SAGAR: जल संसाधन विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को कारण बताओं नोटिस

SAGAR: जल संसाधन विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को कारण बताओं नोटिस

तीनबत्ती न्यूज: 30 जनवरी,2024
सागर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य 29 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो गया है। श्री अनिरूद्ध आनंद सहायक यंत्री एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को एफएलसी के समय वेयर हाउस खोलने एवं बंद करने और एफएलसी कार्य कराने में सहयोग करने का कार्य दिया गया है। परन्तु वे 29 जनवरी को कार्य पर उपस्थित नहीं हुए है जिससे एफएलसी जैसा महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहा। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार अवचार की श्रेणी में आता है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में श्री अनिरूद्ध अपना स्पष्टीकरण तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधान के तहत समुचित अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए आयुक्त, सागर संभाग, सागर की ओर प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।

Share:

Video: हीरापुर घाटी पर पलटा क्रूड ऑयल से भरा हुआ टैंकर: ऑयल लूटने मची रही होड़

Video: हीरापुर घाटी पर पलटा क्रूड ऑयल से भरा हुआ टैंकर: ऑयल लूटने मची रही होड़

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर  : सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर के पास बक्सवाहा दमोह रोड पर क्रूड ऑइल से भरा टैंकर पलट गया। इसमें करीब 34 टन आइल भरा हुआ था। दुर्घटना में टैंकर घाटी के नीचे गिरा। टैंकर पलटते ही उसमें लीकेज हो गया। इसके बाद ऑइल बहने लगा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और ऑइल की लूट मच गई। लोग कुप्पी, बाल्टियों और बर्तनों में ऑइल भरकर ले गए। घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को टैंकर के पास से हटाया। 

________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________

क्रूड ऑइल से भरा 14 चक्का टैंकर बिलासपुर से कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दमोह रोड पर स्थित हीरापुर से करीब 5 किमी दूर घाटी पर अचानक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें लीकेज हो गया और ऑइल बहने लगा। लोगों ने ऑइल देखा तो लूट मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर फैले ऑइल से हुई फिसलने को कम करने के लिए मिट्टी ,चुना और रेत डलवाई। ताकि कोई हादसा न हो सके। वहीं लोगों को टैंकर के पास से हटवाया। करीब 34 टन ऑइल टैंकर में भरा हुआ था।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

विचार भिन्नता नहीं विचार शून्यता समस्या है : नितिन गडकरी▪️रघु ठाकुर की पुस्तक 'गांधी-आंबेडकर : कितने दूर कितने पास' के उड़िया और मराठी संस्करण का लोकार्पण

विचार भिन्नता नहीं विचार शून्यता समस्या है : नितिन गडकरी

▪️रघु ठाकुर की पुस्तक 'गांधी-आंबेडकर : कितने दूर कितने पास' के उड़िया और मराठी संस्करण का  लोकार्पण

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
नागपुर :  अपनी विचारधारा के साथ कार्य करने वालों में से एक हैं रघु ठाकुर। इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूं। वे अपने विचारों के प्रति प्रमाणिक है। विचार भिन्नता समस्या नहीं, बल्कि विचार शून्यता समस्या है। यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही । 

लोहिया अध्ययन केंद्र की ओर से गांधीवादी विचारक - समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की पुस्तक 'गांधी-आंबेडकर : कितने दूर कितने पास' के उड़िया और मराठी संस्करण का  लोकार्पण शनिवार को नितिन गडकरी के हस्ते प्रेस क्लब, सिविल लाइंस में आयोजित समारोह में हुआ। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गिरीश गांधी, अध्यक्ष, वनराई ने की। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार  एस. एन. विनोद, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. श्रीपाद भालचंद्र जोशी,  वरिष्ठ विज्ञान संचारक ब्रम्हानंद स्वाई उपस्थित थे।लेखक रघु ठाकुर, उड़िया अनुवादक डॉ. नचिकेता शर्मा, भुवनेश्वर, मराठी अनुवादक  श्रीमती मंदाकीनी भिल (घाईट), अकोला प्रमुखता से उपस्थित थे। 

 नितिन गडकरी ने कहा कि गांधी अंबेडकर कितने दूर कितने पास पुस्तक में रघु ठाकुर ने अपनी बात पूरी पारदर्शिता और निर्भीकता के साथ रखी है उन्होंने कहा कि समाज हित में एक मत होना आवश्यक है। विचारधारा के साथ इनोवेशन और टेक्नोलॉजी भी जरूरी है। हमारी आर्थिक और सामाजिक संरचना समता मूलक और गांव गरीब का कल्याण करने वाली होनी चाहिए। आर्थिक और सामाजिक विकास में गांधी अंबेडकर के विचारों का महत्व है। अनेकता में एकता ही हमारी विशेषता है।  विचारों से देश आगे बढ़ेगा तो गांधी और आंबेडकर का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि विरोधी के विचारों का भी सम्मान करना चाहिए यही लोकतंत्र है। 

गांधी और आंबेडकर की विचारों की हत्या करने की कोशिश : एस एन विनोद

विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एस एन विनोद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गांधी और  आंबेेडकर को लेकर एक साजिश के तहत भ्रांतियां पैदा की गई। गांधी और आंबेडकर की विचारों की हत्या करने की कोशिश की जा रही है। असहिष्णुता के कारण वर्तमान राजनीति का क्षरण हो रहा है। वोट बैंक के लिए नेहरू जैसे महापुरुष की आलोचना का फैशन चल पड़ा है। भारत में लोकतंत्र की हत्या कोई नहीं कर सकता आज का समाज चैतन्यशील है। अभिव्यक्ति की आजादी पर मंडरा रहे संकट की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि वाणी की स्वतंत्रता पर अंकुश को रोकना जरूरी है।

सभी विचारधाराएं मानव मुक्ति के साधन : जोशी

प्रख्यात साहित्यकार श्रीपाद भालचंद जोशी ने गांधी और आंबेडकर को देश के अहम चिंतक बताते हुए कहा कि उनकी विचारधारा ही देश के स्वराज को सुराज में बदल सकती है। डॉ राममनोहर लोहिया ने गांधी और आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाया। गांधी, आंबेडकर और लोहिया के विचारो में समानता बताते हुए उन्होंने कहा कि गांधी और आंबेडकर के बीच दूरी बनाए रखने के पीछे राजनीति है। आज का युवा साम्य में खोज रहा है। भेदों को उजागर करने के बजाय साम्यता के लिए प्रयास करना चाहिए। सभी विचारधाराएं मानव मुक्ति के साधन है। उन्होंने रघु ठाकुर की पुस्तक को महाराष्ट्र के हर गांव में पहुंचाने पर जोर दिया।

गांधी और आंबेडकर का साथ आना जरूरी : गिरीश गांधी

अध्यक्ष वक्तव्य में गिरीश गांधी ने कहा कि गांधी और आंबेडकर का साथ आना जरूरी है। अपने स्वार्थ के लिए लोग गांधी और आंबेडकर का विरोध कर रहे हैं। पुणे पैक्ट के बारे में भी गलतफहमियां पैदा की गई। जो लोग उपेक्षित है उन तक स्वतंत्रता का लाभ पहुंचाना चाहिए। श्री गांधी ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर की स्मृति में पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गांधी और आंबेडकर की वैचारिक ऊंचाई कोई नहीं स्पर्श कर सकता । 

पुस्तकों के लेखक रघु ठाकुर ने महात्मा गांधी, डॉ बाबासाहब आंबेडकर और डॉ राममनोहर लोहिया के विचारों को लेकर काम करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि गांधी और आंबेडकर को साजिश के तहत समाज में बांटा जा रहा है।* डॉ लोहिया ने बाबासाहब के साथ संवाद साधा और मुलाकात भी होने वाली थी, लेकिन नहीं हो पाई।

प्रास्ताविक में लोहिया अध्ययन केंद्र के पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की भूमिका विशद की । अतिथियों का स्वागत केंद्र के महासचिव सुनील पाटील, उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश संजय बुरडकर, कोषाध्यक्ष संजय सहस्त्रबुद्धे, सदस्य संतोष कुमार दुबे, वंदना सोलंकी, डॉ अनूप सिंह (सौंसर), विनोद चतुर्वेदी, अजय पांडे ने किया। 
इस अवसर पर पुस्तक के लेखक रघु ठाकुर, उड़िया अनुवादक डॉ नचिकेता शर्मा, मराठी अनुवादक मंदाकिनी भिल (घाइट) और केंद्र को पुस्तक दानदाता गजानन गोकुल प्रसाद शाहू का विशेष सत्कार किया गया। संचालन टीकाराम साहू 'आजाद' ने किया। राजेंद्र मालोकर ने गोकुल प्रसाद शाहू के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अमित कुमार प्रभाकर, रमेश मेहता, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल,  कृष्ण नागपाल, नीरज श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी, डॉ संदीप तुन्दू्रवार, तेजवीर सिंह, डॉ जयप्रकाश, अनिल मालोकर, अविनाश बागड़े, नरेंद्र परिहार, पंकज व्यास, पारसनाथ शर्मा, रूपेश पवार, मनोज जोशी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

9,10,11 फरवरी को भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता करेंगे 24 घंटे का गांव एवं शहर के बूथों में प्रवास : रजनीश अग्रवाल

9,10,11 फरवरी को भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता  करेंगे 24 घंटे का गांव एवं शहर के बूथों में प्रवास : रजनीश अग्रवाल

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर। भारत गांव प्रधान देश है,भारत की आत्मा गांव में बसती है भारत की सर्वाधिक जनसंख्या गांव में निवास करती है इसलिए मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते है भारत केवल विकसित गांव के साथ विकसित हो सकता हैं इसलिए मूल रूप से गांव को संकल्पना में रखते हुए प्रदेश के लगभग 53 हजार गांव व लगभग 17 हजार शहरी क्षेत्र के बूथों पर भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता प्रवासी कार्यकर्ता के रूप 24 घंटे लिए गांव चलो अभियान के तहत गांव एवं बूथों पर प्रवास करेंगे व औपचारिक व अन औपचारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे यह अभियान पूर्णतः  आम जन के लिए समर्पित होगा जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता प्रवास क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्याम से आम जन से संपर्क कर डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएंगे यह बात भाजपा प्रदेश मंत्री व गांव चलो अभियान के 
प्रदेश प्रभारी रजनीश अग्रवाल ने सागर के संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। 


कार्यशाला में जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा सांसद राजबहादुर सिंह जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,विधायक शैलेंद्र जैन,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह,जिला महामंत्री मोनू चौहान,अमित कचवाहा जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर,लोकसभा क्षेत्र के विस्तारक आशुतोष जी मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यशाला को जिला प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन ने भी संबोधित किया।


कार्यशाला में प्रदेश मंत्री गांव चलो अभियान प्रदेश प्रभारी रजनीश अग्रवाल ने पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अभियान के निमित्त विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित की कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए गांव को विकसित करना जरूरी है। भाजपा गांवों को विकसित बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार की गरीब कल्याण और जनहितैषी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गांव चलो अभियान चला रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता सबसे पहले होता है। इस अभियान के माध्यम से भाजपा विधानसभा चुनाव में हारे हुए बूथों को जीतने और जीते हुए बूथों पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने को लेकर कार्य करेगी। गांव के सभी पात्र व्यक्तियों को केंद्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याण और जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 24 घंटे गांव में रहेंगे, रात भी गांव में रूकेंगे। इस दौरान गांव में होने वाली गतिविधियों को समझेंगे और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए उनका नाम योजनाओं में जुड़वाने के लिए प्रयास करेंगे।

 जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की विधानसभा चुनाव के पूर्व बूथ विस्तारक अभियान के निमित्त हम सभी ने बूथों पर प्रवास के माध्यम से बूथों को सशक्त बनाया था जिसके परिणाम स्वरूप विधानसभा चुनाव में हमें एतिहासिक विजय श्री प्राप्त हुई एक बार पुनःहम सभी को शीर्ष नेतृत्व की मंशा अनुरूप गांव चलो अभियान को सफलता पूर्वक संपादित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में एतिहासिक विजय श्री के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ाना है। 
जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा ने कहा की सभी कार्यकर्ता गांव चलो अभियान में  निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपनी सहभागिता करेंगे। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व भारत नित नए आयामों को छू रहा है देश के प्रत्येक नागरिक का अथाह विश्वासमान.प्रधानमंत्री जी के साथ है जिसका प्रकटीकरण 3 राज्यों के परिणामों में हुआ हम निश्चित ही तीसरी बार मान.मोदी जी के नेतृत्व सरकार बनाने जा रहे हैं सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि गांव चलो अभियान प्रत्येक बूथ को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा सभी कार्यकर्ता अभियान कों सफल बनाने के लिए जुटें।कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया आभार नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने व्यक्त किया कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष गण शामिल हुए। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

ई.एफ.ए. रविशंकर शुक्ल में ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में शतप्रतिशत सहभागिता

ई.एफ.ए. रविशंकर शुक्ल में ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में शतप्रतिशत सहभागिता

 
तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर :  ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल शास.क.उ.मा.वि. में परीक्षा के समय में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के समय तनानमुक्ति, उत्साहवर्धन, परीक्षा के भय से मुक्ति एवं जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आयोजित ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अभिभावकों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों सहित उत्साह पूर्वक देखा गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अलावा जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री पी.सी. शर्मा, ए.डी.पी.सी. एवं प्रभारी डी.ई.ओ., श्री अभय श्रीवास्तव, ए.पी.सी. श्री उमाशंकर चाचोंदिया, आई.टी. प्रभारी (डी.ई.ओ.) श्री अतिन गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में ई.एफ.ए. विद्यालय के 1396 छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने ऑनलाईन पंजीयन किया था जिसकी प्रभारी श्रीमती रश्मि साहू थी जिन्होंने शतप्रतिशत पंजीयन कराया। छात्रों की संख्या अधिक होने से पùाकर सभागार के अतिरिक्त विद्यालय प्रांगण में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें 1500 से अधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों व शिक्षकों ने प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये उत्तर, समाधान से विशेष तौर पर परीक्षा के समय में दबाव को झेलना, प्रतिस्पर्धा की भावना, तनावमुक्त पढ़ना, परीक्षा के दौरान होने वाली घबराहट, पढ़ाई एवं स्वस्थ जीवन, अनिश्चित करियर, सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रभाव एवं उसके कारण, माता-पिता तथा पालकों के बीच विश्वास की कमी जैसे कठिन विषयों को बहुत सरलता एवं सहजता से समझा।

 विद्यार्थियों ने विशेष रूप से विद्यालय में पूर्व से संचालित गृह संपर्क इत्यादि अभियान जो परीक्षा पे चर्चा में सम्मिलित थे एवं विद्यालय में संचालित हैं अत्यंत रूचि ली। कार्यक्रम में विद्यालय के अलावा संकुल अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल चमेली चौक से 150 विद्यार्थी प्राचार्य श्रीमती आसमा जैन एवं शिक्षकगण व सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर से 250 विद्यार्थी प्राचार्य विनय दुबे, मनीष खरे, हेमराज सिंह ठाकुर एवं अन्य आचार्यगण उपस्थित रहे।
 सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था एवं अभिभावकों को आमंत्रित करने की पहल के लिये अभिभावकों ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. तिवारी ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा हेतु शुभकामनाएं।
Share:

सीएम की सागर में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा :उच्च शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू

सीएम की सागर में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा :उच्च शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू


तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 20 जनवरी को सागर में शासकीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा के तत्काल पश्चात उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई है। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, एसडीएम श्री विजय डेहरिया, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, नोडल कॉलेज के प्राचार्य श्री डॉ. संजीव दुबे के साथ सागर के विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं शासकीय विश्वविद्यालय खोलने के लिए जमीन का स्थान भी देखा।
________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________




 अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सागर में शासकीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में आज वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि टाउन एंड प्लानिंग के अनुसार सिरोंजा को एजुकेशन हब के लिए चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज सागर शहर के विभिन्न आसपास के खाली क्षेत्रों को देखा गया एवं आवश्यक जानकारी ली गई। शीघ्र ही जमीन चिन्हांकित कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
Share:

केसरवानी महिला सभा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

केसरवानी महिला सभा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर : केसरवानी महिला सभा के तत्वाधान में नारी शक्ति चेतना ग्रुप का कार्यक्रम केसरी सदन में आयोजित किया गया। जिसका विषय , नारी शक्ति को आगे कैसे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सभी ने अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किया। महिलाएं अपनी शक्ति को पहचाने और आगे बढ़े। आपने आत्मविश्वास से परिपूर्ण स्वाभिमान, कर्तव्य परायणता के साथ-साथ विषम परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए अपितु डटकर मुकाबला करना चाहिए।
कार्यक्रम में महिलाओं को गेम व तंबोला आदि खेल खिलाए गए। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष विनीता केसरवानी  ने अपने विचार देते हुए कहा प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ तेजी से आगे बढ़ रही हैं जरूरत है उन्हें बेहतर वातावरण की और प्रोत्साहन देने की। 

________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________


जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहां की सबसे पहले महिलाएं संगठित हो और एकता का परिचय देते हुए अपने आप को संगठित करें, क्योंकि नारी से ही परिवार से  नारी जग का मूल है जीवन का आधार इस कार्यक्रम में महिलाएं अपने विचार रखें और सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आभार रुक्मणी जी ने माना।।


Share:

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी पूर्वमंत्री भूपेन्द्र सिंह 31 जनवरी को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी पूर्वमंत्री भूपेन्द्र सिंह 31 जनवरी को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे
तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर
। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संगठन के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 31 जनवरी, बुधवार को 12 बजे टीकमगढ़ पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्रों से लोकसभा क्षेत्र में निवासरत अपेक्षित श्रेणी के आमंत्रित लोगों को आमंत्रित किया गया है।
__________
ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर क्लस्टर बनाया गया है। इसमें सागर, दमोह, खजुराहो एवं टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्रों का क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बनाया गया है।

भाजपा 400 प्लस के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी, सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे: भूपेन्द्र सिंह▪️बुंदेलखंड क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली
 सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार टीकमगढ़ के झांसी रोड स्थित संगम गार्डन में 31जनवरी, दोपहर 12 बजे आयोजित बैठक में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल टीकमगढ़ ,छतरपुर व निवाड़ी जिलों की टीकमगढ़, जतारा, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, खरगापुर, महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर विधानसभा क्षेत्रों के अपेक्षित आमंत्रित शामिल हैं। बैठक में आमंत्रितों में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में निवासरत उक्त आठ विधानसभा क्षेत्रों के सभी जिला पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व विधायक, लोकसभा क्षेत्र में निवासरत सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष, संबंधित आठों विधानसभा क्षेत्रों के नगर व ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आयोजित इस आवश्यक बैठक का स्थान संगम गार्डन टीकमगढ़ है।


____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

Archive