9,10,11 फरवरी को भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता करेंगे 24 घंटे का गांव एवं शहर के बूथों में प्रवास : रजनीश अग्रवाल

9,10,11 फरवरी को भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता  करेंगे 24 घंटे का गांव एवं शहर के बूथों में प्रवास : रजनीश अग्रवाल

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर। भारत गांव प्रधान देश है,भारत की आत्मा गांव में बसती है भारत की सर्वाधिक जनसंख्या गांव में निवास करती है इसलिए मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते है भारत केवल विकसित गांव के साथ विकसित हो सकता हैं इसलिए मूल रूप से गांव को संकल्पना में रखते हुए प्रदेश के लगभग 53 हजार गांव व लगभग 17 हजार शहरी क्षेत्र के बूथों पर भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता प्रवासी कार्यकर्ता के रूप 24 घंटे लिए गांव चलो अभियान के तहत गांव एवं बूथों पर प्रवास करेंगे व औपचारिक व अन औपचारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे यह अभियान पूर्णतः  आम जन के लिए समर्पित होगा जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता प्रवास क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्याम से आम जन से संपर्क कर डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएंगे यह बात भाजपा प्रदेश मंत्री व गांव चलो अभियान के 
प्रदेश प्रभारी रजनीश अग्रवाल ने सागर के संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। 


कार्यशाला में जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा सांसद राजबहादुर सिंह जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,विधायक शैलेंद्र जैन,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह,जिला महामंत्री मोनू चौहान,अमित कचवाहा जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर,लोकसभा क्षेत्र के विस्तारक आशुतोष जी मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यशाला को जिला प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन ने भी संबोधित किया।


कार्यशाला में प्रदेश मंत्री गांव चलो अभियान प्रदेश प्रभारी रजनीश अग्रवाल ने पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अभियान के निमित्त विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित की कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए गांव को विकसित करना जरूरी है। भाजपा गांवों को विकसित बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार की गरीब कल्याण और जनहितैषी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गांव चलो अभियान चला रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता सबसे पहले होता है। इस अभियान के माध्यम से भाजपा विधानसभा चुनाव में हारे हुए बूथों को जीतने और जीते हुए बूथों पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने को लेकर कार्य करेगी। गांव के सभी पात्र व्यक्तियों को केंद्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याण और जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 24 घंटे गांव में रहेंगे, रात भी गांव में रूकेंगे। इस दौरान गांव में होने वाली गतिविधियों को समझेंगे और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए उनका नाम योजनाओं में जुड़वाने के लिए प्रयास करेंगे।

 जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की विधानसभा चुनाव के पूर्व बूथ विस्तारक अभियान के निमित्त हम सभी ने बूथों पर प्रवास के माध्यम से बूथों को सशक्त बनाया था जिसके परिणाम स्वरूप विधानसभा चुनाव में हमें एतिहासिक विजय श्री प्राप्त हुई एक बार पुनःहम सभी को शीर्ष नेतृत्व की मंशा अनुरूप गांव चलो अभियान को सफलता पूर्वक संपादित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में एतिहासिक विजय श्री के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ाना है। 
जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा ने कहा की सभी कार्यकर्ता गांव चलो अभियान में  निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपनी सहभागिता करेंगे। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व भारत नित नए आयामों को छू रहा है देश के प्रत्येक नागरिक का अथाह विश्वासमान.प्रधानमंत्री जी के साथ है जिसका प्रकटीकरण 3 राज्यों के परिणामों में हुआ हम निश्चित ही तीसरी बार मान.मोदी जी के नेतृत्व सरकार बनाने जा रहे हैं सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि गांव चलो अभियान प्रत्येक बूथ को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा सभी कार्यकर्ता अभियान कों सफल बनाने के लिए जुटें।कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया आभार नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने व्यक्त किया कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष गण शामिल हुए। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

ई.एफ.ए. रविशंकर शुक्ल में ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में शतप्रतिशत सहभागिता

ई.एफ.ए. रविशंकर शुक्ल में ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में शतप्रतिशत सहभागिता

 
तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर :  ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल शास.क.उ.मा.वि. में परीक्षा के समय में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के समय तनानमुक्ति, उत्साहवर्धन, परीक्षा के भय से मुक्ति एवं जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आयोजित ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अभिभावकों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों सहित उत्साह पूर्वक देखा गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अलावा जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री पी.सी. शर्मा, ए.डी.पी.सी. एवं प्रभारी डी.ई.ओ., श्री अभय श्रीवास्तव, ए.पी.सी. श्री उमाशंकर चाचोंदिया, आई.टी. प्रभारी (डी.ई.ओ.) श्री अतिन गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में ई.एफ.ए. विद्यालय के 1396 छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने ऑनलाईन पंजीयन किया था जिसकी प्रभारी श्रीमती रश्मि साहू थी जिन्होंने शतप्रतिशत पंजीयन कराया। छात्रों की संख्या अधिक होने से पùाकर सभागार के अतिरिक्त विद्यालय प्रांगण में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें 1500 से अधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों व शिक्षकों ने प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये उत्तर, समाधान से विशेष तौर पर परीक्षा के समय में दबाव को झेलना, प्रतिस्पर्धा की भावना, तनावमुक्त पढ़ना, परीक्षा के दौरान होने वाली घबराहट, पढ़ाई एवं स्वस्थ जीवन, अनिश्चित करियर, सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रभाव एवं उसके कारण, माता-पिता तथा पालकों के बीच विश्वास की कमी जैसे कठिन विषयों को बहुत सरलता एवं सहजता से समझा।

 विद्यार्थियों ने विशेष रूप से विद्यालय में पूर्व से संचालित गृह संपर्क इत्यादि अभियान जो परीक्षा पे चर्चा में सम्मिलित थे एवं विद्यालय में संचालित हैं अत्यंत रूचि ली। कार्यक्रम में विद्यालय के अलावा संकुल अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल चमेली चौक से 150 विद्यार्थी प्राचार्य श्रीमती आसमा जैन एवं शिक्षकगण व सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर से 250 विद्यार्थी प्राचार्य विनय दुबे, मनीष खरे, हेमराज सिंह ठाकुर एवं अन्य आचार्यगण उपस्थित रहे।
 सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था एवं अभिभावकों को आमंत्रित करने की पहल के लिये अभिभावकों ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. तिवारी ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा हेतु शुभकामनाएं।
Share:

सीएम की सागर में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा :उच्च शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू

सीएम की सागर में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा :उच्च शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू


तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 20 जनवरी को सागर में शासकीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा के तत्काल पश्चात उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई है। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, एसडीएम श्री विजय डेहरिया, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, नोडल कॉलेज के प्राचार्य श्री डॉ. संजीव दुबे के साथ सागर के विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं शासकीय विश्वविद्यालय खोलने के लिए जमीन का स्थान भी देखा।
________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________




 अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सागर में शासकीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में आज वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि टाउन एंड प्लानिंग के अनुसार सिरोंजा को एजुकेशन हब के लिए चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज सागर शहर के विभिन्न आसपास के खाली क्षेत्रों को देखा गया एवं आवश्यक जानकारी ली गई। शीघ्र ही जमीन चिन्हांकित कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
Share:

केसरवानी महिला सभा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

केसरवानी महिला सभा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर : केसरवानी महिला सभा के तत्वाधान में नारी शक्ति चेतना ग्रुप का कार्यक्रम केसरी सदन में आयोजित किया गया। जिसका विषय , नारी शक्ति को आगे कैसे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सभी ने अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किया। महिलाएं अपनी शक्ति को पहचाने और आगे बढ़े। आपने आत्मविश्वास से परिपूर्ण स्वाभिमान, कर्तव्य परायणता के साथ-साथ विषम परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए अपितु डटकर मुकाबला करना चाहिए।
कार्यक्रम में महिलाओं को गेम व तंबोला आदि खेल खिलाए गए। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष विनीता केसरवानी  ने अपने विचार देते हुए कहा प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ तेजी से आगे बढ़ रही हैं जरूरत है उन्हें बेहतर वातावरण की और प्रोत्साहन देने की। 

________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________


जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहां की सबसे पहले महिलाएं संगठित हो और एकता का परिचय देते हुए अपने आप को संगठित करें, क्योंकि नारी से ही परिवार से  नारी जग का मूल है जीवन का आधार इस कार्यक्रम में महिलाएं अपने विचार रखें और सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आभार रुक्मणी जी ने माना।।


Share:

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी पूर्वमंत्री भूपेन्द्र सिंह 31 जनवरी को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी पूर्वमंत्री भूपेन्द्र सिंह 31 जनवरी को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे
तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
सागर
। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संगठन के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 31 जनवरी, बुधवार को 12 बजे टीकमगढ़ पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्रों से लोकसभा क्षेत्र में निवासरत अपेक्षित श्रेणी के आमंत्रित लोगों को आमंत्रित किया गया है।
__________
ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर क्लस्टर बनाया गया है। इसमें सागर, दमोह, खजुराहो एवं टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्रों का क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बनाया गया है।

भाजपा 400 प्लस के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी, सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे: भूपेन्द्र सिंह▪️बुंदेलखंड क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली
 सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार टीकमगढ़ के झांसी रोड स्थित संगम गार्डन में 31जनवरी, दोपहर 12 बजे आयोजित बैठक में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल टीकमगढ़ ,छतरपुर व निवाड़ी जिलों की टीकमगढ़, जतारा, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, खरगापुर, महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर विधानसभा क्षेत्रों के अपेक्षित आमंत्रित शामिल हैं। बैठक में आमंत्रितों में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में निवासरत उक्त आठ विधानसभा क्षेत्रों के सभी जिला पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व विधायक, लोकसभा क्षेत्र में निवासरत सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष, संबंधित आठों विधानसभा क्षेत्रों के नगर व ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आयोजित इस आवश्यक बैठक का स्थान संगम गार्डन टीकमगढ़ है।


____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

MP : पति ने तकिए से मुंह दबाकर की SDM की हत्या : पुलिस ने किया खुलासा

MP : पति ने तकिए से मुंह दबाकर की SDM की हत्या : पुलिस ने किया खुलासा

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी,2024
डिंडोरी : डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। आईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम निशा नापित की हत्या उनके पति मनीष शर्मा ने तकिए से मुंह दबाकर की है। सबूत को छिपाने के लिए पति ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने डाला और सुखाया भी है।

आईजी के मुताबिक पुलिस को मिले सबूत के आधार पर पति मनीष शर्मा (45) के खिलाफ 302, 304 B air 201 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।


रविवार को हुई थी संदिग्ध मौत

शाहपुरा SDM निशा नापित की रविवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पहले बताया था कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि निशा को जब अस्पताल लाया गया था, उससे चारपांच घंटे पहले ही उनकी मौत होचुकी थी। निशा की मौत के बाद उनका कमरा सील कर दिया गया था।  पुलिस इसे संधिग्ध मान रही थी। 


बताया जाता है कि पति पत्नी दोनो में कई दफा झगड़ा हुआ है। एसडीएम निशा से उसका पति मनीष आएं दिन पैसा मांगता था। एसडीएम निशा ने अपना नामिनी बहिन नीलिमा और उसके बेटे को बनाया था। जिसको लेकर झगड़ा होता था।

________________

देखे : सागर मेंआइल से भरा टैंकर पलटा,लोग लूट ले गए आइल



____________


छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं, ग्वालियर में हुई थी शादी

एसडीएम निशा नापित शर्मा छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं। उनकी शादी ग्वालियर के मनीष शर्मा के साथ हुई थी और जुलाई 2023 में बतौर डिप्टी कलेक्टर के पद पर निशा नापित पदस्थ हुई थीं। उन्हें सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव पहले ही शहपुरा एसडीएम बनाया गया था।



____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR: रेपिड एक्शन फोर्स RAF जुटा रही दंगाईयों की जानकारी: परिचय अभ्यास जारी

SAGAR: रेपिड एक्शन फोर्स RAF जुटा रही दंगाईयों की जानकारी: परिचय अभ्यास जारी

तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी,2024
सागर। रेपिड एक्शन फोर्स की एक  A107 वाहिनी सागर जिले में संवेदनशील इलाकों की जानकारी जुटा रही है। इसका उद्देश्य दंगा या सांप्रदायिक तनाव की स्थिति में केसे नियंत्रण किया जाए। कम्पनी के  डिप्टी कमांडेंट एस. क्यू. अख्तर जमाल के नेतृत्व में पूरी टुकड़ी पुलिस थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही है। यह परिचय अभ्यास 26 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा। इस दौरान सागर जिले की  सामाजिक, भौगोलिक और धार्मिक जानकारियों के साथ ही असामाजिक तत्वों और दंगाईयो की सूची भी तैयार की जा रही है। 
______________________

