मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा सागर में "सिलसिला एवं तलाशे जौहर" के तहत अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी की याद में व्याख्यान एवं रचना पाठ

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा सागर में "सिलसिला एवं तलाशे जौहर" के तहत अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी की याद में व्याख्यान एवं रचना पाठ

तीनबत्ती न्यूज : 21जनवरी,2024
सागर : मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में ज़िला अदब गोशा सागर के द्वारा सिलसिला एवं तलाशे जौहर के तहत सागर के प्रसिद्घ  शायरों अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी की याद में व्याख्यान एवं रचना पाठ का आयोजन रविवार को सरस्वती वाचनालय, सागर में ज़िला समन्वयक आदर्श दुबे के सहयोग से किया गया। 

उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्थानीय विभूतियों के योगदान को नई पीढ़ी के समक्ष लाना है। सागर में अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी दोनों ऐसे ही शायर व साहित्यकार थे जिनकर व्यक्तित्व एवं कृतित्व दोनों से हमें प्रेरणा लेने की ज़रूरत है।" सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने कार्यक्रम को सागर में एक नई और स्वागतेय शुरुआत बताते हुए ट्रस्ट की ओर से हमेशा सहयोग देने की घोषणा की।
सागर ज़िले के समन्वयक आदर्श दुबे ने बताया कि व्याख्यान एवं रचना पाठ दो सत्रों पर आधारित था। प्रथम सत्र में दोपहर 1:00 बजे तलाशे जौहर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ज़िले के नये रचनाकारों ने तात्कालिक लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मंडल के रूप में जबलपूर के वरिष्ठ शायर इरफ़ान झांसवी एवं दमोह के वरिष्ठ शायर अफज़ल दमोही मौजूद रहे जिन्होंने प्रतिभागियों को शेर कहने के लिए दो तरही मिसरे दिये। उपरोक्त मिसरों पर नए रचनाकारों द्वारा कही गई ग़ज़लों पर एवं उनकी प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक मंडल के संयुक्त निर्णय से पुष्पेंद्र दुबे ने प्रथम, क्रांति जबलपुरी ने द्वितीय एवं सुल्तान खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता रचनाकारों को उर्दू अकादमी द्वारा पुरस्कार राशि क्रमशः 3000/-, 2000/- और 1000/- एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 

दूसरे सत्र में सिलसिला के तहत व्याख्यान एवं रचना पाठ का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शायर मायूस सागरी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में इरफ़ान झांसवी एवं अफज़ल दमोही उपस्थित रहे। इस सत्र के प्रारंभ में सागर के शायरों एवं साहित्यकारों अशोक मिज़ाज बद्र और आशीष ज्योतिषी ने  सागर के प्रसिद्घ  शायरों अख़लाक़ सागरी एवं सलाम सागरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अशोक मिज़ाज बद्र ने अख़लाक़ सागरी के व्यक्तित्व एवं शायरी के हवाले से बात करते हुए कहा कि वो ग़रीब थे मगर बड़े ख़ुद्दार थे, आत्मसम्मान को ज़रा भी आंच नहीं आने देते थे और सीना तान के पूरे जोश के साथ शेर पढ़ते थे और दाद के लिए कभी हाथ नहीं फैलाते थे। उनकी ग़रीबी और ख़ुद्दारी उनकी शायरी में दिखाई देती है।मौलिक सोच और मौलिक  अभिव्यक्ति उनके लेखन की विशेषता है।यही वजह है कि उनके शेर सुनते ही सब की ज़ुबान पे चढ़ जाते थे।वो अपने इन्हीं शेरों की बदौलत अमर रहेंगे। 

आशीष ज्योतिषी ने कहा सलाम साहब और अख़लाक़ साहब वे ज़रूरी लेखक और शायर हैं जिन्हे ज़रूर पढ़ा जाना चाहिए और ये हमारी साहित्यिक धरोहर है जिसे सहेजना हमारा फ़र्ज़ है। वहीं डॉ वसीम अनवर ने कहा कि सलाम सागरी साहब  पिछले जमानों की याद दिलाते हैं बेहतरीन अल्फ़ाज़ का संकलन उनके यहाँ मिलता है। 
 रचना पाठ में जिन शायरों ने अपना कलाम पेश किया उनमें मायूस सागरी ने "प्यार करता हूं हर इक मज़हब से मेरा दिल मेरा वतन हो जैसे।" इरफ़ान झांस्वी ने "तुम्हें यक़ीन नहीं पर मुझे भरोसा है दूसरों की हिफ़ाज़त में मारा जाऊंगा", अफ़ज़ल दमोही ने "मये मुहब्बत में हो सके तो करें इज़ाफ़ा,कि इतनी कम में मेरा गुज़ारा नहीं चलेगा",डॉ गजाधर सागर ने "जाने क्या है उसकी अपनी मजबूरी, बेटी जब निकली है करने मज़दूरी",वृंदावन राय सरल ने "मुश्किलों में मुस्कुराना चाहिए, ये हुनर हम सबको आना चाहिए", असगर पयाम ने "मुल्क पर कुर्बान जब बेटा हुआ,फ़ख्र से फिर सर मिरा ऊंचा हुआ", शफीक़ अनवर ने "ज़िंदगी में खु़लूस ले आएं इसमें कुछ मालो -ज़र नहीं लगता" अबरार अहमद ने "बेटी को बोझ कहते हैं वो जानते नहीं,बरकत इन्हीं के दम से हमारे घरों में है",अरुण कुमार दुबे ने "दोस्त इसको मरे जमाना हुआ, ढूंढ़ता क्यों है आदमी मुझमें", मुकेश  सोनी रहबर ने "हाथ लगते ही हवा का जो बिगड़ जाते हैं,शाख से टूट के पत्ते वो बिछड़ जाते हैं" और नईम माहिर ने "अपनी हिम्मत को हम आज़माते रहे,चोट खाते रहे मुस्कुराते रहे" कलाम सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम का संचालन आदर्श दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अयाज़ सागरी ने सभी अतिथियों, रचनाकारों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र, प्रलेस अध्यक्ष टीकाराम त्रिपाठी, डॉ नलिन जैन,पी आर मलैया, मुकेश तिवारी, डॉ मनोज श्रीवास्तव,डी एन चौबे,राजू चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Share:

सागर को राजकीय विश्वविद्यालय मिलना डॉ.हरीसिह गौर को सच्ची श्रद्धांजलि है: श्रीकांत जैन

सागर को राजकीय विश्वविद्यालय मिलना सागर के प्रथम पूज्य डॉ. हरीसिह गौर को सच्ची श्रद्धांजलि है: श्रीकांत जैन

तीनबत्ती न्यूज : 21जनवरी,2024
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद सागर में राजकीय विश्वविद्यालय की मांग की लगातार की जा रही थी। 
इसके लिए विधायक शैलेंद्र जैन भी लंबे समय से प्रयारत थे उन्होंने इस मांग एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माजी के सागर प्रवास के दौरान आयोजित जन आभार सभा में रखा। जिसे 
मान. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहज रूप से स्वीकारते हुए मंच से ही सागर में राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की। मान.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के बाद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और विधायक शैलेंद्र कुमार जैन  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर को राजकीय विश्वविद्यालय मिलना सागर के प्रथम पूज्य डॉ. हरीसिह गौर को सच्ची श्रद्धांजलि है। राजकीय विश्वविद्यालय सागर को सुनहरे सत्र की ओर अग्रसर करेगा। अब हमारा सागर देश के  उन चुनिंदा शहरों में शामिल होगा जिनमें केंद्रीय और राजकीय विश्वविद्यालय दोनो हैं। राजकीय विश्विद्यालय सागर को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत करने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं विभिन्न  रोजगार भी सृजित होंगे राजकीय विश्वविद्यालय से सागर ही नहीं बल्कि समूचे जिले और बुंदेलखंड के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे वहीं अभिभावकों को भी इसका लाभ मिलेगा। राजकीय विश्वविद्यालय की घोषणा करते हुए डॉ हरीसिंह गौर की जन्मभूमि का कर्ज उनके मानस पुत्र बनकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने चुकाया है। यह राजकीय विश्वविद्यालय मात्र सागर के लिए विश्वविद्यालय नहीं है बल्कि सागर की अस्मिता से जुड़ा हुआ मामला है। सभी सागरवासी मान.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और विधायक शैलेंद्र जैन का आभार व्यक्त करते हैं।
Share:

सरस्वती शिशु मंदिर के नवीन भवन का शिलान्यास किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

सरस्वती शिशु मंदिर के नवीन भवन का शिलान्यास किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024
सागर।सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर सागर में नऐ भवन का सागर विधायक  शैलेंद्र जैन शिला पूजन एवं भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम में इंजीनियर श्री प्रकाश चौबे विशिष्ट अतिथि, आलोक अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति, मनोज डेगरे सचिव,  दीपक कन्ड्या उपाध्यक्ष  ,श्री आकाश मिश्रा सहसचिव , श्री संजीव जडिया राजेश गुप्ता ,श्री राजेश सोनी विद्यालय की प्राचार्य श्री विनोद दुबे ,श्री मनीष जी खरे प्रधानाचार्य  समस्त आचार्य दीदी भैया बहिन उपस्थित थे । भूमि पूजन श्री हरिशंकर दुबे पंडित ने कराया।

_________________

देखे : रामधुन गाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान



______________

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम आ रहे है और सागर जिले का विधाभारती प्रथम विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर के 1250 छात्र भी एक सुंदर सुसज्जित आधुनिक भवन 1 वर्ष में अध्ययन करेगे सरस्वती शिशु मंदिर का उक्त भवन G+2  का तीन मंजिला निर्मित होगा जिसकी लागत 5 करोड़ आंकी  गई है। समाज एवं सागर की पूर्व छात्रों के सहयोग से उक्त भवन निर्माण किया जाएगा। विधायक ने अपनी ओर से अधिकतम धन राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की।पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अग्रवाल  ने पाच लाख ,सीताराम रसोई  ग्रुप  ने एवं संजीव जडिया ने एक कक्ष निर्माण निधि देने की घोषणा की। सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया गया ।
Share:

कांग्रेस हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरेगी: रामचंद्र दांगी ▪️लोकसभा चुनाव के संबंध में जिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक

कांग्रेस हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरेगी: रामचंद्र दांगी 
 
 ▪️लोकसभा चुनाव के संबंध में जिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक

तीनबत्ती न्यूज: 21जनवरी,2024
सागर : जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर कार्यालय में ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस की  लोकसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर संयुक्त बैठक लोकसभा प्रभारी  पूर्व विधायक रामचन्द्र दांगी  के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्षद्वय डा.आनंद अहिरवार, राजकुमार पचौरी ने की।
 मुख्य अतिथि रामचंद्र दांगी ने कहा कि कांग्रेस हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरेगी।विधानसभा चुनाव मै हार के बाबजूद हमारे कार्यकर्त्ताओ का मनोवल ऊँचा है। कांग्रेस शीघ्र ही सागर लोकसभा के लिए प्रत्याशी चयन कर लेगी।स्वागत भाषण देते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष डा आनंद अहिरवार ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि विधानसभा स्तर पर शीघ्र ही सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं।

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा हम लोकसभा चुनाव नहीं हारे हैं हमारे कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया है जनता का विश्वास जीता है भाजपा की कटनी और कटनी का अंतर जनता की समझ में आ गया है अब भाजपा सिर्फ राम नाम का सहारा लेकर ही लोकसभा चुनाव में वैतरनी पार करना चाहती है। बीना से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय कांग्रेस के कार्यकर्ता  है उन्होंने कहा मेरी विधानसभा से लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतेगी।

     इस अवसर पर प्रभारीगण अवनीश भार्गव,अजय दात्रे, सुरेन्द्र रघुवंशी, पुर्व मंत्रीद्वय प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी ,  पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे,  पर्यवेक्षक वीरसिह यादव,रमाकांत यादव,अमितरामजी दुबे, हरमिंदर चावला, पं.त्रिलोकी नाथ कटारे ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार पूर्व प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित ने व्यक्त किया।
 इस अवसर पर संगठन मंत्री द्वय चक्रेश सिंघई, पीपी नायक,पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोतम मुन्ना चौबे, कैलाश सिंघई,सुरेन्द्र सुहाने, सुरेन्द्र चौबे,जितेन्द्र रोहन,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबी अली,सेवादल अध्यक्ष द्वय सिन्टू कटारे,महेश जाटव ,प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक, प्रवक्ता रवि सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, डा दिनेश पटेरिया,आशीष चौबे,रजिया खान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण इंदरसिंह यादव, योगराज कोरी,समीर खान, प्रेमनारायण विश्वकर्मा‌,श्रीमती माधवी चौधरी, हीरालाल चौधरी टीकाराम दीवान पूरन लाल अहिरवार   डा किरनलता सोनी,डा हेमकुमारी कुर्मी, मीना पवन पटेल,रेखा सोनी, गीता कुशवाहा,मीरा अहिरवार,उर्मिला अहिरवार, पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी,जिला पंचायत सदस्य तुलाराम अहिरवार,हरीराम अहिरवार, मोहन लोधी,प्रदीप गुप्ता, शिवराज लड़िया, राहुल सिंघई,पूर्व पार्षदगण भैयन पटेल‌ विनोद सोनी, पूर्व पार्षद राकेश राय, अशरफ खान,  नरेंद्र सोनी, जमना सोनी,लीलाधर सूर्यवंशी, शरद पुरोहित, अभिनव मिश्रा, कल्लू पटेल,सीताराम पचकोडी, दीवानसिंह चडार,महेश तिवारी,निशांत रिछारिया, इंद्रभूषण तिवारी ,डा सी वी तिवारी,नरेंद्र मिश्रा,राशिद खान,दीनदयाल तिवारी, महेन्द्र सिंह ठाकुर, हरिनारायण कुशवाहा,देवेन्द्र कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह कुर्मी,महेश अहिरवार, कमलेश तिवारी, पप्पू गोस्वामी, अरूण साहू,सुरेश पिंजवानी, मनोज सोनी,प्रशांत सोनी,जाहिद ठेकेदार,कमलेश नायक,  साजिद राईन, संजय कटारे,बिल्ली रजक,पवन जाटव, आदिल राईन, सुनील पावा, मुन्ना यादव नीरज चौरसिया प्रिंयक तिवारी सुधीर तिवारी कुंजीलाल लड़िया, त्रिलोकी सेन राज कटारे जम्बू समैयामोहन लोधी,कल्लू पटेल, विक्रांत गोलादाज, पवन जाटव, तुलाराम अहिरवार, आनंद हेला शफीक बीना,देवेंद्र नायक, शरद पुरोहित, साजिद राइन,राजनाथ कटारे, विनोद सोनी पहलवान,सनागत कटारे,विक्रम भाई भट्ट,मनोज सोनी, भूरे खटीक दुलीचंद सकवार,मजहर अली,फरीद खान,मोहन लोधी, रामगोपाल खटीक,मयंक सोनी, राजू अहिरवार गोरेलाल भड़ाना प्राण सिंह लोधी सलमान सिंह राजपूत, गोरेलाल बदौना, राशिद खान,अब्दुल रशीद राइन, मुमताज सहित सेकड़ो की संख्या मै कांग्रेस जन उपस्थित थे।
 बैठक के अंत में जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं प्रवक्ता रहे पं. मणिकांत चौबे, अधिवक्ता इंद्रजीत दुबे की मां श्रीमती सरस्वती देवी तथा गुजरात में 16 वर्ष बच्चों के नदी में डूबने से मृत्यु होने पर 2 मिनट का मौन  रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
Share:

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह : मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में सुबह 7:00 बजे से▪️पूर्व संध्या पर विधायक शैलेंद्र जैन ने छोड़े भगवा रंग के गुब्बारे▪️श्री राम चल समारोह समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह : मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में सुबह 7:00 बजे से

▪️पूर्व संध्या पर विधायक शैलेंद्र जैन ने छोड़े भगवा रंग के गुब्बारे

▪️श्री राम चल समारोह समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024
सागर। भगवान श्री राम मंदिर के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के शुभ अवसर पर सागर जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। वृंदावन बाग मंदिर के महंत श्री नर हरिदास जी ने बताया कि मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से मंगल फेरी प्रभात फेरी प्रारंभ होगी जो की मंदिर की परिक्रमा करते हुए 7:30 बजे तक मंदिर में वापस आएगी ।उन्होंने बताया कि 10:00 बजे से 11:00 बजे तक कलश यात्रा चलेगी जिसमें सभी बुंदेली वाद्य यंत्र शामिल होंगे एवं बड़ी संख्या में महिला भक्त भी कलश लेकर शामिल होंगी। प्रातः 11:00 बजे से भगवान श्री राम जी का अभिषेक श्रंगार की बाद विशेष पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात अयोध्या से सीधा प्रसारण शुरू होगा एवं भोग प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा ।शाम 5:00 बजे 5100 दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा उसके बाद भजन मंडलियों द्वारा रामधून सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 
_________________

देखे : रामधुन गाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान



______________

विधायक शैलेंद्र जैन और बीजेपी नेता शैलेश केशरवानी ने छोड़े भगवा रंग के गुब्बारे

भीतर बाजार में व्यापारी संघ द्वारा  प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेंद्र जैन भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया एवं महामंत्री श्याम तिवारी ने भगवा रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़कर एवं आतिशबाजी कर शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कई वर्षों के बाद होने जा रही है जिसका हम सभी को इंतजार था। और यह गर्व के पल देने वाले हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि रामलला सभी के हैं यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है और गर्व का पल भी है कि भगवान श्री राम के लिए पूरा देश एक हो चुका है पूरे देश में भगवा रंग छा चुका है। सागर शहर भी राममय हो चुका है। पूरे देश में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है 
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मंडल अध्यक्ष विकास केसरवानी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी प्रत्येक भारतवासी में देखने को मिल रही है आज इस उपलक्ष में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर हम सभी भीतर बाजार के व्यापारियों ने भगवा रंग के गुब्बारे छोड़कर और आतिशबाजी कर भगवान श्री राम का स्वागत किया है। 
इस अवसर पर डब्बू साहू,सोनू अखिलेश केसरवानी विभास केसरवानी,अमित टिंकू केसरवानी,शालीन सिंह, मयूर साहू, राजेश साहू राम केसरवानी मोहित सोनी सौरभ साहू विक्रम राजपूत डॉक्टर उमेश सराफ रजत केसरवानी राजा केसरवानी आकाश केसरवानी सनी केसरवानी सतीश केसरवानी अब साहू साहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल
होंगें कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत


 अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है, जिसमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत आज दोपहर 12ः00 बजे नगर परिषद राहतगढ़ के ब्लॉक कॉलोनी वार्ड 2  पहुंचेंगे जहां सवालाख सुंदरकांड का आयोजन हो रहा है आयोजन में शामिल होंगे जिसके बाद दोप. 2ः30 बजे बिलहरा नगर के जानकी रमण मंदिर शुक्रवारा बाजार के आयोजन में शामिल होने के साथ ही शाम 5ः30 बजे सुरखी नगर के जानकी रमन मंदिर पुराना बाजार पहुंचेंगें। जहां प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


श्री राम चल समारोह समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन :

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्रभु श्री राम जन्मभूमि  प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में श्री राम चल समारोह समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया , यात्रा तिलकगंज एवं तहसीली से प्रारम्भ होकर शनिचरी, शुक्रवारी, कृष्णगंज, दयानंद वार्ड सहित प्रमुख मार्गो से होकर तीन बत्ती म्युनिसिंपल स्कूल में समापन हुई, जिसमे आकर्षक झाकियों के साथ बड़ी संख्या में समिति सदस्य,आम जन,युवाओ सहित नगर के प्रमुख जन प्रतिनिधि शामिल हुए..

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बहनो ने बनाई रंगोली

अयोध्या जन्मभूमि में कल होने जा रहे प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा में पुरे देश में उत्साह का माहौल हैं, पूर्व संध्या दादा दरबार मंदिर पर कु डॉ करिश्मा पांडे शिवांगी दुबे वंदना तिवारी एवं शिवानी सोनी ने  अयोध्या मंदिर की रंगोली बना कर प्रभु श्री राम जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की.



Share:

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह 24 जनवरी को सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी  भूपेन्द्र सिंह 24 जनवरी को सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024
सागर : 
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संगठन के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 24 जनवरी, बुधवार को 12 बजे सागर जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आठों विधानसभा क्षेत्रों से लोकसभा क्षेत्र में निवासरत अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
_________________

देखे : रामधुन गाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान



______________
ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर क्लस्टर बनाया गया है। इसमें सागर, दमोह, खजुराहों एवं टीकमगढ़ लोकसभाओं का प्रभारी पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बनाया गया है। गत 16 जनवरी को दिल्ली में संपादित हुई बैठक में तय निर्देशों के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनाव अभियान को गति देने सभी लोकसभा क्षेत्रों में ऐसी बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सागर जिला भाजपा कार्यालय में 24 जनवरी, दोपहर 12 बजे आयोजित बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र में शामिल सागर जिले की सागर,सुरखी, बीना, खुरई, नरयावली तथा विदिशा जिले की कुरवाई, सिरोंज व शमशाबाद विधानसभा क्षेत्रों के अपेक्षित आमंत्रित शामिल हैं। आमंत्रितों में लोकसभा क्षेत्र में निवासरत उक्त आठ विधानसभा क्षेत्रों के सभी जिला पदाधिकारी, सांसद, विधायक व पूर्व विधायक, महापौर व पूर्व महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष, लोकसभा क्षेत्र में निवासरत सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष, नगरनिगम अध्यक्ष व नगरनिगम पूर्व अध्यक्ष, संबंधित आठों विधानसभा क्षेत्रों के सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, सागर लोकसभा क्षेत्र में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आयोजित इस आवश्यक बैठक का स्थान धर्मश्री स्थित सागर जिला भाजपा कार्यालय है।

_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

राममंदिर आंदोलन के नायक: ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ: ▪️भव्य राम मंदिर का निर्माण उनके दिलो दिमाग पर अमिट रूप से चस्पा था▪️गिरीश पांडेय

राममंदिर आंदोलन के नायक: ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ
▪️भव्य राम मंदिर का निर्माण उनके दिलो दिमाग पर अमिट रूप से चस्पा था

▪️गिरीश पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024

बात साल 2014 की है।  गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ 96 साल के हो चुके थे। उम्रजनित रोगों के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था। जुलाई में स्थित गंभीर होने पर योगी जी ने उनको गुड़गांव के वेदांता में भर्ती कराया। तब उनको देखने अशोक सिंघल आए । दोनों देर तक एक दूसरे को देखते रहे। अंत में गुरुदेव ने सिर्फ इतना कहा,"अशोकजी मैं मंदिर का निर्माण देख नहीं पाऊंगा क्या"?
याददाश्त कमजोर थी तब भी उनको मंदिर याद था

चूंकि यह बड़े महाराज (प्यार से ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को लोग यही कहते थे) का एक ही सपना था,उनके जीते जी अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण उनके जीववंकाल में हो। लिहाजा जब उम्र साथ छोड़ने लगी तो राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा कोई भी महत्वपूर्ण व्यक्ति उनके पास आता था तो यह सवाल वह उनसे कई बार पूछते थे। तब भी जब वह बढ़ती उम्र की वजह से भूलने लगे थे। क्योंकि यह एक सवाल था, एक ऐसा सपना था। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने इतना संघर्ष किया था कि यह उनके दिलो दिमाग पर अमिट रूप से चस्पा हो गया था।

हर मिलने वाले से करते थे सामाजिक समरसता और मंदिर निर्माण की बात
ऐसे ही एक वाकए का संयोगन मैं भी साक्षी रहा।
वाकया करीब डेढ़ दशक पहले का होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक रहे सुदर्शन जी का गोरखपुर में किसी कार्यक्रम में आना हुआ। उम्रजनित कारणों से महंत अवेद्यनाथ की तबीयत खराब रहती थी। लिहाजा उनका कहीं आना जाना नहीं होता था। ऐसे में उस समय संघ या भाजपा का कोई भी बड़ा पदाधिकारी या नेता गोरखपुर आता था तो बड़े महाराज से मिलने का समय निकाल ही लेता था। इसी क्रम में सुदर्शन जी का गोरखनाथ स्थित मठ में आना हुआ।
एक रिपोर्टर के रूप में मैं भी वहां मौजूद था। इत्तफाक से बड़े महाराज के उस कमरे में मेरी भी इंट्री भी हो गई जिसमें मुलाकात होनी थी। पेन और डायरी निकालकर मैं एक कोने में सिमट कर
लगभग समान उम्र के दो महत्वपूर्ण महापुरुषों की बात सुनने लगा।
 बातें स्वास्थ्य को लेकर हुई। सुदर्शन जी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य थे। बड़े महाराज तब कुछ भूलने लगे थे। हर दम की तरह उनकी बात के केंद्र में विशाल हिंदू समाज की एकता और अयोध्या में राम जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण पर केंद्रित रही। इस दौरान उन्होंने कई बार राम मंदिर का जिक्र किया।
यह संस्मरण इस बात का प्रमाण है कि राम मंदिर उनके जीवन भर का वह सपना था जो उनके दिलो दिमाग पर अमिट रूप से चस्पा हो गया था। वह चाह रहे थे कि उनके जीते जी वहां भव्य राम मंदिर बन जाए।
पर दैव की मर्जी के आगे किसकी नहीं चलती। लेकिन गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है की आत्मा अजर अमर होती है। यकीनन बड़े महाराज की आत्मा अयोध्या में अपने सपनों का राम मंदिर बनते देख बेहद खुश होगी। तब तो और भी जब पीढ़ियों के संघर्ष के बाद यह काम उनके ही शिष्य मौजूदा गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही देख रेख में हो रहा है।


_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

MP: सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक ने की छात्राओं से छेड़छाड़ : पास्को एक्ट में मामला दर्ज

MP: सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक ने की छात्राओं से छेड़छाड़ : पास्को एक्ट में मामला दर्ज

 जय प्रकाश वर्मा    अय्यूब खान

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2024
देवास :  मध्य प्रदेश के देवास जिले के बागली स्थित सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में एक छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एबीवीपी पिछले एक महीने से इस मुद्दे को उठा रही थे।

_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय:  सीएम डॉ. यादव




____________________

देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली



__________________



प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी प्राचार्य अयूब खान और शिक्षक जयप्रकाश वर्मा कई दिनों से छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे। मामले को काफी दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन आखिरकार शनिवार को एक छात्रा ने पिता के साथ थाने में पहुंचकर केस दर्ज करवाया। बताया जा रहा है आरोपियों ने 10–11 छात्राओं के साथ हरकत की है।इनमे नाबालिग छात्राएं भी शामिल है। 

पुलिस के मुताबिक अक्टूबर महीने में स्कूल का एक टूर महेश्वर गया था जहां पर रास्ते में दोनों शिक्षकों ने बस में बैठी छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की।एसडीओपी उर्वशी भार्गव के मुताबिक  स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद अयूब खान और लैब असिस्टेंट जयप्रकाश वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने और पास्को एक  मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पाक्सो, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों फरार है और पुलिस तलाश कर रही है।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

Archive