मध्य क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव में डॉ गौर विश्वविद्यालय ने जीते 9 पुरस्कार

मध्य क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव में डॉ गौर विश्वविद्यालय ने जीते 9 पुरस्कार

तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी,2024
सागर. स्वामी विवेकानंद सुभारति विश्वविद्यालय मेरठ में दिनांक 30 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित हुए युवा उत्सव पुरस्कार में डा गौर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने  रंगमंच की विधा प्रहसंन में प्रथम, फॉक आर्केस्ट्रा में प्रथम, रंगोली में प्रथम, शोभा यात्रा में प्रथम, लोकनृत्य में द्वतीय, सुगम गायन द्वतीय, वाद्य वादन में तीसरा,  इंस्टालेशन में तीसरा, शास्त्रीय  गायन में चतुर्थ, पेंटिंग में चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त ओवर आल  ट्राफी भी प्रदान की गई. 

_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________

______


विजयी दल के सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव  पंजाब  एग्रीकल्चर  लुधियाना में सहभागिता करेंगे.जो कि 28 मार्च से होगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने सभी को बधाई दी.साथ ही डीएसडब्लू के प्रो. ए. डी. शर्मा ने बधाई दी. 


सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ राकेश सोनी ने बताया कि उक्त दल में संजय कोरी, यश गोपाल, गगन राज, स्तुति , खम्परिया, अर्पित दुबे, अनँया साहू, अमिता, प्रांजलि, ललित नागर, पंकज खरारे, अनुज यादव, अनुराग, अपर्णा, ओम बट्ट, छात्र के अतिरिक्त अन्य छात्र भी सम्मिलित थे. दल प्रबंधक के रूप में  डॉ अवधेश तोमर, स्तुति खम्परिया रहे।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव : सभी कलस्टर प्रभारियों के बदले गए प्रभार▪️भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, नरोत्तम मिश्रा सागर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर प्रभारी

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव :  सभी कलस्टर प्रभारियों के बदले गए प्रभार
▪️भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, नरोत्तम मिश्रा सागर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर प्रभारी 

तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी,2024
भोपाल : लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल में बीजेपी की अहम बैठक हुई. बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी ने अपने क्लस्ट इंचार्ज को बदल दिया है. अब कोई भी स्थानीय नेता अपने क्षेत्र के इंचार्ज नहीं होंगे. सभी कलस्टर प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में लोकसभा वार बैठके लेना शुरू कर दी थी। इसी दौरान यह फेरबदल हुआ।

बीजेपी की अहम बैठक हुई

भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक हुई.भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में क्लस्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  बी.एल संतोष , राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री  अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष व सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद  सहित क्लस्टर प्रभारी उपस्थित हुए।


बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी लेवल पर एक बड़ा बदलाव कर दिया गया है. अब सभी नेताओं के क्लस्टर्स बदल दिए गए हैं. पार्टी की बैठक में तय हुआ है कि कोई भी स्थानीय नेता अपने क्षेत्र में क्लस्टर्स लीडर्सनहीं रहेगा. सभी नेताओं के प्रभार भी बदल दिए गए हैं.
ग्वालियर की जिम्मेदारी अब भूपेंद्र सिंह को दी गई है, पहले जिले का प्रभार नरोत्तम मिश्रा के पास था. तो हीं इंदौर के प्रभारी जगदीश देवड़ा बनाए गए हैं. इससे पहले इंदौर के प्रभार कैलाश विजयवर्गीय थे. इसी तरह भोपाल के राजेंद्र शुक्ला, रीवा के प्रह्लाद पटेल प्रभारी बनाए गए हैं.

पहले ऐसे थे क्लस्टर्स प्रभारी

ग्वालियर चंबल – नरोत्तम मिश्रा, महाकौशल- प्रह्लाद पटेल, विंध्य- राजेंद्र शुक्ल,उज्जैन- जगदीश देवड़ा,इंदौर- कैलाश विजयवर्गीय,सागर – भूपेन्द्र सिंह,भोपाल – विश्वास सारंग


सभी क्लस्टर लीडर्स के प्रभार बदले

ग्वालियर में भूपेंद्र सिंह,जबलपुर कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन विश्वास सारंग, इंदौर जगदीश देवड़ा,भोपाल राजेंद्र शुक्लरीवा प्रह्लाद पटेल सागर नरोत्तम मिश्रा ।



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

बस– डंपर की भिड़ंत : दो की मौत,एक दर्जन से अधिक घायल▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने जाना घायलों का हालचाल

बस– डंपर की भिड़ंत : दो की मौत,एक दर्जन से अधिक घायल
▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने जाना घायलों का हालचाल

तीनबत्ती न्यूज : 3 फरवरी,2024
सागर : सागर जिले के सागर -सिलवानी स्टेट हाईवे जैसीनगर थाना क्षेत्र के हिन्नखेड़ा गांव में शुक्रवार देर शाम यात्री बस और डंपर में आमने-सामने से टक्कर हो गई,जिसमे दो लोगो की मौत हो गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल हुए हैं।  जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस,जैसीनगर पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे जहां से घायलों को एंबुलेंस पुलिस वाहन और निजी वाहनों से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।  बताया जा रहा है कि डंपर काफी तेज रफ्तार में था जिसने रॉन्ग साइड आकर बस में सीधी टक्कर मार दी !बस भोपाल से जैसीनगर की ओर आ रही थी।
___________

देखे : बस और डंपर की भिड़ंत: दो दर्जन सवारी घायल





_________
____________
मंत्री पहुंचे हॉस्पिटल

घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश के खाध एवम प्रसंस्करण मंत्री और स्थानीय विधायक गोविंद सिंह राजपूत घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उनके साथ एसपी अभिषेक तिवारी और प्रशासनिक अमला साथ था। जहां पर मृतक एवम घायलों के परिवार के लोगो को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओ की पुनरावृति न हो।

ये हुए हादसे का शिकार

इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। जिनमे मृतक संतोष नाथ ग्राम झिला थाना राहत गढ़ और  रामा पटेल उम्र 70 ग्राम गेहूं रास खुर्द जैसीनगर के है। 
_______________
________________
हादसे में घायल स्वारियों में

1 वसीम पिता बादशाह उम्र 35 वर्ष निवासी राजा बिलहरा बस का हेल्पर
2 पवन  पिता नन्हे भाई साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पनारी जैसीनगर
3 तुलसीराम पिता भगवान सिंह दांगी उम्र निवासी खुरई थावरी
4 श्रीमती साधना दुबे पति राजेश दुबे उम्र 54 साल निवासी जैसीनगर
5 दीपक कुशवाहा पिता मुकंदी कुशवाहा उम्र 42 वर्ष निवासी हमीदिया भोपाल
6 भगवान दास पिता देवी पटेल 45 ग्राम बरखुआ खुर्द  जैसीनगर
7 करोड़ी लोधी पिता दुर्ग सिंह लोधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम खुर्द बड़कुआ जैसीनगर
8 श्री बाई पति लाल साहब उम्र 65 ग्राम बरखूआ खुर्द जैसीनगर
9 घुमान विश्वकर्मा पिता परीक्षित
विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी कटंगी थाना जैसीनगर

10 श्याम रानी पति हरी सिंह उम्र 60 निवासी बरकुआ खुर्द जैसीनगर
11 घुमन पिता लेन सिंह ठाकुर उम्र 60 निवासी बरकुआ खुर्द  जैसीनगर
12 हरिकेश पाल पिता दामोदर पाल उम्र 34 निवासी पड़ा झीर थाना बेगमगंज



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

बस और डम्पर भीषण भिंडत.: 2 दर्जन से अधिक सवारी घायल▪️भोपाल से सागर आ रही थी बस

बस और डम्पर भीषण भिंडत.: 2 दर्जन से अधिक सवारी  घायल
▪️भोपाल से सागर आ रही थी बस

तीनबत्ती न्यूज : 02 फरवरी,2024
सागर: सागर जिले के सागर -सिलवानी स्टेट हाईवे  के जैसीनगर थाना क्षेत्र के हिन्नखेड़ा गांव में शुक्रवार देर शाम यात्री बस और डंपर में आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल हुए हैं।  जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। बस भोपाल, सिलवानी, सुल्तानगंज, जेसीनगर होती हुई बिलहरा जा रही थी। 
_____________

देखे : बस और डंपर की भिड़ंत: दो दर्जन सवारी घायल



___________



घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस,जैसीनगर पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे । जहां से घायलों को एंबुलेंस पुलिस वाहन और निजी वाहनों से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बताया जा रहा है कि डंपर काफी तेज रफ्तार में था जिसने रॉन्ग साइड आकर बस में सीधी टक्कर मार दी!बस भोपाल से जैसीनगर की ओर आ रही थी।

_______________
_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL




________________





____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR : डम्पर की टक्कर से स्कूटी सवार जैन दम्पति की मौत : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर

SAGAR : डम्पर की टक्कर से स्कूटी सवार जैन दम्पति की मौत : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर

तीनबत्ती न्यूज : 2 फरवरी,2024
सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डम्पर की टक्कर से स्कूटी पर सवार जैन दंपति की मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए। 


थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को रात आठ बजे गढाकोटा निवासी संजय जैन उर्फ पप्पू जैन उम्र 50 वर्ष पत्नी संजना जैन उम्र 45  मंदिर के दर्शन कर इलेक्ट्रिक स्कूटी से जा रहे थे कि सामने से आ रहे डम्पर ने टक्कर मार दी  जिससे दोनो की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे ले लिया है। डम्पर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर जब्त कर लिया  है।



गोपाल भार्गव ने दिए निर्देश, जताया शोक

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गृह नगर गढ़ाकोटा के अतिशय जैन तीर्थ क्षेत्र पटेरिया पर मंदिर के निकट हुई हृदय विदारक घटना से मन बहुत दुखी है, मेरे बचपन के मित्र श्री विजय बारमोरी के पुत्र संजय एवं पुत्रवधु संजना का एक डम्फर की टक्कर के कारण मौक़े पर ही निधन हो गया। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे एवं परिवार के सदस्यों को गहन दुःख का सामना करने की शक्ति दे। 


व्यवस्था सुधारे
उन्होंने  बताया कि गढ़ाकोटा के पटेरिया स्थित अतिशय जैन तीर्थ के पास सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्गो पर स्पीड ब्रेकर अतिशीघ्र बनाये जाने हेतु मैंने निर्देशित कर दिया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओ की पुनरावृति न हो।



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

REEL: ' स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन'▪️केसे सुधरे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं : जब ऑपरेशन थिएटर में 'रील' बना रही हो नर्स

REEL: ' स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन'

▪️केसे सुधरे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं : जब ऑपरेशन थिएटर में 'रील' बना रही हो नर्स

तीनबत्ती न्यूज : 02 फरवरी,2024
भिंड। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली किसी से छिपी नहीं हैं।  अब हॉस्पिटल से एंटरटेनमेंट वीडियो भी सामने आने लगे है।  भिंड में एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में रील्स बनाते नजर आईं. उनकी बनाई रील खूब वायरल भी हो रही है। जिसमे  सीनियर स्टाफ नर्स अपने स्टेथोस्कोप को  मंगलसूत्र, ओटी  को ससुराल और स्टाफ को ससुरालीजन बता रही है। इसमें कुछ और भी रील शामिल है। अस्पताल प्रबंधन ने इस लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही है.
_______________
_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL




________________



भिंड जिला अस्पताल में आये दिन ड्यूटी के समय नर्सिंग स्टाफ और मरीजों के परिजन के साथ विवादों की तस्वीरें सामने आती रहती है। इस समय नर्सिंग स्टाफ की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल परिसर के अलग स्थानों समेत ऑपरेशन थियेटर में ही सोशल मीडिया रील बनाती और उन्हें पोस्ट करती नजर आई.  जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के ओटी में इंचार्ज के पद पर पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर की बतायी जा रही है. 


जो ऑपरेशन थियेटर में रील बनाते हुए ट्रॉमा सेंटर के OT को अपना ससुराल, गले मे पड़े स्टेथोस्कोप को अपना मंगलसूत्र और OT में कार्यरत स्टाफ को अपनी सास बताती नजर आ राही है. उनकी इस हरकत से जिला अस्पताल और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर पलीता लगता नजर आ रहा है.ज़िला अस्पताल के सीएमचो डॉ शिवराम सिंह कुशवाह ने मामले को गंभीर बताते हुए इनक्वायरी करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है ।



Share:

राजनीति में जीतकर इतराया नहीं जाता और हार कर घबराया नहीं जाता : लखन घनघोरिया▪️दमोह लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस की बैठक संपन्न

राजनीति में जीतकर इतराया नहीं जाता और हार कर घबराया नहीं जाता : लखन घनघोरिया
▪️दमोह लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस की बैठक संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 2 फरवरी ,2024
सागर। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की बैठक आज कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित की गई। बैठक में दमोह लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी चयन की चर्चा की गई। दमोह लोकसभा प्रभारी  पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि राजनीति में जीतकर इतराया नहीं जाता और हारकर भी घबराया नहीं जाता। इससे भी बड़ा दौर 1977 में आया था. हमारा कार्यकर्ता आज ऐसे बुरे समय में भी हमारे साथ बैठा है जनता में हमारे प्रति कोई नकारात्मकता नहीं है। पोस्टल वैलिड में कांग्रेस 193 सीट जीती है।3 लाख के पोस्टल वेलिड में कांग्रेस जीती है। जबकि Evm में कांग्रेस हारी है। आज ऐसा दौर छाया है जहां धर्मांंतता हाबी है। श्री घनघोरिया ने कहा कि और इस दौर में भी हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जुटे हुए हैं लेकिन यह सत्य है कि राहुल गांधी इस देश के वास्तविक जननायक बन चुके हैं।
 प्रभारी श्री लखन घनघोरिया का जिला कांग्रेस की और से स्वागत जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने किया।
नवनिर्वाचित विधायक साध्वी राम सिया भारती का जिला शहर कांग्रेस कमेटी में स्वागत किया गया ।

 उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यकर्ता जब प्रेम करता तो उसे नाराज होने का भी अधिकार है। उन्होंने आतिफ पिछला वर्ग को साथ लेने की बात कही। पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि हमें हर की निराशा से उबरने की जरूरत है कमलनाथ जी ने 5 साल संगठन की मजबूती के लिए काम किया है लोकसभा में इसके अनुकूल परिणाम आएंगे हमें अपने नेताओं को बूथ की जिम्मेदारी देना पड़ेगी। पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि हर बूथ पर 10 कार्यकर्ता  नियुक्त करना होंगे। यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई है।पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने कहा कि मैंने कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है।संगठन को लेकर कोई भी प्रत्याशी चले सुनिश्चित तौर पर जीत सकता है।
वरिष्ठ नेता जीवन पटेल ने कहा कि हमें निश्चित कार्यक्रम तैयार करना होगा साथ ही बहुत बारीकी से काम करने की जरूरत है।बैठक का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव ने व्यक्त किया।राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का कासन सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने दिया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर श्रीमती ज्योति पटेल संतोष सराफ,  सौरभ हजारी,  राकेश जैन बंडा,संजय पटेरिया, बी डी पटेल,राजाराम अजय, रत्नेश पटेल  संजय ब्रजपुरिया, दीपक जैन,महेंद्र सिंघानिया, गौरव पांडे, धन सिंह अहिरवार ने बैठक में अपने विचार रखे।
बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती माधवी चौधरी, प्रदीप पांडे पप्पू गुप्ता,आशीष बाबा राजोरिया  शैलेंद्र तोमर  दामोदर कोरी इंद्र भूषण तिवारी ब्रजेंद्र मिश्रा    अनुज खटीक  भूपेंद्र सिंह राजपूत शंकर सिंह लोधीदीनदयाल तिवारी, हीरालाल चौधरी,कमलेश तिवारी, प्रमोद नायक संजय दुबे महेश अहिरवार महेंद्र सिंह वाकड़ा, जय हिंद बुंदेला हरिद्वार पटेल जय रैकवार संजय रैकवार श्री दास रैकवार  सुरेंद्र प्रजापति टीकाराम दीवान, संदीप सोनी मिथुन खटीक दीपक जैन शाहगढ दयाराम  आशीष यादव अनिरुद्ध दांगी कमल  ठाकुर राकेश परवार सुरेंद्र सिंह प्रकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 3.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 3.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया


तीनबत्ती न्यूज : 2 फरवरी,2024
खुरई
। पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में हुए 3.5 करोड़ राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण किया। उन्होंने एक करोड़ की राशि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खातों में प्रेषित की।

_______________
_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL




________________



इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ वितरण के लिए इस तरह के कार्यक्रम सप्ताह में एक बार जरूर आयोजित किए जाएंगे। ऐसे कार्यक्रमों से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन लोगों तक भी पहुंच जाती है जिन्हें योजनाओं की आवश्यकता तो है लेकिन उनकी जानकारी नहीं होती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आरंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में गांव गांव तक अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित करने की कोशिश की गई। उन हितग्राहियों को सुनिश्चित रूप से लाभ पहुंचाने का क्रम निरंतर जारी है।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने गरीब, युवा, महिला और किसान को केंद्र में रखकर विकास की योजनाएं बनाई हैं जिनसे इन वर्गों के जीवन में आया परिवर्तन स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए हैं। कल पेश हुए केंद्र सरकार के बजट में तय किया गया है कि गांव और शहरों के 2 करोड़ परिवारों को आवास दिए जाएंगे। यहां भी जो लोग आवास के लिए रह गए हैं उन्हें भी आवास मिल सकेगा। हमारी 3 करोड़ बहनों को स्व-सहायता समूहों व विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लखपति दीदी बनाने का प्रावधान बजट में किया गया है।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र को सबसे ज्यादा लाभ दिलाने वाली बीना नदी परियोजना से क्षेत्र और किसान की आमदनी बढ जाएगी। इस परियोजना के मढ़िया बांध का निर्माण पूरा हो गया है दूसरे चकरपुर बांध का काम इसी वर्ष पूरा होगा। अगले साल तक परियोजना का पानी खेतों तक पहुंचाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। 1400 किमी पाइपलाइन डाली जाना है जिसमें से 100 किमी पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। फसल की कटाई के बाद के तीन महीनों में खेत खाली होने पर तेजी से पाइपलाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा। पंपिंग स्टेशन का काम भी जल्दी पूरा होगा। हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए खुरई व बीना के 355 गांव और शहरों में घर घर पाइपलाइन पहुंच रही है और कनेक्शन हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीना नदी परियोजना से खुरई में अगले 100 सालों तक पानी की समस्या नहीं होगी।


श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में वे जहां भी जाते हैं लोग खुरई के विकास माडल की चर्चा करते हैं और इसे देखने आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ की लागत से खुरई की सभी सड़कों को सीसी रोड बनाने का काम शुरू हो रहा है। मार्च माह में तहसील कार्यालय नई बिल्डिंग में पहुंच जाएगा। अधिकारियों के क्वाटर्स फरवरी माह में बन जाएंगे। खुरई नगरपालिका की नई बिल्डिंग का 80 करोड़ का टेंडर हो गया है। रेस्टहाउस बायपास पर स्थानांतरित करके उसकी जगह बस स्टैंड और दूकानों का निर्माण हुआ है ताकि शहर व्यवस्थित रूप ले सके। हनौता में बनाई गई गौशाला में 1000 की क्षमता के बावजूद 3000 गौवंश रखा गया है जिससे किसानों को सुविधा हुई है और रोड एक्सीडेंट में गौवंश और मनुष्यों की हानि रुकी है।


एसडीएम श्री रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व मंत्री श्री सिंह ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें बिरसा मुंडा वार्ड में खैरानाका पर 1.5 करोड़ का सीसी रोड व नाली निर्माण, रानी अवंतीबाई वार्ड में 50 लाख की लागत से सीसी रोड, माता शबरी वार्ड में 20 लाख का सीसी रोड, वीर सावरकर वार्ड में 40 लाख व विनोबा भावे वार्ड में 40 लाख की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण के कार्य शामिल हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर जनपद पंचायत खुरई में 30.69 लाख की लागत से निर्मित किसान सुविधा केंद्र और पिपरिया में 19.13 लाख की लागत से बने अमृत सरोवर का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 5 महिला स्व-सहायता समूहों को 8 लाख की राशि के चेक, स्वनिधि योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 5.5 लाख के चेक, स्ट्रीटवेंडर योजना के 40 हितग्राहियों को 11 लाख के चेक वितरित किए। उन्होंने 3030 आयुष्मान कार्ड, 534 फौती नामंतरण स्वीकृति पत्रों, लाडली लक्ष्मी योजना के 4 हितग्राहियों को 1.45 लाख के चेक और पात्रों को राशन पर्चियों का वितरण भी किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास माहेश्वरी, हेमचंद बजाज, नपा अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन व हरिशंकर कुशवाहा, एसडीएम रविंद्र श्रीवास्तव,  एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ दुर्गेश सिंह, जनपद सीईओ मीना कश्यप, ,तहसीलदार यशवर्धन, महिला मोर्चा से श्रीमती अर्चना जैन, एम एस ठाकुर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष बंटू चौबे, पार्षद श्रीमती रैंकवार, बलराम यादव, इंद्राज सिंह, नीतिराज पटेल, लक्ष्मण पटेल, मूरत सिंह हरिमोहन , उमा नेमा, रामबाबू, रणधीर सिंह गब्बर, कमलेश राय सहित अनेक गणमान्य नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Share:

Archive