इंदौर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

इंदौर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

तीनबत्ती न्यूज : 2 फरवरी,2024
इंदौर : इंदौर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्टल  में फांसी लगा ली। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका फोन जब्त किया है। छात्र रीवा का रहने वाला था और इंदौर में रहकर पढ़ रहा था।शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मर्ग कायम कर किया गया है।
 एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना नानकनगर (रोल्टा) स्थित गिरीराज छात्रावास की है। गुरुवार दोपहर 20 वर्षीय आर्यन पुत्र विजय तिवारी ने फांसी लग ली। मूलत: पुखरी टोला तहसील हुजूर (रीवा) निवासी आर्यन नीट की तैयारी कर रहा था। तीन दिन पहले ही छात्रावास में रहने आया था। रूम पार्टनर अक्षय दोपहर में कोचिंग चला गया था। उसके मोबाइल में घरवालों के करीब 100 मिस्ड कॉल हैं।
________
_________

पैसे के लेनदेन का मामला

बताया जा रहा है कि आर्यन ने किसी दोस्त से पैसे लिए थे। वह पैसे को लिए बार-बार उसे कॉल करता था। गुरुवार को दोस्त ने आर्यन के पिता को फोन लगाकर पैसे मांगे। इसके बाद पिता ने आर्यन को फोन कर पूछा और समझाइश दी। पैसों के लेनदेन के तनाव में आर्यन ने फांसी लगा ली।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया प्रधान आरक्षक : एसपी ने किया सस्पेंड

40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया प्रधान आरक्षक : एसपी ने किया सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 2 फरवरी ,2024
जबालपुर : लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने गुरुवार को एक प्रधान आरक्षक को  40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इस मामले में एसपी जबलपुर ने आज निलंबित आर दिया। प्रधान आरक्षक ने एक प्रापर्टी डीलर से रिश्वत ली थी। 

__________________

देखे : सिंगर अनुषा मनी के गानों ने मचाई धूम : झूमे दर्शक



_________________


ये है मामला

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार की रात गोरा बाजार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। प्रधान आरक्षक का नाम उर्मेलेश ओझा है जो कि रिज रोड निवासी संदीप यादव से एक जांच को रफा दफा करने के मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। बाद में सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ। गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे जैसे ही प्रधान आरक्षक ने रिश्वत के रुपए लिए तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की गिरफ्त में पुलिस कर्मचारी के आते है बाजार में हड़कंप मच गया । लोकायुक्त पुलिस ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर सर्किट हाउस नंबर दो ले आई। 
बताया जा रहा है कि आरोपी उर्मेलेश ओझा के साथ एक और पुलिसकर्मी था, जिसको लेकर लोकायुक्त पूछताछ में जुटी हुई है। दरअसल प्रॉपर्टी डीलर संदीप यादव के खिलाफ शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल ने गोरा थाने में शिकायत की थी। इसी शिकायत को रफा-दफा करने के बदले गोरा थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल उर्मिलेश ओझा रुपए की डिमांड कर रहा था। बाद में रिश्वत की रकम 50 हजार, फिर 40 हजार रुपए तय हुई।जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू के निर्देश पर हुई कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरिक्षक स्वपनिल दास, कमल उईक, नरेश बहरा सहित अन्य स्टाफ था।
__________

प्रधान आरक्षक हुआ निलंबित

शुक्रवार को हेड कॉन्स्टेबल उर्मिलेश को जबलपुर एसपी ने निलंबित कर दिया है। मामले में गोरा थाने के एक और हेड कॉन्स्टेबल राजेश गौतम का भी नाम सामने आ रहा है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

बरौदिया कलां गौरव उत्सव : सिंगर अनुषा मनी के गानों की धूम▪️खुरई विस क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा-अबिराज सिंह

बरौदिया कलां गौरव उत्सव : सिंगर अनुषा मनी के गानों की धूम

▪️खुरई विस क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा-अबिराज सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 1 फरवरी,2024
बरौदियाकलां। मालथौन के बाद आज बरौदिया कलां गौरव उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में  भाजपा के युवा नेता अबिराज सिंह ने बरौदिया वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा बरौदिया कलां गौरव उत्सव में बॉलीबुड सिंगर सुश्री अनुषा मनी ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उत्सव में समां बांध दिया। गौरव दिवस 2024 का शुभारंभ युवा नेता अबिराज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर  किया। अनुषा मनी और उनकी आर्केस्ट्रा टीम की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम रही। एक से एक गजब फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाएं। यहा हजारों की संख्या  में उपस्थित दर्शकों  ने कभी उनके गीतों पर डांस किया तो कभी उनके सुर में सुर मिलाए।
__________________

देखे : सिंगर अनुषा मनी के गानों ने मचाई धूम : झूमे दर्शक



_________________

युवा नेता अबिराज सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में अपने चचेरे भाई  अशोक सिंह को प्रणाम करते हुए कहा कि बरोदियाकलां गौरव दिवस पर आप सभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ आए मैं आप सभी का भूपेन्द्र भैया की ओर से दूसरे गौरव पर स्वागत करता हूॅं इसी के साथ अपना संदेश देने से पहले यह जरूरी है कि मैं आप सभी को धन्यवाद दूं और सभी को शुभकामनाएं दू क्योंकि आप सभी के आशीर्वाद से आप सभी के विश्वास से आपके भूपेन्द्र भैया लगातार तीसरी बार रिकार्ड मतों से विजय हुए हैं। मैं खुरई विधान सभा के इतिहास में इससे पहले इतनी बड़ी जीत किसी अन्य नेता ने प्राप्त नहीं की है। आप सभी को धन्यवाद देता हूं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं कि हमने जो विकास की शुरुआत की थी उसे विकास के पथ पर निरंतर जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की परिकल्पना से बरौदियाकलां महोत्सव के नाम से पूरी विधानसभा के साथ साथ प्रदेश और देश में ब्रांड बन गया है। मुंबई के एक से बढ़कर एक फिल्मी  सिंगर भजन गायक  बीते वर्षो में अपने हुनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं।

अबिराज सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके लिए मैं आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूॅं। अबिराज सिंह ने जनसमूह के साथ जय-जय श्रीराम के नारे लगाये। उन्होंने कहा कि आपके भूपेन्द्र भैया का उद्देश्य है कि खुरई  विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका और परिषदों का देश में नाम हो। उन्होंने कहा कि जो सिंगर खुरई विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, जब के बड़े शहरों में प्रोग्राम देते हैं तो वहां 10 हजार रूपए का एन्ट्री टिकट लगता है। लेकिन खुरई विधानसभा क्षेत्र में आपके भूपेन्द्र भैया यह सुविधा आपको फ्री में दे रहे है। इससे साफ है कि हमारे शहर और कस्बे कहीं भी पीछे नहीं है। युवा नेता अबिराज सिंह ने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए कहा कि युवा सपने देखें क्योंकि उनमें ऊर्जा है और शक्ति है। क्षेत्र के युवा इसे पहचाने और अपना उज्ज्वल भविष्य बनाये।

कार्यक्रम में निरंजन सिंह ठाकुर, अशोक सिंह, श्रीमती मीना देवी, संगीता दुब, आर.सी. दुबे, खुशाल चंद जैन, कोमल सिंह, रामसिंह ठाकुर, दयाराम चौरसिया, केसरी सिंह, वीरेन्द्र सिंह, प्रदीप दुबे, बलराम सिंह, कन्छेदी सिंह, गुलाब आदिवासी, हरिनारायण कुशवाहा, गब्बर सिंह, छत्रपाल सिंह ठाकुर,  मलखान सिंह, भरत तिवारी, रामपाल सिंह, मनीष पटवा, गोविन्द सेन, सुरेश राय आदि लोग उपस्थित थे।





____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

निर्माणाधीन पीएम आवास एवं ऑडिटोरियम निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया शैलेंद्र जैन ने

निर्माणाधीन पीएम आवास एवं ऑडिटोरियम निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 1 फरवरी ,2024
सागर : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने किशोर न्यायालय पहुंचकर 2.5 करोड़ रूपए की लागत से किशोर न्यायालय से केंद्रीय विद्यालय तक बन रही सी सी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने वहां पर निर्माणाधीन प्रधान मंत्री आवास योजना के मकानों का निरीक्षण किया और शेष बचे हुए मकानों को अच्छी डिजाइन और मजबूती के साथ मॉडल हाउस बनाने के निर्देश दिए,उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक संकुल ऑडिटोरियम निर्माण के लिए भी स्थान का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि सागर में संस्कृति विभाग द्वारा ऑडिटोरियम निर्माण हेतु राशि जारी कर दी गई है जिसके निर्माण हेतु विधायक जैन ने आवंटित भूमि का निरीक्षण किया इसके अतिरिक्त विधायक जैन ने मुख्यमंत्री से सागर में 8,8 करोड़ रूपए के दो आधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण हेतु राशि की मांग की है । जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा राशि स्वीकृत करने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है।इस दौरान विधायक जैन के साथ ठेकेदार अनुराग सोनी,देवी पटेल,पप्पू पटेल उपस्थित थे।
Share:

चेतना के साथ आगे बढ़ रहा कुर्मी क्षत्रीय समाज : भूपेन्द्र सिंह

चेतना के साथ आगे बढ़ रहा कुर्मी  क्षत्रीय समाज :  भूपेन्द्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज :1 फरवरी,2024
सागर
। कुर्मी क्षत्रीय समाज में चेतना आई है। राजनीति और जनसेवा सहित सभी क्षेत्र में समाज आगे बढ़ रहा है। परन्तु पिछड़ा वर्ग  समाज में अभी बहुत काम करने की  जरूरत है। यह उद्गार पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कुर्मी समाज के लोगों के बीच व्यक्त किए।
दीपाली प्रांगण में  पटेल-कुर्मी क्षत्रीय समाज के लोगों के बीच  अपने संबोधन में श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज के सभी वरिष्ठजनों से मिलकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई है। हम सभी  पिछड़ा वर्ग में आते हैं। पहले हम हर क्षेत्र में पिछड़े थे। धीरे-धीरे सामाजिक चेतना आई।


पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटैल  ने भारत को शक्तिशाली अखंड भारत बनाने का काम किया है।  आज भारत ताकतवर देश है तो उसमें सबसे बड़ी भूमिका सरदार पटैल की है। पिछड़ वर्ग समाज की युवा पीढ़ी  को सरदार पटैल के योगदान को  समझना उनके आदर्शो से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। श्री भूपेन्द्र  सिंह  ने कहा कि पिछले समय जब पंचायत चुनाव थे, तब न्यायालय से ओबीसी आरक्षण समाप्त कर दिया गया था। तब प्रदेश की भाजपा  सरकार और संगठन ने पूरी ताकत से ओबीसी की लड़ाई लड़ी। पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गये। जहॉं से ओबीसी आरक्षण मिला। ग्राम पंचायत से जिला  पंचायत तक बड़ी संख्या में ओबीसी के जन प्रतिनिधि निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा कि तब के मामले में कांग्रेस के नेताओं ने हम पर दस करोड़ की मानहानि का केस भी लगाया है। उन्होंने कहा कि समानता के साथ ओबीसी समाज आगे बढ़ें, इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है।

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र  सिंह ने कहा कि उनके मन में हमेशा एक बात रहती हैं कि क्षत्रीय कुर्मी समाज को आगे बढ़ने के अवसर मिले। आपने आज यहॉं जो बातें रखी हैं, उन्हें आगे बढ़ाऊॅंगा। और सबके सम्मान और विकास के लिए पूरी कोशिश करूंगा।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष  हरगोविन्द पटेल, विजय पटेल, संतोष पटेल, नारयण पटेल, बालकृष्ण पटेल, जी.पी.पटेल, डी.डी.पटेल, आर.वी.सीग, नन्हेभाई पटेल, बलराम पटेल, कलू गोविन्द, चन्द्रभान कुर्मी, दयाराम, बिहारी कुर्मी, सचिन पटेल, महेश कुर्मी, जितेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।


Share:

अधूरे निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करें : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही : हीरासिंह राजपूत

अधूरे निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करें : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही : हीरासिंह राजपूत

तीनबत्ती न्यूज:  1 फरवरी 2024
सागर
: जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज कार्यालय  में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत द्वारा ली गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी सी शर्मा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री देवेंद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री, सीईओ जनपद पंचायत, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थे।
अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत द्वारा पूर्व वर्षों के प्रगतिरत निर्माण कार्याे ंकी कार्यवार समीक्षा की गई, जिसमें अध्यक्ष श्री राजपूत द्वारा मार्च तक सभी अधूर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। हितग्राहीमूलक कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रत्येक जनपद स्तर पर हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। जिसके अनुक्रम में 9 फरवरी को जनपद पंचायत जैसीनगर एवं केसली में हितग्राही सम्मेलन एवं 10 फरवरी को जनपद पंचायत राहतगढ़ एवं देवरी में सम्मेलन की तिथि तय की गई। शेष जनपदों में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर तिथि निर्धारण हेतु संबंधित सीईओ को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार विभिन्न योजनांतर्गत प्रगतिरत सामुदायिक कार्यों की समीक्षा जनपदवार फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने हेतु सभी जनपद सीईओ को आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही सांसद विधायक निधि के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।


Share:

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की जबरदस्त तैयारी, रिहर्सल में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की जबरदस्त तैयारी, रिहर्सल में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी,2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में युवा उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। कई विधाओं में यहां की प्रतिभाएं प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए प्रयासरत हैं। बुधवार की शाम विश्वविद्यालय के डॉ. नरेंद्र देव वर्मा प्रेक्षागृह में एक रिहर्सल कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में सभी टीमों ने प्रस्तुति दी। कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता मोक्षदा चंद्राकर और कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार की
 उपस्थिति में अभ्यास की समीक्षा करने की दृष्टि से संपन्न इस कार्यक्रम में थिएटर, नृत्य, गायन, अवनद्द, संगीत, लोक संगीत, आदि विभिन्न विभागों और संकायों के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। 

कुलपति, कुलसचिव समेत सभी प्राध्यापकों और अधिष्ठाताओं ने विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए शुभकामनाएं दी। समाचार लिखे जाने तक प्रस्तुतियां जारी थीं। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. नमन दत्त, सहायक कुलसचिव राजेश कुमार गुप्ता, डॉ. देवमाईत मिंज, डॉ. योगेंद्र चौबे, प्रो. डॉ. राजन यादव, डॉ. हरि ॐ हरि, डॉ. दिवाकर कश्यप, डॉ. शेख मेदिनी होम्बल, डॉ. विवेक नवरे, डॉ. दीपशिखा पटेल, डॉ. विधा सिंह राठौर, डॉ. नत्थू तोड़े, डॉ. शिव नारायण मोरे, डॉ. संदीप किंडो, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी और विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ।







एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

साईबर क्राइम से बचने के बताए उपाय : कोतवाली पुलिस ने लगाए पोस्टर

साईबर क्राइम से बचने के बताए उपाय : कोतवाली पुलिस ने लगाए पोस्टर

तीनबत्ती न्यूज : 31 जनवरी,2024
सागर। थाना प्रभारी कोतवाली नवीन जैन द्वारा आज स्थानीय बाजार, सराफा बाजार में स्वयं स्टाफ के साथ जाकर साइबर क्राइम किस-किस तरीके से करके लोगों के साथ ठगी की जा रही है विस्तार से समझाया गया एवं उनसे बचने के उपाय भी स्थानीय व्यापारियों को बताए गए । साथ ही उनसे अनुरोध भी किया गया कि कृपया इन प्रचलित ठगी के तरीकों को और उनसे बचने के उपाय को आप लोग अन्य लोगों को भी बताएं।

इसके साथ ही कोतवाली पुलिस द्वारा ठगी के तरीकों एवं उनसे बचने के उपाय से संबंधित पोस्टर बैनर भी बाजार में जगह-जगह लगवाए गए हैं सागर पुलिस द्वारा सभी से अपील की गई है कि साइबर ठगी से बचने हेतु किसी के झांसे में ना आए आपको बताए गए समस्त उपाय करना है।






एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive