SAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा
तीनबत्ती न्यूज : 25 जनवरी,2024
सागर: मध्यप्रदेश के सागर तालाब पर बना का एलिवेटेड कारिडोर काफी सुर्खियों मे है। यह कार्रिडोर रील वीडियो बनाने के लिए काफी फेमस हो रहा है। कई दफा दुर्घटनाएं भी होते होते बची है। ऐसा एक मामला फिर सामने आया। नवनिर्मित एलिवेटेड कार्रिडोर पर एक युवक को स्टंट करना भारी पड़ा है। सागर पुलिस ने युवक को जैसीनगर से पकड़ा है। जहां युवक से लाइसेंस एवं गाडी से संबंधित सभी दस्तावेज देख रही है। जिसके बाद युवक के ऊपर चालानी कार्यवाही की जा सकती है। पुलिस की यह कार्यवाही तब देखने को मिली जब सोशल मीडिया पर स्टंट का एक वीडियो दौड़ने लगा।
______________
देखे : SAGAR : एलीवेटेड कारीडोर पर युवक ने किया बाइक स्टंट : पुलिस ने युवक को पकड़ा
_______________
ट्रेफिक डीएसपी मयंक सिंह के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर युवक को पुलिस ने जैसीनगर के ग्राम पाड़रिया से पकड़ा है। माधव काछी नामक युवक से जहां पुलिस लाइसेंस एवं गाडी से संबंधित सभी दस्तावेज देख रही है। उस पर कार्यवायी की जाएगी।
____________________
देखे :भाजपा 400 प्लस के सीटे जीतेगी: सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे: भूपेन्द्र सिंह
हम आपको बता दे कि बीते दिनों युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे युवक बाइक से साथ तरह तरह के स्टंट कर रहा था। सागर पुलिस ने वीडियो को संज्ञान मे लेते हुए पकड़ लिया है। और अब एक बड़ी चालानी कार्यवाही करने जा रही है।
सागर पुलिस कहती है कि ऐसे स्टंट करके अपनी जान से खिलवाड़ न करे।और न ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करे।
_______________
देखे और सुने : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भजन गाते हुए
पत्रकार और अधिवक्ता के साथ जिला लोक अभियोजक द्वारा मारपीट : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को.पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
तीनबत्ती न्यूज: 24 जनवरी 2024
सागर:: सागर के जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी द्वारा जिला न्यायालय के भीतर पत्रकार और अधिवक्ता से मारपीट करने और गालियां देकर जान से मारने की कोशिश की. इस घटना को लेकर सागर के पत्रकारों ने एक जुटता दिखाई है और आज उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं संभागीय चुनाव क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है .पत्रकारों ने बताया कि पंकज सोनी एक जिम्मेदार पत्रकारों हैं उन पर हमले से सभी चिंतित और स्तब्ध हैं. लोग अब जिला न्यायालय में जाने से डरेंगे. ऐसे में आपसे इस घटना को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और जिला लोक अभियोजक को उसके पद से हटाने और उनकी सनद खत्म करने की बात रखी गई.
जिस पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष ले जाने और पत्रकारों द्वारा की गई मांगों को तुरंत पूरा करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने घटना को बेहद निंदनीय बताया.ज्ञापन देने वालों में शहर के सभी पत्रकार शामिल हुए. पत्रकारों ने यह भी कहा कि यदि जल्दी ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी को उसके पद से नहीं हटाया गया तो शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
"बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे....." सुने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भगवा कपड़ो में भजन गाते
तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी ,2024
सागर। मध्यप्रदेश के सबसे वरिष्ठ 9 दफा के विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे वे किसी संत की भांति कपड़े पहनकर भगवा रंग में भजन सुनाते हुए नजर आ रहे है। इसको पूर्व मंत्री भार्गव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जारी भी किया है। यह वीडियो चर्चा में है। सागर जिले की रहली विधानसभा से अपराजेय विधायकगोपाल भार्गव ने 72 हजार वोटो से जीत दर्ज की है।
_______________
देखे और सुने : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भजन गाते हुए
_________________
कद्दावर नेता गोपाल भार्गव अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते है। अब उनका भजन गाते वीडियो की चर्चा है। यह वीडियो मंगलवार का तीर्थ क्षेत्र पटेरिया जी का है। भार्गव यहा धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर बचपन से सुनते आए भक्ति गीत को मंच से भगवा वस्त्रों में सुनाया...बनवारी री जीने का सहारा तेरा नाम रे.......
____________________
देखे :भाजपा 400 प्लस के सीटे जीतेगी: सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे: भूपेन्द्र सिंह
भाजपा 400 प्लस के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी, सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे: भूपेन्द्र सिंह
▪️बुंदेलखंड क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली
तीनबत्ती न्यूज: 24 जनवरी,2024
सागर : इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 400 प्लस सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। सागर लोकसभा सीट हम 5 लाख मतों के अंतर से जीतेंगे। यह बात बुंदेलखंड लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर लोकसभा की बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय में सागर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र से आए भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तैयार की गई कार्य योजना समझाई और उसे क्रियान्वित करने की रूपरेखा बनाई।
____________________
देखे :भाजपा 400 प्लस के सीटे जीतेगी: सागर लोकसभा सीट 5 लाख मतों से जीतेंगे: भूपेन्द्र सिंह
___________________
फरवरी में होंगे विधानसभा स्तर पर बैठके
क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि भाजपा ने बड़े व्यापक रूप से सटीक योजना के साथ आगामी लोकसभा चुनाव का अभियान शुरू कर दिया है। सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों को चुनाव अभियान की दृष्टि से 146 क्लस्टरों में विभाजित कर कार्ययोजना बनाई गई है। तदानुसार मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों को 7 क्लस्टरों में विभाजित कर प्रभार दिए गए हैं। श्री सिंह ने स्वयं के प्रभार वाले बुंदेलखंड व सागर संभाग स्तरीय चारों लोकसभा क्षेत्रों की तैयारियों से पत्रकारों को अवगत कराया।
31 जनवरी तक खजुराहो और टीकमगढ़ की बैठक
सागर व दमोह में लोकसभा क्षेत्र स्तर के कार्यालय आरंभ हो चुके हैं और 31 जनवरी तक टीकमगढ़ व खजुराहो लोकसभा क्षेत्रों के कार्यालय भी आरंभ हो जाएंगे। इसके बाद फरवरी माह के मध्य तक सभी विधानसभा क्षेत्र स्तरीय लोकसभा चुनाव कार्यालय आरंभ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों के हाल ही में आए परिणामों के अनुसार हम 7 विधानसभा सीटों पर लगभग डेढ़ लाख मतों से कांग्रेस से आगे रहे हैं। अब ’सियावर रामचंद्र की जय’ के उद्घोष और रामराज्य की संकल्पना के साथ हम सागर लोकसभा सीट को 5 लाख मतों से जीतने कालक्ष्य हासिल करेंगे।
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने चुनाव अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर देश के 5 हजार स्थानों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ’नमो नवमतदाता अभियान’ के तहत सम्मेलन किए जा रहे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं लाइव स्ट्रीमिंग से बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से जुड़ कर संबोधित करेंगे। सागर जिले में प्रति विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों व कुल 16 स्थानों पर ऐसे नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक “फिर एक बार - मोदी सरकार“ नारा कमल चुनाव चिन्ह के साथ दीवार लेखन होगा। दीवार लेखन अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सभी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के साथ बूथ स्तर तक की समितियों के सभी सदस्य यही नारा व कमल दीवारों पर लिखेंगे।
क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 4 से 11 फरवरी तक ’गांव चलो अभियान’ के तहत सभी भाजपा कार्यकर्ता देश के सात लाख गांवों तक पहुंच कर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व भाजपा के संकल्पों का संदेश देंगे। 5 से 25 फरवरी तक महिला स्व-सहायता समूहों से संपर्क का अभियान चलेगा और इन समूहों को रोजगार की दृष्टि से किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया जाएगा। सभी भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच से 6 फरवरी व 20 फरवरी को 1300 श्रद्धालुओं को दो विशेष ट्रेनों से अयोध्या लेकर भगवान श्री राम और उनके भव्य दिव्य मंदिर के दर्शन कराने फार्म भरवाएंगे। इसी प्रकार क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक में उस पूरी कार्ययोजना को विस्तार से भाजपा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जो गत 16 फरवरी को दिल्ली में आयोजित क्लस्टर प्रभारियों की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, गृहमंत्री श्री अमित शाह व राष्ट्रीय संगठन महामंत्रियों द्वारा विभिन्न सत्रों में समझाई गई थी।
बैठक को सांसद श्री राजबहादुर सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा सदैव कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतती है। इस बार पार्टी के पक्ष में वातावरण बन चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा, विकसित भारत संकल्प, किसान कल्याण के जो काम किए हैं वे अतुलनीय हैं। श्री मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही हमारी पीढ़ी कारसेवा और फिर भव्य राममंदिर में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की साक्षी बन सकी।
_______________
देखे और सुने : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को भजन गाते हुए
_________________
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधन में जिला भाजपा द्वारा गठित विभिन्न समितियों व उनके प्रभारों की जानकारी रखी। उन्होंने कहा कि राम से लेकर राष्ट्र तक की यात्रा पर हम सभी देश को लेकर जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिरों की स्वच्छता के अभियान में सागर जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर आया है। बैठक के पश्चात जिला भाजपा कार्यालय सागर में संभागीय लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सहित सभी अतिथियों ने पूर्व मुख्यमंत्री व आदर्श नेता स्व कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन श्याम तिवारी ने किया।
ये रहे मोजूद
सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, कुरवाई विधायक हरि सप्रे, खनिज विकास निगमाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, खुरई नगर पालिका अध्यक्ष नन्हीबाई अहिरवार, रणवीर तोमर विदिशा, रवि पंथी, महेन्द्र सिंह दांगी, मुकेश तिवारी विदिशा, सागर संसदीय क्षेत्र विस्तारक आशुतोष शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, शैलेष केशरवानी, शशि कैथोरिया, महामंत्री मुकेश तिवारी, श्याम तिवारी, अमित कछवाहा,, अशोक सिंह बामोरा, अभय दरे, महेश राय, ज्योति दुबे, श्रीमती सुधा जैन, यश अग्रवाल, नवीन भट्ट, नेवी जैन, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, लक्ष्मण सिंह, डॉ. प्रदीप पाठक, पुष्पा शिल्पी, पूनम वीरेन्द्र पटैल, सुषमा यादव, संध्या भार्गव, नेहा जैन, जयंती मौर्य, रविन्द्र प्रताप सिंह, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, धरमू राय, चन्द्रभान सिंह, सचिन समैया, देवेन्द्र फुसकेले, मनोज दुबे खुरई, विशाल खटीक, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद गुरू पटकुई, प्रवीण जैन गढ़ौला, जगदीश अहिरवार खुरई, नवीन सिंह ठाकुर बीना, वीरेन्द्र पाठक सुरखी, अनुराग प्यासी, रामेश्वर नेमा, अंशुल परिहार, गोलू प्रताप राय, काशीराम मास्टर, बलराम सिंह राजपूत सहित सागर लोकसभा क्षेत्र के सभी जिला पदाधिकारी, अपेक्षित श्रेणी के सभी आमंत्रित उपस्थित थे।
राजकीय विश्वविद्यालय, राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने और कैंट के निगम में विलय पर चर्चा
तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी,2024
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भोपाल में मध्यप्रदेश शासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सागर संभाग के प्रभारी एसएन मिश्रा से मुलाकात कर सागर में विगत चार दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राजकीय विश्विद्यालय की स्थापना की घोषणा के परिपालन के संबंध में मुलाकात कर चर्चा की। इसी सत्र से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रवेश देने के संबंध में बात की। इसके अलावा उन्होंने राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति को लेकर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने सागर के कैंट एरिया के नगर निगम में विलय के मुद्दे पर भी चर्चा की। उल्लेखनीय है माननीय प्रधानत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा अनुरूप पूरे देश में कैंट एरिया को नगरीय निकायों में विलय करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। ताकि कैंट एरिया के निवासियों को भी नगरीय निकायों की योजना का लाभ दिया जा सके। परंतु रक्षा संपदा अधिकारियों द्वारा अनेक सिविल एरिया को भी रक्षा क्षेत्र दिखाकर विलय से अलग किया जा रहा है। जिसके कारण वह क्षेत्र नगर निगम की योजनाओं आदि से वंचित रह जाएगा। इस विषय पर रक्षा मंत्रालय में मध्यप्रदेश शासन के प्रतिनिधि के रूप में एसीएस मिश्रा से समस्त सिविल क्षेत्र को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की बात रखने के लिए आग्रह किया।
एसीएस मिश्रा ने विधायक जैन को बताया कि विश्विद्यालय के प्रथम सत्र को शुरू करने को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नए सत्र 2024-25 सत्र से ही प्रवेश प्रारंभ कर दिए जाएंगे। राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने के विषय को कैबिनेट के संज्ञान में लाकर बहुत जल्द स्वीकृति दिलाई जाएगी। कैंट एरिया के विषय में चर्चा कर जल्द से जल्द विलय के लिए प्रयास किया जाएगा।
यदि बेटी शिक्षित होगी तो सारा समाज भी शिक्षित होगा : मेयर संगीता तिवारी
तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी,2024 सागर : जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ब्रजेश त्रिपाठी के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. संजीव दुबे ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन पढ़ा। अतिथियों ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के पोस्टर पर हस्ताक्षर किये। मुख्य अतिथि लीगल राईट फाउंडेसन की चेयर पर्सन अनु. शैलेन्द्र जैन ने कहा कि एक लड़की एक बेटी हमेशा समाज के लिए आशीर्वाद रही है और इस संसार में जीवन की निरंतरता का द्योतक है। बेटियों के पोषण शिक्षा, जीवन शैली को महत्वपूर्ण आयाम देने के लिए हमें अपनी बेटियों को बेटे के समान ही लालन पालन करना चाहिए। देश की आधी आबादी को पुरुषों के समान ही अधिकार मिले तभी वास्तविक विकास की धारा बहेगी।
अध्यक्षता कर रहीं प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि बेटियां दो कुलों की रौनक होती है। जब वह पिता के पास रहती है तो उस कुल का मान सम्मान बढ़ाती है और जब पति कुल में जाती हैं तो उस कुल का मान सम्मना बढ़ाती है। यदि बेटी शिक्षित होगी तो सारा समाज भी शिक्षित होगा। बेटी जन्मदात्री ही नहीं चरित्र निर्मात्री भी होती है। एक शिक्षित बेटी पूरे परिवार को शिक्षा देती है। विशिष्ट अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने कहा कि जब एक पुरुष शिक्षित होता है तो वह अकेला शिक्षित होता है लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो वह पूरे समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाती है। बेटिया समाज की एक सुसंस्कृत एवं संस्कारवान समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए बेटियों को पढ़ाना व उनकी सुरक्षा करना समाज का कर्तव्य है। मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं पर कविता पढ़ी। बेटी बचाव एवं बेटी पढ़ाओं विषय पर विभिन्न महाविद्यालयों में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता हुई। रंगोली प्रतियोगिता में शालिनी सेन कन्या महाविद्यालय प्रथम, मोहित ठाकुर शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर द्वितीय तथा राधिका अहिरवार शास. महाविद्यालय मकरोनिया तृतीय स्थान पर रहें। चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टि गुप्ता शास. कन्या महावि. सागर प्रथम, पारुल आठिया शास. कन्या महावि. सागर द्वितीय, स्नेहा गुप्ता शास. कन्या महावि. तृतीय स्थान पर रहीं। एनसीसी की छात्राओं को खेल विधा के लिए सम्मानित किया गया। जिनमें नंदिनी लोधी को 5000 मीटर स्टेट लेवल, निमिता रजक को जंप में तथा बेबी लोधी को 100 मीटर जंप में विजेता होने पर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में पार्षद मेघा दुबे विशिष्ट अतिथि, डॉ. मधु स्थापक, डॉ. संगीता मुखर्जी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. अमर कुमार जैन प्राध्यापक ने किया।
खैरागढ़ : ओडिसी नृत्य पर राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न, प्रख्यात नृत्य गुरुओं ने दी शानदार प्रस्तुति
तीनबत्ती न्यूज : 23 जनवरी,2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में ओडिसी शास्त्रीय नृत्य पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के नृत्य संकाय के संयोजन में 'ओडिसी नृत्य में भाव व भंगिमाओं का प्राचीन तथा वर्तमान स्वरूप' विषय पर केंद्रित इस सेमिनार में देश के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञों और नृत्य गुरुओं ने ओडिसी नृत्य में भाव व भंगिमाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
विश्वविद्यालय की कुलसचिव व अधिष्ठाता (नृत्य संकाय) तथा कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर डॉक्टर नीता गहरवार ने बताया कि कुलपति पद्मश्री डॉ ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के संरक्षण में आयोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार में भुवनेश्वर, उड़ीसा से नृत्य गुरु डॉक्टर मनोरंजन प्रधान, मेवाड़ विश्वविद्यालय, राजस्थान से नृत्य गुरु डॉक्टर श्रीमती कुंजलता मिश्र, बेंगलुरु से प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना डॉक्टर के. ज्योतिर्मय पटनायक तथा कोलकाता की सुविख्यात ओडिसी नृत्यांगना और रिसर्चर श्रीराधा पॉल विशेषज्ञ वक्ता के रूप में आमंत्रित थे। सभी वक्ताओं ने विस्तार से अपनी बातें रखीं।
19 एवं 20 जनवरी 2024 को विश्वविद्यालय के डॉक्टर नरेंद्र देव वर्मा प्रेक्षागृह में आयोजित इस सेमिनार में नृत्य संकाय की ओर से डॉक्टर सुशांत कुमार दास, डॉक्टर शेख मेदिनी होम्बल, डॉक्टर शिवानी सिंह बैस, डॉक्टर जितेश गढ़पायले समेत अतिथि शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने शोध पत्रों का वाचन किया। दो दिवसीय सेमिनार में विषय विशेषज्ञों की शानदार प्रस्तुतियां भी विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद रहीं। ओडिसी विभाग के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य की प्रशंसनीय प्रस्तुति दी।
कुलसचिव प्रोफेसर डॉक्टर गहरवार ने सफल आयोजन के लिए कुलपति पद्मश्री डॉक्टर चंद्राकर समेत सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वह सभी इस दो दिवसीय सेमिनार पर आधारित एक विश्लेषणात्मक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें, जिससे यह समझा जा सके कि उन्हें इसका कितना लाभ मिला और वह कितना समझ पाए। सेमिनार में विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठातागण, प्राध्यापकगण शिक्षकगण, शोधार्थीगण, विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी समेत विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ।
राष्ट्रीय महिला लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 24 जनवरी से : 6 राज्यों की टीमें ले रहीं हिस्सा
तीनबत्ती न्यूज : 23 जनवरी ,2024
सागर : उत्सव समिति द्वारा राष्ट्रीय महिला लेदर बॉल T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 24 जनवरी से किया जा रहा है । यह क्रिकेट टूर्नामेंट सागर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है इसमें देश के 6 राज्यों मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं अरुणाचल प्रदेश की टीमों द्वारा लीग मैच खेले जाएंगे। मुकाबले डॉ. हरीसिंह गौर विवि के खेल मैदान पर होंगे। यह जानकारी मंगलवार को पत्रकारवार्ता में कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार सुमरेड़ी ने दी।
महापुरुषों और वीरांगनाओं के नाम से होंगे पुरस्कार
उन्होंने बताया कि उत्सव समिति विगत 2010 से धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से समाज जागरण का कार्य करती आ रही है। समिति अब खेल के माध्यम से भारत देश के महापुरुषों और वीर वीरांगनाओं को आदर्श बनाकर प्रस्तुत करने का प्रयास कर रही है। जिससे युवा पीढ़ी इन महापुरुषों को आदर्श बनाकर एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज में आदर्श प्रस्तुत कर सके। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले ऐसे कई महापुरुष एवं वीर वीरांगनाएं हैं जिनके बारे में शायद अधिकांश लोग नहीं जानते। इस आयोजन के माध्यम से देश और प्रदेश में समिति के माध्यम से वीर वीरांगनाओं के सम्मान के रूप में एक संदेश देने का कार्य कर रही है।।
कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ. उमेश सराफ ने बताया उत्सव समिति द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट को वीरांगना नारी शक्ति क्रिकेट कप का नाम दिया गया है और जिन राज्यों से जो टीमें आ रही है उन सभी टीमों के नाम भी वीरांगनाओं के नाम से रखे गए हैं एवं समस्त पुरस्कार भी वीरांगनाओं के नाम से दिए जाएंगे अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों के बीच में देशभक्ति, राष्ट्र सेवा और कर्तव्य निष्ठा का संदेश देने का प्रयास इन पुरस्कारों के माध्यम से किया जा रहा है
आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह राजपूत ने कहा यह टूर्नामेंट 24 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, 31 जनवरी को सेमीफाइनल होंगे। 1 जनवरी को तीसरे और चौथे नंबर के लिए मैच होगा। 2 फरवरी को फाइनल मैच सुबह 11 बजे से होगा और 2 बजे के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में उत्सव समिति के जिलाध्यक्ष अमित केसरवानी, वीरांगना वाहिनी की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश्वरी मिश्रा, उपाध्यक्ष संदीप तिवारी, श्रीमती सीमा अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, एडवोकेट राजेश मिश्रा, राजीव केसरवानी, पंकज गुप्ता विजय एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।