देखे : रेपिड एक्शन फोर्स जुटा रही दंगाईयों की जानकारी: परिचय अभ्यास जारी




_______________________

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहा परिचय अभ्यास

केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार रैपिड एक्सन फोर्स (RAF) ए/107 वाहिनी की एक प्लाटून  कमांडर जगदीश प्रसाद बलाई  107 वाहिनी के आदेशानुसार डिप्टी कमांडेंट एस. क्यू. अख्तर जमाल के नेतृत्व में 26 जनवरी से 1 फरवरी तक सागर जिले के सभी थानों में जाकर परिचय अभ्यास कराया जा रहा हैं। एस. क्यू. अख्तर जमाल (उप./कमा.) के द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस दौरान प्लाटून में प्लाटून कमान्डर नंदी बाबु ओगिराला (सहा/कमा.) तथा अधीनस्थ अधिकारी- 08 अन्य सैनिक-33 कुल- 43 उपस्थित हैं।
___________
__________

1992 में हुआ था आरएएफ का गठन

रैपिड एक्सन फोर्स का गठन 7 अक्तूबर 1992  को किया गया । भारत सरकार द्वारा रैपिड एक्सन फोर्स का गठन करने का उद्देश्य दंगा या दंगो जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए किया गया हैं, जो की कम से कम समय में दंगो बाली जगह पर पहुँच कर परिस्थितियों को देखते हुए उसके अनुरूप कार्य करके निपटा जा सके। इसलिए रैपिड एक्सन फोर्स की एक कम्पनी को प्रत्येक दिन तीव्र प्रतिवाचन के लिए तैनात किया जाता हैं, ताकि किसी भी जिले में किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर घटना वाले स्थान पर तुरंत पहुंचा जा सके। रैपिड एक्सन फोर्स की 15 वाहिनी भारत के विभिन्न प्रदेशो के अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। वर्तमान में 107 वाहिनी रैपिड एक्सन फोर्स को हिनोतिया, जिला-रायसेन (मध्य-प्रदेश) में कानून व्यवस्था के लिए तैनात किया गया हैं।
_______________
गोपालगंज  थाना क्षेत्र में हुआ परिचय अभ्यास

रैपिड एक्सन फोर्स के इस परिचय अभ्यास के आयोजन की जानकारी देते हुए डिप्टी कमांडेंट एस. क्यू. अख्तर जमाल ने बताया कि आज के परिचय अभ्यास के दौरान पुलिस थाना  गोपालगंज के अंतर्गत झंडा चौक, डिग्री कालेज, कृष्ण गेज वार्ड, शनिचरी बस स्टैंड क्षेत्र में गोपाल गज  थाना प्रभारी अजय प्रकाश सारवान  के साथ फ्लैग मार्च किया । उन्होंने बताया कि वहाँ की भागोलिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक इत्यादि जानकारिया एकत्रित करना तथा क्षेत्र की जनसँख्या, साक्षरता दर, असामाजिक तत्वों, सामुदायिक दृष्टी से संवेदनशील/अति संवेदनशील ईलाको तथा बलवाइयों /दंगाइयों की सूची तैयार की जाएगी,। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति निर्मित होने पर और किस प्रकार से उस पर नियंत्रण किया जाये आदि सभी का गहन अध्ययन किया जायेगा । इस परिचय अभ्यास का उद्देश्य जिले के सिविल प्रसाशन एवं पुलिस प्रसाशन के साथ सामंजस्य बनाकर विपरीत परिस्थितियों में कार्य करना है। जिससे आम जनमानस में प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास बना रहें, जिसका नाम रैपिड एक्सन फोर्स के नाम से प्रसिद्ध हैं। ए/107 वाहिनी के प्लाटून के सदस्यों द्वारा राजनैतिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों व जीवन रक्षक संस्थानों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी एवं सभी क्षेत्रो का मानचित्र भी बनाया जायेगा । जिसका उद्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुँचने में सुविधा हो।



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

धूमधाम से मनाया गया मालथौन का गौरव दिवस : गायक नीरज श्रीधर ने बांधा समा

धूमधाम से मनाया गया मालथौन का गौरव दिवस :  गायक नीरज श्रीधर ने बांधा समा

तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी,2024
मालथौन :  मालथौन के एम.सी.सी मैदान में आयोजित प्रसिद्ध मालथौन गौरव दिवस 2024 का शुभारंभ युवा नेता अबिराज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह, अशोक सिंह बामोरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। गौरव दिवस कार्यक्रम में मुंबई से आए विख्यात पार्श्व गायक और कंपोजर नीरज श्रीधर ने सुपरहिट मूवी भूल भुलैया, भूल भुलैया-2, अजब प्रेम की गजब कहानी के सुपरहिट गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। उन्होंने कॉलर ट्यून बेबी, चोर बजारी जैसी प्रस्तुतियों से युवाओं में उत्साह भरा।
_______________

देखे : मालथौन उत्सव: प्लेबैक सिंगर नीरज श्रीधर ने बांधा समा



________________

रविवार की शाम मालथौन के एमसीसी मैदान में भव्य अलौकिक आतिशबाजी के साथ सांध्य बेला में प्रसिद्ध गायक नीरज श्रीधर और उनकी आर्केस्ट्रा टीम की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम रही। उन्होंने क्रमशः लव मेरा हिट हिट, तुम मिले, कॉलर ट्यून, भूलभुलैया, जैसे चर्चित नग्मे गाते हुए एक से एक गज़ब फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाए। यंहा हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कभी उनके गीतों पर डांस किया तो कभी उनके सुर में सुर मिलाए।

युवा नेता अबिराज सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि मालथौन गौरव दिवस पर आप सभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ आए मैं आप सभी का भूपेन्द्र भैया की ओर से दूसरे गौरव दिवस पर स्वागत करता हूं वंदन करता हूं अभिनंदन करता हूं। इसी के साथ अपना संदेश देने से पहले यह जरूरी है कि मैं आप सभी को धन्यवाद दूं और सभी को शुभकामनाएं दू क्योंकि आप सभी के आशीर्वाद से आप सभी के विश्वास से आपके भूपेन्द्र भैया लगातार तीसरी बार रिकार्ड मतों से विजयी हुए हैं। मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं कि हमने जो विकास की शुरुआत की थी उसे विकास के पथ पर निरंतर जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की परिकल्पना से मालथौन महोत्सव के नाम से पूरी विधानसभा के साथ साथ प्रदेश और देश में ब्रांड बन गया है। मुंबई के एक से बड़कर एक फिल्मी सिंगर भजन गायक बीते वर्षों में अपने हुनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं।
ज्ञातव्य है, कि मालथौन के प्रथम गौरव दिवस में पार्श्व गायिका चेतना भारद्वाज ने अपनी प्रस्तुतियां दी थीं। इस वर्ष मालथौन के गौरव दिवस में पार्श्व गायक नीरज श्रीधर ने अपनी प्रस्तुतियों से जनता का मन मोह लिया। नीरज श्रीधर भारतीय फिल्म पार्श्व गायक के साथ संगीतकार और गायक-गीतकार भी हैं। श्रीधर भारतीय पॉप और रॉक समूह बॉम्बे वाइकिंग्स के प्रमुख गायक भी रहे हैं। इसके साथ ही नीरज श्रीधर ने बॉम्बे वाइकिंग्स “क्या सूरत है“, “वो चली“ और “छोड़ दो आंचल“ जैसे शानदार रीमिक्स हिट दिए हैं।

______________________

देखे : रेपिड एक्शन फोर्स जुटा रही दंगाईयों की जानकारी: परिचय अभ्यास जारी




_______________________

कार्यक्रम का संचालन बहादुर सिंह राजपूत ने किया। इस अवसर पर जयंत सिंह बुंदेला नगर परिषद अध्यक्ष, मालती धर्मेंद्र अहिरवार नगर परिषद् उपाध्यक्ष, दुर्ग सिंह परिहार, बाबूसिंह सिसोदिया, रावराजा सिंह राजपूत, गोविंद सिंह जी राजपूत नेंगवा, मनोहर सोनी, राजेंद्र सिंह लोधी, योगेश कुमार जैन, वीरसिंह यादव, बलवीर सिंह जनपद उपाध्यक्ष, रामकुमार सिंह बघेल मंडल अध्यक्ष, पुष्पेंद्र सिंह तोमर अटा, नीलकमल राजपूत पूर्व न पा अध्यक्ष, अजीज खां, जमना राय, आशीष पटेरिया, जिवेंद्र कुशवाहा, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive