सागर सांसद एथलेटिक्स मीट: "विकसित भारत संकल्प" के लिए खिलाड़ियों का महाकुंभ
▪️खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह
सागर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में किया जा रहा है.
इसी क्रम में सागर-विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह ने तीन दिवसीय "सागर सांसद एथलेटिक्स मीट- 2024" का आयोजन कर क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं नागरिकों की कड़ी को जोड़कर "विकसित भारत संकल्प के लिए दौड़ेगा सागर" मैराथन का आयोजन किया.
मैराथन दौड़ में उमड़े खिलाड़ी
सांसद एथलेटिक्स मीट 2024 के अंतिम दिन प्रात 7:00 बजे से पुरुष एवं महिला वर्ग की ओपन दौड़ का आयोजन खेल परिसर मैदान,सागर से किया गया.
दौड़ के शुभारंभ अवसर पर आयोजक सांसद राजबहादुर सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया.पुलिस विभाग के पायलट वाहनों की अगुवाई में प्रतिभागियों ने अपने निर्धारित रूट को तय करते हुए मैराथन दौड़ को पूरा किया.मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में प्रथम दीपक सागर,द्वितीय मोह.अमन बीना, तृतीय संजीव रजक सागर, एवं महिला वर्ग में आस्था रजक बीना,द्वितीय शीतल पटेल खेल परिसर एवं तृतीय रबीना राय खेल परिसर विजेताओं को क्रमशः प्रथम 11000, द्वितीय 7100 एवं तृतीय विजेता को 5000 रु. एवं प्रमाण पत्र सांसद राजबहादुर सिंह एवं अतिथि नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा वितरण किए गए.
इस मैराथन दौड़ में प्रतिभागी 75 वर्षीय रतन सिंह वरिष्ठ नागरिक आकर्षण का केंद्र रहे. सांसद सिंह ने उनके जज्बे को सराहकर प्रमाण पत्र एवं नगद राशि से पुरुस्कृत किया.
स्पर्धा का समापन
तीन दिवसीय सागर सांसद एथलेटिक्स मीट के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व मंत्री एवं विधायक खुरई भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में खेल परिसर ,सागर में आयोजित किया गया.
16, 17 एवं 18 जनवरी को आयोजित बालक/बालिका संवर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा मेडल, प्रशस्ति- पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए.
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं सांसद राजबहादुर सिंह का हृदय से बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया. इससे हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त हुआ.स्पर्धा में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. मैं विजेताओं को बधाई देता हूँ और सभी खिलाड़ी मेहनत कर अपने प्रदेश-देश का नाम रोशन करें.
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह,रमन दुबे, राजाराम सैनी, देवराज चन्नी, शैलेश जैन, राजेश सैनी, वीनू राणा, डीईओ अरविंद जैन, विनोद चौकसे, राजेश गुप्ता, मधुप शर्मा, डॉ.नईम खान,सोमेश जड़िया, प्रदीप अविद्रा,मंगल सिंह यादव, संजय दादर, रविंद्र राय,डॉ.अजय व्यास, प्रफुल्ल हलवे, सुनील केसरवानी, सत्यजीत सिंह ठाकुर, मनोज पटेल,जोंटी शुक्ला, राजू रैकवार,मन्नू कक्का, दीपक रैकवार, लक्ष्मी रैकवार, पार्षद संजय दुबे,अनिल दुबे, मनीष पहलवान, पुष्पेंद्र सिंह रॉकी,आकाश श्रीवास्तव,
मिलंद देवस्कर, पार्षद धर्मेंद्र खटीक, पार्षद नरेश यादव,राजेश केसरवानी, रमेश रावत,डॉ. राकेश तिवारी,मनोज शुक्ला, समर्थ दीक्षित,राजू तिवारी,डॉ. सुरेंद्र,प्रतिभागी खिलाड़ी,कोच, अभिभावकगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
_______________________
______________________