जाने ग्रहों का बदलाव : किस राशि पर क्या असर होगा

जाने ग्रहों का बदलाव  : किस राशि पर क्या असर होगा

▪️पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज : 04 फरवरी,2024

मंगल का धनु राशि मकर राशि में गोचर 

जय श्री राम
मंगल ग्रह वर्तमान समय में धनु राशि में है यह मकर राशि में दिनांक 5 फरवरी को 9:30 रात्रि से प्रवेश कर रहा है  मकर राशि में मंगल उच्च का रहता है और अत्यंत बलवान रहता है । बलवान मंगल के पास में किसी को रंक और किसी को राजा बनाने की क्षमता है । आइये देखते हैं उच्च के मंगल का विभिन्न राशियों पर क्या असर होगा ।

मेष राशि-
आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा हो जाएगा  ।  आपको अपनी संतान से लाभ होगा ।  परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

वृष राशि
कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।  जनता में आपकी स्वीकारता बढ़ेगी ।  आपकी लोकप्रियता में काफी इजाफा होगा  ।  भाई बहनों के साथ में थोड़ा संबंध खराब हो सकता है ।

मिथुन राशि
धन आने के नए-नए रास्ते खुलेंगे ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।   दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं ।

कर्क राशि
व्यापार में उन्नति होगी । लंबी यात्रा का योग बनेगा  ।  स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  धन आने का अच्छा योग बन सकता है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।

_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________


सिंह राशि
अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना ले ।  

कन्या राशि
आपकी संतान को लाभ प्राप्त होगा ।  धन आने में बाधा आएगी ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं ।

तुला राशि
जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।   धन आने का योग बनेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी ।

वृश्चिक राशि
भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा ।  भाग्य आपका साथ नहीं देगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   शत्रुओं का संहार होगा । 

धनु राशि
धन आने का योग बनेगा  ।   भाग्य आपका साथ देगा ।  दुर्घटनाओं से डरें  ।  संतान की उन्नति होगी ।  

मकर राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं ।

कुंभ राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । 

मीन राशि
धन आने का योग है ।  संतान को कष्ट हो सकता है शत्रु समाप्त होंगे ।

मंगल देव के कोप से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप हर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।

बुद्ध का मकर से कुंभ में गोचर


 7 जनवरी 2024 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश हुआ था  ।  इसके उपरांत 1 फरवरी 2024 के 1:45 दिन से बुध ग्रह मकर राशि में गोचर कर रहे हैं  ।  मकर राशि का स्वामी शनि होता है और शनि ग्रह बुद्ध से मैत्री भाव में रखता है  ।  जिसके कारण की बुद्ध मकर राशि में मजबूत रहता है ।  वर्तमान में सूर्य भी मकर राशि में है  ।  सूर्य और बुद्ध में मित्रता भी है । बुद्ध और सूर्य के एक साथ रहने के कारण  बुधादित्य योग भी बन रहा है ।  इन सभी  कारणों से बुध अति बलिष्ठ हो गया है । 
 19 फरवरी को 6:11 रात से मकर राशि से बुद्ध गोचर कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे  ।  कुंभ राशि का स्वामी भी शनि है और उस समय सूर्य भी कुंभ राशि में ही रहेगा  । यहां पर भी बुधादित्य योग बनेगा और मित्र भाव में रहने के कारण बुध अत्यंत मजबूत होगा  ।  इसके उपरांत 7 मार्च को बुद्ध का गोचर मीन राशि में हो जाएगा । 
आई अब हम बुध के मकर राशि में गोचर के प्रभाव पर चर्चा करते हैं । 

मेष राशि
आपके व्यापार में वृद्धि होगी कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी ।

वृष राशि
भाग्य में वृद्धि होगी । के कार्य आसानी से हो जाएंगे ।

मिथुन राशि
दुर्घटनाओं से आप बचेंगे ।

कर्क राशि
व्यापार में वृद्धि होगी ।जीवनसाथी से अच्छे संबंध रहेंगे ।

सिंह राशि
आपकी मानसिक स्थिति मजबूत होगी ।  शत्रुओं से खतरा बन सकता है ।

कन्या राशि
संतान की तरक्की होगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।

तुला राशि
माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  

वृश्चिक राशि
भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे।  पराक्रम में वृद्धि होगी ।  भाग्य से  मदद मिलेगी ।  

धनु राशि
व्यापार अच्छा चलेगा ।  धन की वृद्धि होगी । 

मकर राशि
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  मानसिक स्थिति ठीक रहेगी ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । 

कुंभ राशि
कर्जे में कमी आएगी ।  कचहरी के कार्यों में प्रगति होगी । परंतु कचहरी के कार्यों में  रिस्क ना ले।

मीन राशि
धन में वृद्धि होगी ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।

जिनको भी बुध से कष्ट है उनको चाहिए कि वह प्रतिदिन गौ माता को हरा चारा खिलाएं ।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004




आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 5 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 5 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक 
▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 04 ,फरवरी,2024

जय श्री राम
हममे से अधिकतर  अपनी असफलताओं का दोष भाग्य पर मढ़ते हैं और सफलताओं का श्रेय स्वयं लेना चाहते हैं ।  इस पर एक कवि ने कविता लिखी है । कविता प्रस्तुत है:-
कभी मिली जो मुझे सफलता,
अपने पुरुषार्थ से मैंने इसको पाया,
सारी असफलताओं के लिए,
भाग्य को दोषी ठहराया ।
असफलताओं के लिए भाग्य को दोषी ठहराने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हम मानसिक तनाव में नहीं आते हैं । परंतु आपकी सफलता में भी भाग्य का हाथ होता है और आपके भाग्य की वजह से कब सफलता मिलेगी यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय इस सप्ताह का राशिफल लेकर आपके सामने आया हूं ।
इस सप्ताह का अर्थ है 5 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 की माघ कृष्ण पक्ष की दशमी से माघ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक का समय।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि का रहेगा ।   5 फरवरी के 3:51 रात से धनु राशि में प्रवेश करेगा   ।  8 फरवरी को 8:10 से मकर राशि में यह गोचर करेगा  ।  इसके उपरांत 10 फरवरी को 11:38 दिन से यह कुंभ राशि का हो जाएगा ।


इस सप्ताह सूर्य और बुद्ध पूरे सप्ताह मकर राशि में रहेंगे । इनके अलावा गुरु पूरे सप्ताह मेष राशि में, शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में और राहु बक्री होकर पूरे सप्ताह में मीन राशि में भ्रमण करेंगे । मंगल प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा तथा 5 फरवरी के 9:30 रात से मकर राशि में प्रवेश करेगा ।  शुक्र प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा तथा 11 तारीख के 5:20 रात अंत से मकर राशि में गोचर करेगा ।
इस सप्ताह 5 ,6 , 7 , 8 तारीख को विवाह का मुहूर्त है  ।   मुंडन का मुहूर्त भी 5 तारीख को है ।  इसके अलावा 8 तारीख को गृह प्रवेश , अन्नप्राशन और नामकरण के मुहूर्त हैं ।  उपनयन और गृहारंभ  का इस सप्ताह कोई मुहूर्त नहीं है ।
इस सप्ताह 9 तारीख को मौनी अमावस्या है । 
9 फरवरी को ही सूर्योदय से रात के 12:24 तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।
आइये अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं  । 

मेष राशि
इस सप्ताह  आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से ठीक रहेगा । स्वास्थ्य में अगर कोई खराबी आती है तो वह आसानी से  ठीक हो जाएगी । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  परंतु इस सप्ताह हो सकता है कि आपका अपने बॉस से किसी कारण बस तनाव हो जाए  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाग्य सामान्य रूप से आपका साथ देगा  ।  संतान का आपको बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  सन्तान की उन्नति भी हो सकती है । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  ।  उनका ब्लड प्रेशर या डायबिटीज बढ़ सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा परंतु उनका मानसिक तनाव रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए आठ और नो फरवरी उत्तम है । 5 फरवरी को अगर कोई दुर्घटना होती है तो उससे आपको बचाने की पूरी उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का  प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


वृष राशि
आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी समस्या आ सकती है । भाग्य  इस सप्ताह आपका  साथ देगा  ।  आपके स्वभाव में  जिद की मात्रा थोड़ी बढ़ सकती है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना की आशंका है  ।  आपके खर्चे में वृद्धि होगी परंतु यह वृद्धि किसी उत्तम कार्य के लिए होगी जैसे की विवाह आदि ।  धन की कमी होने की आशंका है । भाई बहनों से तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख लाभदायक है  ।  5 फरवरी को आपके जीवनसाथी को कुछ कष्ट हो सकता है  ।  कृपया सावधान रहें  ।   6 और 7 तारीख को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतनी चाहिए  ।   इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है  । 

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन के आवक की उम्मीद है  ‌ ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधो में वृद्धि संभव है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना की आशंका है  ।  आपकी संतान को कुछ कष्ट हो सकता है  ।  आपके पास आपके परिश्रम से थोड़ा कम धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख फलदायक है  ।  5 को आपके कुछ शत्रु परास्त हो सकते हैं ।  8 और 9 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की पहली पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।   इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना होगा  ।   भाग्य आपका कम साथ देगा ।  कमर के नीचे के अंग में कष्ट हो सकता है  ।  छोटी-मोटी बीमारी का भी योग है  ।  आपके संतान को भी कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 तारीख लाभदायक है  ।  उसके अलावा सप्ताह के सभी दिन आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  इसके अलावा प्रतिदिन आपको रुद्राष्टक का पाठ भी करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।  
_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________


सिंह राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा ।  इस सप्ताह आपको थोड़ा मानसिक तनाव रह सकता है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है  ।  आपके संतान से आपको बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की कम उम्मीद  है  ।  कचहरी के कार्यों को अत्यंत सावधानी पूर्वक करें  ।  आपके गले या  आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 फरवरी उत्तम है  ।  8 फरवरी को आपके सुख में कमी आएगी  ।  8 और 9 फरवरी को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
अगर आप अधिकारी आए कर्मचारी हैं तो कार्यालय में  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपका  या आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  संतान से आपको थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो पाएगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा  । शत्रु बने रहेंगे  ।  आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है  ।  स्थानांतरण का भी योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 फरवरी लाभदायक है  ।  10 और 11 फरवरी को आपको  सतर्क रहना चाहिए  ।   5 फरवरी को  आपका अपने भाइयों के साथ तनाव हो सकता है  ।  कृपया सावधान रहे  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

तुला राशि 
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  आपको पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 फरवरी लाभदायक हैं  ।  5 फरवरी को आपको आर्थिक हानि हो सकती है  ।  कृपया सावधान रहें  ।  इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आएगा । मात्रा थोड़ी कम हो सकती है ।  व्यापार में लाभ की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है ।   कृपया अपने क्रोध पर कंट्रोल करें  ।  भाग्य आपका सामान्य रहेगा  ।  कहीं पर साथ देगा और कहीं पर नहीं  ।  आपको अपनी संतान से कोई सुख प्राप्त नहीं होगा  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 फरवरी फलदायक है  ।  10 और 11 फरवरी को किए गए आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  5 फरवरी को आपको   शारीरिक या मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है ।  आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  आपके संतान को सुख प्राप्त होगा  ।   संतान आपके साथ सहयोग  करेंगे  ।   इस सप्ताह आपका भाग्य ठीक है  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  दुर्घटनाओं से आपको  कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 फरवरी उत्तम है   ।  5 फरवरी को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है परंतु आपको अत्यंत सावधानी रखनी होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
यह सप्ताह  आपके लिए सुख और तकलीफ का मिश्रित प्रभाव लेकर आया है । आपको मानसिक तकलीफ हो सकती है  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिस्क नहीं लेना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  लंबी यात्रा का योग भी बनेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 फरवरी फलदायक है ।  6 और 7 फरवरी को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  5 फरवरी को आपके कार्यालय के कार्यों में बहुत सतर्क रहना चाहिए  ।  5 फरवरी को धन हानि भी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त करने का योग है  ।  परंतु  इसके लिए आपको काफी सावधान रहना चाहिए और काफी बड़ी भी व्यूह रचना करना पड़ेगी ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य  रह सकता हैं  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  शत्रुओं से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख  लाभदायक है  ।   8 और 9 तारीख को आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए  ।   5 तारीख को आपके कार्यालय के कार्यों में सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रामरक्षा स्तोत्र का जाप प्रतिदिन करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।  कचहरी के कार्यों में,  सावधानी पूर्वक कार्य करने से सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  शत्रुओं से प्रयास करने पर आप मुक्त हो सकते हैं  ।  आपके एक संतान को कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई बहुत बड़ी सहायता प्राप्त नहीं होगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 फरवरी अनुकूल है  ।  किसी भी कार्य को करने के लिए आपको 6 और 7 फरवरी का उपयोग करना चाहिए  ।  10 और 11 फरवरी को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  8 फरवरी को आपको भाग्य के भरोसे कोई कार्य नहीं करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR : डीएसपी ट्रेफिक की अवैध परिवहन के खिलाफ कार्यवाही: व्यवसायी पर लगा 5 लाख का जुर्माना

SAGAR : डीएसपी ट्रेफिक की अवैध परिवहन के खिलाफ कार्यवाही:  व्यवसायी पर लगा 5 लाख का जुर्माना

तीनबत्ती न्यूज :03 फरवरी, 2024
सागर : नो एंट्री जोन में  पकड़े गए  ट्रक में बिना बिल के मल पाए जाने में व्यापारी को 5 लाख का जुर्माना भरना पड़ा। 
पुलिस के मुताबिक 27 जनवरी को शहर भ्रमण के दौरान  उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी को ट्रक क्रमांक MP15HA1621, नो एंट्री क्षेत्र में पाए जाने पर थाना मोतीनगर में खड़ा करवाया। इसकी बारीकी से जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि उपरोक्त ट्रक में कुल 31 टन सरिया लोड है जो परमिट में लिखित मात्रा से 12 टन ओवरलोड है, ट्रक चालक पुरुषोत्तम चौधरी से माल से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी चाही गई तो वाहन चालक के द्वारा माल का ईवे बिल एवं बिल्टी ना होना बताया।


मामला जीएसटी को सौंपा

उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा माल का बिल्टी व ईवे बिल न होने से मामला ज्वाइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी जिला सागर को सौप दिया तथा ओवरलोड व नो एंट्री क्षेत्र में प्रवेश का प्रकरण सीजेएम न्यायालय में प्रस्तुत किया।


कार्यालय ज्वाइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी द्वारा चार लाख इन्क्यानवे हजार छै सौ बानवे रुपए का दंड अधिरोपित किया गया । जिसे व्यवसायी द्वारा चालान क्रमांक 24022300001473  पिछले दिनो एक फरवरी को चालान के  माध्यम से जमा किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा ₹ 20 लाख के सुपुर्दनामा पर वाहन स्वामी को सुपुर्द किया गया।

_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष पन्ना जिले के 21 जनपद सदस्य भाजपा में शामिल

प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष पन्ना जिले के 21 जनपद सदस्य भाजपा में शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी, 2024
 भोपाल :  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के निवास पर शनिवार को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के पन्ना जिले के शाहनगर मंडल के 21 जनपद सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री शर्मा ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। 




प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि जनपद अध्यक्ष श्री आशीष खरे, उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में पन्ना जिले के शाहनगर मंडल के 25 में से 21 जनपद सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इन सभी सदस्यों के भाजपा में आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी के संकल्प से प्रत्येक बूथ पर भाजपा इतिहास रचेगी और कांग्रेस मुक्त बूथ बनायेंगे और इस बार खजुराहो में जीत का परचम फहरायेंगे। 


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

BJP : सागर विधानसभा के बूथ प्रवासी एवं बूथ व्यवस्थापको की कार्यशाला आयोजित

BJP : सागर विधानसभा के बूथ प्रवासी एवं बूथ व्यवस्थापको की कार्यशाला आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी,2024
सागर।बूथ चले अभियान के अंतर्गत बूथ प्रवासी एवं बूथ व्यवस्थापको की भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि आप सभी का चयन बूथ पर करणीय कार्य के लिए किया गया है। बूथ सबसे महत्वपूर्ण इकाई है परंतु उसी और हमारा ध्यान नहीं जाता है। पूर्व में हमारा संगठन देश,प्रदेश और जिले तक सीमित था उसके बाद हम नगर और मंडल स्तर पर अपने संगठन को बढ़ाया और फिर हम वार्ड स्तर पर कार्य किया अब हमने तय किया है कि अब हम अपनी सबसे महत्वपूर्ण बूथ इकाई तक पहुंचे हैं हमने इसके अध्यक्ष और महामंत्री बनाए है।

_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________


 अब लोकसभा चुनाव के पूर्व हम अपनी अपनी बूथ इकाई की समीक्षा करने का मौका मिला है हम अपने बूथ अध्यक्षों का वेरिफिकेशन करें यदि सक्रिय नहीं है तो उन्हे जागृत करें और यह कार्य 9,10 एवं 11 फरवरी तक पूर्ण करें।उन्होंने कहा कि अपने अपने बूथ पर पढ़ने वाले सभी धार्मिक स्थल चाहे किसी भी धर्म के हो उनकी कमेटी से हमारा संपर्क अवश्य होना चाहिए।पिछले लोकसभा चुनाव में हमने 51000 मतों से सागर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जिताया था अब हमे इसके भी आगे ले जाना है। कार्यक्रम को निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जमीन पर काम करने वाली पार्टी है प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा  परिवार का सदस्य है अब हमे बूथ स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है,
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह,डा वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा, अंत्योदय समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे,गोपी पंथी,शरद मोहन दुबे,प्रभु दयाल साहू,रामेश्वर नेमा,निर्भय घोसी,अमित तिवारी उपस्थित थे।
Share:

SAGAR : हत्या कर टैंकर से कुचला: पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

SAGAR :  हत्या कर टैंकर से कुचला: पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

         आरोपी
तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी,2024
सागर : सागर जिले की सुरखी पुलिस ने एक अंधे कत्ल का 10 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। शराब के नशे में मारपीट करने पर आरोपी ने पहले पेंचकश से हत्या की और उसके बाद टैंकर से कुचल दिया। 

_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________

_______

सड़क पर मिली थी लाश
पुलिस के मुताबिक 2 फरवरी को डायल हंड्रेड के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी की सुरखी से सागर की ओर 10 किलोमीटर आगे दीपक जैन के वेयरहाउस के सामने  समनापुर के पास रोड पर एक डेड बॉडी पड़ी है। उसका एक्सीडेंट हुआ है सूचना पर तत्काल डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची। घटना के बारे में थाना प्रभारी सुरखी विनोद विनायक करकरे को हालात बताए गए जिस पर सुरखी थाने से पुलिस स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। 
___________
_________

आगरा के है आरोपी और मृतक 
आसपास पता करने पर थोड़ी दूरी पर एक टैंकर खड़ा मिला जिसमें एक व्यक्ति यतेंद्र कश्यप पिता बच्चू सिंह उम्र 24 साल निवासी भोपुर तहसील खेरागढ़ जिला आगरा उत्तर प्रदेश था । उससे पूछने पर उसने बताया कि मैं गाड़ी में सो रहा था मृतक मेरी गाड़ी का ही अन्य ड्राइवर राजू पिता फतेह सिंह उम्र 34 साल निवासी ग्राम सोन तहसील खेरागढ़ जिला आगरा है।  इनका एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी मुझे नहीं है उक्त टैंकर की बारीकी से चेकिंग करने पर टैंकर के पिछले टायरों पर खून लगा मिला जिससे शंका होने पर सागर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया एवं हालत वरिष्ठ अधिकारियों को बताए गए । जिस पर पुलिस अधीक्षक सागर  अभिषेक तिवारी द्वारा थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए की बारीकी से जांच कर फैक्ट पता करे । 

ट्रक के केबिन में मिला खून

पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार एफ एस एल अधिकारी द्वारा वैज्ञानिक तरीके से सूक्ष्मता से जांच की गई तो ट्रक के केबिन में सीट पर ब्लड के धब्बे मिले। जिससे शक और गहरा होने पर  ट्रक में दूसरे ड्राइवर से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त ड्राइवर द्वारा हत्या करना कबूल करते हुए बताया गया कि मृतक ड्राइवर ने शराब के नशे में मेरे साथ  मारपीट कर दी थी इसी से गुस्से में आरोपी ने मृतक को सोते समय गले पर  पेचकस मार दिया व मृतक को रोड पर नीचे रखकर ऊपर से कंटेनर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी व साक्ष्य छुपाने के लिए कंटेनर को  दूर खड़ा कर दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इनकी भूमिका सराहनीय
10 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिन्हा के निर्देशन में एफएसएल वैज्ञानिक अधिकारी निलेश निमजे थाना प्रभारी सुर्खी विनोद विनायक करकरे  प्रधान आरक्षक नीलम सिंह , प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह जादौन, आरक्षक जितेंद्र  आरक्षक कमलेश आरक्षक चालक विकास मिश्रा,प्रधान आरक्षक राजेश यादव की मुख्य भूमिका रही
Share:

मध्य क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव में डॉ गौर विश्वविद्यालय ने जीते 9 पुरस्कार

मध्य क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव में डॉ गौर विश्वविद्यालय ने जीते 9 पुरस्कार

तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी,2024
सागर. स्वामी विवेकानंद सुभारति विश्वविद्यालय मेरठ में दिनांक 30 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित हुए युवा उत्सव पुरस्कार में डा गौर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने  रंगमंच की विधा प्रहसंन में प्रथम, फॉक आर्केस्ट्रा में प्रथम, रंगोली में प्रथम, शोभा यात्रा में प्रथम, लोकनृत्य में द्वतीय, सुगम गायन द्वतीय, वाद्य वादन में तीसरा,  इंस्टालेशन में तीसरा, शास्त्रीय  गायन में चतुर्थ, पेंटिंग में चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त ओवर आल  ट्राफी भी प्रदान की गई. 

_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________

______


विजयी दल के सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव  पंजाब  एग्रीकल्चर  लुधियाना में सहभागिता करेंगे.जो कि 28 मार्च से होगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने सभी को बधाई दी.साथ ही डीएसडब्लू के प्रो. ए. डी. शर्मा ने बधाई दी. 


सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ राकेश सोनी ने बताया कि उक्त दल में संजय कोरी, यश गोपाल, गगन राज, स्तुति , खम्परिया, अर्पित दुबे, अनँया साहू, अमिता, प्रांजलि, ललित नागर, पंकज खरारे, अनुज यादव, अनुराग, अपर्णा, ओम बट्ट, छात्र के अतिरिक्त अन्य छात्र भी सम्मिलित थे. दल प्रबंधक के रूप में  डॉ अवधेश तोमर, स्तुति खम्परिया रहे।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव : सभी कलस्टर प्रभारियों के बदले गए प्रभार▪️भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, नरोत्तम मिश्रा सागर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर प्रभारी

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव :  सभी कलस्टर प्रभारियों के बदले गए प्रभार
▪️भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, नरोत्तम मिश्रा सागर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर प्रभारी 

तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी,2024
भोपाल : लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल में बीजेपी की अहम बैठक हुई. बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी ने अपने क्लस्ट इंचार्ज को बदल दिया है. अब कोई भी स्थानीय नेता अपने क्षेत्र के इंचार्ज नहीं होंगे. सभी कलस्टर प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में लोकसभा वार बैठके लेना शुरू कर दी थी। इसी दौरान यह फेरबदल हुआ।

बीजेपी की अहम बैठक हुई

भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक हुई.भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में क्लस्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  बी.एल संतोष , राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री  अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष व सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद  सहित क्लस्टर प्रभारी उपस्थित हुए।


बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी लेवल पर एक बड़ा बदलाव कर दिया गया है. अब सभी नेताओं के क्लस्टर्स बदल दिए गए हैं. पार्टी की बैठक में तय हुआ है कि कोई भी स्थानीय नेता अपने क्षेत्र में क्लस्टर्स लीडर्सनहीं रहेगा. सभी नेताओं के प्रभार भी बदल दिए गए हैं.
ग्वालियर की जिम्मेदारी अब भूपेंद्र सिंह को दी गई है, पहले जिले का प्रभार नरोत्तम मिश्रा के पास था. तो हीं इंदौर के प्रभारी जगदीश देवड़ा बनाए गए हैं. इससे पहले इंदौर के प्रभार कैलाश विजयवर्गीय थे. इसी तरह भोपाल के राजेंद्र शुक्ला, रीवा के प्रह्लाद पटेल प्रभारी बनाए गए हैं.

पहले ऐसे थे क्लस्टर्स प्रभारी

ग्वालियर चंबल – नरोत्तम मिश्रा, महाकौशल- प्रह्लाद पटेल, विंध्य- राजेंद्र शुक्ल,उज्जैन- जगदीश देवड़ा,इंदौर- कैलाश विजयवर्गीय,सागर – भूपेन्द्र सिंह,भोपाल – विश्वास सारंग


सभी क्लस्टर लीडर्स के प्रभार बदले

ग्वालियर में भूपेंद्र सिंह,जबलपुर कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन विश्वास सारंग, इंदौर जगदीश देवड़ा,भोपाल राजेंद्र शुक्लरीवा प्रह्लाद पटेल सागर नरोत्तम मिश्रा ।



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive