभी विश्वविद्यालय कर सकेंगे शोध इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग- प्रो. नीलिमा गुप्ता
 ▪️यूजीसी अध्यक्ष ने की सेंट्रल जोन शोध संसाधन पोर्टल शुरू करने की घोषणा

तीनबत्ती न्यूज : 4 फरवरी,2024
सागर : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा एनईपी 2020 के क्रियान्वयन पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन मध्यप्रदेश के  राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार की भी विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यशाला में सेन्ट्रल जोन (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड) से लगभग 400 कुलपतियों तथा एनईपी समन्वयकों ने सहभागिता की।   
कुल दस सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला में बहुआनुशासनिक एवं समग्र शिक्षा, डिजिटल सशक्तीकरण एवं ऑनलाइन शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, शोध, नवाचार एवं उद्यमिता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का क्षमता निर्माण, गवर्नेंस एवं स्वायत्तता, प्रत्यायन एवं उत्कृष्टता, न्याय संगत एवं सर्वसमावेशी शिक्षा, भारतीय ज्ञान पद्धति एवं भारतीय भाषाएं, शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण जैसे विषयों पर मंथन हुआ और इनको दृष्टिगत रखते हुए एनईपी 2020 के क्रियान्वयन पर बल दिया गया। 

इस कार्यशाला में डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के साथ प्रो. ए. डी. शर्मा, प्रो. नवीन कानगो तथा प्रो. अनिल जैन ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। कार्यशाला के चौथे सत्र शोध, नवाचार एवं उद्यमिता की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की जिसमें में सभी चार प्रदेशों के कुलपतियों ने सहभागिता करते हुए एनईपी 2020 में प्रदत्त प्रावधानों के आधार पर विश्वविद्यालयों में बेहतर शोध की दशा-दिशा पर गहन चिन्तन किया। प्रो. नीलिमा गुप्ता ने यह रेखांकित किया कि प्रायः सभी विश्वविद्यालयों में शोध हेतु मूलभूत सविधायें तथा उपकरणों का अभाव होता है। उन्होंने यह प्रस्ताव दिया कि  प्रत्येक विश्वविद्यालय अपने पास उपलब्ध सुविधाओं को यदि एक-दूसरे विश्वविद्यालयों से साझा करें तो सभी विश्वविद्यालयों को इसका लाभ मिलेगा और सभी के लिए सुविधाजनक होगा।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

______

 उनके इस प्रस्ताव पर  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. जगदीश कुमार ने तुरन्त इस प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए एक सेंट्रल जोन केन्द्रीय शोध मूलभूत सुविधा केन्द्र स्थापना करने की घोषणा की जिसमें चारों प्रदेशों के शोधकर्ताओं के लिए एक ही पोर्टल पर सभी विश्वविद्यालय अपनी मूलभूत सविधाओं का विवरण देते हुए सम्पर्क व्यक्ति तथा सम्पर्क विवरण की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस माध्यम से चारों प्रदेशों के विश्वविद्यालय लाभान्वित हो सकेंगे। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वद्यिालय द्वारा की गई इस पहल तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. जगदीश कुमार द्वारा सेन्ट्रल जोन शोध पोर्टल की स्थापना करने की घोषणा पर सभी कुलपतियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए  आशा व्यक्त की कि इस नई पहल से सभी विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शोध करके भारत में शोध को एक नई दिशा देने में सफल होंगे। 
उन्होंने कहा कि बहुविषयी शोध को बढ़ावा देना चाहिए तथा उद्योंगों तथा अन्य विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

 स्थापित करके शोध को एक नई दिशा देनी चाहिए। सरकार द्वारा बनायी गई योजनाओें की भी सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना चाहिए तथा अपने विश्वविद्यालय में शोध के लिए संसाधन सृजन पर भी जोर देना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कौशल विकास पर शोध करके हम आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होंगे। हर स्तर पर शोध को पुरस्कृत करने से शोध का बढ़ावा मिलेगा तथा प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा किये गये उत्कृष्ट शोध को बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में प्रदर्शित किया जाना चाहिए ताकि अन्य विश्वविद्यालय भी उसका लाभ ले सकें।  
उन्होंने कहा कि शोध को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय को शोध प्रकोष्ठ की स्थापना करनी चाहिए जो विश्वविद्यालय के सभी शोध क्रिया-कलापों को एक नयी राह दिखा सकें। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को शोध हेतु उचित प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया। इस वर्ष शिक्षा हेतु भारत सरकार द्वारा की गई शिक्षा निधि में वृद्धि पर सभी ने प्रसन्नता जाहिर की और इस बात पर भी जोर दिया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में चिन्हित नेशनल रिसर्च फाउंडेशन शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्थापित होकर देश में शोध को बढ़ावा देगा जिससे सभी विश्वविद्यालय इससे लाभान्वित होंगें।
उक्त सत्र संचालन पर सभी कुलपतियों ने सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि इस सत्र में लिए गये निर्णयों के आलोक में भारतीय शोध विश्व स्तर पर ख्याति अर्जित करेंगे और नया कीर्तिमान बनाएंगे। समापन सत्र में प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, प्रो. जगदीश कुमार तथा विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए. के. पाण्डेय को कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु बधाई दी।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

पीएम की छत्तीसगढ़ में एक और गारंटी पूरी : महतारी वंदन योजना का 01 मार्च से मिलेगा लाभ▪️महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी महतारी वंदन योजना: सीएम विष्णुदेव साय

पीएम की छत्तीसगढ़ में एक और गारंटी पूरी : महतारी वंदन योजना का 01 मार्च से मिलेगा लाभ

▪️महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी महतारी वंदन योजना: सीएम विष्णुदेव साय


तीनबत्ती न्यूज :  04 फरवरी 2024

रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। योजना में  पात्र महिलाओं को 01 मार्च 2024 से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए के मान से साल में 12 हजार रूपए की राशि महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। 

5 फरवरी से आवेदन होंगे

महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं से 05 से 20 फरवरी से आन लाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आई.डी से किए जा सकते हैं। नगरीय क्षेत्र के आवेदक वार्ड प्रभारी के लॉगिन आई.डी से आवेदन कर सकेंगे।

पात्रता शर्तें
महतारी वंदन योजना के लिए निर्धारित पात्रता शर्तो में महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष विवाहित महिला की आयु 01 जनवरी 2024 से 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकसुदा, परित्यक्त महिला भी पात्र होंगी। 


_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 1000 रूपए की प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रूपए की राशि डी.बी.टी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरण किया जाएगा। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाली ऐसी महिलाएं जिन्हे प्रतिमाह 1000 रूपए से कम राशि मिल रही है, उन्हें योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रूपए मासिक राशि प्राप्त हो सकेगी। 

______

साप्ताहिक राशिफल : 5 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

______

आनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल एवं एप्प-
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन निःशुल्क होगा। इस योजना के लिए ऑनलाइन भरने के लिए पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in   पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा योजना के लिए बनाए गए मोबाईल एप्प पर भी आवेदन जमा किया जा सकता है। योजना के लिए आवेदन 05 फरवरी से लिए जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 होगी। 

ये दस्तावेज जमा करने होंगे-
आवेदन करते समय हितग्राहियों को स्वयं का सत्यापित किया हुआ पासपोर्ट साइज की फोटो, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र में से कोई भी एक, स्वयं एवं पति का आधार कार्ड, स्वयं एवं पति का पैन कार्ड (यदि हो तो), विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी वार्ड अथवा ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र हेतु 10 अथवा 12 की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, परिचय पत्र, ड्राईविंग लाइंसेस में से कोई एक, बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा अथवा शपथ पत्र जमा कराना होगा। 

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव : सभी कलस्टर प्रभारियों के बदले गए प्रभार▪️भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, नरोत्तम मिश्रा सागर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर प्रभारी

राज्य स्तर पर महिला बाल विकास नोडल विभाग-
महिलाओं की सुविधा के लिए आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास को बनाया गया है। जिला स्तर पर सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। शहरी क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम तथा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive