पत्रकार और अधिवक्ता के साथ जिला न्यायालय के भीतर मारपीट की घटना: पत्रकारों ने जिला न्यायाधीश, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन : लोक अभियोजक को पद से हटाने की मांग

पत्रकार और अधिवक्ता के साथ जिला न्यायालय के भीतर मारपीट की घटना: पत्रकारों ने जिला न्यायाधीश, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन : लोक अभियोजक को पद से हटाने की मांग 

तीनबत्ती न्यूज : 27 जनवरी ,2024
सागर: सागर की जिला न्यायालय के भीतर 22 जनवरी 2024 को न्यायालय के कार्यालय समय के दौरान जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी द्वारा पत्रकार पंकज सोनी और अधिवक्ता दीपक तिवारी पर  किए गए जानलेवा हमले और मारपीट की घटना के विरोध में सागर के पत्रकार लामबंद है . सागर के पत्रकारों ने मिलकर जिला प्रधान न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह एवं कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत को ज्ञापन सौंप कर राम अवतार तिवारी को  जिला लोक अभियोजक के पद से तुरंत हटाने और उनकी वकालत की सनद को निरस्त करने की मांग की है. 

_______________

देखे : बम की तरह फटे गैस सिलेंडर,दो घायल

________________
_________________

पत्रकार पंकज सोनी ने जिला  अधिवक्ता संघ  के अध्यक्ष  अंकलेश्वर दुबे को भी एक ज्ञापन सौंपा तथा उनसे कार्रवाई के लिए अनुशंसा उचित फोरम तक भेजने की मांग की . 
उचित कार्यवाई का भरोसा

उधर  कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि  कानून के रखवाले को इस तरह का काम नहीं करना चाहिए था. वहीं  प्रधान जिला न्यायाधीश ने भी अपने स्तर पर यथासंभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

वहीं इसी मामले में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की एवं जिले में पत्रकारों के साथ हो रही आपराधिक वारदातों एवं पुलिस रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी . संघ का कहना था कि पत्रकारों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराये जा रहे हैं जिस पर प्रशासन और शासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए अन्यथा पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपना काम नहीं कर पाएंगे. 

ये रहे मोजूद

ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार श्रीकांत त्रिपाठी, उमेश यादव,  राजेश पवार गजेंद्र सिंह , आदित्य यादव, चंद्रेश यादव,  शुभम श्रीवास्तव, हेमंत आजाद, विजय निरंकारी, सोनू कुशवाहा, बैरन पटेल, चंद्रेश यादव, पीड़ित अधिवक्ता दीपक तिवारी,  वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र  सिंह ठाकुर,  विष्णु सोनी,  अनिल दुबे, , अभिषेक जैन, सुधीर गुरु, अरविंद जैन, सुमित तिवारी   अभिषेक रजक, शिवम तिवारी ,अनुराग शर्मा, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे. 

गणतंत्र दिवस पर बांधी पट्टी

सागर के पत्रकारों ने गणतंत्र दिवस के आयोजन में पत्रकार पर न्यायालय  के भीतर हुए हमले और  मारपीट  के विरोध में  काली पट्टी बांधकर किया कर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में रिपोर्टिंग का काम किया । पत्रकार पंकज सोनी ने बताया है की सभी पत्रकारों की सहमति से यह तय किया गया है की गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मारपीट की घटना का विरोध किया जाएगा और उसके लिए सभी पत्रकार अपनी वहां पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे घटना के बाद सभी पत्रकार  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से सागर जिला न्यायालय के गुंडागर्दी मचाने वाले लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी को तुरंत पद से हटाने और उसकी  वकालत की सनद निरस्त करने की मांग की. 

_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

महाराष्ट्र के बीड जिले में फसें सागर के 17 आदिवासी मजदूरों को मुक्त कराया : कलेक्टर को मिली थी शिकायत

महाराष्ट्र  के बीड जिले में फसें  सागर के 17 आदिवासी मजदूरों को मुक्त कराया : कलेक्टर को मिली थी शिकायत


तीनबत्ती न्यूज : 27 जनवरी ,2024
सागर
: कलेक्टर दीपक आर्य ने शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र में फसे सागर जिले के शाहगढ़ विकासखंड के ग्राम पापेट एवं रूरावन के 17 आदिवासी मजदूरों को मुक्त कराया है। कलेक्टर ने बताया कि, शाहगढ़ के ग्राम पापेट के श्री अनरत आदिवासी एवं श्री लक्ष्मण आदिवासी द्वारा शिकायत की गई थी कि मेरे परिवार के सदस्यों को महाराष्ट्र के बीड़ जिले के कुछ लोग गन्ना मजदूरी करने के लिए ले गए और हमसे कहा गया था कि उन्हें गन्ना मजदूरी के बदले अच्छी मजदूरी (रुपये) प्रदान की जाएगी। पापेट निवासी श्री अनरत आदिवासी एवं लक्ष्मण आदिवासी ने  शिकायत में बताया कि हमारे परिवार के सदस्यों को अच्छी मजदूरी के बहाने गन्ना कटाई के लिए पुरुषों और महिलाओं को 600 रूपये प्रति टन के हिसाब से देने एवं रहने की उचित व्यवस्था देने और कच्चा राशन उपलब्ध करने की बात कह कर दो लोडिंग पिकअप गाड़ी से गाँव पापेट, तहसील शाहगढ़, जिला सागर से दो दिन की यात्रा करने के बाद मोगरागाँव तहसील - मजलगाँव जिला बीड, - महाराष्ट्र राज्य पहुंचे। ठेकेदार द्वारा ग्राम मोगरा गन्ना खेत पर झोपड़ी बना कर रहने को कहा गया और खेत पर गन्ना कटाई का काम शुरू कराया गया।

_______________

देखे : बम की तरह फटे गैस सिलेंडर,दो घायल

________________
_________________

पैसे मांगने पर मारापीटा गया
 ठेकेदार से राशन के लिए पैसे मांगे गए तो ठेकेदार ने अपनी दुकान से 4-5 दिन का राशन लेकर दिया। और सुबह 7 बजे से शाम 6- 7 बजे तक 11-12 घंटे काम कराया जाने लगा, एक माह बाद ठेकेदार से पैसे मांगने पर अगले माह देने को कहा गया और 2 माह होने पर मजदूरी के पैसे कि मांग की गई उस के बाद से गोविन्द्र बंजारा पता नहीं कहा चले गए। मालिक से मजदूरी के पैसे की मांग की गई तो मालिक द्वारा अपशब्द बोले गए और जान से मारने की धमकी दी गई। एक दो महिला साथी मजदूरों के साथ मारपीट भी की उन्होंने बताया कि उनसे जबरदस्ती देर रात तक काम कराया जा रहा है। और जैसा बोलकर लाया गया था कि प्रतिदिन पुरषों और महिलाओं को 600 रूपये की मजदूरी दी जाएगी, वह न देकर ठेकेदार ने कहा कि 300 रुपये प्रति टन के हिसाब से पैसे दिए  जाएंगे। राशन के लिए भी पैसे नहीं दिए जा रहे हैं।


महाराष्ट्र पुलिस से किया संपर्क
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जब शिकायतकर्ता द्वारा इस प्रकार की घटना बताई गई तब तत्काल कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग को महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा गया एवं लगातार मानीटिरिंग करने एवं उन मजदूरों को सागर वापस लाने के लिए प्रयास किए गए। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि महाराष्ट्र में जन साहस एवं विकास मंडल संस्था की सदस्यों का भी सहयोग लिया गया।


जनसाहस विकास मंडल संस्था के श्री अशोक सूर्य, दीक्षा सिंह एवं श्री कल्याण सिंह लोधी सागर निवासी एवं बीड के श्री परमेश्वरी जी से भी सतत् संपर्क किया गया। उन्होंने लगातार सहयोग करते हुए सभी आदिवासी मजदूरों को मुक्त कराने में महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की एवं उन्हें मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी 17 आदिवासी मजदूर भाई बहन सकुशल सागर आ गए हैं। 


श्रीमती गर्ग ने बताया कि सागर पहुंचने पर कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह द्वारा उन्हें टीका लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।उन्होंने बताया कि सभी को विशेष वाहन से उनके गृह ग्राम तक पहुंचाया गया है। शेष कार्रवाई की जा रही है ।
ये मजदूर मुक्त हुए

उन्होंने बताया कि जो 17 आदिवासी बंधक मुक्त हुए हैं उनमें श्री उत्तम पिता मंगल आदिवासी, श्रीमती रति बाई पति श्री उत्तम आदिवासी, श्री नरेन्द्र पिता श्री उत्तम आदिवासी सभी निवासी ग्राम- रुरावन, ओमेद आदिवासी, श्रीमती राधा पति श्री ओमेद आदिवासी, श्री राजेंद्र पिता श्री ओमेद आदिवासी, श्री नन्हे लाल , श्रीमती कमली पति श्री नन्हे लाल , श्री हरी सिंह , श्रीमती कला पति श्री हरी सिंह, श्री अर्जुन पिता श्री हरी सिंह, श्री वीर सिंह पिता श्री हरी सिंह, श्री राम मिलन रामू,श्री नन्हे, श्रीमती चंदा पति श्री नन्हे, श्री आकाश पिता श्री नन्हे , श्री यसवंत पिता श्री नन्हे सभी निवासी ग्राम - पापेट शाहगढ़ - सागर शामिल हैं।

_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

जून माह से उल्दन बांध में जलभराव होगा, दिसंबर तक मालथौन ब्लाक के हर घर नल से जल मिलेगाः भूपेंद्र सिंह

जून माह से उल्दन बांध में जलभराव होगा, दिसंबर तक मालथौन ब्लाक के हर घर नल से जल मिलेगाः भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 27 जनवरी, 2024
मालथौन। उल्दन धसान नदी परियोजना बांध में इस वर्ष जून से जलभराव शुरू कर दिया जाएगा और दिसंबर, 2024 तक बांध का पानी ट्रीटमेंट होकर मालथौन ब्लाक में ’हर घर नल से जल’ के तहत सभी घरों में पहुंचना शुरू हो जाएगा। यह जानकारी पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन नगरपरिषद सभाकक्ष में आयोजित अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सभी क्षेत्र वासियों से कल 28 जनवरी को आयोजित “मालथौन महोत्सव“ में प्रसिद्ध गायक व म्यूजिक कंपोजर नीरज श्रीधर की सांस्कृतिक संध्या में आमंत्रित किया। उन्होंने इस अवसर पर 1.12 करोड़ की हितलाभ राशि का वितरण भी किया।
_______________

देखे : बम की तरह फटे गैस सिलेंडर,दो घायल

________________
_________________
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आज दो समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं। अनुविभाग के तहत समस्त विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रहे संबंधित विकास कार्यों की जानकारी रखी। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 28 जनवरी को आयोजित मालथौन महोत्सव, 1 फरवरी को आयोजित बरोदिया कलां गौरव दिवस और 5 फरवरी को आयोजित बांदरी गौरव दिवस की भव्य और व्यवस्थित तैयारियां की जाएं। सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी का समुचित प्रबंध करें। इन महोत्सवों में किसी भी नागरिक को असुविधा न हो और कार्यक्रम जनसुविधाओं के साथ व्यवस्थित रूप से हों इसका ध्यान रखा जाए।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने जलसंसाधन विभाग व मप्र जल निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि इस वर्ष के वर्षाजल से बंडा उद्वहन सिंचाई परियोजना के उल्दन बांध में 451 के क्रस्ट लेबल तक जलभराव किया जाएगा। आवागमन की दृष्टि से पुल न डूबे इसका एहतियात रखा जाएगा। सिंचाई के लिए पाइपलाइन डाले जाने का काम 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। जलजीवन मिशन के तहत घरों तक नल से कनेक्शन करने का काम 412 ग्रामों में हो रहा है,5000 कनेक्शन किए जा चुके हैं। 52 ओवरहेड टैंकों में से 18 बन चुके हैं,12 की डिजाइन एप्रूव होकर उन पर काम शुरू है। यह सभी कार्य पूर्ण होकर दिसंबर, 2024 में घरों में नलों से पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।



पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद मालथौन के सभी पार्षद व एल्डरमैन की अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक ली जिसमें सभी पार्षदों से विकास कार्यों व जनसुविधाओं पर सुझाव लिए गए। बैठक में सीएमओ संजय समुद्रे व तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह को निर्देश दिए कि नगर परिषद क्षेत्र में रोड किनारे कमर्शियल जगहों पर किए गए पक्के अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसी जगहों के पट्टे नहीं दिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर परिषद ऐसी जगहों पर दूकानों का निर्माण कर लागत मूल्य पर दूकानदारों को उपलब्ध कराएं। रिक्त पड़ी दूकानों का किराया कम कर उनकी राशि जमा कराते हुए एक माह के भीतर दूकानों का आवंटन कर दें।

अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पहले अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को अप्रैल के पहले पूरा करें, नये निर्माण कार्य अप्रैल माह के बाद किए जाएं। विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और इस पर कड़ी कार्रवाई होगी। पत्रकारों से चर्चा में पूर्वमंत्री ने कहा कि हर महीने इस तरह की समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी।
हितग्राहियों को 1.12 करोड़ राशि का हितलाभ वितरण किया

पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन बस स्टैंड परिसर में आयोजित समारोह में सरकार की विभिन्न योजनाओं की 1.12 राशि के चेक व स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर  संबोधित करते हुए उन्होंने मालथौन क्षेत्र की जनता को फिर से भाजपा सरकार बनाने और श्री सिंह को फिर से सेवक के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इन पांच सालों में पिछले दस सालों से कई गुना ज्यादा विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे मन में किसी के प्रति किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है। मेरे मन में सिर्फ यह चिंता रहती है कि क्षेत्र का विकास कैसे हो और उनके रहते किसी गरीब की आंखों में आंसू नहीं आ सकें। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गरीबों के साथ शोषण वे बर्दाश्त नहीं करेंगे,जो गलत करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने  दुर्घटनाओं में दिवंगतों के परिजनों को संबल योजना की 4 व 2 लाख की राशि के चेक, आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों को व्यवसाय वृद्धि के लिए राशि के चेक, लाडली लक्ष्मी व प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के स्वीकृति पत्र व खाद्यान्न पर्चियों का वितरत किया। उन्होंने यह भी कहा कि तुषार से जिन कृषकों का नुक़सान हुआ है उनका सर्वे कराया जाएगा।

*ये रहे उपस्थित*

नगरपरिषद मालथौन की बैठक में एसडीएम रविंद्र श्रीवास्तव, नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, सीएमओ संजय समुद्रे, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती देवी अहिरवार, एल्डरमैन मन्नूलाल जैन, पार्षद नीलकमल सिंह राजपूत, श्रीमती मालती लोधी, श्रीमती रीना सिसौदिया, श्रीमती नेहा परिहार, श्रीमती सोनम पाठक, हाकमसिंह राजपूत, शिवराजसिंह, ओमप्रकाश तिवारी, कु संगीता यादव, श्रीमती प्रकाशरानी आदिवासी,  श्रीमती ममता देवी राजपूत, गजेन्द्र सिंह बुंदेला, गणेश आदिवासी, जितेंद्र कुशवाहा, भीकम अहिरवार, अरविंद सिंह बुंदेला, श्रीमती प्रेमलता अहिरवार उपस्थित रहीं। विभागीय अधिकारियों की बैठक में एसडीओपी सचिन परते, तहसीलदार प्रेमनारायण सिंह, कार्यपालन यंत्री मोहन जी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी अहिरवार, उपयंत्री रामकृपाल यादव, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन के के जैन उपस्थित थे।

_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

डा गौर विश्वविद्यालय की कुलपति के तिरंगा रंग की साड़ी पहनने पर विवाद

डा गौर विश्वविद्यालय की कुलपति के तिरंगा रंग की साड़ी पहनने पर विवाद


▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 26 जनवरी,2024
सागर।  गणतंत्र दिवस पर डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्विद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा पहनी गई तिरंगा रंग की साड़ी पर आपत्ति जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इसे तिरंगा ध्वजके  अपमान से जोड़कर बताया जा रहा है।  कुलपति की साड़ी में पैरो  की तरफ वाले हिस्से में तिरंगा रंग होने से लोगो ने इसे गलत बताया।
______________

देखे : SAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा 

________________________

देखे :भाजपा 400 प्लस के सीटे जीतेगी: सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे:  भूपेन्द्र सिंह



___________________



क्या है मामला

गणतंत्र दिवस पर डा गौर विश्वविद्यालय परिसर में समारोह आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने झंडावंदन किया और संबोधित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो गुप्ता ने तिरंगा रंग की बार्डर वाली साड़ी पहने हुए थी। बार्डर का नीचे का हिस्सा पेरो पर था।  पूरे कार्यक्रम की खबर विश्विद्यालय के जनसंपर्क विभाग ने फोटो सहित जारी की। जैसे ही फोटो सामने आए तो सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा और आलोचना होने लगी।

_______________

देखे और सुने : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भजन गाते हुए



_________________


विश्वविद्यालय का आया पक्ष सामने 

इस मामले में डा गौर केंद्रीय विश्विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विवेक जायसवाल ने वास्तविक तिरंगा ध्वज को गैर सम्मानजनक तरीके से पहनना ध्वज संहिता का उल्लंघन है। कपड़ों पर तीन रंग के मौजूद होने से ध्वज संहिता का कोई संबंध नहीं है।


गौर प्रतिमा के अपमान का मामला भी सामने आ चुका है

डा हरिसिंह गौर की जयंती पर 26 नवंबर को कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के जूता पहनकर पुस्पांजली अर्पित करने का मामला भी पिछले दिनो खूब छाया रहा। अंत में कुलपति ने क्षमा मांगी तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ था।।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर रंगा देश भक्ति के रंग में: मंत्री गोविंद राजपूत ने किया ध्वजारोहण ▪️गौर विवि,नगर निगम सहित अनेक संस्थानों में गरिमा के साथ मनाया गया उत्सव

75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर रंगा देश भक्ति के रंग में: मंत्री गोविंद राजपूत ने किया ध्वजारोहण
▪️गौर विवि,नगर निगम सहित अनेक संस्थानों में गरिमा के साथ मनाया गया उत्सव

तीनबत्ती न्यूज : 26 जनवरी,2024
सागर : 
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर रहे गणतंत्र दिवस..  और “ जय हिंद.. “ के नारों से पूरा सागर शहर गूंज उठा। मुख्य कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने समारोह के प्रारंभ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। पीटीसी ग्राउंड के अतिरिक्त शहर में अलग-अलग संस्थानों, शासकीय, गैर शासकीय कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।
_________________

देखे : सागर में खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने किया ध्वजारोहण




__________________
 मुख्य अतिथि मंत्री श्री राजपूत ने खुली जीप में कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में शानदार परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम , झाकियां और मलखंब आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकड़ियों ने राष्ट्रगान की धुन पर 3 बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रगति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे गए।
समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली। जिसमें विषेष सशस्त्र बल, जे.एन.पी.ए. सागर, जिला पुलिस बल महिला, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, 11 एम.पी. एनसीसी सीनियर, बालक, 7 एमपी गर्ल्स सीनियर बालिका, गाईड स्काउट, और पुलिस बैंड के प्लाटून ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक ने किया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। 
_______________

देखे : बम की तरह फटे गैस सिलेंडर,दो घायल

________________
_________________
समारोह में सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मकरोनिया, सीएम राइज एमएलबी क्र. 01, सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर वात्सल्य स्कूल, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल मकरोनिया, के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मलखंब प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक श्री श्यामलाल पाल के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों द्वारा मलखंब पर अद ्भुत प्रर्दशन किया गया।

 कार्यक्रमों को उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गूंज से सराहा।
कार्यक्रम में विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित और प्रेरित करने वाले झाकियां प्रदर्शित की गई। इसमें जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग , महिला बाल विकास, वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,   स्मार्ट सिटी सागर , नगर निगम , केन्द्रीय जेल आदि विभागों द्वारा झांकियां निकाली गईं।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजपूत द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को पुरूस्कार और प्रशास्ति पत्र भी प्रदान किए गए।


ये रहे विजेता

परेड सशस्त्र प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल (पुरुष) क्रमांक 1, दितीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल सागर (महिला), तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस बल सागर (पुरुष ) क्रमांक 2, इसी प्रकार परेड नि-शस्त्र में प्रथम पुरूस्कार पुलिस बैंड प्लाटून सागर, द्वितीय पुरूस्कार एमपी एनसीसी बालिका वर्ग को तथा तृतीय पुरस्कार एमपी एनसीसी बालक वर्ग दिया गया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर , द्वितीय पुरस्कार सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल सागर, तृतीय पुरस्कार सीएम राइज एमएलबी क्र. 01 सागर को दिया गया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वितीय स्थान स्मार्ट सिटी सागर और तृतीय स्थान पर नगर पालिक निगम सागर रहे।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी , डॉ. सुशील तिवारी , नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ,श्री गौरव सिरौठिया, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह श्री आदित्य सिंह, श्री  शैलेश केशरवानी , कमिश्नर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, उप महानिरीक्षक श्री सुनील जैन , अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री पी सी शर्मा, पत्रकार, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षकों और नागरिकों ने उपस्थित रहकर समारोह की गरिमा बढ़ाई। 
मंच संचालन डॉ. अरविन्द जैन श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया गया।

गणतंत्र दिवस पर डॉ (सुश्री) शरद सिंह सम्मानित

वरिष्ठ लेखिका डॉ.(सुश्री) शरद सिंह को "उत्कृष्ट साहित्य साधना हेतु" 
आज गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, नगर विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं जिलाधीश श्री दीपक आर्य द्वारा "प्रशस्ति पत्र" प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ शरद सिंह की विभिन्न विषयों में पर अब तक 58 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा वे निरंतर लेखन कार्य कर रही हैं।
    


कमिश्नर, कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया


राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमिश्नर कार्यालय एवं निवास पर संभागायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।


छात्राओं के साथ किया मध्यान्ह भोजन

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक  आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  और अन्य अतिथियों ने एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल तालचिरि में छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया ।


मंत्री श्री राजपूत ने मध्यान्ह भोजन की प्रशंसा की एवं सभी खाना बनाने वाली महिलाओं को 500 - 500 रुपए देने की घोषणा की । मंत्री श्री राजपूत ने सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं जिन्होंने खाना तैयार किया था उनकी समस्याओं को भी सुना एवं निराकरण के संबंधित को निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री ब्रजेंद्र सिंह, सरपंच श्रीमती मनीषा मुकेश यादव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा, अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन, डी पी सी श्री गृहीश मिश्रा, श्री जीएस अहिरवार, श्री दिनेश तिवारी, श्री मनोज पाठक सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल हुई।

भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी आयोजित



गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता  संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई। मंत्री श्री राजपूत ने फीता काटकर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।  रविन्द्र भवन परिसर में लगाई गई इस प्रदर्शनी का मंत्री श्री राजपूत ने अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनसामान्य शासन की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे। विकास प्रदर्शनी में शासन के जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, डेयरी पशु चिकित्सा विभाग आदि विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य,  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, एसडीएम श्री विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग , सहायक संचालक जनसंपर्क श्रीमती सौम्या समैया, श्री मनोज नेमा, सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकगण उपस्थित थे।

डा गौर विश्वविद्यालय में मना उत्सव

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के गौर प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ और कुलपति ने सभा को संबोधित किया।  
उन्होंने राष्ट्रीय-पर्व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी हमारे देश की स्वअर्जित और स्वअनुशासित अमरता के उद्घोष का राष्ट्रीय पर्व है। इसी दिन 1950 में हमारे देश ने एक राष्ट्र के रूप में अपने महान संविधान को अंगीकार कर उन्नत भविष्य की आधारशिला रखी थी। एक विधान और एक संविधान के शासन ने हमें एक आजाद एवं सम्प्रभु राष्ट्र के सम्मानित नागरिक होने का अधिकार दिया। आज का दिन आजादी, बलिदान, त्याग, समर्पण, एकताऔर सम्प्रभुता के अभिनव बसंत का दिन है। हमारी सम्प्रभुता के इस बसंत को लाखों लोगों ने अपने लहू से सीचा है। वे ही बसंत के अग्रदूत थे, वे ही इस बसंत के हरकारे थे।आज हमारा राष्ट्र अपने उन नायकों के प्रति नतमस्तक है।

भारत आज अपनी विषिष्ट सामरिक, आर्थिक परियोजनाओं के साथ ही अपनी सनातन सांस्कृतिक पहचान के साथ भी अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। अयोध्या दीपोत्सव में 22 लाख से अधिक दीप जलाकर एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। 22 जनवरी को अयोध्या में शान्ति, सद्भाव और भव्यता के साथ श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर भारत-भूमि ने अपनी नियति से साक्षात्कार किया। हमारा सौभाग्य इस अर्थ में भी विशेष है कि हम एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान से जुड़े हैं जिसके संस्थापक डॉ. सर हरीसिंह गौर स्वयं संविधान-सभा के सम्मानित सदस्य थे। हमारा विश्वविद्यालय गौर साहब जैसे पुरोधा के शैक्षिक संकल्पों की जीवित अग्निशिखा है। इसलिए हम सबका उत्तरदायित्व और जबाबदेही बहुत बढ़ जाती है। आप सबके सहयोग से हमारा विश्वविद्यालय अपने अकादमिक गौरव में निरन्तर श्रीवृद्धि कर रहा है। 

समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।   
गौर भवन में भी हुआ ध्वजारोहण, एनसीसी कैडेट्स ने दी सलामी 
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गौर भवन में भी ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैडेट्स ने कुलपति को सलामी दी।  
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत 
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने देश भक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अवधेश तोमर, डॉ राहुल स्वर्णकार एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ राकेश सोनी ने किया। प्रस्तुतकर्ता छात्र-छात्राएं रिद्धी जैन, हिमांश खरारे, गोलू कुशवाहा, विधान चौबे, यश पाठक, स्तुति खम्परिया,आदित्य प्रकाश आर्युमान श्रीवास्तव,हितांशी पमनानी, तृप्ति सेन, वंशिका व्यास, शुभांशिता ठाकुर,अंशुल आठिया,विकास कुमार,आयषी कुशवाहा, मनीष सोनी थे। संगत - शोध छात्र यश गोपाल श्रीवास्तव एवं गगन राज ने की। सिंथ पर अतुल पथरोल एवं ताल वाद्यों पर मैकलिन सिंह, ओम भट्ट, विधान चौवे ने संगत की।

नगर निगम में मेयर ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर निगम प्रांगण में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने ध्वजारोहण कर नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी , निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ,

नरेश यादव, श्सोमेश जड़िया,  रूपेश यादव , धर्मेंद्र खटीक, रिशांक तिवारी, श्सर्यांश तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र के बटालियन ग्राउंड मे आयोजित हुआ कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद मकरोनिया‌ क्षेत्र के बटालियन ग्राउंड में आज नरयावली विधायक इंजी0 श्री प्रदीप लारिया एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया  अध्यक्ष श्री मिहिलाल अहिरवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  इस अवसर पर  विधायक  ने सभी नगर बासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं  दी और कहां  आज, जब हम यहां भारतीय गणतंत्र  दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, तो हमारा दिल उन अनगिनत बहादुर आत्माओं के लिए गर्व और कृतज्ञता से भर जाता है, जिन्होंने हमारी प्यारी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए अथक संघर्ष किया था। गणतंत्र दिवस भारतीयों की बहादुरी, टीम वर्क और दृढ़ भावना की विजय का प्रतीक । सभी के लिए  गणतंत्र दिवस बहुत-बहुत  शुभकामनाएं। 
नगर पालिका अध्यक्ष  ने भी सभी मकरोनिया वासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हम सभी को अपने लोकतंत्र , गणतंत्र पर गर्व है। सभी इस पर्व को खुशी, हर्षाेल्लास के साथ मनाएं मकरोनिया नगर पालिका मे निरंतर विकास हो रहे हैं क्षेत्र को विकसित करने में पूरी परिषद दृढ़ संकल्पित है  है नागरिकों तक प्रत्येक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य  है।

 गणतंत्र दिवस के अबसर पर देश के लिए प्राण निछावर  करने बाले शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया एवं स्कूली छात्र छत्राओ को प्रश्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया नगर पालिक परिषद द्वारा झाकि निकाली गयी स्कूलों से आये छात्रों द्वारा डांस नित्य किया गया।

 गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्कूल ने भी अपनी सहभागिता करते हुए सम्मिलित हुए तथा सभी स्कूलों के द्वारा नृत्य प्रस्तुति एवं गायन प्रस्तुति दी गई ।इनमे प्रमुख रूप से स्कूल ब्राइट कैरियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा नित्य हनुमान चालीसा प्रस्तुति, शासकीय उमा विद्यालय गौर नगर मकरोनिया की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के द्वारा बैंड प्रस्तुति,शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मकरोनिया द्वारा नित्य प्रस्तुति शासकीय उमा विद्यालय राजाखेड़ी द्वारा सामूहिक नित्य प्रस्तुति,जुपिटर कान्वेंट स्कूल द्वारा नित्य प्रस्तुति गोमती बाई हायर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा सामूहिक नित्य प्रस्तुति सुंदरलाल मेमोरियल स्कूल के द्वारा नित्य प्रस्तुति धरती सुनहरी अंबर नीला सॉन्ग आदि की प्रस्तुति दी गई इन सभी स्कूलों के द्वारा प्रारंभ में मार्च पास्ट निकालकर सभी का अभिवादन किया गया। पूरे  कार्यक्रम मे स्वछता साफ सफाई का विशेष  ध्यान रखा गया इस अवसर पर 
  सभी पार्षद गण श्री बलवंत सिंह ठाकुर  श्री विवेक सक्सेना  श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर श्री महेंद्र सिंह ठाकुर श्री जितेंद्र खटीक श्रीमती संगीता अहिरवार जी श्री श्रीमति सीमा चौधरी   पार्षद प्रतिनिधि  श्री दिनेश दक्ष  श्री कमलेश कुशवाहा  श्री सोनू यादव  श्री भागीरथ जी   पूर्व पार्षद गोविंद सिंह ठाकुर श्री बाबूलाल रोहित जी श्री हरलाल साहू  मकरोनिया मंडल अध्यक्ष श्री कपिल कुशवाहा  विधायक प्रतिनिधि श्री राजेश्वर सेन  अंत्योदय समिति अध्यक्ष श्री विजय पटेल जी महिला मोर्चा जिला मंत्री जयंती मौर्य श्री केदार शर्मा श्री गोकुल ठाकुर जी श्री मधुकर जाटव  श्री नरेंद् तिवारी   वरिष्ठ पत्रकार श्री पवन शर्मा श्री राजू मिश्रा  श्री सुखमल जैन  नरेंद्र रोहित महिला मोर्चा मोर्चा गण पदाधिकारी गण  मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रीता कैलासिया उपयंत्री  अमन जैन जी उपयंत्री श्रीमती रूबी जैन  जनसंपर्क शाखा प्रभारी श्री राजकुमार गुप्ता  नगर पालिका अधिकारी गण कर्मचारी गण एवं एवं विभिन्न स्कूलों से पधारे छात्र-छात्राएं स्कूली शिक्षक एवं नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र के नगर वासी उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रीति जैन ने किया एवं आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रीता कैलासिया ने माना।
Share:

SAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा

SAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा 
तीनबत्ती न्यूज : 25 जनवरी,2024
सागर:  मध्यप्रदेश के सागर तालाब पर बना का एलिवेटेड कारिडोर काफी सुर्खियों मे है। यह कार्रिडोर रील वीडियो बनाने के लिए काफी फेमस हो रहा है। कई दफा दुर्घटनाएं भी होते होते बची  है। ऐसा एक मामला फिर सामने आया। नवनिर्मित एलिवेटेड कार्रिडोर पर एक युवक को स्टंट करना भारी पड़ा है। सागर पुलिस ने युवक को जैसीनगर से पकड़ा है। जहां युवक से लाइसेंस एवं गाडी से संबंधित सभी दस्तावेज देख रही है। जिसके बाद युवक के ऊपर चालानी कार्यवाही की जा सकती है। पुलिस की यह कार्यवाही तब देखने को मिली जब सोशल मीडिया पर स्टंट का एक वीडियो दौड़ने लगा।

______________

देखेSAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा 



_______________
ट्रेफिक डीएसपी मयंक सिंह के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर युवक को पुलिस ने जैसीनगर के ग्राम पाड़रिया से पकड़ा है। माधव काछी नामक युवक से जहां पुलिस लाइसेंस एवं गाडी से संबंधित सभी दस्तावेज देख रही है।  उस पर कार्यवायी की जाएगी। 

____________________

देखे :भाजपा 400 प्लस के सीटे जीतेगी: सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे:  भूपेन्द्र सिंह



___________________




हम आपको बता दे कि बीते दिनों युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे युवक बाइक से साथ तरह तरह के स्टंट कर रहा था। सागर पुलिस ने वीडियो को संज्ञान मे लेते हुए पकड़ लिया है। और अब एक बड़ी चालानी कार्यवाही करने जा रही है।
सागर पुलिस कहती है कि ऐसे स्टंट करके अपनी जान से खिलवाड़ न करे।और न ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करे।

_______________

देखे और सुने : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भजन गाते हुए



_________________



Share:

पत्रकार और अधिवक्ता के साथ जिला लोक अभियोजक द्वारा मारपीट : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को.पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकार और अधिवक्ता के साथ जिला लोक अभियोजक द्वारा मारपीट : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को.पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

तीनबत्ती न्यूज: 24 जनवरी 2024
सागर::  सागर के जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी द्वारा  जिला न्यायालय के भीतर पत्रकार और  अधिवक्ता से मारपीट करने और गालियां देकर जान से मारने की कोशिश की. इस घटना को लेकर सागर के पत्रकारों ने एक जुटता दिखाई है और आज उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं संभागीय चुनाव क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंप  कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है .पत्रकारों  ने बताया कि पंकज सोनी एक जिम्मेदार पत्रकारों हैं उन पर हमले से सभी चिंतित और स्तब्ध हैं.   लोग अब जिला न्यायालय में जाने से डरेंगे. ऐसे में आपसे इस घटना को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और जिला लोक अभियोजक को उसके पद से हटाने और उनकी सनद खत्म करने की बात रखी गई.

जिस पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष ले जाने और पत्रकारों द्वारा की गई मांगों को तुरंत पूरा करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने घटना को बेहद निंदनीय बताया.ज्ञापन देने वालों में शहर के सभी पत्रकार शामिल हुए. पत्रकारों ने यह भी कहा कि यदि जल्दी ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी को उसके पद से नहीं हटाया गया तो शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Share:

"बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे....." सुने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भगवा कपड़ो में भजन गाते

"बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे....." सुने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भगवा कपड़ो में भजन गाते

तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी ,2024
सागर। मध्यप्रदेश के सबसे वरिष्ठ 9 दफा के विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे वे किसी संत की भांति कपड़े पहनकर भगवा रंग में भजन सुनाते हुए नजर आ रहे है। इसको पूर्व मंत्री भार्गव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जारी भी किया है। यह वीडियो चर्चा में है। सागर जिले की रहली विधानसभा से अपराजेय विधायकगोपाल भार्गव ने 72 हजार वोटो से जीत दर्ज की है। 
_______________

देखे और सुने : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भजन गाते हुए



_________________

 कद्दावर नेता गोपाल भार्गव अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते है। अब उनका भजन गाते वीडियो की चर्चा है। यह वीडियो मंगलवार का तीर्थ क्षेत्र पटेरिया जी का है। भार्गव यहा धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर  बचपन से सुनते आए भक्ति गीत को मंच से भगवा वस्त्रों में सुनाया...बनवारी री जीने का सहारा तेरा नाम रे.......

____________________

देखे :भाजपा 400 प्लस के सीटे जीतेगी: सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे:  भूपेन्द्र सिंह



___________________

_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

Archive