मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 20 जनवरी को सागर आयेंगे : विकास कार्यो का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण
▪️ट्रेफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव
तीनबत्ती न्यूज : 19 जनवरी,2024
सागर : मुख्यमंत्री पद का दायित्व सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार 20 जनवरी को पहली बार सागर आयेंगे। डा. मोहन यादव का दोपहर 12.30 बजे हैलीकॉप्टर से पुलिस लाईन हैलीपेड पर आगमन होगा। जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री डा. यादव की आगवानी करेंगे। हैलीपेड के बाहर मुख्यमंत्री विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंटकर ज्ञापन लेंगे।
________________
________________
देखे : भगवान रामलला की पूरी तस्वीर सामने आ गई है
डेढ़ किलोमीटर लंबी रेली निकलेगी
▪️आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित मार्ग - प्रातः 10-30 से 13-30 बजे तक सिविल लाईन चौराहा से जिला पंचायत चौराहा से तिली तिराहा मार्ग आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
▪️ प्रातः 10.30 से 1.30 बजे तक दीनदयाल चौक बस स्टैण्ड से आईजी कार्यालय तिराहा आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
▪️प्रातः 10.30 से 1.30 बजे तक कृष्णगंज चौराहा से एमएलबी तिराहा से बंगाली तिराहा एवं एमएलबी तिराहा से पीटीसी ग्राउण्ड होकर पीलीकोठी तिराहा तक का मार्ग आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
▪️ दोपहर 2.45 बजे से 3.15 बजे तक पीलीकोठी तिराहे से कलेक्ट्रेट तक का तथा 4.45 बजे से 5.15 बजे तक कलेक्ट्रेट से पिंपलापुरे मार्ग, पुलिस लाईन तक का मार्ग आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
▪️समय प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपरोक्त मागों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
____________
देखे : MP: बाइक पर दूध वाले का स्टंट
______________
आमजनता के आवागमन हेतु खुला मार्ग -
▪️मकरौनिया से सिविल लाईन चौराहा से प्रायवेट बस स्टैण्ड से कटरा जाने का मार्ग खुला रहेगा, भगवानगंज कबूला पुल से मकरौनिया जाने का मार्ग खुला रहेगा।
▪️ कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था - स्थानीय आमजन द्वारा चार पहिया वाहन पार्किंग के लिए होमगार्ड कार्यालय गा्रउंड, खुरई, बीना, मालथौन, राहतगढ की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों के पार्क के लिए जैन हाई स्कूल ग्राउंड, दो पहिया वाहनों के सामान्य पार्किंग स्थल एमएलबी स्कूल, गर्ल्स डिग्री कालेज एवं पहलवान बब्बा से दादा दरबार रोड होगा। खुरई, बीना, मालथौन, राहतगढ, जैसीनगर की ओर से आने वाले बसों के लिए वृंदावन बाग/संजय ड्राईव रोड, बंडा , रहली, गढ़ाकोटा, देवरी से ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों के लिए वात्सल्य स्कूल ग्राउड एवं बसों के लिए वात्सल्य स्कूल के सामने रोड पर होगी।
▪️ कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था - स्थानीय आमजन द्वारा चार पहिया वाहन पार्किंग के लिए होमगार्ड कार्यालय गा्रउंड, खुरई, बीना, मालथौन, राहतगढ की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों के पार्क के लिए जैन हाई स्कूल ग्राउंड, दो पहिया वाहनों के सामान्य पार्किंग स्थल एमएलबी स्कूल, गर्ल्स डिग्री कालेज एवं पहलवान बब्बा से दादा दरबार रोड होगा। खुरई, बीना, मालथौन, राहतगढ, जैसीनगर की ओर से आने वाले बसों के लिए वृंदावन बाग/संजय ड्राईव रोड, बंडा , रहली, गढ़ाकोटा, देवरी से ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों के लिए वात्सल्य स्कूल ग्राउड एवं बसों के लिए वात्सल्य स्कूल के सामने रोड पर होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे