MP : महिला आईएएस को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचे निलंबित शिक्षक : अफसर ने शिक्षक को कराया गिरफ्तार

MP : महिला आईएएस को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचे निलंबित शिक्षक : अफसर ने शिक्षक को कराया गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी, 2024
छतरपुर : आईएएस  अफसर और छतरपुर की जिला पंचायत सीईओ और अपर कलेक्टर तपस्या सिंह परिहार को 50 हजार रुपए की रिश्वत का करना एक निलंबित शिक्षक को  महंगा पड़ गया। तपस्या सिंह परिहार ने तत्काल पुलिस को बुलाकर चेंबर से ही उसे गिरफ्तार करवा दिया।



जानकारी के अनुसार, आरोपी विशाल अस्थाना निलंबित शिक्षक है, वह अपनी बहाली करवाने के लिए आवेदन के साथ लिफाफे में 50 हजार रुपए रिश्वत लेकर परिहार के पास पहुंचा था। जैसे ही उसने IAS अधिकारी को पैसे देकर बहाली करवाना चाहा, वह भड़क गईं और पुलिस के हवाले कर दिया।


विधानसभा चुनाव के दौरान निलंबित हुआ था

पता चला है कि आरोपी सटई संकुल क्षेत्र के ग्राम कुपिया में स्थित माध्यमिक शाला में शिक्षक है। विधानसभा चुनाव के दौरान विशाल अस्थाना लगातार अपनी ड्यूटी से गायब था। चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में भी हिस्सा नहीं लिया, जिसके कारण कलेक्टर संदीप जीआर ने उसे निलंबित कर दिया गया था। विशाल अस्थाना तभी से निलंबित था और अपनी बहाली के लिए लगातार


सीईओ बोलीं- रिश्वत देने आया था पुलिस को पकड़वाया

इस पूरे मामले में सीईओ तपस्या परिहार ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण कुपिया क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक विशाल अस्थाना को निलंबित किया गया था जिसकी जांच उनके पास है। जांच के दौरान शिक्षक ने बताया था कि उसे निर्वाचन के दौरान छुट्टी दी गई थी जबकि उस समय छुट्टी दिया जाना किसी के अधिकार में नहीं था। इस बात की भी जांच चल रही थी और इसी बीच जब विशाल अस्थाना मेरे पास इस मामले को लेकर रिश्वत देने आए तब उन्हें पुलिस के हवाले करवा दिया गया। वहीं पुलिस ने रिश्वत देने आए टीचर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर मामले की पूंछताछ कर रहे हैं।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : सामाजिक विषयों पर मुखर हुए कला-साहित्य के विद्यार्थी, एनएसएस के कार्यक्रम में विचारों को मिला मंच

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : सामाजिक विषयों पर मुखर हुए कला-साहित्य के विद्यार्थी, एनएसएस के कार्यक्रम में विचारों को मिला मंच 

तीनबत्ती न्यूज :30 जनवरी,2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में 29 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री प्राची पाटिल (मुम्बई) के द्वारा 'स्वामी विवेकानंद जी के नारी विचार एवं पुष्य श्लोका जीजा माता' विषय पर विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी के विचारों और पदचिन्हों पर चलकर, उनसे प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्रनिर्माण में महति भूमिका निभा सकते हैं। उन्होनें विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर को संगीत संकाय के विद्यार्थियों ने संगीतमयी बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। 
 
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ. दिवाकर कश्यप ने बताया कि संगीत संकाय में आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और एनएसएस कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो.डॉ. नमन दत्त, दृश्यकला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. राजन यादव, डॉ. लिकेश्वर वर्मा, डॉ. हरिओम हरि, डॉ विवेक नवरे, डॉ. शिवनारायण मौरे, सुगम शिवाले समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी और विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुश्री प्राची के साथ पधारीं ऋतू शर्मा के द्वारा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता संपन्न कराया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर बेबाकी से अपनी बातें रखीं। इस प्रतियोगिता में जयश्री साहू (सकारात्मक विचार), रतन जैन (मतदान), एमजे प्रवीण कुमार (पर्यावरण), पूर्वी नगाइच (भारत की वीरांगनाएं), प्रियांशु पांडेय (गाँव से राष्ट्र विकास), पूनम शुक्ला (मेरे सपनों का भारत), सुमीत यादव (शक्ति का नाम नारी है), आकाश यादव (तन मन धन की स्वच्छता), देवहुति साहू (युवा देश के भविष्य ) और जीतू कुमार (कृषि) ने भाग लिया। इस सफल कार्यक्रम के लिए सुश्री ऋतू शर्मा ने कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर, प्रभारी कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार समेत विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी भरत बिदुआ ने किया।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

वीरांगना नारी शक्ति कप : अरुणाचल और प.बंगाल ने जीते मैच

वीरांगना नारी शक्ति कप : अरुणाचल और प.बंगाल ने जीते  मैच

तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी, 2024
सागर। उत्सव समिति के तत्वाधान में वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज सुबह मैच का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ महापौर संगीता सुशील तिवारी एवं निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जी  के मुख्य आतिथ्य में । महापौर और अध्यक्ष ने दोनों टीमों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। महापौर संगीता तिवारी जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में देश की युवा मातृशक्ति को दिशा मिलती है  सभी को संदेश देते हुए देश की वीरांगनाओ को आदर्श बनाकर देश और समाज के निर्माण में सहयोग करें ।उत्सव समिति के संयोजक राजकुमार सिंह सुमरेडी जी की टीम और  वीरांगना वाहिनी की टीम भी बधाई दी आज का पहला मैच वीरांगना पद्मावती फाइटर्स दिल्ली और  वीरांगना कल्पना दत्त फाइटर्स पश्चिम बंगाल के बीच । दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पश्चिम बंगाल में पहले बैटिंग करते हुए  20 ओवर में 123   रन  5 विकेट खोकर बनाए खुशबू पाठक ने 58 रन 7 चौके 1 छक्का लगा कर । लक्ष्य का पीछा करते हुए   उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में  95    रन ही बना पाई । शिवम पाल ने सर्वाधिक  6 विकेट लिए । बंगाल की शिवम पाल प्लेयर ऑफ द मैच रहीं

वही आज का दूसरा मैच वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई वॉरियर्स उत्तर प्रदेश और   वीरांगना रानी गाइदिन्ल्यू वॉरियर्स अरुणाचल प्रदेश के बीच।  मुख्य अतिथि के रूप में श्री उमेश त्रिपाठी उपायुक्त वाणिज्य कर अधिकारी सतना एवं समाजसेवी नेवी जैन अधिवक्ता योगेश श्रीवास्तव के द्वारा मैच का टॉस कराकर शुरू कराया गया। इसमें अरुणाचल प्रदेश ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया उत्तर प्रदेश बैटिंग करते हुए 20 ओवर में  88  रन पर सिमट गई। 89 का लक्ष्य 19 बे ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 अरुणाचल प्रदेश की टीम की ओर से      प्लेयर ऑफ द मैच रिया  रही जिन्होंने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए अंपायरिंग अनवर खान और विक्रम सिंह ने की। उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष अमित केसरवानी और उनकी टीम के साथी संदीप तिवारी श्रीमती कमलेश्वरी मिश्रा श्रीमती सीमा अग्रवाल  मुकेश अग्रवाल विक्रम सिंह राजपूत संतोष ठाकुर मनोज बड़ोनिया  अनिल सोनी विजय सोनी श्रद्धा तिवारी पंकज गुप्ता राजीव केसरवानी मुकेश गुप्ता एडवोकेट राजेश मिश्रा जस्सी भाई अक्षय सिंह  ठाकुर के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया
Share:

आयु पूरी कर चुके आटो रिक्शो की होगी जांच :सीएनजी एवं ई-व्हीकल को करें प्रोत्साहित : प्रभारी कलेक्टर

आयु पूरी कर चुके आटो रिक्शो की होगी जांच :सीएनजी एवं ई-व्हीकल को करें प्रोत्साहित : प्रभारी कलेक्टर


                                              तीनबत्ती न्यूज :  30 जनवरी 2024
सगर: वायु गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए जन अभियान प्रारंभ होगा, सीएनजी एवं ई व्हीकल को प्रोत्साहित करंे एवं ई-चार्जिंग स्टेशन प्रारंभ होगें। उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने शहर परिवेश की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु सिटी क्रियान्वयन समिति की बैठक में दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री के.पी. सोनी, श्री आरके जैन, श्री संजय तिवारी, श्रीमती रीता कुरेशिया, डीएसपी ट्रैफिक श्री अखिलेश तिवारी, लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आज शहर की परिवेशी वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु गठित स्थिति क्रियान्वयन समिति में निर्देश दिए कि शहर की वायु गुणवत्ता सुधार के लिए जन अभियान प्रारंभ किया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित शहरवासियों को शामिल कर वायु गुणवत्ता के बारे में बताया जाएगा।
  उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सर्वप्रथम कचरा न जलाया जाए। संपूर्ण सड़कों के दोनों तरफ फेवर ब्लॉक लगे, साथ में जगह-जगह पार्क, वृक्षारोपण एवं फाउंटेन लगाने का कार्य किया जावे। उन्होंने कहा कि ई-वाहन एवं सीएनजी के लिए प्राथमिकता के साथ उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि जो ऑटो अपनी आयु पूरे कर चुके हैं उनकी जांच कर कार्रवाई की जाए।
  प्रभारी कलेक्टर श्री शुक्ल ने कहा कि नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में स्वीपिंग मशीन स्पाइलग मशीन का प्रयोग सफाई में किया जावे साथ में लकड़ी, कोयला के उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के माध्यम से अधिक से अधिक सभी पात्र हितग्राहियों को गैस टंकी उपलब्ध कराई जाएं जिससे की लकड़ी का प्रदूषण कम होगा। प्रभारी कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत शहर की परिवेशी वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें सभी शहर वासियों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक होगी इसके लिए प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
Share:

SAGAR : सरकारी तालाब में अवैध उत्खनन : एक पोकलेन एवं दो डंपर जब्त▪️तीन दिन में दो पोकलेन और 5 डंपर हुए जब्त

SAGAR : सरकारी तालाब में अवैध उत्खनन : एक पोकलेन एवं दो डंपर जब्त
▪️तीन दिन में दो पोकलेन और 5 डंपर हुए जब्त 

तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी 2024
सागर। सागर जिले में अवेध उत्खनन की खूब शिकायते मिल रही है। माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश के बाद कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बीना में पिछले तीन दिन में दो बढ़ी कार्यवाई हुई है। जिसमे दो पोकलेन मशीन और 5 डंपर जब्त किए जा चुके है। 
सरकारी तालाब में अवेध उत्खनन


बीना में एसडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं एसडीओपी श्री प्रशांत सुमन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
___________
______________

एसडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को तहसील बीना के ग्राम हड़कलख़ाती  में शासकीय तालाब में अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर १ पोकलेन एवं २ डंपर मौक़े से ज़ब्त किए गये जब्त सामग्री को थाना आगासौद में सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है।

दो दिन पहले भी हुई थी कारवाई, पकड़ी थी पोकलेन मशीन और डंपर

बीना में अवेध उत्खनन की अनेक शिकायते है। प्रशासन 27 जनवरी को भी एक कार्यवाई की थी। एसडीएम बीना  देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओपी पुलिस बीना प्रशांत सुमन सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा तहसील बीना के ग्राम बेलई में अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर एक पोकलेन एवं तीन डंपर मौक़े से ज़ब्त किए गये।

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR: जल संसाधन विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को कारण बताओं नोटिस

SAGAR: जल संसाधन विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को कारण बताओं नोटिस

तीनबत्ती न्यूज: 30 जनवरी,2024
सागर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य 29 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो गया है। श्री अनिरूद्ध आनंद सहायक यंत्री एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को एफएलसी के समय वेयर हाउस खोलने एवं बंद करने और एफएलसी कार्य कराने में सहयोग करने का कार्य दिया गया है। परन्तु वे 29 जनवरी को कार्य पर उपस्थित नहीं हुए है जिससे एफएलसी जैसा महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहा। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार अवचार की श्रेणी में आता है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में श्री अनिरूद्ध अपना स्पष्टीकरण तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधान के तहत समुचित अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए आयुक्त, सागर संभाग, सागर की ओर प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।

Share:

Video: हीरापुर घाटी पर पलटा क्रूड ऑयल से भरा हुआ टैंकर: ऑयल लूटने मची रही होड़

Video: हीरापुर घाटी पर पलटा क्रूड ऑयल से भरा हुआ टैंकर: ऑयल लूटने मची रही होड़

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर  : सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर के पास बक्सवाहा दमोह रोड पर क्रूड ऑइल से भरा टैंकर पलट गया। इसमें करीब 34 टन आइल भरा हुआ था। दुर्घटना में टैंकर घाटी के नीचे गिरा। टैंकर पलटते ही उसमें लीकेज हो गया। इसके बाद ऑइल बहने लगा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और ऑइल की लूट मच गई। लोग कुप्पी, बाल्टियों और बर्तनों में ऑइल भरकर ले गए। घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को टैंकर के पास से हटाया। 

________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________

क्रूड ऑइल से भरा 14 चक्का टैंकर बिलासपुर से कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दमोह रोड पर स्थित हीरापुर से करीब 5 किमी दूर घाटी पर अचानक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें लीकेज हो गया और ऑइल बहने लगा। लोगों ने ऑइल देखा तो लूट मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर फैले ऑइल से हुई फिसलने को कम करने के लिए मिट्टी ,चुना और रेत डलवाई। ताकि कोई हादसा न हो सके। वहीं लोगों को टैंकर के पास से हटवाया। करीब 34 टन ऑइल टैंकर में भरा हुआ था।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

विचार भिन्नता नहीं विचार शून्यता समस्या है : नितिन गडकरी▪️रघु ठाकुर की पुस्तक 'गांधी-आंबेडकर : कितने दूर कितने पास' के उड़िया और मराठी संस्करण का लोकार्पण

विचार भिन्नता नहीं विचार शून्यता समस्या है : नितिन गडकरी

▪️रघु ठाकुर की पुस्तक 'गांधी-आंबेडकर : कितने दूर कितने पास' के उड़िया और मराठी संस्करण का  लोकार्पण

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
नागपुर :  अपनी विचारधारा के साथ कार्य करने वालों में से एक हैं रघु ठाकुर। इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूं। वे अपने विचारों के प्रति प्रमाणिक है। विचार भिन्नता समस्या नहीं, बल्कि विचार शून्यता समस्या है। यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही । 

लोहिया अध्ययन केंद्र की ओर से गांधीवादी विचारक - समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की पुस्तक 'गांधी-आंबेडकर : कितने दूर कितने पास' के उड़िया और मराठी संस्करण का  लोकार्पण शनिवार को नितिन गडकरी के हस्ते प्रेस क्लब, सिविल लाइंस में आयोजित समारोह में हुआ। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गिरीश गांधी, अध्यक्ष, वनराई ने की। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार  एस. एन. विनोद, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. श्रीपाद भालचंद्र जोशी,  वरिष्ठ विज्ञान संचारक ब्रम्हानंद स्वाई उपस्थित थे।लेखक रघु ठाकुर, उड़िया अनुवादक डॉ. नचिकेता शर्मा, भुवनेश्वर, मराठी अनुवादक  श्रीमती मंदाकीनी भिल (घाईट), अकोला प्रमुखता से उपस्थित थे। 

 नितिन गडकरी ने कहा कि गांधी अंबेडकर कितने दूर कितने पास पुस्तक में रघु ठाकुर ने अपनी बात पूरी पारदर्शिता और निर्भीकता के साथ रखी है उन्होंने कहा कि समाज हित में एक मत होना आवश्यक है। विचारधारा के साथ इनोवेशन और टेक्नोलॉजी भी जरूरी है। हमारी आर्थिक और सामाजिक संरचना समता मूलक और गांव गरीब का कल्याण करने वाली होनी चाहिए। आर्थिक और सामाजिक विकास में गांधी अंबेडकर के विचारों का महत्व है। अनेकता में एकता ही हमारी विशेषता है।  विचारों से देश आगे बढ़ेगा तो गांधी और आंबेडकर का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि विरोधी के विचारों का भी सम्मान करना चाहिए यही लोकतंत्र है। 

गांधी और आंबेडकर की विचारों की हत्या करने की कोशिश : एस एन विनोद

विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एस एन विनोद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गांधी और  आंबेेडकर को लेकर एक साजिश के तहत भ्रांतियां पैदा की गई। गांधी और आंबेडकर की विचारों की हत्या करने की कोशिश की जा रही है। असहिष्णुता के कारण वर्तमान राजनीति का क्षरण हो रहा है। वोट बैंक के लिए नेहरू जैसे महापुरुष की आलोचना का फैशन चल पड़ा है। भारत में लोकतंत्र की हत्या कोई नहीं कर सकता आज का समाज चैतन्यशील है। अभिव्यक्ति की आजादी पर मंडरा रहे संकट की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि वाणी की स्वतंत्रता पर अंकुश को रोकना जरूरी है।

सभी विचारधाराएं मानव मुक्ति के साधन : जोशी

प्रख्यात साहित्यकार श्रीपाद भालचंद जोशी ने गांधी और आंबेडकर को देश के अहम चिंतक बताते हुए कहा कि उनकी विचारधारा ही देश के स्वराज को सुराज में बदल सकती है। डॉ राममनोहर लोहिया ने गांधी और आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाया। गांधी, आंबेडकर और लोहिया के विचारो में समानता बताते हुए उन्होंने कहा कि गांधी और आंबेडकर के बीच दूरी बनाए रखने के पीछे राजनीति है। आज का युवा साम्य में खोज रहा है। भेदों को उजागर करने के बजाय साम्यता के लिए प्रयास करना चाहिए। सभी विचारधाराएं मानव मुक्ति के साधन है। उन्होंने रघु ठाकुर की पुस्तक को महाराष्ट्र के हर गांव में पहुंचाने पर जोर दिया।

गांधी और आंबेडकर का साथ आना जरूरी : गिरीश गांधी

अध्यक्ष वक्तव्य में गिरीश गांधी ने कहा कि गांधी और आंबेडकर का साथ आना जरूरी है। अपने स्वार्थ के लिए लोग गांधी और आंबेडकर का विरोध कर रहे हैं। पुणे पैक्ट के बारे में भी गलतफहमियां पैदा की गई। जो लोग उपेक्षित है उन तक स्वतंत्रता का लाभ पहुंचाना चाहिए। श्री गांधी ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर की स्मृति में पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गांधी और आंबेडकर की वैचारिक ऊंचाई कोई नहीं स्पर्श कर सकता । 

पुस्तकों के लेखक रघु ठाकुर ने महात्मा गांधी, डॉ बाबासाहब आंबेडकर और डॉ राममनोहर लोहिया के विचारों को लेकर काम करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि गांधी और आंबेडकर को साजिश के तहत समाज में बांटा जा रहा है।* डॉ लोहिया ने बाबासाहब के साथ संवाद साधा और मुलाकात भी होने वाली थी, लेकिन नहीं हो पाई।

प्रास्ताविक में लोहिया अध्ययन केंद्र के पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की भूमिका विशद की । अतिथियों का स्वागत केंद्र के महासचिव सुनील पाटील, उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश संजय बुरडकर, कोषाध्यक्ष संजय सहस्त्रबुद्धे, सदस्य संतोष कुमार दुबे, वंदना सोलंकी, डॉ अनूप सिंह (सौंसर), विनोद चतुर्वेदी, अजय पांडे ने किया। 
इस अवसर पर पुस्तक के लेखक रघु ठाकुर, उड़िया अनुवादक डॉ नचिकेता शर्मा, मराठी अनुवादक मंदाकिनी भिल (घाइट) और केंद्र को पुस्तक दानदाता गजानन गोकुल प्रसाद शाहू का विशेष सत्कार किया गया। संचालन टीकाराम साहू 'आजाद' ने किया। राजेंद्र मालोकर ने गोकुल प्रसाद शाहू के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अमित कुमार प्रभाकर, रमेश मेहता, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल,  कृष्ण नागपाल, नीरज श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी, डॉ संदीप तुन्दू्रवार, तेजवीर सिंह, डॉ जयप्रकाश, अनिल मालोकर, अविनाश बागड़े, नरेंद्र परिहार, पंकज व्यास, पारसनाथ शर्मा, रूपेश पवार, मनोज जोशी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

Archive