साप्ताहिक राशिफल : 22 जनवरी से 28 जनवरी तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 22 जनवरी से 28 जनवरी तक 
▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2024
जय श्री राम
संस्कृत में एक श्लोक  है जिस मैं दिए गए मार्गदर्शन का पालन हम सभी को करना ही चाहिए ।
उद्यमेन हि सिद्धयन्ति कार्याणि न मनोरथैः।
न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः।।
इसका श्लोक के अनुसार  कोई भी कार्य करने से होता है केवल  मन में इच्छा रखने से नहीं होता है । एक ज्योतिषी आपको अच्छे समय के बारे में बता सकता है परंतु उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आपको ही कार्य करने पड़ेंगे । आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई ।  आज मैं आपको 22 जनवरी से 28 जनवरी अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी से माघ मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।  
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 22 तारीख को 5:45 सायंकाल से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 24 तारीख को 1:53 रात से कर्क राशि में गोचर करेगा और 27 तारीख को 12:18 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।  इस पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में , मंगल , शुक्र और बुध धनु राशि में , गुरु मेष राशि में , शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में रहेगा ।  
आप सभी को ज्ञात है कि खरमास समाप्त हो गए हैं ।  अतः मंगल कार्य तेजी से प्रारंभ हो गये हैं  ।   इस सप्ताह 22 ,27 और 28 जनवरी को विवाह मुहूर्त ,  25 जनवरी को गृहारंभ मुहूर्त ,  22 और 24 जनवरी को गृह प्रवेश का मुहूर्त  , और 25 और 26 जनवरी को व्यापार का मुहूर्त है । इस सप्ताह उपनयन,  अन्नप्राशन, मुंडन और नामकरण के कोई मुहूर्त नहीं है ।
इस सप्ताह 22 तारीख को सूर्योदय से 5:58 रात अंत  तक तथा 25 तारीख को सूर्योदय से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।
आइये अब हम  राशिफल की चर्चा करते हैं ।
___________
____________
मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी रहेगी  ।  जीवनसाथी को पेट की समस्या हो सकती है  ।  संतान का सुख आपके उत्तम मिलेगा  ।  संतान आपका सहयोग करेगी  ।  अगर आपकी एक से ज्यादा संतान है तो कम से कम एक संतान आपका सहयोग नहीं कर पाएगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए  उत्तम है  । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों को चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 


_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय:  सीएम डॉ. यादव




____________________

देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली



__________________


वृष राशि
इस सप्ताह आपका , आपके जीवन साथी का ,आपके माता जी का और आपके पिताजी का अर्थात पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  । भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  आपको अपने  परिश्रम  पर विश्वास करना होगा ।  आपके कार्य आपके परिश्रम के भरोसे ही होंगे  ।   आपके खर्चों में वृद्धि होगी  ।  स्थानांतरण भी हो सकता है  । इस सप्ताह आप कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं  लें  ।   भाई बहनों का आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 तथा 27 और 28 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  । धन के मात्रा में थोड़ी कमी रह सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन और विशेष कर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  जिससे कि आप दुर्घटनाओं से बच सके  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मिथुन राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।  आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  अगर दशा और अंतर्दशा ठीक रही तो विवाह तय होकर हो भी सकता है  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है  ।   आपका और आपके जीवनसाथी का तथा आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में समस्या रह सकती है ।   भाग्य  इस सप्ताह आपका साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।   कार्यालय में आप उग्र रहेंगे  ।  अपने स्वभाव में थोड़ा सा आपको परिवर्तन लाना चाहिए ,जिससे फालतू का झगड़ा ना हो  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख लाभदायक है  ।  22 तारीख को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी का और आपकी माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका बिल्कुल साथ नहीं देगा  । आपको हर कार्य को करने के लिए विशेष रूप से प्रयास करने पड़ेंगे  ।  आपको नसों की पीड़ा हो सकती है  ।  आपके सभी शत्रु आपके प्रयासों से परास्त हो सकते हैं  ।  आपका व्यापार सामान्य रहेगा  ।  धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  कार्यालय में आपको सावधान भी रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 ,26 और 27 के दोपहर तक का समय  किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में 23 और 24 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा अर्चना करें तथा प्रतिदिन सायं काल को  पीपल के पेड़ के नीचे एक मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान का प्रमोशन भी हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह अगर उनका कोई रिजल्ट आता है तो  उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से और बीमारियों से सतर्क रहना चाहिए  ।  अगर कहीं  कोई शारीरिक परेशानी है तो  आपको   तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा  ।  धन की मात्रा बढ़ सकती है  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका , आपकी माताजी का और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 तथा 27 और 28 तारीख फलदायक है  ।   25 ,26 और 27 की दोपहर तक कोई भी कार्य को करने के लिए आपको अत्यंत सावधान होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको थोड़ी बहुत मानसिक कष्ट भी हो सकता है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपके पास धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है  ।   व्यापार में लाभ में भी कमी होगी  ।  आपका और आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  । आपको अपनी संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  भाग्य सामान्य है ।  भाग्य से कोई बहुत बड़ी उम्मीद ना करें  ।  आपको इस सप्ताह कोई भी कार्य करने के लिए परिश्रम थोड़ा ज्यादा करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख लाभदायक है  ।  27 और 28 तारीख को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाकर तथा पूरी सावधानी के साथ ही करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए आपको प्रतिदिन जाना चाहिए  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
आप का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । कभी-कभी आपके पेट में समस्या हो सकती है  ।   आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मां का स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाइयों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 जनवरी के दोपहर तक का समय ठीक-ठाक है ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें अधिकांश में आप सफल रहेंगे  ।  आपको 22 तारीख को सावधान रहकर कोई कार्य करना है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल  स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको धन लाभ होने की संभावना है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाई और बहनों के साथ आपकी तकरार संभव है ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  आपके पेट में मामूली पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 , 27 और 28 जनवरी परिणाम दायक हैं  ।  किसी भी कार्य में अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको इन तारीखों का इस्तेमाल करना चाहिए  ।  23 और 24 तारीख को आपको  सतर्क रह कर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।  

धनु राशि
यह सप्ताह आपको मिश्रित फल देगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी रहेगी  ।  लाभ की मात्रा में भी कमी होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  आंखों में कोई पीड़ा हो सकती है  ।  मानसिक पीड़ा भी संभव है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में खराबी आएगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख उत्तम और लाभप्रद हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है  ।

मकर राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता की उम्मीद है  ।  धन आने के रास्ते खुलेंगे  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी ।  आपको मानसिक परेशानी हो सकती है ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी को थोड़ी बहुत परेशानी संभव है ।  पिताजी को चाहिए तो अपने पेट पर विशेष रूप से ध्यान दें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 ,26 और 27 की दोपहर तक का समय ठीक है  ।   25 ,26 ,27 की दोपहर तक आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।   27 और 28 को किसी भी कार्य को करने में आपको पूरी सावधानी बरतनी चाहिए  ।   इसके अलावा 23 और 24 तारीख को भी आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है  ।  जीवन साथी के नसों में पीड़ा हो सकती है ।  उनके गर्दन और कमर में दर्द होना संभव है  ।   धन थोड़ी मात्रा में आएगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको विशेष लाभ नहीं होगा  ।  लॉटरी आदि में रिस्क ना लें  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22, 27 और 28 तारीख विशेष फलदायक है   ।  25 ,26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपको विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है  ।  यदि आप अविवाहित हैं तो आपको नये विवाह संबंधों में विशेष सावधान रहना चाहिए  ।  धन आने का योग है परंतु धन अल्प मात्रा में आएगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  भाई बहनों के साथ टकराव हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवन साथी दोनों के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत रहेगी  ।  आपका अपने संतान के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख उत्तम है  ।  27 और 28 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

बुंदेलखंड को औद्योगिक हब बनाने के लिए संयुक्त प्रयास हो : विधायकों से समन्वय कर जिला योजना तैयार करें कलेक्टर : सीएम डा यादव▪️सागर संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश

बुंदेलखंड को औद्योगिक हब बनाने के लिए संयुक्त प्रयास हो : विधायकों से समन्वय कर जिला योजना तैयार करें कलेक्टर : सीएम डा यादव
▪️सागर संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश

तीनबत्ती न्यूज : 20 जनवरी,2024
सागर :  मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सागर संभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि बुंदेलखंड को औद्योगिक हब बनाने के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी संयुक्त रूप से प्रयास करें, जिससे संभाग के जिलों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो। पुलिस अपने-अपने जिलों में अवैध शराब की बिक्री, जुआं-सट्टा पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय:  सीएम डॉ. यादव



____________________

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर संभाग की कानून एवं व्यवस्था तथा विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कलेक्टर जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर अपने-अपने जिले के विकास की कार्य योजना तैयार करें। विकास कार्य तेज गति से कराएं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को उद्योगों का हब बनाने के लिए योजना भी तैयार करें, जिससे उद्योग के साथ रोजगार के अवसर पैदा होंगे और युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सागर में आगामी जून माह से राज्य स्तर का विश्वविद्यालय प्रारंभ होगा,  जिसमें सभी नजदीकी कॉलेज संबंध्द होंगे। कॉलेज अपने-अपने स्तर पर रोजगार मूलक विषय प्रारंभ करेगें, जिससे शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जनहित में जो भी कार्य आवश्यक है, उनको प्राथमिकता के साथ पूरा करें और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगातार प्रयास करें।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगातार जारी रहेगा। केवल शासन की गाइड लाइन के आधार पर अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि बैंड बाजा वालों को प्रोत्साहन देने के लिए उनकी प्रतियोगिताएं करायें। डीजे वालों के लिए केवल दो बाक्स आधारित साउंड की अनुमति प्रदान की जावे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मांस, मछली, अंडा का विक्रय कवर्ड परिसर में ही किया जावे। इसके लिए सभी का पंजीयन आवश्यक हो। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मांस, मछली, अंडा का खुले में विक्रय न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में ही सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जिले के विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को सम्मान दे तथा शिष्टाचार का निर्वहन करें । साथ ही उनके द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें।



____________________

देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली



__________________



डा. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मेरी प्राथमिकता भारत विकसित संकल्प यात्रा है। भारत  विकसित संकल्प यात्रा को अधिकारी गंभीरता से लें। कलेक्टर्स इस ओर ध्यान दें, इस कार्य में  लापरवाही को मैं अच्छा नहीं मानता हूं । मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों की कठिनाइयांं के निराकरण के लिए सभी संभागों में दो-दो वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है। विधायकों की जो भी कठिनाई होगी, उसके निराकरण में  वरिष्ठ अधिकारी सहयोग करेंगे। इसलिए आपसी तालमेल से समस्याओं का हल किया जाए। उन्होंने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना का जल्द भूमि पूजन से शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कलेक्टर विधायकों के साथ में जिलों में बैठक कर उनसे प्रस्ताव लेकर चर्चा करें। किन-किन जिलों में विधायकों की बैठक हो चुकी है, इस बात का  पता कर उसके निर्णयों को प्रस्ताव के रूप में प्रस्तुत करें। जनता की मांगों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करना होगा।

बैठक में केन्द्रीय सामाजिक न्याय, अधिकारिता मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्य मंत्रीगण सर्वश्री दिलीप अहिरवार, लखन पटेल, धमेन्द्र सिंह लोधी, सांसदद्वय श्री वीडी शर्मा, श्री राजबहादुर सिंह, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बंडा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लंबरदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री व विधायक श्री जयंत मलैया,  पूर्व मंत्री व विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक, श्रीमती ललिता यादव सहित संभाग के सभी जिलों के विधायकों ने भी अपने-अपने सुझाव मुख्यमंत्री को दिए। सभी ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु मुख्यमंत्री को आश्वत किया।

       बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजीव शमी, संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित कुमार, कलेक्टर सागर श्री दीपक आर्य, कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर, कलेक्टर पन्ना श्री हरविंदर सिंह, कलेक्टर दमोह श्री मंयक अग्रवाल, कलेक्टर टीकमगढ श्री अवधेश शर्मा, कलेक्टर निवाड़ी श्री अरूण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांधी, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री श्रीकृष्ण टोढ़ा, पुलिस अधीक्षक दमोह श्री सुनील तिवारी, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्री अंकित जायसवाल आदि उपस्थ्ति थे।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव कार्यालय का किया उदघाटन▪️विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर मिले कार्यकर्ताओ से

मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव कार्यालय का किया उदघाटन

▪️विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर मिले कार्यकर्ताओ से

तीनबत्ती न्यूज : 20 जनवरी,2024
सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा शनिवार को सागर प्रवास के दौरान धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचे कार्यालय जहां भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय:  सीएम डॉ. यादव



____________________

देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली



__________________
____________________
 तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष व संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन ने फीता काटकर लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटन किया । तत्पश्चात मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यालय का अवलोकन कर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से भेंट कर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया इस दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया इस दौरान पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पहुंचे मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से की भेंट

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के सागर प्रवास के दौरान आयोजित जन आभार सभा में विधायक शैलेंद्र जैन ने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सागर में राजकीय विश्वविद्यालय की मांग रखी जिस पर  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल उद्बोधन के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन की मांग को पूरा करते हुए सागर में राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा पर मंचसीन नेताओं व उपस्थित जन समूह में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जिसका सभी ने जमकर ताली बजाकर स्वागत किया। मंच पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को श्री राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

 सागर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे जहां विधायक शैलेंद्र जैन व श्रीमती अनु श्री जैन ने सभी का स्वागत किया इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने विधायक जैन के निवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट की।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सागर में जन आभार यात्रा में बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत▪️हेलीपेड पर आगवानी : पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सागर में  जन आभार यात्रा में बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत
▪️हेलीपेड पर आगवानी : पत्रकारों ने दिया ज्ञापन 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जनवरी,2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर में प्रथम नगर आगमन पर निकली डेढ़ किलोमीटर लंबी जन आभार यात्रा में जिलेवासियों ने बुंदेली परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत, अभिनंदन किया। वही बुंदेली लोक नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया। साथ में दीपावली पर्व की तर्ज पर आतिशबाजी भी की गई। जन आभार यात्रा के डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर लगातार पुष्प वर्षा  की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की डेढ़ किलोमीटर की जन आभार यात्रा में जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्र-छात्राओं, धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह स्वागत वंदन किया गया।
_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय:  सीएम डॉ. यादव



____________________
  इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हेलीपैड के नजदीक ही विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भेंटकर ज्ञापन सौंपा। जन आभार यात्रा का मार्ग लगभग डेढ़ किलोमीटर का था। मुख्यमंत्री की जन आभार यात्रा पुलिस लाइन गेट से प्रारंभ होकर विवेकानंद चौराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च चौराहा, लाल स्कूल, झंडा चौक, काली तिराहा होते हुए एम.एल.बी. स्कूल तिराहा पहुंची, जहां से मुख्यमंत्री डा. यादव पीटीसी मैदान पर आयोजित आभार सभा स्थल पहुंचे।

जन आभार यात्रा के मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री डा. यादव का बुंदेली परम्परा और संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। सीएम राइज स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने उन्हें लाउड स्पीकर प्रतिबंधित करने पर आभार व्यक्त किया। वहीं जैन समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन ने खुले में मांस और अंडा के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. मोहन यादव जन आभार यात्रा में खुले वाहन में सवार थे। 
____
_____

आभार यात्रा में उनके साथ  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद  श्री विष्णु दत्त शर्मा , सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। जन आभार यात्रा वाहन के आगे मीडिया के वाहन को पूरी यात्रा को कवर करने के लिए प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। वही यात्रा में शामिल एक दर्जन से अधिक अखाड़े अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।  यात्रा के मार्ग में जगह-जगह बुंदेली नृत्य का प्रदर्शन भी किया जा रहा था।
महापौर निवास पर स्वागत

सीएम के रोड़ शो का गोपालगंज स्थित महापौर निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी  एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी और पार्षदों और हजारों की संख्या में पधारे गणमान्य नागरिकों के साथ "पुष्प वर्षा" कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नरेश यादव जी, श्री हेमंत यादव श्री शैलेंद्र ठाकुर, श्री राजकुमार पटेल , श्री रिशांक तिवारी , श्री बबलू कमानी , श्री डब्बू साहू , श्री विकास बेलापुरकर,  टिंकल सैनी  सूर्यांश तिवारी  रामशरण रावत जी, श्री अजय पुरम जिस श्री अमित रावत, श्री मनोज रैकवार, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री टिंकू साहू श्री सोनिल पाठक, श्री प्रज्ज्वल भारद्वाज, श्री निष्कर्ष दुबे, श्री विपुल समैया, श्री संदीप साहू , श्री गणेश सेन , श्री शुभ दुबे, श्री नमन चौबे , श्री नवीन तिवारी , श्री मोनू लड़िया, श्री शुभ सिंह , श्री शुभम सागर जी सहित हजारों गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
_______
_______
जन आभार यात्रा की झलकियां 

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को उपहार में मिली तलवार को  उन्होंने प्रदर्शन कर सभी का उत्साहवर्धन किया।

वहीं उपहार में मिले पीतल के मुग्धर को धुमाकर जय श्री राम का नारा लगाया।

गायत्री परिवार के द्वारा पूरी विधि विधान एवं मंत्रोच्चरण के साथ मुख्यमंत्री का सम्मान, स्वागत किया गया।मुस्लिम समाज, जैन समुदाय, ईसाई समाज, गायत्री परिवार सहित समस्त धर्मो के  धर्मगुरुओं ने  मुख्यमंत्री का स्वागत किया।मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के स्वागत में जगह-जगह 200 से ज्यादा मंच बनाये गये थे, जिसमें महिलाएं, पुरूष, बच्चे, वृद्ध सभी ने  आत्मीय स्वागत किया ।स्कूलों के विभिन्न बैंड दलों द्वारा  भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।डेढ़ कि.मी. निकली आभार यात्रा  में  पूरे मार्ग में नागरिकों की भारी भीड़ रही ।

अभिनंदन,स्वागत किया  सकल जैन समाज सागर ने

खुले में मांस की बिक्री नहीं होगी, बगैर लाइसेंस के मास की बिक्री नहीं होगी। इस निर्णय पर सागर नगर आगमन पर सकल जैन समाज सागर ने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव  एवम प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा जी पुष्प वर्षा कर  अभिनंदन एवं स्वागत किया।
स्वागत करने वालों  में अनिल जैन नेंधरा ,देवेंद्र जैना स्टील ,डॉ अरुण सराफ ,संतोष जी बिलहरा, सुरेश जैन बरा, सुरेंद्र माल्थोन, मुकेश जैन ढाना,दिनेश बिलहरा प्रकाश जैन गलास, तरुण जैन कोयला, सुनील जैन जैसीनगर, राजकुमार सतभैया, संतोष सतभैया, संतोष जैन चक्की, कमल जर्दा,प्रदीप राधेलिया,एम सी सतभैया, संजय अलया,पुष्पेंद्र चौधरी, आशीष भाईजी मनोज खमकुआ, महेंद्र जैन बैंक, सुरेश जैन समोसा,आई के जैन, रमेश जैन गढ़िया ,प्रदीप जैन एस आर एम,राजू बहेरिया महादेव किराना,अतुल विद्यासागर, अमित रामपुरा, आलोक रामपुरा, अंकित जैन नेता, शुभम जैन जैसीनगर ,प्रशांत जैन सानौधा,देवेंद्र नैनधरा,पुष्पेन्द्र नैनधरा,अंकुश बहेरिया, सौरभ वैभव एवम महिला मंडल से मंजू सतभैया, ममता सतभैया, माया जैन, शिल्पा चौधरी, अनुशासिता नैनधरा, रश्मि ढाना,  निधि जैन  उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलीपैड पर किया गया आत्मीय स्वागत


मुख्यमंत्री पद का दायित्व सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार 20 जनवरी को पहली बार सागर आयें। जहां मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का पुलिस लाइन हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया। हेलीपेड मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की आगवानी  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, खजुराहों  के सांसद श्री विष्णु  दत्त शर्मा,  ,सागर के सांसद श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेंद्र सिंह,

विधायकगण शैलेंद्र जैन,  प्रदीप लारिया,  वीरेंद्र सिंह लोधी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सिंह मोकलपुर, विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, डा .सुशील तिवारी,श्री गौरव सिरोठिया,  श्री अनिल तिवारी, श्री राहुल साहू,


 श्रीमती प्रतिभा चौबे, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री यश अग्रवाल ने की । सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों  ने भी मुख्यमंत्री का सागर पहुंचने पर स्वागत किया ।

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सागर में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन : 
पत्रकारों पर झूठे मामलों शिकायत पर भी सीएम से चर्चा 

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश में और प्रान्तीय पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार कैलाश देवलिया के मार्गदर्शन में सागर जिला इकाई  के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आगामी 31मार्च एवं 1 अप्रेल को छतरपुर में आयोजित 2 दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंने का आमंत्रण दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन में पहुँचने का प्रयास करूंगा।


____________________

देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली



__________________

साथ ही सीएम डॉ यादव को हेलीपैड पर एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों पर झूठे मामलें/ शिकायत व अन्य  स्थानीय मुद्दे शामिल थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ज्ञापन पर कहा कि सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर कार्यवाही करायेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालो में संघ के जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर, पदाधिकारी क्रमशः श्रीकांत त्रिपाठी, राहुल रजक, चंद्रेश यादव, विजय निरंकारी व अन्य पत्रकारगण थे।

विद्युत मंडल पेंशनरों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा : उत्तर प्रदेश की तरह ट्रेजरी के माध्यम से पेंशन भुगतान की मांग की

मुख्य मंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन पर, बिजली पेंशनरों ने हेलीपैड के पास उनका स्वागत करते हुए ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के बिजली पेंशनरों को राज्य कोषागारों के माध्यम  से पेंशन भुगतान की व्यवस्था का हवाला  दिया है । मध्य प्रदेश में भी बिजली पेंशनरों के लिए ऐसी ही व्यवस्था कराए जाने की मांग  की है ।  ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान टर्मिनल बेनिफिट ट्रस्ट में अपर्याप्त फंड के कारण पूर्व में उनका पेंशन भुगतान बाधित हो चुका है ।  अभी  भी इस ट्रस्ट में  फंड की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है ।  प्रदेश   के 55 हजार से अधिक बिजली पेंशनर्स और उनके परिवारों में इस अस्थाई और अनिश्चित पेंशन भुगतान व्यवस्था से असंतोष और आशंका व्याप्त है । इस कारण   बिजली पेंशनर्स की पेंशन भुगतान व्यवस्था  सीधे अपने  नियंत्रण में लिए जाने की मांग राज्य सरकार से की जा रही है ।ज्ञापन सौंपने वालों में  बिजली पेंशनर्स एसोसिएशन के सर्व श्री धर्म सिंह राजपूत,अरविंद जैन, महाराज सिंह राजपूत,आर. एस.खरे, एच.जी.हरणे,  और  डॉ.नवनीत धगट उपस्थित रहे ।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________









Share:

सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय : सीएम डॉ. यादव ने की घोषणा▪️बुंदेलखंड पैकेज से स्थापित होंगे उद्योग, मिलेगें रोजगार के नए अवसर

सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय : सीएम डॉ. यादव ने की घोषणा
▪️बुंदेलखंड पैकेज से स्थापित होंगे उद्योग, मिलेगें रोजगार के नए अवसर


तीनबत्ती न्यूज : 20 जनवरी,2024
सागर
: सागर में आज विशाल जन आभार यात्रा और अभू उपतपूर्व स्वागत के बाद जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पीटीसी ग्राउंड स्थित आभार सभा स्थल पहुंचे तो तालियों की गूंज के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने दीप प्रज्वलन अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्रतिकृति की पूजा-अर्चना और रामधुन के साथ जनमानस का आभार मानते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। सभा में मुख्यमंत्री ने सागर जिले के लिए 72.97 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया।  

_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय:  सीएम डॉ. यादव




____________________

देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली



__________________

इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, वन एवं पर्यावरण विभाग राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, पशुपालन एवं डेयरी विभाग (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटैल, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बण्डा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार, पन्ना विधायक श्री ब्रजेन्द्र प्रत्ताप सिंह, हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत उपस्थित रहे।
__________&
राज्यस्तरीय विश्व विद्यालय जून से

सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर में इस वर्ष जून से राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय शुरू किया जाएगा। जिसका सत्र भी इसी वर्ष प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बुंदेलखंड में रोजगार के नए अवसर के लिए बुंदेलखंड पैकेज की भी घोषणा की जिसके माध्यम से युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सागर में सड़कों के जीर्णोध्दार के लिए भी 25 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी तथा सड़कों के सुधार के लिए जिम्मेदार कंपनी से राशि भी वसूली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज समूचे भारत में उत्सव, त्यौहार का माहौल है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश फिर एक बार दिवाली मना रहा है। उन्होंने कहा कि 22 तारीख का दिन इतिहास में अमर हो जाएगा। डॉ. सर हरि सिंह गौर की यह धरती त्याग, बलिदान और कर्तव्य परायणता के विशेषणों से जानी जाती है। डॉ. हरिसिंह गौर ने सागर को विश्वविद्यालय के रूप में तब ऐसी सौगात दी थी जब इतना बड़ा शिक्षा का केंद्र बनाने की कल्पना भी न की जा सकती थी।


आल्हा ऊदल की परंपरा और शौर्य को बतलाता है बुंदेलखंड

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आल्हा ऊदल की परंपरा को जीवंत रखने वाले बुंदेलखंड के लोगों ने कभी सिर नहीं झुकाया और अपनी आजादी किसी को नहीं सौंपी। बलिदान की परंपरा वाली यह धरती, उद्देश्यों के लिए कैसे जीते हैं, यह सिखलाती है।
________
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बीना रिफाइनरी से खोले हैं नए आयाम
 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड में रोजगार के नए आयाम के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार  करोड़ रुपए से बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की सौगात दी है। साथ ही केन-बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड की इस धरा को उपजाऊ बनाने का अभूतपूर्व कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह धरती पंजाब को भी पीछे छोड़ेगी और यहां लहलहाती फसलें दिखाई देंगी जिससे स्वरोजगार के साथ  खेती भी उन्नत होगी।

इसके साथ ही जिले में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत शिरोमणि रविदास मंदिर का भी भूमिपूजन हुआ है। संत रविदास जी के विचार वर्तमान युग में भी प्रासंगिक हैं। यहां 10 करोड़ रुपए की लागत से लव कुश भगवान का मंदिर भी बनने वाला है। सागर जिले और बुंदेलखंड क्षेत्र में कई विकास कार्य प्रचलन में है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी उन क्षणों को अपने-अपने घरों में दीवाली के उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लें।


विभिन्न योजनाओं के तहत किया हितलाभ वितरण


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया। इसके अंतर्गत उज्ज्वला योजना की हितग्राही श्रीमती शोभारानी पटेल, श्रीमती द्रोपति अहिरवार, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत हितग्राही श्री बाबूलाल रैकवार, श्रीमती विनीता रैकवार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत हितग्राही श्रीमती पूजा शुक्ला, श्रीमती सुलेखा अहिरवार, आयुष्मान कार्ड का लाभ प्राप्त कर चुकी हितग्राही श्रीमती सविता दुबे, श्रीमती ज्योति पटैल पति राजू, स्वाईल हेल्थ कार्ड योजनान्तर्गत हितग्राही श्री चन्द्रभान कुर्मी, श्री धीरज सिंह सिंह ठाकुर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान के अंतर्गत श्री मनीष पिता ज्वाला प्रसाद, श्री महेश चढ़ार आदि ने हित लाभ प्राप्त किया।


इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सागर संभाग में पहली बार आए हैं। डॉ यादव महाकाल की नगरी से आए हैं, जो हमेशा देने का कार्य करती आई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन में संपूर्ण सागर संभाग का विकास होगा।
_________


 खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दूरदृष्टि का ही परिणाम है जो कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में उन्होंने मध्य प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की भावना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड, बघेलखंड में भी उद्योगों की स्थापना की बात रखी। उन्होंने कहा कि एक जमाने में सागर को कस्बा माना जाता था, पर आज सागर अपने विकास कार्यों के लिए भी जाना जाता है। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में सागर के हजारों नौजवान साथियों की राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की मांग को साकार रूप मिल सकेगा।


सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि अब कुछ ही घंटे बचे हैं, जब अयोध्या में श्री रामलला विराजमान होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कार्य मूर्तरूप ले रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति और वंचितों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में भी उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। सागर ,छतरपुर खजुराहो सभी जगह मैनपावर की कमी नहीं है। सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने डॉ. यादव का स्वागत करते हुए कहा कि, कहा कि सागर नगर में जब राजघाट बांध नहीं था तब यहां पानी की बहुत समस्या थी।  राजघाट बांध ने सभी को बहुत सुकून दिया है। परंतु लगातार जनसंख्या विस्तार होने के कारण राजघाट फेस-प्प् की आवश्यकता महसूस होती है। 

विधायक शैलेंद्र जैन ने रखी विश्वविद्यालय की मांग

सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज बुंदेलखंड का सौभाग्य है कि इस धरा पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभूतपूर्व स्वागत-अभिनंदन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव पहले भी सागर में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कई बार दौरे कर चुके हैं। उन्होंने राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय तथा सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने की मांग रखी।


मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सागर जिले के लिए 62.03 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा 10.94 करोड़ के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन

आभार सभा में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सागर जिले के लिए 62.03 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा 10.94 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। उन्होंने सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किये गये 26.80 करोड़ के बस टर्मिनल, 13.87 करोड़ के ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिकल कॉम्पलेक्स, 6 करोड़ के 20 चाईल्ड वेलफेयर सेंटर (आंगनवाड़ी) एवं 42 लाख रूपये से 2 जोनल सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर का लोकार्पण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 1.94 करोड़ के कनेरा गोड से मनक्याई मार्ग -लंबाई 2 कि.मी. एवं 3.57 करोड़ के लरेठी से तहरोली अब्दापुर मार्ग - लंबाई 3.10 कि.मी. तथा नगर निगम द्वारा निर्मित 1.17 करोड़ के मीट मार्केट का लोकार्पण भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्मित 8.26 करोड़ के एन.एच से रवारा से बुढ़ना (एमडीआर) मार्ग का लोकार्पण भी किया।  

आभार सभा में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले 10.94 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इस राशि से अनुसूचित जाति उपयोजना क्षेत्र अंतर्गत 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरयावली विकासखंड, राहतगढ़ का 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मय 2 एफ, 2 जी. एवं 2 एच टाईप आवास गृह सहित उन्नयन/निर्माण कार्य का होंगे।

ये रहे मोजूद
आभार सभा के दौरान मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमति संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया,  पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, श्री भानूराणा, डा. विनोद पंथी, नारायण प्रसाद कबीर पंथी, श्री महेश राय, श्री हरवंश सिंह राठौर, उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, श्री अभिषेक भार्गव दीपू, पूर्व विधायक श्री धरमू राय, श्री लक्ष्मन सिंह,  सुशील तिवारी ,श्री प्रभूदयाल पटेल, श्रीमति लता वानखेड़े, कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री पी.सी. शर्मा उपस्थित रहे। 

आभार सभा में श्री जयंत विश्वकर्मा एवं श्री ऋषि विश्वकर्मा ने रामधुन की प्रस्तुति दी साथ ही डॉ. जुगल नामदेव के मार्गदर्शन में बधाई नत्य की प्रसतुति दी गई तथा 21 कलश के द्वारा महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन एवं श्रीमती रचना तिवारी ने किया तथा आभार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने किया।


 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव पहुंचे सागर विधायक के निवास पर, हुआ टीका
सागर 20 जनवरी 2024

       मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे जहां उनका बुंदेली परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। विधायक श्री शैलेंद्र जैन, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनु जैन सहित परिजनों ने उनकी आरती उतार कर, टीका लगाकर स्वागत किया एवं मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा भी कराया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, परिजन एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सागर में डेढ़ किलोमीटर जन आभार यात्रा में जगह-जगह किया गया बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत, अभिनंदन,*

*पुष्प वर्षा, आतिशबाजी, बुंदेली नृत्यों का भी किया गया प्रदर्शन*

सागर 20 जनवरी 2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर में प्रथम नगर आगमन पर निकली डेढ़ किलोमीटर लंबी जन आभार यात्रा में जिलेवासियों ने बुंदेली परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत, अभिनंदन किया। वही बुंदेली लोक नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया। साथ में दीपावली पर्व की तर्ज पर आतिशबाजी भी की गई। जन आभार यात्रा के डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर लगातार पुष्प वर्षा  की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की डेढ़ किलोमीटर की जन आभार यात्रा में जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्र-छात्राओं, धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह स्वागत वंदन किया गया।

  इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हेलीपैड के नजदीक ही विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भेंटकर ज्ञापन सौंपा। जन आभार यात्रा का मार्ग लगभग डेढ़ किलोमीटर का था। मुख्यमंत्री की जन आभार यात्रा पुलिस लाइन गेट से प्रारंभ होकर विवेकानंद चौराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च चौराहा, लाल स्कूल, झंडा चौक, काली तिराहा होते हुए एम.एल.बी. स्कूल तिराहा पहुंची, जहां से मुख्यमंत्री डा. यादव पीटीसी मैदान पर आयोजित आभार सभा स्थल पहुंचे।

जन आभार यात्रा के मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री डा. यादव का बुंदेली परम्परा और संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। सीएम राइज स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने उन्हें लाउड स्पीकर प्रतिबंधित करने पर आभार व्यक्त किया। वहीं जैन समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन ने खुले में मांस और अंडा के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. मोहन यादव जन आभार यात्रा में खुले वाहन में सवार थे। आभार यात्रा में उनके साथ  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद  श्री विष्णु दत्त शर्मा , सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। जन आभार यात्रा वाहन के आगे मीडिया के वाहन को पूरी यात्रा को कवर करने के लिए प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। वही यात्रा में शामिल एक दर्जन से अधिक अखाड़े अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।  यात्रा के मार्ग में जगह-जगह बुंदेली नृत्य का प्रदर्शन भी किया जा रहा था।

राम धुन में डूबा पूरा शहर
रामलला के स्वागत में  लगे जय श्री राम के जयकारे

22 जनवरी 2024 को लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा जब उनके प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजेंगे। भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ही 500 वर्षों के लंबे इंतजार को विराम मिल जाएगा। पूरे देश में दौड़ रही राम नाम की लहर की तरह सागर शहर भी रामधुन में डूबा नजर आ रहा है। यहां भी लोग रामलला के स्वागत में जय श्री राम के जयकारे लगाते दिख रहे हैं। आज सागर में हुई आभार सभा के दौरान भी जन समुदाय ने जय श्री राम के जयकारे लगाए और वे राम की धुन में मंत्र मुग्ध नज़र आए।

मोहन ने सागर का मन मोहा : रघु ठाकुर 
संरक्षक सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा रघु ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सागर जिले की चिर प्रतीक्षित मांग कि सागर में राजकीय विश्व विद्यालय शुरू किया जाय को समय बद्ध पूरा करने की घोषणा की है। सर्व दलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा पिछले अनेक वर्षों से यह मांग सागर से लेकर दिल्ली जंतर मंतर तक करता रहा है। दर असल यह केवल सागर की मांग मात्र नहीं थी बल्कि सागर के साथ हुए अन्याय को दुरुस्त करने की मांग भी थी।
 सागर के केंद्रीय वि वि निमार्ण के समय ही भारत सरकार ने राजकीय विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए राशि दी थी जिस राशि से श्री शिवराजसिंह ने चुनाव में राजनेतिक लाभ के लिए छतरपुर में खोल दिया था और बाद में बची राशी से श्री कमलनाथ  ने छिंदवाड़ा में खोल लिया। डा मोहन यादव ने आज उस राजनेतिक अन्याय का भी परिमार्जन कर दिया है। सर्व दलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा उन्हेंइस त्वरित व साहसिक निर्णय को साधुवाद  देता है।




_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

SAGAR : कर्ज से परेशान डाक्टर दंपत्ति ने आत्महत्या की : मृतक पति पत्नी दोनो सरकारी डाक्टर

SAGAR : कर्ज से परेशान डाक्टर दंपत्ति ने आत्महत्या की : मृतक पति पत्नी दोनो सरकारी डाक्टर 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जनवरी,2024
सागर :  सागर जिले के बीना में कर्ज से परेशान डॉक्टर दंपती अपने घर में सुसाइड कर लिया। दोनो सरकारी सेवा में थे। पति का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। पत्नी का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। पटना से एमबीबीएस कर रहा उनका बेटा शनिवार सुबह सात बजे बीना लौटा तब घटना का पता चला। बेटे ने पड़ोसियों और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और सागर से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।

________________


________________

देखे : भगवान रामलला की पूरी तस्वीर सामने आ गई है



सरकारी सेवा में थे पति पत्नी
पुलिस ने बताया कि डॉ. बलवीर कैथोरिया और उनकी पत्नी डॉ. मंजू कैथोरिया खुरई रोड स्थित नंदन वाटिका कॉलोनी में रहते थे। डॉ. बलवीर विदिशा के कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे। वहीं, डॉ. मंजू बीना सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं। बीना थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि घर में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्जदारों से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है।
______________
देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली


____________

तीन साल पहले बेटी ने भी दी थी जान

डा बलबीर व मंजू कैथोरिया के एक पुत्र व एक पुत्री थी। पुत्री ने तीन साल पहले पढ़ाई के प्रेशर में आकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। बेटा प्रतीक पटना एम्स से एमबीबीएस कर रहा है। बेटे की रात 10 बजे के आसपास अपने पिता से बात हुई थी, उसका बीना आने के लिए निकल रहा था। सुबह घर पहुंचा तो घर के दरवाजे खुले हुए मिले। अंदर गया तो माता, पिता को मृत पाया।


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive